सोमवार, 2 अप्रैल 2018

बाड़मेर । हिंसा के बाद बाड़मेर में स्थिति सामान्य, बाजार में खुलीं दुकानें, तनाव बरकरार

बाड़मेर । हिंसा के बाद बाड़मेर में स्थिति सामान्य, बाजार में खुलीं दुकानें, तनाव बरकरार  




बाडमेर। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने आज सोमवार को भारत बंद के तहत बाड़मेर बंद करने का आह्वान किया। इसके तहत कई पार्टीयो और संघठनो के लोग सड़को पर उतरे है। दलित संगठनों के प्रदर्शनकारियों ने हिंसक रूप अपनाते हुए जोर जबरदस्ती से उनके प्रतिष्ठान बंद करवाने के प्रयास किये और दुकानों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया । जबरन दुकानें बंद कराने के दौरान हिंसक झड़प हो गई देखते ही देखते स्थिति लाठी भाटा जंग में तब्दील हो गई । पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने लाठी चार्ज करना एवं आंसू गैस के गोले दागे।इस दौरान कुछ लोग घायल हो गये । जिनका उपचार राजकीय चिकित्सालय में किया जा रहा है । सुरक्षा बंदोबस्त होने के बावजूद युवाओं की टोलियों ने हुड़दंग किया। इसके चलते शहर में स्थिति तनावपूर्ण रही। तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। बाड़मेर में धारा 144 लगा दी गई है वही प्रशासनिक अधिकारियों से पुलिस ने भी पूरे इलाके में गश्त तेज कर दी है। प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की घटना के बाद पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है जिसके बाद प्रदर्शन कारियो ने कोतवाली थाने में तोड़फोड़ का प्रयास किया और पुलिस की इटरसेफ्टर वाहन सहित कई वाहनों को तोड़ दिया ।वही इस हिंसा के बाद दलित संगठनों के नेता भूमिगत हो गये है



मीडिया के माध्यम से जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने जिले के समस्त नागरिको से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहो पर ध्यान नहीं दें। जिला प्रशासन व पुलिस के प्रयासों से असमान्य हुई स्थिति एवं बिगडे हालात के बाद सोमवार दोपहर बाद बाजार में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है लेकिन तनाव अब भी बरकरार है। 
दुकानें खुलने से बाजार में चहल पहल शुरु हो गई है ओर सडकों पर लोगो का आवागमन दिखाई देने लगा है। वही एहतियात के तौर पर शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस जाब्ते की तैनाती रही और पुलिस टीम गश्त जारी। 

बाड़मेर। वही होगा जो युवा चाहेगा- आजाद

 बाड़मेर।  वही होगा जो युवा चाहेगा- आजाद



रिपोर्ट- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

वीडियो में देखे  संवाद कार्यक्रम 

https://www.youtube.com/watch?v=TK3R_E_Ypug&feature=youtu.be

बाड़मेर। बीते 4 सालों में किसान, युवा, महिला, व्यापारी, कामगार समेत हर वर्ग आहत है। जनता ने परिवर्तन करने का मन बना लिया है। ओर वही होगा जो युवा चाहेगा । युवा नेतृत्व में सत्ता परिवर्तन करेगा।आगामी चुनाव में कॉंग्रेस की सरकार बनना तय है। ये बात कॉंग्रेस पार्टी के युवा नेता श्री आजादसिंह राठौड़ ने हजारो युवा शक्ति को सम्बोधित करते हुऐ सवांद कार्यक्रम के दौरान कही । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जो केंद्र और राज्य में है वो केवल सत्ता का सुख भोग रही है वहीं दूसरी तरफ आम आदमी एवं युवाओं के सामने गरीबी व बरोजगारी की समस्याएँ है जो की आत्मसम्मान को ठेस के सामान है । उन्होंने ने कहा की आत्मसम्मान पे लगी इसी ठेस का बदला मौजूदा सरकार से लेगे।


