गुरुवार, 2 अगस्त 2018

अंगदान करने की मुहिम को जन जन तक पहुचाने का अखिल भारतीय आँजणा (पटेल) युवा महासंगठन करेगा प्रयास- चौधरी

अंगदान करने की मुहिम को जन जन तक पहुचाने का अखिल भारतीय आँजणा (पटेल) युवा महासंगठन करेगा प्रयास- चौधरी 


रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी 

अखिल भारतीय आँजणा(पटेल) युवा महासंगठन द्वारा गुरु संत राजाराम महाराज के बताए हुए मार्ग राष्ट्र व समाज उत्थान को लेकर देश भर में कार्य कर रहा है युवा संगठन की देश भर में मुहिम रक्तदान, चिकित्सा सहायता शिविर, खेल,शिंक्षा, नशामुक्ति, पर्यावरण, रोजगार, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, भूर्ण हत्या रोको, कौशल,बाल विवाह रोकथाम समेत मानवता को लेकर कार्य पर शिविर, रैली, संगोष्ठी, पेम्पलेट, मीडिया, अन्य कार्यक्रम आयोजित कर जन जन तक कार्यो से भावी पीढ़ी को संचेत के साथ मनोबल बढ़ाया जा रहा है। 


 युवा महासंगठन के संस्थापक संत श्री किशनाराम जी महाराज द्वारा युवाओ को आगे लाने व सँस्कार ,संस्कर्ति, धार्मिक श्रद्धा के साथ मानवता की मुहिम 2006 में शुरू की गई , प्रदेश अध्यक्ष अजय चौधरी ,धुंधाड़ा ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री भैराराम चौधरी (सैनिक) 18 साल देश की रक्षा कर , राष्ट्र सेवा मानव सेवा को सर्वोपरि भावना रखते हुए उन्होंने अंग दान की घोषणा सार्वजनिक कर, अंगदान महादान की मुहिम को युवा संगठन के माध्यम से देश के हजारो युवाओ को इस मुहिम से जोड़कर राष्ट्र उत्थान व गुरु के मानवता कार्य को आगे की ओर बढाएंगे। 

भेराराम चौधरी(सैनिक) बताया कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है इससे पूर्व 12 बार रक्त दान, ओर आज पूर्व घोषणा की गई अंगदान को युवा संगठन के माध्यम से सार्वजनिक घोषणा कर मरणोपरांत शरीर के जीवित अंग जो कई जरूरत मदो को एक नई जिंदगी मिले और खुशियो के साथ आगे की जिंदगी उन्हें एक नई खुशियो का अहसास हो, हर व्यक्ति को युवा संगठन की अंगदान महादान मुहिम से जुड़कर आगे आने की जरूरत है। राष्ट्रीय महामंत्री सर भैराराम चौधरी अंगदान की घोषणा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोहनलाल आँजणा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, भीयाराम पटेल, समाज सेवी वित्त कमेटी अध्यक्ष त्रीलोक पटेल, जिला अध्यक्ष पाली नारायण पटेल, राष्ट्रीय सदस्य राजेन्द्र पटेल एडवोकेट, जोधपुर युवा अध्यक्ष आईदानराम चोधरी, जालोर अध्यक्ष तुलसाराम चौधरी, सिरोही अध्यक्ष नारायण चौधरी, चितौड़गढ़ अध्यक्ष करणसिंह आँजणा, केवलराम पटेल, ओमप्रकाश, श्रवण, रमेश, मुकेश, महादान पर खुशी व्यक्त कर मुहिम को आगे बढ़ाने की ली शपथ। 

बुधवार, 1 अगस्त 2018

बाड़मेर। युवती के साथ दुष्कर्म कर फोटो खींचा, वायरल करने की धमकी देकर किया अगवा , ट्रेन में लोगो ने बचाया युवती को

बाड़मेर। युवती के साथ दुष्कर्म कर फोटो खींचा, वायरल करने की धमकी देकर किया अगवा , ट्रेन में लोगो ने बचाया युवती को 

