शनिवार, 3 मार्च 2018

बाड़मेर प्रधानमंत्री आवास योजना मंे वंचित परिवारांे के नाम 8 मार्च तक जुड़वाएं



बाड़मेर पंचायती राज संस्थाओं के संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित
बाड़मेर, 03 मार्च। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पंचायत उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में 5 मार्च को मतदान दिवस घोषित किया गया है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मतदान दिवस 5 मार्च को सार्वजनिक अवकाश रहेगा तथा राज संस्थाओं के संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के कार्यालयों तथा पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के नियोजकों, संस्थान में कार्यरत सभी कामगारों, आकस्मिक कामगारों को सवैतनिक अवकाश देय होगा।

पांच मार्च तक सूखा दिवस घोषितः जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनावों के अनुसरण में पंच, सरपंच के उपचुनाव क्षेत्रों एवं इनसे लगते हुए 5 किलो मीटर परिधिय क्षेत्र में 5 मार्च को सांय 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है। उक्त आदेश संबंधित उपचुनाव क्षेत्रों में उल्लेखित अवधि में तुरन्त प्रभाव से लागू होंगे तथा पुनर्मतदान के दिन मतदान होने पर लागू होंगे।

पंचायतीराज उप चुनाव के लिए प्रशिक्षण आज
बाड़मेर, 03 मार्च। पंचायतीराज उप चुनाव करवाने के लिए जोनल मजिस्ट्रेटांे, मतदान दलों, नियुक्त रिटर्निग अधिकारियांे एवं मतदान अधिकारियांे को प्रशिक्षण देने एवं चुनाव सामग्री वितरण करने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 4 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला परिषद, पंच के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी एवं जोनल मजिस्ट्रेटांे की प्रशिक्षण के उपरांत गन्तव्य स्थानांे के लिए भगवान महावीर टाउन हाल से रवानगी होगी। उन्हांेने बताया कि उप सरपंच का चुनाव 6 मार्च को होगा। इसके लिए 5 मार्च को दोपहर 3 बजे रिटनिंग अधिकारी चुनाव संपन्न करवाने के लिए गंत्वय स्थान के लिए रवाना होंगे। जिला परिषद सदस्य, उप सरपंच एवं वार्ड पंच के उप चुनाव की व्यवस्थाआंे के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी उत्तरदायी होंगे। प्रभारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि मतदान दलांे को प्रशिक्षण के बाद गन्तव्य स्थानांे के लिए रवाना करेंगे। इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को देने के निर्देश दिए गए है।

वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा के लिए 6 मार्च को ट्रेन रवाना होगी
बाड़मेर, 03 मार्च। वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन से 6 मार्च को दोपहर 1 बजे टेªन रवाना होगी। संबंधित तीर्थ यात्रियांे को जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए कहा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस यात्रा मंे आरक्षित तीर्थ यात्रियांे को अपने साथ दो फोटो, चिकित्साधिकारी के हस्ताक्षर युक्त मूल आवेदन पत्र तथा आधार कार्ड, भामाशाह मूल कार्ड एवं उसकी छाया प्रति साथ मंे लानी होगी।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाआंे के लिए माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त
बाड़मेर, 03 मार्च। बाड़मेर जिले मंे संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं निजी परीक्षा केन्द्रांे पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए बीस अधिकारियांे को माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि माइक्रो आब्जर्वर को निर्देशित किया गया है िकवे परीक्षा प्रारंभ होने से परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा की गतिविधियांे का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट गोपनीय रूप से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भिजवाएंगे। परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण भी बनाए जा सकेंगे। परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से दूरभाष 02982-230228 एवं मोबाइल 9414514577 पर संपर्क किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना मंे वंचित परिवारांे के नाम 8 मार्च तक जुड़वाएं
बाड़मेर, 03 मार्च। प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित परिवारांे के नाम जुड़वाने के लिए 8 मार्च तक संबंधित लोगांे से आवेदन लिए जाने है। इसके लिए वंचित परिवार संबंधित ग्राम पंचायत अथवा पंचायत समिति मंे आवेदन कर सकते है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में वंचित परिवारांे के नाम जोड़ने के लिए 12 मार्च को ग्राम सभाओं का आयोजन कर उन्हें स्वीकृति दी जाएगी। इसके बाद समिति स्तर पर उनकी जांच करके प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची मंे संबंधित लोगांे के नाम जोड़े जा सकेंगे। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत योजना की पात्रता के मापदंड पूर्ण करने वाले लाभार्थियांे की स्थाई वरीयता सूची में पहचान कर जोड़े जाने का प्रावधान रखा है। प्रावधानों के अनुसार सेक-2011 के आंकड़ों के अनुसार परिवार आवासहीन, 0,1 या 2 कमरे कच्ची दीवार एवं कच्ची छत के आवास का धारी होना चाहिए। घास,बांस ,प्लास्टिक व हाथ से निर्मित केल्हू की छत को कच्ची छत एवं इन्हीं सामग्री व मड, बिना पक्की ईंट, लकड़ी व पत्थर जिसमें मोर्टार काम में नहीं लिया गया हो, को कच्चा आवास माना जाएगा। उन्हांेने बताया कि परिवार की पात्रता निर्धारण के लिए क्रियान्वयन का फ्रेमवर्क के अनुबंध-1 में वर्णित स्वतः बहिर्वेशन के निर्धारित 13 पैरा मीटरों मे से किसी एक को भी पूरा करने वाला परिवार शामिल नहीं किया जाए अर्थात ऐसे परिवारों को वरीयता सूची में शामिल होने के लिए पात्रता नहीं रखते है। उन्हांेने बताया कि इसके साथ ही स्वतः अन्तर्वेशन के लिए निर्धारित 5 मापदण्डधारी परिवार को अनिवार्य रूप से जोड़े जाने का प्रावधान है, उनमें आश्रयविहीन परिवार, बेसहारा व भीख मांग कर जीवनयापन करने वाले, हाथ से मैला ढोने वाले, आदिम जनजातीय समूह, वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूर आदि का नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची में जोड़ा जाना है। उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पात्र परिवारों की पहचान कर प्रस्ताव ग्राम सभा द्वारा जांच कर तैयार सूची सक्षम प्राधिकारी के जरिये अपीलेट कमेटी को प्रस्तुत की जाएगी। अपीलेट कमेटी द्वारा प्राप्त सूची का अनुमोदन उपरांत राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को प्रेषित की जाएगी।




