गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017

जैसलमेर मरु महोत्सव जैसलमेर की छवि पर्यटन मित्र के रुप में उभरेगी



जैसलमेर मरु महोत्सव जैसलमेर की छवि पर्यटन  मित्र के रुप में उभरेगी
जैसलमेर, 02 फरवरी। विष्व विख्यात मरु महोत्सव के दौरान जिले में आने वाले सैलानियों के साथ मधुर तथा सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जायें ताकि जैसलमेर की छवि पर्यटन मित्र के रुप में उभर सके, जिससे जिले में पर्यटन व्यवसाय में बढोतरी होगी तथा जिले की कला , संस्कृति एवं ऐतिहासिक धरोहर का देष-विदेष में प्रचार- प्रसार हो सकेगा। मरु महोत्सव की अब तक की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने यह हिदायत दी।

इस मौके पर जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि मरु महोत्सव सबकी सम्मिलित जिम्मेदारी है इसलिए सभी विभाग आपसी सहयोग व समन्वय से कार्य करे तथा उन्हें सुपुर्द सभी व्यवस्थाएॅ समय पर पूर्ण करें। जिला कलक्टर ने अब तक की गई व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा की एवं बकाया कार्यो को कल तक हर हाल में पूर्ण करने की हिदायत दी। जिला कलक्टर ने सभी व्यवस्थाएॅं के सुचारु संचालन के लिये एक माॅनेटरिंग कमेटी बनाने के निर्देष देते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर को सम्पूर्ण आयोजन के लिए ओवरआॅल इन्चार्ज नियुक्त किया।

जिला कलक्टर ने मरु महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले सभी प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायकों का समय पूर्व निर्धारण करने के निर्देष दिए। साथ ही प्रतियोगिताओं के लिये मापदण्ड के अनुसार प्रविष्टियों को अंतिम रुप देने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी कार्यो के लिये संबंधित समितियों को अपने स्तर पर बैठक कर व्यवस्थाएॅं सुनिष्चित करने के निर्देष दिए।

मरु महोत्सव के प्रथम दिन शोभा यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर ने प्रारम्भ स्थल के पास की झाड़ियो को कटवाने, रोड की लेवलिंग करवाने, गड़ीसर चैराहे को राजस्थानी चित्रो से सुसजित बनवाने, शोभा यात्रा मार्ग में उपलब्घ गड्डो को भरवाने, नालियों के ऊपर कवर लगवाने, शोभा यात्रा मार्ग में चूना एवं एयरो मार्किंग करवाने, गड़ीसर पर लगे बोर्ड को रिपेन्ट करवाने के निर्देष प्रदान किये। शोभा यात्रा प्रस्थान व शहर में पर्यटको के मुख्य मार्ग पर होर्डिंग बैनर व स्वागत द्वार लगवाने के निर्दष दिए। इसके साथ ही शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में शोभा यात्रा मार्ग पर झण्डियां लगाने की हिदायत दी।

उन्होंनें महोत्सव के प्रथम व दूसरे दिन को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले वाले कार्यक्रमांे क्े लिए आकर्षक एवं उच्च स्तरीय कलाकारों का चयन करके कलाकारो के ग्रुप को बढाने, सुव्यवस्थित बैठक व्यवस्था, सम मेे आयोजित होने वाली केमल रेस के कार्यक्रम को आकर्षित बनाने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने 10 फरवरी को सम के लहरदार रेतीले धोरों पर आयोजित होने वाले भव्य सांस्कतिक कार्यक्रम के लिए भी अच्छी व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंनें सम सेण्ड ड्यून्स पर होने वाली केमल रेस के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं बैठक व्यवस्था की डबल बेरीकेडिंग करवाने, केमल रेस ट्रेक, की लेवलिंग एवं साफ सफाई के निर्देष प्रदान किये। उन्होंनें सर्किट हाउस से डेडानसर रोड मार्ग के दोनो तरफ की झाड़ियो कीे कटाई, रोड मार्ग के दोनो तरफ लेवलिंग आदि कार्य करवाने के निर्देष प्रदान किये।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने अब तक के मरु महोत्सव की तैयारियों की जानकारी दी तथा संबंधित विभागों से प्रगति की समीक्षा की। बैठक में नगरपरिषद सभापति कविता खत्री , मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण , पर्यटन उपनिदेषक भानूप्रताप ढाका समेत सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मरु महोत्सव के कार्यक्रम

बैठक में उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप ने बताया कि मरु महोत्सव 2017 का शुभारंभ 08 फरवरी को गडसीसर लेक से शोभायात्रा से होगा। यह शोभायात्रा शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पंहुचेगी जहां पर मरू महोत्सव का विधिवत् शुभारम्भ होगा। यहां पर प्रथम दिवस साफा बांध, मूमल-महिन्द्रा, मूंछ, मिस मूमल, मरुश्री प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा एवं सांय को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।

इसी प्रकार 09 फरवरी के कार्यक्रम डेडांसर मैदान में होंगे। वहां पर ऊँट श्रृंगार, शान ए मरुधरा, रस्साकशी, पणिहारी मटका आदि प्रतिस्पर्धाएं होंगी इसके साथ ही सीमा सुरक्षा बल द्वारा केमल टेटू शो का आयोजन भी प्रस्तावित है। इसके साथ ही दूसरे दिवस को सांय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।

मरू महोत्सव का समापन 10 फरवरी को सम के मखमली धोरो पर होगा। यहां पर रेतीले धोरों पर ऊँट दौड़ प्रतियोगिताएं, पतंग उडानबाजी शो होगा। इनके बाद सम के धोरों पर ही सायंकालीन लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी होगी।

लाईट्स के बकाया प्रकरणों की समीक्षा
जैसलमेर, 02 फरवरी। जिले में विभिन्न न्यायालयों में बकाया चल रहें प्रकरणों एवं उनके अद्यतन के संबंध में लाईट्स की मासिक समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने कहा कि सभी विभाग अपने यहां लाईट्स के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दंे जो प्रकरणों की मोनेटरिंग करते हुए उसे पोर्टल पर अद्यतन कर सके। उन्होंनें प्रकरणों के पोर्टल पर इन्द्राज करने तथा उनका रेड, ग्रीन, ओरेंज केटेगरी में उचित वर्गीकरण की हिदायत दी। उन्होंनें रेड केटेगरी के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनमें उचित तरीके से पैरवी करने के निर्देष दिये। उन्होंनंे अवमानना के मामलों मे भी अनिवार्य रूप से जवाबदायर कर उनकी प्रतिदिन मोनेटरिंग करने को कहा।

बैठक में कोषाधिकारी जसराज चैहान समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

----000----






























अजमेर विशेषज्ञ डाॅक्टर (पैथोलिस्ट) पद के लिए साक्षात्कार 20 फरवरी को



अजमेर विशेषज्ञ डाॅक्टर (पैथोलिस्ट) पद के लिए साक्षात्कार 20 फरवरी को
अजमेर, 02 फरवरी। संयुक्त अस्पताल केरिपुबल अजमेर में 01 विशेषज्ञ डाॅक्टर (पैथोलिस्ट) पद की रिक्ति को संविदा आधार पर भरने के लिए संयुक्त अस्पताल ग्रुप केन्द्र-प्रथम केरिपुबल कैम्पस, गोल्फ कोर्स रोड, अजमेर (राजस्थान) में आगामी 20 फरवरी को प्रातः 9 बजे से साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

ग्रुप केन्द्र-प्रथम केरिपुबल अजमेर के पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि योग्य/इच्छुक अभ्यर्थी अपेक्षित दस्तावेजों ( 5 फोटो डिग्री, आयु व अनुभव प्रमाण पत्रा) की मूल व छायाप्रति के साथ सादे पृष्ठ पर आवेदित पद का नाम दर्शाते हुए आवेदन पत्रा के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है। विस्तृत विवरण के लिए फोन नम्बर - 0145-2671791 पर सम्पर्क अथवा वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट सीआरपीएफ डाॅट जीओवी डाॅट इन और डब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट सीआरपीएफ डाॅट एनआईसी डाॅट इन का अवलोकन किया जा सकता है।




विधानसभा उपाध्यक्ष कल पुष्कर आएंगे
अजमेर, 02 फरवरी। राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह 3 फरवरी को सायं 4 बजे जयपुर से रवाना होकर सायं पुष्कर पहुंचेंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दूसरे दिन 4 फरवरी को जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।




सहकारी भूमि विकास बैंक नए परिसर में
अजमेर, 02 फरवरी। अजमेर सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड लोहागल रोड शास्त्राी नगर से नए परिसर सिद्धि विनायक भवन, रतन बिल्डिंग पटेल, स्टेडियम के सामने, जिला परिषद के पास स्थानान्तरित हो गया है।

मणिपुर की राज्यपाल कल अजमेर आएगी
अजमेर, 02 फरवरी। मणिपुर की राज्यपाल डाॅ. नजमा हैपतुल्ला 3 फरवरी को प्रातः जयपुर से कार द्वारा रवाना होकर प्रातः 9.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। वे यहां अजमेर दरगाह शरीफ में चादर चढ़ाएगी तथा पुनः 10.30 जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

पालनहार योजना का भुगतान आॅनलाइन पोर्टल से होगा
अजमेर, 02 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना में वर्ष 2016-17 में माह जुलाई 2017 से स्वीकृत आवेदन पत्रों को आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से भुगतान किया जाना है।

विभाग की उप निदेशक ने बताया कि आॅनलाइन भुगतान के लिए वर्ष 2016-17 का अध्ययन प्रमाण पत्रा, भामाशाह कार्ड की फोटोप्रति, आधारकार्ड स्वयं एवं बच्चों का, बैंक पासबुक की फोटोप्रति (पालनहार की) कार्यालय उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कलेक्ट्रेट परिसर अजमेर में जमा करा सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0145-2623044 पर एवं व्यक्तिशः कार्यालय में कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते है।


अदेयता प्रमाण पत्रा के लिए अभियान जारी
अजमेर, 02 फरवरी। जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारी जिन्होंने वाहन ऋण व भवन ऋण अग्रिम जिला कलक्टर अजमेर से ले रखा है। उनके अदेयता प्रमाण पत्रा जारी करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

कोषाधिकारी श्री मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि समस्त ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जिन्होंने अग्रिम ऋण ले रखा है वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्रा मय आवश्यक दस्तावेज कोष कार्यालय में जमा करवाकर अदेयता प्रमाण पत्रा प्राप्त कर सकते है।




सुराज एक्सप्रेस कर रही है प्रचार-प्रसार
अजमेर, 02 फरवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार जिले में सूचना एवंज न सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार मोबाईल वैन सुराज एक्सप्रेस के माध्यम से किया जा रहा है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सुराज एक्सप्रेस के दो रथ जिले में प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि केकड़ी पंचायत समिति में 3 फरवरी को सावंर एवं चितिवास ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जबकि 4 फरवरी को कुशायता एवं गोरधा में, 5 फरवरी को पीपलाज एवं मेहरूकलां में, 6 फरवरी को कादेड़ा एवं भीमड़ावास में, 7 फरवरी को प्रानहेड़ा एवं खवास में, 8 फरवरी को आलोली एवं सदारा में, 9 फरवरी को टाकावास एवं गुलगांव में तथा 10 फरवरी को पारा ग्राम पंचायत में प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार जवाजा पंचायत समिति में 3 फरवरी को रावतमाल एवं तारागढ़ में, 4 फरवरी को बामहेड़ा एवं बडाखेड़ा में, 5 फरवरी को बंजारी एवं आसन में, 6 फरवरी को बराखन एवं टाटगढ़ में, 7 फरवरी को मालातों की बेर एवं मेडिया में, 8 फरवरी को बडकोचरा एवं देवाता में, 9 फरवरी को सरविना एवं काबरा में, 10 फरवरी को सुरडिया में एवं नाईकलां में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बाड़मेर आमजन के मददगार थे स्व. तगाराम चैधरी - मुख्यमंत्री

बाड़मेर आमजन के मददगार थे स्व. तगाराम चैधरी - मुख्यमंत्री

बाड़मेर/जयपुर 2 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे गुरूवार को पूर्व विधायक स्वर्गीय तगाराम चैधरी को बाड़मेर के निम्बानियों की ढाणी स्थित निवास पर शोक सभा में शामिल हुईं और उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्व. चैधरी की मूर्ति के अनावरण के अवसर पर उन्हांेने पूर्व विधायक के क्षेत्र के विकास में योगदान को याद किया।

श्रीमती राजे ने बाड़मेर के विकास मंे स्व. चैधरी की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे सदैव आमजन की मदद के लिए तत्पर रहते थे। उन्हांेने कहा कि उनका व्यक्तित्व सहज एवं सरल था और वे सभी जरूरतमंदों की पैरवी के लिए उनके साथ खड़े रहते थे। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र और बाड़मेर जिले को स्वर्गीय तगाराम चैधरी की कमी हमेशा खलेगी।

