शुक्रवार, 2 जून 2017

रायसिंहनगर फायरिंग रेंज के पास खेत में मिली एंटी टैंक माइन, सेना के अधिकारी जुटे जांच में

रायसिंहनगर फायरिंग रेंज के पास खेत में मिली एंटी टैंक माइन, सेना के अधिकारी जुटे जांच में

श्रीगंगानगर: भारत- पाक की सीमा से सटा सीमावर्ती इलाका श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर में गुरुवार सुबह एक एंटी टैंक माइन डिफ्यूज मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मंच गया. हालांकि सूचना के पास मौके पर पहुंचे सैन्य अधिकारियों ने एंटी टैंक माइन डिफ्यूज को कब्जे में लेते हुए सुरक्षा घेरा बनाया. एंटी टैंक माइन पर JK 96 04/2008 लिखा हुआ है. जहाँ यह एंटी टैंक माइन मिली है जंहा से रायसिंहनगर फायरिंग रेंज महज कुछ कदमो की दुरी पर स्थित है. और पाक बोर्डर से महज 16 किमी की दुरी पर मिला है.




श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर कस्बा इलाके में यह माइन एक खेत में मिली. जो अनुपगढ़ मार्ग पर स्थित ठाकरी फिल्ड़ फायरिंग रैज के पास मिली इस एंटी टैंक माइन का मुआयना करने के बाद सेना के अधिकारियों से किसी भी खतरे से इनकार किया. बताया जा रहा है कि एंटी टैंक माइन डिफ्यूज है और इसके ब्लास्ट होने जैसी कोई आशंका नहीं है.




इस माइन के खेत में दबे होने की सूचना ग्रामीणों की ओर से सुबह स्थानीय थाना पुलिस को दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी सेना को दी. इस सूचना के बाद श्रीगंगानगर साधुवाली से 5 राजपूत बटालियन के जवान के साथ सेना के अधिकारी मौका स्थल पर पहुंच कर अधिकारी जांच में जुटे हुए है.

जोधपुर में पैसों की लेनदेन को लेकर ठेकेदार ने मजदूर की कर डाली हत्या, शव को देख दंग रह गई पुलिस

जोधपुर में पैसों की लेनदेन को लेकर ठेकेदार ने मजदूर की कर डाली हत्या, शव को देख दंग रह गई पुलिस

जोधपुर: शहर में गुरूवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. घटना शहर के झालामंड निवासी एक ठेकेदार व उनके यहा मजदूरी करने वाले के नौकर के बीच की है. नौकर अपने ठेकेदार से पिछले लम्बे अरसे से मजदूरी देने की मांग करता था. जिस पर ठेकेदार ने पैसों के लेन-देन को लेकर शहर के ही पाल बालाजी मंदिर नीवासी नौकर बहादुर सिंह ओड की हत्या कर डाली. इस घटना की खबर लगी तो पूरे शहर में सनसनी फ़ैल गई.




पुलिस ने बताया कि पाल बालाजी मंदिर के पास रहवासी बहादुर सिंह ओड पिछले छह दिन से लापता चल रहा था. इस बीच पुलिस को गत 29 मई को एक मोटरसाइकिल बरामद हुई. जांच में बात सामने आई कि यह बाइक बहादुर सिंह की है. इस पर पुलिस ने गहनता से जांच की तो मामले की पूरी तस्वीर साफ हो गई है.पुलिस ने बताया कि मृतक बहादुर सिंह ओड मजदूरी का कार्य करता है. उसकी ठेकेदार लालचंद से कुछ पैसों की लेन थी. इस सिलसिले में वह गत 26 मई को झालामंड क्षेत्र में ठेकेदार से अपने बकाया छह हजार रुपए लेने गया हुया था. यहां ठेकेदार के साथी सुजान सिंह के साथ मिलकर उसने शराब का सेवन किया. यहां से दोनों बहादुर सिंह को झालामंड स्थित श्रीयादे माता मंदिर के पीछे की ओर स्थित श्मशान क्षेत्र में ले गए. यहां दोनों आरोपियों ने मिलकर लोहे के तार से उसका गला घोंट दिया और बोतल से वार कर शव वहां फेंक कर चले गए. इसके बाद आरोपी मृतक की मोटरबाइक से क्षेत्र स्थित निजी कॉलेज के पास नाले में बाइक को फेंक कर चले गए.