रिपोर्ट :- सुनील दावे / समदड़ी 

बाड़मेर। गैर मजहब युवक पर एक युवती से दुष्कर्म करने और उसके अश्लील फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। बाड़मेर जिले के समदड़ी क्षेत्र के महेश नगर गांव निवासी 20 वर्षीय युवती ने संप्रदाय विशेष के अपने ही गांव का रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म करने के बाद उसे ब्लैकमेल कर अगवा करने का मामला मंगलवार को समदड़ी पुलिस थाने में दर्ज करवाया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके गांव का रहने वाला रफीक पुत्र रहमत अली पिछले कई महीनों से उसका पीछा कर रहा था और उसके साथ में अश्लील हरकतें करता था। एक दिन वह अपने बड़े पिता के घर जा रही थी तो रफीक ने उसे जबरन पकड़कर एक कमरे में दुष्कर्म किया। इसके बाद मोबाइल से उसके अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने लगा। 

युवती के साथ दुष्कर्म कर फोटो खींचा, वायरल के लिए इमेज परिणाम


गत 28 जुलाई को रफीक ने उसे रेलवे स्टेशन बुलाया, और साथ नहीं चलने पर फोटो वायरल कर धमकी दी। इस पर युवती ट्रेन से जोधपुर की ओर रवाना हो गई। इस बीच युवती ने ट्रेन में अपने गांव के दो तीन युवकों को पूरी आप बीती बताई। ग्रामीणों ने भगत की कोठी स्टेशन पर जीआरपी चौकी में पहुंचकर युवती परिजनों को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जहां परिजनों ने पहुंचकर युवती को वापस घर ले आए। इस घटना के बाद से युवती पूरी तरह घबरा हुई होने की वजह से दो दिन बाद समदड़ी थाने रिपोर्ट पेश कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की शुरू। 

राजस्थान में फिलहाल बारिश के नहीं असार

राजस्थान में फिलहाल बारिश के नहीं असार 

जयपुर। राजस्थान से जैसे मानसून रूठ गया है। पिछले पांच दिनों से कहीं भी बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी है। हालांकि एक- दो स्थानों को छोड़कर रात व दिन के तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन उमस लोगों को परेशान कर रही है। बीती रात गंगानगर में तापमान 29.5 डिग्री रहा जो राज्य में सबसे अधिक था। अलवर में 28 तो जोधपुर में बीती रात तापमान 27.6 डिग्री रहा। औसत बारिश की जहां बात है तो प्रदेश में अभी तक 28.1 प्रतिशत ज्यादा बरसात हुई है। हालांकि तीन जिलों बाड़मेर, जालौर, सिरोही में सूखे की स्थिति है।

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में अगले 24 घंटों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वहीं हल्की बरसात हो सकती है। यहां अधिकतम तापमान 35 तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है। जयपुर में सुबह 10 बजे तापमान 29 डिग्री रहा तथा नमी 63 प्रतिशत रही। शहर में धूप निकलने के बावजूद तेज हवा चलने के कारण सुबह सुहावनी रही। यहां हवा 18 किमी प्रति घंटा की गति से चली।


suhana mosam के लिए इमेज परिणाम

रोते हुए बेटी बोली पापा मुझे मत मारो, परिवार सहित कुएं में कूदकर दी जान

रोते हुए बेटी बोली पापा मुझे मत मारो, परिवार सहित कुएं में कूदकर दी जान
बैतूल. बारस्कर कॉलोनी के रहने वाले कैश वेन ड्राइवर ने मंगलवार को पत्नी तथा साढ़े तीन साल की बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक द्वारा छोड़े सुसाइड नोट में यह बात सामने आई कि मृतक ने पहले जहर खाकर आत्महत्या करने का सोचा था, लेकिन उसकी बेटी ने जहर खाने से इनकार कर कहा-पापा मुझे नहीं मरना है और वह रोने लगी। इसके बाद उन्होंने अपना इरादा बदल दिया और मकान मालिक से नागपुर जाने का कहकर निकल गया। इसके बाद तीनों के शव जावरा गांव में कुएं में मिले।



पहले बेटी को खाने को दिया जहर तो इनकार कर रोते हुए बोली पापा मुझे मत मारो, तब परिवार सहित कुएं में कूदकर दी जान


