गुरुवार, 30 मार्च 2017

अजमेर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से करें आमजन को लाभान्वित



अजमेर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से करें आमजन को लाभान्वित
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, कामकाज में तेजी लाने के निर्देश

अज मेर, 30 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को विभिन्न योजनाओं के तहत आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा व जांच योजना तथा आदर्श पीएचसी सहित विभिन्न योजनाएं आमजन को राहत देने के लिए है। चिकित्सा अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज शाम कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री चैहान ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान के चिकित्सा क्षेत्रा में एक शानदार परिणाम देने वाली योजना है। आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई यह योजना निचले स्तर तक भी पहुंचायी जानी चाहिए। चिकित्सा अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना के तहत लाभान्वित करें। जिन क्षेत्रों में प्रगति धीमी है वहां कार्य में तेजी लायी जाए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि अस्पतालों में योजना के तहत मिलने वाली सभी दवाओं एवं जांचों का लाभ ग्रामीणों को मिलना चाहिए। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि करीब 470 दवाएं तथा लगभग सभी जांचे अस्पतालों में उपलब्ध है। मरीजों को इनका लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, मुख्यमंत्राी राजश्री योजना, आदर्श पीएचसी योजना तथा मोबाईल सघन निरीक्षण अभियान की समीक्षा करते हुए विभिन्न ब्लाॅकों से चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को इन योजनाओं का त्वरित लाभ दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। अजमेर में पीसीपीएनडीटी का मालखाना भी बनाया जाएगा। यहां सोनोग्राफी सेन्टरों से जप्त की गई मशीने रखी जाएगी। बैठक में पोलियो अभियान की भी जानकारी दी गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी, डाॅ. लाल थदानी, डाॅ. रामलाल चैधरी सहित विभिन्न ब्लाॅकों से आए चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।







उर्स 2017ः जुम्मे की नमाज के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 30 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर 805वें उर्स 2017 के दौरान 31 मार्च शुक्रवार एवं 7 अप्रेल शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दिन कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यापालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।

आदेश के तहत अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रथम श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री संजय कुमार माथुर एव ंनायब तहसीलदार श्री महेश दत्त शर्मा को निजाम गेट से बुलन्द दरवाजा, महफिल खाने का चैक एवं सोनचिराग क्षेत्रा के कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जबकि एडीए के उपायुक्त श्री जयप्रकाश नारायण, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम श्री कैलाश चंद झंवर एवं उप निदेशक कृषि विस्तार श्री वी.के.शर्मा को संदली मस्जिद से बेगमी दालान, अहाता ए नूर तक के लिए, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान एवं अल्प संख्यक अधिकारी श्री उमर दराज खान को जन्नती दरवाजा, शाहजहानी मस्जिद क्षेत्रा के लिए, जिला आबकारी अधिकारी श्री एन.एल.राठी एवं एडीए के तहसीलदार वीमलेन्द्र राठौड़ को निजाम गेट से मोती कटला तक के लिए, एडीए के उपायुक्त श्री सुखराम खोखर एवं राजस्व मण्डल के तहसीलदार श्री हरेन्द्र सिंह चैहान को पायन्ती दरवाजा एवं आॅरकाट का दालान क्षेत्रा के लिए, एडीए के उपायुक्त कृष्णावतार त्रिवेदी को छतरी गेट से लंगरखाना गली तक के लिए, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चैधरी एवं जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा को मोती कटला से धानमण्डी के लिए, महिला एवं बाल विकास की उप निदेशक डाॅ अनुपमा टेलर एवं नगर निगम के उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता को निजाम गेट से महेश मेडिकल तक के लिए, सहायक कलक्टर मुख्यालय श्रीमती श्वेता यादव को महेश मेडिकल से मदार गेट तक के लिए, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री बनवारी लाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय श्री दीपक जौहरी को निजाम गेट से कमानी गेट, कमानी गेट से त्रिपोलिया गेट तक के लिए, स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक श्री राजवीर सिंह चैधरी को सौलखम्बा व झालरा से शाहजहानी मस्जिद के पीछे तक के लिए तथा नगर निगम की उपायुक्त सुश्री ज्योति ककवानी एवं राजस्व मण्डल की उप निबंधक श्रीमती नीतू यादव को देहली गेट से महावीर सर्किल तक के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।




