बुधवार, 5 अप्रैल 2017

बाड़मेर कृषि अनुदान कृषकांे के खातांे मंे हस्तांतरण करने के निर्देश



बाड़मेर कृषि अनुदान कृषकांे के खातांे मंे हस्तांतरण करने के निर्देश
बाड़मेर, 05 अप्रैल। अभाव संवत 2072 खरीफ फसल 2015 मंे 33 से 50 फीसदी तक खराबा वाले दो हैक्टेयर भूमिधारिता कृषक को कृषि आदान अनुदान भुगतान के लिए सूचियां भिजवाते हुए संबंधित के खाते मंे राशि हस्तांतरित करने के निर्देश दिए गए है।

कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि अभाव संवत 2072 के दौरान बाड़मेर जिले के खरीफ फसल 2015 के 33 से 50 प्रतिशत खराबा वाले दो हैक्टेयर भूमिधारिता कृषक को कृषि आदान अनुदान भुगतान के लिए संबंधित तहसीलांे की ओर से जारी स्वीकृतियांे को प्रबंध निदेशक, दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक को भिजवाई गई है। साथ ही सूचियांे के अनुसार राशि कृषकांे के खाते मंे हस्तांतरण कर जीएसएस के माध्यम से वितरित राशि की सूचियांे मंे कृषक का खाता संख्या एवं भुगतान की तिथि का अंकन करवाकर सूचियां विभागीय वेब पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए है।

द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 अप्रैल को
बाड़मेर, 05 अप्रैल। द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 अप्रैल को किया जाएगा। इस दौरान राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करवाया जाएगा।

सिणधरी उपखंड अधिकारी नाथूसिंह राठौड़ ने बताया कि न्यायालय उपखंड अधिकारी एवं सहायक कलक्टर सिणधरी मंे विचाराधीन प्रकरणांे मंे से निस्तारण योग्य प्रकरणांे को द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत मंे रखा जाएगा। इन प्रकरणांे की सुनवाई प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक की जाएगी। उन्हांेने संबंधित पक्षकार, पक्षकारान मय अधिवक्ता उपस्थित होकर राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन से लाभांवित होने की अपील की है।

युवाओं को अब मोबाइल एप से भी मिलेगी कौशल प्रशिक्षण की जानकारी
बाड़मेर, 5 अप्रैल। अब युवा अपने मोबाइल फोन पर निगम द्वारा संचालित सभी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर सकेगें। इसके लिए राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम ने मोेबाइल एप लांच किया गया है। यह मोबाइल एप सभी एप स्टोर पर उपलब्ध है।

आयुक्त, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता कृष्ण कुणाल ने कहा कि कौशल विकास के क्षेत्रा में नित नए नवाचार किए जा रहे है जिससे युवा कौशल प्रशिक्षण के लिए जागरुक हो सकेें। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से प्रारंभ किए गए मोबाइल एप के माध्यम से युवा अपने कौशल प्रशिक्षण से संबधी किसी भी समस्या अथवा जानकारी को एप के माध्यम से पूछ सकते है जिसका तुरन्त निस्तारण किया जाएगा। कुणाल ने बताया कि इसमें युवा ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा सकते है। साथ ही युवा, प्रशिक्षणप्रदाताओं, प्रशिक्षणकर्ताओं तथा स्टेकहॉल्डरों को यह एक ही प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से न केवल युवाओं को निगम द्वारा संचालित सभी कोर्सेज की जानकारी मिलेगी, बल्कि स्किल कैलेंडर के माध्यम से वर्ष भर में हो रहे कौशल प्रशिक्षण के कार्यक्रमों की भी सूचना भी मिल सकेगी।

पानी के बकाया बिल 30 जून तक एकमुश्त जमा कराने

पर जुर्माना एवं ब्याज से राहत

बाड़मेर, 5 अप्रेल। ऐसे घरेलू उपभोक्ता, जिनका पानी का बिल बकाया चल रहा है। वे उपभोक्ता 31 दिसंबर, 2016 तक का बकाया बिल एकमुश्त 30 जून तक जमा कराते हैं तो उन पर कोई पेनल्टी या ब्याज नहीं लगेगा।

जलदाय मंत्री एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देते हुए पानी के पुराने बिलों को 30 जून तक एक मुश्त जमा कराने पर किसी प्रकार की कोई पेनल्टी या ब्याज नहीं लगने की व्यवस्था दी है। नगरीय एवं ग्रामीण पेयजल योजनाओं के घरेलू उपभोक्ताओं के 31 दिसंबर 2016 तक के बकाया पानी के बिलों को 30 जून तक एक मुश्त जमा कराने पर पर कोई ब्याज या पेनल्टी नहीं लगेगी। उनके मुताबिक इस व्यवस्था से न केवल उपभोक्ताओं का भी भार हल्का होगा और विभाग के राजस्व में भी वृद्धि होगी।

एस.सी.वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अम्बेडकर फैलोशिप योजना शुरु
बाड़मेर, 05 अप्रैल। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयन्ती पर मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभावान छात्रों को पी.एच.डी एवं अनुसंधान के लिए अंबेडकर फैलोशिप योजना के तहत सहायता दी जाएगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि प्रथम चरण में 2.50 लाख वार्षिक आय तक के परिवारों के विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, विधि, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र एवं मानव शास्त्र विषय में विधि द्वारा स्थापित केन्द्रीय या राज्य के राजकीय विश्वविद्यालय में प्रवेशित शोधार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। जैन ने बताया कि आवेदन पत्रों की छानबीन के लिए छानबीन समिति का गठन किया गया है। समिति में अतिरिक्त निदेशक, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण को अध्यक्ष बनाया गया है, जो प्राप्त आवेदन पत्रों की पूर्ण छानबीन कर निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को प्रस्तुत करेंगे। इसके पश्चात् विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति द्वारा आवेदकों का चयन एवं अनुमोदन किया जाएगा।

वंचित भूमिहीन श्रमिकों का सर्वे कराकर 30 मई तक जॉब कार्ड बनाने के निर्देश
बाड़मेर, 05 अप्रैल। ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये कि जिन परिवारोें के पास महात्मा गांधी नरेगा योजना के जॉब कार्ड नहीं है एवं परिवार जॉब कार्ड बनवाने की इच्छा रखते हैं, उन्हें 30 मई, 2017 तक जॉब कार्ड जारी किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

ठाकुर ने बताया कि जनगणना डाटा के अनुसार राज्य में 20.65 लाख भूमिहीन श्रमिक हैं जिनमें से अभी तक 2.06 लाख परिवारों का ही सर्वे किया गया है। उन्होंने 16 जिलों में अभी तक 10 प्रतिशत से कम परिवारों का सर्वे किये जाने को गम्भीरता से लेते हुए पुनः निर्देश दिए है कि 30 अप्रेल, 2017 तक परिवारों का सर्वे आवश्यक रूप से पूर्ण कराएं। उन्होंने निर्देश दिए है कि नियत तिथि तक सर्वे कार्य पूर्ण नहीं करने पर संबंधित विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत कार्मिकों के विरुद्ध महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए।

बाड़मेर सड़क हादसे में एक की मौत घायल

 बाड़मेर सड़क हादसे में एक की मौत  घायल 


बाड़मेर धोरीमन्ना गांधव पूल के पाश केसरिया कंवर पेट्रोल पंप के पास बोलेरो और ट्रेक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में एक युवक की मौत तीस जने घायल।। तीन चार गांव के लोग ट्रेक्टर ट्रॉली में कही जा रहे थे।सामने आरही बोलेरो से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई।ग्रामीणों की सहायता से घायलों को सांचोर अस्पताल भर्ती कराया।

बाड़मेर शोर्यवीरों का सम्मान 8 अप्रैल 2017 को

शोर्यवीरों का सम्मान 8 अप्रैल 2017 को                                        

 बाड़मेर :-  बाड़मेर जिले के सनावड़ा गांव के निवासी एवं भारतीय सेना के हीरो श्री हनुमानराम सारण को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा उनकी वीरता एवं शौर्य को देखते हुए 6 अप्रेल 2017 को शौर्य चक्र से सम्मानित करने तथा ढोक निवासी असिस्टेंड कमाण्डेंट श्री नरपतसिंह राजपुरोहित को उनके शौर्य एवं वीरता के लीये केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा सम्मानित करने के उपलक्ष में दोनों शोर्यवीरों के सम्मान उपरांत पहली बार दिनांक 8 अप्रैल 2017 शनिवार को बाड़मेर पधारने पर भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह दोपहर 1 बजेे महावीर टाउन हॉल में जिला प्रशासन , सेना एवं शहर के सभी नागरिकों द्वारा  रखा गया है आप सभी इन शौर्य वीरों के सम्मान हेतु अपने मित्रों सहित पधारकर वीरों के प्रति सम्मान प्रकट करें। ध्यान रहे श्री हनुमानराम जी को हरलाल छात्रावास से विशाल रैली के साथ टाउन हॉल लेजायेंगे।  

*आगरा में भू्रण लिंग जांच करते महिला चिकित्सक, नर्स सहित दो दलाल गिरफ्तार* *गर्भवती को धौलपुर से आगरा लेकर गया था दलाल*



*आगरा में भू्रण लिंग जांच करते महिला चिकित्सक, नर्स सहित दो दलाल गिरफ्तार*



*गर्भवती को धौलपुर से आगरा लेकर गया था दलाल*







जयपुर, 5 अप्रेल। राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने पीसीपीएनडीटी के प्रावधानों के तहत् 64वीं डिकॉय कार्यवाही उत्तरप्रदेश के आगरा शहर में करते हुए कर एक महिला चिकित्सक, नर्स एवं दो दलालों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रदेश में यूपी सीमा से जुड़े धौलपुर से गर्भवती महिला को भू्रण लिंग जांच के लिए दलाल आगरा लेकर गया। कार्यवाही में उपयोग में ली गयी पंजीकृत सोनोग्राफी मशीन एवं नम्बरी 30 हजार की राशि बरामद कर ली गयी है।




अध्यक्ष राज्यसमुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं स्वास्थ्य सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि राज्य दल ने उत्तर प्रदेश में 5वीं एवं अन्तर्राज्यीय 13वीं कार्यवाही करते हुए आगरा निवासी 55 वर्षीया स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. विद्या गुप्ता, 30 वर्षीय नर्स मनोरमा, 44 वर्षीय दलाल रामकिशोर यादव एवं धौलपुर निवासी 40 वर्षीय दलाल प्रभुदयाल को गिरफ्तार कर उपयोग में ली गयी पंजीकृत पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन जब्त कर ली गयी है।




श्री जैन ने बताया कि पीसीपीएनडीटी दल ने लगातार तीसरे प्रयास में इन आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि चंबलपुरी इलाके का दलाल प्रभूदयाल के बारे में मुखबिर भू्रण लिंग जांच करवाने की जानकारी मिल रही थी। मुखबिर की सूचना की पुष्टि करने के बाद बुधवार को प्रातः राज्य दल की निगरानी में डिकॉय महिला व सहयोगी सदस्य के साथ भू्रण लिंग जांच के लिए दलाल आगरा लेकर गया। दलाल ने इस कार्य के लिए 30 हजार रुपए में सौदा तय किया। वह डिकॉय गर्भवती को आगरा में फिरोजाबाद रोड पर स्थित विद्या नर्सिंग होम लेकर गया। वहां अन्य दलाल रामकिशोर मिला एवं उसने मनोरमा नर्स को सौंप दिया जो कि गर्भवती महिला को डॉ. विद्या गुप्ता के पास लेकर गई। डाॅ.गुप्ता ने पंजीकृत सोनोग्राफी सेंटर में भू्रण लिंग जांच की। टीम की सदस्य डिकाॅय गर्भवती से इशारा मिलते ही राज्य दल ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मौके पर मौजूद आरोपियों को सोनोग्राफी सहित गिरफ्तार कर लिया एवं डिकाॅय राशि के हूबहू 30 हजार रुपए भी बरामद कर लिये।




