रविवार, 4 फ़रवरी 2018

बाड़मेर नानी बाई का मायरा कथा में मनुष्य कैसे बना जाये पर प्रवचन दिया गया



बाड़मेर नानी बाई का मायरा कथा में मनुष्य कैसे बना जाये पर प्रवचन दिया गया



पर्वतेश्वर महादेव उद्यान समिति रातानाडा और साईं धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की तरफ से कार्यक्रमो की श्रंखला आगामी तीन दिन तक मरुधरा पर भक्ति और आध्यात्म की सरिता बहाती रहेगी।आयोजन समिति के मिडिया प्रभारी रमेशसिंह इन्दा ने बताया कि रविवार से आगामी 7 फरवरी तक आयोजित किये जा रहे इस खास आयोजन में सुबह प्राण प्रतिष्ठा यंज्ञ का आयोजन किया गया। चार दिवसीय कथा नानी बाई का मायरा के दूसरे दिन सन्त गुरु महाराज श्री राजाराम जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्री बांकेबिहारी जी के श्रीमुख से दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक वाचन किया गया।यजमान किशनलाल जांगिड़ परिवार ने बाल सन्त बाके बिहारी जी का मालायापन कर और समिति के सुरेन्द्रसिंह हितकारी,दिलीप बंसल ने बहुमान किया।कथा के दूसरे दिन मायरे के कार्यक्रम में श्री जगदीश जी द्वारा मधुर वाणी में संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई।कथा में मनुष्य कैसे बना जाये विषय पर प्रवचन दिया गया और साथ में बालसन्त श्री घनश्याम जी के मुखारबिंद द्वारा अपनी मधुर वाणी में संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई।कथा में मनुष्य जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया।मनुष्य जीवन इंसान को एक बार ही मिलता हे इस जीवन में सबका भला करना चाइये और प्रेम से रहना चाइये। जीवन में मनुष्य को भगवान को हमेशा याद करना चाइये और भजन सुनने चाइये जिससे उनका भला हो सके।महाराज ने कहा भगवान् के भजन में ही मनुष्य जीवन की सार्थकता हे।कथा का सफल मंच सञ्चालन समिति के सह सचिव आनन्द पुरोहित ने किया।

इन्दा ने बताया कि 5 फ़रवरी सोमवार को नानी बाई मायरा कथा का आयोजन किया जाएगा।तथा शाम को रात्रि 8 बजे अंतराष्टीय ख्यातिमान कलाकार श्री स्वरूप पवाँर एण्ड पार्टी द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी।जिसमे सभी धर्म प्रेमी बन्धुओ से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रधार कर धार्मिक आयोजन का लाभ उठावे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के लखसिंह भाटी,कालू जांगिड़,टीलसिंह,सम्पत व्यास, पुरूषोतम बन्सल,देवीसिंह भाटी, किशोर भार्गव,चेलाराम सिंधी,महेश दवे,सुरेंन्द्र शर्मा,कन्हैयालाल खोसानी,अनिल दवे,सांगसिंह,कमल सिंधी,स्यामपुरी,ओमप्रकाश त्रिवेदी,घनश्याम त्रिवेदी,कालू दवे,पवन आसेरी सहित महिला मण्डल के श्यामा जी,मंजूसराफ,खम्मादेवी,मगी देवी,आसा राठी,सुनीता पुरोहित,जयश्री खत्री,अन्नू आचार्य,विमला खत्री,विजयलष्मी दवे,धनवंती देवी,चलेन्द्र जिंदल सहित कई भक्तजन सहयोग कर रहे है।






बाड़मेर निजी विद्यालय संचालकों की आयोजित हुई बैठक फरवरी में आयोजित होगा सम्मान समारोह



बाड़मेर निजी विद्यालय संचालकों की आयोजित हुई बैठक

फरवरी में आयोजित होगा सम्मान समारोह


बाड़मेर

निजी विद्यालयों का संगठन स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े संचालकांे की बैठक रविवार की रोज स्थानीय महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में जिला प्रभारी आनन्द जे थोरी, जिलाध्यक्ष सुरेश जाटोल, जिला महामंत्री प्रेमसिंह महेचा, जिला उपाध्यक्ष दीपाराम टाक, संरक्षक गंगाराम चैधरी, डंूगराराम बेनिवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष सुरेश जाटोल ने बताया कि आगामी दिनों में जिला स्तर पर स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े हुए विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं गुरूजनों का सम्मान समारोह आयोजित होगा। जिसमें प्रत्येक विद्यालय स्तर से 7 जनों का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान जिला प्रभारी आनन्द जे थोरी ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु अलग-अलग कमेटियांे का गठन कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपने की बात कही। महामंत्री प्रेमसिंह महेचा ने कहा कि बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए। जिला उपाध्यक्ष दीपाराम टाक ने कहा कि इस आयोजन में अधिक से अधिक विद्यालयों को जोड़ा जाए। इस दौरान कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार जांगिड़, जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर खत्री, जिला प्रवक्ता लक्ष्मण टाक, सिणधरी ब्लाॅक प्रभारी दुर्गाराम पंवार, आसूराम कुकणा, उम्मेद सोलंकी, सद्दाम हुसैैन, भोमाराम सारण, ठाकराराम गोदारा, भूराराम चैधरी, भैराराम धतरवाल, अचलाराम चैधरी, तरूण बागरिया, कुम्भाराम आर्य, राजेश चैधरी, मनोहर आसू सहित कई विद्यालय संचालक मौजूद रहे।

