रविवार, 5 मार्च 2017

राजे सरकार अगले साल से तीसरी कक्षा की भी करवाएगी बोर्ड परीक्षा!



राजे सरकार अगले साल से तीसरी कक्षा की भी करवाएगी बोर्ड परीक्षा!राजे सरकार अगले साल से तीसरी कक्षा की भी करवाएगी बोर्ड परीक्षा!

राजस्थान सरकार अब अगले शिक्षा सत्र से तीसरी कक्षा के लिए भी अनिवार्य मूल्याकंन परीक्षा योजना शुरू करने जा रही है.

शैक्षिक सुधार की दिशा में पहले आठवीं बोर्ड, फिर पांचवी बोर्ड के बाद अब अगले साल से तीसरी कक्षा के बच्चों को भी अनिवार्य रूप से परीक्षा देकर ग्रेडिंग के आधार पर चौथी कक्षा में प्रवेश मिलेगा.शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश में कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के स्तर में तो सुधार आया है, लेकिन अब प्रारम्भिक शिक्षा को सशक्त करने की जरूरत है और तीसरी कक्षा की परीक्षा के जरिए अध्यापकों का भी मूल्याकंन किया जाएगा.

हालांकि देवनानी ने कहा कि तीसरी कक्षा की परीक्षा का प्रारूप कौन सा रहेगा इस पर फिलहाल विचार चल रहा है. देवनानी ने शनिवार को अजमेर में तीन सरकारी स्कूलों में माध्यमिक शिक्षा अभियान के जरिए करीब एक करोड़ की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकापर्ण किया.

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत अजमेर के 3 सरकारी स्कूलों में जिसमें वैशाली नगर, राम नगर और पुलिस लाइन स्कूल शामिल हैं.

इस मौके पर मंत्री देवनानी ने कहा कि रमसा के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है. इसके तहत 800 करोड़ रुपए के बजट से सरकारी स्कूलों में निर्माण कार्य हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के ढांचागत सुधार के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी. लिहाजा शिक्षकों का भी दायित्व बनता है कि वे बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम दें और सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि में प्रभावी संयोग करें.

पिता ने बेटियों सहित लगाई थी नहर में छलांग, 3 शव मिले



पिता ने बेटियों सहित लगाई थी नहर में छलांग, 3 शव मिले
पिता ने बेटियों सहित लगाई थी नहर में छलांग, 3 शव मिले


श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में इंदिरा गांधी नहर पर तीन बच्चियों के शव परिजनों ने शनिवार सुबह पांच बजे नहर में तैरते देखे. इसके बाद पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने सुबह गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकलावाए हैं.

गौरतलब है कि अमरचंद पुत्र पुरखाराम नायक निवासी फरीदसर 27 फरवरी को दोपहर अपनी तीन बच्चियों सहित नहर में कूद गया था और अमरचंद ने अपने शर्ट से तीनों बच्चियों को बांधा था, जिनमें ज्योति की उम्र 5 साल, चिंकी की 3 साल औक आईना की डेढ़ साल थी.हालांकि अभी तक अमरचंद का शव नहीं मिला है और मौके पर मिले पैरों के निशान से उसके भी नहर में गिरने की आशंका जताई गई, जिसके लिए अभी भी गोताखोरों की मदद से खोजबीन की जा रही है.

आपको बता दें कि मंगलवार सुबह मुख्य नहर की आरडी 235 के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल किसानों ने देखी थी, जिसके बाद किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक की तस्दीक की तो वह फरीदसर निवासी अमरचंद नायक का निकली.

सूचना मिलने पर अमरचंद नायक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने अमरचंद के साथ तीन बच्चों के होने की भी जानकारी दी थी. इसके बाद पिता और तीनों बच्चों की नहर में तलाश शुरू की गई थी. हालांकि युवत तीनों बेटियों सहित नहर में क्यों कूदा इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.

इधर, बच्चियों के शव मिलने से मौके पर दर्जनों ग्रामीण, परिजन और अमरचंद के ससुराल से लोग पहुंचे. राजियासर थानाधिकारी गनेशाराम ने बताया कि शाम तक युवक का भी शव मिल सकता है.