शनिवार, 7 अप्रैल 2018

बाड़मेर। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मैराथन का हुआ आयोजन

बाड़मेर। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मैराथन का हुआ आयोजन 

बाड़मेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बाड़मेर के तत्वाधान में व डॉक्टर वीरेंदर मेमोरियल छात्रावास व NCC कैडेट के सहयोग से विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में मैराथन का आयोजन राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर कॉलेज परिसर स्टेडियम में आयोजित किया गया। 


सीओ स्काउट योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस वह बाड़मेर के स्थापना दिवस के उपलक्ष में राजकीय महाविद्यालय कॉलेज ग्राउंड पर मैराथन का आयोजन किया गया जिसको श्रीमान हेमाराम चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार व कमांडेंट BSF श्री जोर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ की मैराथन के पश्चात डॉक्टर वीरेंदर मेमोरियल छात्रावास में पूनमाराम आर्य एक्स आर्मी द्वारा योगाभ्यास कराया गया वह शरीर को किस किस प्रकार स्वस्थ रखे आदि पर उपयोगी वार्ता दी। 




इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री हेमाराम चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहला सुख निरोगी काया तथा युवाओं को नशे से दूर रहना वह प्रतिदिन योग और व्यायाम आदि आवश्यक रूप से करना चाहिए जिससे शरीर को स्वस्थ रखा जा सके कमांडेंट बीएसएफ श्री जोर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि नियमित योगा अभ्यास करना चाहिए साथ ही सेना वह प्रदेश को आप जैसे युवाओं से बहुत अधिक अपेक्षा है अतः सभी खानपान सही रखें जिससे शरीर स्वस्थ रहें बाजार में जो भी डिब्बाबंद पेय पदार्थ उनका उपयोग नहीं करना चाहिए उसमे अनेक प्रकार के केमिकल से तैयार पेय पदार्थ जो शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं मैराथन में बालाराम सुथार ने प्रथम नितेश चौधरी ने द्वितीय व कुलदीप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ! कार्यक्रम का संचालन छात्रावास व्यवस्थापक ललित साहू ने किया इस अवसर पर राजकुमार चौधरी, शंकर धतरवाल ,राष्ट्रपति रोवर मनीष गोदारा ,अशोक विश्नोई, रामाराम व NCC स्काउट गाइड उपस्थित थे। 

जोधपुर जेल से बाहर आए सलमान खान, मुंबई के लिए हुए रवाना

जोधपुर जेल से बाहर आए सलमान खान, मुंबई के लिए हुए रवाना
काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान दो दिन जेल में बिताने के बाद रिहा हो गए. जेल से वह सीधे एयरपोर्ट के लिए निकल गए. वह आज ही मुंबई के लिए रवाना होंगे. सलमान खान को 50-50 हजार के दो मुचलकों की शर्त पर कोर्ट ने जमानत दी है.

काला हिरण शिकार मामला LIVE: जोधपुर जेल से बाहर आए सलमान खान, आज ही मुंबई रवाना होंगे


इससे पहले गुरुवार को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने सलमान खान को 20 साल पुराने काले हिरण के शिकार से जुड़े मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल कैद की सज़ा और 10,000 रुपये के जुर्माने की सज़ा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट से सीधे जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था.

बाड़मेर। अवैध रूप से देर रात बिकती है शराब ,शराब की दुकान से ग्रामीण परेशान

बाड़मेर। अवैध रूप से देर रात बिकती है शराब ,शराब की दुकान से ग्रामीण परेशान



बाड़मेर। जिला मुख्यालय से 48 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर स्थित मांगता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आवंटित शराब दुकान पर देर रात तक शराब बिक्री को लेकर ग्रामीण काफी परेशान हैं। इस शराब दुकान पर रात आठ बजे के बाद भी देर रात तक अवैध रूप से शराब की बैबाक बिक्री होती रहती हैं। यही नहीं इस दुकान पर शराब की बिक्री के साथ साथ इस दुकान को बार बना रखा हैं। जिसके चलते शराब खरीदने वाले यही बैठकर शराब पीते हैं। शराब की खाली बोतले सड़क पर फेंक देते हैं। और आने जाने वाले ग्रामीणों से झगड़ा करने के साथ साथ महिलाओं व बालिकाओं पर अश्लील फब्तीयां भी कसते रहते हैं जिसके चलते कई बार हालात बिगड़ जाते हैं।

देर रात तक बिकती है शराब के लिए इमेज परिणाम

ग्रामीणों ने कई मर्तबा इस दुकानदार को समझाईस भी की, कि वह रात आठ बजे के बाद शराब न बेचे और न ही शराब की दुकान पर किसी को भी रूक कर शराब पीने दे। लेकिन शराब दुकानदार की दादागिरी के चलते वह ग्रामीणों की इस बात को मानने से इंकार कर देता हैं। नतिजतन शराब खुलेआम नियम विरूद्ध बिक रही हैं और शराबीयों की फब्तियों से ग्रामीण, महिलाए व बच्चे सब परेशान हैं।

