सोमवार, 1 मई 2017

इस र‍िश्ते से था फैमि‍ली को इनकार, पुलिस ने थाने में ही करवा दी शादी

इस र‍िश्ते से था फैमि‍ली को इनकार, पुलिस ने थाने में ही करवा दी शादी

Couple Marriage In Police Station Meerut
मेरठ. यूपी के मेरठ में 2 साल तक चले प्रेम प्रसंग के बाद जब फैमि‍ली शादी के लिए तैयार न हुई तो प्रेमिका थाने जा पहुंची। लड़की ने प्यार की कहानी बताई तो पुलिस ने प्रेमी और दोनों के परिवारवालों को थाने बुला लिया। पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाया और सभी के राजी होने के बाद थाने में ही शादी करवा दी।

लड़के की दूसरी जगह फिक्स हो गई थी शादी

- यह लव स्टोरी थोड़ी फिल्मी है। मेरठ के बिजौली गांव के रहने वाले सनी और प्रार्थना का अफेयर चल रहा था। करीब 2 साल तक चले इस अफेयर की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। इस दौरान सनी के परिजनों ने उसकी शादी हाथरस में तय कर दी। शुक्रवार को उसकी बरात जानी थी। शादी की खबर सुनकर प्रार्थना गुरूवार को एसएसपी जे. रविंद्र गौड के पास पहुंच गई, और पूरी कहानी बताई। इसके बाद एसएसपी ने महिला थाना प्रभारी कंचन चौधरी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

- शुक्रवार को कंचन चौधरी सनी के घर पहुंची। वहां बरात ले जाने की तैयारी चल रही थी। पुलिस को देखकर वहां हड़कंप मच गया। पुलिस को देख सनी घर से भाग गया। पुलिस ने सनी की मां को अपने साथ थाना ले आई। कुछ देर बाद सनी और अन्य परिजन भी थाने पहुंच गए।

दोनों पक्षों की रजामंदी से कराई शादी

- महिला थाने में जब दोनों पक्षों को आमने सामने बैठाकर बात की गई तो सभी शादी कराने के लिए राजी हो गए। जिसके बाद थाने में ही दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और एक दूसरे का मुंह मीठा किया।

- उधर, हाथरस में जिस लड़की से सनी की शादी होनी थी, उन्हें इस बात का पता चला तो झटका लगा। उन्होंने सनी के परिजनों से बात की। दोनों पक्षों में सहमति बनी कि अब सनी की जगह उसके छोटे भाई की बरात जाएगी

- महिला थाना प्रभारी कंचन चौधरी का कहना है कि शिकायत मिली थी। उसी के आधार पर जांच पड़ताल के बाद पूरा मामला सामने आया। दोनों पक्षों की रजामंदी से ही सनी और प्रार्थना की शादी कराई गई है।

पाकिस्तान सामने आईं किन्नरों के सीक्रेट पार्टी की Photos, बंदिशों में ऐसे किया एन्जॉय

पाकिस्तान सामने आईं किन्नरों के सीक्रेट पार्टी की Photos, बंदिशों में ऐसे किया एन्जॉय


पाकिस्तान में कहने को तो 2012 में ही किन्नरों को आम नागरिकों वाले अधिकार दे दिए गए थे, लेकिन उनके साथ हिंसा और बदसलूकी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पब्लिकली पार्टी करने के लिए किन्नरों को परमिशन लेनी पड़ती है। इन दिनों सोशल साइट्स पर पाकिस्तान में किन्नरों द्वारा आयोजित एक बर्थडे पार्टी की फोटोज वायरल हो रही है। बंदिशों के बीच ऐसे मनाते हैं खुशियां...


Life Of Transgenders In Pakistan

-पाकिस्तान में किन्नरों द्वारा आयोजित पार्टीज में अक्सर पुलिस की रेड पड़ जाती है।

-इस साल कई दशकों के बाद ट्रांस एक्शन पाकिस्तान के लीडर फरजाना जन ने किन्नरों के लिए पार्टी का आयोजन किया, जिसमें पेशावर में रहने वाले कई किन्नरों ने हिस्सा लिया।

-इस सीक्रेट पार्टी के लिए वैसे तो कोई लिखित परमिशन नहीं मिली थी लेकिन इसमें पुलिस वालों की टाइट सिक्युरिटी थी।

-ये पार्टी 40 साल की शकीला की बर्थडे पार्टी थी। किन्नरों को अपनी लाइफ में सिर्फ ही एक बार ग्रैंड बर्थडे पार्टी दी जाती है।

-पाकिस्तान में जिस तरह से किन्नरों पर आए दिन हमले किए जाते हैं, उस हालात में ऐसी पार्टी का आयोजन बिना किसी हिंसा के होना अपने आप में बड़ी बात थी।

पाकिस्तान में ऐसा है किन्नरों का हाल

-190 मिलियन लोगों की जनसंख्या वाले इस देश में किन्नरों की संख्या करीब पांच लाख है।

-यहां परिवार वालों को जैसे ही घर के सदस्य के किन्नर होने का पता चलता है, उन्हें घर से निकाल दिया जाता है।

-इसके बाद इनके पास भीख मांगने या देह व्यापार में शामिल होने के अलावा कोई उपाय नहीं बचता है।