राजस्थान राजनीती तो गजेंद्र सिंह शेखवत होंगे भाजपा के नए चेहरे,मानवेन्द्र को बड़ी जिम्मेदारी*


राजस्थान राजनीती तो गजेंद्र सिंह शेखवत होंगे भाजपा के नए चेहरे,मानवेन्द्र को बड़ी जिम्मेदारी*


*गुजरात चुनाव के तुरंत बाद हमने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक में राजस्थान में भाजपा के नई चौसर का लिखा था जिसमे पश्चिमि राजस्थान को राजस्थान की और केंद्र में मजबूत प्रतिनिधित्व की बात कही थी।।जो बात उस वक़्त लिखी थी वो पार्टी की रणनीति का ही हिस्सा थी। अब चूंकि उप चुनावो में पार्टी की करारी हार के बाद चेहरे बदलने की कवायद शुरू हो गई।राजस्थान की बागडौर चुनावो को देखते मोदी टीम अपने हाथों में ले रही है।संगठन मंत्री चन्द्र शेखर इसकी अगुवाई करेंगे।पार्टी का एजेंडे में राजपूत राणा राजपूत समाज को पार्टी लाइन में लाना प्राथमिकता रखी है।।पार्टी हाई कमान तक यह बात पहुंचाई जा चुकी है कि राजपूत समाज के साथ साथ आमजन ,कर्मचारी, और पार्टी नेता वसुंधरा राजे से नाराज है।वसुंधरा राजे इन्हें स्वीकार्य नही है।उप चुनावो की हार से यह साबित हो गया।।मंथन शुरू हो गया।।जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखवत जो मोदी और संघ के नजदीक है।।उनकी पब्लिक डीलिंग को पार्टी ने बेहतर मॉनय है।।पार्टी की प्राथमिकता शेखवत को अगले चुनावो के लिए प्रमुख चेहरे के रूप में उतारना है ।उनके लिए जैसलमेर जिले की पोकरण सीट को चिन्हित किया गया है।।राज्य में शेखवत तो केंद्र में मजबूत प्रतिनिधित्व के लिए सर्वाधिक जनाधार वाले चेहरे के रूप में पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र पूर्व सांसद और विधायक मानवेन्द्र सिंह को राजस्थान की सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाने की रणनीति पे विचार हुआ।।पार्टी जसवंत सिंह परिवार के साथ राजपूतो की वापसी के साथ पुराने कार्यकर्ताओ की वापसी चाहती है।।इसीलिए मानवेन्द्र सिंह को खास तवज्जो दी जाएगी।।मानवेन्द्र सिंह की हाल की बाड़मेर दौरे की मीटिंगों की रिपोर्ट ऊपर तक पहुंची है।।परटी का मैंणा है मानवेन्द्र सिंह की लोकप्रियता आम मतदाताओं में कायम है।उनकी अनुशासन्ता ,ईमानदारी और सादगी मतदाताओं को प्रभावित करती है।।बाड़मेर जैसलमेर में पार्टी नये चेहरों पे मंथन करेगी।।वर्तमान विधायको पे भाजपा भरोसा नही कर रही।।इसके लिए पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिला स्तर पर आमूल चूल परिवर्तन ह्योग।।मुख्यमंत्री चुनावो तक वसुंधरा राजे को ही रखा जाएगा।मगर संगठन में पूर्ण बदलाव ह्योग।।अर्जुन मेघवाल,सतीश पुनिया,राजेन्द्र राठौड़,के साथ साथ भाजपा के दमदार जाट नेताओं को भी संगठन में प्रमुखता दी जाएगी। घनश्याम तिवाड़ी,किरोड़ीलाल मीना,ओम् बिड़ला,प्रतापमल सिंघवी ,सहित पुराने दमदार चेहरों की वापसी के प्रयास भी होंगे।।बहरहाल भाजपा को बूथ स्तर पर बदलाव के दौर से गुजरेंगे।नकारा नेताओ पे गाज गिरनी तय है।।*

बाड़मेर अब वेणासर नाड़ी का ह्योग कायाकल्प।।ग्रुप के सुझाव पर आयुक्त ने सहमति जताई।*

 बाड़मेर अब वेणासर नाड़ी का ह्योग कायाकल्प।।ग्रुप के सुझाव पर आयुक्त ने सहमति जताई।*

*बाड़मेर शहर के चारो और स्थित पारंपरिक पेयजल स्रोतों के उद्धार के लिए दबंग आयुक्त डॉ गुंजन सोनी ने कमर कस ली है।कारेली नाड़ी का उद्धार करने के बाद आज ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा उन्हें एक और आस्था का केंद्र किंतु वर्तमान में खुले शौच की जगह में तब्दील हुई वेणासर नाड़ी की जानकारी दी।नाड़ी की वर्तमान स्थति से अवगत करवाया।।जिस पर आयुक्त डॉ गुंजन सोनी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए इसका निरीक्षण कर इसे मूरत रूप देने की हामी भरी।आयुक्त ने कहा कि जनता के हितार्थ इस वेणासर नाड़ी को भी कार्य योजना में शामिल कर इसका पुराण स्वरूप लौटाया जाएगा।।वेनासर तालाब कभी आधे बाड़मेर की प्यास बुझाते था।मगर वक़्त के थपेड़ों ने इसे भी कचरा पात्र में बदल लिया।।पारंपरिक पेयजल स्रोतों के प्रति बेरुखी और लापरवाही के साथ साथ आमजन की गैर जिम्मीदरी के चलते यह ऐतिहासिक तालाब भी खुले शौच के केंद्र बन गया।।आज इस तालाब को लेकर आयुक्त डॉ सोनी से व्यापक चर्चा हुई।एक उम्मीद की किरण जगी।आयुक्त अगर इस तालाब का भी पुराण वैभव लोटा दे तो बाड़मेर ही नही राजस्थान भर का यह अनूठा रचनात्मक कार्य ह्योग ही साथ ही उनका नाम इतिहास के स्वर्णिम पन्नो पे दर्ज ह्योग।।*