पुलिस को अज्ञात बाइक मिलने पर तफतीश शुरू की. इस पर मृतक के भाई ने बताया कि बहादुर सिंह गत छह दिनों से लापता है और वह रुपए मांगने के लिए ठेकेदार के पास गया था. पुलिस ने आरोपी ठेकेदार लालचंद और सुजान सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने शव यहां फेंकने की बात कबूल की. इस पर केबीएचबी थाने के निरीक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित मय जाप्ता मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और एम्स की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक के चचेरे भाई कालूसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

गुरुवार, 1 जून 2017

जोधपुर का इस अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता ने युवाओं का भविष्य संवारने को निकाला ये रास्ता

जोधपुर का इस अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता ने युवाओं का भविष्य संवारने को निकाला ये रास्ता


जोधपुर। अपने साथी की सलाह पाकर धावक के रूप में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में पहला पदक दिलवाने वाले रजाक मोहम्मद इन दिनों खेलों में युवाओं का कॅरियर संवार रहे हैं। रजाक ने वर्ष 1987 में जेएनवीयू की तरफ से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता पटियाला में भाग लेते हुए पांच हजार मीटर और 10 हजार मीटर रेस में ब्रांज मैडल जीते। जबकि इनसे पहले विवि ने एक भी मैडल किसी भी अंतर विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में नहीं जीता।

जोधपुर का इस अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता ने युवाओं का भविष्य संवारने को निकाला ये रास्ता

इस प्रतियोगिता से पूर्व 1985 में जबलपुर में नेशनल क्रॉस कंट्री दौड़ 5000 मीटर में रजाक नेशनल गोल्ड मैडलिस्ट रहे। राजकीय उमावि जालम सिंह हत्था में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत रजाक इन दिनों स्कूल के अवकाश में भी शाला क्रीड़ा संगम गोशाला मैदान में युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग दे रहे हैं। इनसे प्रशिक्षण प्राप्त 5 बच्चे एथलेटिक्स में और चार बच्चे सॉफ्टबाल में नेशनल स्तर पर पहुंच चुके हैं। साथ ही कई बच्चे इनसे प्रशिक्षण लेकर सेना और पुलिस की नौकरियों में अपना कॅरियर बना रहे हैं।

1988 में बने भारतीय टीम का हिस्सा
एथलेटिक्स रजाक साल 1988 में भारतीय टीम का हिस्सा बनें और ऑकलैंड में आयोजित विश्व क्रॉस कंट्री दौड़ (आठ किलोमीटर) में भाग लिया। इस तरह से जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से प्रथम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया। इन्होंने दो बार लगातार जयनारायण व्यास विवि का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

ये हैं उनकी खास उपलब्धियां
- 1985 में जबलपुर में आयोजित जूनियर नेशनल क्रॉस कंट्री में गोल्ड मैडल

- 1986 में पटियाला में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में 5000 मीटर एवं 10 हजार मीटर में कांस्य पदक

- 1987 में जालंधर में आयोजित नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर एवं दो हजार मीटर स्टीपल चेज में कास्य पदक

- 1988 में हैदराबाद में आयोजित नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में कास्य

- 1988 में ऑकलैंड (न्यूजीलैंड में आयोजित) वल्र्ड क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में भाग लिया।

- वाईएमसीए नई दिल्ली नेशनल एथलेटिक्स गोल्ड मैडल 10 हजार मीटर दौड़ सन 1988 में

- राजस्थान स्टेट क्रॉस कंट्री गोल्ड मैडल सन 1987 में

- बेस्ट एथलीट ऑफ राजस्थान सन 1987 में

- बेस्ट एथलीट ऑफ जोधपुर विवि दो बार

- ऑल इंडिया विवि टीम का दो बार प्रतिनिधित्व किया।

महंगार्इ की मार झेल रहे लोगों को एक आैर झटका, सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर महंगा, पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़े

महंगार्इ की मार झेल रहे लोगों को एक आैर झटका, सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर महंगा, पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़े


देश की तेल वितरण कंपनियों ने सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर में 3.88 रुपये बढ़ाने की घोषणा की है जबकि गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 78.50 रुपये कम किया गया है। साथ ही पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा किया गया है।


तेल वितरण क्षेत्र की अग्रणीय कंपनी इंडियन ऑयल से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर एक जून से 3.88 रुपये महंगा होकर 446.65 रुपये का मिलेगा। पहले इसकी कीमत 442.77 रुपए थी। कंपनी के अनुसार गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर 78.50 रुपये सस्ता होकर दिल्ली में 552.50 रुपये का मिलेगा। पहले यह 631 रुपये का था।


इसके साथ ही कंपनियों ने राशन के तहत बेचे जाने वाले केरोसिन तेल की कीमतों में कलकत्ता और मुंबई में 26 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की है।

महंगार्इ की मार झेल रहे लोगों को एक आैर झटका, सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर महंगा, पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़े

