शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016

झालावाड़।राजस्थान: CBI ने इनकम टैक्स अफसर को किया ट्रैप, 1 लाख रूपए की ले रहा था घूस



झालावाड़।राजस्थान: CBI ने इनकम टैक्स अफसर को किया ट्रैप, 1 लाख रूपए की ले रहा था घूसराजस्थान: CBI ने इनकम टैक्स अफसर को किया ट्रैप, 1 लाख रूपए की ले रहा था घूस
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो, सीबीआई राजस्थान की टीम ने झालावाड़ में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने एक इनकम टैक्स अफसर को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ झालावाड़ में तैनात इनकम टैक्स अफसर विनय कुमार यह घूस की राशि एक पेट्रोल पम्प के सिलसिले में एक रिपोर्ट परिवादी के पक्ष में बनाने की एवज में ले रहा था। इस बारे में परिवादी ने कुछ दिन पहले ही सीबीआई को शिकायत की थी।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक़ परिवादी से शिकायत मिलने के बाद उसका सत्यापन करवाया गया और फिर रिश्वतखोर इनकम टैक्स अफसर को ट्रेप करने की योजना बनाई गई।

ऐसे फंसा शिकंजे में

सीबीआई ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करने के लिए परिवादी से विनय कुमार को फोन करवाया। जिसके बाद रिश्वत की एक लाख रूपए की राशि दफ्तर में आकर देने की बात हुई। लेकिन विनय कुमार ने अचानक से यह राशि दफ्तर के बाहर लेने की बात कही।
विनय कुमार ने परिवादी से उसके वाहन के पीछे अपने वाहन से आने की बात कहते हुए करीब दो किलोमीटर के बाद गाडी रोकी।  यहां उसने रिश्वत की राशि ली।  इसी दौरान पहले से ही परिवादी और आरोपी को फॉलो कर रही टीम ने ट्रेप को अंजाम दिया।


आरोपी अफसर रिश्वत की राशि फेंककर भागने की कोशिश करने लगा।  लेकिन सीबीआई टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी अफसर को गिरफ्त में लेकर तफ्तीश की जा रही है।     

बाड़मेर विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें : गोयल



बाड़मेर विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें : गोयल
बाड़मेर, 30 दिसम्बर। विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को लाभांवित किया जाए। आमजन को जन कल्याणकारी योजनाआंे के बारे मंे अधिकाधिक जानकारी दी जाए। इसके लिए जन प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मिलकर प्रयास करें। जिले के प्रभारी एवं जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के लिए कल्याण के लिए तत्पर है। समाज के प्रत्येक तबके के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं प्रारंभ की गई है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बारिश के पानी को संग्रहित करने के लिए सराहनीय पहल की गई है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना आने वाले समय में राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यह योजना पूर्ण होने पर 21 हजार से भी अधिक गांव पानी को लेकर आत्म निर्भर हो जाएंगे। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण के उत्साहजनक नतीजांे के बाद द्वितीय चरण के तहत वृहद स्तर पर जल संरक्षण कार्याें की शुरूआत की गई है। इन कार्यों को वेब मैपिंग से जोड़ा जा रहा है। इससे इन कार्याें की प्रभावी मोनेटरिंग सुनिश्चित होगी।

जलदाय मंत्री ने कहा कि जलदाय विभाग के प्रगतिरत प्रोजेक्टस को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाएगा। इस सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित जलदाय विभाग के मुख्य अभियन्ताओं को निर्देश दिए गए की वे पेयजल की वृहद योजनाओं को समयबधता के साथ पूर्ण कराए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण विकास के कार्यों में बजट का पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि ईमानदारी के साथ सदुपयोग कर गुणवत्ता पूर्ण काम कराएंगे, तभी ग्रामीण विकास का स्वप्न साकार होगा। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राज्य के ग्रामीण विकास कार्यों के लिए प्रति वर्ष 16 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जनप्रतिनिधि मनरेगा योजना का पूरा लाभ उठाकर ग्राम विकास के आधार भूत ढांचे को मजबूत करने के लिए आगे आएं।

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि बजट घोषणा, आपका जिला आपकी सरकार के दौरान दिए निर्देशांे की पालना एवं संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणांे का गंभीरता से निस्तारण कर अधिकाधिक आमजन को लाभांवित किया जाए। उन्हांेने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरांे मंे आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करवाकर उनको राहत पहुंचाई जाए। बैठक में गोयल ने स्वच्छ भारत मिशन, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जिला स्तरीय जनसुनवाई, मुख्यमंत्री बजट घोषणा आदि की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।