मुख्यमंत्री ने शोक सभा में स्व. चैधरी की तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित करने के बाद उनकी पत्नी श्रीमती गवरी देवी एवं अन्य परिजनांे से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी। इस दौरान पूर्व विधायक के पुत्र श्री शिवजीराम एवं श्री चेनाराम, पुत्रवधु श्रीमती सिगरती देवी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने दूसरे विश्व युद्व के साक्षी रहे 104 वर्षीय श्री अमराराम से भी मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे मंे जानकारी ली।

श्रीमती राजे ने निम्बाणियो की ढाणी मंे ही स्व. तगाराम चैधरी की मूर्ति का अनावरण भी किया। इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री सी.आर. चैधरी, सांसद कर्नल श्री सोनाराम चैधरी, विधायक श्री हमीरसिंह भायल तथा श्रीमती कामिनी जिंदल, राज्य बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शंभूसिंह खेतासर, यूआईटी चेयरमैन डाॅ. प्रियंका चैधरी, महंत औंकार भारती समेत जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

- - - - -

बाड़मेर विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन कर आमजन को राहत पहुंचाएंःगोयल



बाड़मेर विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन कर

आमजन को राहत पहुंचाएंःगोयल


बाड़मेर, 02 फरवरी। विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन कर आमजन को राहत पहुंचाएं। स्वच्छ भारत मिशन एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे जन प्रतिनिधियांे के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी मिलकर समन्वित प्रयास करें, ताकि इन योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को फायदा पहुंच सके। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर मंे शौचालय बनें एवं संबंधित परिवार उसका उपयोग करें, इसके लिए आमजन को प्रेरित किया जाए। उन्हांेने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अधिकाधिक लोगांे को रोजगार उपलब्ध कराने एवं ग्रेवल सड़कें स्वीकृत करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियांे, पेंशनरांे एवं वास्तविक व्यक्तियांे के नाम अगर खाद्य सुरक्षा योजना मंे नहीं है तो ऐसे लोगांे को इससे लाभांवित किया जाए। प्रभारी मंत्री गोयल ने इस दौरान विभागवार विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने बीपीएल सूची मंे शामिल परिवारांे के आवास पर बीपीएल परिवार लिखवाने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने आमजन के विकास से जुड़े मुददांे पर अपनी बात रखी। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिगला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर जनता हमारी भगवान, हम उसके पुजारी - मुख्यमंत्री




बाड़मेर जनता हमारी भगवान, हम उसके पुजारी - मुख्यमंत्री



जयपुर, 2 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि जनता ही हमारे लिए भगवान है। एक सच्चे पुजारी की तरह हम जनता की सेवा करते हुए राजस्थान को विकास में सिरमौर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि ईष्वर की कृपा, संत-महात्माओं के आषीर्वाद तथा कड़ी मेहनत से हम इस काम में जरूर कामयाब होंगे।

श्रीमती राजे गुरूवार को बाड़मेर के बायतू चिमनजी में श्री खेमाबाबा मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा एवं भागवत कथा महोत्सव के अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हमने अपने काम के दम पर राजस्थान को कई क्षेत्रों में अव्वल पायदान पर ला दिया है। सौर ऊर्जा, भामाषाह योजना, कौषल विकास, स्वच्छ भारत अभियान आदि क्षेत्रों में राजस्थान अग्रणी है।

महापुरूषों की प्रेरणा से आगे बढ़ता है समाज

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेमाबाबा के इस पावन धाम में आकर मैं अभिभूत हूं। यहां के दर्षन मात्र से ही लोगों की मनोकामना पूरी होती है। वे ऐसे महान संत थे, जिनकी पूजा सिर्फ बायतू-बाड़मेर में ही नहीं, सम्पूर्ण मारवाड़ और गुजरात में होती है। पूरे मालानी क्षेत्र के गाँव-गाँव में बाबा के आराधना स्थल और मंदिर बने हुए हैं। सिद्ध श्री खेमाबाबा जैसे महापुरूषों की प्रेरणा से ही समाज को आगे बढ़ने की दिशा मिलती है। राजस्थान की सेवा में संतों और महात्माओं का आषीर्वाद हम सबकी पूंजी है।

तरक्की के नए दौर से गुजर रहा प्रदेष

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 3 वर्षाें में हमारी सरकार का यह प्रयास रहा है कि अच्छे से अच्छे काम हांे और उनके ठोस परिणाम सामने आएं। हम इस दिषा में बहुत हद तक सफल भी हुए हैं और आज प्रदेष तरक्की के नए दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि हमने जनता और सरकार के बीच की दूरी को कम कर विकास में लोगों की भागीदारी सुनिष्चित की है। इसके कारण ही लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास साकार हो पाया है। श्रीमती राजे ने कहा कि तीन वर्षों में कड़ी चुनौतियों के बावजूद हमने पूरी मेहनत से काम करते हुए विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

बाड़मेर में करीब 8500 करोड़ रुपये के विकास कार्य

श्रीमती राजे ने कहा कि तीन साल में बाड़मेर में विकास के कईं बड़े काम हुए हैं। जिनका फायदा यहां के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि तीन साल में बाड़मेर जिले में करीब 8 हजार 500 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिली है। इनमें 75 करोड़ की लागत से 48 नए 33 केवी जीएसएस, 68 करोड़ रुपये के ग्रामीण एवं शहरी गौरव पथ, करीब 28 करोड़ रुपये से माॅडल स्कूल भवन निर्माण कार्य, 470 करोड़ रुपये से स्वीकृत दीन-दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, षिव रामसर के 205 गांवों की 640 करोड़ रुपये की नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजना, जिले के 180 गांवों को लाभान्वित करने के लिए 177 करोड़ रुपये की उम्मेदसागर-धवा-समदड़ी-खण्डप भाग तृतीय जलदाय परियोजना, 189 करोड़ रुपये से मेडिकल काॅलेज निर्माण सहित अन्य विकास कार्य शामिल है।




सड़कों के सबसे ज्यादा काम बाड़मेर में

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाड़मेर क्षेत्र में सड़क निर्माण के क्षेत्र में प्रदेष में सबसे ज्यादा काम हो रहे हैं। जिनमें करीब 300 करोड़ रुपये से निर्माणाधीन जैसलमेर-बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग, 167 करोड़ रुपये से निर्मित बागुण्डी-बाड़मेर नेषनल हाईवे संख्या-112, करीब 345 करोड़ रुपये से बाड़मेर-सांचोर राष्ट्रीय राजमार्ग के काम शामिल हैं। इसके अलावा सिवाना- जालौर-साण्डेराव सड़क तथा चवा-फलसूंड-पोखरण के काम भी जल्द ही शुरू होंगे। पीएमजीएसवाई के तहत जिले में 153 सड़कें बन रही हैं। इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्र को सड़कों से जोड़ने की भारतमाला परियोजना के तहत 1375 करोड़ रुपये से मुनाबाव-घोटरू- तनोट-किषनगढ़ के बीच 275 किलोमीटर लम्बी सड़क तथा 625 करोड़ रुपये से गागटिया-भाकासर के बीच 125 किमी लम्बे सड़क निर्माण कार्य का फायदा भी जिले को मिलेगा।

श्रीमती राजे ने कहा कि आज की दुनिया में हर व्यक्ति जल्दबाजी में है। किसी के पास मुस्कुराकर मिलने का समय भी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति दिनभर में पांच लोगों से मुस्कुराकर मिलेगा तो सभी जगह खुषियां ही खुषियां नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि हर समाज को एक-दूसरे समाज का सहयोग करना चाहिए। इससे पूर्व श्रीमती राजे ने खेमाबाबा धाम के दर्षन किए और प्रदेष की खुषहाली की कामना की।

इस अवसर पर केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री श्री सीआर चैधरी, जलदाय मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल, राजस्व मंत्री श्री अमराराम, संसदीय सचिव श्री लादूराम विष्नोई एवं श्री भैराराम सियोल, सांसद कर्नल सोनाराम तथा श्री रामनारायण डूडी, उर्दू अकादमी के अध्यक्ष श्री अषरफ अली, विधायक श्री कैलाष चैधरी और श्री तरूण राय कागा, यूआईटी चैयरमेन डाॅ. प्रियंका चैधरी सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

- - - - -

बुधवार, 1 फ़रवरी 2017

सड़कसूरक्षासप्ताहकातिसरादिन,कुल622कार्यवाही।



सड़क सूरक्षा सप्ताह का तिसरा दिन,कुल622कार्यवाही।

चूरू मेंसड़कसूरक्षासप्ताह के दौरानतीसरेदिनपुलिस अधीक्षकश्रीराहुलबारहट के निर्देषनमेंकुल 622 वाहनचालकों के खिलाफ यातायातनियमों के तहतकार्यवाही की गई।जिसमेंजिला के समस्तपुलिसअधिकारिगणों ने मौजुदरहकरकार्यवाहीकरवाई।जिसमें 389 वाहनचालको के खिलाफचालान व 233 वाहनचालकों के खिलाफसीज की कार्यवाही की गई।इससड़कसूरक्षासप्ताह के तीसरेदिनजिलामेंसबसेअधिककार्यवाही यातायात शाखा चूरू ने 28 वाहनचालको के खिलाफचालान व 97 वाहनचालकों के खिलाफसीज व पुलिसथानाकोतवाली चूरू ने 68 वाहनचालको के खिलाफचालान, 14 वाहनचालको के खिलाफसीजतथापुलिसथानासरदारषहर ने 58 वाहनचालको के खिलाफचालान, 81 वाहनचालको के खिलाफसीज की कार्यवाहीकी।

अजमेर पूरे देश में नाम रोशन करेंगी राजस्थान की बेटियां - प्रो. देवनानी



अजमेर  पूरे देश में नाम रोशन करेंगी राजस्थान की बेटियां - प्रो. देवनानी
प्रदेश की 92 हजार बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार का वितरण
अजमेर में भी पूरे जिले में आयोजित कार्यक्रमों में हुआ गार्गी पुरस्कार वितरण


अजमेर, 01 फरवरी। शिक्ष एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश की बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए पूरी शक्ति एवं संकल्प के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में नारी शक्ति के उत्थान के लिए सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। पिछले 3 सालों में राजस्थान का लिंगानुपात तो बढ़ा ही, प्रदेश का हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य हुआ है।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्रा में राजस्थान तेजी से उभरता प्रदेश है। हम शीघ्र ही देश के अग्रणी शैक्षिक राज्यों में शामिल होंगे। राजस्थान में बालिका सशक्तिरण एवं शिक्षा के क्षेत्रा में तीन सालों में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह बालिका शिक्षा के क्षेत्रा में श ुभ संकेत है। इस साल राजस्थान में करीब 92 हजार बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बालिकाओं को सुविधा एवं प्रोत्साहन के लिए साईकिल एवं ट्रांसपोर्ट वाउचर जैसी योजनाएं तो चला ही रही है। प्रतिभावान बालिकाओं को लैपटाॅप एवं अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है। सरकारी स्कूलों में मेरिट की संभावना वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के लिए मिशन मेरिट अभियान चलाया गया है। इसके तहत विशेष कक्षाएं लगाकर विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है।

प्रो. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी हमारी बेटी योजना में तो स्वयं मुख्यमंत्राी ने हर जिले की तीन टाॅपर छात्राओं को गोद लिया है। इनकी पढ़ाई एवं कोचिंग तक का खर्च सरकार उठा रही है। इसी तरह मुख्यमंत्राी राजश्री योजना के तहत भी बालिकाओं को जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। उन्होंने सभी को वसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि हम आज के दिन शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लें। शिक्षा मंत्राी ने अपने उद्बोधन में गार्गी के जीवन में प्रकाश डालते हुए बालिकाओं को अबला नहीं सबला बनने के लिए आह्वान किया। पूर्ववर्ती वर्षो की तुलना में गार्गी पुरस्कार की संख्या में उत्तरोत्तर तुलना में वृद्धि पर उन्होंने शिक्षा विभागीय प्रयासों के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने की। विशिष्ट अतिथि बोर्ड अध्यक्ष श्री बी.एल.चैधरी थे। कार्यक्रम में राजस्थान बोर्ड परीक्षा की सत्रा 2015-16 की इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरस्कारों अजमेर शहरी क्षेत्रा की 350 गार्गी पुरस्कारों एवं 294 बालिका प्रोत्सहानों पुरस्कारों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक श्री जीवराज जाट जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम श्री कैलाश चन्द झंवर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय श्री दीपक जौहरी तथा समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। समारोह का आयोजन ईस्ट पांइट उच्च माध्यमिक विद्यालय ने किया। कार्यक्रम का संचालन नीलम सोनी तथा चन्द्रश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावित्राी विद्यालय की व्याख्याताओं ने किया। धन्यवाद ज्ञापन ईस्ट पांइट विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता चैहान ने किया।