इसके साथ ही पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा किया गया है। इस बार पेट्रोल के दाम में एक रुपए 23 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है, वहीं डीजल के दाम 89 पैसे प्रति लीटर महंगे हुए हैं। ये कीमत आज आधी रात से लागू हो जाएगी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बुधवार को यह घोषणा की।

पिछली बार पेट्रोल व डीजल की कीमत में एक मई को वृद्धि हुई थी। पिछली बार पेट्रोल की कीमत में 1 पैसा प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 44 पैसा प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।

सऊदी अरब में साढ़े तीन लाख रुपए में बेच दी गर्इ भारतीय महिला, सुषमा स्वराज ने की वापस देश लौटने में मदद

सऊदी अरब में साढ़े तीन लाख रुपए में बेच दी गर्इ भारतीय महिला, सुषमा स्वराज ने की वापस देश लौटने में मदद


जांलधर। नौकरी का झांसा देकर एजेंटों द्वारा सऊदी अरब में बेची गई पंजाब की बुजुर्ग महिला भारतीय दूतावास के प्रयासों से आज जालंधर पहुंच गईं। जालंधर में नूरमहल के गांव अजतानी की 50 वर्षीय बुजुर्ग सुखवंत कौर को एक महिला एजेंट ने सऊदी अरब के एक मुस्लिम परिवार को साढ़े तीन लाख रुपए में बेच दिया था। बुजुर्ग महिला से एजेंट ने झूठा वादा किया था कि उसे वहां नौकरी और 22 हजार रुपए महीना वेतन मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। महिला से खाना बनाने और साफ सफाई का काम करवाया जाता था।

सऊदी अरब में साढ़े तीन लाख रुपए में बेच दी गर्इ भारतीय महिला, सुषमा स्वराज ने की वापस देश लौटने में मदद

भारतीय दूतावास की मदद से महिला को वापिस जालंधर लाया गया है। सुखवंत ने आज जालंधर पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वह गांव लांबड़ा की रहने वाली महिला एजेंट पूजा की मीठी बातों में फंस गई थीं। उसने बताया कि एजेंट ने एक लाख रुपए लेने के बाद उसे सऊदी अरब भेज दिया था। पहले उसे दिल्ली ले जाया गया, उसके बाद महिला एजेंट के साथी दिल्ली एजेंट सकीर खान नामक व्यक्ति ने उसे सऊदी अरब की फ्लाईट में बैठाया था।


सऊदी अरब में पहुंचने के बाद उसे कार में बिठाकर एक घर में ले जाया गया जहां पर उससे घरेलू कामकाज जैसे खाना बनाना और साफ-सफाई का काम करवाया गया। सुखवंत ने बताया कि उसे घर से बाहर तक जाने की इजाजत नहीं थी। कई बार परिवार के लोग उसकी पिटाई भी करते थे। कुछ दिनों बाद पता चला कि उसे साढे तीन लाख रुपए में सऊदी अरब के एक परिवार को बेचा गया था। मासिक वेतन तो दूर खाने को खाना तक नहीं देते थे। बचा हुआ खाना खाकर ही वहां रहना पड़ता था।


महिला ने कहा कि वह लगातार तीन महीने वहां घर में काम करती रही। बाद में छाती में इंफेक्शन होने की वजह से उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया। अस्पताल में केरल निवासी एक भारतीय नर्स मिली जिसने उसे उसके परिवार के सदस्यों से फोन पर बात करवाई। सुखवंत ने अपने साथ हुए जुल्म के बारे में परिवारिक सदस्यों को बताया। इसके बाद परिवारिक सदस्यों ने गांव अजतानी के सरंपच जगदीश सिंह से मुलाकात की और केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस मामले की जानकारी ट्वीट कर दी।


इसके बाद सऊदी अरब में भारतीय दूतावास के लोग महिला को अस्पताल में जाकर मिले। फिर उसे भारत वापिस भेजने का इंतजाम किया गया। सुखवंत ने बताया कि वह सउदी अरब से मुंबई, फिर फ्लाईट से अमृतसर पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से जालंधर वापिस आई है। जालंधर पहुंचने पर महिला को भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर लाया गया, यहां उसने मीडिया के समक्ष सारी बात बताई।

सुखवंत ने बताया कि घर की गरीबी की वजह से उसने इस उम्र में भी विदेश जाकर काम करने का मन बनाया था, लेकिन अब कभी भी विदेश जाने का नाम तक नहीं लेगी। वह अपने परिवारिक सदस्यों के साथ यहीं पर रहेगी। महिला के तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी रणजीत कौर की नकोदर में शादी हुई हैं। छोटा बेटा अरविंद सिंह टैक्सी चलाने का काम करता है और सबसे छोटा बेटा नरवैल सिंह कुवैत गया हुआ हैं। महिला का पति कुलवंत सिंह मजदूरी का काम करता है।