सोमवार, 2 अक्तूबर 2017

बाड़मेर बिना नम्बरी वाहन इनोवा से 2 लाख कीमत का डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता

बाड़मेर बिना नम्बरी वाहन इनोवा से 2 लाख कीमत का डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता
डॉ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ व तस्करो की धरपकड़ के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनाक 01.10.2017 को श्री धन्नाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय स्टाफ व पुलिस थाना सेडवा के जाब्ता द्वारा सयुक्त रुप से मुखबीर ईतला अनुसार सरहद पनोरिया मे नाकाबन्दी शुरु की। नाकाबन्दी के दौरान सेडवा की तरफ से तेज गति से आ रही इनोवा गाडी बिना नम्बरी को रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक गाडी छोडकर भागने लगा जिस पर थानाधिकारी बाखासर द्वारा वाहन चालक का पिछा किया मगर मुल्जिम अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। वाहन में अवैध वस्तु भरी होने का शक होने पर तलाशी ली गई तो इनोवा गाडी के अन्दर प्लास्टिक के कटटो मे कुल 93.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। इस सम्बन्ध मे मुलजिम वाहन चालक पीराराम पुत्र पेमाराम उर्फ चेनाराम जाति विश्नोई निवासी जोगाऊ पुलिस थाना झाब जिला जालोर के विरुध पुलिस थाना बाखासर में प्रकरण संख्या 42 दिनांक 01.10.17 अन्तर्गत धारा 8ध्15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर जांच श्री सुरेश सारण उ.नि पुलिस थाना धोरिमना को सोपी गई। बरामदा डोडा पोस्त की कीमत करीबन 2 लाख रूपये की है।



विश्व प्रसिद्द कुल्लू दशहरा सात दिन चलेगा : जानिये सदियों पुरानी परंपरा के पीछे की कहानी

विश्व प्रसिद्द कुल्लू दशहरा सात दिन चलेगा : जानिये सदियों पुरानी परंपरा के पीछे की कहानी




कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में मनाया जाने वाला दशहरा उत्सव न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी ख्याति प्राप्त है। कुल्लू दशहरा की धार्मिक मान्यताओं, आरंभिक परंपराओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पर्यटन, व्यापार व मनोरंजन की दृष्टि से अद्वितीय पहचान है।



यहां दशहरा पर अनेक रस्में निभाई जाती है। दशहरा उत्सव के मुख्यत: तीन भाग ठाकर निकलना, मुहल्ला तथा लंका दहन है। कुल्लू दशहरा की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि भगवान राम के अयोध्या से कुल्लू आगमन पर आधरित है। इस संबंध में प्रचलित जनश्रुति के अनुसार, कुल्लू नरेश जगत सिंह (1637-1662) के शासन काल की घटना है। एक बार किसी व्यक्ति ने राजा जगत सिंह को एक झूठी सूचना दी कि पार्वती घाटी के टिपरी गांव में दुर्गादत्त नामक ब्राह्मण के पास एक पत्था (लगभग डेढ़ किलो) सुच्चे मोती हैं। उस व्यक्ति ने राजा को उकसाया कि महाराज जो चीज राजमहल में होनी चाहिए, ब्राह्मण के पास उसका क्या प्रयोजन? राजा को बात जंच गई।


इन्हीं दिनों निर्धारित मणिकर्ण यात्रा पर जाते राजा ने दुर्गादत्त ब्राह्मण को शरशाड़ी में बुलाकर कहा कि मणिकर्ण से लौटते हुए वह उसे मोती सौंप दें। ब्राह्मण ने मोती न होने की बात कही तो राजा ने उसकी बात को अविश्वासनीय माना और सख्ती से मोती सौंप देने का हुक्म दिया। वास्तव में ब्राह्मण के पास मोती नहीं थे।



राजा के रूख को देख कर उसने समझ लिया कि वह उसको और परिवार को झूठी बात पर आकारण पीड़ित करेगा। इस पर विचार करके ब्राह्मण ने राजा से किसी प्रकार की क्रूर यातना भोगने की अपेक्षा अपने परिवार सहित अग्नि में होम करना उचित समझा। उसने ब्रह्म शक्ति से परिवार को अवचेतन कर घर के भीतर रखा और बाहर से घर को आग लगा दी।
जब राजा टिपरी पहुंचा तो वह ब्राह्मण अपने शरीर के टुकड़े स्वयं कुल्हाड़ी से काट-काट कर "ले राजा पत्था मोती" कहते हुए अग्नि की भेंट कर रहा था। यह वीभत्स दृश्य देखकर राजा को बहुत दुख हुआ। मकड़ाहर भी कभी राजी रूपी की राजधानी रही है।



