रविवार, 5 मार्च 2017

राजे सरकार के बजट पर टिकी हैं प्रदेशवासियों की निगाहें, 8 मार्च को विधानसभा में होगा पेश



राजे सरकार के बजट पर टिकी हैं प्रदेशवासियों की निगाहें, 8 मार्च को विधानसभा में होगा पेश

राजे सरकार के बजट पर टिकी हैं प्रदेशवासियों की निगाहें, 8 मार्च को विधानसभा में होगा पेश
राजस्थान के बजट में अब कुछ ही दिन बचे हैं. 8 मार्च यानी बुधवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश करेंगी. इस बजट को पूरा प्रदेश उम्मीदों भरी निगाहों से देख रहा है. माना जा रहा है कि यह बजट प्रदेश के आर्थिक विकास को गति देने वाला होगा.

मुख्यमंत्री राजे ने प्रदेश के आर्थिक विकास और औद्योगिक निवेश के लिए योजनाएं बना कर काम किया है. प्रदेश में इनवेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी, एमएसएमई पॉलिसी, स्टार्टअप पॉलिसी और सिंगल विंडो एक्ट लागू किया गया है.प्रदेश के निर्यातकों को उम्मीद है कि इस बजट में प्रदेश निर्यात नीति की औपचारिक घोषणा होगी. नोटबंदी ने बाजार और व्यापारियों को प्रभावित किया है. अब प्रदेश के व्यापारी उम्मीद लगा रहे हैं कि मुख्यमंत्री राजे बजट में रियायतों की सौगात देंगी.

टेंट, कैटरिंग, लाइटिंग, फ्लॉवर और ईवेंट मैनेजमेंट ऐसे व्यवसाय हैं जिनमें काफी संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध होता है. इनमें से ज्यादातर लोग कम पढ़े लिखे होते हैं. बजट से उम्मीद है कि इस व्यवसाय से जुड़े युवाओं को स्किल डवलपमेंट योजना से जोड़ने का अवसर मिलेगा. इस ट्रेड पर कई करों और स्थानीय प्रशासन के शुल्क का भार है.

टेंट डीलर्स सीएम राजे से इस भार को कम करने की उम्मीद कर रहे हैं. फिलहाल जीएसटी को लेकर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों में भ्रम की स्थिति है. माना जा रहा है कि सीएम राजे का बजट इस भ्रम को दूर करेगा.

तेज रफ्तार ट्रोला चाय की दुकान में जा घुसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत



तेज रफ्तार ट्रोला चाय की दुकान में जा घुसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौततेज रफ्तार ट्रोला चाय की दुकान में जा घुसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

उदयपुर के एनएच 27 पर घसियार में रविवार को तेज रफ्तार ट्रोला अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गया, जिससे वहां मौजूद 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं हादसे में एक विकलांग युवती सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के नीचे दबे शव बुरी क्षत-विक्षत हो चुके थे और हादसे को देख हर कोई स्तब्ध रह गया.घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गोगुन्दा थाना पुलिस ने शवों को हटवा कर उन्हें मोर्चरी भिजवाया है. वहीं दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.

जानकारी के अनुसार मारे गए लोग हादसे के दौरान दुकान के बाहर चाय पी रहे थे और तभी अचानक अनियंत्रित ट्रोला एक दुकान के बाद दूसरी दुकान में होता हुआ अंदर घुस गया और वहां तीन लोगों को कुचल दिया.

वहीं हादसे के तुंरत बाद कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और जिसे पुलिस ने हटवाया.

केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी के कार्यक्रम में जब नहीं जुटा पाए भीड़ तो ऐसे निकाली भड़ास



केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी के कार्यक्रम में जब नहीं जुटा पाए भीड़ तो ऐसे निकाली भड़ास
केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी के कार्यक्रम में जब नहीं जुटा पाए भीड़ तो ऐसे निकाली भड़ास

पाली जिले के सांसद आदर्श गांव बुशी में रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी और मुख्य उप सचेतक मदन राठौड़ ने जलदाय विभाग परिसर में दो करोड़ से अधिक की जलदाय योजना का शिलान्यास किया.

उन्होंने इस योजना जानकारी देते हुए बताया कि हर घर में नल कनेक्शन होगा और उसे भी विभाग द्वारा करवाकर दिया जाएगा. इसके लिए एक पैसा भी किसी को खर्च नहीं करना पड़ेगा.केंद्रीय मंत्री ने कहा की भाजपा राज में विकास की गंगा बही है. आगे भी विकास में कोई कमी नहीं रहेगी. सरकार ने पानी लिए जिले में दो हजार करोड़ से अधिक रुपए खर्च कर पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत प्रदान की, लेकिन कार्यक्रम में लोगो की संख्या को नहीं देखकर उपमुख्य सचेतक ने नाराजगी भी जताई.

