मंगलवार, 4 जुलाई 2017

समदड़ी । लो फिर आई बाल काटने की खबर , नही थम रही है बाल काटने की घटनाएं।

समदड़ी । लो फिर आई बाल काटने की खबर , नही थम रही है बाल काटने की घटनाएं।

बाड़मेर जिले बाल काटने की अफवाहों का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिले में लगातार चल रही बाल काटने की अफवाहों के बीच आज सुबह समदड़ी क्षेत्र के अजीत गांव मे मेघवालों के वास में एक महिला के बाल काटने की घटना का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सुबह 6:00 बजे गोदावरी देवी अपने कमरे के अंदर बैठी चाय बना रही थी और सभी सदस्य बाहर बातें कर रहे थे तभी, गोदावरी देवी के जोर से चिल्लाने की आवाज आई जिस पर परिजनों ने जाकर देखा तो गोदावरी देवी बेहोशी की हालत में थी। जैसे-तैसे करके पानी छिड़क कर उस को जगाया गया, तभी देखा तो पास में ही उसकी चोटी के बाल कटे हुए पड़े थे । घटना की जानकारी मिलने पर समदड़ी पुलिस मौके पर पहुंची । वही महिला की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया । जब पीड़ित महिला से मीडिया ने बातचीत करने की कोशिश की तो महिला कुछ भी कहने से इनकार कर रही थी । वहीं परिजनों ने भी इस घटना की कोई जानकारी सही ढंग से नहीं दे पाए।आसपास के लोगों के अनुसार महिला का पति बाहर रहता है, उसको बुलाने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है । पूरे मामले की समदड़ी पुलिस जांच कर रही है। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है । वही तरह की अफवाओं से ग्रामीण मे ख़ौफ़ के साय मे है ।

bnt के लिए चित्र परिणाम

शनिवार, 1 जुलाई 2017

95 वाॅं अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह



95 वाॅं अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह

सरकार किसानों के आर्थिक सम्बलन के लिए कृतसंकल्पित - सहकारिता मंत्राी

किसान ऋण एवं बीमा योजनाओं का लाभ उठायें - प्रो. जाट


अजमेर, एक जुलाई। प्रदेश के सहकारिता एवं गोपालन मंत्राी श्री अजयसिंह किलक ने कहा है कि सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके आर्थिक सम्बलन के लिए अनेक योजनायें बनायी हैं, जिनका वे लाभ उठायें तथा ऋण को समय पर प्राप्त करने के साथ ही उसकी अदायगी का भी पूरा ध्यान दें।

सहकारिता मंत्राी शनिवार को अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में 95 वें अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस व 23 वे यू एन डे आॅफ को-आॅपरेटिव्ज के अवसर पर नए सदस्य काश्तकारों को ब्याज मुक्त फसली सहकारी ऋण वितरण के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता सांसद एवं राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट थे। समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, किशनगढ के विधायक श्री भागीरथ चैधरी, जिला प्रमुख वन्दना नोगिया, बी.पी. सारस्वत एवं अरविन्द यादव थे।

श्री किलक ने सभी को सहकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार का सपना है कि किसान सदैव खुश रहें, वे आर्थिक रूप से सम्पन्न हो, इसके लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने बताया कि सहकारिता के कार्यो में भ्रष्टाचार नहीं हो तथा कार्य पारदर्शिता के साथ हों, इसके लिए समस्त शाखाओं को आॅन लाईन कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त किसानों को इस वर्ष 15 हजार करोड़ रूपयें के ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करायें जायेंगे, जो बिना रहन के विश्वास पर दियें जायेंगे। उन्होंने बताया कि गत वर्ष प्रदेश में 13 हजार करोड़ रूपये के ऋण दिये गये थे तथा प्रदेश देश में दूसरे नम्बर पर रहा था।

उन्होंने बताया कि किसानों को अधिक से अधिक सुविधायें प्रदान करने के लिए जरूरी है कि बैंक मजबूत स्थिति में होना जरूरी हैं। बैंकों को नाबार्ड से 55 प्रतिशत सहयोग मिलता है, शेष 45 प्रतिशत बैंक की राशि होती है। ऐसे में बैंक की स्थिति मजबूत करने के लिए किसान समय पर ऋण लें तथा समय पर वापस चुकायें। उन्होंने सहकारी समितियों के प्रबंधकों से भी कहा कि वे किसानों को व्यवस्थित रूप से ऋण का वितरण करें ताकि कोई कठिनाई नहीं आयें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष तीन लाख नये किसान सदस्यों को प्राथमिकता से ऋण वितरित किया जायेंगा तथा ऋण के साथ ही उन्हें राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा से भी जोड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि ऋण अदायगी के बाद अब दुर्घटना होने पर किसान को 10 लाख रूपये तक का मुआवजा दिये जाने का प्रयास किया जायेगा । साथ ही किसान के साथ उसकी पत्नी का बीमा भी कराया जायेगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि दुर्घटना होते ही उसकी पुलिस में एफ आई आर जरूर करायी जायें।

सहकारिता मंत्राी ने कहा कि किसानों को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए गए है। भूमि विकास बैंक द्वारा किसानों को कृषि कार्य के लिए 7 प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जो वर्ष 2013 से पहले 12 प्रतिशत ब्याज पर मिलता था। इसी प्रकार सैन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक द्वारा 9.5 प्रतिशत की दर पर ऋण उपलब्ध कराए जा रहे है। किसानों को फसलों की सही कीमत मिले इसके लिए प्लेज लोन के तहत भी कार्य किया जाएगा। अजमेर जिले में हिंगोनिया एवं पीसांगन में 2 सहकारी समितियों द्वारा वर्तमान में यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कर्मचारियों से भी कहा कि वह किसानों के मामलों को संवेदनशील होकर निपटाए किसी किसान को कोई कठिनाई ना हो।

उन्होंने कहा कि डेयरी द्वारा लोगों को अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 5 हजार नए बूथ लगाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अरबन काॅपरेटिव सोसायटी द्वारा जिनकी पुरानी राशि जमा थी उन्हें एक-एक लाख रूपए के चैक वितरित किए जा रहे है।

समारोह में अध्यक्षता कर रहे सांसद एवं किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो इसके लिए विभाग ने अनेक ऋण एवं बीमा योजनाएं चलायी है। जिनका किसान लाभ उठाएं। सहकारिता के माध्यम से किसानों को समय पर खाद, बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। नए सदस्यों को ऋण उपलब्ध कराने तथा एटीएम की सुविधाएं बढ़ाने का भी प्रयास किया गया है। उन्होंने सोसायटी के अध्यक्षों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा ऋण सीमा बढ़वाने की भी जरूरत बतायी। उन्होंने कहा कि सरकार नदियों को आपस में जोड़ने के लिए संकल्पित है। जिस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने फसल बीमा कराने तथा उसका पूरा लाभ उठाने का भी सभी से आग्रह किया है। साथ ही बालिकाओं को पढ़ाने तथा उन्हें आगे बढ़ाने के लिए भी सभी किसानों का आह्वान किया।