बैठक में राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, बायतु विधायक कैलाश चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन सहित जिले के प्रधान उपस्थित थें जिन्होंने अपने क्षेत्र की पेयजल आदि समस्याओं से अवगत कराया।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराते हुए कहा कि समीक्षा बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना करवाने के साथ आमजन को राहत पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे से बाड़मेर जिले मंे संचालित विभिन्न पेयजल योजनाओं और वृहद पेयजल योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा कर जानकारी ली। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिगला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

-0-




कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर सम्पन्न
बाडमेर, 30 दिसम्बर। जिला रोजगार कार्यालय बाडमेर द्वारा शुक्रवार को विकास अधिकारी पंचायत समिति बालोतरा परिसर में मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत बेरोजगार भत्ता योजना-12, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजन योजनाओं की जानकारी दी गई तथा सरकारी विभागों द्वारा आयोजित स्वरोजगार संबंधी जानकारी व आवेदन पत्र भरवाकर आशार्थियों को लाभान्वित किया गया।

इसके अलावा निजी क्षेत्र व सार्वजनिक क्षेत्र के सात संस्थानों ने इस शिविर में भाग लिया व शिविर में 99 आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया गया तथा 90 आाशर्थियों को प्रशिक्षण एवं 45 आशार्थियों को स्वरोजगार की जानकारी दी गई।

जैसलमेर भारतीय नागरिकता प्राप्त पाक विस्थापित को सरकारी योजनाओ का लाभ मिलेगा - जिला कलक्टर



जैसलमेर भारतीय नागरिकता प्राप्त पाक विस्थापित को सरकारी योजनाओ का लाभ मिलेगा - जिला कलक्टर

पाक विस्थापितो की समस्याओ के निराकरण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई




जैसलमेर, 30 दिसम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि भारतीय नागरिकता प्राप्त पाक विस्थापितो को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ मिलेगा। उन्होंने पार्षद नाथुराम भील को कहा कि वे ऐसे भारतीय नागरिकता प्राप्त पाक विस्थापितो को प्रेरित करे कि वे सरकारी योजनाओ का पुरा लाभ उठावे। उन्हांेने कहा कि ऐसे नागरिको को अन्य भारतीय नागरिको की तरह सुविधा प्राप्त करने का हक है। उन्होंने बताया कि भारतीय नागरिकता प्राप्त पाक विस्थापितो को भूमि का आंवटन भी किया गया है इसके साथ ही राषनकार्ड, मूलनिवास, जाति प्रमाण-पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र भी जारी किए गए है।

जिला कलक्टर शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पाक विस्थापितो की समस्याओं के निराकरण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह उद्गार व्यक्त किए। बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. स्वामी, सचिव नगर विकास न्यास बी.एल. रमण, उपअधीक्षक सीआईडी (बीआई) हेतुदान चारण, आयुक्त नगर परिषद लाजपत विष्नोई, षिक्षा विभाग के अधिकारी कमल किषोर व्यास, मनोहर लाल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुरलीधर सोनी, पार्षद नाथुराम भील, उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि वे जेठवाई रोड़ भील बस्ती में सर्वे करवाकर नियमानुसार पात्र लोगों को पट््टे जारी करे वहीं बस्ती में पानी, बिजली, सड़क, नाली इत्यादि की आधारभूत सुविधाए विकसित करे। उन्होने सचिव नगर विकास न्यास को भी पार्षद नाथुराम भील की मांग पर कहा कि वे न्यास में पाक विस्थापितो के लिए आवासीय काॅलोनी आंवटन कराने की जांच कर आवष्यक कार्यवाही करे।

पार्षद नाथुराम भील ने जिला कलक्टर से आग्रह किया कि वे ऐसे पाक विस्थापितो को खाद्य सुरक्षा का लाभ दिलावे वहीं बी.पी.एल. में चयनित कराने, भील बस्ती प्राथमिक विद्यालय में एक अतिरिक्त षिक्षक लगाने की आवष्यकता जताई। इस संबंध में जिला कलक्टर ने षिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे षिक्षक लगाने की व्यवस्था करावे।





----000----



हुसैन खां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के निधन पर दी श्रंöाजलि