ग्रामीण गुणेशाराम ने बताया कि यह शराब दुकान राजमार्ग पर आबादी के बीच आई हुई हैं। इस दुकान पर देर रात तक शराब बिक्री के साथ ही इस दुकान को बार बना रख हैं। वहीं इस दुकान पर प्रिंट रेट से अधिक दाम पर शराब की बिक्री होती हैं।

ग्रामीण रेशमाराम ने बताया कि यह गाव शिक्षा के क्षैत्र में बेहद पिछड़ा हुआ हैं। यहां के लोग दिनभर पत्थर तोड़ने की मजदूरी करते हैं। और गा्रव में ही शराब की दुकान होने से अमूमन हर मजदूर अपनी दिनभर की गाढ़ी कमाई का अधिकांश हिस्सा शराब पर लुटा देता हैं। जिसके चलते इन परिवारों में अक्सर झगड़ों के हालात बनते हैं। ऐसे में परिवार में छोटे छोटे मासूम बच्चों को पड़ाई छोड़कर मजदूरी करनी पड़ती हैं। जो कि बेहद चिंताजनक विषय हैं। अगर प्रशासन इस शराब दुकान को कहीं और लगाने की व्यवस्था करे तो यह गांव शराब मुक्त होकर विकसित हो सकता हैं।

ग्रामीण नारायण राम ने बताया कि इस गांव की अधिकांश आबादी पढ़ी लिखी नहीं हैं। नई पीढ़ी के बच्चे जरूर पढ़ रहे हैं किन्तु शराब की दुकान और परिवार के लोगो की शराब की लत के कारण इन मासूमं की पढ़ाई भी बीच में ही छूट जाती है। और यह बच्चे भी बालमजदूरी के शिकार हो रहे है।

ग्रामीण सुरेश कुमार, सुजाराम, नारणाराम, शंकराराम, डालुराम ने कहा कि शराब की यह दुकान इस गाव से दूर लगाई जाए व देर रात तक शराब बिक्री पर पूणरूप से रोक लगे। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगर समय रहते यह शराब की दुकान यहां से हटाई नहीं गई तो गरीब मजदूरों का यह गांव पूरी तरह से नशे की गिरफ्त में आ जाएगा। नतिजतन अपराध, अशिक्षा, नशे का ग्राफ बढ़ता रहेगा जिसका खामियाजा आने वाली पीढ़ी को भुगतना होगा।

ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि सरकार को राजस्व कमाने के साथ साथ ग्रामीण संस्कृति, भावी पीढ़ी के भविष्य, नारी के सम्मान आदी का ख्याल रखते हुए शराब की दुकानों की हटाकर शिक्षा के क्षैत्र में अति पिछड़े मांगता में शिक्षा व नशामुक्ति की अलख जगानी चाहिए। जिससे कि गरीब मजदूर शराब की अपेक्षा उज्जवल भविष्य की राह चुन सके।

शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018

कन्नौज। बाल मजदूरी से किया मना तो भाई ने दिया धक्का, इंजन से कटा पैर

कन्नौज। बाल मजदूरी से किया मना तो भाई ने दिया धक्का, इंजन से कटा पैर
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक बेहद दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बाल मजदूरी कर रहे एक बच्चे ने जब काम करने से मना किया तो उसके चचेरे भाई ने उसे जोरदार धक्का दिया। बच्चा सीधा इंजन पर जा गिरा। जिसके चलते उसका पैर कट गया।

child wages forbidden by brother pushed by engine cut off from engine

जानकारी के मुताबिक थाना सौरिख क्षेत्र के ग्राम नगला धरमाई इलाके का है। यहां के रहने वाले दयाशंकर प्रजापति का 11 वर्षीय पुत्र ईसू को गांव का ही रहने वाला आशीष प्रजापति अपने साथ ले गया। यहां उसने बच्चे से जबरदस्ती कोल्हू पर काम करने का दबाव बनाया। वहीं जब ईसू ने काम करने से इनकार किया तो उसके चचेरे भाई ओमप्रकाश प्रजापति ने उसे चलते इंजन में धक्का दे दिया। तभी ईसू का पैर इंजन के पट्टे में फंस गया और मौके पर ही उसका एक पैर कटकर दूर जा गिरा।

दर्द से कराहता हुआ ईसू बेहोश हो गया। वहीं इस बात की जानकारी किसी ने बच्चे के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन ईसू को अस्पताल लेकर गए। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

गुरूग्राम। नग्न हालात में पेड़ पर चढ़कर युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा

गुरूग्राम। नग्न हालात में पेड़ पर चढ़कर युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा 

गुरूग्राम। गुरुग्राम सेक्टर 15 पार्ट वन में पेड़ पर चढ़कर एक युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। युवक को पेड़ से के लिए मौके पर गुरुग्राम पुलिस और दमकल कर्मी पहुंचे, हालांकि युवक को उतारने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।पुलिस की तरफ से कई बार समझाने के बावजूद भी युवक पेड़ से नहीं उतरा अभी यह पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से युवक ने कदम उठाया है, करीब दो घंटे से पेड़ के ऊपर चढ़े इस युवक ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया।

youngman in nude situation climbed on tree created highvoltage drama