मंगलवार, 26 जून 2018

जैसलमेर ग्रामीणों को पहुंची राहत 46 खातों का हुआ खाता दुरुस्तीकरण



जैसलमेर ग्रामीणों को पहुंची राहत 46 खातों का हुआ खाता दुरुस्तीकरण


जैसलमेर, 26 जून। राज्य सरकार द्वारा चलाएं जा रहें राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर 2018 जैसलमेर जिले के लिए उपयोगी साबित हो रहे है। राजस्व षिविरों के माध्यम से जहां लोगों को बहुत बड़ी राजस्व संबंधी राहत पहुंच रही है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. ने बताया कि जिले में 26 जून ,मंगलवार को न्याय आपके द्वार षिविर की कड़ी ग्रामपंचायत मुख्यालय मौकला ,सुल्ताना ,राजगढ़ और तेजमालता़ में राजस्व षिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें उपखण्ड जैसलमेर ,फतेहगढ़ और भणियांणा की पंचायतों में षिविरों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया है। इन षिविरों के अन्तर्गत तीन तहसीलों के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों द्वारा धारा 135 के तहत कुल 171 नामान्तरकरण खोलें जाकर राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज किए गए है। इसी प्रकार धारा 53 के तहत 11 खातों का विभाजन कर बंटवारें के प्रकरण निस्तारित किए जाकर लोगों को बहुत बडी राहत प्रदान की गई है। इन खातों के विभाजन होने से सैंकडों लोग जहां लाभान्वित हुए वहीं उन्हें अपनी-अपनी भूमि का असली हकदार प्रदान किया गया।

उन्होंनें बताया कि षिविरों के अन्तर्गत तहसीलदारों द्वारा 46 मामलों में खाता दुरस्ती के प्रकरण निस्तारित किए गए वही षिविरों में 02 नए राजस्व ग्राम के प्रस्ताव प्राप्त हुए और 02 प्रकरण गैर खातेदारी से खातेदारी के निष्पादित हुए व षिविर के मौके पर ही 146 राजस्व की नकलें प्रदान की गई एवं 180 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। उन्होंनंे बताया कि इस प्रकार तहसीलदारों द्वारा इन षिविरों के माध्यम से 558 प्रकरण निस्तारित किए गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बताया कि इन षिविरों में उपखण्ड अधिकारियों द्वारा धारा 136 के तहत 03 खातों का दुरस्तीकरण किया जाकर संबंधित लोगों को राहत प्रदान की गई। षिविर के दौरान विभाजन धारा 53 का 01 व पुराना 01 वाद का निस्तारण किया गया। इस तरह से इन षिविरों के माध्यम से तहत कुल 04 प्रकरण निस्तारित किए गए। इस प्रकार से ये राजस्व षिविर कई लोगों के लिए बहुत ही लाभदायी साबित हुए।

बाड़मेर ढाणी-ढाणी से एक ही आवाज मेनका के हत्यारे को फांसी दो



बाड़मेर ढाणी-ढाणी से एक ही आवाज मेनका के हत्यारे को फांसी दो
बाड़मेर 26 जून।

बीते सप्ताह सात वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म कर गला घोटकर बेहरमी से मारने और सूखे टांके में फैक के बाद प्रदेष भर के लोगो में गुस्सा और रोष व्याप्त है और ढाणी से लेकर मुख्यालय तक एक ही मांग उठ रही है कि मेनका के हत्यारें को फंासी दो। इस कड़ी में सीमावर्ती हरसाणी गांव में सर्वसमाज के लोगो ने रैली निकाल कर हत्यारे को फांसी देने की मांग की।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूरसिह राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को हरसाणी गांव के चेतक चैराहे पर सर्वसमाज के लोगो एकत्रित हुए। हर समाज के लोगो की एक ही मांग है की मेनका के हत्यारें को फांसी दो। सभा को सम्बोधित करते हुए स्वरूपसिह खारा ने कहा कि उनरोड़ जो मासूम के साथ जो घटना हुई है वो बहुत ही निदंनीय है। इस घटना के बारे में सुनने वाला हर इंसान बहुत दुःखी होकर यही कहता है कि ऐसे हत्यारों को गोली मार देनी चाहिए।

भाजपा मण्डल प्रभारी धनसिह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की घटना अपने आप शर्मनाक है। शांतप्रिय ग्रामीण इलाके में ऐसी घटना पुनर्रावृति न हो इसके हर समाज को आगे आना होगा।

भंवरदान चारण झणकली ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे लोगो बीच चैराहे पर फांसी दे दी चाहिए।

एबीवीपी के प्रदेश प्रान्त मंत्री जितेन्द्रसिंह बुड़किया ने कहा कि हमे हमेषा अपने समुदाय के लोगो से मेल-मिलाप रखना चाहिए। बोर्डर इलाके में ऐसे लोगो से हमेषा दूर रहना चाहिए।