चन्द्रवरदाई नगर से तारागढ़ मार्ग पर तिपहिया वाहनों का संचालन पर प्रतिबंध
अजमेर, 30 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 एवं राजस्थान मोटर वाहन नियम 1990 के नियम 8.1 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत अधिसूचना जारी कर आगामी 8 अप्रेल तक के लिए चन्द्रवरदाई नगर से तारागढ़ मार्ग पर तिपहिया वाहनों के संचालन के लिए प्रतिबंधित घोषित किया है।

प्रधानमंत्राी की ओर से शनिवार को दरगाह में चादर पेश होगी
अजमेर, 30 मार्च। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अजमेर के ख्वाजा हजरत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर 805 वें उर्स के मौके पर शनिवार को चादर पेश की जायेगी।

शनिवार को केन्द्रीय मंत्राी श्री मुख्तार अब्बास नकवी एक अप्रेल शनिवार को प्रातः 10.30 बजे ख्वाजा साहब की दरगाह पर पहुंचेंगे तथा प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से चादर पेश करेंगे।




पशुपालकों को एक अप्रेल से 20 रूपए प्रति किलों फेट की वृद्धि
अजमेर, 30 मार्च। अजमेर डेयरी द्वारा पशुपालकों को एक अप्रेल 2017 से 20 रूपए प्रति किलों फेट में वृद्धि की गई है। जिले के सरस डेयरी से जुड़े पशुपालकों को वृद्धि पश्चात 620 प्रति किलो फेट दी जाएगी। अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी ने बताया कि डेयरी द्वारा अब तक पशुपालकों को 600 रूपए प्रति किलो फेट दी जा रही थी। इस वृद्धि से पशुपालकों को औसतन लगभग 1.25 पैसे प्रति किलो फेट का भुगतान अधिक मिलेगा। वर्तमान में अजमेर डेयरी द्वारा लगभग 4 लाख लीटर प्रतिदिन दूध संकलित किया जा रहा है। इससे पशुपालकों को 5 लाख रूपए प्रतिदिन अतिरिक्त दुग्ध भुगतान मिलेगा जो कि प्रतिमाह लगभग 1.5 करोड़ रूपए पूरे जिलेभर में बढ़ोतरी की राशि होगी।




विकास कार्यो की समीक्षा बैठक स्थगित
अजमेर, 30 मार्च। जिले में चल रहे विकास कार्यों की शुक्रवार को प्रातः संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।




विश्राम स्थली पर 10 रूपए प्रति घण्टा की दर से कुकिंग गैस उपलब्ध होगी
अजमेर, 30 मार्च। जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने एक आदेश जारी जिला प्रशासन द्वारा कायड़ विश्राम स्थली पर खुदरा काउंटर लगाकर कुकिंग गैस उपलब्ध करवाने के लिए गैस एजेंसियों को अधिकृत किया है। जो इच्छुक जायरीनों को खाना बनाने के लिए 10 रूपए प्रति घण्टा की दर से सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

आदेश के तहत कायड़ विश्राम स्थली पर मैसर्स राजधारा इण्डेन गैस एजेंसी एवं मैसर्स जिंदल मिनरल नसीराबाद गैस एजेंसी द्वारा यह सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी।




राजस्थान दिवस समारोह: संभाग स्तरीय विकास प्रदर्शनी सम्पन्न
अजमेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के तहत जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा सूचना केन्द्र में लगायी गई संभाग स्तरीय विकास प्रदर्शनी आज गुरूवार सायं सम्पन्न हुई।

गत् 25 मार्च को प्रदर्शनी का प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ था। जिसमें प्रदेश, संभाग एवं जिले में हुए विकास कार्यों को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था। प्रदर्शनी का समापन आज सायं हो गया।

बुधवार, 29 मार्च 2017

जैसलमेर भव्य एवं मनोहारी शानदार ’’ सांस्कृतिक संध्या ’’ का आयोजन गुरुवार 30 मार्च को



जैसलमेर  राजस्थान दिवस समारोह-2017 के उपलक्ष में
जैसलमेर  भव्य एवं मनोहारी शानदार ’’ सांस्कृतिक संध्या ’’ का आयोजन गुरुवार 30 मार्च को