समारोह में शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि सभी किसान ऋण लेने के साथ ही उसे चुकाने का भी पूरा ध्यान रखें। सरकार किसान को समृद्ध देखना चाहती है। किसान समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि सभी किसान अपने बच्चों को शिक्षित करें। सरकार ने गांव-गांव में विद्यालय खोले है जिनका वह लाभ उठावें। बालिकाओं के लिए राजश्री योजना भी चलायी है। जिसमें बालिका को 50 हजार रूपए तक की सहायता मिलती है। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में अब शिक्षकों की कोई कमी नहीं होगी। सभी जगह डीपीसी द्वारा पद भर दिए जाएंगे।

समारोह में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि सरकार द्वारा 30 लाख किसानों को लगभग 15 हजार करोड़ रूपए के बिना ब्याज ऋण उपलब्ध कराना सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसके साथ ही किसानों की अनेक हितकारी योजनाए भी सरकार ने चलायी है। ताकि किसान की आमदानी भी बढ़े। उन्होंने बताया कि किसानों को पेयजल एवं सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान चलाया गया। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को काफी राहत मिली है। उन्होंने किसानों से आग्रह किसा कि वे कृषि के क्षेत्रा में हो रहे नवाचारों को अपनाए तथा सहकारिता के माध्यम से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करें।

समारोह में संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत ने बताया कि सरकार ने किसानों के लिए जो योजनाए चलायी है, उनका वे लाभ उठावें। सरकार भी ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर पूर्ण ध्यान दे रही है। हाल ही 118 गांव जो एडीए में आ रहे थे। उनका आबादी विस्तार हुआ है। साथ ही गांव-गांव में गौरव पथ बने है। इस मौके पर किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने किसानों को श्रमिक कार्ड बनवाने पर जोर दिया तथा कहा कि अरांई में सहकारिता के भण्डारण भवन के लिए वे विधायक मद से 10 लाख रूपए की अनुशंसा करेंगे। उन्होंने किसानों को दिए जाने वाले ऋण राशि को बढ़ाने की भी जरूरत बतायी।

प्रारम्भ में अजमेर सैन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष श्री मदन गोपाल चैधरी ने सभी का स्वागत किया तथा बताया कि गत् 8 वर्षों से बैंक लाभ की स्थिति में है। उन्होंने उपलब्ध कराए जा रहे फसली ऋण, किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्राी डिजीटल योजना तथा बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। प्रारम्भ में बैंक के रजिस्ट्रार श्री राम निवास ने सहकारिता दिवस पर मुख्यमंत्राी द्वारा दिए गए संदेश का पठन किया।

समारोह में दो किसानों को सहकार दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख रूपए 3 किसानों को किसान कल्याण योजना के तहत 16.50 लाख रूपए, 2 किसानों को सहकार सुगम कार्ड के तहत 50 हजार रूपए के चैक भी वितरित किए गए। समारोह में विभिन्न समितियों ने अपने लाभांश की राशि के चैक राज्य सरकार को देने के लिए भी भेंट किए।

सहकारिता मंत्राी ने समारोह के पश्चात पंचायत समिति श्रीनगर के गांव नरवर में नव गठित ग्राम सेवा सहकारी समिति का शुभारम्भ एवं नवनिर्मित गोदाम का लोकार्पण किया। यहां नए सदस्यों को फसली ऋण वितरण भी किया। इसके पश्चात श्री किलक ने पंचायत समिति सिलोरा के डींडवाड़ा में नवनिर्मित गोदाम का लोकार्पण एवं नए सदस्यों को फसली ऋण वितरण कार्यक्रम में भाग लिया।

समारोह में राजफैड की प्रबंध निदेशक वीना प्रधान, शीर्ष बैंक के प्रबंध निदेशक विद्याधर गोदारा, सैन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक श्री ब्रिजेन्द्र शर्मा सहित समस्त ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं सहकारिता विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

फोटोग्राफर माथुर सम्मानित

सहकारिता विभाग के जन सम्पर्क प्रकोष्ठ में कार्यरत फोटोग्राफर श्री अशोक माथुर की उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सहकारिता मंत्राी श्री अजय सिंह किलक ने सम्मानित किया। श्री माथुर आगामी माह में सेवा निवृत होने वाले है। उन्हें 37 वर्षीय सेवाओं के लिए सहकारिता दिवस पर सम्मानित किया गया।



पेयजल के क्षेत्रा में अजमेर बढ़ेगा आगे- श्री देवनानी

3 करोड़ की लागत से डाली जाएगी 13.5 किमी लम्बी पानी की लाइन

माकड़वाली में शीघ्र शुरू होगा पेयजल परियोजना का काम


अजमेर 01 जुलाई। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि पेयजल के क्षेत्रा में अजमेर और तरक्की करने जा रहा है। राज्य सरकार के विशेष चयन के तहत शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए पेयजल परियोजना सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शहर के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जा रहा है। हाथीखेड़ा, खरेकड़ी, अजयसर और लोहागल के बाद अब माकड़वाली गांव के लिए 2.50 करोड़ की परियोजना स्वीकृत की गई है। इसका काम भी शीघ्र शुरू हो जाएगा।

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी ने आज रामनगर चैराहा मालियान हथायी के पास अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में 3 करोड़ की लागत से 13.5 किमी लम्बाई में डाली जाने वाली पाइप लाइन के कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए आवश्यक बिन्दुओं में पेयजल सशक्तिकरण भी शामिल है। राज्य सरकार इस दिशा में विशेष ध्यान दे रही है। पिछले तीन सालों में करोड़ों रूपए की नई पाइप लाइने डाली गई है। इससे विभिन्न क्षेत्रों की पेयजल सप्लाई में गुणात्मक सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रा के साथ ही राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल परियोजनाओं को मजबूत कर रही है। हाथीखेड़ा, खरेकड़ी एवं अजयसर ऐसे गांव है जहां आजादी के बाद पहली बार बीसलपुर परियोजना से पेयजल सप्लाई की जा रही है। इन गांवों में 8.9 करोड़ की लागत से पेयजल परियोजना शुरू की गई है। इसी तरह लोहागल में भी 3.50 करोड़ रूपए मंजूर किए गए।

श्री देवनानी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रांे में पेयजल परियोजनाओं को मंजूरी की कड़ी में नया नाम है माकड़वाली गांव का। आजादी के बाद से यहां लोगों को पानी के लिए सार्वजनिक पेयजल स्त्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा था। ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने माकड़वाली पेयजल परियोजना के लिए 2.50 करोड़ रूपए की मंजूरी दी है। पेयजल परियोजना का काम शीघ्र शुरू करवाकर कनेक्शन दिए जाएंगे।