संसदीय सचिव श्री रावत कल करेंगे जनसुनवाई
अजमेर, एक फरवरी। संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत गुरूवार 2 फरवरी को अजमेर आएंगे। वे प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द्र अजमेर में जन अभियोग निराकरण के लिए जनसुनवाई करेंगे तथा अपरान्ह 3 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जन अभाव अभियोग निराकरण से संबंधित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विती से संबंधित समीक्षात्मक बैठक लेंगे। वे सायं जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

बीकानेर बीकानेर में स्थापित होगा कच्चे तेल का भंडारण केंद्र

बीकानेर बीकानेर में स्थापित होगा कच्चे तेल का भंडारण केंद्र
बीकानेर में स्थापित होगा कच्चे तेल का भंडारण केंद्र
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की और से संसद में पेश किए बजट में प्रदेश के लिए पहली बड़ी घोषणा की शुरुआत बीकानेर से की गयी।


वित्त मंत्री ने बीकानेर में कच्चे तेल के भंडारण का केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। इन्टीग्रेटड पब्लिक सेक्टर ऑयल कम्पनियों का प्रस्ताव है। जिसकी बीकानेर और उड़ीसा में स्थापना करने की घोषणा की गयी है।


माना जा रहा है कि बीकानेर के आस-पास अनुपयोगी पड़ी उपनिवेशन की भूमि पर इसे स्थापित किया जाएगा। इससे बीकानेर में एक बड़ा केंद्रीय प्रतिष्ठान स्थापित होगा। इससे पहले लिग्नाइट परियोजना केंद्र का बड़ा उद्योगिक संस्थान यहां पर है।                      

अजमेर।हिस्ट्रीशटर रामकेश मीणा का पोस्टमार्टम, अस्पताल के बाहर जुटे नेताओं की तरह समर्थक



अजमेर।हिस्ट्रीशटर रामकेश मीणा का पोस्टमार्टम, अस्पताल के बाहर जुटे नेताओं की तरह समर्थक

हिस्ट्रीशटर रामकेश मीणा का पोस्टमार्टम, अस्पताल के बाहर जुटे नेताओं की तरह समर्थक
अलवर गेट थाने के हिस्ट्रीशीटर रामकेश मीणा का बुधवार को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। मेडिकल बोर्ड ने कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम किया।

उधर अस्पताल के बाहर नेताओं की तरह हिस्ट्रीशीटर के समर्थकों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी बना दिया। उधर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया राज्य में लॉ एन्ड ऑर्डर से जुड़े सवाल पर उखड़ गए। वे मीडियाकर्मियों से बिना बात करे चले गए।

श्रीनगर रोड पर मंगलवार शाम कार में आए हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दीथी। ताबड़तोड़ फायरिंग में रामकेश के आठ गोलियां लगी। हमले में कार में सवार उसका बचपन का दोस्त जख्मी हो गया। उसने उसको अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल व रामकेश की कार से पुलिस को आधा दर्जन जिन्दा कारतूस व खाली खोल मिले।

प्रॉपर्टी व्यवसाय में पनपी प्रतिस्पद्र्धा को लेकर रामकेश पर यह पन्द्रह दिन में दूसरा हमला था। वारदात के बाद पुलिस जिलेभर में नाकाबंदी कर संदिग्ध कार की तलाश में जुटी है। बुधवार को रामकेश के शव का पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉक्टरों ने उसका विसरा और अन्य चीजें संग्रहित की।

यूं हुई थी हत्या

अलवर गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर विष्णु हिल टाउन कालू की ढाणी निवासी रामकेश मीणा शाम करीब 6 बजे श्रीनगर रोड निवासी अपने दोस्त अनिल महावर के साथ कार में घर लौट रहा था। वह श्रीनगर रोड स्थित श्रीधूनी वाले हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए ठहरा। इस दौरान उनका पीछा करते हुए आई सफेद रंग की अजमेर नंबर की कार से उतरे 3-4 बदमाशों ने रामकेश की कार पर ताबड़तोड़ देशी कट्टे से फायरिंग कर दी।

रामकेश कार से बाहर गिर गया। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से भाग गए। दिनदहाड़े हुई वारदात से सनसनी फैल गई। अनिल ने रामकेश को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के उसकी हालत गंभीर बताने पर रिश्तेदार व साथी पुष्कर रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रूपनगढ़।मुख्यमंत्री और बाबा रामदेव पहुंचे सलेमाबाद, 49वें पीठाधीश्वर बने श्यामशरण देव

रूपनगढ़।मुख्यमंत्री और बाबा रामदेव पहुंचे सलेमाबाद, 49वें पीठाधीश्वर बने श्यामशरण देव
मुख्यमंत्री और बाबा रामदेव पहुंचे सलेमाबाद, 49वें पीठाधीश्वर बने श्यामशरण देव
 अखिल भारतीय श्रीनिम्बार्काचार्यपीठ के युवाचार्य श्यामशरण देव का बुधवार आचार्य पदाभिषेक समारोह हुआ। वे 49वें जगद्गुरु निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्रीजी महाराज होंगे। इस अवसर पर राजस्थान की मुख्यमंत्री और योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुंचे। हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में श्याम शरण देव ने आचार्य पद संभाला।
श्याम शरण देव का जन्म सलेमाबाद के गौड़ विप्र वंश इन्दौरिया में पिता वैद्य बालूमुकुन्द शर्मा के घर में माता सन्तोष देवी की कुक्षी से 9 सितम्बर 1986 को हुआ। जगद्गुरु श्रीजी महाराज के आचार्यपीठ में पीठाभिषिक्त हुए पचास वर्ष के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयन्ती महोत्सव में 23 मई 1993 को बालक श्रीकान्त का सप्त वर्ष की अवस्था में श्रीजी महाराज व समस्त पीठ परिकर व भक्तों की भावनानुसार आचार्यपीठ के भावी उत्तराधिकारी के रूप में घोषित किया। इसके बाद श्रीकान्त युवराज श्यामशरण देव बन गए।
निम्बार्क सम्प्रदाय सिद्धान्तानुरूप बालब्रह्मचारी ही इस पद पर प्रतिष्ठित होते हैं। तब ही उन्हें दीक्षा दी जाती है। 5 मई 1995 को जगद्गुरु श्रीजी महाराज ने विरक्त वैष्णवी भगवती दीक्षा प्रदान की। युवाचार्य की प्रारंभिक शिक्षा आचार्यपीठ व वृन्दावन में हुई। वेद, दर्शन व संगीत की शिक्षा स्वंय श्रीजी महाराज ने प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने की परिक्रमा
मुख्यमंत्री ने श्रीजी महाराज की समाधि स्थल पर परिक्रमा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वे सलेमाबाद में मुख्य मंच पर आचार्य श्याम शरण देव के नीचे आसन पर बैठीं। उनके साथ किशनगढ़ के विधायक भागीरथ चौधरी और अन्य भाजपाई भी साथ रहे।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे आज बाड़मेर आएंगी



मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे आज बाड़मेर आएंगी
बाड़मेर, 01 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एक दिवसीय दौरे पर गुरूवार को बाड़मेर आएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री निम्बाणियांे की ढाणी एवं हेमजी का तला,बायतू मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे गुरूवार को विशेष विमान से प्रातः 11.45 उतरलाई पहुंचेगी। इसके उपरांत 11.50 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे निम्बाणियो की ढाणी पहुंचेगी। जहां स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होने के उपरांत दोपहर 12.50 बजे हेलीकाप्टर के जरिए 1 बजे हेमजी का तला, बायतू चिमनजी पहुंचेगी। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री हेमजी का तला मंे सिद्व श्री खेमा बाबा अरणेश्वर धाम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं भगवत कथा मंे शामिल होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसके उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे सिरोही के लिए प्रस्थान करेगी।




प्रभारी मंत्री गोयल आज को करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा
बाड़मेर, 01 फरवरी। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को जिला मुख्यालय पर बैठक के दौरान विभिन्न विभागांे की ओर संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे शाम 4 बजे से बाड़मेर जिले मंे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री की घोषणाआंे के क्रियान्वयन, बजट घोषणाआंे का क्रियान्वयन, सुराज संकल्प बिन्दूआंे का क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री एवं मंत्री समूह के भ्रमण के निर्देशांे की पालना, आपका जिला आपकी सरकार मंे प्रदत निर्देश, जिला कलक्टर सम्मेलन 24-26 नवंबर मंे प्रदत निर्देशांे का क्रियान्वयन के साथ मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी।




संस्था प्रधान अब होंगे पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी
बाड़मेर, 01 फरवरी। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर ग्राम पंचायत के विद्यालय के संस्था प्रधान के पद को ‘पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी’ नामित किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर ग्राम पंचायत के विद्यालय के संस्था प्रधान के पद को ‘पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी’ नामित किया है । पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी का मुख्यालय एवं कार्यालय संबंधित विद्यालय होगा तथा विद्यालय ग्राम पंचायत में स्थित समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्य़ालयों के लिए सर्व शिक्षा अभियान योजना के तहत पंचायत रिसोर्स सेन्टर का कार्य करेगा।

उन्होंने बताया कि पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत मंे संचालित पंचायती राज के अधीन समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण, प्रशासनिक एवं अकादमिक पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे साथ ही प्रारम्भिक शिक्षा गतिविधियों के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए सम्बन्धित ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) से समन्वय रखेंगे। पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत में स्थित पंचायती राज के अधीन समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वि़द्यालयों के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करना, पंचायत रिसोर्स सेन्टर फेसीलिटेटर को आवंटित समस्त कार्य तथा ग्राम पंचायत की मासिक बैठकों में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत में स्थित पंचायती राज के अधीन संचालित समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्य़ालयों की शिक्षण व्यवस्था के सम्बन्ध मंे प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों की पालन सुनिश्चित करेंगे।

जालोर श्रीमती मनन चतुर्वेदी पावली ग्राम में सरस्वती के मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुई



जालोर श्रीमती मनन चतुर्वेदी पावली ग्राम में सरस्वती के मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुई
जालोर 1 फरवरी -राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने भीनमाल तहसील के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावली में आयोजित माँ सरस्वती के मन्दिर प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित हुई।

समारोह में बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर माँ सरस्वती को वंदन करते हुए श्रीमती मनन चतुर्वेदी और भारत सरकार के संसदीय सलाहकार संदीप सैनी ने माँ सरस्वती मंदिर का रिबन काटकर लोकार्पण किया। समारोह में राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने विद्यालय के बच्चों व ग्रामीणें को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने आपको आज के युग में सुरक्षित रहना और अपनों को भी सुरक्षित रखने के साथ ही किसी असहाय को संरक्षण देने जैसी विचारधारा अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज जिस कदर बालिकाओं के साथ घटनाऐं घट रही है उससे लगता है कि राजस्थान में युवाओं द्वारा एक सशक्त कदम उठाकर इस बुराई के खिलाफ लडाई लडनी चाहिए। नाबालिग बालिकाओं के साथ हो रही दुखद घटनाओं को रोकने के लिए हर व्यक्ति को साथ होकर ही जागरूकता के लिए संघर्ष किया जा सकता है। स्कूल में बच्चों को भी नैतिक शिक्षा का अध्ययन करवाना चाहिए जिससे बच्चों में व्यवहारिकता और आत्मीयता तथा रिश्तों का मतलब भी समझ सके।

श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने पावली से रवाना होकर डोरडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अचानक रूककर निरीक्षण करने के दौरान बच्चों द्वारा बसन्त पंचमी का पर्व मनाया जा रहा था। इस दौरान उन्होंने छात्रा-छात्राओं को खेल-खेल में आयोग और आयोग की गतिविधियों व शक्तियों की जानकारी दी। उन्होंने डोरडा से रवाना होकर जसवन्तपुरा कस्तूरबां गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया तो बालिकाऐं कक्षाओं में पढाई करते हुए दिखी। उन्होंने बालिकाओं को पोक्सो एक्ट के नियम की जानकारी दी तथा ब्राउसर वितरित किये साथ ही बालिकाओं को गुड टच और बेड टच की जानकारी भी दी। उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये।

उन्होंने जसवन्तपुरा से जयपुर जाते हुए पुलिस थाना बागरा का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने थाने का रिकाॅर्ड और चाइल्ड डेस्क का निरीक्षण किया तथा उन्होंने चाइल्ड डेस्क प्रभारी के पद पर तुरन्त प्रभाव से नियुक्ति के निर्देश दिये।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