स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि डिकॉय महिला से नर्स ने लिंग जांच के 30 हजार रुपए लेने के अलावा गर्भपात के लिए भी 30 हजार रुपये की मांग की। उन्हांेने बताया कि आरोपी बड़ी सावधानी के साथ गैर-कानूनी भू्रण लिंग जांच का कार्य करते थे एवं पिछली दो बार के प्रयासों में रंगे हाथ पकड़ने में सफलता नहीं मिली थी। लेकिन तीसरे प्रयास में आखिरकार महिला चिकित्सक को उनके गिरोह के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन चारों आरोपियों को गुरुवार को भरतपुर के पीसीपीएनडीटी न्यायालय में पेश किया जाएगा।




अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीसीपीएनडीटी श्री रघुवीरसिंह के नेतृत्व संपादित इस डिकाॅय कार्यवाही के लिए गठित टीम सीआई सीताराम बैरवा, डालचंद, देवेंद्र, राजेंद्र, पीसीपीएनडीटी 6 जिला समन्वयक शामिल रहे।

बाड़मेर गुड़ामालानी के पास सड़क हादसे में तीन की मौत कई घायल

गुड़ामालानी के पास सड़क हादसे में तीन की मौत कई घायल


बाड़मेर
गुड़ामालानी थानांतर्गत डाबड़ी गांव के पास एक ट्रेलर और पिकअप की भिड़ंत में दर्जन भर लोग घायल हो गए और तीन की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जालोर के चितलवाना के मेदावा निवासी लोग चौहटन में एक शादी समारोह में शरीक होने जा रहे थे। गुड़ामालानी क्षैत्र के डाबड़ी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से पिकअप की भिड़ंत हो गई। जिसमें खेराजराम पुत्र नरसिंगाराम विश्नोई उम्र 84 साल निवासी मेदावा, मनोहर पुत्र खेराजराम जाति विश्नोई उम्र 30 साल व धन्नीदेवी पत्नी हीराराम विश्नोई सभी निवासी मेदावा गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें राजकीय अस्पताल सांचौर में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिए। इसके अलावा पिकअप में सवार करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए। इन्हें भी सांचौर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। घटना की सूचना मिलने पर गुड़ामालानी पुलिस मौके पर पहुंची।
पिकअप हो गई चकनाचूर
डाबड़ी के पास ट्रेलर व पिकअप की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि पिकअप पूरी तरह बिखर गई। चारों और हाहाकार मच गया। शादी समारोह में शरीक होने जा रहे पिकअप सवार सभी लोगों को चोटें आई और तीन की मौत हो गई।

अस्पताल के सामने हो रहा था अतिक्रमण, सभापति ने रोका तो पार्षद ने पकड़ा कॉलर



बाड़मेर.
अस्पताल के सामने हो रहा था अतिक्रमण, सभापति ने रोका तो पार्षद ने पकड़ा कॉलर
Video : अस्पताल के सामने हो रहा था अतिक्रमण, सभापति ने रोका तो पार्षद ने पकड़ा कॉलर

जिला अस्पताल के सामने स्थित पुराने बस स्टैंड में शराब ठेका लगाने के लिए कुछ लोग मंगलवार को दीवार बनाने लगे। इसकी सूचना मिली तो नगर परिषद सभापति ने आयुक्त को रोकने के आदेश दिए। जब उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की तो वे स्वयं वहां पहुंच गए तथा काम रोकने को कहा। इस पर वहां मौजूद एक पार्षद को गुस्सा आ गया तथा उन्होंने सभापति का ही कॉलर पकड़ लिया तथा धक्का-मुक्की कर दी। उन्होंने सभापति पर गंभीर आरोप लगाते हुए धमकी भी दे दी। इस दौरान पास में खड़े नेता प्रतिपक्ष ने पार्षद को पकड़ लिया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

शराब ठेका खोलने का प्रयास

बस स्टेंड परिसर में शराब का ठेका खोलने के लिए पार्षद ने दुकान किराए पर ली। लेकिन राजकीय चिकित्सालय से 200 मीटर की दुरी नहीं होने के कारण चिकित्सालय के सामने खुले रास्ते को बंद करवाकर दूरी बढ़ाने का प्रयास किया। दीवार बनने से आमजन को घूमकर आना पड़ेगा ऐसे में दूरी भी बढ़ जाएगी और ठेका भी खुल जाएगा। लेकिन इसकी सूचना जब सभापति को मिली तो मौके पर पहुंच गए और दोनों के बीच में झपड़ हो गई।

आयुक्त की सहमति से हो रहा था कार्य

सभापति ने नगर परिषद आयुक्त पर हो रहे कार्य में मिलीभगती बताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आयुक्त की मिलीभगती के चलते नगर परिषद ठेकेदार ने मौके पर ईंटे भी खाली करवा दी। इसके बाद जब मजदूर पहुंचे तो लोगों ने इसकी सूचना सभापति को दी।

पार्षद आ गए आवेश में

सभापति की ओर से उक्त निर्माण कार्य को बंद करवाने के लिए कहा गया तो पार्षद ने कहा कि यहां पर दीवार तो बनेगी। सभापति ने कहा कि शहर में कहीं पर भी गलत कार्य हो रहा है तो ये मैं होने नहीं दुंगा। इस बात को लेकर पार्षद नरेश देव आवेश में आ गए और देखते ही देखते उन्होने सभापति का कॉलर पकड़ कर उनके साथ धक्का-मुक्की की। इस दौरान पास में खड़े नेता प्रतिपक्ष मदन चंडक ने पार्षछ को पकड़ कर एक साईड़ में ले गए। इस दौरान पार्षद ने सभापति को गाली-गलौच भी किया।

बाड़मेर नगरपरिषद में सांठगांठ के खुले खेल का बड़ा खुलासा, पढ़िए पूरी खबर

सभापति की हुई किरकिरी

परिषद में कांग्रेस का बोर्ड होने के साथ में जिस पार्षद से बहस हुई वो भी कांग्रेस प्रत्याशी हैं। ऐसे में लोगों के बीच इस प्रकार की घटना होने के कारण सभापति की लोगों के बीच किरकिरी हो गई।

कलक्टर से मिलकर बताई समस्या

घटना क्रम के बाद में सभापति व नेता प्रतिपक्ष मदन चंडक ने कलक्टर से मिलकर आयुक्त की ओर से कोई कार्यवाही नहीं करने का विरोध जताया। उन्होने बताया कि आयुक्त की मिली भक्ति से मामला हो रहा हैं। इसकी जांच करवाई जाए।

कानपुर शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया तो शादी के 5 घंटे बाद ही दे दिया तलाक!



कानपुर शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया तो शादी के 5 घंटे बाद ही दे दिया तलाक!शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया तो शादी के 5 घंटे बाद ही दे दिया तलाक!


कानपुर के अशोक नगर एरिया में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके शौहर ने शादी के 5 घंटे बाद ही उससे तलाक की बात कह डाली और वह सिर्फ इसलिए कि उसने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था।




इसके दो महीने बाद महिला को स्पीड पोस्ट के जरिए तीन तलाक के कागज भेज दिए गए। इन दोनों का नवंबर 2016 में निकाह हुआ था। निकाह के बाद ससुराल जाने पर उसे पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है।




पीडि़त महिला आलिया सिद्दीकी का कहना है कि वह ये तीनों तलाक नकारती हैं। वहीं, पति बिजनौर के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर नासिर खान से तमाम कोशिशों के बावजूद बात नहीं हो सकी।




आलिया का आरोप है कि उसे धक्के देकर ससुराल से भगा दिया और चेहरे पर तेजाब डलवाने की कोशिश की गई। पिछली सरकार के श्रम मंत्री शाहिद मंजूर से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 21 जनवरी को आलिया को ससुराल में नहीं घुसने दिया गया। 30 जनवरी को स्पीड पोस्ट के जरिए उन्हें तीन तलाक के कागजात मिले।

बीफ बैन की मांग की तो सूफी जैनुल को दरगाह के दीवान पद से हटाने का ऐलान

बीफ बैन की मांग की तो सूफी जैनुल को दरगाह के दीवान पद से हटाने का ऐलान
Ajmer dargah dewan sufi jainul remove over beef ban demand - Ajmer News in Hindi

अजमेर। अजमेर दरगाह के दीवान जैनुल आबेदीन को पीएम मोदी से बीफ बैन करने की मांग करना भारी पड रहा है। बीफ बैन की मांग करने पर सूफी जैनुल के भाई अलाउद्दीन आलिमी ने उन्हें दरगाह के दीवान पद से हटाने का ऐलान किया है। जैनुल की जगह अलाउद्दीन ने खुद को हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती दरगाह का दीवान घोषित कर दिया।




सूफी जैनुल ने की थी बीफ पर बैन की मांग:

ज्ञातव्य है कि अजमेर दरगाह के दीवान जैनुल आबेदीन ने पीएम मोदी से पूरे देश में गोहत्या पर प्रतिबंध की मांग की थी। सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने कहा था- इससे दो समुदायों के बीच नफरत पनप रही है, ऐसे में देश में शांति के लिए सरकार इस पर पूरे तरीके से बैन लगाए। उन्होनें मुस्लिम भाईयों से बीफ ना खाने की भी अपील की थी।

बाड़मेर 53 गांवों के नाम परिवर्तित, नवीन राजस्व ग्रामों में किया घोषित

 बाड़मेर 53 गांवों के नाम परिवर्तित, नवीन राजस्व ग्रामों में किया घोषित

Name of 53 villages changed, new revenue declared in villages - Barmer News in Hindi

बाड़मेर। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बाड़मेर सहित प्रदेश के 6 जिलों के 53 मूल राजस्व ग्रामों के नाम परिवर्तन कर नवीन राजस्व ग्रामों के रूप में घोषित किया है। अधिसूचना के अनुसार बाड़मेर की तहसील सिवाना के मूल राजस्व ग्राम कुण्डल का लोहीयानागढ़, धीरा का विशनपुरा और महादेव नगर, मिठोड़ा का चन्दननगर, रेलों की ढ़ाणी का आबूगढ़, जीनपुर का सुन्धानगर, वेरानाड़ी का कानीवाड़ा, लूदराड़ा का नया लूदराड़ा, तेलवाड़ा का गोगामाड़, नाल का श्रीराम नगर, गुड़ा का कोटेश्वर नगर, पंऊ का भेरूगढ एवं सोहनपुरा, वालीयाना का गुलाबपुरा, सिणेर का जेतमाल नगर, भागवा का भागवा और रघुनाथगढ़ एवं सबलपुरा, देवपुरा का रेलो का सरा, इटवाया का मानपुरा नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया गया है।

स्वर्णनगरी में मंगलवार को पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ

अब पासपोर्ट के लिए नहीं जाना पड़ेगा जोधपुर, स्वर्णनगरी में शुरू हुई सुविधा
स्वर्णनगरी में मंगलवार को पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ

  जैसलमेर

जैसलमेरमें मंगलवार को प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ। मंगलवार को बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने पासपोर्ट सेवा केंद्र का फीता काटकर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। उसके बाद डाकघर में ही आयोजित कार्यक्रम में सांसद चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की ओर से जिले को आज पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र के रुप एक नई सौगात मिली है। अब यहां पोसपोर्ट केंद्र के आरंभ होने से यहां के नागरिकों को पासपोर्ट बनाने से एक महत्वपूर्ण सेवा एवं सहज सुविधा स्थानीय स्तर पर सुलभ हो सकेगी। इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डॉ जितेंद्रसिंह भाटी, कलेक्टर मातादीन शर्मा, डीआईजी बीएसएफ अमित लोढ़ा, राजस्थान पश्चिम क्षेत्र जोधपुर के पोस्ट मास्टर जनरल वीसी राय तथा जयपुर के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैक, पूर्व जिला प्रमुख रेणुका भाटी, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास, नगरपरिषद उपसभापति रमेश जीनगर, प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर लालूराम सहित कई लोग उपस्थित थे।

सीमावर्ती जिला पर्यटन के क्षेत्र में विश्व पटल में अपनी अलग पहचान छोड़ चुका है। उसी शहर में लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए जाेधपुर जयपुर तक जाना पड़ता था लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा जिले में ही पासपोर्ट की सुविधा शुरु करने से यहां के स्थानीय बाशिंदों के चेहरों पर रौनक गई है।

सुकन्यास्मृति खाता योजना की पासबुक दी : समारोहके मौके पर इसके बाद सांसद चौधरी एवं अन्य अतिथियों ने समारोह में उपस्थित बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि खाता योजना की पासबुकों का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान पश्चिम क्षेत्र जोधपुर के पोस्ट मास्टर जनरल वीसीराय ने सांसद चौधरी को स्मृति चिन्ह के रुप में माय स्टांप भेंट किया।