केंद्रीय राज्य मंत्री के कार्यक्रम में लोगों की संख्या कम रहने की वजह से मदन राठौड़ उखड़ गए. उनका कहना था कि इतना बड़ा कार्यक्रम हुआ है और केवल एक महिला आई है. वहीं गांव के लोग नहीं के बराबर पहुंचे, जिसकी चलते कुर्सियां भी खाली पड़ी हैं.

राठौड़ का कहना था कि जब विधायक आपका, सांसद आपका, सरकार राज्य में और केंद्र में आपकी सरकार फिर गांव का विकास कैसे नहीं हो सकता. सभी एक जुट हो जाओ और जितना विकास के लिए पैसा चाहिए तैयार है. हम विकास कराएंगे.

समारोह में पाली सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी, मदन राठौड़, यूआईटी चेयरमेन संजय ओझा, सरपंच ज्योति परिहार के आलावा कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

राजे सरकार अगले साल से तीसरी कक्षा की भी करवाएगी बोर्ड परीक्षा!



राजे सरकार अगले साल से तीसरी कक्षा की भी करवाएगी बोर्ड परीक्षा!राजे सरकार अगले साल से तीसरी कक्षा की भी करवाएगी बोर्ड परीक्षा!

राजस्थान सरकार अब अगले शिक्षा सत्र से तीसरी कक्षा के लिए भी अनिवार्य मूल्याकंन परीक्षा योजना शुरू करने जा रही है.

शैक्षिक सुधार की दिशा में पहले आठवीं बोर्ड, फिर पांचवी बोर्ड के बाद अब अगले साल से तीसरी कक्षा के बच्चों को भी अनिवार्य रूप से परीक्षा देकर ग्रेडिंग के आधार पर चौथी कक्षा में प्रवेश मिलेगा.शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश में कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के स्तर में तो सुधार आया है, लेकिन अब प्रारम्भिक शिक्षा को सशक्त करने की जरूरत है और तीसरी कक्षा की परीक्षा के जरिए अध्यापकों का भी मूल्याकंन किया जाएगा.

हालांकि देवनानी ने कहा कि तीसरी कक्षा की परीक्षा का प्रारूप कौन सा रहेगा इस पर फिलहाल विचार चल रहा है. देवनानी ने शनिवार को अजमेर में तीन सरकारी स्कूलों में माध्यमिक शिक्षा अभियान के जरिए करीब एक करोड़ की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकापर्ण किया.

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत अजमेर के 3 सरकारी स्कूलों में जिसमें वैशाली नगर, राम नगर और पुलिस लाइन स्कूल शामिल हैं.

इस मौके पर मंत्री देवनानी ने कहा कि रमसा के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है. इसके तहत 800 करोड़ रुपए के बजट से सरकारी स्कूलों में निर्माण कार्य हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के ढांचागत सुधार के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी. लिहाजा शिक्षकों का भी दायित्व बनता है कि वे बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम दें और सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि में प्रभावी संयोग करें.

पिता ने बेटियों सहित लगाई थी नहर में छलांग, 3 शव मिले



पिता ने बेटियों सहित लगाई थी नहर में छलांग, 3 शव मिले
पिता ने बेटियों सहित लगाई थी नहर में छलांग, 3 शव मिले


श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में इंदिरा गांधी नहर पर तीन बच्चियों के शव परिजनों ने शनिवार सुबह पांच बजे नहर में तैरते देखे. इसके बाद पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने सुबह गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकलावाए हैं.

गौरतलब है कि अमरचंद पुत्र पुरखाराम नायक निवासी फरीदसर 27 फरवरी को दोपहर अपनी तीन बच्चियों सहित नहर में कूद गया था और अमरचंद ने अपने शर्ट से तीनों बच्चियों को बांधा था, जिनमें ज्योति की उम्र 5 साल, चिंकी की 3 साल औक आईना की डेढ़ साल थी.हालांकि अभी तक अमरचंद का शव नहीं मिला है और मौके पर मिले पैरों के निशान से उसके भी नहर में गिरने की आशंका जताई गई, जिसके लिए अभी भी गोताखोरों की मदद से खोजबीन की जा रही है.

आपको बता दें कि मंगलवार सुबह मुख्य नहर की आरडी 235 के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल किसानों ने देखी थी, जिसके बाद किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक की तस्दीक की तो वह फरीदसर निवासी अमरचंद नायक का निकली.

सूचना मिलने पर अमरचंद नायक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने अमरचंद के साथ तीन बच्चों के होने की भी जानकारी दी थी. इसके बाद पिता और तीनों बच्चों की नहर में तलाश शुरू की गई थी. हालांकि युवत तीनों बेटियों सहित नहर में क्यों कूदा इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.

इधर, बच्चियों के शव मिलने से मौके पर दर्जनों ग्रामीण, परिजन और अमरचंद के ससुराल से लोग पहुंचे. राजियासर थानाधिकारी गनेशाराम ने बताया कि शाम तक युवक का भी शव मिल सकता है.