जैसलमेर 29 मार्च। जिला प्रषासन के निर्देषों की पालना में राजस्थान दिवस समारोह, 2017 के कार्यक्रमों की कड़ी में गुरुवार 30 मार्च को रात्रि 8 बजेः जिला प्रषासन तथा पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्ण नगरी स्थित सोनार दुर्ग में अखेप्रौल के अंदर (बाबा रामदेव जी मंदिर के सामने) भव्य एवं मनोहारी ’’ संास्कृतिक संध्या ’’ का आयोजन रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर के निर्देषानुसार इस सांस्कृतिक संध्या के सफल आयोजन को लेकर उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर , सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर , आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर और सहायक निदेषक, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग जैसलमेर को इसके लिए आयोजन प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर मरुस्थलीय जिले के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों द्वारा राजस्थान दिवस के उपलक्ष में लोकसंगीत ,लोकवाद्य ,लोकनृत्यों के साथ ही भव्य एवं मनोहारी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।

जिला कलक्टर जैसलमेर मातादीन शर्मा ने जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीणाॅंचलों के आमजन से और सभी जनप्रतिनिधियों , नगर के गणमान्य नागरिकों , साहित्यकारों , मीडियाकर्मियों के साथ ही विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों/कार्मिकों तथा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों के पदाधिकारीगण इत्यादि से विषेष आग्रह किया है कि वे इस सांस्कृतिक संाझ को सफल बनाने में यथासमय उपस्थित होकर अवष्य ही अपनी सहभागिता निभावें।

सांसद देवजी पटेल ने की प्रकाष जावडेकर से मुलाकात सिरोही जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोलने



सांसद देवजी पटेल ने की प्रकाष जावडेकर से मुलाकात
सिरोही जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोलने, जालोर में केन्द्रीय विद्यालय के नवीन भवन का षीघ्र निर्माण करवाने एवं स्थाई प्रधानाचार्य नियुक्ति की रखी मांग
नईदिल्ली। 29 मार्च, 2017 बुधवार।

जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने नईदिल्ली में बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर से मुलाकात कर सिरोही जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोलने, जालोर में केन्द्रीय विद्यालय के नवीन भवन का शीघ्र निर्माण करवाने एवं स्थाई प्रधानाचार्य के नियुक्ति की मांग रखी।

सिरोही जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोला जायें: सांसद पटेल ने मुलाकात के दौरान मंत्री को बताया कि सिरोही जिला साक्षरता एवं शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत पिछडा हुआ हैं। आंकड़ों के अनुसार सिरोही जिले की 10लाख 36हजार 346 आबादी में से लगभग 5लाख 34हजार 364 लोगों ने कभी भी औपचारिक या अनौपचारिक शिक्षा ग्रहण नही की हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 57.28 और शहरी क्षेत्र में 28.94 प्रतिशत लोग कभी शैक्षणिक संस्थान में नहीं गए। आश्चर्य यह है कि कुल अशिक्षित आबादी में से अधिक संख्या महिलाआंे की है तथा 2012 की जनगणना के अनुसार जिले में महिलाओं की साक्षरता दर मात्र 37 प्रतिशत है। जिले की 14 प्रतिशत जनसंख्या 10 वर्ष से कम आयु की है। 1 से 8 वर्ष के छात्रों की कुल जनसंख्या लगभग 172520 है। इसमे से अधिकतर छात्रांे को शिक्षा के लिए निजी विद्यालय के शरण मे जाना पड़ता हैं। यहाॅ ग्रामीण क्षेत्र में स्कुलों की बहुत कमी है तथा काॅलेज भी गिने चुने है। यहाॅ के अनेक गरीब छात्र अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक, शिक्षाविद व जनप्रतिनिधि सिरोही जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय की आवश्यकता महसुस कर रहे है। जिससे गरीब और ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्रों को गुणवतापूर्ण शिक्षा मिल सके।

जालोर में केन्द्रीय विद्यालय के नवीन भवन का शीघ्र निर्माण पूर्ण करवाया जायें: सांसद पटेल ने मानव संसाधन विकास मंत्री जावडेकर से मुलाकात के दौरान बताया कि जालोर जिला मुख्यालय पर 22 सितम्बर, 2014 को केन्द्रीय विद्यालय शुरू हुआ था। विद्यालय के लिए खुद का भवन नहीं होने से अस्थायी तौर पर अन्य विद्यालय मे संचालित किया जा रहा हैं। इस सत्र मे कक्षाएं बढ़ने के साथ ही विद्यालय का यह परिसर छोटा पड़ने लगा है। अस्थाई परिसर में बारिश के मौसम में भरने वाले पानी के कारण कई बार विद्यालय की छुट्टी तक करनी पडती है। विद्यालय के भवन हेतु प्रशासन द्वारा भूमि भी चिन्ह्ति कर उपलब्ध करवा दी गई हैं। भवन निर्माण हेतु बजट भी स्वीकृत हो चुका है। उन्होंने बताया कि नवीन भवन निर्माण का कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। इसलिए शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करवाकर विद्यालय संचालन किया जायें।