आर्मी केंटीन में काम करने वाले एलडीसी से पिस्टल और 14 कारतूस बरामद



आर्मी केंटीन में काम करने वाले एलडीसी से पिस्टल और 14 कारतूस बरामद
पहले जयपुर आर्मी केंटीन में कार्यरत था एलडीसी अब साढ़े तीन साल से बीकानेर में है पोस्टिंग
क्राइम रिपोर्टर | बीकानेर व्यासकॉलोनी थाना पुलिस ने आर्मी केंटीन में काम करने वाले एलडीसी और उसके साथ से पिस्टल कारतूस बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

एसएचओ हरजिन्द्रसिंह ने बताया कि झुंझुनूं में बग्गड़ निवासी हजारीलाल सैनी (58) बीकानेर आर्मी केंटीन में एलडीसी है और सांगलपुरा में किराये के मकान में रहता है। यूपी में हाथरस निवासी रवि कुमार भी उसके साथ ही रहता है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इनके पास हथियार हो सकते हैं। एएसआई सरदार मीणा, हेड कांस्टेबल सुनील यादव और कांस्टेबल अनिल की टीम को इनकी रैकी के लिए लगाया। मंगलवार को जयपुर रोड पर हजारीलाल को दबोचकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस बरामद हो गए। पूछने पर उसने बताया कि ये हथियार उसे रवि कुमार ने लाकर दिए हैं। पुलिस ने रवि को भी पकड़ा और उससे भी 10 जिंदा कारतूस बरामद किए।

दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हजारीलाल पूर्व में जयपुर आर्मी केंटीन में तैनात था और पिछले साढ़े तीन साल से बीकानेर में आर्मी केंटीन में कार्यरत है। रवि जयपुर में आर्मी केंटीन में ही निजी सुरक्षा गार्ड था और वहीं पर दोनों की जान-पहचान हो गई थी। वर्तमान में वह भी बीकानेर में ही हजारीलाल के साथ रहता है। हथियार कहां से और क्यों लाए गए, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

पति को सजा दिलाने महिला थाने पहुंची थी पत्नी, काउंसलिंग से सुलह हुई और थाने से ही पति के साथ ससुराल विदा हुई


पति को सजा दिलाने महिला थाने पहुंची थी पत्नी, काउंसलिंग से सुलह हुई और थाने से ही पति के साथ ससुराल विदा हुई

 पुलिस की कार्रवाई ऐसी भी | सास ने थाने में ही दामाद और ससुरालवालों को तिलक लगाया, शगुन दिया और बेटी को विदा कर दिया




बीकानेर | पतिसे तकरार इस कदर बढ़ी कि पत्नी को ससुराल छोड़ना पड़ा। नौबत यहां तक गई कि पत्नी ने पति को सजा दिलाने की ठानी और महिला पुलिस थाने पहुंच गई। लेकिन, पुलिस ने कुछ ऐसा किया कि अचानक पति-पत्नी की मानसिकता बदल गई और दोनों में सुलह हो गई। पुलिस थाने में ही पीहर पक्ष के लोगों ने दामाद और उसके साथ आए लोगों को तिलक लगाया और शुभकामनाएं दी और बेटी को खुशी-खुशी ससुराल के लिए रवाना कर दिया।
महिला पुलिस थाने में अक्सर महिलाएं अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचती हैं, उनके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाती हैं और पुलिस दोषी पाए जाने पर ससुरालवालों को जेल भेजती है। लेकिन, मंगलवार को दिन में करीब एक बजे महिला पुलिस थाने का दृश्य कुछ अलग ही था। विवाहित बेटी को एक बार फिर ससुराल विदा करने की तैयारियां चल रही थीं। विवाहिता की मां अपने दामाद और उसके साथ आए ससुराल पक्ष के लोगों को तिलक लगाकर शगुन दे रही थी और थाने के पुलिसकर्मी इसके साक्षी बने हुए थे। विदाई की रस्म पूरी होने पर पति-पत्नी को शुभकामनाएं दी गईं। विवाहिता अपने पति के साथ कार में बैठी और सीकर में अपने ससुराल के लिए रवाना हो गई। बीकानेर में पूगल फांटा निवासी बीएससी बीएड अनीता (बदला हुआ नाम) की शादी अक्टूबर, 09 को सीकर में तारानगर निवासी दसवीं पास सुनील (बदला हुआ नाम) के साथ हुई थी। डेढ़ साल तक गृहस्थी ठीक चली। इस दौरान उनके एक बेटी का जन्म भी हुआ। फिर, धीरे-धीरे अनीता, उसके पति और ससुराल के लोगों में अनबन शुरू हो गई। पति-पत्नी में अक्सर तकरार और मारपीट होने लगी। साथ रहना दुश्वार हो गया और पिछले साल नवंबर में अनीता को ससुराल छोड़ना पड़ा। परेशान अनीता ने पति सुनील और ससुरालवालों को सबक सिखाने की ठानी और उन पर मारपीट दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला पुलिस थाने में परिवाद सौंप दिया। यह भी आरोप लगाया कि पति ने ढाई माह की पुत्री को जान से मारने का प्रयास किया। परिवाद महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र की संचालक मंजू नांगल के पास पहुंचा। उन्होंने महिला थाने के एसएचओ आनंद गिला से बातचीत की और दोनों ने तय किया कि घर टूटने नहीं देंगे। पति-पत्नी को बुलाकर उनसे अलग-अलग बातचीत की। दोनों की समस्या सुनी। बाद में दोनों को साथ बैठाकर समस्या का समाधान करवाया। उनके परिजनों को भी समझाया। आखिरकार बात बनी और घर टूटने से बच गया।
महिला पुलिस थाने में बेटी को ससुराल विदा करने से पहले दामाद को तिलक लगवाने को कहती सास।
^एकबारगी तो पति और उसके परिजनों ने विवाहिता को वापस ले जाने के लिए साफ मना ही कर दिया था। पति-पत्नी से बातचीत कर समझाया और अलगाव से भविष्य में होने वाले दुष्परिणाम बताए। आखिरकार सुलह हो गई। -मंजू नांगल, महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र संचालक
^तयकर लिया था कि पति-पत्नी को अलग नहीं होने देंगे। दोनों को बार-बार बुलाकर समझाया। दोनों साथ रहने के लिए तैयार हुए और विवाहिता थाने से ही ससुराल के लिए विदा हुई मन खुश हुआ। खुशी इस बात की थी कि एक घर टूटने से बचा लिया। -आनंद गिला, महिला पुलिस थाना एसएचओ







नशे में धुत इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही को थप्पड़ मारा, गिरफ्तार कर भेजा जेल



नशे में धुत इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही को थप्पड़ मारा, गिरफ्तार कर भेजा जेल
 
बीकानेर से पीसीसी के लिए जयपुर गया था नव पदोन्नत रामूराम मीना वहां से उर्स में लगी थी ड्यूटी
अजमेर | कायड़विश्राम स्थली में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात बीकानेर पुलिस के इंस्पेक्टर रामूराम ने सोमवार रात शराब के नशे में धुत होकर उत्पात मचा दिया। एसआई ने जायरीन के साथ बदसलूकी की और साथी महिला सिपाही से भी हाथापाई की। पीड़िता की शिकायत पर गेगल थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और जेएलएन अस्पताल में उसका मेडिकल मुआयना कराने के बाद धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर गेगल थाना पुलिस ने आरोपी एसआई के खिलाफ मारपीट और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया है। एसपी डाॅ. नितिनदीप ब्लग्गन ने आरोपी एसआई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार बीकानेर में तैनात रामूराम का हाल ही में सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन हुआ था। फिलहाल वह प्रशिक्षण काल में अजमेर उर्स में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था। सोमवार रात को कायड़ विश्राम स्थली में ड्यूटी के दौरान रामूराम ने शराब का सेवन कर लिया और नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उसने साथी महिला सिपाही से बदसलूकी की और विरोध करने पर उसे थप्पड़ भी मार दिया। पुलिस कर्मी ने अधिकारियों को अवगत कराया। एसपी डाॅ. नितिनदीप ब्लग्गन के आदेश पर गेगल थाना पुलिस ने आरोपी रामूराम को हिरासत में लिया और जेएलएन अस्पताल में उसका मेडिकल कराया। आरोपी को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस हिरासत में भी वह हंगामा करता रहा। उसे धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर मंगलवार सुबह एडीएम सिटी के आदेश से जेल भेज दिया गया। पीड़िता महिला कांस्टेबल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मारपीट और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बीकानेर में भी शराब पीकर उत्पात मचाने की कई शिकायतें : जानकारीके अनुसार आरोपी इंस्पेक्टर रामूराम के खिलाफ बीकानेर में भी ड्यूटी के दौरान शराब पीकर उत्पात मचाने और बदसलूकी के आरोप में विभागीय जांच लंबित है। कार्रवाई के दौरान उसका प्रमोशन हुआ, लेकिन बंद लिफाफे में उसके आदेश रखे गए थे।

कोलायत के नोखड़ा गांव में बस स्टैंड के पास हुआ हादसा



कोलायत के नोखड़ा गांव में बस स्टैंड के पास हुआ हादसा
क्राइम रिपोर्टर | बीकानेर/कोलायत

कोलायतके नोखड़ा गांव में बस स्टैंड के पास ट्रक ट्रेलर और टाटा 407 की भिड़ंत में सात महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सीओ कोलायत नियाज मोहम्मद ने बताया कि मंगलवार की रात को करीब नौ बजे नोखड़ा गांव में बस स्टैंड के पास बजरी से भरे ट्रक ट्रेलर और टाटा 407 गाड़ी में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि टाटा 407 में सवार सात महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें कोलायत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। महिला सहित दोनों घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रैफर किया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रेलर में सवार चालक-खलासी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। दुर्घटना का पता चलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे और घायलों मृतकों को गाड़ी से बाहर निकाला। आठों मृतकों के शवों को कोलायत अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

टाटा407 में सवार सभी लोग हरियाणा में करनाल जिले के रहने वाले थे जो राणेरी गांव में स्वर्णपुरी गउशाला के नाम से बने गुरुद्वारे में सेवा के लिए आए हुए थे। मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे वे पोकरण गए थे और वहां से रामदेवरा होते हुए वापस बीकानेर लौट रहे थे।

सोमवार, 3 अप्रैल 2017

बाड़मेर जलदाय विभाग ने शुरू किया महाअभियान -जिन उपभोक्ताओं के टोटी नही,कटेंगे कनेक्शन -पहले दिन एक दर्जन कनेक्शन काटे



जलदाय विभाग ने शुरू किया महाअभियान

-जिन उपभोक्ताओं के टोटी नही,कटेंगे कनेक्शन

-पहले दिन एक दर्जन कनेक्शन काटे


बाड़मेर

सोमवार की रोज जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा द्वारा अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले जल कनेक्शनों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश पर जलदाय विभाग द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए एक महाअभियान की शुरुआत की। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अधियन्ता नेमाराम परिहार ने बताया कि शहर के साथ साथ जिले भर में सोमवार की रोज अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही शुरू की। कार्यवाही के लिए नगर खण्ड की तरफ तीन अलग अलग टीमो का गठन कर शहर के विभिन्न मौहल्लों औचक निरक्षण किया गया जिसमें महावीर नगर, सिटी सेंटर के पास का इलाका और मोचियों के मौहल्ले में अभियान चलाया जिसमे एक दर्जन के करीब उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए साथ ही 5 मोटर भी जब्त की गई। परिहार ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा द्वारा शहर के हर वार्ड में अवैध जल कनेक्शनों, दौहरे जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे जिसकी अनुपालन में सोमवार को एक अभियान की शुरुआत की गई है। शहर के हर वार्ड में अलग अलग दल बनाकर कार्यवाही की जाएगी साथ ही नगरपरिषद और विभिन्न संस्थाओं का सहयोग भी इस अभियान में लिया जाएगा। महावीर नगर में हुई कार्यवाही में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मिकों के साथ साथ डब्ल्यू एसएसओ के अशोक सिंह भी मौजूद रहे।