उन दिनों नग्गर के समीप झीड़ी में बाबा पौहारी रहते थे। पौहारी बाबा आहार में प्राय: दूध ही ग्रहण करते थे। इसीलिए उन्हें पयहारी कहा जाने लगा। यही पयहारी शब्द ध्वनि परिवर्तन से पौहारी बना।

यह बाबा अलौकिक सिद्धि सम्पन्न वैष्णव संत थे। राजा ने अपने गुरू तारानाथ द्वारा बताए उपायों से कोई भला न होने पर इनसे अपने कष्ट निवारण की प्रार्थना की। पौहारी बाबा ने राजा की मानसिक अस्वस्थता अपनी सिद्धि के बल पर दूर की और शारीरिक कुष्ठ रोग के निवारण एवं ब्रह्म हत्या से मुक्ति के लिए उपाय बताया।
उन्होंने बताया कि अयोध्या के त्रेतानाथ मंदिर में भगवान राम द्वारा अपने जीवन काल में स्वयं बनवायी गई राम और सीता की मूर्तियां हैं। यदि राजा उन मूर्तियों को राजधानी लाकर सम्मान पूर्वक प्रतिष्ठित करें तथा राजपाठ रघुनाथ को समर्पित कर स्वयं उनके प्रतिनिधि के रूप में राजकाज का संचालन करें तो न केवल राजा की आधि-व्याधि दूर होगी अपितु इससे राज्य में सुख शान्ति का साम्राज्य स्थापित होगा।
राजा ने आदर पूर्वक बाबा की सलाह मानते हुए निवेदन किया कि ये मूर्तियां अयोध्या से यहां कैसे लाई जा सकती हैं। तब बाबा ने सुकेत राज्य से अपने शिष्य दामोदर को बुलाकर राजा की समस्या का समाधान किया। दामोदर दास की गुटका सिद्धि से मनुष्य तत्काल एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच सकता है। दामोदर दास गुटका सिद्धि के चमत्कार से अयोध्या पहुंच गया। वहां पुजारियों से घुलमिल कर लगभग छह मास तक त्रेतानाथ मंदिर में सेवा कार्य करता रहा। एक दिन अवसर पा कर उसने राम-सीता की मूर्ति उठाई और गुटका सिद्धि से हरिद्वार पहुंचा।
त्रेतानाथ मंदिर का जोधावर नामक पुजारी भी गुटका सिद्धि जानता था। मूर्तियां ले जाने का पता लगने पर वह भी सिद्धि के सामर्थ्य से अयोध्या से चला और हरिद्वार में उसने दामोदर दास को पूजा करते हुए पकड़ लिया। जब दामोदर दास को मूर्तियां चोरी के लिए प्रताड़ित किया गया तो उसने सारी वस्तुस्थिति स्पष्ट कर दी। जोधवर पुजारी ने कहा कि वस्तुस्थिति जो भी हो, तुम मूर्तियां नहीं ले जा सकते।
वह उन्हें उठाकर अयोध्या वापस ले जाने लगा। परंतु वह परेशान हो गया कि जब वह अयोध्या की ओर जान लगे तो आंखों के सामने अंधेरा छा जाए। यदि कुल्लू की ओर राह ले तो दृष्टि प्रकाशमय हो जाती। पुजारी समझ गया कि यह घटनाक्रम प्रभु की प्रबल इच्छा से हो रहा है।


उसने मूर्तियां दामोदर दास को सौंप दी और अपनी मनोव्यथा सत्कार करके राजमहल में विधि-विधान से इनकी स्थापना की और राज पाठ इन्हें सौंप कर स्वयं प्रतिनिधि सेवक के रूप में कार्य करने लगे।


राजा पूर्णतय: रोग मुक्त हो गया और उसके राज्य में भी सुख समृद्धि का विस्तार हुआ। तभी से मणीकर्ण, नगर, हरिपुर, वशिष्ठि तत्पश्चात कुल्लू का दशहरे का शुभारंभ हुआ और आज भी इन स्थानों पर दशहरे की परंपरा जीवित है।



