गुरुवार, 27 जुलाई 2017

बाड़मेर।‘‘ सवा लाख नवकार महामंत्र की आराधना साधना भवन में ‘‘ - मुनि कमलप्रभसागर

बाड़मेर।‘‘ सवा लाख नवकार महामंत्र की आराधना साधना भवन में ‘‘ - मुनि कमलप्रभसागर

बाड़मेर। स्थानीय जैनाचार्य श्री गुणसागरसूरि साधना भवन में शनिवार सुबह 8ः30 बजे सवा लाख नवकार महामंत्र की साधना प्रारंभ होगी। परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री कलाप्रभसागर सूरिष्वर के परम षिष्य मारवाड़ रत्न मुनिराज श्री कमलप्रभसागर ने साधना भवन में धर्मप्रेमी बंधुओं को प्रतिबोधित करते हुए अपने प्रवचन में कहा कि प्रत्येक कार्य मन की विषुद्ध एवं निर्मल भावना से होता है। लगाव से किया गया कार्य शत प्रतिषत सफल बनता हैं। सत्कर्म करने की प्रेरणा देते हुए मुनिराज ने आगे बताया कि सत्प्रवृत्ति छोटी-बडी कोई भी हो पर भावनात्मक विचारों से करनी चाहिए जबरदस्ती या ऊपरी मन से की गयी प्रवृत्ति समय सम्पत्ति एवं शक्ति का नाष करने वाली बनती है।

Image may contain: 6 people, crowd

संघ के अध्यक्ष हनुमानदास बोहरा ने बताया कि प्रवचन सत्संग मंे सैंकड़ों की संख्या में श्रोतागण लाभान्वित हो रहे है। चातुर्मास संयोजक वेदमल बोहरा ने सभी से नवकार महामंत्र की साधना में पधारने का अनुरोध करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही।

नवकार महामंव की आराधना मंे पधारने वाले सभी श्रद्धालु अपने साथ 108 अखंड अक्षत(चावल), फल, नैवेद्य लेकर पधारेंगे। प्रति नवकार प्रत्येक व्यक्ति अक्षत से बधायेंगे। लगभग 2 से 3 घंटे चलने वाली यह आराधना की विषेष जानकारी देते हुए मुनिराज श्री ने कहा कि ध्यान का यह जीवंत कार्यक्रम है। जीवन में यदि ध्यान की प्रक्रिया आत्मसात हो जाये तो धीरता, सहन शक्तित का विकाष होता है। इस आराधना के अवसर मेें सभी जैन धर्मप्रेमी शरीक होकर आत्मानंद का अनुभव करें।

बाडमेंर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक कल

बाडमेंर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक कल 

बाडमेंर। बाडमेंर विधानसभा क्षैत्र के कांग्रेस पदाधिकारी की बैठक शुक्रवार को 4 बजे बाडमेंर विधायक मेवाराम जैन के कार्यालय में आयोजित की जावेगी, जिसमें ए.आई.सी.सी सचिव एंव प्रदेश सहप्रभारी विवेक बंसल, ए.आई.सी.सी के जिला समन्वयक एंव पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, बाडमेंर विधानसभा क्षैत्र के समन्वयक लालाराम, बाडमेंर विधायक मेवाराम जैन सहित कई वरिष्ठजन भाग लेंगें।
NEWS के लिए चित्र परिणाम

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मुकेश जैन ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी चुनावों से पूर्व संगठन को मजबूती देने, ब्लाॅक एंव बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने, कांग्रेस के अग्रिम संगठनों को सक्रियता देने हेतू बाडमेंर विधानसभा के दोनो ब्लाॅक बाडमेंर ग्रामीण एंव बाडमेंर शहर की बैठक 28 जुलाई शाम 4 बजे बाडमेंर विधायक कार्यालय में ए.आई.सी.सी सचिव एवं प्रभारी विवेक बंसल, जिला समन्वयक एंव पूर्व सासंद भरतराम मेघवाल, बाडमेंर विधानसभा संमन्वयक लालाराम, प्रदेश कंाग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारी हीरालाल विश्नोई, उम्मेदसिंह तवंर के मुख्य अतिथ्य में आयोजित होगी। इस बैठक में बाडमेंर ग्रामीण एंव बाडमेंर शहर ब्लाक के समस्त पदाधिकारीगण, बाडमेंर के पूर्व सांसद एंव विधायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, प्रधान, नगरपरिषद सभापति, अग्रिम संगठनों के सदस्य, पार्षद, जिला परिषद एंव पचांयत समिति सदस्य सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे। बैंठक में कांग्रेस सगठन को मजबूती देने की बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने अन्य सामाजिक संगठनों के साथ वार्तालाप इत्यादि विषयों पर आगामी रूपरेखा बनाने पर विचार विमर्श किया जावेंगा।