-----000----

65 ग्राम पंचायतों में गुरूवार को होगा सामाजिक अंकेक्षण कार्य

जालोर 1 फरवरी - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना एवं इन्दिरा आवास योजना अन्तर्गत तृतीय चरण में 2 फरवरी गुरूवार को चतुर्थ चरण में जिले की 65 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें गठित दलों की ओर से सामाजिक अंकेक्षण की रिपोर्ट प्रपत्रा-8 व प्रपत्रा-9 को पढकर सुनाये जाने के साथ आपत्तियाॅ आदि भी प्राप्त की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 के द्वितीय छः माही तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य जिला स्तर व ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा किया जाएगा जिसके तहत चतुर्थ चरण में 2 फरवरी को जिले की 65 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला कलक्टर द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक ग्राम सभा में उपस्थित रहकर सामाजिक अंकेक्षण का पर्यवेक्षण करेंगे तथा अपनी रिपोर्ट प्रपत्रा-10 में तैयार कर प्रस्तुत करेंगे।

उन्होने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में जिले की 65 ग्राम पंचायतों में जालोर पंचायत समिति के नारणवास, सिवणा, ओडवाडा, सांथू, मडगांव, बिबलसर व आकोली में, सायला पंचायत समिति के डांगरा, बिशनगढ़, नरसाणा, तीखी, सांफाडा, केशवना, आलासन, बैरठ, बाकरा व उम्मेदाबाद में, आहोर पंचायत समिति के पादरली, वलदरा, भूती, पांचोटा, रोडला, चुण्डा, आहोर, शंखवाली व घाणा में, भीनमाल पंचायत समिति के दासपां, कुका, राह, नांदिया, धुम्बडिया, कालेटी, बागोडा, मोरसीम व नया मोरसीम में, जसवंतपुरा पंचायत समिति के गजीपुरा, चान्दूर, पावली, सेरणा, बासडाधनजी व सीकवाडा में, रानीवाडा पंचायत समिति के दांतवाडा, गांग,रोपसी, डूंगरी, कूडा, कोटडा, मैत्राीवाडा व भाटीप में, सांचैर पंचायत समिति पुर, गुन्दाऊ, खारा, सांकड, धानता, अरणाय, बिजरोल, दुगांवा व लाछीवाड में तथा चितलवाना पंचायत समिति के विरावा, दूठवा, देवडा, खेजडियाली, काछेला, डउकियों व साहू की ढाणी व डूंगरी ग्राम पंचायतों में रिकाॅर्ड की जाॅच की जाएगी ।

---000----

केशलेस ट्रांजेक्शन पर वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन
जालोर 1 फरवरी - वित्तीय साक्षरता एवं साख परामर्श केन्द्र जालोर के तत्वाधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में केशलेस ट्रांजेक्शन एवं वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को केशलेस ट्रांजेक्शन की जानकारी प्रदान की गई।

शिविर में मार्गदर्शी बैंक के सहायक प्रबन्धक देवकान्त शर्मा ने पाॅवरपोईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से केशलेस ट्रांजेक्शन के विभिन्न माध्यम यथ - मोबाईल वालेट, मोबाईल बैंकिंग, इंटनरेट बैंकिंग, आधार इनेब्लड पेमेंट सिस्टम एवं एटीएम आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा केशलेस ट्रांजेक्शन के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। इस अवसर पर वित्ती साक्षरता एवं साख परामर्श केन्द्र जालोर के परामर्शदाता बी.सी.शर्मा ने विद्यार्थियों को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए बैंक से जुड़ने एवं केशलेस ट्रांजेक्श्न के अधिकाधिक उपयोग करने का परामर्श दिया। आरसेटी के अनुदेशक योगेश दवे ने आरसेटी द्वारा संचालित विभिन्न स्किल डवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को अपने क्षेत्रा के आस-पास के बेरोजगार युवक-युवतियों को आरसेटी द्वारा संचालित विभिन्न स्किल डवलपमेन्ट प्रशिक्षण का लाभ उठाने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम में काॅलेज के प्रवक्ता हरिश चैधरी ने विद्यार्थियों को आज के परिपेक्ष्य में केशलेस ट्रांजेक्शन का महत्व बताते हुए इसका उपयोग करने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर प्राचार्य एम.एल. जांगिड ने कार्यक्रम आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

---000---

एनपीएस कार्मिक प्रान डिटेल में आईडी नम्बर अंकित करवाये
जालोर 1 फरवरी - जिले के एनपीएस कार्मिक जिनके प्रान डिटेल में एम्पलोई आईडी नम्बर अंकित नहीं है वे अपने विभाग के माध्यम से निर्धारित प्रपत्रा की पूर्ति कर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को भिजवाये ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की सहायक निदेशक सुनिता यादव ने बताया कि जिले के जिन एनपीएस कार्मिको के प्रान डिटेल में एम्पलोई आईडी नम्बर अंकित नहीं वे अपने विभाग के माध्यम से एनेक्सर एस-2 की पूर्ति कर अपने आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि उनका मनोनयन का विवरण उनके प्रान डिटेल में अपडेट किया जा सके।

---000---

जैसलमेर मरु महोत्सव 2017 जैसलमेर में 08 से 10 फरवरी तक प्रतियोगिताओ के लिए मापदंड निर्धारित



जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने रमसा गतिविधियों की समीक्षा की
षिक्षा की गुणवता में सुधार लाने एवं विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 01 फरवरी। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला स्तरीय निष्पादक समिति में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता पर विषेष ध्यान देवें। उन्होंने रमसा के तहत विद्यालयों में हो रहे विकास कार्यो की गुणवता एवं समय सीमा में कार्य करानें पर विषेष ध्यान देने एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग जिला स्तर से करानें पर जोर दिया। उन्होंने निर्देष दिए कि विकास कार्यो का अधिकारी भौतिक सत्यापन करें एवं उसके दौरान किसी प्रकार की गुणवता में कमी पाई जावें तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लावें।

जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में रमसा के अधिकारियों को निर्देष दिए की जो भी गतिविधियां की जा रहीं है उनमंे आंबटित बजट का शत प्रतिषत सही उपयोग समय पर हो इस बात का पूरा ध्यान रखें। उन्हांेने बैठक में व्यावसायिक षिक्षा के अन्तर्गत विषेष जोर देने एवं इसकी भी प्रभावी माॅनेटरिंग करने, रेमेडियल टींचिग में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा आयोजित कराने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे रणाउ राजकीय माध्यमिक विधालय के लिए 7 दिवस में डिमाण्ड नोट जारी करावें ताकि समय पर विद्यालय द्वारा डिमाण्ड राषि जमा कराई जा सकें। उन्होंनें इसके बाद शीघ्र ही विद्यालय को विद्युत कनेक्षन दिया जावें।

उन्होंने आदर्ष विधालयों में खेल मैदानों को विकसित करने के लिए जिला परिषद के माध्यम से समय पर आवष्यक कार्यवाही करानें के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में जन सहयोग से विधालयों में विकास कार्य कराने के लिए प्रधानाध्यापकों को विषेष रुप से कार्य करने के निर्देष दिए एवं कहा कि जिन विद्यालयों से इस योजना के संबंध में कार्य प्रस्तावित किए है उनकी शीघ्र ही तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करावें। उन्होंने सभी विद्यालयों में जन सहयोग से ग्रीन बोर्ड की व्यवस्था करानें पर विषेष जोर दिया।

बैठक में एडीपीसी रमसा दलपतसिंह ने विभागीय गतिविधियों की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीणा, प्रारम्भिक बंषीलाल रोत,डाईट प्रधानाचार्य श्रीमती लक्ष्मीदेवी, एडीपीसी सर्व षिक्षा कानसिंह के साथ ही अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

-----00000-----

मरु महोत्सव 2017 जैसलमेर में 08 से 10 फरवरी तक

प्रतियोगिताओ के लिए मापदंड निर्धारित


जैसलमेर, 01 फरवरी। जैसलमेर में 8 से 10 फरवरी को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मरु महोत्सव 2017 के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं के लिए पर्यटन विभाग द्वारा मापदण्ड निर्धारित कर दिया गया है। उप निदेषक भानुप्रताप ने बताया कि मरू महोत्सव में मरु श्री, मिस मूमल, मूंछ, साफा बांधो, मूूमल महिन्द्रा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

मरूश्री प्रतियोगिता के लिए ये होंगे मापदण्ड
मरू महोत्सव के दौरान 8 फरवरी को प्रथम दिवस सर्वाधिक प्रतिष्ठा पूर्वक आयोजित की जाने वाली ‘‘ मरूश्री‘‘ प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी को व्यस्क होना आवष्यक है उसकी न्यून्तम आयु 21 वर्ष हो जिसका प्रमाण पत्र सलंग्न करना होगा। प्रतिभागी की लम्बाई 5 फिट 6 इंच से कम नहीं होनी चाहिए। मरू श्री प्रतिभागी राजस्थान का मूल निवासी होना आवष्यक है। मरूश्री विजेता को मरू मेले के तीनों दिवस तक मरूश्री पोषाक में उपस्थित होना होगा एवं उसे विभाग द्वारा अनुबंधित फोटोग्राफरों से विभिन्न स्मारकों, हवेलियों आदि पर फोटो खिंचवाना होगा। प्रतियोगी को शोभायात्रा में भाग लेना आवष्यक होगा। प्रतियोगी को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं आवास सुविधा देय नहीं होगी। आवेदक को अतिरिक्त फोटो देना होगा। पूर्व प्रथम विजेता सम्मिलित नहीं हो सकेगा। निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम रहेगा।

मिस मूमल प्रतियोगिता के लिए ये होंगे मापदण्ड
उप निदेषक ने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिवस 8 फरवरी को आयोजित की जाने वाली आकर्षक एवं रोचक ‘‘ मिस मूमल‘‘ प्रतियोगिता के लिए मापदण्ड निर्धारित कर दिया है। मिस मूमल प्रतियोगिता की प्रतियोगी की न्यून्तम आयु 18 वर्ष होनी आवष्यक है जिसको जन्म प्रमाण/ विद्यालय का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। मिस मूमल प्रतियोगी अविवाहित होनी चाहिए एवं कोहनी के उपर वाला चूडा पहने हुए नहीं हो। प्रतियोगी राजस्थान की मूल निवासी होनी आवष्यक है। प्रतियोगी को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं आवास सुविधा देय नहीं होगी। आवेदक को अतिरिक्त फोटो देना होगा। पूर्व प्रथम विजेता सम्मिलित नहीं हो सकेगा। निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम रहेगा।

मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिता के लिए ये होंगें मापदण्ड
मरू महोत्सव के प्रथम दिवस 8 फरवरी को आयोजित की जाने वाली ‘‘ मूमल-महेन्द्रा ‘‘ प्रतियोगिता के लिए भी पर्यटन विभाग द्वारा मापदण्ड निर्धारित कर दिये है। उन्होंनें बताया कि मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले की उम्र 10 से 18 वर्ष तक होना आवष्यक है जिसका आयु प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा अथवा द्वारा प्रमाणित होना चाहिए। मूमल व महेन्द्रा एक साथ ऊंट पर नहीं बेठेंगें। मूमल व महेन्द्रा की वेषभूषा पष्चिमी राजस्थान के मारवाड पद्वत्ति पर आधारित होनी चाहिए। मूमल व महेन्द्रा प्रतियोगी के गहने, परिधान व पूर्णवेषा एक अविवाहित लडकी व लडके र्की अिभव्यक्ति एवं प्रस्तुतीकरण होनी चाहिए। मूमल प्रतियोगी का विवरण परिषिष्ट प्रथम तथा महेन्द्रा प्रतियोगी का विवरण द्वितीय परिषिष्ठ में देना आवष्यक होगा। मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगी राजस्थान का मूल निवासी होना आवष्यक है। पूर्व प्रथम विजेता सम्मिलित नहीं हो सकेगें। निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया अन्तिम होगा।

साफा बांध प्रतियोगिता के लिए ये होंगें मापदण्ड
मरू महोत्सव के प्रथम दिवस 8 फरवरी को आयोजित की जाने वाली ‘‘ साफा बांध ‘‘ प्रतियोगिता के लिए भी मापदण्ड निर्धारित की दिए है। साफा बांध प्रतियोगिता में प्रतियोगी स्वच्छ एवं पारम्परिक पोषाक में स्टेज पर पंहुचना होगा। प्रतियोगी को जैसलमेर शैली का साफा बांधना होगा। प्रतियोगी राजस्थान का मूल निवासी होना आवष्यक है। साफा पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा जो प्रतियोगिता पूर्ण होने पर वापिस लौटाना होगा। प्रतियोगी को शोभायात्रा में भाग लेना आवष्यक है। पूर्व प्रथम विजेता सम्मिलित नहीं हो सकेगा। आवेदक को अतिरिक्त फोटो देना होगा प्रतियोगी को किसी भी प्रकार का यात्रा व आवास सुविधा देय नहीं होगी। निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया अन्तिम होगा।