केन्द्रीय विद्यालय जालोर में स्थाई प्रधानाचार्य की नियुक्ति की जायें: सांसद पटेल ने एचआरडी मंत्री जावडेकर से मुलाकात के दौरान बताया कि जालोर जिला मुख्यालय पर संचालित केन्द्रीय विद्यालय में लंबे समय से प्रधानाचार्य का पद रिक्त हैं। मंत्री ने विद्यालय में स्थाई प्रधानाचार्य की शीघ्र नियुक्ति करवाने की बात कही।

संपादक महोदय को प्रकाषनार्थ प्रेषित:-

BARMER VISIT OF YOUTHS OF MP STATE UNDER “MAA TUJHE PRANAAM” SCHEME LAUNCHED BY GOVT. OF MADHYA PRADESH

 BARMER VISIT OF YOUTHS OF MP STATE UNDER “MAA TUJHE PRANAAM” SCHEME LAUNCHED BY GOVT. OF MADHYA PRADESH


In connection with “Maa Tujhe Pranaam” scheme launched by Govt. of Madhya Pradesh; on 29th Mar 2017, Sh Vijay (District Sports officer & Group leader) & 08 Staffs along with 64 youths (male), (Total 73 persons), Directorate of Sports and Youth welfare, Govt. of Madhya Pradesh from Ujjain(MP) visited Munabao railway station, Munabao Post and Conference Hall Munabao w.e.f. 1530 hrs to 1715 hrs. They were received by BSF Coy Cdr and all ranks at Munabao post and given rousing and warm welcome. After tea and snacks at post they were given an insight of BSF. The youths were shown Munabao railway station, border fencing and duties performed by BSF in safeguarding the borders.
 “Maa Tujhe Pranaam” scheme has been started by the Govt. of Madhya Pradesh in 2013-14 with an aim to create awareness in the youths about security of International border and encouraging them towards Military and Para Military Forces.


जैसलमेर राजस्थान दिवस समारोह-2017 भजन संध्या का भव्य आयोजन, बही भक्ति रस की धारा रंगोली एवं मेहन्दी प्रतियोगिता में झलका उत्साह




जैसलमेर में बालिका बचाओ-बालिका पढ़ाओ के संबंध में वृहद विधिक जागरूकता षिविर का आयोजन
न्यायाधिपति श्री व्यास एवं श्री माथुर ने आम जन को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया संदेष

सृष्टि का आधा भाग बचेगा एवं षिक्षित होगा तभी समाज का उत्थान संभव- न्यायाधिपति श्री व्यास

महिलाओं एवं बालिकाओ के नाम रहा विधिक जागरूकता षिविर

जैसलमेर, 29 मार्च। राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के मार्गदर्षन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रषासन के सहयोग से बुधवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ के संबंध में वृहद विधिक जागरूकता षिविर का आयोजन अध्यक्ष राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति एवं न्यायाधिपति श्री गोपाल कृष्ण व्यास के मुख्य आतिथ्य एवं निरीक्षण न्यायाधिपति श्री विनीत कुमार माथुर के विषिष्ठ आतिथ्य में आयोजित हुआ। समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री मदनलाल भाटी, जिला कलेक्टर श्री मातादीन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक मंचासीन अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

न्यायाधिपति श्री व्यास ने वृहद विधिक जागरूकता षिविर के महिला एवं अन्य संभागियो को संबोधित करते हुए कहा कि सृष्टि का आधा भाग बचेगा एवं पढ़ेगा तभी समाज का संर्वागीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि इस सीमांत जिले में वृहद विधिक जागरूकता षिविर का मुख्य उद्देष्य बालिकाओ को बचाने एवं उनको पढ़ाने के संबंध में संदेष देना है। उन्होंने कहा कि जिले में बालिका लिंगानुपात प्रदेष के अन्य जिलों से कम है वहीं यहां की धारण रही है कि लोग कुछ गांवों में बेटियों को जन्मते ही मार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह समाज के लिए कंलक एवं अभिषाप से कम नहीं है इसलिए उन्होंने सभी संभागियों को संकल्प दिलाया कि जिसमें विषेष रूप से महिलाओ से कहा कि वे बच्चियों के जन्म को बढ़ावा देंगे एवं बेटी मारने की कहीं घटना होती है तो उसकी सूचना तत्काल न्याय पालिका, जिला प्रषासन एवं पुलिस को दे ताकि इस प्रकार के जघन्य अपराध को रोका जा सकें।