Image may contain: 1 person, standing

आजादसिंह राठौड़ ने कहा कि पूर्व सांसद विरधीचन्द जैन की मूर्ति केन्द्रीय बस स्टैंड में लगनी प्रस्तावित थी लेकिन वह नही लगी, ओर उसी प्रकार महाबार सर्किल पर पाबू जी की ओर हाथमा डिंगड़ा में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति लगनी थी नही लगी। इन तीनो स्थानों पर मूर्तिया लगाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाएंगे और आंदोलन की जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जाएगा। राठौड़ ने हज यात्रियों के लिए विश्राम गृह की कमी बीते कई सालों से महशुस की जा रही है लेकिन सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नही है ऐसे में विश्राम गृह निर्माण का काम करवाने के लिए आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम अवाम का हक कभी बाहर नही जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता का हक उनकी लाश के ऊपर से जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में युवाओ की भागीदारी बढ़ाने के हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। आज युवाओ को आने से रोकने के प्रयास हुए मगर युवाओ का सैलाब नही रुका।पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने कहा कि भाजपा के प्रति आमजन के आक्रोश बढ़ता जा रहा है।लोग भाजपा के शासन से त्रस्त है।ऐसे में हमारी जिम्मीदरी है कांग्रेस को मजबूत करें। आज युवाओ ने जता दिया कि कांग्रेस युवाओ की पहली पसंद है।

Image may contain: 1 person, standing and text


कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शिव के पूर्व प्रधान श्री उदाराम जी मेघवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्षा मूली चौधरी,महिला कांग्रेस उपाध्यक्षा गंगा देवी ,पूर्व सरपंच श्री गोरधन सिंह , पार्षद श्री किशोर शर्मा , पार्षद श्री नरेश देव सारण, पार्षद श्री सोहन लाल मंसूरिया, कांग्रेस किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री रूपराम सारण , जैसलमेर के युवा नेता श्री हरीश धनदे , श्री महावीर बोहरा, कांग्रेस के युवा नेता श्री लक्ष्मण गोदारा, श्री इमरान खान गौरी, एन. एस.यू. आई. बाड़मेर अध्यक्ष श्री भूराराम गोदारा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।


Image may contain: 8 people, crowd

सवांद कार्यक्रम को कई वक्ताओं ने संबोधित किया और केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला । कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवा उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के दौरान में युवा नेता श्री मेवाराम गर्ग,इमरान खान गौरी व आशु सिंह मिठड़ा ने भी अपने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । मंच संचालन श्री ग़ुलाम खान “नेगरडा “ ने किया ।

बाड़मेर । बाइक रैली का हुआ आयोजन, हजारो युवा बाइकर्स निकले सड़को पर,

बाड़मेर । बाइक रैली का हुआ आयोजन, हजारो युवा बाइकर्स निकले सड़को पर



रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान/ बाड़मेर
बाड़मेर । कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के व्यापक प्रचार प्रसार और युवा वर्ग को कांग्रेस से जोड़ने के उद्देश्य से युवा शक्ति यात्रा और युवा संवाद का आयोजन रविवार की रोज किया गया। आयोजन में हजारो युवाओ ने भाग लिया। स्थानीय आदर्श स्टेडियम से कांग्रेस युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ की अगुवाई में युवा वर्ग को कांग्रेस विचारधारा से जोड़ने के उद्देश्य से युवाओं द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया।




बाइक रैली स्टेडियम के मुख्य द्वार से शुरू होकर शहीद चौराहा, मल्लीनाथ सर्किल, विवेकानन्द सर्किल, तन सिंह सर्किल, गांधी चौक, अहिँसा चौराहे , शहीद सर्किल से राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए थार अस्पताल के पास युवा संवाद कार्यक्रम में तब्दील हो गया। बाइक रैली का शहर के मुख्य मार्गो पर लोगो ने दर्जन भर से अधिक जगहो पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। लोगो ने आजाद सिंह को मालाएं पहना कर उनका युवा संवाद कार्यक्रम पर अभिनन्दन किया।


Image may contain: 1 person, crowd, tree and outdoor

इस रैली में बाड़मेर विधान सभा व शहर के हज़ारों युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस रैली में युवाओं द्वारा कांग्रेस जिंदाबाद के नारे भी लगाये गए । रैली के समापन पर सभा का आयोजन किया गया जिसमे हजारो युवा उपस्थित रहे ।