जैसलमेर, 30 दिसम्बर। जिला कलक्टर कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हुसैन खां के निधन पर जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. स्वामी, कोषाधिकारी चैहान के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में दो मिनट का मौन रखकर श्रंöाजलि दी।

----000----

गुरुवार, 29 दिसंबर 2016

जैसलमेर नये स्वीकृत नलकूप एवं हैण्डपंपों को प्राथमिकता से खोद कर चालू करें-जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल



जैसलमेर नये स्वीकृत नलकूप एवं हैण्डपंपों को प्राथमिकता से खोद कर चालू करें-जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल

जन प्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं का अधिकारी प्राथमिकता से निस्तारण करें-प्रधान अमरदीन

पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक में विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा

जैसलमेर, 29 दिसम्बर। पंचायत समिति जैसलमेर की आम सभा की बैठक गुरूवार को पंचायत समिति सभाकक्ष में प्रधान अमरदीन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, उपजिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत, उपप्रधान श्रीमती रेखा कंवर, जिला परिषद सदस्य पे्रमडूंगर ंिसह के साथ ही पंचायत समिति के सदस्य एवं समिति क्षेत्र के सरपंचगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले में जितने नये नलकूप, हैण्डपंप, आरओ प्लांट स्वीकृत हुये है उनको प्राथमिकता से खोद कर चालू करावें ताकि पेयजल आपूर्ति में सुधार हो। उन्होंनें जहां-जहां पेयजल पाइपलाईन के साथ एयर वाॅल लगे है वहां पानी फैलता है उसके उपयोग के लिए पशु खेली का निर्माण कराने की आवष्यकता जताई ताकि वह पानी पशुओं के पीने के लिए उपयोग में आए। उन्होंनंे कनिष्ठ अभियंताओं को पाइपलाईन लीकेज, वाॅल या जाॅइन्ट इत्यादि की सामग्री पर्याप्त मात्रा में देने का जोर दिया ताकि ऐसी सामग्री खराब होते ही तत्काल सही की जा सके।

उन्होंनें समिति क्षेत्र के सरपंचों से कहा कि उनके क्षेत्र में जो ढाणियां विद्युत कनेक्षन जुडने से वचिंत रह गई है उनकी सूची वि़़़द्युत विभाग को उपलब्ध करावें ताकि उन ढाणियांे को पण्डित दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना के दूसरे चरण में शामिल की जा सके ताकि वे भी ढाणियां विद्युत कनेक्षन से जुड जाए। उन्होंनें पशु विभाग के अधिकारी को कहा कि वे पशु चिकित्सा केन्द्रों में भेजी गई दवाईयों की सूची संबंधित पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंचों को उपलब्ध करावें।

प्रधान अमरदीन ने अधिकारियों को कहा कि वे पंचायत समिति की आम बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्होंनें समय पर अनुपालना रिपोर्ट नहीं भेजने एवं बैठक में विभागीय अधिकारी अनुपस्थित रहने को भी गंभीरता से लिया एवं कहा कि समय पर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करें व बैठक में समय पर उपस्थित होंवें। उन्होंनें विषेष रूप से जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे काठोडी में बडी जीएलआर का निर्माण कर पेयजल आपूर्ति को सुचारू कराने, बेलदारों की ढाणी नलकूप को शीघ्र खोद कर चालू करने, कीता में पानी आपूर्ति सुचारू करानें के निर्देष दिए। उन्होंनें सांवला, सूजियो की ढाणी व सगरा में पषु खेली निर्माण कराने पर जोर दिया।

उन्होंनें विद्युत विभाग के अभियंता को कहा कि वे समिति क्षेत्र में जो क्षतिग्रस्त विद्युत पोल है एवं ढीले तार है उसको अभियान चलाकर सही कराने, बाहला ग्राम पंचायत मुख्यालय को शीघ्र ही विद्युत कनेक्षन से जोडने के निर्देष दिए। उन्होंनें खनिज अभियंता को कहा कि वे अमरसागर, पिथला में खनन धारको द्वारा किए गए गढ्ढों को भरवाने की बात कही वहीं सभी को पौधे लगाने के लिए पांबद करने पर जोर दिया।

