मंगलवार, 6 दिसंबर 2016

जयललिता को MGR की तरह दफनाया गया: जिन शशिकला पर था जहर देने का आरोप, उन्हीं ने निभाई अंतिम संस्कार की रस्में

जयललिता को MGR की तरह दफनाया गया: जिन शशिकला पर था जहर देने का आरोप, उन्हीं ने निभाई अंतिम संस्कार की रस्में
#RIPAmma, national news in hindi, national news
चेन्नई.छह बार तमिलनाडु की सीएम रहीं जे. जयललिता का मंगलवार शाम अंतिम संस्कार हो गया। उनका दाह संस्कार नहीं हुआ, बल्कि उन्हें दफनाया गया। मरीना बीच के पास जगह भी वही थी, जहां 29 साल पहले जयललिता के राजनीतिक गुरु एमजी रामचंद्रन काे दफनाया गया था। अंतिम संस्कार की रस्में जयललिता की करीबी शशिकला ने निभाईं। शशिकला ही वे नेता थीं, जिन पर पांच साल पहले जयललिता को जहर देने का आरोप लगा था। इससे पहले अंतिम दर्शन के लिए प्रणब मुखर्जी, नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी पहुंचे। नौ सीएम भी पहुंचे। राजाजी हॉल के बाहर एक किमी लंबी कतार लगी थी। बता दें कि 75 दिन अस्पताल में रहने के बाद सोमवार रात 11.30 बजे 68 साल की जयललिता का निधन हो गया था। आखिरी वक्त तक जया के नजदीक रहीं शशिकला....

1# जिस शशिकला पर लगा था जहर देने का आरोप उसी ने अंतिम संस्कार की रस्में निभाईंं

-शशिकला दो दशक तक जयललिता की परछाई की तरह रहीं। लेकिन 2011 में आरोप लगा कि शशिकला ने पति नटराजन को सीएम बनाने के लिए जयललिता को धीमा जहर देकर मारने की कोशिश की।

- इसके बाद जयललिता ने शशिकला को अपने घर और पार्टी से निकाल दिया। यह अलगाव 100 दिन चला। शशिकला द्वारा माफी मांगने पर जयललिता ने उन्हें दोबारा दोस्त के तौर पर अपना लिया।

- मंगलवार को उन्हीं ने भतीजे दीपक के साथ अंतिम संस्कार की रस्में निभाईं। सीएम पन्नीरसेल्वम की बजाय अम्मा के लिए शशिकला की नजदीकी ज्यादा नजर आई।

- राजाजी हॉल में भी पूरे वक्त शशिकला ही जयललिता की पार्थिव देह के पास रहीं। जब अंतिम यात्रा मरीना बीच के लिए रवाना हुई तो शव वाहन में भी शशिकला बैठी हुई थीं।

- अंतिम संस्कार के वक्त पहले बड़े नेताओं ने फूल चढ़ाए। बाद में एक पुरोहित ने शशिकला से अंतिम रस्में करवाईं।

- मद्रास रेजीमेंट ने राजकीय सम्मान के तहत फायर कर आखिरी सलामी दी।

2# जयललिता का नहीं हुआ दाह संस्कार, दफनाया गया

- पहले यह साफ नहीं था कि जयललिता का दाह संस्कार होगा या उन्हें दफनाया जाएगा।

- दोपहर 3 बजे खबरें आईंं कि जयललिता के आयंगर ब्राह्मण होने के बावजूद उन्हें दफनाया जाएगा।

- ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि किसी धर्म या जाति का प्रतिनिधित्व नहीं करने की अपने बड़े नेताओं की सोच के चलते AIADMK में पहले भी ऐसा हुआ है। अन्ना दुराई और एमजीआर को भी दफनाया गया था। ये नेता द्रविड़ आंदोलन से जुड़े थे।

- पार्टी के फैसले के बाद जयललिता को चंदन की लकड़ी से बने ताबूत में एमजीआर के स्मारक के नजदीक दफनाया गया। ताबूत पर अंग्रेजी और तमिल में जयललिता लिखा था।