इस बार बलि होगी अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में इस बार पशु बलि होगी। साल 2014 में प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से पशु बिल पर लगाई रोक को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम राहत दी है। इस साल दशहरा उत्सव में लंका दहन के दिन छह अक्तूबर को सशर्त पशु बलि के साथ अष्टांग बलि दी जाएगी। चार साल बाद दशहरा में पर्दे में तथा चिन्हित स्थान पर बलि प्रथा होगी।

आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कानून के दायरे में पशु बलि करने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश में पशु बलि को नगर परिषद, नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतें बलि के लिए स्थानों को चिन्हित करेगी। ऐसे में छह अक्तूबर को दशहरा पर्व में चारदिवारी के भीतर बलि प्रथा का निर्वहन किया जाएगा।




2014 को प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल में पशु बलि पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद महेश्वर सिंह परंपरा का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। कुल्लू के विधायक और रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पशु बलि पर अंतरिम राहत दी है और कोर्ट के आदेशानुसार अब धार्मिक कार्यक्रमों में पशु बलि दी जा सकेगी।

जयंती विशेषः गांधी अौर शास्त्री को देश कर रहा याद, राष्ट्रपति अौर पीएम ने दी श्रद्धाजंलि

जयंती विशेषः गांधी अौर शास्त्री को देश कर रहा याद, राष्ट्रपति अौर पीएम ने दी श्रद्धाजंलि
जयंती विशेषः गांधी अौर शास्त्री को देश कर रहा याद, राष्ट्रपति अौर पीएम ने दी श्रद्धाजंलि
नई दिल्ली ।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयंती के मौके पर आज देश उन्हें नमन कर रहा है। गांधी जंयती के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी राजघाट जाकर बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

पीम और राष्ट्रपति ने लाल बहादुर शास्त्री को भी अर्पित की श्रद्धांजलि

देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी आज जन्म दिन है। वो  एक प्रसिद्ध भारतीय राजनेता, महान् स्वतंत्रता सेनानी और जवाहरलाल नेहरू के बादभारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने विजयघाट पहुंचकर पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि अर्पित की। लाल बहादुर शास्त्री ने 'जय जवान ,जय किसान ' का नारा दिया था। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी।

पति के जाते ही आरोपी ने महिला को बुलाया घर, बंधक बनाकर 3 दिन तक किया रेप

पति के जाते ही आरोपी ने महिला को बुलाया घर, बंधक बनाकर 3 दिन तक किया रेप
पति के जाते ही आरोपी ने महिला को बुलाया घर, बंधक बनाकर 3 दिन तक किया रेप
फरीदाबाद । खेड़ी पुल थाना क्षेत्र में शादीशुदा दलित महिला को चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी मामले की जांच कर रहे हैं।

भारत कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि पवन भारद्वाज नाम के शख्स से उसकी दो महीने से फोन पर बातचीत हो रही थी। पवन चिकनी चुपड़ी बातें कर उसे अपने साथ रहने के लिए उकसाता था।

27 अगस्त को महिला की बेटी के पैर में चोट लग गई। ऐसे में महिला का पति बेटी को लेकर अपने गांव चला गया। उसी दौरान पवन ने महिला को फोन कर अपने पास बुला लिया। वह महिला को भारत कॉलोनी में ही एक मकान में लेकर गया।

आरोप है कि पवन ने महिला को कोई नशीली चीज खिलाकर बेसुध कर दिया और दुष्कर्म किया। आरोपी तीन दिन तक महिला को अपने पास रखे रहा तथा उसे डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। महिला के पति को इसकी जानकारी हुई तो वह गांव से वापस आया। उसने पत्नी को फोन किया तो पवन ने फोन उठाकर उसे धमकी दी।

महिला का पति उसे खोजते हुए उस मकान में पहुंच गया जहां पवन ने उसे रखा हुआ था। वह महिला को अपने साथ ले आया और पुलिस को शिकायत दी। महिला और उसके पति ने पवन पर जाति सूचक शब्द करने का भी आरोप लगाया है।

गुजरात में गरबा देखने पर दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या

गुजरात में गरबा देखने पर दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या