मूंछ प्रतियोगिता के लिए ये होंगें मापदण्ड
मरू महोत्सव के प्रथम दिवस 8 फरवरी को आयोजित की जाने वाली ‘‘ मूंछ ‘‘ प्रतियोगिता के लिए मापदण्ड निर्धारित कर दिए है। मूंछ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगी व्यस्क होना आवष्यक है। प्रतियोगी अच्छी कद काठी का होना चाहिए। मूंछ प्रतियोगिता के प्रतिभागी राजस्थान का मूल निवासी होना आवष्यक है। मूंछ प्रतियोगिता के विजेता को मरू मेले के तीनों दिवस तक मेले में उपस्थित होना होगा एवं उसे विभाग द्वारा अनुबंधित फोटोग्राफरों से विभिन्न स्मारकों, हवेलियों आदि पर फोटो खिंचवाना होगा। प्रतियोगी को शोभायात्रा में भाग लेना आवष्यक होगा। प्रतियोगी को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं आवास सुविधा देय नहीं होगी। आवेदक को अतिरिक्त फोटो देना होगा। पूर्व प्रथम विजेता सम्मिलित नहीं हो सकेगा। निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम रहेगा।

-----000-----



ग्राम पंचायत तेजमालता में

रात्रि चैपाल शुक्रवार को


जैसलमेर, 01 फरवरी। जिले की ग्राम पंचायत तेजमालता में रात्रि चैपाल का आयोजन 03 जनवरी , शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने तेजमालता पंचायत के सभी ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

----000----



शुक्रवार को 6 पंचायतों में

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविर


जैसलमेर, 01 फरवरी। जिले की छह ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर शुक्रवार को ’’ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत षिविरों ’’ का आयोजन रखा गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 03 फरवरी ,षुक्रवार को पंचायत समिति जैसलमेर की ग्रामपंचायत जालूवाला व अवाय में , पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत मोढा और तेजमालता तथा पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत बारठ का गांव एवं झलारिया में पंचायत षिविर आयोजित होगें। उन्होंने षिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से विषेष आग्रह किया गया हैं कि वे नियत की गई षिविर तिथि को यथासमय षिविर कार्यक्रमों में अपडेड सूचनाओं सहित पहुंचना सुनिष्चित करावें। इन ग्रामपंचायतों क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया गया हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में षिविर स्थलों पर पहुंच कर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

---000----

मरू महोत्सव की तैयारी के लिए

जिला कलक्टर ने दिए आवष्यक दिषा निर्देष


जैसलमेर, 01 फरवरी। विष्व विख्यात मरू महोत्सव, 2017 का आयोजन जैसलमेर में 8 से 10 फरवरी,2017 को पर्यटन विभाग एवं स्थानीय जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। महोत्सव को आर्कषक, सफल बनाने एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने दिषा निर्दष प्रदान किए। उन्होंनंे 8 व 9 फरवरी को महोत्सव के दौरान शहीद पूनमसिंह स्टेडियम, शोभायात्रा, डेडानसर मैदान में की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित अधिकारी से जानकारी ली एवं समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्होंने महोत्सव के दौरान आयोजन स्थलांे पर सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय हो ताकि मेले में आने वाले देषी-विदेषी सैलानी उसका भरपूर आनंद उठावें।

जिला कलक्टर ने 10 फरवरी को सम के लहरदार रेतीले धोरों पर आयोजित होने वाले भव्य सांस्कतिक कार्यक्रम के लिए भी अच्छी व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंनें सम सेण्ड ड्यून्स पर होने वाली केमल रेस के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं बैठक व्यवस्था की डबल बेरीकेडिंग करवाने, केमल रेस ट्रेक, की लेवलिंग एवं साफ सफाई के निर्देष प्रदान किये। उसके पष्चात सम सेण्ड ड्यून्स पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु ड्यून्स पर बैठक व्यवस्था में 12‘ लम्बी बल्लीयो से डबल बेरीकेडिंग करवाने, स्टेज की हाईट बढाने, चार प्रवेष द्वार बनवाने, तख्तिया बड़ी साईज की बनवाने, मोबाइल यूरिनल्स व महिला कलाकारों के लिए अलग से ड्रेसिंग रूम तैयार करवाने के निर्देष प्रदान किये।

उन्होंनें सहायक अभियंता, नगर परिषद को शोभा यात्रा के प्रारम्भ स्थल के पास की झाड़ियो को कटवाने, रोड की लेवलिंग करवाने, गड़ीसर चैराहे को राजस्थानी चित्रो से सुसजित बनवाने, शोभा यात्रा मार्ग में उपलब्घ गड्डो को भरवाने, नालियों के ऊपर कवर लगवाने, शोभा यात्रा मार्ग में चूना एवं एयरो मार्किंग करवाने, गड़ीसर पर लगे बोर्ड को रिपेन्ट करवाने के निर्देष प्रदान किये। शोभा यात्रा प्रस्थान व शहर में पर्यटको के मुख्य मार्ग पर होर्डिंग बैनर व स्वागत द्वार लगवाने के निर्दष दिए। इसके साथ ही शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में शोभा यात्रा मार्ग पर झण्डे लगाये जाने की व्यवस्था के निर्देष नगर सुधार न्यास, जैसलमेर को दिये। शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में शोभा यात्रा के चलने वाले स्थान की लाईनिंग करके फ्लेग लगवाने के निर्देष पर्यटन विभाग को दिये।

उन्होंनें 8 व 9 फरवरी को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले वाले कार्यक्रमांे क्े लिए आकर्षक एवं उच्च स्तरीय कलाकारों का चयन करके कलाकारो के ग्रुप को बढाने, सुव्यवस्थित बैठक व्यवस्था, सम मेे आयोजित होने वाली केमल रेस के कार्यक्रम को पर्यटन विभाग से अनुमोदन करवाने के पष्चात करवाने, होट एयर बैलून शो जोखिम भरा होने के कारण इसको करने पर पुनः विचार करने आदि के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारी को निर्देष प्रदान किये। मरू महोत्सव के कार्यक्रम स्थलो पर वी. आई. पी. के लिए टायलेट एवं मोबाइल टायलेट व अस्थाई टायलेट के लिए सहायक अभियंता, नगर परिषद को निर्देष प्रदान किये। उन्होंनें 9 फरवरी को को प्रातः डेडानसर स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए झाड़ियो की कटाई, स्टेडियम मैदान की साफ-सफाई, मैदान की लेवलिंग के लिए पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाये जाने वाले रोलर का उपयोग लेने के लिए अभियंता की नियुक्त करवाने निर्देष सहायक अभियंता, नगर परिषद को प्रदान किये।

उन्होंनें मरू महोत्सव को सफल व आर्कषक बनाने के लिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने, व्यवस्थाओं के लिए स्थानीय स्तर पर टीम तैयार करने, वी.वी.आई.पी. व वी.आई.पी. के लिए जलपान की व्यवस्था करवाने एवं बड़ी साईज की तख्तिया तैयार करवाने के पर्यटन विभाग के अधिकारी को निर्देष प्रदान किये। उन्होंनें सर्किट हाउस से डेडानसर रोड मार्ग के दोनो तरफ की झाड़ियो कीे कटाई, रोड मार्ग के दोनो तरफ लेवलिंग आदि कार्य करवाने के सहायक अभियंता, नगर परिषद को निर्देष प्रदान किये।

----000----

सभी गृह रक्षक 7 फरवरी को

गृह रक्षा प्रषिक्षण केन्द्र जैसलमेर में उपस्थित होवें


जैसलमेर, 01 फरवरी। गृह रक्षा मुख्यालय राजस्थान जयपुर के निर्देषों की पालना में आगामी उतराखंड विधानसभा चुनाव2017 ड्यूटी के लिए गृह रक्षा प्रषिक्षण केन्द्र से सदस्यांे को डिप्लायमेन्ट 7 फरवरी से 17 फरवरी तक किया जाएगा। समादेष्टा गृह रक्षा प्रषिक्षण केन्द्र जैसलमेर संग्रामसिंह ने ग्रह रक्षा केन्द्र जैसलमेर व उप केन्द्र पोकरण के सभी गृह रक्षा सदस्यांे को सूचित किया है कि वे 7 फरवरी को प्रातः गृह रक्षा प्रषिक्षण केन्द्र जैसलमेर कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से देंवें। उतराखण्ड विधानसभा चुनाव ड्यूटी में नहीं आने वाले गृह रक्षा सदस्यों के खिलाफ होम गार्ड एक्ट के तहत कार्यवाही कर सेवा से प्रथक कर दिया जावेगा।

बाड़मेर केन्द्रीय राज्य मंत्री चौंधरी एवं गृह मंत्री कटारिया आज बाड़मेर आएंगे



बाड़मेर विज्ञान भवन मंे आज प्रदर्शित होंगे बाड़मेर के विकास कार्य
बाड़मेर, 01 फरवरी। विज्ञान भवन नई दिल्ली मंे गुरूवार को आयोजित होने वाले नरेगा मेले के दौरान बाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए कार्याें को प्रदर्शित किया जाएगा।

विज्ञान भवन मंे नरेगा मेले के अवसर पर लगने वाली चित्र प्रदर्शनी मंे प्रदेश मंे पहली मर्तबा बायतू पंचायत समिति की सोमेसरा ग्राम पंचायत में बनाए गए ग्रामीण खेल स्टेडियम के अलावा जल संरक्षण, आंगनबाड़ी तथा अन्य विकास कार्याें को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा कुछ समय पर ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से बाड़मेर जिले मंे हुए विकास कार्याें पर तैयार करवाई गई डाक्यूमेट्री भी प्रदर्शित की जाएगी। नरेगा मेले मंे देश मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिलों को सम्मानित किया जाता है।

उपखंड स्तरीय जन सुनवाई अब 6 को
बाड़मेर, 01 फरवरी। पंचायत समिति मुख्यालय बाड़मेर मंे निर्धारित प्रथम गुरूवार को होने वाली उपखंड स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक अब 6 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित होगी।

उपखंड अधिकारी चेतन प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री के बाड़मेर के दौरे के मददेनजर 2 फरवरी को होने वाली जन सुनवाई स्थगित की गई है।

बाड़मेर केन्द्रीय राज्य मंत्री चौंधरी एवं गृह मंत्री कटारिया आज बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 01 फरवरी। केन्द्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सी.आर.चैधरी एवं गृह मंत्री राजस्थान गुलाबचंद कटारिया गुरूवार को बाड़मेर आएंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय राज्य मंत्री सी.आर.चौंधरी विशेष विमान से 2 फरवरी को दोपहर एक बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके उपरांत दोपहर 1.30 बजे बायतू किसान सम्मेलन मंे शामिल होंगे। उनका गुरूवार शाम 4 बजे बायतू से जोधपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि गृह मंत्री राजस्थान गुलाबचंद कटारिया 2 एवं 3 फरवरी को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री कटारिया 2 फरवरी को राजकीय कार से शाम 7 बजे नाकोड़ा पहुंचेंगे। नाकोड़ा में दर्शन के उपरांत रात्रि विश्राम करेंगे। इसके उपरांत दूसरे दिन 3 फरवरी को प्रातः 10 बजे चंपालाल बांठिया की प्रथम पुण्यतिथि, संतुति एवं समर्पण समारोह मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत उनका दोपहर 12 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

बाड़मेर अज्ञात कालर को सूचना साझा नहीं करने के निर्देश



बाड़मेर अज्ञात कालर को सूचना साझा नहीं करने के निर्देश
बाड़मेर, 01 फरवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एक आदेश जारी कर अज्ञात कालर को सूचना साझा नहीं करने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुरक्षा राजस्थान जयपुर से फैक्स संदेश प्राप्त हुआ है कि इसके अनुसार पाक इंटेलीजेंस आपरेटिव के छदम नाम से टेलीफोन अथवा मोबाइल फोन द्वारा अथवा फर्जी ई-मेल के माध्यम से सरकारी कर्मचारी से पहचान बनाकर विभिन्न प्रकार के लालच एवं प्रलोभन देकर उनके विभागांे की सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण सूचनाएं तथा भारतीय सेना से संबंधित सूचनाएं प्राप्त करने मंे प्रयासरत है। ऐसे मंे समस्त विभागीय अधिकारियांे को संबंधित कार्यालय मंे कार्यरत अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को उनसे दूरभाष या अन्य माध्यम से किसी भी व्यक्ति के संपर्क किए जाने पर अति महत्वपूर्ण एवं आंतरिक सुरक्षा को प्रभावित करने वाली गोपनीय एवं संवेदनशील सूचनाएं साझा नहीं करने, फोन प्राप्त होने पर सावधानी बरतने तथा किसी भी प्रकार के प्रलोभन मंे नहीं आने तथा पीआईओएस की गतिविधियां एवं कार्य प्रणाली को प्रचारित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