पहले दिन ही विरोध, पुलिस अधीक्षक से जाब्ते की मांग

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शुरू किए गए अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ शुरू किए अभियान के पहले दिन लोगो ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया जिसके चलते जलदाय विभाग ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर आगामी दिनों में होने वाले निरक्षणो को दरमियाँ पुलिस जाब्ता मय महिला कॉन्स्टेबल के मुहेया करवाने की माग की है। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि अभियान के पहले दिन विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया जिससे उनकी सुरक्षा और अभियान की सफलता के लिए पुलिस का सहयोग बेहद जरुरी है। ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गगन दिप सिंह सिंगला को पत्र लिख कर पुलिस जाब्ता मुहैया करवाने की मांग की गई है।

बाड़मेर सेना भर्ती के लिए पेश किए फर्जी दस्तावेज, दर्ज होगी एफआईआर



बाड़मेर सेना भर्ती के लिए पेश किए फर्जी दस्तावेज, दर्ज होगी एफआईआर
बाड़मेर, 03 अप्रैल। बाड़मेर मंे आयोजित सेना भर्ती रैली के दौरान फर्जी दस्तावेज पेश करने का खुलासा होने के बाद सेना भर्ती कार्यालय ने एक युवक की नियुक्ति निरस्त कर दी है। इस मामले मंे पुलिस मंे मामला दर्ज कराया जा रहा है।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि सितंबर माह मंे बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे सेना भर्ती रैली आयोजित हुई थी। इसमंे बुधसिंह पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी बेवटा, पोस्ट-लुनावास खारा, तहसील लूणी जिला जोधपुर ने आवेदन कर हिस्सा लिया था। बुध सिंह सेना भर्ती के लिए आवश्यक शारीरिक परीक्षा, चिकित्सा जॉंच एवं लिखित परीक्षा में सफल हो गया था। जब बुध सिंह को सेना के प्रशिक्षण के लिए भेजने के लिए आवश्यक दस्तावेजांे का सत्यापन किया जा रहा था तब सेना भर्ती कार्यालय में एक बेनामी पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें बुध सिंह के फर्जी दस्तावेजों के बारे में लिखा पाया गया। जब बेनामी पत्र के सत्यापन के लिए बुधसिंह को सेना भर्ती कार्यालय, जोधपुर में बुलाया गया तब उसने 24 फरवरी 2017 को सेना भर्ती कार्यालय में सेना अधिकारी एवं उसके पिता अर्जुन सिंह के सामने उसने अपना फर्जी दस्तावेज का गुनाह कबुल कर लिया। गुनाह कबुल करने के बाद बुधसिंह ने सेना भर्ती कार्यालय, जोधपुर में अपने नियुक्ति रद्द करने के लिए हलफनामा और ज्ञापन सौंप दिया। सेना ने बुध सिंह की ओर से सौंपे गये हलफनामा और ज्ञापन के आधार पर उसकी नियुक्ति रद्द कर दी है। साथ ही साथ बुधसिंह के खिलाफ कार्यालय पुलिस आयुक्त, जोधपुर में फर्जी दस्तावेजों की जानकारी के लिए प्रथम सूचना रिपोर्ट के लिए आवेदन भिजवाया है।

बाडमेर पाकिस्तानी मोबाइल सिम के उपयोग पर रोक



बाडमेर पाकिस्तानी मोबाइल सिम के उपयोग पर रोक
बाडमेर, 03 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

जिला म जिस्टेªट शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी।

बाड़मेर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1.7 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत



बाड़मेर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1.7 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 03 अप्रैल। विभिन्न हादसांे मंे व्यक्तियांे की मृत्यु एवं घायल होने पर उनके परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना प्रकट करते हुए मृतकांे के परिजनांे को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर सड़क हादसे मंे घायल मानाराम पुत्र उदाराम निवासी बागाणियांे की ढाणी एवं धतरवालांे का निवासी चेनाराम पुत्र नथाराम को दस-दस हजार, दरूड़ा निवासी अनवरखान पुत्र आदमखान, पुरोहितांे की बस्ती निवासी मूलाराम पुत्र पाराराम एवं केराणी सारणो का तला निवासी पुरखाराम पुत्र गोमाराम की सड़क हादसे मंे मौत होने पर उनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

बाड़मेर,जिला कलक्टर की पहल पर मोहिनी देवी को मिली राहत



बाड़मेर,जिला कलक्टर की पहल पर मोहिनी देवी को मिली राहत
बाड़मेर, 03 अप्रैल। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की संवेदनशीलता बीसासर निवासी मोहिनी देवी के लिए वरदान साबित हुई। जिला कलक्टर के निर्देश पर मोहिनी देवी की जमीन पैमाइश कर नेखम स्थापित किए गए। वरिष्ठ नागरिकांे के प्रति सम्मान एवं महिला सशक्तिकरण के लिए संवेदनशीलता को लेकर मोहिनी देवी एवं उनकी पुत्रियांे ने जिला कलक्टर को आभार जताया।

बाड़मेर तहसीलदार गोपालसिंह मीणा ने एक अप्रैल को बीदासर के खसरा नंबर 1356 एवं 1357 मंे स्थित श्रीमती मोहिनी देवी धर्मपत्नी बागाराम खत्री एवं श्रीमती कमला, श्रीमती पुष्पा एवं श्रीमती रूखमणी की विवादग्रस्त भूमि संबंधित विवाद का निस्तारण का आश्वासन दिया। उस दिन अस्सी वर्षीय श्रीमती मोहिनी देवी अपनी पुत्रियांे के साथ मौके पर पहुंची तो पता चला कि पैमाइश की कार्यवाही अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है। इस पर वरिष्ठ नागरिक श्रीमती मोहिनी देवी ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के आवास पर पहुंचकर अपनी परिवेदना सुनाई। जिला कलक्टर ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बाड़मेर तहसीलदार को दो घंटे मंे पैमाइश कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस पर राजस्व दल ने दोनांे पक्षांे की उपस्थिति मंे नक्शा मौमिन ट्रेस के आधार पर पैमाइश की जाकर दोनांे पक्षकारांे को मौके की स्थिति से अवगत कराया। विवादग्रस्त रकबे का दोनांे पक्षकारान के मध्य मानचित्र के अनुरूप विभाजन कर बिन्दू स्थापित किए गए। राजस्व दल की ओर से की गई पैमाइश तथा विवादग्रस्त रकबे का विभाजन किए गए बिन्दूआंे से दोनांे पक्षकारांे के सहमत होने पर उनकी उपस्थिति के कायम बिन्दूआंे पर नेखम स्थापित किए गए। श्रीमती मोहिनीदेवी तथा उनकी पुत्रियांे ने वरिष्ठ नागरिकांे के सम्मान एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति संवेदनशीलता के लिए जिला कलक्टर, तहसीलदार एवं राजस्व दल का आभार जताया। विप्रार्थी ओमप्रकाश अग्रवाल ने भी विवाद का निस्तारण होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

बाड़मेर,लू एवं तापघात से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करेंःशर्मा



बाड़मेर,लू एवं तापघात से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करेंःशर्मा
बाड़मेर, 03 अप्रैल। तेज गर्मी के दौरान लू एवं तापघात से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए। आमजन को इससे बचाव के तौर-तरीकांे के बारे मंे प्रचार-प्रसार के जरिए जानकारी दी जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिला मुख्यालय पर सोमवार को बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि शहर एवं आसपास के इलाकांे मंे सुचारू जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि पानी के अवैध कनेक्शनांे को हटाने के लिए अभियान चलाया जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने शहरी गौरव पथ के कार्य को प्राथमिकता से प्रारंभ करवाने एवं मरम्मत योग्य सरकारी आवासांे को चिन्हित करने के निर्देश दिए। इसी तरह जलदाय विभाग के अधिकारियांे को गर्मी के दौरान जलापूर्ति के लिए निविदा प्रक्रिया संपादित करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने आरओ प्लांट, वर्मी कम्पोस्ट प्लांट के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे, होटल मालिकांे एवं कंपनियांे के प्रतिनिधियांे की बैठक बुलाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि शहर मंे बड़े पशुआंे की धरपक्कड़ के लिए टेंडर कर दिए गए है। उन्हांेने बताया कि शहर के समस्त शौचालयांे को जेटिंग मशीन से नियमित रूप से सफाई करने की शुरूआत की गई है। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित, डिस्काम के भेराराम चौधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के छगनलाल खत्री,सहायक अभियंता महेश शर्मा समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 अप्रैल तक बढ़ाई
बाड़मेर, 03 अप्रैल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग सहित अन्य वर्गों को दी जाने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन तिथि को 15 अप्रैल 2017 तक बढ़ा दिया गया है।

सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं 15 अप्रैल 2017 तक उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2016-17 के लिए विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 6 अप्रैल को
बाड़मेर, 03 अप्रैल। 15 सूत्रीय कार्यक्रम की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 6 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राधेश्याम रामावत ने बताया कि बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अघिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

वित्त विभाग ने अनुज्ञप्ति करार पर रजिस्ट्रीकरण फीस घटाई
बाड़मेर, 03 अप्रैल। राज्य सरकार ने लोकहित में अधिसूचना जारी की है कि बीस वर्ष से कम अवधि के इजाजत और अनुज्ञप्ति करार, जिन पर स्टाम्प शुल्क सम्पत्ति के बाजार मूल्य के आधार पर लगाया जाता है उन पर से प्रभार्य रजिस्ट्रीकरण फीस हटा दी गई है और स्टाम्प शुल्क की रकम का 20 प्रतिशत प्रभारित लगाया जाता है।

बाड़मेर रामनवमी शोभायात्रा में बीजेपी नेताओ के साथ विधायक जैन भी करेंगे शिरकत



बाड़मेर रामनवमी शोभायात्रा में बीजेपी नेताओ के साथ विधायक जैन भी करेंगे शिरकत
रामनवमी पर विराट शोभायात्रा निकाली जायेगी।रामनवमी समिति के मिडिया प्रभारी रमेशसिंह इन्दा ने बताया की हर साल की भाति इस साल भी रामनवमी पर हिन्दू समाज की और से दिनांक 5/अप्रैल /2017 बुधवार को समय प्रातः 9:00 बजे स्थान हाई स्कूल बाडमेर से राम जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी ।राम जन्मोत्सव समिति के मुख्य कार्यक्रम की स्वागताध्यक्ष कर रही हे यूआईटी चेयर पर्शन डॉ.प्रियंका चौधरी जी,मुख्य अतिथि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विशनोई व नगर परिषद सभापति लूणकरण जैन,विशिष्ठ अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,बायतु विधायक कैलाश चौधरी और जिला संघ चालक पुखराज गुप्ता होंगे। राम जन्मोत्सव के अवसर पर कही आकषॅण कार्यक्रम होंगे जिसमे हिन्दू समाजो की 51 झांकीया,अखाडो द्वारा प्रदर्शन,गायको की और से भजन किये जायेगे, श्री राम जी का रथ ,दुर्गा वाहनी द्वारा घोड़ो की सवारी और 801 महिलाओ द्वारा कलश यात्रा। सभी समाजो के अध्यक्ष,महिला मण्डल अध्यक्ष, विभिन संस्थाओ के अध्यक्ष व भामाशाहो का साफा पहनाकर सम्मान किया जायेगा।इस भव्य कार्यक्रम में आप सभी सपरिवार पधारकर भगवान् श्रीराम का पूजन कर आशीर्वाद ले।शोभायात्रा 5 अप्रैल को प्रात 9 बजे हाई स्कुल से प्रारम्भ कर हनुमान जी के मन्दिर पर संम्पन कर सभी को प्रसाद वितरण किया जायेगा।

बीकानेर/नोखा दुष्कर्म पीड़िता की करवाई मेडिकल जांच, रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद होगी आगे की कार्रवाई



बीकानेर/नोखा दुष्कर्म पीड़िता की करवाई मेडिकल जांच, रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद होगी आगे की कार्रवाईदुष्कर्म पीड़िता की करवाई मेडिकल जांच, रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद होगी आगे की कार्रवाई

नोखा के जैसलसर गांव में शुक्रवार की रात को एक नाबालिग बालिका को अगवा करके गाड़ी में बारी-बारी से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस अभी कोई नतीजे पर नहीं पहुंची है।


थानाधिकारी दरजाराम ने बताया कि बालिका का मेडिकल मुआयना कराया जा चुका है। इसकी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई हो सकेगी।फिलहाल इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। गौरतलब है कि घर के आगे से इस नाबालिग बालिका को पिकअप गाड़ी में जबरदस्ती उठाकर ले जाने और


उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर गाड़ी में बारी-बारी से दुष्कर्म करने के आरोप में शनिवार को सांवरमल व राजेन्द्रप्रसाद साध निवासी कल्याणसर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।







दोनों आरोपी पुलिस की निगरानी में हैं। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर रखा है।

बीकानेर पैरोल से पांच बंदी फरार, मुकदमा दर्ज

बीकानेर पैरोल से पांच बंदी फरार, मुकदमा दर्ज



केन्द्रीय कारागार बीकानेर में अलग-अलग मामलों में बंद बंदी पैरोल पर गए लेकिन वापस नहीं लौटे।


 पैरोल पर से फरार हुए इन पांच बंदियों के खिलाफ बीछवाल थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पांचों बंदी अलग-अलग पैरोल पर गए थे। 


पुलिस के अनुसार बंदी राघव साहू, परविंदर, रईस, युसूफ व सुभाष खीचड़ फरार हुए है। सेंट्रल जेल प्रहरी सुमन मान ने बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है।

बाड़मेर.बंदी के गुप्तांग काटने के मामले में जोधपुर जेल सुप्रीडेंट पहुंचे बाड़मेर, जेलर की हुई नियुक्ति



बाड़मेर.बंदी के गुप्तांग काटने के मामले में जोधपुर जेल सुप्रीडेंट पहुंचे बाड़मेर, जेलर की हुई नियुक्ति


जिला कारागृह में दहेज हत्या मामले के एक बंदी ने रविवार को जेल परिसर के बने शौचालय में ब्लेड से अपना गुप्तांग काट लिया। इससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। प्रहरियों ने उसे देखा तो जेल में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में जेल प्रशासन ने इसकी सूचना मेडिकल टीम को दी। गंभीर घाव होने से उसे 108 एम्बुलेंस से राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार बाद एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया। इसके बाद चिकित्सालय प्रबंधन ने दावा किया कि अब मरीज ठीक है। इस मामले में जेल सुपरीडेंट जोधपुर विक्रमसिंह भी जेल का दौरा करने पहुंचे। बाड़मेर में रिक्त जेलर के पद पर भी तत्काल राजूराम की नियुक्ति की गई है। वे सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे।

रविवार को जेल में बंदियों को सेविंग के लिए ब्लेड दी जाती है। यह ब्लेड निर्धारित समय पर गिनकर वापस ले ली जाती है। बंदी हुसैनखां (40) पुत्र बच्चू खां निवासी राहलिया गडरारोड को भी ब्लेड दी गई। कुछ समय बाद ही खुले बाथरूम से उसके चिल्लाने की आवाज आई। अन्य बंदी चिल्लाने लगे। जेल में मचे हड़कंप पर जेल प्रहरी वहां पहुंचे। स्थिति देखते ही सब के पसीने छूट गए। बंदी ने अपना गुप्तांग काट लिया था और जमीन पर पड़ा छटपटा रहा था। तुरंत 108 एम्बुलेंस बुला घायल को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने अत्यधिक रक्तस्त्राव को देखते हुए पहले खून चढ़ाया तथा गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर रेफर करने की बात कही। इस बीच एक निजी चिकित्सालय के चिकित्सक ने दावा किया कि वे इसका ऑपरेशन कर देंगे। अत्यधिक रक्त बहाव को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने जिला कलक्टर की सलाह पर निजी अस्पताल भेज दिया। इसके बाद बंदी की हालत ठीक बताई जा रही है। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पहले दिन बहन से मिला था

दहेज प्रताडऩा और हत्या के मामले में बंदी हुसैन की शनिवार को अदालत में पेशी थी। इस दौरान परिजन के साथ बहन से भी मुलाकात हुई थी। पारीवारिक मामलों में हुई चर्चा के दौरान वह मानसिक रूप से तनाव में था। इस कारण इस घटना को अंजाम दिया।

पत्नी की हत्या का आरोपित

बंदी हुसैन का निकाह करीब एक साल पहले मती से हुआ था। शादी के दो माह बाद ही 4 अगस्त को टांके में गिरने से उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने इस मामले में चालान किया। 8 अगस्त 2016 से वह जेल में है।

हैड कांस्टेबल के भरोसे जेल, अब जेलर नियुक्त

बाड़मेर जेल में जेलर का तबादला होने के बाद हैड कांस्टेबल उदयसिंह को चार्ज दिया हुआ है। जेलर नहीं होने से यहां 135 बंदियों पर निगरानी रखना मुश्किल हो रहा है और स्टाफ की भी कमी है। इसको लेकर जेल प्रबंधन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रविवार की घटना के बाद तत्काल यहां जेलर की नियुक्ति की गई है। जेलर राजूराम सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे।

जेल सुपरीडेंट ने किया निरीक्षण

घटना के बाद जेल सुपरीडेंट जोधपुर विक्रमसिंह बाड़मेर पहुंचे। उन्होंने जेल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद अस्पताल पहुंचकर बंदी से मुलाकात की। उससे समझाइश की और घटना के कारणों की भी जानकारी ली। सुपरीडेंट ने जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा को सारे घटनाक्रम की जानकारी दी।

सुरक्षा को लेकर यह सवाल

जेल में हुई इस घटना के बाद जेल की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं। निगरानी की व्यवस्था नहीं होने से बंदी को अवसर मिल गया। 135 बंदियों की जेल को हैड कांस्टेबल के भरोसे चल रही थी।

काउंसलिंग में कहा मैं मरना चाहता हूं

उपखण्ड अधिकारी चेतन त्रिपाठी और जेल सुपरीडेंट विक्रमसिंह ने हुसैन से काउंसलिंग की। उसने बताया कि वह काफी तनाव में है। उसकी जीने की इच्छा खत्म हो गई है, एेसे में वह मरना चाहता है। इस पर दोनों ने काउंसलिंग की और इस तरह की घटना दोबारा नहीं करने की बात समझाई।

बाड़मेर जेल की घटनाएं

बाड़मेर जेल में मोबाइल बरामद होने, बंदी से मिलने आए परिजन के नशें काटने और बंदियों के आपस में उलझने के मामले हो चुके हैं। यहां पदरिक्तता के कारण अकसर परेशानी रहती है।

यूं चला घटनाक्रम

समय : 8:00 बजे : उपलब्ध करवाई ब्लेड।

समय : 11:00 बजे : बंदी ने काट दिया गुप्तांग

समय : 11:05 बजे : जेल में हड़कम्प

समय : 01:00 बजे : पुलिस ने किया घटनास्थल का मौका मुआवना

समय : 06:00 बजे : जोधपुर जेल अधीक्षक पहुंचे जेल

समय : 06.30 बजे : अस्पताल पहुंच लिए बंदी के बयान

कोई कोताही नहीं, तनाव में था बंदी

इस मामले में कोई कोताही नहीं रही है। ब्लेड हर रविवार को उपलब्ध करवाई जाती है। निर्धारित समय पर लौटाने से पहले ही यह घटना कारित कर दी। बंदी तनाव में था इसलिए एेसा किया। उसका उपचार किया गया, अब ठीक है। जेलर सोमवार को ज्वाइन करेंगे।- विक्रमसिंह, सुपरीडेंट जोधपुर जेल

जोधपुर जोधपुर में मुकदमे में गवाही नहीं देने को लेकर झड़प, धमकाने के लिए घर में घुसकर की तोडफ़ोड़



जोधपुर जोधपुर में मुकदमे में गवाही नहीं देने को लेकर झड़प, धमकाने के लिए घर में घुसकर की तोडफ़ोड़
जोधपुर में मुकदमे में गवाही नहीं देने को लेकर झड़प, धमकाने के लिए घर में घुसकर की तोडफ़ोड़

नागौरी गेट थाना क्षेत्र के कागा में रविवार रात को तीन-चार युवकों ने मिलकर एक मकान में तोडफ़ोड़ की और घर के बाहर खड़ी कार के कांच तोड़ दिए। पुलिस का कहना है कि यह झगड़ा दोनों गुटों में पूर्व में हुए एक मुकदमे को लेकर है। एक गुट ने दूसरे गुट को प्रकरण में गवाही नहीं देने के लिए धमकाते हुए वारदात की है। प्रकरण की जांच जारी है। इस सम्बंध में मामला दर्ज करते हुए पड़ताल शुरू कर दी गई है।




नागौरी गेट थाना पुलिस के अनुसार शीतला माता मंदिर के निकट निवासी राजेन्द्र गहलोत पुत्र किशन लाल ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि कि रविवार शाम साढ़े आठ बजे नुकुल पुत्र प्रकाश पंडित व उसका एक अन्य साथी मोटरसाइकिल पर उसके घर आया और उसे धमकाया कि उसके पिता द्वारा दर्ज एससीएसटी मामले में वह गवाही नहीं देगा। इस दौरान उसके घर में तोडफ़ोड़ की। बाद में वे भाग गए। देर रात डेढ़ बजे नुकुल तीन-चार साथियों के साथ फिर आया और उसके मकान पर तोडफ़ोड़ करते हुए बाहर खड़ी कार के कांच फोड़ दिए। इस सम्बंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूर्व में हो चुकी एेसी घटनाएं







कागा क्षेत्र में पूर्व में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। दो गुटों में विवाद के चलते गाडि़यों के कांच तोड़े गए थे। उस प्रकरण की जांच चल रही है। फिर से एेसी वारदात होने से आमजन में दहशत है।

बकानी (झालावाड़): भरी पंचायत में की दुष्कर्म पीडि़ता की पिटाई



बकानी (झालावाड़): भरी पंचायत में की दुष्कर्म पीडि़ता की पिटाई
video: भरी पंचायत में की दुष्कर्म पीडि़ता की पिटाई

मुख्यमंत्री के गृह जनपद में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। पहले दुष्कर्म किया जाता है और फिर पंचायत बुलाकर पूरी घटना को रफा-दफा करने की कोशिश होती है। पीडि़ता के इन्कार करने पर उसे भरी पंचायत में इतना पीटा जाता है कि वह बेहोश हो जाती है, लेकिन इन सबके बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है।

मामला बकानी थाना क्षेत्र के रात्या डूंगरी गांव का है। इस गांव का मान सिंह लोधा पुत्र देवीलाल लोधा एक लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। फरवरी में भी आरोपी पीडि़ता को झालरापाटन ले गया और एक कमरे में दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने बताया कि वह पिछले एक महीने से अपनी बुआ के घर रह रही थी, लेकिन रविवार की रात मान सिंह ने उसे अपने गांव बुलाया। जिसके बाद पीडि़ता सीधे उसके घर जा पहुंची। जिससे मान सिंह बौखला गया और उसने पीडि़ता को वहीं पीटना शुरू कर दिया।










मामला बढ़ने पर समाज के प्रमुख लोगों की मौजूदगी में रात में पंचायत बुलाई गई, लेकिन आरोपियों के हौसले इस कदर बढ़े हुए थे कि उन्होंने भरी पंचायत में भी दुष्कर्म पीडि़ता के साथ मारपीट की। जिससे वह बेहोश होकर वहीं गिर गई। पीडि़त पक्ष उसे बेहोशी की हालत में रात डेढ़ बजे बकानी अस्पताल लेकर पहुंचा। सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल में ही पीडि़ता के बयान लिए और मानसिंह के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।













पंचायत ने ही सुनाया था शादी का फैसला




बकानी थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक मान सिंह ने पीडि़ता के साथ ढाई साल पहले भी दुष्कर्म किया था। इस मामले में आरोपी 9 माह की जेल भी काट चुका है। उस समय भी समाज की पंचायत बुलाकर फैसला हुआ था कि दोनों की शादी करवा दी जाएगा। जिसके बाद पीडि़ता ने युवक के पक्ष के बयान देकर उसे छुड़वाया था, लेकिन एक साल गुजरने के बाद भी आरोपी युवक ने पीडि़ता के साथ शादी नहीं की। उल्टा शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा।










ना महिला डॉक्टर और ना ही कॉस्टेबल




बकानी अस्पताल में महिला चिकित्सक की तैनाती ना होने के कारण पीडि़ता का चिकित्सीय परीक्षण झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में कराया जाएगा। बकानी थाने में दो महिला कांस्टेबल तैनात है, लेकिन दोनों की टे्रनिंग में डूयूटी होने के कारण रायपुर से महिला कांस्टेबल बुलाकर पीडि़ता के बयान दर्ज किए गए।