न्यायाधिपति श्री व्यास ने संदेष दिया कि हमें आमजन में यह धारण पैदा करनी है कि वे बेटी को भी बच्चे के जन्म की तरह उत्सव के रूप में मनाना है वहीं यह सीख देनी है कि आज के युग में बेटियां किसी भी स्तर पर बेटों से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि इस षिविर की उपादेयता तभी सिद्ध होगी जब आने वाले समय में बेटियों का लिंगानुपात बढ़ेगा। उन्होंने कन्या भ्रुण हत्या एवं बाल विवाह रोकथाम जैसे अपराध एवं कुरीति को समाज से जड़ मूल से नष्ट करने के लिए विषेष प्रयास करने का संदेष दिया। उन्होंने कहा कि हमारे देष में प्राचीन समय से ही नारी को शक्ति का रूप माना जाता है उसी परम्परा को हमे अक्षुण्य बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि इस पुनीत मुहिम में जन प्रतिनिधियों, महिलाओ, मीडिया प्रतिनिधियों की भी महत्ती भूमिका है एवं वे भी इस पुनीत कार्य में बढ़चढ़कर सहयोग देकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में सफलता प्रदान करावें। उन्होंने अक्षय तृतीय पर बाल विवाह किसी भी सूरत में न हो इसके लिए जिला प्रषासन, न्याय पालिका एवं पुलिस प्रषासन को सजग रहने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि कन्या दान सबसे बड़ा दान है इसलिए यह पुण्य तभी मिलेगा जब हर घर में बेटी जन्म लेगी एवं उसका पालन पोषण कर उसको षिक्षित करके उसका विवाह अपने हाथों से करेंगे।

न्यायाधिपति ने महिलाओं एवं बेटियों से आह्वान किया कि वे बाल विवाह रोकथाम एवं कन्या भु्रण हत्या के संबंध में खुलकर आगे आए एवं इसको समाज से पूर्ण रूप से समाप्त कराने में अपनी भूमिका अदा करें। उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान ओसियां तहसील के ग्राम खाबड़ा रामनगर की दो बालिकाएं मूमल व गोमती बेनीवाल जो क्रमषः 15 व 13 वर्ष की थी जिनका बाल विवाह हो रहा था उन्होंने वाट्सअप पर मेसेज देने पर न्यायाधिपति श्री व्यास ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए इन दो बालिकाओं का बाल विवाह रूकवाया की जानकारी दी एवं अन्य बालिकाओं को संदेष दिया कि 18 वर्ष से कम आयु में उनकी शादी हो तो वे भी तत्काल ही इस प्रकार की सूचना दें ताकि समय रहते इस प्रकार के बाल विवाहों को रोका जा सकें।

न्यायाधिपति श्री माथुर ने कहा कि इस जागरूकता अभियान की सफलता की प्रथम कड़ी तो यही है कि इसमें बहुत अच्छी संख्या में महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित हुई हैं। उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले के साथ बालिका हत्या का जो कंलक लगा है उनको हम सबको मिलकर मिटाना है एवं देष में ऐसा उदाहरण करना है कि आने वाले समय में यहां पर पुरूष एवं महिला का लिंगानुपात बराबर रहे। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का सघन प्रचार-प्रसार करने, बेटियों के संबंध में सामाजिक विचारधारा में बदलाव लाने की सीख दी। उन्होंने कहा कि हम आज के दिन के संकल्प ले कि बेटा-बेटी को समान समझेंगे एवं उनको उच्च षिक्षा अर्जित करवाकर समाज की मुख्य धारा से जोडेंगे। उन्होंने अधिवक्ताओं को भी इस मुहिम में आहुति देने का संदेष दिया एवं तन-मन से जुड़ने की सीख दी।

जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि आज का दिन इस जिले के लिए हर्ष का दिवस है कि न्यायाधिपति स्वयं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिए इतना बड़ा कार्यक्रम रखवाया है। उन्होंने कहा कि जिले में एक हजार पुरूषों के विरूद्ध 852 महिलाएं है जो अन्य जिलों की तुलना में कम है एवं समाज के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि समाज के संर्वागीण विकास के लिए पुरूष एवं महिला का बराबर होना निंतात आवष्यक है एवं उन्होंने विष्वास दिलाया कि जिले में चल रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाकर बेटियों के लिंगानुपात में वृद्धि लाएंगे। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपनी बहुओं को पुत्रवती भव के स्थान पर पुत्रीवती भव का आषीर्वाद प्रदान कर इस मुहिम में अपनी आहुति दें एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की अलख जगावें।

जिला एवं सेषन न्यायाधीष श्री मदनलाल भाटी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस विधिक जागरूकता षिविर का मुख्य उद्देष्य न्यायाधिपतियों के माध्यम से जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेष देना है। उन्होंने संभागियों को बेटी बचाने, बाल विवाह एवं कन्या भ्रुण हत्या नहीं करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

इस दौरान इस समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपालिका पोकरण के अध्यक्ष आनन्दीलाल गुचिया, उपसभापति नगरपरिषद जैसलमेर रमेष जीनगर, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन फकीर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अध्यक्ष जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच श्री रामचरण मीना, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट पूर्णिमा गौड़, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डाॅ महेन्द्र कुमार गोयल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पोकरण महेष कुमार पूनिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीना, उपखण्ड अधिकारी रणसिंह के साथ ही जिला अधिकारीगण, मीडिया प्रतिनिधि, अधिवक्तागण, अच्छी संख्या में प्रबुध नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित थी।

समारोह के अंत में पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर डाॅ गोयल ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। समारोह के प्रारम्भ में न्यायाधिपति श्री व्यास एवं माथुर का जिला एवं सेषन न्यायाधीष श्री भाटी, जिला कलेक्टर श्री शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा गौड़, पूर्णकालिक सचिव डाॅ. गोयल, बार एसोसिएषन जैसलमेर के अध्यक्ष विमलेष कुमार पुरोहित, सचिव गिरधरसिंह भाटी ने किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता बराईदीन सांवरा ने किया।

------------------

न्यायाधिपति श्री माथुर एवं व्यास ने मोबाईल वैन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के ऊंटों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
जैसलमेर 29 मार्च। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री गोपालकृष्ण व्यास एवं श्री विनीत माथुर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मोबाईल वैन को देवड़ा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेष के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सीमा सुरक्षा बल के ऊंटों पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेष लगे बैनर ऊंट रैली को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वहीं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेष के दो बड़े गुब्बारे आकाष में उड़ाए।

न्यायाधिपति व्यास एवं माथुर के साथ ही विधिक जागरूकता षिविर के मुख्य समारोह के दौरान राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर के रंगीन पोस्टर का भी विमोचन किया।

न्यायाधिपति श्री व्यास एवं श्री माथुर ने इस दौरान श्रम कल्याण विभाग की जन कल्याणकारी योजना के तहत जैसलमेर ढिब्बा पाड़ा के श्रमिक जिसकी सामान्य मृत्यु हुई है, उसके लिए उसकी विधवा पत्नी श्रीमती सीमा तथा श्रमिक कमला देवी जिसकी भी सामान्य मृत्यु हुई उसके पुत्र सुमेरसिंह को 2-2 लाख रुपये की सहायता राषि के चैक प्रदान किए वहीं शुभ शक्ति योजना के तहत श्रमिक आम्बाराम की पुत्री प्रीति देवपाल तथा कैलाष भाटी की पुत्री मनीषा भाटी की शादी के लिए 55-55 हजार रुपये की सहायता राषि के चैक प्रदान किए। इसके साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा उपलब्ध निःषक्त सुश्री पप्पु कंवर व उत्तमसिंह को ट्राई साइकिल तथा श्रीमती जमना को व्हील चैयर प्रदान की। सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने इस योजना के बारे में अवगत कराया।

इससे पूर्व जिला एवं सेषन न्यायाधीष श्री मदनलाल भाटी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ बालिका जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