बाड़मेर 415 प्रतिभावान छात्राआंे को गार्गी पुरस्कार से नवाजा



बाड़मेर 415 प्रतिभावान छात्राआंे को गार्गी पुरस्कार से नवाजा
बाड़मेर, 01 फरवरी। अंतरीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रागंण मंे गार्गी पुरस्कार बालिका प्रोत्साहन एवं प्रियदर्शनी पुरस्कार का वितरण यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौंधरी के मुख्य आतिथ्य एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मलाराम चौंधरी की अध्यक्षता मंे किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौंधरी ने बालिकाआंे को आगे बढ़ने,संस्कारित, बहादुर एवं शालीन रहने की प्रेरणा दी। उन्हांेने विद्यालय को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उप जिला शिक्षा अधिकारी मलाराम चैधरी ने विद्यालयांे मंे चल रही विभिन्न सरकारी प्रोत्साहन योजनाआंे की जानकारी दी। उन्हांेने बालिकाआंे को 75 फीसदी से भी आगे बढ़कर उच्च शिक्षा मंे नाम कमाने की प्रेरणा दी। संस्था प्रधान राजेश महरवाल ने बताया कि प्रियदर्शनी पुरस्कार के सामान्य वर्ग मंे कक्षा दशम मंे अक्षिता माहेश्वरी तथा कक्षा 12 मंे विशाखा चांडक ने प्राप्त किया। प्रियदर्शनी पुरस्कार मंे जिले मंे प्रथम स्थान पर रहने वाले कक्षा दस की छात्रा को 10 हजार तथा कक्षा 12 मंे प्रथम स्थान पर रहने वाली छात्रा को 10 हजार रूपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। बुधवार को आयोजित समारोह के दौरान गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार से बाड़मेर पंचायत समिति की 415 बालिकाआंे मंे से कक्षा दसवीं मंे 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली कक्षा 11 की छात्राआंे को प्रथम किश्त के रूप मंे 3 हजार, कक्षा 12 की छात्राआंे को द्वितीय किश्त के रूप मंे 3 हजार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। कक्षा 12 मंे 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाली छात्राआंे को उच्च अध्ययन के लिए एक मुश्त पांच हजार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। समारोह के दौरान भामाशाह लीलाराम जांगिड़ परिवार एवं बाड़मेर जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोशिएशन की तरफ से बालिकाआंे के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के अंत मंे संस्था प्रधान राजेश महरवाल ने सभी आगंतुकांे का आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन व्याख्याता जे.पी.शारदा एवं अलका चैधरी ने किया।

बाड़मेर बी इस ऍफ़ में अंतर वाहिनी क्रॉस कन्ट्री प्रतियोगिता 2017

बाड़मेर बी इस ऍफ़ में अंतर वाहिनी क्रॉस कन्ट्री प्रतियोगिता 2017


बाड़मेर 63 बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने जालीपा कैंप बाड़मेर मै अंतर वाहिनी क्रॉस कन्ट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता मै क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल की सभी वाहिनियों के प्रतियोगियों ने भाग लिया। टीम वर्ग मै 63 वाहिनी ने प्रथम स्थान व 151 वाहिनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वयक्तिगत स्पर्धा मै 37 वाहिनी के कांस्टेबल मो शकील ने प्रथम व् 151 वाहिनी के कांस्टेबल रविंद्र सरोहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि श्री प्रतुल गौतम उप महानिरीक्षिक, सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर ने श्री आर एस मिंज व श्री एस एस सेहरावत कमांडेंट के साथ सभी विजेताओं को ट्रॉफी व् मैडल प्रदान किये।

बजट 2017: जानें वित्त मंत्री जेटली के इस बजट की 15 बड़ी बातें

बजट 2017: जानें वित्त मंत्री जेटली के इस बजट की 15 बड़ी बातें


नई दिल्ली: देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2017-18 का आम बजट पेश कर रहे हैं. नोटबंदी के बाद यह देश का पहला बजट है. इस आम बजट से समाज के हर तबके को काफी उम्मीदे हैं आईए जानते हैं कि इस बजट में देश के लोगों के लिए क्या कुछ है?


बजट 2017: जानें वित्त मंत्री जेटली के इस बजट की 15 बड़ी बातें

जानें बजट की 15 मुख्य बातें




1. फसल बीमा योजना के लिए 2017-18 में 9,000 करोड़ रपये का प्रावधान. इस योजना का कवरेज 2016-17 के 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 2017-18 में 40 प्रतिशत तथा 2018-19 में 50 प्रतिशत करने का लक्ष्य.




2. किसानों की आय दोगुनी करने, युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाने और डिजिटल अर्थव्यवस्था सहित बजट में 10 बिंदुओं पर जोर.




3. बजट में कृषिऋण के लिए 10 लाख करोड़ रपये का लक्ष्य




4. अनुबंधित खेती के लिए एक आदर्श कानून बनाया जाएगा




5. सरकार आर्थिक वृद्धि का लाभ किसानों और कमजोर वर्गों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध.




6. नोटबंदी साहसिक और निर्णायक फैसला: जेटली




7. 20 हजार करोड़ 3 साल में नाबार्ड के लिए




8. दोहरे अंक की मुद्रास्फीति नियंत्रण में, सुस्त वृद्धि तेज वृद्धि में बदली, कालेधन के खिलाफ लड़ाई छेड़ी: जेटली




9. बैंकों में बढ़ी जमा से ब्याज दरों को नीचे लाने में मदद मिलेगी




10. बजट में ग्रामीण इलाकों, गरीबी उन्मूलन व बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने पर जोर




11. वित्त मंत्री ने कहा, सरकार ने महंगाई पर काबू पाया है. 2017 में विकास की रफ्तार तेज होगी.




12. चालू खाता घाटा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में घटकर 0.3 प्रतिशत रहा, पिछले वित्त वर्ष में यह एक प्रतिशत था.




13. 50,000 ग्राम पंचायतों को भी गरीबी मुक्त किया जाएगा




14. मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऋण से जुड़ी सब्सिडी योजना की अवधि 15 से बढ़ाकर 20 साल की.




15.नोटबंदी अर्थव्यवस्था को साफसुथरा और स्वच्छ बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में से एक, इसके दीर्घकालिक फायदे मिलना तय : जेटली

सांसद अहमद के घर पहुंचे मोदी, बजट शुरू होने से पहले दी जाएगी श्रद्धांजलि

सांसद अहमद के घर पहुंचे मोदी, बजट शुरू होने से पहले दी जाएगी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली.मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के दौरान बेहोश हुए केरल के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई. अहमद का देर रात निधन हो गया। इससे आज सदन में आम बजट पेश होने पर सस्पेंस बन गया था। सरकार के सूत्रों की मानें तो बजट बुधवार को ही पेश होगा। इस बीच, नरेंद्र मोदी अहमद के घर पहुंचे। लोकसभा में बजट शुरू होने के पहले या बाद में अहमद को श्रद्धांजलि दी जाएगी। परंपरा के मुताबिक किसी भी सांसद के निधन के बाद सदन की कार्यवाही उन्हें श्रद्धांजलि देकर एक दिन के लिए स्थगित कर दी जाती है। उधर, पीएम मोदी ने अहमद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। परंपरा को देखते हुए टाला जा सकता था बजट...

mp e ahamed, national news in hindi, national news



- केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि परंपरा को देखते हुए बजट को टाला जा सकता है। लेकिन फैसला लोकसभा स्पीकर को लेना है। मुझे उम्मीद है कि इस पर थोड़ी देर में स्थिति साफ हो जाएगी।

कांग्रेस ने कहा- बजट को टाले सरकार

-कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- "ई अहमद का निधन राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान हुआ। उनकी बॉडी भी यहां है। फिर संसद की परंपरा है कि किसी सांसद के निधन पर उसे सदन में श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए।"

- "जेडीयू नेता और एचडी देवगौड़ा चाहते हैं कि बजट को टाल दिया जाना चाहिए। सरकार को पता था कि उनका निधन हो गया है। इसके बात भी जानकारी को रोके रखा गया।"

- "आज 31st मार्च नहीं है। फाइनेंशियल ईयर खत्म नहीं हो रहा है। बजट पेश करने के लिए काफी वक्त है।"

- बता दें कि 1954 में सांसद पॉल जुझर और 1974 में एमबी राणा का का निधन हुआ था। तब भी बजट पेश किया गया था।

एक्सपर्ट का क्या कहना है?

- संविधान एक्सपर्ट सुभाष कश्यप ने एक टीवी चैनल को बताया कि संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। बस एक परंपरा है। सरकार बजट को टालने के लिए के लिए बाध्य नहीं है।

कौन थे अहमद?

- 78 साल के ई अहमद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के सांसद रहे। वे केरल की मलाप्पुरम लोकसभा सीट को रिप्रेजेंट करते थे।

- अहमद यूपीए-1 और यूपीए-2 की सरकार के दौरान लगातार 10 साल विदेश राज्य मंत्री रहे।

- पार्लियामेंट के ज्वाइंट सेशन के दौरान बेहोश होने के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।

LIVE: नोटबंदी के बाद आज ही पेश होगा मोदी सरकार का पहला बजट, राष्ट्रपति से मिलकर संसद पहुंचे जेटली

LIVE: नोटबंदी के बाद आज ही पेश होगा मोदी सरकार का पहला बजट, राष्ट्रपति से मिलकर संसद पहुंचे जेटली


नई दिल्ली. अरुण जेटली बजट बैग लेकर संसद पहुंच चुके हैं। बुधवार सुबह 11 बजे लोकसभा में वे आम बजट पेश कर करेंगे। इससे पहले वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने पहुंचे थे। वे अपनी स्पीच के बाद वे ट्विटर पर आम लोगों के बजट से जुड़े सवालों के जवाब भी देंगे। इस बार बजट में दो बातें पहली बार होने जा रही हैं। वहीं, जेटली से कई सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है। नजर सर्विस टैक्स और इनकम टैक्स स्लैब से जुड़े एलान पर रहेगी। क्या होने वाला है पहली बार, किस पर रहेगी नजर, किन सवालों के मिलेंगे जवाब...

अपडेट्स:

-कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- "ई अहमद का निधन राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान हुआ। उनकी बॉडी भी यहां है। फिर संसद की परंपरा है कि किसी सांसद के निधन पर उसे सदन में श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए।"

- "जेडीयू नेताओं और एचडी देवगौड़ा चाहते हैं कि बजट को टाल दिया जाना चाहिए। सरकार को पता था कि उनका निधन हो गया है। इसके बात भी जानकारी को रोके रखा गया।"

- "आज 31st मार्च नहीं है। फाइनेंशियल ईयर खत्म नहीं हो रहा है। बजट पेश करने के लिए काफी वक्त है।"

- बता दें कि 1954 में सांसद पॉल जुझर और 1974 में एमबी राणा का का निधन हुआ था। तब भी बजट पेश किया गया था।

- अरुण जेटली राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने पहुंचे।

- बजट की कॉपी संसद परिसर पहुंची।

- अरुण जेटली फाइनेंस मिनिस्ट्री से बजट बैग लेकर निकले।

ये दो बातें होंगी पहली बार

1. 93 साल में पहली बार रेल बजट अलग से पेश नहीं हाेगा

- ऐसा पहली बार हाेगा जब रेल बजट को आम बजट में मर्ज होगा। 1924 में अंग्रेजों के वक्त से 2016 तक रेल बजट अलग से पेश किया जाता रहा है।

- नीति आयोग के मेंबर बिबेक देबरॉय और किशोर देसाई की कमेटी ने रेल बजट खत्म करने की सिफारिश की थी।

2. आम बजट पहली बार 1 फरवरी को पेश होगा

- 1924 से आम बजट फरवरी की आखिरी तारीख को पेश होता आ रहा है। इस बार ऐसा पहली बार होगा जब बजट फरवरी की पहली तारीख को पेश होगा।

- ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सालाना खर्च से जुड़े प्लान और प्रपोजल्स को अगला फाइनेंशियल ईयर शुरू होने से काफी पहले संसद की मंजूरी मिल सके।

इन सवालों के मिलेंगे जवाब

1# क्या इनकम टैक्स स्लैब में होगा बदलाव?

- अभी 2.5 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं लगता। 2.5 से 5 लाख रुपए की इनकम पर 10% टैक्स लगता है।

- 5 से 10 लाख रुपए की इनकम पर 20% टैक्स लगता है। 10 लाख रुपए से ज्यादा की इनकम पर 30% टैक्स लगता है।

- सभी स्लैब में इनकम टैक्स पर 3% एजुकेशन सेस भी लगता है।

- बजट में इनकम टैक्स में छूट 2.5 लाख से बढ़कर तीन लाख रुपए सालाना हो सकती है।

- 80C के तहत अभी आप 1.5 लाख रुपए और नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के साथ 2 लाख रुपए की छूट ले सकते हैं। यह लिमिट बढ़ाकर 80C के तहत 2 लाख और NPS के तहत ढाई लाख रुपए बढ़ाई जा सकती है।

- होम लोन के इंटरेस्ट पर अभी 2 लाख की छूट मिलती है। इसे बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए किया जा सकता है।

- इस तरह अभी आप 80C, NPS और होम लोन के इंटरेस्ट को मिलाकर जो 6.5 लाख रुपए सालाना की छूट ले सकते हैं, वह बढ़कर 8 लाख रुपए हाे सकती है।

2# सर्विस टैक्स का क्या होगा? क्या महंगी होंगी सेवाएं?