इस अवसर पर महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पार्षद श्री ज्ञान सारस्वत, श्री अनिश मोयल एवं श्री सीताराम शर्मा सहित स्थानीय निवासी, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर,जन कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ आमजन तक पहुंचाएंःनकाते - आईसीआईसी बैंक के प्रतिनिधि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देष



बाड़मेर,जन कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ आमजन तक पहुंचाएंःनकाते

- आईसीआईसी बैंक के प्रतिनिधि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देष


बाड़मेर, 01 जुलाई। केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से आमजन को राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। अधिकतर ग्रामीणांे को जानकारी के अभाव मंे इसका फायदा नहीं मिल पाता है। ऐसे मंे सरकारी कार्मिकांे के साथ जागरूक ग्रामीण आमजन को इन योजनाआंे से लाभांवित करवाने मंे महत्ती भूमिका निभाएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मुंगेरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना मंे समस्त गांवांे एवं ढाणियांे को विद्युतीकृत किया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति सर्वे से वंचित रह गया है तो तत्काल अपना नाम जुड़वाएं। जिला कलक्टर ने इस दौरान भामाशाह पशु बीमा योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना समेत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी। उन्हांेने ग्रामीणांे से आसपास के क्षेत्र मंे हुई बारिश की जानकारी ली। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की ओर से आईसीआईसी बैंक के प्रतिनिधि की सेवाएं संतोषजनक नहीं होने एवं भुगतान मंे अनियमितता संबंधित शिकायत की गई। इसको जिला कलक्टर नकाते ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित बैंक प्रतिनिधि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश अग्रणी जिला प्रबंधक को दिए गए। ग्रामीणांे की ओर से सुमरो का वास के लिए सड़क निर्माण की मांग पर तत्काल प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए गए। रात्रि चौपाल के दौरान बिजली,पानी, विद्युत शोर्ट सर्किट, मनरेगा भुगतान,सड़क मार्ग से जोड़ने संबंधित परिवेदनाएं ग्रामीणांे की ओर से प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारी को ग्रामीणांे की परिवेदनाआंे का प्राथमिकता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, उप महानिरीक्षक स्टाम्प एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवान, विकास अधिकारी डा.सी.एस.कामठे समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बालासर मंे जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी।

वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान प्रारंभ
- द्वितीय चरण में 16 जुलाई से बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूचियों की प्रविष्टियों का सत्यापन करेंगे।

बाड़मेर, 01 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाड़मेर मंे शनिवार से वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान शुरू हुआ। इसके तहत सरकारी एवं प्राईवेट शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न तिथियों को अभियान के तहत शिविर लगाएं जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए हेल्पलाइन भी शुरू कर दी गई है, ताकि छूटे हुए पात्र मतदाता इसके माध्यम से जानकारी देकर पंजीकृत हो सके। उन्होंने बताया कि वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्व मंे मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं मीडियाकर्मियों के साथ बैठकें आयोजित की गई हैं। उन्हांेने बताया कि इस अभियान में दिव्यांगों एवं विशेष योग्यजनों को अधिक से अधिक पंजीकृत किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि अभियान के इस द्वितीय चरण में 16 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूचियों की प्रविष्टियों का सत्यापन करेंगे। साथ ही मतदाता सूचियों में पात्र अवशेष व्यक्तियों एवं दिव्यांगजनों एवं विशेष योग्य जनों से आवेदन-पत्र प्राप्त करेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहयोगिनियों, एएनएम, एनसीसी, एनएसएस, साक्षरता विभाग, सहकारी संस्थाओं, एनजीओ के प्रतिनिधियों को भी इस अभियान में जा़ेड़ने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाया जा सके।

 

जैसलमेर, जिला कलक्टर मीना ने मण्डाई रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं



जैसलमेर, जिला कलक्टर मीना ने मण्डाई रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

असहाय बालिका को जिला कलक्टर ने लिया गोद

सांवतापार विद्यालय 10 जुलाई तक विद्युत कनेक्षन से जुड़ जाएगा



जैसलमेर, 01 जुलाई। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने शुक्रवार को ग्रामपंचायत मण्डाई के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनके निराकरण का विष्वास दिलाया। उन्होंने ग्रामीणजनों से पूछा कि उनके गांव में कोई असहाय बालिका है या नहीं। इसके संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि दीनाराम की दो माह की पुत्री है जिसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। जिला कलक्टर ने इस सम्बन्ध में संवेदनषीलता दिखाते हुए मौके पर ही घोषणा की कि वे इस बालिका को गोद लेगें एवं इसके परवरिष की पूरी जिम्मेदारी उठाएगें। यह वाक्य जिला कलक्टर के मुख से सुनते ही ग्रामीणों ने प्रषंसा जाहिर की।

उन्होनें ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल ,विद्युत आपूर्ति के साथ ही अन्य राजकीय विभागीय सेवाओं का फीडबैक भी लिया। उन्होंने विधवा ,वृद्धावस्था ,पालनहार के पात्र लोगों को मिल रही पेंषन और सहायता की भी उनसे जानकारी ली तथा कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित नहीं रहे। चैपाल में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ,उपखण्ड अधिकारी रणसिंह , विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई , सरपंच कमलंिसंह के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

10 जुलाई तक विद्यालय में हो जाएगा विद्युत कनेक्षन

रात्रि चैपाल के दौरान सरपंच कमलसिंह एवं सांवतापार के ग्रामवासियों ने जिला कलक्टर को प्रार्थना पत्र पेष कर बताया कि सांवतापार उच्च प्राथमिक अभी तक विद्युत कनेक्षन से नहीं जुड़ा है। इसके बारे में विद्युत विभाग के अधिकारी को जिला कलक्टर ने निर्देष दिऐ कि वे 10 जुलाई से पूर्व विद्यालय में विद्युत कनेक्षन करवा दें। इस प्रकार रात्रि चैपाल के परिणाम स्वरुप विद्यालय को विद्युत कनेक्षन का लाभ मिला।

रावड़ी चक में नलकूप खोदकर पानी आपूर्ति करावें

चैपाल के दौरान रावड़ी चक वांसिदों एवं ढांणियों के वांसिदों ने पानी की समस्या से अवगत कराया तो जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलप्रदाय से इसके बारे में जानकारी ली तो बताया कि रावड़ी चक में नलकूप स्वीकृत कर दिया एवं दस-पन्द्रह दिन में खोद कर इसको चालू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही बताया कि मण्डाई एवं उसके आस-पास के गांवों को नहर का मीठा पानी पिलाने के लिए बाड़मेर पेयजल लिफ्ट परियोजना में लिया गया एवं कार्य प्रगति पर है। जिला कलक्टर ने ढांणियों में आवष्यकता के अनुरुप टैंकरों से पेयजल परिवहन कर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।