--------------

राजस्थान दिवस समारोह-2017

भजन संध्या का भव्य आयोजन, बही भक्ति रस की धारा

रंगोली एवं मेहन्दी प्रतियोगिता में झलका उत्साह

जैसलमेर 29 मार्च। जिला प्रषासन के निर्देषों की पालना में राजस्थान दिवस समारोह, 2017 के कार्यक्रमों की कड़ी में मंगलवार, 28 मार्च को नाद स्वरम संगीत संस्थान के तत्वावधान में मेहन्दी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं एव बालिकाओं ने भाग लेकर अच्छा उत्साह दिखाया। प्रतियोगिता के संयोजक श्रीमती शोभा हर्ष ने बताया कि श्रीमती कौमुदी लोढ़ा अध्यक्षा सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर नाॅर्थ की अध्यक्षता एवं श्रीमती अल्पना चैबे, श्रीमती रोषन नेगी सदस्य बावा के आतिथ्य में अखे प्रोल के अंदर कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में मेहन्दी एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। मेहन्दी प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में मुस्कान भाटिया प्रथम एवं नन्दिना भाटिया द्वितीय तथा वरिष्ठ वर्ग में दिव्या भाटिया एवं अक्षिता पुरोहित प्रथम, निर्मला सैन द्वितीय एवं अंकिता व्यास तृतीय स्थान पर रही।

इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में मानसी पुरोहित प्रथम, कृतिका व्यास द्वितीय एवं यषस्वी तृतीय स्थान पर रही वहीं वरिष्ठ वर्ग में मीनाक्षी गोपा एवं नीता व्यास प्रथम, अक्षिता पुरोहित एवं षिवानी धीरण द्वितीय तथा यषा एवं दिव्या पुरोहित तृतीय स्थान पर रही।

मंगलवार को सांय दुर्ग स्थित अखे प्रोल के अंदर रामदेव मंदिर में नाद स्वरम संगीत संस्थान के तत्वावधान में भव्य भजन संध्या का आयोजन अतिरिक्त जिला कलेक्टर के.एल. स्वामी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, सचिव जैसलमेर विकास समिति चन्द्र प्रकाष व्यास, पार्षद श्रीमती ईष्वरी भाटिया के साथ ही अच्छी संख्या में रसिकगण उपस्थित थे।

भजन संध्या में अनिल पुरोहित ने दुर्गा वंदना से इसकी शुरूआत की वहीं आकाषवाही कलाकार एवं मांड गायिका श्रीमती शोभा हर्ष ने माताजी के बखान का भजन पेष कर दर्षको को मोहित किया वहीं लियाकत अली ने वृंदावन का किषन कन्हैया, मनोज बिस्सा ने ‘‘बाजे रे मुरलियां बाजे’’, सुरेष भार्गव आसरा इस जहां का, प्रार्थना बिस्सा ने मेवाड़ना श्रीनाथजी भजनों को प्रस्तुत कर भक्ति रस को बिखेरा। इस अवसर पर बाल युवा कलाकार नेहा गोपा, वसुंधरा गोपा एवं अनिरूद्ध बिस्सा ने भी भजन पेष कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। संस्था के सचिव जयप्रकाष हर्ष के कुषल निर्देषन में आयोजित भजन संध्या महेष गोयल ने हारमोनियम, हेमन्त हर्ष ने तबला, लियाकत अली ने ढ़ोलक, श्रीमती ईष्वरी भाटिया ने खंजरी, रोहित जैन ने खड़ताल पर संगत का साथ दिया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर स्वामी ने इस अवसर पर मेहन्दी एवं रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

----------000----------

ग्राम पंचायत कोटडी में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार को
जैसलमेर, 29 मार्च। सम पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कोटडी में रात्रि चैपाल का आयोजन 31 मार्च, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने कोटडी पंचायत के समस्त ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

----000----

शुक्रवार को 2 पंचायतों में

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविर

जैसलमेर, 29 मार्च। जिले की 2 ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर शुक्रवार को ’’ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत षिविरों ’’ का आयोजन रखा गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च ,षुक्रवार को पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत नरसिंगों की ढाणी व कोटडी में पंचायत षिविर रखा गया है। उन्होंने षिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से निर्देष दिए कि वे नियत की गई षिविर तिथि को यथा समय षिविर कार्यक्रमों में अपडेड सूचनाओं सहित पहुंचना सुनिष्चित करावें। इन ग्राम पंचायतों क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया गया हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में षिविर स्थलों पर पहुंच कर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

---000----