सोमवार, 30 अक्तूबर 2017

बाड़मेर रियासतो के एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल का महत्वपूर्ण योगदान -जोशी



बाड़मेर रियासतो के एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल का महत्वपूर्ण योगदान -जोशी
राष्ट्ीय एकता दिवस के पूर्व प्रचार के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित
बाडमेर 30 अक्टूबर देश की 562 रियासतो को एक करना बहुत ही चुनौती भरा कार्य था जिसे देश के पहले गृहमंत्री एंवम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी सूझ-बूझ से बिना खून- खराबे के सफलता पूर्वक देश में एकीकरण कर देश ही नही पूरे विश्व में एक नयी मिशाल कायम की ।

ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय एंवम नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में बाडमेर जिले के शिव ब्लाक के सीनीयर माध्यमिक विधालय नीबला में राष्ट्ीय एकता दिवस के पूर्व प्रचार अभियान के दौरान नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने व्यक्त किये ।

उन्होने कहा कि देश को अखण्ड बनाने में लोहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की महत्वपूर्ण भागीदारी थी ं उन्होने आजादी से पूर्व ही रियासत विभाग अलग से बना कर हर रियासत के राजा से संपर्क कर उनकी समस्याऐं सुनी ओर उसका हल निकाला ।

इस अवसर पर स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य शैतानसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल हमेशा अन्याय के खिलाफ रहे । न्यायसंगत कार्य के लिये हमेशा उनका आगेबढकर योगदान रहा है ।

इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक भागीरथ शर्मा,एंवम नरेन्द्र सिंह ने राष्ट्ीय एकता दिवस के साथ रन फोर यूनिटी के महत्व की जानकारी युवाओ को प्रदान की ।

इस अवसर पर राजेश कल्याण एंवम पबू प्रकाशपूनड वरिष्ठ अध्यापको ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी की विस्तृत जानकारी युवाओ को प्रदान करते हुये कहा कि उनके विचारो को जीवन में अपनाने की आवश्यकता बतायी ।

राष्ट्ीय एकता शपथ एंवम पेदल रेलीएंवम प्रतियोगिता का आयोजन

इस अवसर पर राष्ट्ीय एकता शपथ एंवम पैदल रेली का आयोजन किया गया जिसमें जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी एंवम शैतानसिंह ने हरी झन्डी दिखाकर रवाना करते हुये आव्हान किया कि देश की एकता एंवम अखण्डता बनाये रखने में हमस ब की जिम्मेदारी है इस अवसर पर मोखिक प्रश्नोतरी प्रतियागिता का आयोजन किया गया जिसमें सैकडो युवाओ ने भाग लिया तीन विजेता प्रतिभागियो को डीएफपी द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

सर्तकता जागरूकता सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित

सीनीयर माध्यमिक विधालय नीबला में भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र एंवम क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा सर्तकता जागरूकता सप्ताह के तहत प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने बताया सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता ईमानदारी तथा शूचिता को बढावा देने के लिये सभी को प्रयास करना चाहिये ।

उन्होने बताया कि भष्टाचार को रोकने के लिये युवाओ को आगे आने की जरूरत है । भष्टाचार चाहे छोटा हो उसकी रोकथाम गांव स्तर पर करने के प्रयास करने चाहिये । इस अवसर पर युवाओ को भष्टाचार के विरूध्द कार्यकरने का संकल्प भी दिलवाया गया ।

इस अवसर पर अध्यापक घेवरचन्द,सीताराम एंवम सेवाराम सोनी शारीरिक शिक्षक का भी सराहनीय सहयोग रहा ।

जैसलमेर 53 पुलिस कर्मियांे का सराहनीय सेवा के लिए किया गया सम्मान



 
जैसलमेर  53 पुलिस कर्मियांे का सराहनीय सेवा के लिए किया गया सम्मान
05 सर्वाेतम सेवा चिन्ह, 37 अति उत्तम सेवा चिन्ह एवं 11 उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित
ज्ञात रहे कि आज दिनंाक 30.10.2017 को पुलिस लाईन जैसलमेर में आयोजित सम्मान समारोह में गौरव यादव पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस विभाग में बेदाग सराहनीय सेवा देने वाले 53 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।