बाडमेंर। ए.आई.सी.सी. सचिव एंव राजस्थान सहप्रभारी विवेक बंसल कल से दो दिवसीय बाडमेंर दौरे पर

बाडमेंर।  ए.आई.सी.सी. सचिव एंव राजस्थान सहप्रभारी विवेक बंसल कल से दो दिवसीय बाडमेंर दौरे पर 
बाडमेंर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एंव राजस्थान सहप्रभारी विवेक बंसल अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बाडमेंर आएगें।
NEWS के लिए चित्र परिणाम
कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां ने बताया कि विवेक बंसल अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार 28 जुलाई को दोपहर 1 बजे बालोतरा पहुंचेगे, जहां बालोतरा व पचपदरा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक लेंगे, 3 बजे बाडमेंर पहुँच कर कांग्रेस कार्यालय में जिला समन्वयकों की बैठक में भाग लेंगे। शाम 4 बजे बाडमेंर शहर एंव ग्रामीण ब्लाॅक कांग्रेस की संयुक्त बैठक में शिरकत करेंगें तथा रात्रि विश्राम बाडमेंर में करेंगे। 29 जुलाई शनिवार को प्रातः 10 बजे जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेकर संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करेंगें एंव आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

जिला प्रवक्ता मुकेश जैन ने बताया कि अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी सचिव विवेक बंसल 28 जुलाई को जिला समन्वयकों की बैठक लेंगें, जिनमें ए.आई.सी.सी. जिला काॅर्डिनेटर, पूर्व सांसद विधायक एंव पूर्व विधायक, पी.सी.सी प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा कोर्डिनेटर, ब्लाक अध्यक्ष एंव प्रत्याशी 2013-14, अग्रिम संगठन एंव प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भाग लेंगे।

29 जुलाई शनिवार को प्रातः 10 बजे जिला कंाग्रेस की बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकारणी सदस्य एवं पी.सी.सी. सदस्य जिला प्रमुख, सभापति, प्रधानगण, ब्लाक अध्यक्ष, अग्रिम संगठन एंव प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित भाग लेंगे।

जिला प्रवक्ता मुकेश जैन ने बताया कि ए.आई.सी.सी. सचिव विवेक बंसल के साथ पूर्व सांसद एंव जिला समन्वयक एंव प्रदेश उपाध्यक्ष एंव जिला प्रभारी भरतराम मेघवाल, हीरालाल विश्नोई रहेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि बैठको में मुख्य रूप से कंाग्रेस संगठन की गतिविधियों, कार्यक्रमों, बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं की नियुक्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श होगा।

बाड़मेर। बिजली कर्मचारी पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल ,विरोध में कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार,कल करेगे अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन

बाड़मेर। बिजली कर्मचारी पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल , विरोध में कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार,कल करेगे अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन 


बाड़मेर। बाधित विधुत आपूर्ति सुचारू कर जीएसएस पर पहुंचे तकनीकी कर्मचारी के साथ ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद कर्मचारी को बायतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसके सिर में चोट होने के कारण राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में रैफर भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा हैं। वहीं जानलेवा हमले की इस घटना के बाद विरोध स्वरूप शहर द्वितीय के कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार किया एवं आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक कार्य नहीं करने का ऐलान किया। इस घटना के विरोध शुक्रवार को विधुत विभाग के सभी कर्मचारी संगठनों के कर्मचारी अधीक्षण अभियंता मुख्यालय पर प्रदर्षन कर आरोपियों की गिरफ्तार की मांग करेगे।