अहमदाबाद । गुजरात के आनंद जिले में रविवार सुबह करीब चार बजे गरबा देखने को लेकर ऊंची जाति के पटेल समुदाय के लोगों ने एक 21 वर्षीय दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी।गुजरात में गरबा देखने पर दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, जयेश सोलंकी, उसका चचेरा भाई प्रकाश सोलंकी और दो अन्य दलित व्यक्ति भदरनिया गांव में एक मंदिर के पास बने मकान के नजदीक बैठे हुए थे। तभी एक व्यक्ति ने उनकी जाति को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की। उसका कहना था कि दलितों को गरबा देखने का कोई अधिकार नहीं है। इस बीच उसने कुछ और लोगों को भी वहां बुला लिया। ऊंची जाति के लोगों ने दलितों को पीटना शुरू कर दिया और इस बीच किसी ने जयेश का सिर दीवार में दे मारा। जयेश को करमसद के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया।


पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ हत्या से संबंधित आइपीसी की विभिन्न धाराओं और अत्याचार रोकथाम अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है। एससी-एसटी प्रकोष्ठ के पुलिस उपाधीक्षक एएम पटेल ने बताया कि यह पूर्व नियोजित हमला नहीं लग रहा। गरमा-गरमी के बीच जयेश की हत्या कर दी गई। उसके और अभियुक्तों के बीच कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की पड़ताल कर रही है। अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


मूंछे रखने पर दलितों को पीटा


गांधीनगर के निकट एक गांव में 25 और 29 सितंबर को हुईं दो अलग-अलग घटनाओं में मूंछे रखने पर ऊंची जाति के राजपूत समुदाय के लोगों ने दो दलितों की पिटाई कर दी थी। 29 सितंबर को हुई घटना के आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मालूम हो कि पिछले साल जुलाई में ऊना कस्बे में चार दलितों की बर्बरतापूर्वक पिटाई के बाद राज्यभर में जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन हुए थे।

जैसलमेर नगर परिषद में श्रमदान ,वायुसेना ने गड़ीसर पर किया श्रमदान


जैसलमेर नगर परिषद में श्रमदान ,वायुसेना नेगड़ीसर पर किया श्रमदान 
दो अक्टूम्बर को गांधी जयंती परनगर परिषद में सफाई अभियान किया गया जिसमें श्रीमती सभापति कविता खत्री पार्षद श्री सूरजपाल सिह मोहन परिहार हाकम दान आयुक्त श्री झबरसिह राजस्व अधिकारी प्रताप सिंह सहायक अभियंता राजीव कश्यप द्विवेदी बेरवा कनिस्ट अभियंता सुशील नीरज रवि वरिष्ठ कर्मचारी सवाईसिंह दीनमोहम्मद द्वारका परसाद भगवान दास पवन कैलास चौहान जमादार सूरज गुजराती व कर्मचारियों ने पूरे कार्यलय की साफ सफाई कर गन्दगी व कचरा हटाया गया ।सभापति महोदया ने कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय व शहर की सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान दे शहर कोस्वच्छ रखने में पूरी लगन से कार्य करे ।व आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण करे ।इसी तरह वायुसेना के जवानो द्वारा गड़ीसर लेक पर श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया 

बाड़मेर *अहिंसा सर्किल के जीर्णोद्धार का हुआ लोकार्पण*भामाशाह तन सिंह चौहान का अभिनन्दन ।*

बाड़मेर *अहिंसा सर्किल के जीर्णोद्धार का हुआ लोकार्पण*भामाशाह तन सिंह चौहान का अभिनन्दन ।*

*बाड़मेर शहर के ह्रदय स्थल पर बने अहिंसा सर्किल को भामाशाह तन सिंह चौहान ने गोद लेकर जीर्णोद्धार कर नया रूप दिया।जिसके आज लोकार्पण जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते,तन सिंह चौहान,सभापति लूणकरण बोथरा ने किया।लम्बे समय से अहिंसा सर्किल उपेक्षा का शिकार था।समाज सेवी तन सिंह चौहान से इस सर्किल को गोद लेकर इडको नया रुप दिया।।नये रूप में अहिंसा सर्किल काफी आकर्षक लग रहा।।आम जन की उपस्थिति में इसे लोगो के लिए समर्पित किया।।गांधी जयंती पर अहिंसा सर्किल चमक उठा भामाशाह तन सिंह चौहान का अभिनन्दन ।*
*मदन बारूपाल के साथ बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*