बाड़मेर मंे पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ



बाड़मेर मंे पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ
बाड़मेर, 03 मार्च। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर डाक विभाग एवं विदेश विभाग के संयुक्त तत्वावधान मंे पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने शुभारंभ किया। इस दौरान नवीन केन्द्र पर प्रथम पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाली बालिका हर्षिता को रसीद प्रदान की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से बाड़मेर मंे पासपोर्ट सेवा केन्द्र की शुरूआत करके ऐतिहासिक सौगात दी गई है। अब बाड़मेर के नागरिकांे के पासपोर्ट स्थानीय स्तर पर बन सकेंगे। इससे समय एवं संसाधन दोनांे की बचत होगी। उन्हांेने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और संचार मंत्री मनोज सिन्हा का आभार जताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को जोड़ने मंे डाक विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि बाड़मेर डाकघर मंे पासपोर्ट सेवा केन्द्र की शुरूआत अच्छी पहल है। इससे लोगांे को रोजगार के लिए आसानी से विदेश जाने के अवसर मिलेंगे। उन्हांेने आमजन से केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे के साथ डाकघर की विविध योजनाआंे से लाभांवित होने की अपील की। इस दौरान पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत समेत कई अन्य अतिथियांे ने संबोधित किया। इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि राजस्थान मंे 17 पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र प्रारंभ किए जा रहे है। इसके तहत बाड़मेर जिले मंे राज्य का बारहवां केन्द्र प्रारंभ किया गया है। उन्हांेने कहा कि आनलाइन आवेदन के बाद आवेदक को फिंगर प्रिंटस, फोटो तथा दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र मंे ही सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे आवेदकांे को स्पीड पोस्ट के जरिए उनके पते पर पासपोर्ट जारी किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर प्रधान डाकघर मंे जल्दी ही इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक खुलेगा। बाड़मेर के सभी द्विपदीय डाकघरांे मंे आधार नामांकन केन्द्र खोले जाएंगे। उन्हांेने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत बाड़मेर जिले मंे 12 हजार बेटियांे के खाते खोलने के साथ बीस गांवांे को शत-प्रतिशत सुकन्या समृद्वि गांव बनाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के तहत बाड़मेर के सभी शाखा डाकघरांे को शीघ्र ही हैंडहेल्ड डिवाइस के साथ हाइटेक किया जाएगा। इसके साथ ही शाखा डाकघरांे मंे स्पीड पोस्ट बुकिंग की सुविधा प्रारंभ की गई है। बाड़मेर के लूखू गांव को संपूर्ण बीमा ग्राम बनाया जा चुका है। साथ ही जल्दी सांसद आदर्श ग्राम को भी कवर किया जाएगा। समारोह के दौरान बालाराम मूढ़, राजाराम भादू एवं नाथू खान विशिष्ट अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुरूआत मंे डाकघर अधीक्षक कानसिंह राजपुरोहित ने स्वागत संबोधन दिया और सहायक क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जयपुर बी.एल.मीना ने अतिथियांे का आभार जताया। इससे पहले अतिथियांे ने शिलापटट अनावरण के साथ फीता काटकर पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उदघाटन किया। इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक राजेन्द्रसिंह भाटी, कृतिका पालीवाल, डाकघर निरीक्षक देवाराम सुथार, दीपक कुमार, पंकज बोहरा, कृणाल कुमार नायक, प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर प्रेमचंद सोलंकी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

उप चुनाव के लिए काउंटर स्थापित होंगे
बाड़मेर, 03 मार्च। बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज उप चुनाव करवाने के लिए विभिन्न स्थानांे पर काउंटर स्थापित होंगंे। इसके लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।

अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि भगवान महावीर टाउन हाल मंे 4 मार्च को प्रातः 11 बजे से जोनल मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन अधिकारियांे तथा अन्य अधिकारियांे को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा सूचना केन्द्र, अटल सेवा केन्द्र जिला कलक्टर कार्यालय परिसर एवं तहसील कार्यालय बाड़मेर के मीटिंग हाल मंे काउंटर स्थापित किए गए है। इसमंे सूचना केन्द्र मंे ईवीएम वितरण, ईवीएम स्ट्रीप सील एवं ग्रीन पेपर सील आदि का वितरण, अटल सेवा केन्द्र मंे पीठासीन अधिकारियांे को यात्रा भत्ता का भुगतान तथा तहसील के काउंटर पर चुनाव स्टोर सामग्री एवं वाहन आवंटन होंगे। इनके क्रमशः प्रभारी अधिकारी ईवीएम चुनाव स्टोर, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, प्रभारी अधिकारी मतपत्र मुद्रण एवं प्रभारी अधिकारी लेखा शाखा तथा प्रभारी अधिकारी चुनाव स्टोर एवं डीटीओ को बनाया गया है।

बाड़मेर 63 वीं वाहिनी सीसुब द्वारा हर्षोल्लास के साथ होली खेली

बाड़मेर 63 वीं वाहिनी सीसुब द्वारा हर्षोल्लास के साथ होली खेली 

कमांडेंट सुधीर हुड्डा ने जमकर जवानो की हौसला अफ़ज़ाई की 


बाड़मेर देश की सरहद की सुरक्षा में जुटे सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने जमकर रंगोत्सव होली हर्सोल्लास के साथ मनाया ,सीमा सुरक्षा बल की जालीपा स्थित ६३ वीं  जवानो ने जमकर होली खेली ,कमांडेंट सुधीर हुड्डा ने  होली का लुफ्त उठा कर जवानो की हौसला अफजाई की ,जवानो ने जमकर फ़ाग गीतों के साथ नृत्य भी किया ,

बाड़मेर भुखमरी की कगार पर बाड़मेर में एन. बी. एस. यु. (जी.एन. एम.) कार्मिक...



बाड़मेर भुखमरी की कगार पर बाड़मेर में एन. बी. एस. यु. (जी.एन. एम.) कार्मिक...
बाड़मेर जिले में 38 लोग ऐसे भी है जो सरकारी विभाग में काम तो कर रहे है लेकिन उनको पिछले कई माह से वेतन नही मिला है। जून 2015 में बाड़मेर जिले में हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर C M&H O के आदेश पर N G O द्वारा 38 जी.एन. एम. कार्मिक लगाए गए थे जिनको शुरू के कुछ माह तो वेतन दे दिया उसके बाद से अब तक उन कार्मिको को वेतन भुगतान नही किया गया है । और सरकार की तरफ से हर विभाग में N G O कार्मिको को सीधा अनुबंधित करने का प्रावधान है किंतु बाड़मेर में इन कार्मिको का N G O द्वारा मनमाना शोषण किया जा रहा है तथा 1 साल से ज्यादा समय से वेतन नही दिया गया है । स्वय सेवी संस्था द्वारा दो कार्मिको को भुगतान किया जिसमे आधी सेलेरी कमीशन के तौर पे ले ली ,कार्मिको ने जिला कलेक्टर से भी मुलाकात कर वेतन दिलाने की मांग की। जिस से सबकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी, इन लोगों की बात सुन ने वाला और इनकी समस्या को सुलझाने वाला कोई नही है। कई बार इन लोगो से प्रशासन से गुहार भी लगाई वेतन दिलवाने के लिए किन्तु इन्हें हर जगह से निराशा ही हाथ लगी है। और संबंधित अधिकारी को बोलते है तो वो झूठा दिलासा देकर रवाना कर देते है । इनके साथ न्याय करने वाला कोई नही है। वेतन और न्याय के इंतजार में ये *जी.एन. एम.* कार्मिक..,

big breaking मोहनगढ* (जैसलमेर ) सोते व्यक्ति की कुल्हाड़ी के वार से हत्या

big breaking मोहनगढ* (जैसलमेर ) सोते व्यक्ति की कुल्हाड़ी के वार से हत्या 

मोहनगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार देर रात्रि खेत में बने टांके पर सो रहे एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। कुल्हाड़ी के वार करने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी सुबह चार बजे के करीब स्वयं पुलिस थाने पहुंच गया। जिस पर रात्रि में पुलिस मौके पर पहुंच गई। रात्रि में ही पुलिस मौके पर मौजूद रहीं। सुबह के समय मोहनगढ़ से हमीरनाडा जाने वाली रोड़ किनारे आए खेत में भीड़ लगी रही। मोहनगढ़ पुलिस थानाधिकारी महेंद्र सिंह खींची मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मौका मुआयना किया। सीआई महेन्द्र सिंह खीची ने बताया कि बीती रात एक खेत में सो रहे रूमाल नाथ उम्र लगभग 50 वर्ष जाति जोगी सो रहा था। इस दौरान अचला राम जाति भील निवासी मोहनगढ़ कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी। रात्रि में ही आरोपी ने थाने में उपस्थित होकर घटना की जानकारी दी। जिस पर कार्यवाही की जा रही है।