मीटर रीडिंग का कल ही करे सत्यापन

चैपाल में सरपंच एवं ग्रामीणों ने बताया कि उनके घरेलू विद्युत के सही रीडिंग ली जाती है एवं बिल अधिक राषि के आते है। इसको जिला कलक्टर ने गंम्भीरता से लिया एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिए कि वे कल ही अभियंता को भेजकर विद्युत रीडिंग का सत्यापन करावें एवं भविष्य में समय पर सही रीडिंग लेेवें। अभियंता ने बताया कि वंचित ढांणियों से सहमति पत्र प्राप्त किय जा रहे है एवं उनके अगले चरण में ले लिया जाएगा।

आंगनवाड़ी केन्द्र की जांच करे

चैपाल के उप सरपंच खान मोहम्मद ने रहीम की ढांणी में आंगनवाड़ी केन्द्र का सही संचालन होने की बात कही इस संबंध में जिला कलक्टर ने उप निदेषक महिला एवं बाल विकास को निर्देष दिए कि वे कल ही इसकी जांच करें एवं केन्द्र का सही संचालन व पौषाहार वितरण सुनिष्चित करावें।

बच्ची के जन्म पर 10-10 पेड़ लगाने की सीख दी

जिला कलक्टर मीना ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की सीख देते हुए कहा कि वे बेटी के जन्म पर उत्सव करें और कन्या उपवन में उनके नाम से 10-10 पेड़़ लगावें। साथ ही हरित जैसलमेर अभियान में ग्रामीणों को अपने घर के आगे एक-एक पेड़ लगाने और उसकर पूरी सार संभाल की अपील भी की। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई तक मंडाई के सभी घरों के आगे पेड़ लग जाएगा तो वे स्वयं मंडाई आएगंे।

बालिका षिक्षा पर दे विषष ध्यान

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रात्रि चैपाल में जहां ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान होता है वहीं जिला स्तरीय अधिकरियों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी देने से उन्हें लाभ मिलता है। उन्होंने बालिका षिक्षा पर विषेष ध्यान देने की सीख दी ओर उन्हें उच्च षिक्ष अर्जित कराने का आह्वान किया। उन्होंने वंचित ढांणियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के द्वितीय चरण में विद्युतीकरण के लिए लेने के निर्देष दिये।

चैपाल में रखी समस्याएॅ

चैपाल में सरपंच ने मंडाई को यहां होते हुए नेषनल हाईवे तक डामर सड़क का निर्माण कर जोड़ने की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

शत-प्रतिषत हो दिव्यांगों का पंजीयन

जिला कलक्टर ने ग्राम सेवक को निर्देष दिये कि अटल सेवा केन्द्र में ई-मित्र पर पंचायत के सभी दिव्यांगों का पंजीयन करवाना सुनिष्चित करने पर यह देख ले कि कोई भी दिव्यांग पंजीयन से वंचित नहीं रहे।

-----000-----

जिले में वृहत मतदाता पंजीकरण अभियान का आगाज

पात्र मतदाता का शत-प्रतिषत हो मतदाता सूची में पंजीयन:- उप जिला निर्वाचन अधिकारी

भावी मतदाताओं का अभियान में किया पंजीयन




जैसलमेर , 01 जुलाई। निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान-2017 का आगाज पूरे जिले में हुआ। जिला स्तरीय समारोह का आयोजन अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) के.एल.स्वामी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) कैलाषचन्द्र शर्मा , तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह ,प्रधानाचार्य नवल किषोर गोयल , जिला साक्षरता एवं सत्त षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई के साथ ही विद्यार्थी , षिक्षकगण ,गणमान्य नागरिक , बूथलेवल अधिकारी ,सुपरवाईजर उपस्थित थे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वामी ने इस अवसर पर कहा कि आज से पूरे देष में वृहत मतदाता पंजीकरण अभियान की शुरुआत हुई हैं जो आगामी 31 जुलाई तक चेलगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मूल उद्धेष्य 01 जनवरी, 2017 को जिस व्यक्ति की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है एवं 18 से 21 वर्ष के युवा मतदाता जिनका अभी तक मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा है उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन-पत्र भरवाए जाकर अधिकाधिक पंजीयन किया जाएगा। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों के साथ ही षिक्षण संस्थानें से आह्वान किया कि वे इस अभियान में पात्र युवाओं का शत-प्रतिषत मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए पंजीयन करावें।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मुख्य धुरी मतदाता है, जो मजबूत लोकतंत्र को चुनने में अपना मतदान कर अहम् भूमिका अदा करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जहां युवा मतदाताओं का पंजीयन किया जावें वहीं ़त्रुटि रहित मतदाता सूची बने इसी को ध्यान में रखते हुए बीएलओ बेहतरीन ढंग से कार्य करावें। उन्होंने मतदाता सूची में रही कमियों को इसमें सही करने के निर्देष प्रदान किए।







उन्होंने समारोह के दौरान 18 वर्ष पूर्ण करने वाले भावी मतदाताओं के भावी मतदाता का बैज लगा कर उन्हें प्रौत्साहन भी किया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कर पात्र शत-प्रतिषत युवा पुरुष एवं महिला मतदाता सूची में अनिवार्य रुप से पंजीयन करावें।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी शर्मा ने इस अभियान के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के साथ ही फार्म नम्बर 6,7,8, व 8 (क) के बारे में प्रकाष डाला। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान के बारे में उनके सम्पर्क एवं आस-पड़ौस में रहने वाले लोगों को बतावें कि जिस व्यक्ति की आयु 01 जनवरी, 2017 को 18 वर्ष पूर्ण हो गई है उसका मतदाता सूची में अनिवार्य रुप से पंजीयन करावें।

तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह ने भी अभियान में मतदाता सूची में पंजीयन के लिए हो रहे कार्य की विस्तार से जानकारी कराई एवं षिक्षण संस्थानों को इसमें पूरा सहयोग करने का आह्वान किया एवं कहा कि 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाला कोई भी विद्यार्थी पंजीयन से वंचित नहीं रहे।

प्रधानाचार्य नवल किषोर गोयल ने विष्वास दिलाया कि विद्यालय में किसी भी पात्र युवा का इस अभियान में मतदाता के रुप में अवष्य ही पंजीयन कराएगें। कार्यक्रम में व्याख्याता करणीदान रतनू ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन जिला साक्षरता अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने किया वहीं छात्र एवं भावी मतदाता शफी मोहम्मद ने लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका पर विचार व्यक्त किए।