रूणिचा एक्सप्रेस की मांग को लेकर समिति सदस्य कृषि राज्यमंत्री से मिल सौंपा ज्ञापन।

रूणिचा एक्सप्रेस की मांग को लेकर समिति सदस्य कृषि राज्यमंत्री से मिल सौंपा ज्ञापन।



पोकरण रामदेव सेवा समिति के तत्वाधान में बाबा रामदेव के नाम पर रूणिचा एक्सप्रेस शुरू करने की मुहिम दिल्ली पहुंच गई। आज समिति के सदस्यो ने केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह जी शेखवत को रेल मंत्री से मुलाकात और ज्ञापन देने के लिए समय मांगने की मुलाकात संबंधित ज्ञापन सुपुर्द किया।सत् ही तीन सदस्यीय कमिटी के भी गठन किया जिसमें समिति अध्यक्ष आनंद सिंह तुंवर सहित रेणुका सिंघड़िया, राणीदान सिंह भुट्टो और चंदन सिंह भाटी बाड़मेर को शामिल किया।।सांसद को सौंपे ज्ञापन के दौरान श्री बाबा रामदेव सेवा समिति के अध्यक्ष आनन्द सिंह तुंवर,राष्ट्रीय मार्गदर्शक राणीदान सिंह भुट्टो,संयोजिका रेणुका सिंघाडिया,रूणिचा एक्सप्रेस संघर्ष समिति दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष गोविन्द राम चोरोटिया,प्रवक्ता सन्तोष कुमार बल, बाबा रामदेव जन्मोत्सव समारोह समिति दिल्ली के कोषाध्यक्षओमराव सिंह,बाबा रामदेव भक्त मण्डल दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मोहन लाल सैन, सचिव हेमन्त सिंघाडिया,बाबा रामदेव मन्दिर ओखला दिल्ली के अध्यक्ष शोभेलाल ओड व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमति पूनम हिंगोनिया।मंत्री जी ने रेलमंत्री से बात कर मांग पूरी करवाने का दिया आश्वासन।




बाड़मेर। दलित संघठनो का हिंसक प्रदर्शन , लाठिया के जोर पर दुकाने बंद करावने के प्रयास , पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में चूक

बाड़मेर। दलित संघठनो का हिंसक प्रदर्शन , लाठिया के जोर पर दुकाने बंद करावने के प्रयास , पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में चूक 


बाड़मेर। एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने आज सोमवार को भारत बंद के तहत बाड़मेर बंद करने का आह्वान किया। इसके तहत कई पार्टीयो और संघठनो के लोग सड़को पर उतरे है। दलित संगठनों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला। प्रदर्शनकारी हाथो में डंडे लाठिया के जोर पर व्यापारियों से उनके प्रतिष्ठान बंद करवाते नजर आये। नेशनल हाइवे पर जाम जैसे हालत ओर होटलो में तोड़फोड़ होने के खबर मिले। वही शहर के चोहटन चोराये पर प्रदर्शनकारी और दुकानदारो के बीच लाठी भाटा जंग हुई।



शहर के कई स्थानों पर स्थति तनावपूर्ण हो गई। जिसके बाद उन्हें नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज एवं आंसू गैस के गोले दागे गए। वही कुछ लोगो के घायल होने खबर। लेकिन सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद युवाओं की टोलियों ने हुड़दंग किया। इसके चलते शहर में स्थिति तनावपूर्ण रही। 


पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में चूक 
उपद्रव के दौरान सुरक्षा में चूक के चलते हालत बद से बद्तर हो गए जिसका खामियाजा बाड़मेर में उपद्रव ,अशांति,लाठी भाटा जंग तोड़ फोड़ मारपीट लाठी चार्ज ,की शक्ल
 में पेश आया। प्रदर्शनकारियों के आगे पुलिस बेबस नजर आई।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या फैसला दिया था
सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को जारी एक आदेश में एससी-एसटी एक्ट के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए इसके तहत तत्काल गिरफ्तारी या आपराधिक मामला दर्ज करने पर रोक लगा दी थी।
- कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज होने वाले केसों में अग्रिम जमानत को भी मंजूरी दे दी थी