महिला सिंगर ने गाने से किया इनकार, बूंदकधारियों ने घर में घुसकर गोलियों से भूना

महिला सिंगर ने गाने से किया इनकार, बूंदकधारियों ने घर में घुसकर गोलियों से भूना
महिला सिंगर ने गाने से किया इनकार, बूंदकधारियों ने घर में घुसकर गोलियों से भूना
इस्लामाबाद । पाकिस्तान की एक सिंगर को बंदूकधारियों ने गोलियों से भून डाला। 25 वर्षीय सिंगर संबुल खान को अंदाजा भी नहीं होगा कि एक 'ना' के कारण उन्हें अपनी जिंदगी गंवानी पड़ जाएगी। दरअसल, संबुल खान ने एक निजी कार्यक्रम में गाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद तीन बंदूकधारियों ने उन्हें मौत की नींद सुला दिया। पुलिस के मुताबिक, बूंदकधारी हमलावरों ने उत्तर पश्चिमी शहर मरदान में सुंबुल खान के घर में घुसकर उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

एक हमलावर गिरफ्तार, दो फरार
बताया जा रहा है कि उन्हें कई गोलियां मारी गईं। हमलावर काफी ज्यादा संख्या में थे। पाकिस्तान एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, हमले में शामिल एक आरोपी अबूम खट्टाक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कि एक पूर्व पुलिस अधिकारी है। वहीं अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। बता दें कि 25 वर्षीय सिंगर संबुल खान पाकिस्तान का जाना-पहचाना चेहरा थीं। वे कई पाकिस्तानी टीवी शो में अहम भूमिका निभाती भी नजर आईं हैं, जिन्हें लोगों ने काफी पंसद किया।गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में कई महिला कलाकारों पर हमले हुए। पाकिस्तानी रंगमंच की कलाकार किस्मत बेग की हत्या के एक साल बाद संबुल खान की हत्या का मामला सामने आया है। पाकिस्तान की चर्चित स्टेज कलाकार किस्मत बेग की लाहौर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साल 2016 में मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावलों ने किस्मत बेग पर 11 राउंड फायरिंग की। 11 गोलियां उनके पैर, पेट और हाथों पर मारी गईं। जब उनपर यह हमला हुआ वे स्टेज शो खत्म करने के बाद कार में सवार होकर घर की ओर जा रही थीं। इस हमले में किस्मत बेग की कार ड्राइवर को भी गोली मारी गई, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जिंदगी बच गई।

पुणे में सेना के पूर्व कैप्टन का हुआ मर्डर

पुणे में सेना के पूर्व कैप्टन का हुआ मर्डर

Former army captain killed in Pune
नई दिल्ली: गोवा पुलिस को सेना के पूर्व कैप्टन का पार्थिव शरीर गुरुवार को पुणे के कैंट इलाके में मिला. जिसकी पुलिस ने जांच कि तो पता चला की कैप्टन की दो अज्ञात लोगों हत्या की. पुलिस के मुताबिक, रवींद्र बाली (67) सेना में पूर्व कैप्टन रैंक के अधिकारी थे. जो एक शरणार्थी के रुप में घर बार छोड़ कर पुणे के छावनी इलाके में टेंट बना कर रह रहे थे.




लश्कर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, "इस पूरी घटना में चश्मदीद चपरासी ने पुलिस को बताया कि बाली पर दो लोगों ने हमला किया और फिर भाग गए. बिना देरी किए उसने पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी."




अधिकारी के मुताबिक, बाली कई सालों से अपने परिवार वालों से अलग रह रहा था. जांच के दौरान हमने उनके और उनके परिवार वालों के बारे में पता किया. फिर हमें पता चला कि जिनका मर्डर हुआ है वह और कोई नहीं बल्कि सेना का एक पूर्व कैप्टन है.




उन्होंने कहा कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच में उनकी पहचान की जा रही है. जिससे हम उन्हें जल्द ही पकड़ सकेंगे.

हैदराबाद : चंद्र ग्रहण की रात चढ़ाई 3 माह के बच्चे की बलि, 3 हिरासत में

हैदराबाद : चंद्र ग्रहण की रात चढ़ाई 3 माह के बच्चे की बलि, 3 हिरासत में


हैदराबाद : 31 जनवरी को जब अधिकांश दुनिया आसमान में ब्लू मून, रेड मून या फिर फुल मून के नजारे देख रही थी, उसी समय हैदराबाद में एक घर की छत पर अलौकिक दुनिया की ताकत हासिल करने के लिए एक नवजात बच्चे की बलि चढ़ा दी गई. हैदराबाद के चिलुका नगर में एक घर की छत पर मिले एक बच्चे के सिर से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस इसे तांत्रिक क्रिया का मामला मान कर चल रही है. खासबात यह है कि विज्ञान और तकनीक के युग में मानव बलि जैसी घटनाएं हो रही हैं.
हैदराबाद : चंद्र ग्रहण की रात चढ़ाई 3 माह के बच्चे की बलि, 3 हिरासत में