प्रधान ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता को कहा कि वे भागू का गांव से बडोडा गांव के साथ ही जो मुख्य सडके क्षतिग्रस्त है उनको मरम्मत कराने पर जोर दिया। उन्होंनें पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे बकरियों के उपचार के लिए समय पर दवाईयां पशु केन्द्रों पर उपलब्ध करावें एवं चिकित्सकों को पाबंद करें कि वे बीमार पशुओं का समय पर उपचार करें।

उपजिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत ने ताडाना में पशुओं के पीने के लिए बडी पशु खेली बनाने, समय पर जीएलआर की सफाई करानें, क्षेत्र में ओपन बोरवेल की सूची उपलब्ध करानें, ताडाना में बंद पडें आरओ प्लांट को चालू करानें, जैसुराणा से भोजका पाइपलाईन लीकेज को समय पर सही कराने की बात कही।

विकास अधिकारी धनदान देथा ने बैठक में गत बैठक की अनुपालना रिपोर्ट पेष की वहीं विभागवार एजेण्डे को रखा। उन्होंनंे विभागीय अधिकारियों को कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं को समय पर निस्तारण करने, विद्युत विभाग के अभियंता को गांवों में मीटर रीडिंग सही ढंग से लेने पर जोर दिया।

जिला परिषद सदस्य प्रेमडूंगर सिंह ने नई पंचायत जवाहरनगर में जीएलआर स्वीकृत करानें, पंचायत समिति सदस्य गेमरसिंह ने पारेवर में बजरी खनन की जांच करानें, सरपंच रूपसी आंबसिंह ने रूपसी में बंद पडे आरओ प्लांट को चालू करानें, सरपंच पिथला हुकमसिंह ने पिथला व शंभूसिंह की ढाणी में नलकूप पर मषीन लगाने, खींवसर सरपंच औंकारराम ओड में खींवसर में पानी की आपूर्ति सही कराने, सरपंच बडोडा गांव ने खुषालसिंह की ढाणी को पाइपलाईन से जोडने के साथ ही अन्य सरपंचों ने अपने क्षेत्र की पानी, बिजली के साथ ही अन्य समस्याओं से अवगत कराया।

बैठक में पंचायत समिति सदस्य कंवराजसिंह, गिरीराज चाण्डक, गेमरसिंह, श्रीमती राधा, श्रीमती कमला, श्रीमती छात्रा कंवर, श्रीमती परमेष्वरी, हुकमीचन्द ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।

----000----

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में 10 जनवरी को प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देष दिए
जैसलमेर, 29 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) मातादीन शर्मा ने उपखंड अधिकारी जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ, भणियाणा को निर्देषित किया है कि वे निर्वाचन आयोग के निर्देषो की पालना में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में उससे पूर्व 10 जनवरी को प्रत्येक उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्र स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करावें। इस प्रतियोगिता का थीम ‘‘ प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है ‘‘ पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करें। इस प्रतियोबिता में कक्षा 9 से 12 तक के 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अपनी अभिव्यक्ति आॅयल पेंटिग, वाटर कलर्स, क्रेयन्स इत्यादि से दर्षाते हुए पेंटिग तैयार कर सकते है। जिले की श्रेष्ठ 2 पेंटिग का चयन कर राज्य स्तर पर भिजवाया जाने के साथ ही सम्मानित किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे उपखंड मुख्यालय पर प्रतियोगिता के स्थान का चयन कर आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करें वहीं निर्णायक मण्डल के रूप में 3 सदस्य समिति का गठन करावें जिसमें 1 कला विषेषज्ञ सम्मलित हो। इसके साथ ही प्रतियोगिता के आयोजन के उपरान्त निर्णायक समिति के माध्यम से श्रेष्ठ कृतियों का चुनाव करते हुए सर्वश्रेष्ठ 2 पेंटिग एवं छात्र के पूर्ण विवरण सहित प्रतियोगिता दिवस को ही वाहक के साथ जिला स्तर पर भिजवाना सुनिष्चित करें। उन्होंनें जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देषित किया है कि वे जिले के समस्य विद्यालयों में इस चित्रकला प्रतियोगिता के संबंध में प्रचार-प्रसार करावें ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित की जाने वाली चित्रकला प्रतियोगिता में सम्मलित हो, इसके लिए संस्था प्रधानों को भी पांबद कर दें।

----000----

ग्राम पंचायत ताडाना में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जैसलमेर, 29 दिसम्बर। ग्राम पंचायत ताडाना में रात्रि चैपाल का आयोजन 30 दिसंबर, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें। ग्राम पंचायत ताडाना के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से उपस्थित होेवें।