- अरुण जेेटली बजट में सर्विस टैक्स को मौजूदा 15% से बढ़ाकर 16-18% करने का एलान कर सकते हैं।

- इसका मकसद इसकी दर को GST के लिए प्रपोज्ड रेट्स के करीब लाना है। GST को 1 जुलाई से लागू करने का टारगेट रखा गया है।

- सर्विस टैक्स बढ़ता है तो बजट के बाद रेस्त्रां में खाने का बिल, फोन बिल, हवाई सफर समेत तमाम सेवाएं महंगी हो सकती हैं।

- ये चौथा मौका होगा जब जेटली सर्विस टैक्स बढ़ाएंगे।

- पिछले बजट में सर्विस टैक्स से 2.31 लाख करोड़ रुपए हासिल होने का अनुमान लगाया गया था।

- यह केंद्र के कुल 16.30 करोड़ रुपए के टैक्स रेवेन्यू के बजट अनुमान के 14% के बराबर है।

3# रेलवे से जुड़े क्या नए एलान होंगे?

- टिकट महंगा होने के आसार नहीं हैं। लेकिन टिकटों पर करीब 50 कैटेगरी में मिलने वाली छूट के लिए आधार नंबर जरूरी किया जा सकता है।

- दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली मुंबई रूट पर 200km की रफ्तार से ट्रेन चलाने का प्लान।

- रेलवे में सेफ्टी के लिए 20 हजार करोड़ रुपए देने का एलान हो सकता है।

- कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए देशभर के स्टेशनों पर 1000 प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) मशीनें लगाने का एलान हो सकता है।

4# क्या कैश ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज?

- बजट में जेटली बैंक कैश ट्रांजैक्शन टैक्स का एलान कर सकते हैं।

- इसके तहत 50 हजार रुपए से ज्यादा के विदड्रॉअल या कैश ट्रांजैक्शन पर यह 1 से 2% टैक्स लग सकता है।

- इसका मकसद यह है कि लोग कैश में लेनदेन से बचें और डिजिटल पेमेंट का मोड अपनाएं।

- देश में डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए बनी कमेटी ने भी ऐसी ही सिफारिश की थी।

- यह भी माना जा रहा है कि सरकार 5 या 10 लाख रुपए से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर बैन भी लगा सकती है।

5# क्या सस्ता होगा?

- सरकार देश में किसी भी मिल में बनने वाली चीनी पर एक्साइज ड्यूटी के रूप में प्रति क्विंटल 124 रुपए सेस वसूलती है। सेस से मिलने वाली रकम से शुगर डेवलपमेंट फंड बनाया गया है।

- बजट पर अगर यह सेस वापस लिया जाता है तो चीनी 1.24 रुपए प्रति किलो सस्ती हो सकती है। थोक बाजार में चीनी अभी 40 रुपए प्रति किलो के आसपास बिक रही है।

6# कॉर्पोरेट टैक्स का क्या होगा?

- काॅर्पोरेट टैक्स में दो फीसदी की कमी की जा सकती है। इससे मौजूदा दर 30% से घटकर 28% रह सकती है।

- सरकार का टारगेट 2018-19 तक काॅर्पोरेट टैक्स को 25 फीसदी पर लाने का है।

7# क्या यूनिवर्सल बेसिक इनकम लागू होगी?

- इकोनॉमिक सर्वे में इसका जिक्र किया गया है। सरकार गरीबों के लिए यूनिवर्सल बेसिक इनकम (यूबीआई) लागू करने पर जोर दे सकती है। यानी हर गरीब मिनिमम इनकम का हकदार होगा।

- यूबीआई के लिए जनधन खाता, आधार और मोबाइल जरूरी होगा। इससे गरीबी 0.5% तक लाने में जीडीपी के 4-5% का खर्च आएगा। इसमें केंद्र-राज्य दोनों हिस्सेदारी करेंगे।

- अभी तमाम सब्सिडी पर जीडीपी का करीब 3% खर्च होता है। सर्वे में कहा गया है कि इसे अभी लागू करना भले मौजूं न हो, इस पर गंभीर चर्चा का यह सही समय है।

- गरीबी मिटाने के लिए इकोनॉमिक सर्वे-2017 में जिस यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम का सुझाव दिया गया है, उसके लिए सबसे पहले सर्वे इंदौर जिले के 9 गांवों में हुआ।

- अहमदाबाद की एनजीओ सेवा की मप्र सेक्रेटरी और सेवा भारत की सचिव शिखा जोशी की टीम ने इसे 2010 से 2016 तक इंदौर में बतौर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था।

8# मकानों के लिए क्या हो सकते हैं एलान?

- मोदी ने 31 दिसंबर को देश के नाम संबोधन देकर कई एलान किए थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों में घर बनाने के लिए 9 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 4% और 12 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 3% की छूट देने की बात कही थी।

- जो लोग गांव में घर बनाना चाहते हैं या पुराने घर में एक-दो कमरे या मंजिल बनाना चाहते हैं, उन्हें दो लाख रुपए तक के कर्ज में 3% ब्याज की छूट देने का एलान किया था।

- जेटली की स्पीच में इसके लिए भी अलग से बजट का एलान हो सकता है।

दुनिया के 9 देश जहां पैसों के लिए खुद को बेचना है Legal, जानकर होंगे हैरान




दुनिया के 9 देश जहां पैसों के लिए खुद को बेचना है Legal, जानकर होंगे हैरान



कोई भी इंसान मुश्किल हालातों में ही अपने आप को बेचने का फैसला करता है। हालांकि, ऐसा करना कई देशों में बैन है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 9 देशों के बारे में जहां खुद को बेचना है लीगल। इसका मतलब है कि ये देश खुलेआम प्रोस्टिट्यूशन को बढ़ावा देते हैं।अगर आपके पास है कोई जॉब, तब कर सकते हैं ये काम...



डेनमार्क

50 लाख 60 हजार पॉपुलेशन वाले इस देश में प्रोस्टिट्यूशन लीगल है। लेकिन इसके पीछे एक अनोखी शर्त रखी गई है। वो ये, कि आप प्रोस्टिट्यूशन के अलावा भी कोई काम कर रहे हैं। इसका मतलब है की अगर आपके पास कोई और सोर्स ऑफ इनकम है, तो आप लीगली खुद को बेच सकते हैं।




सिंगापुर

इस देश में सेक्स वर्कर्स के लिए अलग से एक डिस्ट्रिक्ट ही बनाया गया है। जहां महिलाएं पूरी सेफ्टी के बीच काम कर सकती हैं। यहां रहने वाली महिलाओं का रेगुलर हेल्थ चेक-अप होता रहता है, ताकि उन्हें कोई बिमारी ना हो।




ब्राजील

इस देश में खूबसूरत लड़कियों की कमी नहीं है। साथ ही आपको बता दें कि यहां प्रोस्टिट्यूशन भी लीगल है। इस वजह से टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है। हालांकि, ये देश AIDS के मामले में काफी बदनाम है। जिस वजह से यहां के लोग प्रोस्टिट्यूशन को बैन करने की डिमांड कर रहे हैं।

बांग्लादेश


ऐसा लगता है जैसे इस देश में महिलाओं को सिर्फ इसी काम को करने की आजादी है। चूंकि, यहां ये लीगल है, इसलिए कई महिलाएं इस प्रोफेशन से जुड़ी हुई हैं।


बोलीविया


इस देश में कहने को प्रोस्टिट्यूशन लीगल है। लेकिन कई बार इससे जुड़ी महिलाओं को हिंसा का सामना करना पड़ता है। लोग उनके घर तोड़ देते हैं। इतना ही नहीं, सोसाइटी भी उनके साथ अलग बिहेव करती है।



बेलीज
इस देश में ना तो प्रोस्टिट्यूशन के फेवर में कोई कानून है ना ही उसके खिलाफ। पड़ोस के देशों से लड़कियों को स्मगल कर यहां लाया जाता है। कई लड़कियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए जाते हैं ताकि उनसे ये काम करवाया जाए।

बेल्जियम


ये दुनिया का पहला देश है, जिसने प्रोस्टिट्यूशन को लीगल घोषित किया था। यहां सेक्स वर्कर्स के लिए लाइफ काफी आसान और सेफ है।


सायप्रस
इस देश में आपको रास्ते पर आम लड़की की तरह खड़ी महिलाएं मिल जाएंगी, जो शायद आपका ही इंतजार कर रही होंगी। या तो वो प्रोफेशनली आपका इंतजार कर रही होगी या उसे आपके मदद की जरुरत होगी। क्योंकि इस देश में ऐसी कई लड़कियां हैं जिन्हें जबरदस्ती इस प्रोफेशन में धकेल दिया जाता है।

फौजी की पत्नी की बेरहमी से हत्या, इस हालत में मिली लाश, देखें PHOTOS

फौजी की पत्नी की बेरहमी से हत्या, इस हालत में मिली लाश, देखें PHOTOS

shocking murder
कानपुर.पंजाब में सूबेदार के पद पर तैनात फौजी की पत्नी की मंगलवार को बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश घर के बाथरूम से बरामद हुई है। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब मृतका की बेटियां स्‍कूल से घर पहुंचीं। सूचना मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम और डॉग स्‍क्‍वॉयड दस्‍ता मौके पर पहुंचा और शव को कब्‍जे में लेकर निरीक्षण किया। आगे पढ़िए क्‍या है पूरा मामला...




-घटना कानुपर के नौबस्ता थानाक्षेत्र स्‍थित भूरे पुरवा की है। यहां के निवासी नंदकिशोर आर्मी में सूबेदार के पद पर पंजाब के भटिंडा में तैनात हैं।

-भूरे पुरवा में में निजी मकान में फौजी की पत्नी सोमवती (42), दो बेटियां श्रेया (9) और आशीर्वाद (8) के साथ रहती थी।

-मंगलवार की सुबह सोमवती अपनी दोनों बेटियों को स्कूल छोड़कर घर वापस लौट कर आई थी, लेकिन जब दोनों बेटियां स्कूल से घर पहुंची तो बाथरूम में मां की लाश पड़ी थी।

-सूचना मिलते ही पड़ोस में रहने वाली मृतका सोमवती की सगी बहन पार्वती मौके पर पहुंची तो उसके भी होश उड़ गया।

किसी से नहीं था विवाद

-पार्वती ने बताया कि मेरी बहन सीधी थी, उसका कभी किसी से कोई विवाद कभी नहीं हुआ, जो उसकी हत्या करेगा।

-22 साल शादी के हो गए, लेकिन उसका सौम्य स्वभाव सभी को प्रभावित करता था।

-उन्होंने बताया कि मेरे जीजा बीते दिसंबर 2016 को छुट्टी पर आए थे और 3 जनवरी को वापस पंजाब के लिए ड्यूटी पर वापस लौटे गए।

-मूलरूप से फतेहपुर जिले के तसियाना गांव के रहने वाले हैं। एक साल पहले ही यह परिवार समेत यहां पर रहने के लिए आए थे।

-उन्होंने ने बताया कि घर में लूट नहीं हुई है। यदि कोई लूट करता तो मृतका के कान के टॉप्स, मंगलसूत्र और अन्य ज्‍वैलरी भी ले जाते। हालांकि, बक्‍से के ताले टूटे हुए हैं।

मृतका की बेटी बोली

-बेटी श्रेया ने बताया कि मां ने सुबह हम लोगों को खाना बनाकर लंच बॉक्स तैयार किया था। इसके बाद वह स्कूल छोड़ कर आई थी।

-मां छुट्टी के वक्त हम दोनों बहनों को लेने के लिए भी जाती थीं, लेकिन वह आज हमें छुट्टी के बाद लेने के लिए नहीं आई थी।

-रास्‍ते में कल्‍पना दीदी (मौसी की बेटी) मिल गई तो हम उनके साथ घर वापस लौटे। इस दौरान मां नहीं दिखी और घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था।

-शक होने पर ढूंढना शुरू किया तो बाथरुम में उसकी लहूलुहान लाश पड़ी थी और रॉड भी पास पड़ा था।

क्‍या कहते हैं पुलिस अफसर

-एसपी साऊथ राकेश जौली के मुताबिक, एक महिला की रॉड से सिर पर वार करके हत्या की गई है। उसका शव बाथरूम में पड़ा हुआ था।

-जब बच्चियां स्कूल से लौट कर घर आईं, तब घटना का खुलासा हुआ।

-जिस रॉड से हत्या की गई है उसी रॉड से बक्शे के ताले भी तोड़े गए हैं, फ़िलहाल घटना की जांच की जा रही है।

मां-बेटी दुल्हन बन ले रहीं संन्यास, हाथों में मेंहदी लगाकर किया ऐसा डांस

मां-बेटी दुल्हन बन ले रहीं संन्यास, हाथों में मेंहदी लगाकर किया ऐसा डांस

पानीपत।गांधी मंडी स्थित जैन स्थान में एक महिला व तीन बेटियों ने मंगलवार को आखिरी बार साजो-शृंगार कर मेहंदी रस्म पूरी की। बुधवार को ये गृहस्थ जीवन का त्याग कर वैरागन मार्ग अपनाएंगी। महिलाओं ने गीत गाए और फिर दुल्हन की तरह सजकर डांस किया। दुल्हन की तरह सजी महिलाएं, पूरे परिवार ने अपनाया साधु जीवन...