छत पर मिला बच्चे का सिर

जानकारी के मुताबिक, चिलुका में किराए पर रहने वाली एक महिला एक फरवरी, शुक्रवार को घर की छत पर कपड़े सुखाने गई. छत पर एक बच्चे का सिर देखकर उसके होश उड़ गए और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. महिला का शोर सुनकर अन्य लोग भी वहां इकट्ठा हो गए. बच्चे का सिर मिलने की खबर तुरंत पुलिस को दो दी गई.मौके पर पहुंची पुलिस ने सिर को अपने कब्जे में लिया. बच्चे का धड़ कहीं नहीं मिला है. पुलिस ने बताया कि छत पर खून के निशान भी नहीं है, इससे पता चलता है कि बच्चे की हत्या कहीं और की गई है और वहां सिर काटने के बाद उसे यहां छत पर लाया गया था. पुलिस ने बताया कि बच्चे 2 या 3 महीने का लग रहा है. बाकि पुख्ता जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही मिल सकेगी.पुलिस ने इस मामले में महिला के दामाद राजशेखर को हिरासत में लिया गया है. राजशेखर ऑटो चलाता है. राजशेखर के साथ पड़ोस में रहने वाले नरहरी और उसके बेटे रंजीत को भी हिरासत में लिया है. जानकारी मिली है कि ये तीनों तांत्रिक गतिविधियों में लिप्त रहते थे. खोजी कुत्तों ने भी उनके घरों के कुड़ेदानों को गहनता से तलाशा था. पुलिस ने बताया कि उसने धड़ की खोज शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में किसी नवजात के गायब होने की खोज की जा रही है. उधर, घर की मालकिन बालालक्ष्मी इस बात से दुखी हैं कि बच्चे की हत्या के लिए उनके घर की छत का इस्तेमाल किया गया है.



अपने की छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या, खेतों से पकड़ा आरोपी

अपने की छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या, खेतों से पकड़ा आरोपी

बूंदी।बूंदी के एक गांव में अनैतिक संबंधों के कारण भाई ने शनिवार तड़के अपने ही छोटे भाई की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी पत्नी पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया। हत्या के बाद आरोपी खेतों में छिप गया जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।जानिए और इस बारे में ...

अपने की छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या, खेतों से पकड़ा आरोपी


- बूंदी में तालेड़ा के भरता बावड़ी गांव में उच्छब मीणा का परिवार रहता है। तड़के घर से चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो वहां का सीन देखकर सन्न रह गए। लोगों ने देखा कि उच्छब का बेटा कैलाश मीणा (32) जमीन पर खून से लथपथ था और जोर-जोर से चीख रहा था। लोगों को देख कर उसका भाई गिर्राज मीणा (40) वहां से भाग छूटा। लोग कुछ समझ नहीं पाए। घर के लोग वहां सहमे से खड़े थे। ग्रामीणों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने वहां पहुंचकर कैलाश व महिला को बूंदी के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से कैलाश को कोटा रेफर कर दिया गया।

- कोटा में इलाज के दौरान कैलाश ने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने गिर्राज को पकड़ने के लिए टीम गठित की। पुलिस ने उसे खेतों से पकड़ लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

ऐसा क्या हुआ जो हत्या कर दी

- पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है। वहीं घर पर शोक का माहौल है और इस बारे में कोई भी कुछ नहीं बोल रहा।शुरूआती जांच में पता लगा है कि आरोपी की पत्नी से भाई के अनैतिक संबंध थे। बीती रात उसने दोनों को अपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस पर वह आवेश में आ गया और छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

GFको जबरन भगा ले गया था प्रेमी, डेढ़ साल बाद कार समेत जमीन मेें दबे मिले दोनों

GFको जबरन भगा ले गया था प्रेमी, डेढ़ साल बाद कार समेत जमीन मेें दबे मिले दोनों
GFको जबरन भगा ले गया था प्रेमी, डेढ़ साल बाद कार समेत जमीन मेें दबे मिले दोनों

यमुनानगर. पृथ्वी के माजरा के पास नेशनल हाईवे बनाने के लिए खुदाई करते समय दलदल से मिली कार मेंं कोतरखाना गांव के नरेश और अंजू के शव होने का अनुमान है। दोनों अलग-अलग शादीशुदा थे। 7 जुलाई 2016 को 46 साल नरेश जबरदस्ती 38 साल की अंजू को कार में बैठा ले गया था। उसी दिन से दोनों लापता थे। पहले तो फैमिलीवाले उन्हें ढूंढते रहे, पुलिस में एफआईआर भी कराई। बाद में यह सोचकर चुप बैठ गए कि दोनों ने कहीं घर बसा लिया होगा। अब दोनों परिवारों ने उनके वापस आने की उम्मीद भी छोड़ दी थी।




ऑनर किलिंग की हो रही चर्चा

- शनिवार को दलदल से निकली कार से मिले दोनों के शवों से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

- कुछ गांववाले इस मामले को ऑनर किलिंग से भी जोड़कर देख रहे हैं क्योंकि दोनों के संबंध परिवारों को नागवार थे।

- हालांकि पुलिस ऑनर किलिंग की बजाय इसे हादसा मान रही है। जहां पर कार मिली है वो जगह कोतरखाना से करीब चार किलोमीटर है।