समारोह के दौरान भावी मतदाताओं का मौके पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए पंजकरण बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किया गया। इस प्रकार आज से सभी षिक्षण संस्थानों में वृहत मतदाता पंजीकरण अभियान की शुरुआत हो गई एवं भावी मतदाताओं का पंजीकरण करना प्रारंभ कर दिया गया है। यह महत्वपूर्ण अभियान आगामी 31 जुलाई तक चलेगा।

--000---

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान का माह जुलाई में संषोधित कार्यक्रम निर्धारित


जैसलमेर , 01 जुलाई। जिले में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान जो विगत 14 अप्रेल से प्रारंभ हुए थे जिन्हें कि ग्रामसेवक संघ द्वारा असहयोग आंदोलन गत 15 जून से 24 जून तक होने के परिणामस्वरुपः 15,19, तथा 22 जून को होने वाले ये षिविर आयोजित नहीं हो पाए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण ने बताया कि माह जून के दौरान 15 से 22 जून तक की अवधि में वंचित ग्रामपंचायत का संषोधित षिविर कार्यक्रम पृथक से पंचायत समितिवार तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित किए गए संषोधित कार्यक्रमनुसार अब ये षिविर 10 जुलाई को भुर्जगढ व दांतल ,13 जुलाई को बाहला व भारेवाला ,कपूरिया व रिवड़ी के साथ पन्नासर सरदारसिंह की ढांणी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर रखे गये हैं। इसी प्रकार आगामी 17 जुलाई को पांचे का तला ,मण्डाई , डांगरी ,बारटका गांव तथा झलारिया के साथ ही 20 जुलाई को ग्रामपंचायत सत्याया व ताड़ाना में षिविर लगेगें। उन्होंने इन संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालयों के ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे नियत की गई षिविर तिथियों में अधिकाधिक संख्या में षिविरों में पहुंच कर उसका पूरा-पूरा लाभ उठाए।

---000---









जैसलमेर सोशल मिडियाॅ पर गलत कमेन्ट्स करना पडा महंगा,वाट्सएप पर धार्मिक भावनाआंे को भडकाने पर एक गिरफतार



जैसलमेर  सोशल मिडियाॅ पर गलत कमेन्ट्स करना पडा महंगा,वाट्सएप पर धार्मिक भावनाआंे को भडकाने पर एक गिरफतार


पुलिस अधीक्षक की अपील सोशल मिडियाॅ पर गंदे एवं गलत कमेन्ट्स ना करे, अन्यथा की जावेगी कानूनी कार्यवाही

जैसलमेर  पुलिस थाना कोतवाली में वाट्सएप ग्रुप पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहॅूचाने वाले कमेन्ट्स करने पर मुकदमा दर्ज कर अनुंसधान शुरू किया गया तथा उच्चााधिकारियांे को सुचित किया किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के निर्देशानुसार पारस सोनी (प्रोबे0) आरपीएस थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में एक टीम गठित कि गई जिसमें अरूण कुमार उनि, हैड कानि. गुमानसिंह कानि. जगदीशदान, दिनेश चारण एवं तकनिकी सहायता के लिए डीसीआरबी से भीमरावसिंह एवं मुकेश बीरा को शामिल किया गया।

दौराने अनुसंधान टीम द्वारा ग्रुप में आये कमेन्ट्स की जाॅच की गई तथा ग्रुप एडमीन एवं अन्य सदस्यों से पुछताछ की गई । दौराने पुछताछ टीम द्वारा ग्र्रुप मेें से गलत कमेन्ट्स करने वाले मोबाईल नम्बर को चिहिन्त कर उक्त नम्बर के मोबाईल धारक के बारे मंे जानकारी प्राप्त कि गई तो उक्त नम्बर मोती सोलंकी पुत्र रूगाराम सोलंकी निवासी अम्बावाडी शिव, बाडमेर के रूप में पहचान होने पर टीम द्वारा तुरंत उसके पेतृक गाॅव पहूॅच, कार्यवाही करते हुए दस्तयाब किया गया। दौराने पुछताछ चिन्हित नम्बर को दस्तयाब व्यक्ति द्वारा स्वयं का बताने एवं स्वयं द्वारा कमेन्ट्स करने की बात स्वीकार करने पर मोती सोलंकी पुत्र रूगाराम सोलंकी निवासी अम्बावाडी शिव, बाडमेर का आईटी एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील

समस्त जिलेवासियों से अपील की जाती है कि सोशल मिडियाॅ का उपयोग करते वक्त पूर्ण सावधानियाॅ रखे तथा किसी भी व्यक्ति विशेष, जाति, वर्ग, धर्म या किसी विषय को लेकर गंदे या गलत कमेन्टस ना करे जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा हो जाये तथा आपके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल लाई जाने की नोबत आ जाये। इसलिए ना गलत कमेन्टस करे तथा गलत कमेन्टस करने वाले को समझाऐ। अन्यथा गलत एवं गंदे कमेन्ट्स करने वालों के खिलाफ कठोर कानून कार्यवाही की जावेगी।

जयपुर/सीकर।वकील का दावा- राजस्थान सरकार के 4 मंत्रियों के इशारे पर हुआ आनंदपाल का फर्जी एनकाउंटर, इनका हर राज था उसके पास



जयपुर/सीकर।वकील का दावा- राजस्थान सरकार के 4 मंत्रियों के इशारे पर हुआ आनंदपाल का फर्जी एनकाउंटर, इनका हर राज था उसके पास
वकील का दावा- राजस्थान सरकार के 4 मंत्रियों के इशारे पर हुआ आनंदपाल का फर्जी एनकाउंटर, इनका हर राज था उसके पास

आनंदपाल के वकील एपी सिंह का दावा है कि आनंदपाल के राजस्थान सरकार के चार मंत्रियों से सीधे संबंध थे। आनंदपाल ने ही इन्हें नीचे से मंत्री पद तक पहुंचाया। इनका हर राज आनंदपाल के पास था। एेसे में इन मंत्रियों को राज खुलने का डर था। इन मंत्रियों ने आनंदपाल का सरेंडर नहीं होने दिया और योजनाबद्ध तरीके से फर्जी एनकाउंटर किया गया।







जनता के सामने रखेंगे सबूत

सीकर में पत्रकारों से बातचीत में एपी सिंह ने कहा कि यह सारे राज उनके पास रिकार्डिंग, टेलीफोन डिटेल और सीडी के रूप में मौजूद है। इन सबूतों के डर से ही सरकार आनंदपाल के एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच नहीं करवाना चाहती। इन सबूतों को पहले अदालत में पेश किया जाएगा। बाद में जनता के सामने रखा जाएगा।




जान का खतरा

एपी सिंह ने यह भी कहा कि सबूतों के चलते उन्हें भी जान का खतरा हो गया है। लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। हालांकि आनंदपाल से संपर्क रखने वाले मंत्रियों और उन्हें धमकी देने वालों के नाम का खुलासा नहीं किया। उनका कहना है कि पहले सबूत अदालत में रखे जाएंगे। इसके बाद जनता के सामने।

आनंदपाल एनकाउंटरः दो कांस्टेबलों की भूमिका रही महत्वपूर्ण, एक ने आनंदपाल तक पहुंचाया तो दूसरे ने किया ढेर




सरेंडर के किए काफी प्रयास

एडवोकेट एपी सिंह ने बताया कि पिछले एक वर्ष में उन्होंने आनंदपाल को सरेंडर करवाने के काफी प्रयास किया। इसके लिए वे राज्यपाल और गृहमंत्री से भी मिले। स्वयं का वकालत नामा पेश कर कहा कि सुरक्षा की जिम्मेदारी और सीबीआई से मामलों की जांच के साथ वीसी से पेशी करवाई जाए तो आनंदपाल सरेंडर कर सकता है, लेकिन अभी तक उनका कोई जवाब नहीं आया है।




... तो जिंदा होता आनंदपाल!