Image may contain: 1 person

विधुत विभाग के बाड़मेर शहर के उपखण्ड द्वितीय के अधीन 33/11 केवी सब स्टेषन चवा पर कार्यरत कर्मचारी कुंजीलाल मीणा पुत्र रूगनलाल मीणा निवासी लालसोट दौसा हाल तकनीकी सहायक चवा सुबह करीब 11 बजे क्षेत्र में बाधित विद्युत आपूर्ति को सुचारू कर जीएसएस पर पहुंचा तो इस दौरान गांव के कुछ लोगो ने विद्युत आपूर्ति को लेकर उसके साथ गाली गलोच करते हुए धमकाया और कुछ ही देर में करण सारण, विरेन्द्र सारण एवं मोबताराम सारण तीनों पुत्र मानाराम सारण निवासी रावतसर सहित पांच सात जनेएक गाड़ी में बैठकर जीएसएस पहुंच गए एवं कर्मचारी कुंजीलाल मीणा के साथ तलवार, लाठियों एवं सरियों से जानलेवा हमला कर दिया उसके चिल्लाने पर जीएसएस के ठेका कर्मचारी मौके पर पहुंचा एवं अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। तब तक कुंजीलाल के बेहोश होने पर आरोपी उसे मरा हुआ समझकर भाग गए।
घटना के बाद कर्मचारी को बायतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बाड़मेर रैफर किया गया। वहीं इस मामले में  कनिष्ठ अभियंता राजेष मीणा ने पुलिस थाना बायतु में राजकार्य में बाधा पहुंचाने, जानलेवा हमला करने एवं जातिगत शब्दो से अपमानित करने का मामला दर्ज कराया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं। मामले की जांच पुलिस उपधीक्षक एससी एसटी सेल बाड़मेर करेगे।
कल अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर करेगे प्रदर्शन बाड़मेर जिले में पिछले करीब एक माह में विभिन्न जगह पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की लगातार हो रही घटनाओं के विरोध में शुक्रवार को सभी संगठनों के जिले भर के कर्मचारी संयुक्त रूप से अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्षन करेगे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने के साथ ही कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने को लेकर प्रदर्षन कर प्रबंध निदेषक, पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जाएगा।

बाड़मेर। जसोल के लिये पैदल यात्रा संघ हुआ रवाना

बाड़मेर। जसोल के लिये पैदल यात्रा संघ हुआ रवाना 


बाड़मेर। जय माता राणी भटियाणी पैदल संघ गुरूवार को जटियो का तीसरा मौहल्ला, सन्त रविदासपुरा स्थित माता राणी भटियाणी माता मन्दिर से छठी बार बाड़मेर से जसोल दर्शन को रवाना हुआ। व्यवस्थापक रायचन्द सोलंकी ने बताया कि संघ को जटिया समाज शैक्षणिक व शोध संस्थान अध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। संघ की रवानगी के वक्त माहौल आस्थामय हो गया। ढोल ढमाको व शहनाई की गूंज के साथ महिला पुरूष श्रद्धालु नाचते-गाते माजीसा के जयकारे लगाते हुए रवाना हुए। इस अवसर पर फुलवारिया ने उपस्थित माता के भक्तों की आस्था को नमन करते हुए यात्रा कुषल मंगल की शुभकामनाओं के साथ- साथ बारिस के मौसम में पैदल संघ यात्रियों के बेहन्तर स्वास्थय लाभ हेतु चिकित्सा व्यवस्था के लिए 5100/- रूपये नकद सहयोग राषि भेन्ट की। भामाषाह शान्ती देवी पत्नि लीलाराम मोसलपुरिया परिवार द्वारा चार दिवसीय पैदल यात्रा के दौरान चाय, नाष्ता, भोजन की पूर्ण व्यवस्था की जायेगी। पेयजल की व्यवस्था नीलम वॉच कम्पनी सोनू भाई मोटवाणी, बनियान व्यवस्था हिंगोलसिंह पुत्र धनसिंह राजपूत, साउण्ड की व्यवस्था धनाराम पुत्र विषनाराम सिघाड़ीया, पानी की टंकी व्यवस्था ओमप्रकाष पुत्र भाणाराम गोसाईवाल (मंगाणी) द्वारा की जायेगी। संघ 30 जुलाई चान्दणी सातम को जसोल पहुंचकर माजीसा के दर्षन लाभ लेगा।

Image may contain: 3 people, people standing

इस अवसर पर पूर्व पार्षद मंजुदेवी फुलवारिया, माजीसा के झाड़ दुर्गादेवी सोलंकी, महिला व्यवस्थापक शान्ती देवी मोसमपुरिया, लीलाराम मोसमपुरिया, ओमप्रकाष फुलवारिया दषरथ सोलंकी, प्रकाष सोलंकी, राजु सोलंकी, मुकेष मोसलपुरिया, जसराज सोलंकी, मुकेष खोखाल, पूर्णचन्द मौर्य, गिरधारी सिधाड़ीया, भीखाराम मेघवाल, सूरज कुमार मौर्य, ठाकुरदास सिघाड़ीया, मुकेष, लक्ष्मण कुडि़या, कानाराम मौर्य, घनष्याम गोसाई सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।