- कार से शराब व पानी की बोतल, जग समेत अन्य सामान मिला है। अंबाला-जगाधरी रोड को फोरलेन किया जा रहा है। पहले यह रोड सिंगल होता था। जहां पर हादसा हुआ है वहां पर 50 मीटर तक दलदल है और पुलिया भी है।

- पुलिया के पास से ही कार मिली है। रोड चौड़ा करने वाली कंपनी पुलिया को चौड़ा कर उसके आस- पास मजबूत के लिए पत्थर लगाने के लिए अर्थ मूविंग मशीन से खुदाई कर रही थी।

- इसी दौरान यहां से कार मिली थी। कार के नंबर और मृतक व्यक्ति की जेब से मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान हो पाई। नरेश का परिवार इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उसके छोटे बेटे अमन का सिर्फ इतना कहना है कि उनके पिता की हरकतें बदनाम करने वाली थीं। इसलिए उन्होंने करीब चार साल पहले ही उससे नाता तोड़ दिया था।

- उनका यह भी कहना है कि परिवार ने उनके पिता को बेदखल भी कर दिया था। हालांकि नरेश का परिवार उसका शव लेने को तैयार है।

- बता दें नरेश के पास चार बेटे और एक बेटी है। अभी किसी की शादी नहीं हुई। 46 साल के नरेश खेती-बाड़ी करता था।

उस शाम मां कपड़े धो रही थी, वो घर में घूसकर कार में ले गया था, परिवार ने पीछा भी किया था

- अंजू की एक नाबालिग बेटी ने बताया कि नरेश का उनके घर पर आना जाना था।

- 7 जुलाई 2016 की शाम को वह कार लेकर गली में आया। इस दौरान उसकी मां कपड़े धो रही थी। नरेश सीधा उनके घर में घुस गया और मां को जबरदस्ती कार में उठाकर ले गया।

- इस दौरान उसके परिवार के लोगों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह उसकी मां को लेकर फरार हो गया। मां की तलाश भी की, लेकिन उसकी मां और नरेश का कुछ पता नहीं चल पाया। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी।

- बता दें 38 साल की अंजू की शादी करीब 18 साल पहले हुई थी। शादी के बाद उनके एक बेटा व बेटी हुई।उनके पति का दो साल पहले एक्सीडेंट हो गया था।

- वे एक्सीडेंट से उभर नहीं पाए। घर के गुजारे के लिए वे मजदूरी करते थे। अब उनका बेटा मजदूरी कर घर चला रहा है।

यह एक हादसा है, दोनों में लव अफेयर जरूर था: पुलिस

- एसएचओ ललित कुमार ने बताया कि इसमें ऑनर किलिंग जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

- यह एक हादसा है फिर भी यह जांच का विषय है। नरेश और अंजू में लव अफेयर था।

- यह बात खुद उसके परिवार के लोग कह रहे हैं। जब ये दोनों गांव से गए थे तो अंजू के परिवार के लोगों ने शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था, लेकिन इनका कुछ पता नहीं चला।

- दोनों परिवार अब भी किसी पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करा घरवालों को सौंप दिया जाएगा।

शादी हुई तो पत्नी पर आ गया दिल, गर्लफ्रेंड का मर्डर कर बेड में छिपा दी लाश

शादी हुई तो पत्नी पर आ गया दिल, गर्लफ्रेंड का मर्डर कर बेड में छिपा दी लाश

शादी हुई तो पत्नी पर आ गया दिल, गर्लफ्रेंड का मर्डर कर बेड में छिपा दी लाश
नई दिल्ली. दिल्ली के एक नामी हॉस्पिटल में बतौर फिजियोथेरेपिस्ट ट्रेनिंग कर रहे एक शख्स ने फेसबुक पर मारिया नाम की लड़की से दोस्ती की। दोस्ती प्यार में बदली और प्यार का अंत मर्डर से हुआ। तुगलकाबाद पुलिस ने आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट सुरेश को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। उसने अपने बयान में महिला के मर्डर की बात कबूल ली है। पुलिस ने सुरेश को जेल भेज दिया है।




- पुलिस डिप्टी कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल के अनुसार, पुलिस ने वीरवार को तुगलकाबाद स्थित एक घर में रखे बेड़ के अन्दर से महिला का शव बरामद किया था। महिला की पहचान उत्तराखंड निवासी मारिया उर्फ सावित्री मेहरा के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

- जांच के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि महिला उत्तराखंड निवासी सुरेश के साथ रहती थी। दोनों ने लव मैरिज की थी।

- पुलिस ने सुरेश के घर उत्तराखंड पहुंचकर छानबीन की तो वहां पता चला कि सुरेश की एक ओर पत्नी वहां रहती है और सुरेश उत्तराखंड आया था।सुरेश के उत्तराखंड आने की खबर मिलने के बाद तुगलकाबाद पुलिस उत्तराखंड जा पहुंची और लगातार तीन दिन तक सुरेश के घर के पास इंतजार करती रही।

- तीन दिन बाद जब सुरेश देर रात अपने घर पहुंचा तो वहां इंतजार कर रही पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

- आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी और मारिया की दोस्ती फेसबुक पर हुई। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे, इसी दौरान सुरेश को अपने किसी काम से उत्तराखंड आना पड़ा। जहां उसके परिजनों ने जबरन उसकी शादी कर दी।

- शादी के बाद सुरेश पत्नी को घर छोड़कर दिल्ली आ गया। दिल्ली में मारिया को फेसबुक से उसकी शादी की जानकारी हुई तो उसने भी सुरेश पर शादी का दबाब बनाया।