महोबा।बेटी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देख पिता ने दोनों को मौत के घाट उतारा



महोबा।बेटी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देख पिता ने दोनों को मौत के घाट उतारा
बेटी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देख पिता ने दोनों को मौत के घाट उतारा
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के थाना महोबकंठ क्षेत्र के बम्हौरी कुर्मिन गांव में सोमवार की सुबह एक पिता ने अपनी पुत्री और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।




इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने स्वयं को कानून के हवाले कर दिया। एसपी सहित आला अफसर घटनास्थल पर पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।




बम्हौरी कुर्मिन गांव निवासी मूलचंद्र अहिरवार की पुत्री गीता का अजनर थाना क्षेत्र के बछेछर गांव निवासी सुनील से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि रविवार की रात सुनील बम्होरी आया।




उस समय गीता का पिता मूलचंद खेत पर था। जब मूलचंद्र सोमवार सुबह छह बजे घर लौटा तो एक कमरे में दोनों आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इससे आगबबूला पिता ने अपनी पुत्री व उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।

पिता का गुस्सा देखकर गीता ने बात को संभालने की कोशिश की। उसने बताने की प्रयास किया वो दोनों प्यार करते है और शादी करना चाहते है। दोनों परिवारों की रजामंदी से एक-दूसरे से साथ फेरे लेने की चाहत है।




लेकिन गीता की समझाने की तमाम कोशिश बेकार हो गई और इन बातों को अनसुना कर पिता ने कुल्हाड़ी ताबड़तोड़ से हमला कर सुनील को मौत के घाट उतार दिया। इससे भी मूलचंद का गुस्सा शांत नहीं और वो गीता के सिर पर कुल्हाड़ी से वार उसे भी मौत के घाट उतार दिया।

रविवार, 2 अप्रैल 2017

बाड़मेर जेल में कैदी द्वारा लिंग काटने की घटना नेत सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा किया।

जेल में कैदी द्वारा लिंग काटने की घटना ने सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा किया।

बाड़मेर शहर स्थित कारागृह में कैदियों की सुरक्षा को लेकर आज बड़ा सवाल खड़ा हो गया जब एक कैदी ने व्यथित होकर ब्लेड से अपना लिंग काट दिया।इस घटना से जेल।प्रशासन में हड़कम मच गया।कैदी को आनन फानन में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।



बाड़मेर । जिला मुख्यालय पर स्थित जिला कारागाह में बन्द एक कैदी ने अपना गुप्तांग काट दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिला कारागाह में बन्द हसन खान निवासी गडरारोड ने ब्लेड से अपना गुप्तांग काट लिया, बाद में बाकी कैदियों को पता चलने पर इसकी सूचना जेल प्रशाशन को दी

जिसके बाद उसे 108 एम्बुलेंस की सहायता से कैदी को लहूलुहान हालात में बाड़मेर राजकीय अस्पताल लाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा है हालांकि कैदी द्वारा गुप्तांग के काटने का कारणों का पता नहीं चल पाया है. डाक्टरो के अनुसार कैदी के गुप्तांग पर ब्लेड से काटने के गहरे घाव है फ़िलहाल कैदी की हालात खतरे से बाहर है.

दुष्कर्म के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल

दुष्कर्म के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल

दुष्कर्म के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेलराजस्थान में जालोर की करड़ा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता हुकमसिंह राव को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया.

हुकमसिंह राव भाजपा किसान मोर्चा में प्रदेश सदस्य हैं. पीड़िता ने भाजपा नेता सहित तीन लोगों पर गैंगरेप की एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद से ही भाजपा नेता हुकमसिंह राव फरार चल रहा था.

पुलिस ने आरोपी हुकमसिंह को हिरासत में 15 घंटे की लम्बी पूछताछ के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने भाजपा नेता राव की कॉल डिटेल खंगाली, जिसमें सामने आया कि आरोपी भाजपा नेता राव लम्बे समय से पीड़िता के सम्पर्क में था. पुलिस को मोबाइल में एसएमएस भी मिले हैं. शुक्रवार देर तक एएसपी जसाराम बोस ने भी आरोपी राव से लंबी पूछताछ की, जिसके बाद शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया.एसपी कल्याणमल मीणा ने बताया की युवती ने तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी, जिसके बाद से ही पुलिस भाजपा नेता हुकमसिंह राव की तलाश कर रही थी. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक एक युवक का नाम फर्जी पाया गया. वहीं दूसरे युवक की भूमिका भी नहीं मिली, ऐसे में अब भाजपा नेता से पूछताछ के बाद पुलिस मामले की पूरी सच्चाई का खुलासा करेगी.गौरतलब है कि भाजपा नेता हुकमसिंह राव क्रेडिट कार्ड की क्लोन तैयार कर करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में पहले भी गुजरात में जेल जा चुके हैं, लेकिन उस समय आरोपी राव भाजपा में किसी भी पद पर नहीं थे. उस समय आरोपी राव नाइजीरियाई गैंग के सम्पर्क में आने के बाद विदेशों से डाटा चोरी कर क्रेडिट कार्ड की क्लोन बनाकर धोखाधड़ी का नेटवर्क चलाया करते थे.


राजस्थान के झुंझुनूं में 150000 रुपए की दुल्हन और उसका 'रखवाला' पति!

राजस्थान के झुंझुनूं में 150000 रुपए की दुल्हन और उसका 'रखवाला' पति!

राजस्थान के झुंझुनूं में 150000 रुपए की दुल्हन और उसका 'रखवाला' पति!
राजस्थान का झुंझुनूं जिला खरीदकर लाई गई दुल्हनों का गढ़ बनता जा रहा है, जिसके चलते कुंवारे लड़कों को ठगी का शिकार होना पड़ रहा है. ऐसा ही एक चौकाने वाला मामला सामने आया है.

दरअसल, दस दिन पहले एक युवक की शादी हुई थी, जिसके बाद उस शादी की असलियत सामने आ गई. दुल्हन ने शादी के दस दिन बाद ही यहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन भागने नहीं दिया गया.

जिला मुख्यालय के नया बास के बाबूलाल सैनी ने बताया कि बुड़ाना और नागड़िया वाली ढाणी माखर के दो युवकों ने शादी करवाने के लिए उससे डेढ़ लाख रुपए में सौदा किया था. डेढ़ लाख रुपए देने के बाद युवती से शादी करवा दी गई. अब यह भागने की फिराक में थी, लेकिन भागने नहीं दिया गया. पति बाबूलाल घर में बैठकर उस पर नजर रखे हुए है.शादी करवाने वाले गिरोह के दलालों ने दुल्हे बाबूलाल को हरियाणा के सिंगावाला निवासी हीना उर्फ मनप्रीत से मिलवाया. हीना की पहली वाली शादी इस्मालाबाद में हुई थी. पांच माह की एक बेटी भी है. पति की मौत हो गई. अब आरोपितों ने हीना और बाबूलाल की 16 मार्च 2017 को मंदिर में दूसरी शादी करवा दी.दुल्हन बनकर आई हीना दो-तीन दिन तक तो सही रही. इसके बाद नाटक करने लगी और यहां से भागने का प्रयास किया. बाबूलाल ने इसकी वजह जाननी चाही तो हीना ने बताया कि उसके दौरे आने की समस्या है. इलाज के लिए रुपयों की जरूरत थी तो उसे यहां पांच-छह दिन के लिए भेजा था. इसलिए अब वह अपने घर जाना चाहती है. हीना अपना नाम मनप्रीत भी बता रही है, जबकि आधार कार्ड में उसका नाम हीना लिखा हुआ है.


नागौर एक मिशाल हे नागौर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख



नागौर एक मिशाल हे नागौर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख


रिपोर्ट- पप्पू कुमार बृजवाल।नागौर आमजन में पुलिस की छवि अच्छी बनी रही,पुलिस के पास आने वाले हर फरियादी को न्याय मिले और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाए इसी सोच के साथ राजस्थान के नागौर जिले के दबंग युवा एसपी परिस देशमुख ने एक ऐसी पहल की है जिसको पुरे देश के पुलिस थानों में लागू करने की जरूरत है। दरअसल आमजन में बिगड़ती पुलिस की छवि को सुधारने और पुलिस के पास आने वाले प्रत्येक परिवादी की सुनवाई हो और पुलिस कर्मी उसके साथ गलत व्यवहार नहीं करे इस उद्देश्य के साथ नागौर पुलिस कप्तान परिस देशमुख ने नवाचार करते हुए जिले के थांवला पुलिस थाने के हर कक्ष और परिसर में सीसीटीवी कैमरे के साथ माइक्रोफोन भी लगाए है। ताकि सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस अधिकारियो और जवानों की बात भी रिकॉर्ड की जा सके। नागौर एसपी परिस देशमुख बताते है की थांवला पुलिस स्टेशन अब पूरी तरह पारदर्शी हो गया है। आम तौर पर यह शिकायत रहती है कि थाने में पुलिसकर्मी अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं। पीडि़त जब शिकायत दर्ज करवाने जाता है तो उससे रिश्वत मांगी जाती है। इन शिकायतों के मद्देनजर ही जनसहयोग से सात सीसीटीवी कैमरे और माइक्रोफोन लगाए गए है।


दबंग आईपीएस के नाम से जाने जाते है देशमुख नागौर पुलिस की कमान संभाल रहे परिस देशमुख बाड़मेर,बारां सहित कई जिलो में अपनी सेवाए दे चुके है। लेकिन खास बात यह है की बाड़मेर एसपी रहते हुए परिस देशमुख ने उन असामाजिक तत्वों की कमर तोड़ी जो कि राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल रहे। यंहा तक की परिस देशमुख ने बाड़मेर में सरहद पार से लाई गई करोड़ो की हेरोइन बरामद कर कई आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया था। इसके अलावा बाड़मेर शहर में गैस सिलेंडर फटने से कई मकान ध्वस्त हो गए उस दौरान मलबे के निचे दबे लोगो को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी। इसी बात को लेकर गृहमंत्री और डीजीपी से भी सम्मानित हो चुके है। बड़े से बड़े अपराधियो को सबक सिखाने और गरीबो के साथ न्याय करने वाले एसपी परिस देशमुख वर्तमान में प्रदेश के कुख्यात अपराधी आनंदपाल को पकड़ने के लिए दिन रात एक किए हुए अपनी टीम के साथ जुटे हुए है। इसी का नतीजा है की आनंदपाल के कई गुर्गे पुलिस के हत्थे पहले ही चढ़ चुके है। जिसमे एक गुर्गा एक लाख रुपए का इनामी भी शामिल है।



शहीद की बहिन से राखी बंधवाने पहुंच गए थे एसपी आनंद पाल की गैंग का शिकार हो चुके नागौर पुलिस के जवान शहीद खुमाराम की बहिन से रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाने के लिए परिस देशमुख भाई बनकर पहुंचे और राखी बंधवाने के साथ ही खुमाराम की बहिन के कंधे पर हाथ रखकर वचन दिया की राजस्थान पुलिस का हर जवान आपका भाई है। इतना सुनते ही शहीद खुमाराम की बहिन के आंखों से आंसू छलक पड़े। इसके बाद परिस देशमुख ने नागोर जिले के सभी पुलिस अधिकारियो और जवानों द्वारा शहीद परिवार को सहायता के रूप में साढ़े सात लाख रुपए का चेक भी भेंट किया था।

एसपी की पहल पर शहीदों की लगाई गई प्रतिमा बदमाशों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए नागौर पुलिस के जवानों की याद में 21 अक्टूबर 2016 को शहीद दिवस के अवसर पर नागौर जिला पुलिस अधीक्षक ने शहीद खुमाराम व फैज मोहम्मद की याद में शहीद स्मारक बनाकर प्रतिमा लगाई जो की आज नागौर पुलिस के जवानों की बहादुरी दर्शा रही है। गौरतलब है कि फैज मोहम्मद बदमाशों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। इसी प्रकार 21 मार्च 2016 गुढ़ा भगवानदास गांव में आनंदपाल गैंग के साथ मुठभेड़ में क्यूआरटी टीम के जवान खुमाराम बदमाशों की गोली लगने से शहीद हुए थे। फैज मोहम्मद के नाम से नागौर पुलिस पहले से ही पुलिस लाइन के बाहर एक बस स्टॉप प्रतिक्षालय बना चुकी है।