----000----

शुक्रवार को 6 पंचायतों में लगेगंे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय
जनकल्याण पंचायत षिविर

जैसलमेर, 29 दिसम्बर। जिले में चल रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविरों के कार्यक्रम की कडी में शुक्रवार, 30 दिसंबर को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत मोहनगढ व बांकलसर में पंचायत षिविर आयोजित होगंे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि इसी प्रकार शुक्रवार को पंचायत समिति सम के ग्राम पंचायत बैरसियाला व दव में तथा पंचायत समिति सांकडा के ग्राम पंचायत बांधेवा एवं बलाड में पंचायत षिविर लगेगें। उन्होंनें इन पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे पंचायत षिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

----000----

बाड़मेर| युवा प्रचण्ड प्रांतीय युवा शक्ति संगम में उमडे जाँगिड़ समाज के युवा ओजस्वी व्यक्तव्य और जोश से गदगद हुए आयोजक

बाड़मेर| युवा प्रचण्ड प्रांतीय युवा शक्ति संगम में उमडे जाँगिड़ समाज के युवा

ओजस्वी व्यक्तव्य और जोश से गदगद हुए आयोजक



जीत जाँगिड़ सिवाणा
बाड़मेर| अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ द्वारा आज जांगिड़ पंचायत भवन में युवा प्रचंड प्रांतीय युवा शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें देश भर से जाँगिड़ समाज के बड़ी संख्या में युवा शरीक हुए| कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री विश्वकर्मा एवम् माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया| कार्यक्रम के प्रथम चरण में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तीन हिस्सों में तीन टिमें शामिल हुई| इसके बाद बाबूलाल सुथार ने योगाभ्यास से संबंधित जानकारी दी| संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश लेखराव ने संघ का परिचय करवाते हुए संघ की विविध क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया|

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तारातरा महंत प्रताप पुरी महाराज ने कहा कि जांगिड़ समाज के लोग भगवान श्री विश्वकर्मा की संतान हैं| आप लोगों को तामसिक प्रवृतियों से दूर सक्षम और सुदृढ़ समाज के निर्माण को प्रयत्न करना होगा| अन्य लोगों में जांगिड़ समाज के बंधु सदैव ही प्रेरणा के स्त्रोत रहे हैं| समाज के लोग कला और प्रतिभा से भरे पड़े हैं| जांगिड़ समाज के युवाओं को वर्तमान परिपेक्ष्य में बदलते परिवेश में स्वयं को एक मिशाल के रूप में कार्य करना होगा| इस समाज के लोग विश्व के कोने कोने में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं| आप चाहे किसी भी देश में जाए पर अपनी संस्कृति को ना भूलें|

विशिष्ट अतिथि आरएएस मासिंगाराम सुथार ने कहा कि युवाओं को अपने कैरियर को ध्यान में रखकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संकल्प होना होगा| नव चयनित आरएएस राजीव जांगिड़, आईपीएस हिमांशु जांगिड़ ने अपनी सफलता का सफरनामा युवाओं के सामने रखा और प्रशासनिक क्षेत्र में कैरियर बनाने की जानकारी दी| कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रवर्तन निरीक्षक सवाई राम जांगिड़ में छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे में बताया|

युवा अतिथि भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता एवं जोधपुर संभागीय प्रभारी अजीत मांडन ने समाज के युवाओं को समाज के अंदर राजनीति न करके समाज के लिए राजनीति करते हुए समाज की युवा शक्ति को राजनीतिक क्षेत्र में प्रचंड करने का आह्वान किया| उन्होंने बताया कि आपसी मनमुटाव से दूर राजनीतिक क्षेत्र में सदा ही समाज के साथ रहन चाहियें| कार्यक्रम को सनातन गिरी जी महाराज, प्रदीप मांकड़, हरीश मारूड़ी, सिरेमल कुलरिया, भगवानराम फौजी, आरएएस जगदीश जांगिड़ आदि वक्ताओं ने संबोधित किया| कार्यक्रम में सिंगर जयंति जांगिड़ बीकानेर में अपनी प्रस्तुति दी| अंत में अतर्राष्ट्रीय वुशु प्लेयर रोहित जाँगिड़ व वुड कार्विंग आर्टिस्ट हरीमोहन जाँगिड़ सहित नवचयनित आरएएस, राजकीय कर्मचारी व विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा व प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मानित किया गया|