धर्म बदलकर की शादी और हो गई हत्या

- मारिया के दबाव बनाने के बाद सुरेश ने शादी के लिए राजी हो गया और मारिया में हिन्दू धर्म अपनाकर सुरेश से शादी कर ली।

- मारिया से शादी की जानकारी मिलने के बाद उत्तराखंड में मौजूद उसकी पत्नी उसे वापस बुलाने का दबाव बनाने लगी, जबकि मारिया अपने साथ रहने का।

- दोनों पत्नियों से परेशान होकर सुरेश ने मारिया की हत्या का प्लान बनाया और तकिए से उसकी हत्या का उसे बेड़ में छोड़ कर फरार हो गया।

लश्कर से आतंकी ट्रेनिंग लेकर लौटे 2 कश्मीरी वाघा बॉर्डर पर अरेस्ट, PAK हाईकमीशन ने जारी किए थे वीजा

लश्कर से आतंकी ट्रेनिंग लेकर लौटे 2 कश्मीरी वाघा बॉर्डर पर अरेस्ट, PAK हाईकमीशन ने जारी किए थे वीजा
लश्कर से आतंकी ट्रेनिंग लेकर लौटे 2 कश्मीरी वाघा बॉर्डर पर अरेस्ट, PAK हाईकमीशन ने जारी किए थे वीजा, national news in hindi, national news

श्रीनगर.जम्मू-कश्मीर पुलिस और सिक्युरिटी फोर्सेस ने शनिवार को ज्वाइंट ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा से ट्रेनिंग लेकर लौटे दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, दोनों कश्मीर के रहने वाले हैं। इन्हें पाकिस्तान हाईकमीशन ने वीजा दिए थे। लश्कर में शामिल होकर वो कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल होना चाहते थे। इसकी सूचना मिलने पर उन्हें वाघा बॉर्डर पर पकड़ा गया।

इस्लामाबाद में दी गई आतंक की ट्रेनिंग




- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग लेने वालों के नाम अब्दुल माजीद भट और मोहम्मद अशरफ मीर हैं। वे कश्मीर लौटकर आतंक फैलाना चाहते थे। हालांकि, ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर उन्हें वाघा-अटारी बॉर्डर पर ही अरेस्ट कर लिया गया।

- पूछताछ के दौरान दोनों ने कहा कि इस्लामाबाद के एक छोटे शहर बर्मा में उन्हें ट्रेनिंग दी गई। इसमें शामिल होने वाले ज्यादातर लड़के बलुचिस्तान से थे, उनकी उम्र 10 साल से भी कम थी।जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों को दिल्ली में पाकिस्तान हाईकमीशन की ओर से वीजा जारी किए गए थे। बीते सालों में ऐसे कई मॉड्यूल का पता चला है जो नौजवानों को आतंकी ट्रेनिंग दिलाने के लिए पाकिस्तान ले जाते हैं। पहले भी कई लड़कों को अरेस्ट किया जा चुका है, कुछ एनकाउंटर में मारे गए।

बच्चों पर नजर रखें माता-पिता

- एक सीनियर अफसर के मुताबिक, पाकिस्तान से लौटे दोनों आतंकियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पेरेंट्स से अपील है कि वो बच्चों पर नजर रखें। अगर वे गायब हैं तो इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि उनकी जान बचाई जा सके।

शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

बाड़मेर परंपरागत पेयजल स्रोत का जीर्णोद्धार पुण्य का काम ,नेक कार्य करने वालो पर भगवान की मेहर होती है। रोलसाहबसर

बाड़मेर परंपरागत पेयजल स्रोत का जीर्णोद्धार पुण्य का काम ,नेक कार्य करने वालो पर भगवान की मेहर होती है। रोलसाहबसर