उनका कहना है वह सरकार के भरोसे ना रहकर मीडिया के सामने अगर आनंदपाल का सरेंडर करवा देते तो आज आनंदपाल जिंदा होता।

बाड़मेर। बाल काटने की खबरो से दहशत में लोग , जिला प्रसाशन व पुलिस को इस मामले को गहराई तक जाना चाहिये।

बाड़मेर। बाल काटने की खबरो से दहशत में लोग , जिला प्रसाशन व पुलिस को इस मामले की गहराई तक जाना चाहिये।  


बाड़मेर में इन दिनों अजीब दहशत फैली हुई है .बाल कटने और शरीर पर त्रिशूल बनने की तथाकथित घटनाओं की चर्चाओं ने लोगों की नींद उड़ा रखी है.इससे लोगों में भय का माहौल है। हालांकि इन घटनाओं में कितनी सच्चाई है, इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन कई महिलाओं के बाल भी कटे हैं और ललाट पर निशान भी बने हैं। यही नहीं दहशत के मारे महिलाएं बेहोश तक हो जाती है। गौरतलब है कि एेसी घटनाएं लगातार सोशियल मीडिया के माध्यम से सामने आ रही है। माना जा रहा है कि ऐसा तंत्र-मंत्र करने के लिए किया जा रहा है. बाल काटने की ऐसी घटनाऐ जोर पकडऩे लगी है.जबसे बाड़मेर में चर्चाओ का दौर शुरू हुआ तभी से पुलिस और प्रशासन सारे के सारे लोग यह कहते हैं कि ऐसी कोई बात नहीं है। लेकिन फिर भी बाल कट जाने की खबर सुनने को मिल रही है। अगर अफवाह हैं तो इस अफवाह का कारण क्या है ? क्यों इस तरह अफवाह फैलाई जा रही है ? कुछ तो बात है तभी रोज कही ना कही से ऐसी घटना सुनने को मिल रही है। जिला प्रशासन और पुलिस को इस मामले को गंभीरता लेते हुये मामले की गहराई तक जाना चाहिये जिसे इस मामले पर से पर्दा उठ सके। ताकि भयभीत लोगो के दिलो में से ये खौफ निकल सके। 

जालोर में पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी

जालोर में पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी

जालोर में पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी
जालोर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जी तरीके से घुसने का प्रयास कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक किसी अन्य के प्रवेश पत्र से परीक्षा देने आया था।
जांच के दौरान हापू की ढाणी बागोड़ा निवासी गोपीचंद पुत्र रामलाल के प्रवेश पत्र को देखकर केंद्राधीक्षक ने संदेह जाहिर किया।प्रवेश पत्र पर लगे फोटो से चेहरे का मिलान नहीं होने पर पूछताछ की तथा पुलिस को सूचना दी। इस पर उप निरीक्षक चैनप्रकाश पहुंचे तथा युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह गोपीचंद के नाम से परीक्षा देने आया था। आरोपित युवक जाखल (सांचौर) निवासी अशोक पुत्र कालूराम विश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही केंद्राधीक्षक राजेंद्रसिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जयपुर।रिटायर्ड फौजी ने गोली मारकर की खुदकुशी, वैशाली नगर में पत्नी को गोली मार हुआ था फरार



जयपुर।रिटायर्ड फौजी ने गोली मारकर की खुदकुशी, वैशाली नगर में पत्नी को गोली मार हुआ था फरार

जयपुर के वैशाली नगर में दो दिन पहले पत्नी को गोली मारकर फरार हुए रिटायर्ड फौजी ने शनिवार को महलां के पास गोली मारकर खुदकुशी कर ली। उसका शव सड़क के बीचोंबीच लहूलुहान हालत में मिला है।

रिटायर्ड फौजी ने गोली मारकर की खुदकुशी, वैशाली नगर में पत्नी को गोली मार हुआ था फरार


जानकारी के मुताबिक वैशाली नगर निवासी रिटायर्ड फौजी भवानी सिंह शेखावत का शव महलां के पास एसएनजी सिटी की सड़क पर पड़ा मिला। पुलिस का मानना है कि वह कार से यहां सुनसान इलाके में आया और गाड़ी से उतरकर बीच सड़क पर खड़े होकर खुद को कनपटी पर गोली मार ली। घटनास्थल पर कार व उसके शव के पास से रिवॉल्वर भी मिली है। दूदू थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है।




गौरतलब है कि भवानी सिंह ने गुरुवार को वैशाली नगर स्थित एक निजी स्कूल के सामने अपनी ही पत्नी पूनम कंवर को गोली मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सीसीटीवी में कैद हुई घटना के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में थी लेकिन पुलिस के पकड़े जाने से पहले ही उसने खुद को गोली मार ली।




घटना की जानकारी मिलते ही जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. रामेश्वर सिंह, दूदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता, थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।

दुबई से आते ही आनंदपाल की बेटी चीनू को गिरफ्तार कर सकती है पुलिस

दुबई से आते ही आनंदपाल की बेटी चीनू को गिरफ्तार कर सकती है पुलिस
दुबई से आते ही चीनू को गिरफ्तार कर सकती है पुलिस
नागौर. आनंदपाल को भगाने के मामले (3 सितम्बर 2015) में उसकी बड़ी बेटी चीनू को भी आरोपित बनाया गया है। शायद यही कारण है कि आनंदपाल की मौत के 7 दिन बाद भी दुबई में ही है। हालांकि परिजनों ने चीनू के नहीं पहुंचने के कारण शनिवार को शव का अंतिम संस्कार नहीं किया। संभवतया वह रविवार को सांवराद पहुंच सकती है। संभव है पुलिस उसके यहां आते ही गिरफ्तार कर ले।इंजीनियरिंग की पढाई कर रही चीनू एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो में कथित रूप से यह कह रही है कि अगर वह भारत आएगी तो उसे पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। परिजनों की याचिका पर न्यायालय के आदेश पर चुरु के भरतिया अस्पताल में उच्चतम न्यायालय की गाइड लाइन के अनुसार शव का दुबारा पोस्टमोर्टम होने के बाद पुलिस ने शनिवार सुबह आनंदपाल का शव परिजनों को सौंप दिया। हालांकि शनिवार को अन्त्येष्टि नहीं हो पाई। आनंदपाल का परिवार चाहता है कि आनंदपाल की बड़ी बेटी चरणजीत सिंह उर्फ चीनू व उसके भाई भी अन्त्येष्टि में शामिल हो।