रविवार, 1 अक्तूबर 2017

सेवारत चिकित्सकों के असहयोग आंदोलन का आगाज आज से

सेवारत चिकित्सकों के असहयोग आंदोलन का आगाज आज से 

गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष माल्यापर्ण कर 11 बजे से होगी शुरूआत 

चिकित्सकीय कार्य के अलावा अन्य कार्यों का करेंगे बहिष्कार 

सेवारत चिकित्सकों ने "बाबूगिरी" नहीं करने का लिया निर्णय 

जयपुर, 01 अक्टूबर। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आव्हान पर प्रदेश स्तर पर चल रहे आंदोलन के दूसरे चरण के तहत सोमवार दो अक्टूबर गांधी जयंती पर असहयोग आंदोलन चलाया जाएगा। असहयोग आंदोलन में प्रदेष के 10 हजार सेवारत चिकित्सक चिकित्सकीय कार्य के अलावा अन्य कार्यों का बहिष्कार करेंगे।

 अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेषाध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि अहसयोग आंदोलन के तहत सेवारत चिकित्सक अब बाबूगिरी का काम नहीं करेंगे। चिकित्सक पीड़ित,बीमार व रूग्ण व्यक्ति को चिकित्सा उपलब्ध करवाएंगे।19 अक्टूबर को सेवारत चिकित्सक अपने साथ हो रहे अन्याय का इज़हार करते हुए प्रदेश भर में काली दीपावली मनाएंगे। 

इन कार्यों का करेंगे सेवारत चिकित्सक बहिष्कार 

विडियो कांफ्रेसिंग- राज्य स्तर से आयोजित होने वाली समस्त वीसी का समस्त सेवारत चिकित्सक बहिष्कार करेंगे। हालांकि इसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मुक्त रखा गया है। 

मीटिंग व प्रशिक्षण- निदेषालय व प्रशासन की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय सभी मीटिंग व प्रशिक्षण तथा राज्य स्तरीय जिला स्तरीय, खण्ड स्तरीय बैठकों को बहिष्कार किया जाएगा। 

रिपोर्टिंग-सभी प्रकार की खण्ड, सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर एवं सीएमएचओ कार्यालय से भेजी जाने वाली रिपोर्ट जो चिकित्सक के हस्ताक्षर से भेजी जाती है पूर्णतया बहिष्कार किया जाएगा। 

शिविर- परिवार कल्याण का कार्य केवल स्टेटिक सेंटर पर किया जाएगा आउट्डोर शिविरों का पूर्णतया बहिष्कार किया जाएगा। स्वास्थ्य शिक्षा सम्बंधित वर्कशोप का भी बहिष्कार किया जाएगा। 

दिव्यांग को नहीं होने देंगे कोई कष्ट  

अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश  संघठन महामंत्री डॉ.राकेश हिरावत ने बताया कि प्रदेश के दिव्यांग व निशक्त व्यक्तियों के दर्द को समझते हुए प्रदेश में चल रहे दिव्यांग शिविरों में प्रमाण पत्र के लिए सेवारत चिकित्सकों की सुविधा निरंतर जारी रखी जाएगी।

जनता के नाम संदेश पत्र में सौंपेंगे जन प्रतिनिधियों को 

असहयोग आंदोलन के आगाज के साथ ही प्रथम सप्ताह में प्रदेश के सभी जिलों में चिकित्सक जनप्रतिनिधियों को जनता के नाम संदेष पत्र विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, सरपंच को समर्थन मांग पत्र जिलाध्यक्षों के माध्यम से राज्य इकाई को भेजें जाएंगे। और जनप्रतिनिधियो से अपनी माँगो के पक्ष में समर्थन पत्र लेंगे !!