इस दौरान सभा को गणपतसिह ताणु, प्रभुराम धनदे हरसाणी, पूरसिह राठौड़, छात्रसंघ अध्यक्ष गजेन्द्र गोरड़िया ने भी सभा को सम्बोधित किया।

निकाली आक्रोष रैली

चेतक चैराहे पर एकत्रित लोगो वहां से रैली निकाल मुख्य बाजार से होते हाई स्कुल सहित विभिन्न जगह से वापस चेतन चैराहे पहुॅची। रैली के दौरान एक नारा बोला गया कि मेनका के हत्यारे रषीद को फांसी दो।




यह थे उपस्थित

इस दौरान बाबूराम मेघवाल उनरोड़, गोपालाराम भील, पप्पूराम भील फोगेरा, चुतरसिह गोरड़िया, राजेन्द्रसिह बालेसर, चैनसिह हरसाणी, हुकमदान पूर्व सरपंच झणकली, पूनमाराम मेघवाल शास्त्री गांव, तगाराम खारची, अमृतलाल सेन, निम्बाराम मेघवाल बालेबा, हाकमदान बालेबा, मांगीलाल राजपुरोहित गिराब, मोतीसिह कुबड़िया, बाबुदान बालेबा, अषोकसिंह खारची, शैतानसिह भाटी ताणू, पर्बतसिह गिराब, अर्जुनसिह चेतरोड़ी, रावताराम मेघवाल सोलंकिया, तुलसाराम मेघवाल, मोतीसिह भाटी, महेन्द्रसिह भाटी हरसाणी गेमरसिह सोढ़ा, देवीसिह ताणु, लोकेन्द्र गोरड़िया, लक्ष्मणाराम उनरोड़, भगवानदान झणकली, सुखदेव गर्ग हरसाणी, केवलचंद मेघवाल हरसाणी, सुमेलाराम मेघवाल हरसाणी, सहित सैकड़ो की तादाद में लोग उपस्थित थे।

*जैसलमेर पुलिस थाना फलसुंड द्वारा वाहन चोरी में त्वरित कार्यवाही*

*जैसलमेर पुलिस थाना फलसुंड द्वारा वाहन चोरी में त्वरित कार्यवाही*

*चोरी की बोलेरो केम्‍पर बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार*
             ज्ञात रहे कि कल दिनांक 25-06-2018 को लगभग 10॰15 एएम पर वाहन बोलेरो चालक जोधपुर मिष्‍ठान भंडार फलसूण्‍ड पर चाय पी रहा था वाहन बोलेरो केम्‍पर आरजे 19 जीबी 6114 की चाबी गाडी में ही थी कि रहमतुल्‍ला पुत्र इलियास खां जाति मुसलमान निवासी बापीणी पुलिस थाना फलोदी जिला जोधपुर आया गाडी चालू कर भाग गया। तब तक चालक ने देख लिया उक्‍त व्‍यक्‍ति को पहचान लिया गया क्‍योकि उक्‍त आदमी से गाडी खरीदी थी जब साथ आया था। वगैरा पुलिस थाना फलसुंड में चोरी का प्रकरण दर्ज कर माल मुल्‍जिम की तलाश व पतारशी शुरु की गई जिस पर थानाधिकारी जसंवतसिह राजपुरोहित उनि मय मुख्‍य आरक्षक जुगताराम, कानि भोपालसिह ,वागाराम , इन्‍द्राराम, कौशलाराम के टीम गठित कर तलाश व पतारशी शुरु की गई। दौराने तलाशी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद ही घंटों में वाहन बोलेरो केम्‍पर आरजे 19 जीबी 6114 को बरामद कर अभियुक्‍त हमतुल्‍ला पुत्र इलियास खां जाति मुसलमान निवासी बापीणी पुलिस थाना फलोदी जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया जाकर श्रीमान एसीजेएम कोर्ट पोकरण मे पेश किया गया।

