रविवार, 1 जनवरी 2017

नई दिल्ली।नए साल की 'सौगातों' के बीच देश की जनता को 'झटका', घरेलू-व्यावसायिक गैस सिलेंडरों के दामों में हुआ इज़ाफ़ा



नई दिल्ली।नए साल की 'सौगातों' के बीच देश की जनता को 'झटका', घरेलू-व्यावसायिक गैस सिलेंडरों के दामों में हुआ इज़ाफ़ा


सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर बीती मध्य रात्रि से दो रूपए और बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर एक रूपए प्रति सिलेंडर महंगे हो गए। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमत अब दो रुपये बढ़कर 434.71 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई जबकि पहले यह 432.71 रूपए थी।

नए साल की 'सौगातों' के बीच देश की जनता को 'झटका', घरेलू-व्यावसायिक गैस सिलेंडरों के दामों में हुआ इज़ाफ़ा

इसी तरह से कोलकाता में इसकी कीमत 434.71 रुपये से बढ़कर अब 436.71 रूपए, मुम्बई में 463.91 रूपए से बढ़कर 465.88 रूपए और चेन्नई में 420.21 रूपए से बढ़कर 422.21 रूपए हो गई है।




बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर अब दिल्ली में 584 रूपए की बजाय 585 रूपए, कोलकाता में 605 रूपए से बढ़कर 606 रूपए, मुम्बई में 587 रूपए की बजाय 588 रूपए और चेन्नई में 593.50 रूपए की जगह 594 रूपए प्रति सिलेंडर मिलेंगे।




19 किलोग्राम वजन वाले सिलेंडरों के दाम दिल्ली में 1,054.50 रूपए प्रति सिलेंडर और कोलकाता में 1,116.00 रुपये प्रति सिलेंडर पर पूर्ववत स्थिर हैं। मुम्बई में इसकी कीमत 1,111.50 रूपए से बढ़कर अब 1,112.00 रूपए और चेन्नई में 1231.50 रूपए से 1233.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

नई दिल्ली।आम आदमी को झटका: पेट्रोल 1 रुपए 29 पैसे, डीजल 97 पैसे हुआ महंगा



नई दिल्ली।आम आदमी को झटका: पेट्रोल 1 रुपए 29 पैसे, डीजल 97 पैसे हुआ महंगा
आम आदमी को झटका: पेट्रोल 1 रुपए 29 पैसे, डीजल 97 पैसे हुआ महंगा
तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 1.29 रुपए तथा डीजल के दाम में 97 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की है। बढ़ी हुई किमते आज आधी रात से लागू हो जागी।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों तथा डॉलर के मुकाबले रुपए के विनिमय दर में बदलाव के कारण कीमतों में बढ़ोतरी आवश्यक थी।




उल्लेखनीय है कि पिछले एक पखवाड़े में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तकरीबन 20 फीसदी बढ़ चुकी है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों तथा डॉलर के मुकाबले रुपए के विनिमय दर में बदलाव के कारण कीमतों में बढ़ोतरी आवश्यक थी।




गौरतलब है कि पिछले एक पखवाड़े में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तकरीबन 20 फीसदी बढ़ी है। पिछली समीक्षा में 1 दिसंबर से पेट्रोल की कीमत 13 पैसे बढ़ाई गई थी जबकि डीजल 12 पैसे सस्ता किया गया था।