पुलिस छावनी बना सांवराद

हालांकि आनंदपाल फरारी प्रकरण में हाई अजमेर सिक्योरिटी जेल में बंद विक्की उर्फ वीरेन्द्रपाल व गट्टू उर्फ देवेन्द्र सिंह की याचिका परबतसर एसीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दी है। शव की अन्त्येष्टि के लिए सांवराद के ग्रामीणों समेत आनंदपाल के रिश्तेदार व अन्य लोग पहले से ही सांवराद में मौजूद है। अंतिम संस्कार के समय कानून व्यवस्था बिगड़े नहीं, इसको लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि परिजनों द्वारा शव लेने के बाद पुलिस ने कुछ राहत की सांस जरुर ली है। लेकिन अंतिम संस्कार होने तक पुलिस बल तैनात रहेगा।

आनंदपाल को जानने वाले कहते थे, वो मारेगा या फिर मर जाएगा लेकिन सरेंडर नहीं करेगा



जयपुर।आनंदपाल को जानने वाले कहते थे, वो मारेगा या फिर मर जाएगा लेकिन सरेंडर नहीं करेगा
आनंदपाल को जानने वाले कहते थे, वो मारेगा या फिर मर जाएगा लेकिन सरेंडर नहीं करेगा
आनंदपाल के एनकाउंटर के सात दिन बाद भी उसका अंतिम संस्कार नहीं हुआ हैै। आनंदपाल के एनकाउंटर पर अब कर्इ तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं, सीबीआर्इ जांच की मांग की जा रही है। एेसे में आनंदपाल के वकील एपी सिंह ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि चार मंत्रियों के इशारे पर उसका एनकाउंटर किया गया। हालांकि आनंदपाल को जानने वाले बताते हैं कि उसे जिंदा पकड़ना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं था।

आनंदपाल कर्इ बार पुलिस आैर एसआेजी के हाथ में आते-आते निकल चुका था। यहां तक की दो मुठभेड़ों में वह पुलिस पर बहुत भारी पड़ा था आैर गोली चलाते हुए भाग निकला था। फरवरी 2016 में जब उसे नागौर के आसपास देखा गया आैर तब वह पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकला था। उस वक्त सिपाही खेमाराम की मौत हो गर्इ थी। आनंदपाल की कार्यप्रणाली को नजदीक से देखने वाले पुलिसकर्मी भी मानते हैं कि उसे सरेंडर कराना बेहद मुश्किल काम था।



आनंदपाल अपने साथियों के बीच एपी के नाम से जाना जाता था। पुलिस गिरफ्त में आए उसके साथियों का भी कहना था कि आनंदपाल किसी भी हालत में सरेंडर नहीं करेगा। वो या तो मारेगा या फिर मर जाएगा। यही वो कारण था कि जिसके कारण आनंदपाल की लोकेशन का पता लगते ही कंमाडो की टीम को रवाना कर दिया गया था।


15 नवंबर 2012 को आनंदपाल के होने की सूचना पर पुलिस आैर एसआेजी की संयुक्त टीम ने रेनवाल फागी में उसके ठिकाने पर दबिश दी थी। बताया जाता था कि उस वक्त भी आनंदपाल फायरिंग करने वाला था। इसके बाद जवानों को पीछे हटने के लिए कहा गया था। हालांकि तब एक अधिकारी ने आनंदपाल को समाज का हवाला देते हुए सरेंडर करने के लिए समझाया था। इसके बाद ही आनंदपाल सरेंडर करने के लिए राजी हुआ था।

नागौर/परबतसर.आनंदपाल के परिवार को झटका, जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे विक्की व गट्टू



नागौर/परबतसर.आनंदपाल के परिवार को झटका, जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे विक्की व गट्टू
आनंदपाल फरारी प्रकरण में हाई अजमेर सिक्योरिटी जेल में बंद विक्की उर्फ रुपेन्द्रपाल व गट्टू उर्फ देवेन्द्र सिंह गत 24 जून को एनकाउंटर में मारे गए बदमाश आनंदपाल सिंह की अन्त्येष्टि में शामिल नहीं हो पाएंगे। परबतसर एसीजेएम कोर्ट में आनंदपाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए विक्की व गट्टू को नहीं मिली अंतरिम जमानत।

 
आनंदपाल फरारी मामले में जेल में बंद आरोपित विक्की उर्फ रुपेन्द्रपाल सिंह और गट्टू उर्फ देवेंद्र सिंह को आनंदपाल की अन्त्येष्टि में शामिल होने के लिए शनिवार को एसीजेएम कोर्ट परबतसर में पेश किया वारंट। एसीजेएम ज्योति सोनी ने जमानत अर्जी खारिज करते हुए आगामी पेशी 3 जुलाई को दी है। विक्की व गट्टू 3 सितम्बर 2015 को आनंदपाल को फरार करने के मामले में जेल में है।

 !

विक्की उर्फ रुपेन्द्रपाल व गट्टू उर्फ देवेंद्र सिंह के वकीलों ने अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति देने के लिए लगाई थी अर्जी। एसओजी के सहायक उप निरीक्षक पवन मीणा व थानाधिकारी सतेंद्र नेगी ने किया जमानत देने का विरोध।

बदमाश आनंदपाल का शव भले ही पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है लेकिन अन्येष्टि कल तक टल सकती है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार परिवार चाहता है कि आनंदपाल की बेटी चीनू भी इस मौके पर मौजूद रहे। ऐसे में दुबई में इंजीनियरिंग की पढाई कर रही चीनू के बाद सांवदरा आने के बाद ही रविवार को अंतिम संस्कार किए जाने की संभावना लग रही है।

गौरतलब है कि आनंदपाल गत 24 जून की रात को चुरू जिले के मालासर में एनकाउंटर में मारा गया था।

