शनिवार, 20 मई 2017

बाड़मेर .तीन माह बाद राजूदास का हुआ अंतिम संस्कार, सैकड़ो लोग हुए शामिल



बाड़मेर .तीन माह बाद राजूदास का हुआ अंतिम संस्कार, सैकड़ो लोग हुए शामिल


परिवार का पेट भरने की जुगाड़ में सात समन्दर पार गए राजूदास की तीन माह पूर्व सऊदी अरब में मौत के बाद शनिवार को उसका शव काश्मीर गांव पहुंचा। यहां पर पिछले तीन माह में राजूदास के घर ही नहीं पूरे गांव में शोक छाया हुआ था तथा हर आंख नम थी। काश्मीर गांव पहुंची तो परिजन ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि 75 दिन से हम भटक रहे हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। कोई भी हमारी पैरवी नहीं कर रहा है।  प इसके चलते प्रशासन और जनप्रतिनिधि हरकत में आए।


तीन माह बाद राजूदास का हुआ अंतिम संस्कार, सैकड़ो लोग हुए शामिल
राजूदार का हुआ अंतिम संस्कार

राजूदास के परिजन के पास गुरुवार को सूचना पहुंचते ही वे उसके शव को लेने के लिए जयपुर रवाना हो गए थे। शुक्रवार को राजूदास का शव जयपुर पहुंच गया। वहां एम्बुलेंस से शव को रवाना किया गया है जो शनिवार को काश्मीर गांव पहुंचा। जहां पर उसका अंतिम संस्कार हुआ।




यूं चला घटनाक्रम

19 फरवरी को हुई मौत

20 फरवरी को पता चला परिजन को

18 मई को परिजन को जयपुर एयरपोर्ट से शव आने की मिली सूचना

18 मई को राजूदास का शव सऊदी अरब से रवाना हुआ

19 मई को पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट

20 मई को राजूदास का शव पहुंचा काश्मीर गांव, जहां अंतिम संस्कार हुआ।

नाल. बीकानेर जबरन बंधक बनाया और मुंह में कपड़ा ठूस कर किया उत्पीड़न



नाल. बीकानेर जबरन बंधक बनाया और मुंह में कपड़ा ठूस कर किया उत्पीड़न


नाल थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता को घर से उठाकर न सिर्फ बंधक बनाया रखा, बल्कि विवाहिता के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर उत्पीड़न किया ।

 जबरन बंधक बनाया और मुंह में कपड़ा ठूस कर किया उत्पीड़न





पीडि़ता ने इस मामले में नाल पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। पीडि़ता का आरोप है कि चार आरोपी उसे जबरन घर से उठाकर ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट की। इस मामले की जांच एसआई सुमन कर रही हैं।









नाल थानाधिकारी जगदीस प्रसाद तंवर ने बताया कि इनका पूर्व में भी चोरी का मुकदमा करवा रखा है। दोनों पक्ष एक ही परिवार से सम्बंधित है। इसी संदर्भ में जयमलसर गांव में रहने एक विवाहिता ने पुलिस थाना नाल में दी गई रिपोर्ट में बताया कि 19 मई को दोपहर में घर का काम कर रही थी।










इस दरम्यान मुनिया कंवर पत्नी प्रेमसिंह, लुणसिंह पुत्र खगसिंह, प्रतापसिंह पुत्र गोपालसिंह, किशनसिंह पुत्र राजुसिंह अनाधिकृत रूप से घर में घुसे गए। आरोपित विवाहिता को जबरदस्ती उठाकर अपने घर ले गए तथा हाथ पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ मारपीट की। रिपोर्ट में पीडि़त महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने उनकी चांदी की पाजेब तथा सोने की मुर्त भी छीन ली।