बुधवार, 1 फ़रवरी 2017

मंगेतर फोन पर देती थी गंदी गालियां, शादी के 4 दिन पहले दूल्हा हुआ गायब

मंगेतर फोन पर देती थी गंदी गालियां, शादी के 4 दिन पहले दूल्हा हुआ गायब

boy missing before marriage.
भोपाल. शादी के 4 दिन पहले हाेने वाला दूल्हा अजीबो-गरीब तरीके से लापता हो गया। मामले में लड़के को उसकी मंगेतर द्वारा धमकियों से परेशान होकर उसके घर छोड़ने की बात सामने आई है। हालांकि, मंगेतर ने इस आरोप को गलत बताते हुए कहा कि मैं तो खुद अपने होने वाले पति की तलाश में हूं। उसकी मां को डर है कि बेटा कुछ गलत कदम न उठा ले। लेटर में लिखा- ऐसे बात करती है, जैसे मैं कुत्ता हूं...



- गांधी नगर थाने के सेंट्रल जेल कैंपस में रहने वाले 26 साल के राजीव शर्मा की शादी अशोका गार्डन में रहने वाले एक परिवार में तय हुई।

- बीती 28 जनवरी की शाम 6.30 बजे से राजीव लापता है। अपने दोनों मोबाइल भी घर छोड़ गया। देर रात ड्यूटी से घर लौटी मां ने पहले तो जेल कॉलोनी में ही उसकी तलाश की।

- देर रात तक वह नहीं मिला तो अगले दिन गांधी नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। साथ ही पुलिस को कुछ कागज भी सौंपे हैं, जिनमें राजीव ने घर छोड़ने की तकलीफ बयां की है।

लेटर में लिखा- ऐसे बात करती है, जैसे मैं कुत्ता हूं

- राजीव के छोड़े लेटर में लिखा है- मां! मैं बहुत परेशान हूं। मेरी शादी जिस लड़की से होने जा रही है, वह बहुत खराब है।

- यह बात मैं तुमसे छुपाता रहा। उसकी हर गलती को छुपा लिया करता था। ताकि तुमको उसकी बुराई दिखाई न दे।

- 01 फरवरी को शादी है, लेकिन उसके बाद भी वह मुझसे ऐसे बात करती है। जैसे मैं कुत्ता हूं। मेरी जिंदगी कुत्ते जैसे हो गई है।

- मैं इतना परेशान हो गया हूं कि मुझे खुदकुशी करने के अलावा कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रही है। वह मुझसे 10 लाख रुपए बार-बार मांग कर रही है। एक कार भी मांग रही है। उसके घर वाले भी उसका साथ देते हैं।

- यह भी धमकी मिल रही है कि अगर शादी नहीं की तो आपको जेल भिजवा देंगे और नौकरी से निकलवा देंगे। इसलिए मैं घर छोड़कर जा रहा हूं।

- अगर मैं मर जाता हूं तो मेरी मौत का जिम्मेदार मंगेतर के घरवालों को माना जाए। पापा, दीदी और आप अपना ख्याल रखना मेरे मरने के बाद परेशान मत होना। मैं आपके सपनों को पूरा नहीं कर पाया मां...

शादी नहीं हुई तो क्या होगा?

- वहीं राजीव की मंगेतर का कहना है कि आज मेरी शादी होना है। सुबह से उसकी तलाश के लिए परेशान हूं।

- राजीव की फैमिली से कॉन्टेक्ट कर रही हूं, लेकिन कोई बात नहीं कर रहा है। थाने भी जा चुकी है। अगर मेरी शादी नहीं हुई तो क्या होगा? हमारा तो पूरा परिवार ही तबाह हो जाएगा।

- उसने कहा कि राजीव को गालियां देने के पीछे सिर्फ गुस्सा है। राजीव के घर वाले बार-बार शादी की डेट बदल रहे थे। मैं इसको लेकर गुस्से में थी।