एसपी डीआर तेनीवार ने बताया मंगलवार सुबह जब दूध वाला इस परिवार के बारस्कर कॉलोनी के मकान में दूध देने गया तो मकान मालिक सुरेश मालवीय ने बताया कि परिवार नागपुर इलाज कराने गया है, तब दूध वाले ने बताया कि दरवाजा तो खुला है, जब मकान मालिक और दूधवाला घर में गए तो पलंग पर मिले पत्र में लिखा था कि मुझ पर करीब दो लाख का कर्ज है और कर्ज वाले परेशान कर रहे हैं। सुसाइड नोट में उल्लेख है कि सुबह पुत्री को जहर दे रहा था, लेकिन बेटी ने जहर खाने से इनकार करते हुए कहा- पापा मुझे जीना है। बच्ची की बात सुनकर मैं भी रोने लग गया। इसके बाद अपना इरादा बदल दिया।

मकान मालिक ने डायल 100 को दी थी सूचना : मृतक विनोद के घर में सुसाइड नोट पढ़ने के बाद मकान मालिक सुरेश मालवीय ने डायल 100 को सूचना दी कि नागपुर का इलाज कराने का कहकर विनोद परिवार सहित निकले हैं, लेकिन घर में सुसाइड नोट मिला है। जिसके अनुसार यह गलत कदम उठा सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने सुबह 11 बजे गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। इसके बाद दोपहर एक बजे तीनों के शव मिले।

पुलिस ने जेब में रखा सुसाइड नोट किया जब्त : मृतक विनोद ने दो सुसाइड नोट लिखे थे। एक सुसाइड नोट मृतक के जेब में मिला। जिसके पानी में भीगने के कारण पढ़ने में नहीं आ रहा है। मृतक बैतूल में सुरेश मालवीय के मकान में किराए से रहता था। पुलिस ने जांच कर घर सील कर सुसाइड नोट जब्त किया है।

ससुर ने कहा कर्ज के कारण परेशान करता था विनोद : मृतक के ससुर साहब लाल खंडागरे ने बताया विनोद कर्ज से परेशान था। इस कारण वह अक्सर मानसिक तनाव में रहता था। शायद कर्ज से परेशान होकर उसने परिवार सहित आत्महत्या की। मृतक के भाई सुनील बारस्कर ने बताया विनोद 6 साल से बैतूल में रहकर बैंक का कैश वेन चलाता था। 2 हजार रुपए प्रति माह बजाज फाइनेंस का लोन भरता था। आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है।

देश का पहला राज्य बना राजस्थान, एक साथ आज से शुरू हुए पांच मेडिकल कॉलेज

देश का पहला राज्य बना राजस्थान, एक साथ आज से शुरू हुए पांच मेडिकल कॉलेज

जयपुर। प्रदेश में पांच मेडिकल कॉलेज बुधवार से शुरू हो गए। डूंगरपुर, पाली, चूरू, भीलवाड़ा, और भरतपुर में 500 सीट पर भर्ती के बाद बैच शुरू हो गए हैं। देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भी राज्य में एक साथ पांच मेडिकल कॉलेज शुरू एक ही दिन शुरू हुए हो। इन कॉलेजों की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में अब मेडिकल सीटों की संख्या बढ़कर 2300 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि नीट परीक्षा के माध्यम से इन कॉलेज की 450 से अधिक सीटों को भरा जा चुका है। शेष सीट का आवंटन भी काउंसलिंग के बाद कर दिया जाएगा। हालांकि, कॉलेजों में फैकल्टी की कमी होने की बात आ रही है लेकिन सरकार का दावा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में ये कमी भी दूर कर दी जाएगी।


देश का पहला राज्य बना राजस्थान, एक साथ आज से शुरू हुए पांच मेडिकल कॉलेज

लंबे समय से चल रही थी कवायद
प्रदेश में पिछले काफी समय से पांच मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की कवायद सरकार कर रही थी। चिकित्सा शिक्षा सचिव आनंद कुमार और उनकी टीम इस काम में विशेष रूप से लगी हुई थी। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के मानकों को पूरा करने के लिए लगातार सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे थे। एमसीआई से हरी झंडी मिलने के साथ ही यहां सीटों का आवंटन कर दिया गया। चिकित्सा मंत्री कालीचरण ने बताया कि सरकार के प्रयास रंग लाए हैं। निजी कॉलेजों में एमबीबीएस के करोड़ों रुपए लिए जाते हैं, लेकिन अब स्टूडेंट बहुत ही कम कीमत में एमबीबीएस कर सकेंगे।