Jain women Mother with daughter Snnyas


- सफेद वस्त्र धारण कर सांसारिक सुखों का त्याग कर साध्वी का जीवन जिएंगी।

- एसएस जैन सभा की ओर से सामूहिक जैन भागवती दीक्षा महोत्सव किया जा रहा है।

- मेहंदी रस्म के दौरान चारों ने नृत्य किया और बाद में यहां पहुंचे सभी जैन मुनियों से आशीर्वाद लिया।

दुल्हन की तरह सजी महिलाएं

- मंगलवार की दोपहर को सभी महिलाओं को परिजनों ने दुल्हन तरह सजाया गया।

- शहर के कई मार्गों से शोभा यात्रा निकाली गई सभी ने स्वागत किया। सभी ने जमकर डांस भी किया।

- साध्वी बन रही महिलाओं ने हाथों में मेंहदी भी लगाई।

- परिजनों का कहना था कि हमारे परिवार के लिए यह बहुत खुशी का दिन है हम सब बेदह खुश हैं।

- इसलिए वे इसे पूरी तरह सेलीब्रेट करना चाहते हैं और सभी इच्छाएं पूरी की गई हैं, जो बाकी रह गई थीं।

गृहस्थ जीवन बन रहीं वैरागन

- जैन भागवती दीक्षा महोत्सव में गृह जीवन छोड़ साधु जीवन में प्रवेश करने जा रही वैरागन रही हैं ये महिलाएं।

- राजरानी चहल, वैरागन पूनम जैन, वैरागन एकता चहल व वैरागन कोमल जैन को गांधी मंडी में जैन समाज के लोगों के घर सुबह व दोपहर को बान बैठाया गया।

- इसके बाद चारों वैरागन ढोल पर नाचते हुए मेहंदी महोत्सव में पहुंची। सभा में वैरागनों को प्लास्टिक गुड़िया दी गई और नोटों की माला पहनाकर शादी जैसी रस्म पूरी की गई।

-इसके बाद मुनि सुभद्र महाराज ने चारों वैरागनों काे आशीर्वाद दिया। मंगलवार को वैरागनों ने अंतिम बार लाल जोड़ा पहना।

- सुभद्र मुनि ने कहा कि चारों वैरागन काफी समय से दीक्षा की शिक्षा ले रही थी। शिक्षा पूर्ण करने के बाद चारों गृह जीवन त्याग कर रही है।

- उन्होंने कहा कि जीवन में सभी सुविधाएं, लालच, लोभ त्याग करने के बाद ही साधु जीवन में प्रवेश होता है। जीवन में साधु की मंजिल सिर्फ ईश्वर होती है।

- इस मौके पर आनंद जैन मुनि, पियूष जैन मुनि, सविंद्र जैन मुनि, धैर्य जैन मुनि, महावीर प्रसाद जैन, राेशनलाल जैन, राजेंद्र जैन, ईश्वर जैन व डॉ. एपी जैन मौजूद रहे।

पूरे जमींदार परिवार ने अपनाया साधु जीवन

- जींद जिले के बड़ौदी गांव के जाट जमींदार सुमेर सिंह के पूरे परिवार ने जैन साधु जीवन अपनाया है।

- बुधवार को वैरागन बन रही राजरानी चहल सुमेर सिंह की पत्नी और एकता चहल उनकी बेटी हैं।

- सुमेर सिंह खुद भी एक साल पहले जैन साधु जीवन अपना चुके हैं। मुनि सुमेर ने बताया कि बड़ोदा गांव से ही पास में बड़ोदी बसा हैं।

- यहां से जैन धर्म के 35 से अधिक साधु हुए हैं जोकि देशभर में सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की शिक्षा दे रहे हैं। उसके पास तीन बेटी और एक बेटा हैं।

- वर्ष 2005 में उनकी बड़ी बेटी रानी साध्वी बनकर ज्ञान प्रभा के तौर पर जानी गई। इसके अगले साल दूसरी बेटी मीना ने साध्वी दिव्यांशी के नाम से दीक्षा ली।

- वर्ष 2015 में उनके इकलौते बेटे श्रवण कुमार ने भी बहनों से प्रेरणा लेते हुए साधु मार्ग पर चलने का निर्णय लिया।

- एक साल पहले उन्होंने और अब उनकी पत्नी और छोटी बेटी जैन साधु दीक्षा ले रही है। सांसारिक मोह, माया को त्याग उन्होंने साधु जीवन अपनाया है।

मंगेतर फोन पर देती थी गंदी गालियां, शादी के 4 दिन पहले दूल्हा हुआ गायब

मंगेतर फोन पर देती थी गंदी गालियां, शादी के 4 दिन पहले दूल्हा हुआ गायब

boy missing before marriage.
भोपाल. शादी के 4 दिन पहले हाेने वाला दूल्हा अजीबो-गरीब तरीके से लापता हो गया। मामले में लड़के को उसकी मंगेतर द्वारा धमकियों से परेशान होकर उसके घर छोड़ने की बात सामने आई है। हालांकि, मंगेतर ने इस आरोप को गलत बताते हुए कहा कि मैं तो खुद अपने होने वाले पति की तलाश में हूं। उसकी मां को डर है कि बेटा कुछ गलत कदम न उठा ले। लेटर में लिखा- ऐसे बात करती है, जैसे मैं कुत्ता हूं...



- गांधी नगर थाने के सेंट्रल जेल कैंपस में रहने वाले 26 साल के राजीव शर्मा की शादी अशोका गार्डन में रहने वाले एक परिवार में तय हुई।

- बीती 28 जनवरी की शाम 6.30 बजे से राजीव लापता है। अपने दोनों मोबाइल भी घर छोड़ गया। देर रात ड्यूटी से घर लौटी मां ने पहले तो जेल कॉलोनी में ही उसकी तलाश की।

- देर रात तक वह नहीं मिला तो अगले दिन गांधी नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। साथ ही पुलिस को कुछ कागज भी सौंपे हैं, जिनमें राजीव ने घर छोड़ने की तकलीफ बयां की है।

लेटर में लिखा- ऐसे बात करती है, जैसे मैं कुत्ता हूं

- राजीव के छोड़े लेटर में लिखा है- मां! मैं बहुत परेशान हूं। मेरी शादी जिस लड़की से होने जा रही है, वह बहुत खराब है।

- यह बात मैं तुमसे छुपाता रहा। उसकी हर गलती को छुपा लिया करता था। ताकि तुमको उसकी बुराई दिखाई न दे।

- 01 फरवरी को शादी है, लेकिन उसके बाद भी वह मुझसे ऐसे बात करती है। जैसे मैं कुत्ता हूं। मेरी जिंदगी कुत्ते जैसे हो गई है।

- मैं इतना परेशान हो गया हूं कि मुझे खुदकुशी करने के अलावा कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रही है। वह मुझसे 10 लाख रुपए बार-बार मांग कर रही है। एक कार भी मांग रही है। उसके घर वाले भी उसका साथ देते हैं।

- यह भी धमकी मिल रही है कि अगर शादी नहीं की तो आपको जेल भिजवा देंगे और नौकरी से निकलवा देंगे। इसलिए मैं घर छोड़कर जा रहा हूं।

- अगर मैं मर जाता हूं तो मेरी मौत का जिम्मेदार मंगेतर के घरवालों को माना जाए। पापा, दीदी और आप अपना ख्याल रखना मेरे मरने के बाद परेशान मत होना। मैं आपके सपनों को पूरा नहीं कर पाया मां...

शादी नहीं हुई तो क्या होगा?

- वहीं राजीव की मंगेतर का कहना है कि आज मेरी शादी होना है। सुबह से उसकी तलाश के लिए परेशान हूं।

- राजीव की फैमिली से कॉन्टेक्ट कर रही हूं, लेकिन कोई बात नहीं कर रहा है। थाने भी जा चुकी है। अगर मेरी शादी नहीं हुई तो क्या होगा? हमारा तो पूरा परिवार ही तबाह हो जाएगा।

- उसने कहा कि राजीव को गालियां देने के पीछे सिर्फ गुस्सा है। राजीव के घर वाले बार-बार शादी की डेट बदल रहे थे। मैं इसको लेकर गुस्से में थी।




गांधी नगर थाना के टीआई पंकज मुकाती ने बतया कि राजीव और उसकी मंगेतर की शादी होना है। दोनों का आपसी विवाद है। राजीव की सीडी को सुनकर यह पता चला है कि उसे एमपी नगर में किसी के साथ मंगेतर ने देख लिया था। इसके चलते दोनों में विवाद हो गया है। राजीव की तलाश की जा रही है।

लड़की ने किया इतना नशा की हो गई थी मौत, दोस्तों ने शव के साथ किया था ये

लड़की ने किया इतना नशा की हो गई थी मौत, दोस्तों ने शव के साथ किया था ये

manisha murder case accusedचंडीगढ़। नशे की ओवरडोज के कारण चंडीगढ़ के नुक्कड़ ढाबे के मालिक की बेटी मनीषा की गैर-इरादतन हत्या के मामले में सोमवार को तीनों आरोपियों को दोषी करार दे दिया। 3 साल पुराने इस चर्चित मामले में अदालत ने दिलप्रीत सिंह, कमल सिंह और रजत बेनीवाल को गैर-इरादतन हत्या, सामूहिक दुष्कर्म, अननेचुरल सेक्स अपहरण की धाराओं के तहत दोषी करार दिया। सजा पर फैसला 3 फरवरी को होगा। बता दें कि मनीषा की मौत नशे के ओवरडोज से हुई थी। जिसके बाद आरोपियों ने मनीषा को एक कपड़े में लपेटकर नाले में फेंक दिया था। कॉल डिटेल से हुआ था मामले का खुलासा...

 
- 19 अक्टूबर 2014 को मनीषा का शव राजपुरा के नजदीक शंभू बैरियर के साथ लगते नाले में मिला था। युवती सेक्टर-34 के इंस्टीट्यूट से आर्किटेक्चर का कोर्स कर रही थी।

- वह रोजाना की तरह इंस्टीट्यूट गई थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। पुलिस ने फोन सर्विलेंस पर लगाया।

- मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाली तो खुलासा हुआ कि आखिरी बार उसका रजत के साथ संपर्क हुआ था। पुलिस ने रजत को उसके घर से गिरफ्तार किया था।

- रजत ने बताया कि नशे की ओवरडोज की वजह से युवती की मौत हो गई। डर के कारण उसने उसका शव नाले में फेंका था।

ड्रग्स ली,फिर शराब पी

- रजत ने बयानों में बताया था कि वह 18 अक्टूबर को कार में सभी इकट्ठे गए थे और सबसे पहले वे एक पार्टी में गए, जहां सब ने ड्रग्स ली और शराब पी।

- मनीषा बेहोश हो गई और उसकी मौत हो गई। जैसे ही तीनों को पता चला कि युवती की मौत हो चुकी है तो सभी मिलकर गाड़ी में पहले पलसौरा।

- फिर मोहाली और फिर वह राजपुरा रोड के शंभू बैरियर के नाले के नजदीक पहुंचे। जहां उन्होंने मनीषा को एक कपड़े में लपेटकर फेंक दिया।

रौंगटे खड़े हो गए जब शव को देखा था

- मनीषा के पिता जोगिंदर सिंह का कहना है कि उस दिन को याद करके आज भी सहम जाता हूं। बेटी के लापता होने पर शिकायत पुलिस को दी।

- पुलिस ने जांच शुरू की और लड़कों के पकड़े जाने के बाद जब शव को देखा तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए।

- ये कोई नहीं समझ सकता कि मैंने उन दिनों को कैसे बिताया। एक बाप के लिए जवान बेटी को इस तरह खोने की पीड़ा जिंदगी भर सताती रहेगी।

टाइम लाइन

- 18 अक्टूबर 2014: युवती घर से गायब हुई

- 19 अक्टूबर: केस दर्ज किया गया

- 8 जनवरी 2015 : मामले में पुलिस ने चार्जशीट दायर की थी।

- 4 फरवरी 2015: मामले में आरोप तय हुए थे

- 1 अप्रैल 2015: मामले में सीएफएसएल रिपोर्ट पेश

- 5 दिसंबर 2015: मामले में गैंगरेप और अननेचुरल सेक्स की अतिरिक्त धाराओं के तहत आरोप तय किए गए।