बिग ब्रेकिंग बाड़मेर दो बाइक भिड़ंत ,बाद में सेना के क्रेन से टक्क्र दो की मौत

 बिग ब्रेकिंग बाड़मेर दो बाइक  भिड़ंत ,बाद में सेना के क्रेन से टक्क्र दो की मौत 

बाड़मेर चौहटन




भजन लाल पंवार 
काल बन कर आया सेना का ट्रक
दो घरों के युवक हुए काल के शिकार
सुबह बाड़मेर कॉलेज फॉर्म भरने निकले थे युवक
फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए जा रहे थे कॉलेज
धर्मपुरी मंदिर के पास दो बाइक की आपसी भिड़ंत के बाद जा टकराये सेना के क्रेन ट्रक से
सखी मेघवाल ने 86 % से पास की थी बारहवीं कक्षा
सखी मेघवाल की मौके पर हुई मौत
चौखाराम की बाड़मेर में हुई मौत
आर्मी के 100 जवान मौके पर
सखी मेघवाल बावड़ी का था निवासी
चौखराम मेघवाल था सेड़वा निवासी

बिग ब्रेकिंग आनंदपाल सिंह का शव परिजनों को सुपुर्द किया

बिग ब्रेकिंग  आनंदपाल सिंह का शव परिजनों को  सुपुर्द किया 


नागौर पुलिस अन्कॉउंटर में मरे गए आनंदपाल सिंह का शव सात दिन बाद दुबारा पोस्ट,मार्टम के बाद नागौर पिलिस ने शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया ,जानकारी के अनुसार शव आनंदपाल के मामाँ और उनकी बेटी को सुपुर्द किया गया ,पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शव सांवरदा पहुँचाया गया ,सम्भवतः आज आनंदपाल के शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा 

बाड़मेर। अनुठे हैं थार के झोंपड़े,सिन्ध शैली के झोंपे लोकप्रिय, बिना कूलर एयर कण्डीसनर के श ीतलता का अहसास










बाड़मेर। अनुठे हैं थार के झोंपड़े,सिन्ध शैली के झोंपे लोकप्रिय ,बिना कूलर एयर कण्डीसनर के शीतलता का अहसास


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला रेगिस्तान के विशाल भूु भाग में विषम परिस्थितियों में बसा सपनो के सुन्दर चित्रो से जुदा नहीं हैं।थार वासियों की कठिन किन्तु रंगीन जीवन शैली हर एक को प्रभावित करती हैं।रेगिस्तानी धोरो के बीच बने तरह तरह के झोपे आकर्षित करते हैं।पाकिस्तान से सटी सरहद क्षैत्रा में ग्रामिणो द्धारा बनाए सिन्धशली के अनुठे झौंपे मरुस्थल की रंगीन जीवनशैली को दर्शाता हैं।वहीं थार के रेगिस्तान में पड रही भीषण गर्मी का मुहॅ तोड जवाब ये देसी झौंपे हैं।जो 48-50 डिग्री की गर्मी में बिना कुलर एयर कण्डीशनर के शीतलता का अहसास कराता हैं।रेगिस्तनी गर्मी को मुॅह चिढातें देशी शैली के ये झौंपे बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं।राजस्थानो मरुस्थल क्षैत्र में किसी भी दिशा में चले जांए झौंपो के अलग अलग प्रकार के सैकडों झांकियां आखों को शकुन देती हैं।कई गांव झौंपो की ना-ना प्रकार की छटा लिये हुए मिलेंगं तो कुछ गांव झोंपड़े,पड़वे,गड़ाल,छान,ओळा, आदि रुपों में अपनी बनावट,मण्डाई,रुपाकंन,और सुख सुविधाओं के सुन्दर स्वरुप सहेजे मिलेंगे।गांव ढाणियों मेंगोबर के गारे से निर्मित झोंपो की दीवार में मुरड़,खड़ी,राख या फिर सीमेंट का उपयोग किया जाता हैं।झोंपों की दीवारो के उपरी भाग की मण्डाई का कार्य क्षैत्र में उपलब्ध पैड़-पौधें,घास,और झाड़ियों के अनुरुप किया जाता हैं।छाण या ढाॅचा तैयार करने मेंकैर,खैजड़ी,देसी बबुल,या रोहिड़े की घोड़ियाॅ तो बाण के रुप में आक,फोग,की पतली टहनियों तथा छावण का उपरी भाग बाजरें के पुळों एव। घास की पुळियों या खींप और सिणियों से किया जाता हैं।भीतरी ढांचे और छिवाई के जोड़ों को मजबूती प्रदान करने के लिए बांधी जाने वाली डोरियों कों जूण कहा जाता हैं,जो सिणियों ,खींप या फिर मूंज से बनाया जाता हैं।झोंपे के भीतरी भाग की छत को सुन्दर रुप देने के लिए सरकण्डों का उपयोग किया जाता हैं।इसके मण्डाण में परम्परागत षिल्प और शगुन का ध्यान रखा जाता हैं।झौंपो का फर्श परम्परागत रुप से गोबर का नीपा जाता हैं।झौंपों की बसावट खेत की उॅचाई वाले स्थान या धोरे पर की जाती हैं। स्थान तय करने से पहले हवा पानी तथा खेतों की रखवाली को ध्यान में रखा जाता हैंझोंपे के निर्माण के वक्त हवा के रुख का पूर्ण ध्यान रखा जाता हैंआमने-सामने की दिवारो। पर मोखे खिड़कियां रखी जाती हैं जिसमें शानदार हवा अनवरत आती हैं।सरहदी क्षैत्रा में बने झौंपे सिन्ध शैली के अधिक हैं।सिन्ध क्षैत्रा के झौंपो की तरह झौंपो को आर्कषक बनाने के लिए उनके भीतरी भाग को पाण्डु और गेरु की भांतो से रंग दिया जाता हैं।उसके सूखने पर आळो और मोखों के चारों ओर तथा खाली स्थानों पर लोक संस्कृति के माण्डणे मांण्डे जातेहैं ।ये माण्ड़णे बहुररंगी तथा चटकीले रंगो में होते हैं।पाण्डु और कलाई के प्रभाव से उनकी छआ देखते बनती हैं।इन माण्ड़णोमेंलोक शैली में पैड़-पौधे,वनस्पति,सूरज,चान्द,बेल-बूटे पशु-पक्षी, लोक वाद्य यंत्रो,लोक देवताओं के मन मोहक चित्राण होते हैं।कहीं कहीं रंगों की बजाए पाण्डु के श्वेत धरातल पर गेरु के चितराम उकेरे जाते हैं।झोंपे का आंगन भी कम नहीं सजाया जाता हैं।चिकनी मिटी और गोबर के लेप से आंगन में गैरु और पाण्डु की झालर और बीच बीच में माण्डणे माण्ड कर आ।गन को आकर्षक बनाया जाता हैं।झोंपे सामान्य धरो से पाॅच सितारा होटलो की शान बन चुके हैं,देशी विदेशी पर्यटक खास तौर से झौंपों की मांग करते हैं।सरकारी अधिकारीयों को भी झापों का शौक र्चराया हेेै,अमुमन हर अधिकारी के बंगले में दो तीन झौंपें अवश्य नजर आते हैं।