16 अक्टूबर को सत्याग्रह धरना 

प्रदेश में 16 अक्टूबर को प्रदेश के सभी सेवारत चिकित्सक एक दिवसीय धरना देंगे। सत्याग्रह धरना दोपहर एक बजे से चार बजे तक जिला कार्यकारिणी की ओर से निर्धारित स्थान पर होगा। इससे पहले चिकित्सक प्रदेष में सामूहिक अवकाष पत्रों का भी संकलन करेंगे। 

डेढ़ माह से चल रहा है आंदोलन

गौरतलब है कि प्रदेष के 33 जिलों का 33 सूत्रीय मांग पत्र चिकित्सा मं़त्री को सौपा गया था। मांगपत्र की प्रमुख मांगों को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में 29 अगस्त को सैद्वांतिक सहमति बनी थी। इसके बाद मांगों के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने 15 दिन की समयावधि चाही गई थी। सेवारत चिकित्सकों ने 30 अगस्त के सामूहिक अवकाष को स्थगित कर मांगों के क्रियान्वयन के लिए 15 सितम्बर तक का समय तय किया। राज्य सरकार की ओर से मांगो पर 15 दिन बाद भी सकारात्मक रूख नहीं अपनाने पर अब 18 सितम्बर को सेवारत चिकित्सक एक दिन के सामूहिक अवकाष रखा था। 27 सितम्बर को निदेषक (जनस्वास्थ्य) की ओर से राज्य स्तरीय विडियो कांफ्रेसिंग का भी चिकित्सकों ने बहिष्कार किया था।

बाड़मेर क्रूड आयल चोरी मामले में एसओजी की बड़ी उपलब्धि



बाड़मेर क्रूड आयल चोरी मामले में एसओजी की बड़ी उपलब्धि



बाड़मेर- देश के सबसे बड़े तेल भण्डार मंगला से बहुचर्चित क्रूड आयल चोरी प्रकरण में क्रूड ऑयल चोरी के मामले में मुख्य आरोपित भूरसिंह राजपुरोहित को एक महीने बाद एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है। क्रूड ऑयल चोरी के मामले में महीने भर पहले बाड़मेर पुलिस ने इसका खुलासा किया था।




पुलिस के अनुसार कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से ​बीते चार वर्ष में यहां से करीब चार करोड़ लीटर क्रूड आॅयल चोरी हुआ है। जिससे राजस्थान सरकार को करीब 45 करोड़ रुपए का जबकि कंपनी को करीब दस करोड़ रुपए का चूना लग चुका है। चोरी के क्रूड आॅयल को गुजरात सहित दिल्ली व अन्य कई राज्यों में बेचने का गोरखधंधा किया जा रहा था।बाड़मेर पुलिस ने 100 आरोपियों को नामजद किया था। इनमें से अब तक 34 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। घटना के बाद से मुख्य आरोपी भूरसिंह राजपुरोहित फरार होने में सफल हो गया था।




अब क्रूड ऑयल चोरी का यह मामला एसओजी के पास है। वहीँ एसओजी कंपनी के अधिकारियों से भी पूछताछ में जुटी है। इधर इस चोरी का मुख्य आरोपित एवं फैक्ट्री का मालिक भूरसिंह राजपुरोहित एक महीने से गिरफ्तारी से दूर था।करीब एक महीने से एसओजी कंपनी के अधिकारियों के साथ ही इस कड़ी को जोड़ऩे के प्रयासों में लगी थी। ऐसे में अब भूर सिंह के पकड़े जाने के बाद क्रूड ऑयल मामले कई दिनों से थमा गिरफ्तारियों का सिलसिला फिर शुरू होने वाला है।

बीकानेर लिपिक बिल की एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार

बीकानेर लिपिक बिल की एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार 

बीकानेर ACB स्पेशल यूनिट द्वारा पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई के निर्देशन में  Adsp ्परबत सिंह के नेतृत्व में ट्रैप*

परिवादी- अजित ज्यानी, पशुधन सहायक

आरोपी- तेज प्रकाश, UDC, कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बीकानेर

परिवादी का चार माह का वेतन बिल व अरियर बनाने हेतु आरोपी द्वारा 29-9-17 को 10,000 Rs की माँग की गयी जिसमें से 2000 Rs माँग सत्यापन के दौरान ले लिए गए व बाक़ी 8000 Rs आज दिनांक 1.10.17 को रंगे हाथ लेते पकड़ा गया

