रविवार, 1 अक्तूबर 2017

बाड़मेर शहर मंे आज चलेगा वृहद स्तर पर सफाई अभियान

बाड़मेर शहर मंे आज चलेगा वृहद स्तर पर सफाई अभियान

बाड़मेर, 01 अक्टूबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत दो अक्टूबर को वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमंे सीमा सुरक्षा बल, जिला प्रशासन, बैंकर्स एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठन तथा आमजन शामिल होंगे। 

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान राजकीय चिकित्सालय, चौहटन चौराहे एवं चौराहे के चारो ओर 100 मीटर, चौहटन चौराहे से रेलवे क्रोसिंग नेत्र ज्योति चिकित्सालय तक, शहीद स्मारक एवं सिणधरी चौराहा पर सफाई अभियान चलाएंगे। इसके लिए क्रमशः प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, नेमाराम परिहार, तहसीलदार गोपालसिंह मीणा को प्रभारी बनाया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि रेलवे स्टेशन से आगे से भगवान महावीर टाउन हाल तक हेल्प गु्रप, महावीर नगर 80 फीट रोड़, महावीर नगर पार्क सभा भवन, पार्क आयकर भवन के पीछे महावीर नगर, पार्क संजय स्टेडियम के पीछे, महावीर नगर मंे फिफ्टी विलेजर्स सफाई करेगा। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह केन्द्रीय रोडवेज बस स्टेण्ड पर विभिन्न बैंकांे के अधिकारी एवं कर्मचारी सफाई अभियान चलाएंगे। इसके लिए लीड बैंक अधिकारी अशोक कुमार गीगल एवं बाड़मेर आगार के मुख्य प्रबंधक बी.आर.बैरा का प्रभारी बनाया गया है। इस अभियान मंे समग्र रूप से समन्वय जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एव सहायक प्रभारी नगर परिषद के आयुक्त डा.गुंजन सोनी को बनाया गया है। जिला कलक्टर नकाते ने अधिकाधिक लोगांे से इस अभियान मंे शामिल होने की अपील की है। 

बाड़मेर लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे 16 अक्टूबर तक होगा निःषुल्क इलाज



बाड़मेर लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे 16 अक्टूबर तक होगा निःषुल्क इलाज
-लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे मिल रही है बड़े अस्पतालांे मंे मिलने वाली सुविधाएं।
बाड़मेर, 01 अक्टूबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे 16 अक्टूबर तक कैंसर, स्त्री रोगांे, मिर्गी, पोलियो, दांत एवं कान के रोगियांे का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। इसमंे एम्स, मुंबई के अलावा जोधपुर के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे है। लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे विशेषकर कैंसर के रोगी की जांच के लिए मेमोग्राफी सरीखी मशीन लगाई गई है। इसके जरिए किसी भी व्यक्ति की जांच करके आगामी पांच वर्ष मंे भी कैंसर होने की आशंका होने का पता लगाया जा सकता है।

टाटा मेमोरियल अस्पताल की कैंसर विशेषज्ञ डा.महक सिक्का ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे मिलने वाली चिकित्सकीय सुविधाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इसमंे कोई भी नागरिक निर्धारित तिथियांे को संबंधित बीमारी का निःशुल्क इलाज करा सकता है। इसके लिए उसको अपना आधार कार्ड पहचान के तौर पर साथ लाना होगा। उन्हांेने बताया कि आमतौर पर बाड़मेर के मरीज उपचार के लिए जोधपुर एवं गुजरात के बड़े शहरांे मंे जाते है। लेकिन बड़े शहरांे मंे मिलने वाली समुचित चिकित्सकीय सुविधाएं लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। स्थानीय स्तर पर मरीजांे की जांच के साथ आपरेशन भी किए जा रहे है। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से लाइफ लाइन एक्सप्रेस से लाभांवित होने की अपील करते हुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मोतियाबिंद के रोगी दो अक्टूबर को भी अपनी चिकित्सकीय जांच करा सकते है। उनके मुताबिक 03 अक्टूबर तक मोतियाबिंद के आपरेशन किए जाएंगे। इसी तरह 4 एवं 5 अक्टूबर को पोलियो परीक्षण तथा 5 से 7 अक्टूबर को आपरेशन होंगे। कटे-फटे होंठ एवं जलने के बाद संकूचन का परीक्षण 4 एवं 5 अक्टूबर को करने के साथ 5 एवं 6 अक्टूबर को आपरेशन किए जाएंगे। कान के रोगियांे का परीक्षण 8 से 11 अक्टूबर को होगा। इसके बाद 9 से 14 अक्टूबर तक आपरेशन होंगे। इसी तरह 28 सितंबर से 10 अक्टूबर तक स्त्री रोग जांच ब्रेस्ट एवं सरवाइकल कैंसर, मुख कैंसर जांच होगी। इसके बाद 7 एवं 8 अक्टूबर को आपरेशन होंगे। मिर्गी रोगियांे का परीक्षण एवं उपचार 14 एवं 15 अक्टूबर तथा दातांे का उपचार एवं परीक्षण 6 से 12 अक्टूबर तक होगा। परिवार नियोजन कार्यक्रम 7 से 13 अक्टूबर तक चलेगा। उन्हांेने बताया कि भर्ती किए गए मरीजांे के साथ एक व्यक्ति के सहयोगी के रूप मंे रहने की अनुमति होगी। उन्हांेने बताया कि आमतौर पर बच्चेदानी के मुंह के कैंसर के कारण सालाना 1 लाख 20 हजार मौते होती है। इनकी समय पर जांच करके इनकी जान बचाई जा सकती है। इसी तरह लाइफ लाइन एक्सप्रेस में प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मरीजांे को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि अब तक मोतियाबिंद के 95 आपरेशन किए गए है। इसके अलावा 1941 लोगांे ने अपना चिकित्सकीय परीक्षण कराया है। इसमंे से 889 लोगांे को चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे। लाइफ लाइन एक्सप्रेस के डिप्टी डायरेक्टर अनिल प्रेम सागर ने अधिकाधिक लोगांे से चिकित्सकीय सुविधाआंे से लाभांवित होने की अपील की है।