जिसमें से 05 पुलिस कर्मियों को सर्वोतम सेवा चिन्ह सउनि श्यामसिंह, हैड कानि. सौभाग्यमल, निश्चल कुमार, नरेश कुमार व कानि. जुगताराम एवं 37 पुलिस कर्मियों को अति उत्तम सेवा चिन्ह हैड कानि. जालमसिंह, हिराराम, मदनसिंह, रेवंतसिंह, अनोपाराम, उगाराम, श्रवण कुमार, रूपाराम, तुलछाराम, भीखसिंह, मालाराम, आसुराम, जब्बरसिंह, गोरखाराम, गंगासिंह, उगमसिंह, व कानि. अशोक कुमार, अर्जूनराम, उगमाराम, कलदान, नरपतसिंह, जेठाराम, चिमनसिंह, सैयद इमरोज, प्रेमाराम, रूपाराम, वासुदेवसिंह, जयराम, फतेहसिंह, सुखदेव, प्रेमसिंह, प्रेमाराम, हनुमानराम, देवीसिंह, भैराराम, मगसिंह व महिला कानि. चुका तथा 11 पुलिस कर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह हैड कानि. भगवानाराम, महिला हैड कानि. राजकुमारी, व कानि. अचलाराम, बाबुसिंह, नरपतसिंह, नेणूराम, मूलाराम, भवानीसिंह, अलसाराम, भंवरलाल एवं महिला कानि. विमला को प्रदान किये।

उक्त सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के अलावा जयनारायण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, गंगाराम आरआई पुलिस लाईन, हवलदार मैजर भोमसिंह एवं पुलिस लाईन में पदस्थापित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर अतिथि प्रवक्ता के लिए आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर अतिथि प्रवक्ता के लिए आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 30 अक्टूबर। राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे मानदेय आधारित अतिथि प्रवक्ता फिजिक्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

प्राचार्य राजीव कुमार जयसवाल ने बताया कि 3 नवंबर को दोपहर 3.30 बजे तक पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसमंे एमएससी फिजिक्स प्रथम श्रेणी से उतीर्ण अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने मूल प्रमाण पत्रांे के साथ उपस्थित हो सकते है। चयनित अभ्यर्थी को 250 रूपए प्रति घंटा की दर से मानदेय दिया जाएगा।

बाड़मेर सोलंकी को श्रद्वाजंलि अर्पित की



बाड़मेर सोलंकी को श्रद्वाजंलि अर्पित की
बाड़मेर, 30 अक्टूबर। सेवानिवृत सहायक लेखाधिकारी किशनलाल सोलंकी के असामयिक निधन पर कलेक्ट्रेट परिसर मंे दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजंलि अर्पित की गई।

जिला कलक्टर कार्यालय मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ समेत विभिन्न अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे ने दो मिनट का मौन रखकर सोलंकी को श्रद्वाजंलि अर्पित की। इस दौरान बाबूलाल संखलेचा ने सोलंकी के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि वे सदैव हर किसी की मदद के लिए तत्पर रहते थे। जिला मुख्यालय पर सहायक लेखाधिकारी के रूप मंे उनकी ओर से सराहनीय सेवाएं दी गई।

बाड़मेर गलत बिलांे को दुरूस्त करें, नहीं काटे विद्युत कनेक्शन



बाड़मेर गलत बिलांे को दुरूस्त करें, नहीं काटे विद्युत कनेक्शन
-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की बिजली,पानी व्यवस्थाआंे की समीक्षा।
बाड़मेर, 30 अक्टूबर। डिस्काम की ओर से जारी किए गलत विद्युत बिलांे को दुरूस्त करने के साथ इस दरम्यिान संबंधित उपभोक्ताआंे के विद्युत कनेक्शन नहीं काटे जाए। नियमित रूप से रीडिंग लेने के साथ समय पर विद्युत बिल जारी किए जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बिजली-पानी संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान डिस्काम के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत अधिकाधिक आमजन को लाभांवित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सड़क निर्माण के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने इन्द्रधनूष कार्यक्रम की प्रभावी मोनेटरिंग करने एवं केलनोर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे चिकित्सक लगाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित कर आमजन को राहत पहुंचाने के लिए कहा। उन्हांेने नगर परिषद के अधिकारियांे को पोपर्टी कनेक्शन करवाने तथा शहर मंे सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा राजकीय चिकित्सालय मंे सीवरेज कनेक्शन संबंधित सर्वे करके निविदा प्रक्रिया संपादित करने के लिए कहा गया। जिला कलक्टर ने आयुक्त को पिछले दिनांे शहर के चौराहांे को गोद देने के संबंध मंे हुई बैठक के दौरान लिए गए निर्णयांे की अनुपालना मंे एमओयू तैयार करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद के आयुक्त प्रकाश डूडी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, डिस्काम के मांगीलाल जाट, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, हजारीराम बालवां, बंशीधर पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।