क्या उच्चाधिकारी करेंगे हौसला अफजाई नागौर एसपी परिस देशमुख द्वारा थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और आमजन में पुलिस की छवि बनाने को लेकर किए गए नवाचार ना केवल काबिल ए तारीफ है बल्कि दूसरे जिले के एसपी को भी नागौर एसपी की इस पहल को आगे बढ़ाना होगा तब जाकर आमजन में विश्वास और अपराधियो में भय का नारा बुलन्द होगा। हालाँकि नागौर एसपी का हौसला अफजाई करने के लिए गृहमंत्री और डीजीपी को आगे आना चाहिए।

बाड़मेर *शराब के ठेकों के खिलाफ जनमानस।एक सुखद पहल।।आगाज़ अच्छा तो अंजाम भी अच्छा होगा।*



बाड़मेर *शराब के ठेकों के खिलाफ जनमानस।एक सुखद पहल।।आगाज़ अच्छा तो अंजाम भी अच्छा होगा।*

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर जिला मुख्यालय पर महिलाओं ने सार्थक पहल कर आबादी बस्तियों में शराब की दुकान खोलने के खिलाफ सार्थक मोर्चा खोल जता दिया कि अब और महिलाएं अपने परिवारों को शराब की भेंट नही चढ़ने देंगी।महिलाओं में शराब बंदी के प्रति आई जागरूकता ने थार की उन महिलाओं को सम्बल प्रदान किया जिनके घर शराब ने उजाड़ दिए।बाड़मेर शहर में लगातार दूसरे दिन शराब की दुकान आबादी क्षेत्र और सार्वजनिक स्थानों के दायरे में आवंटन के विरोध में प्रदर्शन ने उम्मीद की किरण जग दी कि अब बाड़मेर के लोग नशे के विरोध में खुलकर सामने आने में हिचकिचा नही रहे।अवैध शराब और वेध शराब की मंडी अभी भी घनी आबादी क्षेत्र नेहरू नगर बनी हुई है।लोग जगरूक हुए तो सार्थक परिणाम भी सामने आने तय है।शनिवार को शराब के विरोध में वो समाज उतरा जो शराब से सबसे ज्यादा प्रभावित था।इन महिलाओं के आक्रोश के सामने आबकारी विभाग को झुकना पड़ा और ठेके का आवंटन निरस्त करना पड़ा।थार की धरा में यह अद्भुत जागरूकता की मिशाल है।महिलाए ही नही पुरुष भी शराब के ठेकों के विरोध में सडको पर उतर रहे हैं।।बफमेर आगोर के ग्रामीणों ने शुक्रवार को सार्थक पहल की तो जटिया समाज की महिलाओं ने इसे परवान चढ़ा सफलता हासिल की जो एक प्रेरणा बनेगी लोगो को जागरूक करने में।

अपने परिवारों को शराब की बलिवेदी पर उजड़ते देखने वाली आंखे अब इसके विरोध में खड़ी हुई जो सुखद अनुभूति हैं।।।

बाड़मेर। शराब ठेके के विरोध में उतरी महिलाएं,आवंटन कराया निरस्त

बाड़मेर। शराब ठेके के विरोध में उतरी महिलाएं,आवंटन कराया निरस्त 

बाड़मेर। शहर की चौहटन रोड पर स्थित कॉपरेटिव सोसायटी के पास खुल रहे शराब ठेका के विरोध में महिलाएं सड़कों पर उतर आई। शराब ठेके को जिस जगह स्थापित करने की ठेकेदार योजना बना रहे हैं वहां की महिलाएं विरोध में उतर आई हैं। आबादी क्षेत्र में शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं का गुस्सा भड़क उठा और महिलाओं ने शनिवार सुबह सड़क मार्ग को बंद करके जमा लगा दिया और जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की एवं नये सत्र में ठेकों को आबादी से दूर करने की मांग की। पुलिस उपा​धीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल , यूआईटी चैयरपर्सन प्रियंका चौधरी , सहित कई अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। शराब के ठेके खोलने के कुछ नियम-प्रावधान है। शिक्षण संस्थान, धार्मिक स्थल, अस्पताल आदि से 200 मीटर की पैरीफेरी में खोलने का प्रावधान नहीं है। शहर के चौहटन रोड पर स्थित कॉपरेटिव सोसायटी के पास जटिया समाज का हनुमान मंदिर है। जिसके कारण लोग यहां शराब ठेके का पुरजोर से विरोध कर रहे है। यहां रहवासियों का कहना है कि शराब का ठेका यहां होने से रहवासियों को भारी परेशानियोें का सामना करना पड़ेगा। धार्मिक स्थल नजदीक होने के कारण यहां ठेका आवंटित कैसे कर दिया, यह समझ से परे है। आबकारी विभाग ने सभी नियम ताक पर रख दिए है। रहवासियों लोगो के विरोध-प्रदर्शन के बाद अब आबकारी नियमानुसार धार्मिक स्थल से शराब दुकान की दूरी नापी जा रही है। नाप के बाद आबकारी विभाग ने आवंटन निरस्त कर दिया 

अजमेर दो लड़कियों की मौजूदगी से किशनगढ़ के नगर परिषद के एक अधिकारी के सरकारी आवास पर हंगामा।




अजमेर दो लड़कियों की मौजूदगी से किशनगढ़ के नगर परिषद के एक अधिकारी के सरकारी आवास पर हंगामा।
======================

1 अप्रैल को अजमेर जिले की किशनगढ़ नगर परिषद के एक अधिकारी के सिटी रोड स्थित सरकारी आवास पर प्रात: 11 बजे उस समय हंगामा हो गया, जब दो लड़कियों को देखा गया। अधिकारी और दो लड़कियों की मौजूदगी की जानकारी लगते ही पार्षद हमीदा बानो, अनिल दायमा, पूर्व पार्षद जगदीश जीनगर आदि मौके पर पहुंच गए। थोड़ी ही देर में मीडिया कर्मी और तमाशबीन भी आ गए। सरकारी बंगले के बाहर हंगामे को देखते हुए अधिकारी बाहर आए और बंगले पर ताला लगा कर निकल गए। अधिकारी का कहना था कि अंदर कोई नहीं है। उनकी पत्नी और बच्चे तो अजमेर में रहते हैं। लेकिन हमीदा बानो अपने समर्थकों के साथ अधिकारी के बंगले के बाहर हंगामा जारी रखा। हंगामे को देखते हुए किशनगढ़ के एसडीएम अशोक कुमार और डीएसपी मोटाराम बेनीवाल भी मौके पर आ गए। बाद में पुलिस ने जब घर के अंदर प्रवेश किया तो वहां दो लड़कियां मिलीं। इन दोनों ने माना कि वे अधिकारी के बुलाने पर आई हंै। लेकिन उनके आने का मकसद कोई गलत नहीं है। अधिकारी तो उनके अंकल लगते हैं। इस पर पार्षद हमीदा बानो ने कहा कि मैं आपकी आंटी (अधिकारी की पत्नी) से बात करवाती हंू, लेकिन लड़कियों ने अधिकारी की पत्नी से बात करने से साफ मना कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस देानों लड़कियों को जीप में बैठा कर थाने ले गई। पार्षद हमीदा बानो ने कहा है कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच करवाई जाए। लड़कियों के बारे में भी पता लगाया जाए कि वे कहां से आई हैं। मालूम हो कि अधिकारी अजमेर नगर निगम में सचिव के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। इस संबंध में जब संबंधित अधिकारी का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो मोबाइल ऑफ मिला। वहीं पुलिस का कहना है कि कोई गंभीर बात नहीं है। न ही इस मामले में कोई लिखित शिकायत प्राप्त हुई है।

शनिवार, 1 अप्रैल 2017

अजमेर प्रदेश में तत्काल शुरू होगी नवीं कक्षा की पढ़ाई - प्रो. देवनानी

अजमेर प्रदेश में तत्काल शुरू होगी नवीं कक्षा की पढ़ाई - प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्यमंत्राी ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय लोहागल में किया 47 लाख के कक्षा कक्षों का लोकार्पण

विद्यार्थियों के परिणाम के आधार पर होगी शिक्षकों की रैंकिंग, शिक्षा की उन्नति में सहयोग करें शिक्षक

अजमेर, 01 अप्रेल। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में नवीं कक्षा की पढ़ाई तत्काल शुरू होगी। आठवीं बोर्ड की परीक्षा के पश्चात विद्यार्थियों को प्रोविजनल प्रवेश दिया जा रहा है। विद्यालय तुरन्त प्रयास कर कक्षाएं शुरू करें। आने वाले दिनों मे ंसैकण्डरी, सीनियर सैकण्डरी एवं आठवीं बोर्ड के परिणाम के आधार पर शिक्षकों की रैंकिंग तय होगी। राजस्थान देश का शैक्षिक हब बनने जा रहा है। शिक्षक राज्य सरकार के इन प्रयासों में पूरी तरह सहयोग करें।


शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय लोहागल में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान रमसा के तहत 47 लाख की लागत से नवनिर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। इस स्कूल में अब तक एक करोड़ रूपए की लागत से विकास कार्य करवाए जा चुके है। प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने इस वर्ष निर्णय लिया है कि आठवी व दसवीं बोर्ड की परीक्षाओं के तुरन्त बाद अगली कक्षा की प्रोविजनल कक्षाए ंशुरू की जाएगी। आठवीं बोर्ड परीक्षा के तुरन्त बाद प्रदेश के सभी स्कूलों में नवीं की पढ़ाई शुरू कराई जाए ताकि विद्यार्थियों का शैक्षिक नुकसान नहीं हो। शिक्षा विभाग इसके लिए पूरी तैयारी करें एवं तत्काल प्रभाव से कक्षाएं शुरू करें।


प्रो. देवनानी ने कहा कि आठवीं, दसवीं एवं बाहरवीं कक्षा की बोड्र परीक्षाओं का परिणाम से स्कूलों एवं शिक्षकों की रैंकिंग तय होगी जिस स्कूल एवं शिक्षक का परिणाम जितना अच्छा होगा उसे उतनी ही ऊंची रैंकिंग मिलेगी अब सिर्फ शत प्रतिशत परिणाम से काम नहीं चलने वाला बल्कि विद्यार्थियों के अंकों का प्रतिशत भी रैंकिंग में गिना जाएगा। जिस स्कूल से जितनी अधिक बालिकाएं गार्गी पुरस्कार प्राप्त करेंगी। उस स्कूल की पढ़ाई को उतना ही अच्छा माना जाएगा। स्कूलों में शैक्षिक स्तर बढ़ाने एवं नामांकन वृद्धि के लिए शिक्षक पूरी गम्भीरता से प्रयास करें।


शिक्षा राज्यमंत्राी ने कहा कि राजस्थान शैक्षिक हब के रूप में एक नई पहचान बना रहा है। राज्य सरकार पूरी गम्भीरता से प्रयास कर रही है कि हमारे स्कूल एवं विद्यार्थी सबसे ऊपर हों। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की प्रेरणा से हम इस लक्ष्य को प्राप्त भी कर रहे है। शिक्षक सरकार के इन प्रयासों में सहयोग करें। अजमेर में स्मार्ट कक्षाओं से पढ़ाई के शानदार परिणाम सामने आए है।


कार्यक्रम में जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने स्कूल की चारदीवारी बनवाने की घोषणा की। शिक्षक नेता श्री शक्ति सिंह गौड़ ने विद्यालय की खेल उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

अजमेर आजादी के बाद पहली बार मिली शौचालय की सुविधा वार्ड 51 बना खुले में शौच से मुक्त, अब हर घर में शौचालय की सुविधा



अजमेर आजादी के बाद पहली बार मिली शौचालय की सुविधा

वार्ड 51 बना खुले में शौच से मुक्त, अब हर घर में शौचालय की सुविधा

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी, महापौर एवं जिला कलक्टर ने किया लोकार्पण