रविवार, 24 जून 2018

*जैसलमेर नगर परिषद के दो निरीक्षकों की दादागिरी और भरष्टाचार चरम पर*

*अवैध अतिक्रमियों को शह, वेध को नियमो की मार*

*जैसलमेर नगर परिषद के दो निरीक्षकों की दादागिरी और भरष्टाचार चरम पर*

*जैसलमेर दो हजार रुपये देकर कोई भी व्यक्ति नगर परिषद जैसलमेर के खाली प्लाट पर पत्थर डाल कर कब्जा कर सकते है।सबसे बड़ी बात ये दो निरीक्षक अवैध कब्जा करते वक़्त खुद खड़े रहते है।सूत्रानुसार नगर परिषद के दो कार्मिक अतिक्रमण निगरानी के लिए नियुक्त है।ये दोनों सूरज की पहली किरण के साथ उगाही पे निकल जाते है।।जंहा कही निर्माण कार्य चलता है वही सेटिंग कर अपना सुविधा शुल्क वसूल कर जुगाड़ कर लेते है।खासकर कच्ची बस्तियों के कब्जे इन लोगो द्वारा बेचे जाने और कब्जे कराए जाने की जानकारी मिली है।अवैध कब्जों को हटाने की बजाय सर्वे धारियों को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है वही उच्च अधिकारियों को गुमराह करते है।।अक्सर देखा गया कि गफ्फूर भट्टे सहित कई कच्ची बस्तियों में इन दोनों  महाशयों द्वारा सुविधा शुल्क लेकर दर्जनों कब्जे करा अपनी देखरेख में निर्माण करवा रहे है।इनके हौसले यो देखिए कोई टोंक दे तो बोलते है देखते है हमे कौन रोकता है।मज़े की बात की ये दोनों सरकारी आदमी होने कस फायदा उठा लोगो को पुलिस बुलाने की धमकियां दे डालते है।।ऐसा मामला सामने आया जब गफूर भट्टे पे इन लोगो द्वारा एक पुर पार्षद की शिकाउत पर चौथी बार निर्माण तोड़ा।जब प्रायिरोध किया तो आयुक्त के आदेशों का हवाला देने लगे साथ ही पुलिस बुलाने की धमकी दे डाली।।जब सर्वे धारियों द्वारा सपने 2003 के सर्वे सूची और नक्से बताये तो नॉटी बन्द हो गई।।जबकि इसी निर्माण के आसपास बीसियों अवैध निर्माण चल रहे उन्हें रोकने की बजाय इन के द्वारा उनकी पीठ थपथपाई गई कि आप बनाओ देखते है कौन रोकता है।।स्वच्छ और पारदर्शी प्रशासन देने की बात करने वाले पृषड़ के अधिकारियों की ईमानदारी पर भी ये लोग शक पैदा करवा देते है क्योंकि ये सुववधा शुल्क में इन अधिकारियों का हिस्सा होने की बात सार्वजनिक तौर पे करते है।साथ ही अधिकारी को दी जाने वाली राशि का भी खुलासा कर अतिक्रमियों को बताया जाता है।।इससे ज्यादा दुर्भाग्य क्या होगा कि इन लोगो द्वारा कोई अतिक्रमण आज तक रोक नही गया।कोई मुकदमा दर्ज नही।एक महिला पार्षद द्वारा तो गफ्फूर भट्टे पे कोई सात कब्जे बड़ी राशि लेकर बेचे गए जिसकी लीगल शिकायत जिला कलेक्टर समेत आयुक्त को भी की गई मगर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।।जबकि पूरे मोहले के लोगो कर दस्तखत थे इस शिकायत पर।।लोग प्रशासन और अधिकारियों से न्याय की उम्मीद कर बैठते है।।मगर ये लोग उन्ही अधिकारियों को गुमराह कर देते है।वर्षो से जमे इन भ्रस्ट कार्मिको को ततकाल अतिक्रमण शाखा से हटा इनके कृत्यों की जांच उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा की जानी चाहिए ताकि इनके काले कारनामे आम जनता के सामने आए।।*

बाड़मेर बालिका दुष्कर्म प्रकरण को लेकर बाड़मेर की मुस्लिम सद्भावना कमेटियां आगे आये

*बाड़मेर बालिका दुष्कर्म प्रकरण को लेकर  बाड़मेर की मुस्लिम सद्भावना कमेटियां आगे आये*

*बाड़मेर गाहे बगाहे तीज त्योहारों पे जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ भाई चारे और साम्प्रदायिक सदभाव कायम रखने के लिए कई कमिटियां बैठके करती दिखती।।गिराब में एक मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या के जघन्य अपराध को लेकर इन साम्प्रदायिक सद्भाव कमिटियों को आगे आकर न्याय की मांग करनी चाहिए। इस घटना से पूरा प्रदेश विचलित है।।पुलिस ने तत्परता दिख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ऐसे लोगो के साथ क्या सलूक किया जाए यह दोनों समुदाय साथ बैठकर तय करे। बाड़मेर जिले में सद्भावना और भाई चारे की बाते करने वाले इस घटना को लेकर क्या सोचते है।क्या ये उनका दायित्व नही है।।जिले की सद्भावना खराब होने के मोड़ पर खड़ी है।।इस मासूम बालिका को न्याय दिलाने के लिए साम्प्रदायिक सद्भाव कमिटियों और हिन्दू मुस्लिम भाईचारा कमिटियों को अब आगे आकर अपराधी के खिलाफ कार्यवाही और मासूम को न्याय की मांग करनी चाहिए।।बाकी जिले के लोग तो अपनी बेटी के लिए न्याय के लिए लड़ेंगे ही। राष्ट्रवाद ,और देशभक्ति,भाईचारा ,सद्भावना की बाते टेबलों और बैठकों में करने वालो को अब जाति ,धर्म को तिलांजलि देकर मासूम के समर्थन में आगे आकर जनता के सहयोग से न्याय की मांग करनी चाहिए।नही तो इन कमिटियों का कोई औचित्य नही।*