रविवार, 1 जुलाई 2018

बीच बाजार महिला के कपड़े उतारकर की पिटाई, लोग बनाते रहे

बीच बाजार महिला के कपड़े उतारकर की पिटाई, लोग बनाते रहे  
women beaten naked in front of people
मोदी स​रकार महिला सुरक्षा को लेकर चाहे लाख दावे करे लेकिन सच्चाई इससे विपरित है। राजधानी से भी एक ऐसी ​ही घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पालम इलाके में बीच बजार महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया जिसे बचाने की बचाय लोग वीडियो बनाते रहे। जानकारी के अनुसार पीड़िता ऊषा नाम की एक बुजुर्ग महिला के घर किराए पर रहती थी। 

PunjabKesari
घटना के दिन ऊषा का अपने बेटे-बहू के साथ झगड़ा चल रहा था। इस दौरान महिला ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो मकान मालकिन के बेटे-बहू ने उसकी पीटना शुरू कर दिया। उन लोगों ने सरेआम महिला के कपड़े फाड़ दिए। हैरानी की बात है कि महिला को सरेआम निर्वस्त्र कर पीटा गया लेकिन भारी भीड़ में किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला के कपड़े फटे हुए हैं और उसके शरीर पर चोटों के निशान है। महिला ने पुलिस के पास इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में महिला ने बताया कि जब उसने भागना शुरू किया तो उन्होंने उसका पीछा किया और उसके कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है।

पंजाब के बिशप पर नन ने लगाया 2 साल में 13 बार रेप करने का आरोप, केस दर्ज

पंजाब के बिशप पर नन ने लगाया 2 साल में 13 बार रेप करने का आरोप, केस दर्ज
nun charged punjab bishop for raping 13 times in two years

जालंधर : एक नन द्वारा साइरो मालावर चर्च के पंजाब के बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर 2 वर्षों में 13 बार रेप करने का आरोप लगाया गया था जिसके तहत बिशप के खिलाफ केरल के कूराविलंगड थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है। वहीं चर्च के पी.आर.ओ. फादर पीटर ने नन के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।




उन्होंने कहा कि नन के खिलाफ नवम्बर 2016 में एक महिला ने चर्च के अधिकारियों से शिकायत की थी कि नन ने उसके पति के साथ अवैध संबंध बनाए हैं जिस पर चर्च की एक कमेटी जांच कर रही थी। इन आरोपों से बचने और चर्च का ध्यान भटकाने के लिए नन ने बिशप पर ये आरोप लगाए हैं। इसके अलावा नन दबाव बनाकर बिहार और पंजाब से जुड़े हुए उक्त चर्च में बड़े पदों की मांग भी कर रही थी। फिलहाल बिशपफ्रैंको मुलक्कल डल्हौजी में हैं और 2-3 दिन के अंदर जालंधर आएंगे।नन के अनुसार 2014 में पहली बार बिशप ने केरल के कूराविलंगड में स्थित अनाथालय में उससे जबरदस्ती की थी और उसके बाद यह सिलसिला 2 वर्ष तक चला। नन का यह भी कहना है कि जब से उसने बिशप के खिलाफ शिकायत दी थी तब से ही चर्च के अधिकतर लोग उसके खिलाफ हो गए थे। यह भी जानकारी मिली है कि 15 दिन पहले ही नन को एक शो-कॉज नोटिस देकर उसको उसके पद से हटा दिया गया था। पूरा मामला पुलिस की जांच के बाद ही सामने आने के आसार हैं।

जयपुर शहर की मयूर विहार कॉलोनी में लाश मिली है। लाश खाली प्लॉट पर पड़ी मिली है।

जयपुर  शहर की मयूर विहार कॉलोनी में लाश मिली है। लाश खाली प्लॉट पर पड़ी मिली है।


जयपुर.शहर की मयूर विहार कॉलोनी में एक युवक की सिर कटी लाश मिली है। बंद बोरे में यह लाश एक खाली प्लाट में पड़ी मिली है। लोगों की सूचना पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम पहुंची

- पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि नांगल जैसा बोहरा इलाके में खून से सना एक कट्‌टा पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कट्टा खोला तो उसके अंदर एक सिर कटी लाश मिली। खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

- पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम को मौके पर बुलाया गया है। डीसीपी वेस्ट भी मौके पर पहुंचे गए हैं।




- मृतक की उम्र 30 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि युवक का गला रेत कर हत्या की गई। उसके बाद शव को यहां फेंका गया है

उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल में बस खाई में गिरी; 40 लोगों की मौत, दूसरे वाहन को बचाने में हुआ हादसा

उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल में बस खाई में गिरी; 40 लोगों की मौत, दूसरे वाहन को बचाने में हुआ हादसा


देहरादून. उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल के धूमाकोट में रविवार सुबह एक बस खाई में गिरने से 40 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस भौन से राम नगर जा रही थी। एसडीआरएफ की टीम हेलिकॉप्टर से घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है। बताया जा रहा है कि किसी गाड़ी को बचाते वक्त यह हादसा हुआ।

दिल्ली के एक घर में 7 महिलाओं समेत 11 लोगों के शव मिले, पुलिस को खुदकुशी का शक

दिल्ली के एक घर में 7 महिलाओं समेत 11 लोगों के शव मिले, पुलिस को खुदकुशी का शक


नई दिल्ली. यहां के बुराड़ी इलाके में एक घर में 11 शव मिले। मरने वालों में 7 महिलाएं और 4 पुरुष हैं। 10 शव फंदे पर लटके हुए थे और आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी। जबकि 75 साल की बुजुर्ग का शव जमीन पर मिला। ललित भाटिया और उनका परिवार बुराड़ी स्थित संत नगर में रहता था। परिवार की एक किराने की दुकान थी। साथ ही प्लाईवुड और दूध का बिजनेस भी था। घर में बनी दुकान सुबह 6 बजे खुल जाती थी। रविवार को जब दुकान 7.30 बजे तक नहीं खुली तो पड़ोसियों ने पता किया। लोगों ने सीलिंग से शवों को लटके हुए देखा और पुलिस को सूचना दी। दिल्ली के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मरने में वालों में 3 किशोर भी हैं। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।




मामला उलझा हुआ:पुलिस मामले को सीधे तौर पर सुसाइड केस मानने से इनकार कर रही है। घर से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर का दरवाजा खुला हुआ था। फंदे पर लटके मृतकों के पैर जमीन को छू रहे थे। उधर, पड़ोसियों का भी कहना है कि परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। इस बीच अरविंद केजरीवाल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही मामले की वजह सामने आएगी।