गांधी नगर थाना के टीआई पंकज मुकाती ने बतया कि राजीव और उसकी मंगेतर की शादी होना है। दोनों का आपसी विवाद है। राजीव की सीडी को सुनकर यह पता चला है कि उसे एमपी नगर में किसी के साथ मंगेतर ने देख लिया था। इसके चलते दोनों में विवाद हो गया है। राजीव की तलाश की जा रही है।

लड़की ने किया इतना नशा की हो गई थी मौत, दोस्तों ने शव के साथ किया था ये

लड़की ने किया इतना नशा की हो गई थी मौत, दोस्तों ने शव के साथ किया था ये

manisha murder case accusedचंडीगढ़। नशे की ओवरडोज के कारण चंडीगढ़ के नुक्कड़ ढाबे के मालिक की बेटी मनीषा की गैर-इरादतन हत्या के मामले में सोमवार को तीनों आरोपियों को दोषी करार दे दिया। 3 साल पुराने इस चर्चित मामले में अदालत ने दिलप्रीत सिंह, कमल सिंह और रजत बेनीवाल को गैर-इरादतन हत्या, सामूहिक दुष्कर्म, अननेचुरल सेक्स अपहरण की धाराओं के तहत दोषी करार दिया। सजा पर फैसला 3 फरवरी को होगा। बता दें कि मनीषा की मौत नशे के ओवरडोज से हुई थी। जिसके बाद आरोपियों ने मनीषा को एक कपड़े में लपेटकर नाले में फेंक दिया था। कॉल डिटेल से हुआ था मामले का खुलासा...

 
- 19 अक्टूबर 2014 को मनीषा का शव राजपुरा के नजदीक शंभू बैरियर के साथ लगते नाले में मिला था। युवती सेक्टर-34 के इंस्टीट्यूट से आर्किटेक्चर का कोर्स कर रही थी।

- वह रोजाना की तरह इंस्टीट्यूट गई थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। पुलिस ने फोन सर्विलेंस पर लगाया।

- मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाली तो खुलासा हुआ कि आखिरी बार उसका रजत के साथ संपर्क हुआ था। पुलिस ने रजत को उसके घर से गिरफ्तार किया था।

- रजत ने बताया कि नशे की ओवरडोज की वजह से युवती की मौत हो गई। डर के कारण उसने उसका शव नाले में फेंका था।

ड्रग्स ली,फिर शराब पी

- रजत ने बयानों में बताया था कि वह 18 अक्टूबर को कार में सभी इकट्ठे गए थे और सबसे पहले वे एक पार्टी में गए, जहां सब ने ड्रग्स ली और शराब पी।

- मनीषा बेहोश हो गई और उसकी मौत हो गई। जैसे ही तीनों को पता चला कि युवती की मौत हो चुकी है तो सभी मिलकर गाड़ी में पहले पलसौरा।

- फिर मोहाली और फिर वह राजपुरा रोड के शंभू बैरियर के नाले के नजदीक पहुंचे। जहां उन्होंने मनीषा को एक कपड़े में लपेटकर फेंक दिया।

रौंगटे खड़े हो गए जब शव को देखा था

- मनीषा के पिता जोगिंदर सिंह का कहना है कि उस दिन को याद करके आज भी सहम जाता हूं। बेटी के लापता होने पर शिकायत पुलिस को दी।

- पुलिस ने जांच शुरू की और लड़कों के पकड़े जाने के बाद जब शव को देखा तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए।

- ये कोई नहीं समझ सकता कि मैंने उन दिनों को कैसे बिताया। एक बाप के लिए जवान बेटी को इस तरह खोने की पीड़ा जिंदगी भर सताती रहेगी।

टाइम लाइन

- 18 अक्टूबर 2014: युवती घर से गायब हुई

- 19 अक्टूबर: केस दर्ज किया गया

- 8 जनवरी 2015 : मामले में पुलिस ने चार्जशीट दायर की थी।

- 4 फरवरी 2015: मामले में आरोप तय हुए थे

- 1 अप्रैल 2015: मामले में सीएफएसएल रिपोर्ट पेश

- 5 दिसंबर 2015: मामले में गैंगरेप और अननेचुरल सेक्स की अतिरिक्त धाराओं के तहत आरोप तय किए गए।