बाड़मेर महात्मा गांधी सर्किल का लोकार्पण कार्यक्रम कल

सजने लगा अहिंसा सर्किल
 बाड़मेर महात्मा गांधी सर्किल का लोकार्पण कार्यक्रम कल 

इस   अवसर पर बाड़मेर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला एडीएम ओपी विश्नोई समाजसेवी तनसिंह चौहान नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा आयुक्त गुंजन सोनी युवा उद्यमी गोजेंद्र सिंह चौहान और नगर परिषद के कर्मचारी पार्षद उपस्थित रहेंगे।गांधी जयंती पर आज होंगे कई आयोजन
बाड़मेर, 01 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर जिले भर मंे कई आयोजन होंगे। इस दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित होने वाली ग्राम सभाआंे मंे महात्मा गांधी नरेगा योजना की वर्ष 2017-18 की वार्षिक कार्य योजना तैयार की जाएगी।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम करीबन 45 मिनट का होगा।

उदयपुर ब्रेकिंग न्यूज़ आरएससी के जवान ने पत्नी को गोली मारकर की हत्या

उदयपुर ब्रेकिंग न्यूज़ आरएससी के जवान ने पत्नी को गोली मारकर की हत्या


आरएससी के जवान ने पत्नी को गोली मारकर की हत्या
जवान मंजीत सिंह जाट ने पत्नी की की हत्या
कारणों का नही चला पता
जवान ने घटना को अंजाम देने से पहले बच्चो को भेजा पड़ोस में
हरियाणा के झज्जर का रहने वाला था जवान
दोनो के शव को पुलिस ने रखवाया मोर्चरी में

*बाड़मेर मोहर्रम पर निकला ताजिया।।*

*बाड़मेर मोहर्रम पर निकला ताजिया।।*

*जुलूस में शामिल हुए हजारों लोग सांप्रदायिक सौहार्द की झलक*

बाड़मेर- पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासों की शहादत में मनाये जाने वाले पर्व मुहर्रम पर रविवार को मोमिनो ने ताजिया निकाला। इस दौरान ढोल-ताशे बजाने वालों का जोश देखते ही बन रहा था। अखाड़े के सदस्यों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किए। ताजिया जिस मोहल्ले से निकला वहां देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के मुख्य मार्गो से ताजिया निकाला गया। या अली, या हुसैन के बुलंद नारे लगाते हुए ताजिया जुलूस में हजारों मुस्लिम समाज के लोग उमड़ पड़े। बावड़ी चौक में मुस्लिम युवाओं ने हैरतअंगेज प्रदर्शन दिखाए, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

कई जगहों पर हिंदू संगठनों ने ताजिए पर फूल वर्षा कर स्वागत किया। हजरत इमाम हुसैन, इमामे हसन की याद में लोगों ने सिरनी की और तबरुक के तौर पर लोगों में बांटे। शाम को गेहूं रोड स्थित कर्बला के मैदान में ताजिए को दफनाया गया।

बाड़मेर शहर मंे आज चलेगा वृहद स्तर पर सफाई अभियान

बाड़मेर शहर मंे आज चलेगा वृहद स्तर पर सफाई अभियान

बाड़मेर, 01 अक्टूबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत दो अक्टूबर को वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमंे सीमा सुरक्षा बल, जिला प्रशासन, बैंकर्स एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठन तथा आमजन शामिल होंगे। 

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान राजकीय चिकित्सालय, चौहटन चौराहे एवं चौराहे के चारो ओर 100 मीटर, चौहटन चौराहे से रेलवे क्रोसिंग नेत्र ज्योति चिकित्सालय तक, शहीद स्मारक एवं सिणधरी चौराहा पर सफाई अभियान चलाएंगे। इसके लिए क्रमशः प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, नेमाराम परिहार, तहसीलदार गोपालसिंह मीणा को प्रभारी बनाया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि रेलवे स्टेशन से आगे से भगवान महावीर टाउन हाल तक हेल्प गु्रप, महावीर नगर 80 फीट रोड़, महावीर नगर पार्क सभा भवन, पार्क आयकर भवन के पीछे महावीर नगर, पार्क संजय स्टेडियम के पीछे, महावीर नगर मंे फिफ्टी विलेजर्स सफाई करेगा। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह केन्द्रीय रोडवेज बस स्टेण्ड पर विभिन्न बैंकांे के अधिकारी एवं कर्मचारी सफाई अभियान चलाएंगे। इसके लिए लीड बैंक अधिकारी अशोक कुमार गीगल एवं बाड़मेर आगार के मुख्य प्रबंधक बी.आर.बैरा का प्रभारी बनाया गया है। इस अभियान मंे समग्र रूप से समन्वय जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एव सहायक प्रभारी नगर परिषद के आयुक्त डा.गुंजन सोनी को बनाया गया है। जिला कलक्टर नकाते ने अधिकाधिक लोगांे से इस अभियान मंे शामिल होने की अपील की है। 