अजमेर, 01 अप्रेल। शहर के बीचो बीच हाथी भाटा के राजेन्द्रपुरा में आजादी के बाद से अब तक खुले में शौच का अभिशाप झेल रहे सैकड़ों लोगों को आज इस परेशानी से आखिरकार मुक्ति मिल गई। नगर निगम द्वारा भामाशाह के सहयोग से राजेन्द्रपुरा में घर-घर शौचालय बना दिए जाने से अब क्षेत्रा के नागरिकों खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़ेगा। वार्ड 51 को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज राजेन्द्रपुरा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नवनिर्मित शौचालयों का लोकार्पण किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने कहा कि आजादी के बाद से यह इलाका शहर के बीचो बीच होने के बावजूद खुले में शौच की परेशानी झेल रहा था। स्थानीय गरीब लोगों के लिए शौचालय बनवाने की ना तो यहां जमीन उपलब्ध थी और ना ही किसी योजना के तहत शौचालय के लिए राशि मिल पा रही थी। दो बार विधायक कोष से राशि स्वीकृत की गई। लेकिन भूमि उपलब्ध नहीं होने से शौचालय बनवाए नही जा सके। अब स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत घर-घर शौचालय निर्माण की स्वीकृति से क्षेत्रा के लोगों को यह सुविधा उपलब्ध होगी तथा उन्हें रोजाना की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।

प्रो. देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की सोच है कि हमारे शहर और गांव स्वच्छ और सुन्दर बने। इसीलिए स्वच्छ भारत मिशन का यह अभिनव अभियान शुरू किया गया है। अजमेर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। शहर के प्रत्येक वार्ड को खुले में शौच से मुक्त किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय पार्षद अनीश मोयल के प्रयासों की सराहना की।

महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने जा रहा है। ऐसे में योजना के तहत चयनित वार्डों में विशेष कार्य येाजना लागू की जा रही है। इन क्षेत्रों में सफाई एवं बुनियादी विकास कार्यों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। शहर में 2 हजार करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि स्मार्ट सिटी, हैरिटेज सिटी, हृदय एवं अमृत सहित कई योजनाओं के तहत अजमेर का चयन किया गया है आने वाले दिनों में अजमेर एक विकसित शहर के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। अजमेर की सफाई व्यवस्था में भी निरन्तर सुधार हो रहा है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत कई कार्य करवाए जाएंगे। कार्यक्रमें में अध्यक्ष श्री अरविंद यादव एवं स्थानीय पार्षद श्री अनीश मोयल ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर भामाशाह श्री सीताराम गोयल का भी अभिनंदन किया गया।

गौरतलब है कि हाथी भाटा स्थित राजेन्द्रपुरा में लम्बे समय से शौचालय नहीं होने से खुले मे शौच की समस्या बनी हुई थी। यहां स्थान नहीं होने से गरीब लोगों को मजबूरन खुले में शौच के लिए जाना पड़ता था। इससे महिलाओं को भी प्रतिदिन परेशानी उठानी पड़ती थी।




बीकानेर / दियातरा।सेना का ट्रक पलटने से एक सैनिक की मौत, पांच सैन्य कर्मी घायल



बीकानेर / दियातरा।सेना का ट्रक पलटने से एक सैनिक की मौत, पांच सैन्य कर्मी घायल


जैसलमेर नेशनल हाइवे पर दियातरा के पास सेना का ट्रक पलटने से एक सैनिक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य सैनिक घायल हो गए। दुर्घटना कार को बचने के लिए ट्रक चालक के कट मारने से होना बताई जा रही है। घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार कोलायत और दियातरा के बीच बीकानेर की ओर आ रहे सेना के काफिले में एक ट्रक पलट गया। इस ट्रक में आगे जेनरेटर लदे थे तथा पीछे सेना के जवान बैठे थे। ट्रक पलटने से जेनरेटर जवानों पर गिर गए। इनके नीचे दबने से एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच जवानों के गम्भीर चोटें लगी है। घायलों को बीकानेर लाया गया है।

बाप/जोधपुर.जोधपुर में लगातार हो रहा रिश्तों का कत्ल: अब भाइयों ने मिलकर अपने सगे भाई को मौत के घाट उतारा



बाप/जोधपुर.जोधपुर में लगातार हो रहा रिश्तों का कत्ल: अब भाइयों ने मिलकर अपने सगे भाई को मौत के घाट उतारा
जिले के जांबा थाना क्षेत्र के चिमानाडा (सुरपुरा) के पास दो सगे भाइयों व एक भतीजे ने मिलकर एक 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी। मृतक आरोपियों का सगा भाई व काका था। जांबा पुलिस ने मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जाँच प्रारंभ कर दी है।




जांबा एसएचओ जालम सिंह ने बताया की इंदु कँवर पत्नी भंवर सिंह राजपूत निवासी चीमानाडा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके पति भंवरसिंह पुत्र भोमसिंह शुक्रवार को शाम करीब 8 बजे बाइक पर सवार होकर मालमसिंह की सिड से गांव की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में घात लगाकर बेठे कर्णसिंह व विजयसिह पुत्र भोमसिंह व छेलूसिंह पुत्र विजयसिंह ने रास्ता रोक दिया तथा लाठियो से हमला कर हत्या कर दी।







पुलिस ने सीएचसी बाप की मोर्चरी में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने बताया की आपसी कहासुनी को लेकर यह वारदात हुई।

नई दिल्ली।धमाकेदार ऑफर, मात्र 249 रुपए में रोज मिलेगा 10जीबी डाटा और कॉलिंग



नई दिल्ली।धमाकेदार ऑफर, मात्र 249 रुपए में रोज मिलेगा 10जीबी डाटा और कॉलिंग


रिलांयस जियो के आने के बाद टेलीकॉम बाजार में आए दिन कोई न कोई धमाकेदार ऑफर आ रहे हैं। वहीं एक ओर रिलांयस जियो ने प्राइम सदस्यता की वैधता को 15 दिनों के लिए बढ़ा दी है तो वहीं बीएसएनएल ने भी अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है।


धमाकेदार ऑफर, मात्र 249 रुपए में रोज मिलेगा 10जीबी डाटा और कॉलिंग

बीएसएनएल ने 249 रुपए का एक प्लान लांच किया है। इस नए प्लान में ग्राहकों को हर महीने 249 चुकाने पर रोज 10 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक हर रविवार को अनलिमिटेड कॉलिंग भी कर सकेंगे।बीएसएनएल 249 ऑफर के फायदे यहीं खत्म नहीं होते। कंपनी इसके अलावा ग्राहकों को रोजना नाइट कॉलिंग भी फ्री दे रही हैं। इसके अंतर्गत ग्राहक रोज रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक अनलिमिटेड कॉलिंग भी कर सकते हैं।हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि बीएसएनएल का यह ऑफर केवल ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए ही है। बीएसएनएल का कहना है कि वह देश में सबसे कम दाम पर डाटा देने वाली ब्रॉडब्रैंड कंपनी है, जो इतने कम दामों पर रोजाना 10 जीबी डाटा दे रही है।


खेड़ापा/जोधपुर.जोधपुर में फिर सामने आई दर्दनाक घटना, पत्नी का गला घोंट पति ने लगाया फंदा



खेड़ापा/जोधपुर.जोधपुर में फिर सामने आई दर्दनाक घटना, पत्नी का गला घोंट पति ने लगाया फंदा


जोधपुर जिले के खेड़ापा थाना क्षेत्र के बावड़ी कस्बे में मानसिक बीमार युवक ने गला घोटकर पत्नी की हत्या करने के बाद पंखे के हुक पर लटक कर जान दे दी जान दे दी कस्बे में सनसनी फैल गई कारणों का पता नहीं लग पाया है।




खेड़ापा थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि बावड़ी कस्बे में रहने वाले गुमान राम पुत्र सत्यनारायण सेन और उसकी पत्नी वीणा सेन शनिवार सुबह किराए के मकान के कमरे में मृत मिले गुमान राम बनके के ऊपर कपड़े की रस्सी से लटक रहा था जबकि उसकी पत्नी का शव एक अन्य कमरे में जमीन पर किए बिस्तर पर मिला प्रथम दृष्टया है कि गुमान राम ने शुक्रवार देर रात को हाथ से पत्नी का गला कोटा और फिर दूसरे कमरे में जाकर पुराने कपड़े से बनी रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मृतका के गले पर गला घोंटने के निशान पाए गए हैं






पुलिस ने जैसलमेर के लाठी गांव में रहने वाले मृतका के पीहर पक्ष को सूचित कर दोनों शव बावड़ी के राजकीय चिकित्सालय की मोचज़्री में रखवाए हैं पीहर पक्ष वालों के पहुंचने पर पोस्टमाटज़्म करवाया जाएगा पुत्र ने मकान मालिक को कहा पिता लटक रहे हैं पुलिस का कहना है कि गुमान राम की शादी करीब 9 साल पहले हुई थी उसके दो बच्चे हैं एक 4 साल का दूसरा 6-7 वषज़् का है बड़ा पुत्र शनिवार सुबह उठा तो मां को लेटा पाया किताबी फंदे पर लटक रहा था उसने मां को उठाने की कोशिश की फिर उसने कमरे दरवाजा खोला और पीछे रहने वाले मकान मालिक को सूचना दी ने कहा कि मां सो रही है और पिता फंदे पर लटक रहा है

बाड़मेर माकड़ोकी ढाणी में लगी आग ,५ झोंपे स्वाह ,लोग आये मदद को

बाड़मेर माकड़ोकी ढाणी में लगी आग ,५ झोंपे स्वाह ,लोग आये मदद को 


बाड़मेर बायतु के  सवाऊ मूलराज में मार्करों की ढाणी में गैस की टंकी फटने से लगी आग जिसमे 5 जोपो में लगी आग जिसमे लाखो रुपये का हुआ नुकसान विधायक कैलाश जी चौधरी ने लिया जायजा मोको पर जाकर परिजनों को दिलाया भरोसा सरकारी मदद में 2,5 लाख रुपये की घोषणा  व् प्रसासन् को मोका पर बुलाकर सरकारी सहयोग का  पूरा सहयोग दिलाने का दिया भरोसा तुरन्त गाव के लोगो से सहयोग से 50 हजार रोकड़ देकर व् अन्य सामग्री दिलाने की मदद में जूडे पुरे गाव के लोग.




 बायतु विधानसभा माधासर गाँव में आरओ प्लांट का निरक्षण करते हुऐ बायतु विधायक  कैलासजी चौधरी   ने  बाड़मेर कीआरओ प्लांट की पहली महिला को परस्ती पत्र देकर सम्मानित कर प्रोत्साहन राशि भी दी

जैसलमेर फतेहगढ एक व्यक्ति की तलवार से की हत्या,

जैसलमेर फतेहगढ एक व्यक्ति की तलवार से की हत्या,

एक व्यक्ति की तलवार से की हत्या, घर में घुसकर किया तलवार से वार,रामा गाँव का है मामला, सांकड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, हाथ की नसों पर तलवार लगने से बहा खून, फतेहगढ़ पीएचसी में उपचार के बाद किया जैसलमेर रेफर, जिले जवाहर अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित, शव को रखवाया मोर्चरी में, बीचबचाव करने आई मृतक की पत्नी हुई घायल, मृतक मागीदान पुत्र गणेशदान जलदाय विभाग में था कार्यरत, पुलिस पहुँची मोके पर, मामले की कर रही है जाँच, पुलिस प्रसाशन रामा गाँव मे तैनात, पुलिस ने शन्ती व्यवस्था बनाए रखने की अपील।

बाड़मेर गाँधी नगर में सिपाही की पत्नी ने दो बच्चो सहित आत्महत्या की

बाड़मेर गाँधी नगर में सिपाही की पत्नी ने दो बच्चो सहित आत्महत्या की 

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर  गाँधी नगर इलाके में एक विवाहिता ने अपने दो बच्चो के साथ पानी से भरे टांके में कूद कर इहलीला  समाप्त कर ली ,जानकारी के अनुसार सांचोर पुलिस थाना में सिपाही दशरथ सिंह की पत्नी मधु कंवर में अपने मासूम बच्चो लक्षिता 6 वर्ष और 2 वर्षीय मोती सिंह को साथ लेकर घर में बने पानी के टांके में कूद गयी ,घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर  पहुँच तीनो को बाहर निकाल अस्पताल भेजा ,जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया ,घटना से पूरा क्षेत्र स्तब्ध हैं ,पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल ,कोतवाल देवाराम सहित पुलिस बल मौके पर पहुँच घटना का जायजा लिया ,