कारेली नाड़ी सफाई करने वाली टीम का अभिनन्दन















बाड़मेर क्षत्रिय युवक संघ के प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर ने कहा कि नेक कार्य करने वालो पर भगवान की मेहर रहती है।पैसा सबके पास होता है पर जनहित में उसका सदुपयोग हितार्थ व्यक्ति ही कर सकता है।ऐसे सद्पुरुषों का साधुवाद ।
 रोलसाहबसर ग्रुप फ़ॉर पीपल और कारेली नाड़ी सरंक्षण समिति के तत्वाधान में आयोजित अभिनन्दन समारोह में कही।उन्होंने कहा कि व्यक्ति कर्म से बड़ा होता है। कारेली नाड़ी को एक दिन में साफ कर जो इच्छा शक्ति प्रशासन ने दिखाई विओ काबिल ए तारीफ है।ऐसा उदाहरण राजस्थान में कहीं न सुना। रोलसाहबसर ने कहा कि जिला प्रशासन जनहित के कार्यो को प्राथमिकता देता है यह अच्छी बात हैं। जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते ने कहाकि कारेली नाड़ी का मुद्दा जब मेरे सामने आया उस वक़्त ही तय कर लिया था कि इस कार्य को अंजाम तक पहुंचना है। भामाशाह नवल किशोर गोदारा ने इसमें पूर्ण सहयोग कर इस कार्य को अंजाम दिया।उन्होंने कहा कि कारेली नाड़ी के सौन्दर्यकरण का कार्य आगामी तीन माह में पूर्ण कर लिया जाएगा।उन्होंने सरंक्षण समिति और ग्रुप फ़ॉर पीपल को आगे आने की बात कही।।नकाते ने कहा कि कारेली नाड़ी के प्रति आस्था आज उपस्थित जनसमूह से साबित होता हैं।समारोह को संबोधित करते हुए ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि जिला प्रशासन और अधिकारियों के कई बार छोटे छोटे निर्णय आमजन के लिए महत्वपूर्ण साबित होते है उन्होंने कई कार्यो के उदाहरण दिए।।उन्होंने कहा कि ग्रुप को जो जिम्मीदरी दी जाएगी उसे निभाया जाएगा।।जनहित के कार्य प्राथमिकता से करेंगे।।आयुक्त डॉ गुंजन सोनी ने कहा कि कारेली नाड़ी को साफ करना चुनौतीपूर्ण था।मगर सबके सहयोग से इस कार्य को अंजाम दिया।उन्होंने कहा कि कारेली नाड़ी सरंक्षित रहे इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की है।।कोई भी व्यक्ति या वाहन कचरा डालेगा वो यहां लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद ह्योग।उन्होंने कहा कि संख्त कार्यवाही अमल में लाई जयेगी।उन्होंने ग्रुप और समिति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्थानीय लोगो द्वारा सम्मान करने के बाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है साथ ही हौसला बढ़ता है  और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।।इस अवसर पर पूर्व सरपंच गोरधन सिंह राठौड़ ने कहा कि एक दशक से स्थानीय लोग कारेली की गंदगी से नरक की जिंदगी जी रहे थे।नगर परिषद और जिला प्रशासन के दृढ़ इच्छा शक्ति सुर भामाशाह के सहयोग से गंदगी से निजात मिली।उन्होंने कहा कारेली के सरंक्षण की जिम्मीदरी स्थानीय लोगो को दी जाए।कारेली से हमारी आस्था और आत्मा जुड़ी है।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि स्थानीय समिति को कारेली की देखरेख की जिम्मीदरी दे दी जानी चाहिए साथ ही यहां के नागरिकों के सुझाव लेकर इसे विकसित किया जाए।उन्होंने जिला कलेक्टर से कारेली नाड़ी को मीठे पानी की पाइप लाइन से जोड़ने का आग्रह किया।समारोह में स्वागत उद्बोधन देते हुए डॉ राधा रामावत ने कहा कि जिला प्रशासन और आयुक्त के साथ भामाशाह का इस नेक कार्य के लिए बधाई देती हूं।उन्होंने कहा कि स्वच्छता का मतलब यह नही की मेरा घर साफ रहे कचरा पड़ौसी के घर मे डाल दो।।उन्होंने कहा कि सोच बदलनी होगी। स्वच्छता प्रभारी गौरव सिंह ने भी नगर परिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुरू किए कार्यो की जानकारी दी।।इससे पूर्व ग्रुप और सरंक्षण समिति द्वार कारेली को स्वच्छ करने में योगदान देने वाले जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते,आयुक्त डॉ गुंजन सोनी, अधिषासी अभियंता दीपक गुप्ता,एस आई भगवान दास और महिला जमादार का ग्रामीणों द्वारा साफा और मालाएं पहना अभिनन्दन किया गया।।भगवान सिंह रोलसाहबसर द्वारा सभी को अभिनन्दन पत्र और यथार्थ गीता भेंट की गई।।कार्यक्रम का संचालन के डी चारण ने किया।पार्षद रतनलाल बोहरा ने आभार व्यक्त किया।।इस दौरान माधो सिंह दांता,पूर्व कमांडेंट जोर सिंह,दुर्जन सिंह गुडिसर,हरि सिंह राठौड़, मोती सिंह मारुडी, पूर्व जिला परिषद सदस्य रिड़मल सिंह दांता, पूर्व पार्षद भवानी सिंह शेखावत ,भेरू सिंह फुलवरिया,सांग सिंह लुणु,नेपाल सिंह तिबनियार,संजय बोहरा,संजय शर्मा,रमेश सिंह इन्दा,महेश पनपालिया,नरेंद्र खत्री,रमेश कड़वासरा ,छगन सिंह चौहान, जय परमार,रघुवीर सिंह तामलोर,लूणकरण नाहटा,भजन लाल  पँवार,ललित साउ,नरेश माली जीतेन्द्र फुलवरिया ,मनीष सोनी सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे।

महिला शक्ति ने सराहा

कारेली नाड़ी के नेक कार्य की सराहना करने महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।ग्रुप की महिला विंग की संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया,डॉ राधा रामावत,शोभा गौड़,गरिमा सिंह जुगतावत ने महिला जमादार का सम्मान किया।।

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

राजस्थान - कांग्रेस की जीत से खतरे में वसुंधरा राजे मंत्रिमंडल के कई नेताओं का भविष्य

राजस्थान - कांग्रेस की जीत से खतरे में वसुंधरा राजे मंत्रिमंडल के कई नेताओं का भविष्य

राजस्थान में दो लोकसभा एवं एक विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से तीनों सीटें छीनकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को करारा झटका दिया है ,वहीं चुनाव में सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी के रूप में काम संभालने वाले राजे मंत्रिमंडल के अनेक सदस्यों का भविष्य भी दांव पर लग गया है।



तीनों सीटों के रिजल्ट पर एक नजर

कांग्रेस के विवेक धाधड ने माडलगढ़ विधान सभा सीट पर अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के शक्ति सिंह हांडा को 12976 मतों से पराजित कर भाजपा से यह सीट छीन ली। अलवर में कांग्रेस के करण सिंह यादव ने बीजेपी उम्मीदवार जसवंत सिंह यादव को 40 ,000 वोटों और अजमेर में कांग्रेस के रघु शर्मा ने बीजेपी के स्वरूप लांबा को 20,648 शिकस्त दी।