बाड़मेर लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे 16 अक्टूबर तक होगा निःषुल्क इलाज



बाड़मेर लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे 16 अक्टूबर तक होगा निःषुल्क इलाज
-लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे मिल रही है बड़े अस्पतालांे मंे मिलने वाली सुविधाएं।
बाड़मेर, 01 अक्टूबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे 16 अक्टूबर तक कैंसर, स्त्री रोगांे, मिर्गी, पोलियो, दांत एवं कान के रोगियांे का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। इसमंे एम्स, मुंबई के अलावा जोधपुर के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे है। लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे विशेषकर कैंसर के रोगी की जांच के लिए मेमोग्राफी सरीखी मशीन लगाई गई है। इसके जरिए किसी भी व्यक्ति की जांच करके आगामी पांच वर्ष मंे भी कैंसर होने की आशंका होने का पता लगाया जा सकता है।

टाटा मेमोरियल अस्पताल की कैंसर विशेषज्ञ डा.महक सिक्का ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे मिलने वाली चिकित्सकीय सुविधाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इसमंे कोई भी नागरिक निर्धारित तिथियांे को संबंधित बीमारी का निःशुल्क इलाज करा सकता है। इसके लिए उसको अपना आधार कार्ड पहचान के तौर पर साथ लाना होगा। उन्हांेने बताया कि आमतौर पर बाड़मेर के मरीज उपचार के लिए जोधपुर एवं गुजरात के बड़े शहरांे मंे जाते है। लेकिन बड़े शहरांे मंे मिलने वाली समुचित चिकित्सकीय सुविधाएं लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। स्थानीय स्तर पर मरीजांे की जांच के साथ आपरेशन भी किए जा रहे है। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से लाइफ लाइन एक्सप्रेस से लाभांवित होने की अपील करते हुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मोतियाबिंद के रोगी दो अक्टूबर को भी अपनी चिकित्सकीय जांच करा सकते है। उनके मुताबिक 03 अक्टूबर तक मोतियाबिंद के आपरेशन किए जाएंगे। इसी तरह 4 एवं 5 अक्टूबर को पोलियो परीक्षण तथा 5 से 7 अक्टूबर को आपरेशन होंगे। कटे-फटे होंठ एवं जलने के बाद संकूचन का परीक्षण 4 एवं 5 अक्टूबर को करने के साथ 5 एवं 6 अक्टूबर को आपरेशन किए जाएंगे। कान के रोगियांे का परीक्षण 8 से 11 अक्टूबर को होगा। इसके बाद 9 से 14 अक्टूबर तक आपरेशन होंगे। इसी तरह 28 सितंबर से 10 अक्टूबर तक स्त्री रोग जांच ब्रेस्ट एवं सरवाइकल कैंसर, मुख कैंसर जांच होगी। इसके बाद 7 एवं 8 अक्टूबर को आपरेशन होंगे। मिर्गी रोगियांे का परीक्षण एवं उपचार 14 एवं 15 अक्टूबर तथा दातांे का उपचार एवं परीक्षण 6 से 12 अक्टूबर तक होगा। परिवार नियोजन कार्यक्रम 7 से 13 अक्टूबर तक चलेगा। उन्हांेने बताया कि भर्ती किए गए मरीजांे के साथ एक व्यक्ति के सहयोगी के रूप मंे रहने की अनुमति होगी। उन्हांेने बताया कि आमतौर पर बच्चेदानी के मुंह के कैंसर के कारण सालाना 1 लाख 20 हजार मौते होती है। इनकी समय पर जांच करके इनकी जान बचाई जा सकती है। इसी तरह लाइफ लाइन एक्सप्रेस में प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मरीजांे को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि अब तक मोतियाबिंद के 95 आपरेशन किए गए है। इसके अलावा 1941 लोगांे ने अपना चिकित्सकीय परीक्षण कराया है। इसमंे से 889 लोगांे को चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे। लाइफ लाइन एक्सप्रेस के डिप्टी डायरेक्टर अनिल प्रेम सागर ने अधिकाधिक लोगांे से चिकित्सकीय सुविधाआंे से लाभांवित होने की अपील की है।