3# मोदी ने दिया शशिकला-पन्नीरसेल्वम को दिलासा

- नरेंद्र मोदी सुबह करीब 11:45 बजे चेन्नई पहुंच गए थे। वे एयरपोर्ट से सीधे राजाजी हॉल पहुंचे, जहां उन्होंने जयललिता को श्रद्धांजलि दी।

- वे पुष्प अर्पित करने के बाद पार्थिव शरीर के सामने कुछ देर तक हाथ जोड़े खड़े रहे। इस दौरान उन्होंने जयललिता की करीबी शशिकला नटराजन के सिर पर हाथ रख कर भरोसा दिलाया।

- शशिकला पार्थिव शरीर के पास खड़ी रो रही थीं। तमिलनाडु के नए सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम जब पीएम से मिले तो अपने आंसू रोक न सके। इस पर मोदी ने पन्नीरसेल्वम के कंधे पर हाथ रखा और गले लगाकर हिम्मत दी।

- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी सीएम अखिलेश यादव, ओडिशा सीएम नवीन पटनायक और महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़णवीस पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और करुणानिधि के बेटे और डीएमके नेता स्टालिन भी जयललिता को आखिरी विदाई देने आए।

रविवार, 4 दिसंबर 2016

जरूरतमंद परिवारों को कम्बल और वस्त्र वितरित किये ग्रुप फॉर पीपल ने


जरूरतमंद परिवारों को कम्बल और वस्त्र वितरित किये ग्रुप फॉर पीपल ने


जरूरतमंद सेवा पुनीत कार्य अंजना मेघवाल





जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल ने रविवार को कच्ची बस्ती गफ्फूर भट्टा पर मजदूर बस्ती में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल के हाथो जरुरत मन्द परिवारों को कम्बल और वस्त्र वितरित किये गए ,ग्रुप द्वारा मजदूर बस्ती के महिला ,पुरुष और बच्चो को उनकी आवश्यकता अनुसार गर्म वस्त्र और कम्बल वितरित किये गए ,इस अवसर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा की गरीब और जरूरतमंद परिवारों की सेवा पुनीत कार्य हैं ,उन्होंने कहा ग्रुप फॉर पीपल सदैव जनहित कार्यो में अग्रणी रहा हैं ,इनको सकारात्मक सोच समाज के न निर्माण में सहायक होगी ,अंजना मेघवाल ने कहा की शहर स्थित कच्ची बस्तियों में ऐसे सेकड़ो परिवार हे जिनके पास तन ढकने को कपडे नही हैं ,उन्होंने शहर के लोगो से अपील की की आपके पास पुराने कपडे हो वो ग्रुप को दे ताकि जरूरतमंद परिवारों तक पहुँच जाये उनके काम आये ,इस अवसर पर सत्यजीत खत्री ने कहा की नेक कार्यो के लिए सभी साथ खड़े हैं ,उन्होंने कहा की कच्ची बस्तियों के जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र और कम्बल वितरण नेक कार्य हैं इसे जारी रखे ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की ग्रुप जैसलमेर में वेस्ट बैंक स्थापित करेगा जिसके माध्यम से जरूरतमंद परिवारों वस्त्र की जरूरते पूरी करने का प्रयास किया जायेगा ,इस अवसदर पर पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,हरीश धनदे ,दलवीर सिंह भाटी ,नत्थू बन्ना चौहान।,देवेंद्र सिंह परिहार ,जाकिर हुस्सैन ,जितेंद्र खत्री ,मान सिंह देवड़ा ,पंकज तंवर,नवीन ,वाधवानी ,पुखराज सोनी ,अमित व्यास ,शैतान सिंह देवड़ा ,अशोक भार्गव ,ताराचंद इणखिया ,अमित व्यास ,योगेश गज्जा ,मदन कटारिया ,सहित ग्रुप के कई सदस्य थे।