वसुंधरा राजे मंत्रिमंडल के कई नेताओं का भविष्य के लिए इमेज परिणाम

खतरे में राजे मंत्रिमंडल के अनेक सदस्यों का भविष्य 

इस उपचुनाव में जीत के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पूरी ताकत लगाकर न केवल धुआंधार चुनाव प्रचार किया बल्कि अलवर और अजमेर के आठ-आठ विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार की कमान अपने विश्वस्त मंत्रियों को सौंपकर वहां वोट बटोरने की जिम्मेदारी दी थी। अलवर और अजमेर की आठ-आठ विधानसभा सीटों में सात-सात पर भाजपा विधायक होने से अब उनके भी टिकट अगले चुनाव में कटने का खतरा हो गया है। प्रदेश भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर मतदाताओं से समर्थन मांगा लेकिन चुनाव नजदीक आते आते विकास का मुद्दा पिछड़ गया और धर्म तथा जाति के नाम पर मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के प्रयास अंतिम समय तक चलते रहे।


इन चुनावों में मतदाताओं ने प्रदेश की सरकार के प्रति नाराजगी, नौकरियों में भर्ती, किसानों की कर्ज माफी और स्थानीय समस्याओं के प्रति सरकार और उनके मंत्रियों की अनदेखी पर गुस्सा निकाला। राजनीतिक विश्लेषकों का यह आकलन काफी हद तक सही लगता है कि पूरी सरकारी मशीनरी और मंत्रिमंडल के सदस्यों को मतदाताओं के मूड की भनक तक नहीं लगी। इस हार से राजे मंत्रिमंडल के अनेक सदस्यों की साख और भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। इन मंत्रियों में अलवर में श्रममंत्री जसवंत सिंह तो खुद ही उम्मीदवार थे और उनके सहयोग के लिए जल संसाधन मंत्री रामप्रताप, वन मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, खान मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, पीएचईडी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत मंत्री दर्जा प्राप्त रोहिताश्व शर्मा और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बाबूलाल वर्मा डेरा डाले हुए थे।


इसी तरह अजमेर में सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान, पंचायती राज मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़, स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, सहकारिता मंत्री अजय किलक, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, देवस्थान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा, मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर और उपमुख्य सचेतकों, संसदीय सचिवों तथा विधायकों की फौज प्रचार के लिए मैदान में उतारी गई थी लेकिन किसी भी मंत्री या नेता के इलाके में भाजपा अपनी साख कायम नहीं रख सकी।

बाड़मेर महरूम मुराद अली मेहर की पुण्य तिथि पर मानवेन्द्र सिंह ने किया रक्तदान

बाड़मेर महरूम मुराद अली मेहर की पुण्य तिथि पर मानवेन्द्र सिंह ने किया रक्तदान 


बाड़मेर महरूम हाजी मुराद अली मैहर की पहली पुण्य तिथि पर उनकी यद् में राजकीय अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में शिव विधायक और मुराद अली के मित्र मानवेन्द्र सिंह जसोल ने दोस्ती निभाते हुए आज रक्तदान किया ,मुराद अली का गत वर्ष देहांत हो गया था ,आज उनकी यद् में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया 

राजस्थान उप चुनावो में कांग्रेस ने दो लोकसभा एक विधानसभा पर बढ़त बनाई ,बीजेपी चित

राजस्थान उप चुनावो में कांग्रेस ने दो लोकसभा एक विधानसभा पर बढ़त बनाई ,बीजेपी चित 
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले उपचुनाव के नतीजों को काफी अहम माना जा रहा है। 29 जनवरी को दो लोकसभा सीट और एक विधानसभा चुनाव पर हुए उपचुनाव की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस का पलड़ा भारी है। अलवर और अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए हैं। अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस 30,595 वोटों से बढ़त बनाए हुए है, वहीं, अजमेर में कांग्रेस 7585 वोटों की बढ़त पर है। हालांकि मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा 3072 वोट से आगे चल रही है। वहीं, बंगाल में नौपारा विधानसभा सीट पर टीएमसी नेता सुनील सिंह ने 1,11,729 वोटों से जीत दर्ज की है।

कांग्रेस के डॉ. कर्ण सिंह 39826 मतों से आगे।




- अब तक कुल 305331 मतों की गिनती हुई है।




- भाजपा के डॉ. जसवंत को कुल 129702 व कांग्रेस के डॉ कर्ण सिंह को 168844 मत मिले हैं।




- नोटा को भी 4301 ने पसन्द किया है।

उपचुनाव के परिणामों के रुझानों को देखकर कर लग रहा है कि यह राजस्थान के आम जनता का जनादेश है जो कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है। लोगों ने वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ लोगों ने मतदान किया है। जनादेश के बदलने मूड से साफ नजर आ रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपनी कुर्सी बचाने में काफी मुश्किलें होने वाली हैं। 7 महीनों के बाद राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाल हैं और उससे पहले ही भाजपा को नकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। जहां अजमेर और अल्वर में भाजपा पर कांग्रेस भारी साबित हो रही है। लोगों की भावनाएं कांग्रेस पार्टी के पक्ष में हैं। यह जनादेश पूरी तरह से राजे सरकार के खिलाफ है। वे राज्य में सभी मोर्चों में असफल साबित होती दिख रही हैं।