बुधवार, 2 नवंबर 2016

भरे बाजार पति की हत्या करने वाली पत्नी को भीड़ ने दी ऐसी सजा

 भरे बाजार पति की हत्या करने वाली पत्नी को भीड़ ने दी ऐसी सजाPHOTOS: भरे बाजार पति की हत्या करने वाली पत्नी को भीड़ ने दी ऐसी सजा
पटना.बिहार के समस्तीपुर जिले के वारिसनगर के एकद्वारी गांव की उषा ने आए दिन घर में होने वाली कलह से तंग आकर पति की हत्या करने का फैसला कर दिया। उषा ने बेटे-बेटी के साथ मिलकर पति अशोक पासवान को बेरहमी से पीटा। उषा ने लोहे के रॉड से अशोक के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। महिला पर भीड़ ने उतारा गुस्सा, बेरहमी से हुई पिटाई...

सिर पर वार होते ही अशोक बेसुध हो गया और खून का फव्वारा निकलने लगा। गांव के लोग आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल अशोक को हॉस्पिटल ले गए, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। पिता की हत्या के बाद से बेटा घर छोड़कर फरार हो गया और मां छुप गई।

सरेआम हुई अशोक की हत्या

यह घटना रविवार सुबह की है। घर में पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद अशोक गांव के चौक पर आकर चाय पी रहा था तभी उषा बेटे-बेटी के साथ वहां पहुंच गई। तीनों के हाथ में लाठी और लोहे का रॉड था। चौक पर आते ही तीनों अशोक पर टूट पड़े और बेरहमी से उसे मारने लगे। इसी दौरान उषा ने अशोक के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हुई।

भीड़ ने महिला पर उतारा गुस्सा

अशोक की हत्या किए जाने से गांव के लोग उग्र हो गए। ग्रामीणों ने अशोक की पत्नी उषा देवी को घर से खींचकर बाहर निकाला। घर के बाहर पूरे गांव के लोग जुटे थे। दो-तीन युवकों ने लाठी से महिला की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। जमीन पर पड़ी महिला दर्द के मारे चीखती रही, लेकिन अशोक की हत्या से गुस्साए लोग उसे सजा देने पर आतुर थे।

एक थकता तो दूसरा ले लेता लाठी

पिटाई करते-करते एक थक जाता तो गांव का दूसरा व्यक्ति उसकी लाठी लेकर आगे बढ़ जाता और महिला पर ताबड़तोड़ लाठियों की बरसात होने लगती। बेरहमी से हुई इस पिटाई से महिला कुछ देर में ही बेसुध हो गई, तब भी लोग शांत होने को तैयार नहीं थे। वह बेहोश पड़ी थी और लोग उसे लाठियों से पीट रहे थे।

गंभीर है महिला की हालत

पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी महिला को गांव के लोग सदर अस्पताल ले गए। यहां के ऑन ड्यूटी डॉ जयकांत ने महिला की स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। दूसरी ओर पुलिस ने महिला की बेटी सरिता को हिरासत में ले लिया है।

गांव में पुलिस तैनात

रविवार सुबह पारिवारिक विवाद में अशोक पासवान का उसकी पत्नी और बच्चों से झगड़ा हो गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार पत्नी उषा का पति से अक्सर विवाद होता था। गांव में स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। वारिसनगर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। वहीं, गांव के लोगों का आरोप है कि महिला के किसी अन्य पुरुष से संबंध थे, जिसके चलते घर में आए दिन विवाद होता था।

पत्नी के चलते जेल भी गया था अशोक

प्राप्त जानकारी के अनुसार उषा का अपने पति से लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। उषा ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस भी दर्ज कराया था। इस केस के चलते अशोक एक माह जेल में रहा था और जमानत पर छुटकर बाहर आया था।

अचानक कमरे में आए चाचा: बेटा और भतीजी बना रहे थे संबंध, फिर हुआ ये...

अचानक कमरे में आए चाचा: बेटा और भतीजी बना रहे थे संबंध, फिर हुआ ये...
अचानक कमरे में आए चाचा: बेटा और भतीजी बना रहे थे संबंध, फिर हुआ ये...

ग्वालियर।एक लड़की के अपने ही चचेरे भाई से फिजीकल रिलेशन बन गए। पहले तो यह बात छिपी रही, लेकिन चाचाओं ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। यह संबंध देखकर चाचाओं के गुस्से का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने युवती की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इस बीच चचेरा भाई भागने में सफल हो गया। यह है मामला....

- चाचा रामप्रकाश ने अपने भाईयों, प्रेमकिशोर, शिवसंतोष के साथ मिलकर शिवानी की पिटाई की और फिर उसके कुल्हाड़ी से काटकर टुकड़े-टुकड़े कर दिए।

पुलिस ने किया पांच लोगों को गिरफ्तार

- इसके बाद चाचा आराम से घर जाकर सो गए। शाम को पुलिस को इसकी खबर लगी तो इस - ऑनर किलिंग के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में चाचा रामप्रकाश के साथ प्रेमकिशोर, शिवसंतोष, रामनरेश व रामगोंविद को गिरफ्तार किया है।

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने तबाह किए पाकिस्तान के 14 पोस्ट; मारे 2 रेंजर, गोलीबारी में 8 भारतीय नागरिकों की मौत

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने तबाह किए पाकिस्तान के 14 पोस्ट; मारे 2 रेंजर, गोलीबारी में 8 भारतीय नागरिकों की मौत

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने तबाह किए पाकिस्तान के 14 पोस्ट; मारे 2 रेंजर, गोलीबारी में 8 भारतीय नागरिकों की मौत
नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर पाकिस्तान सेना के संघर्षविराम उल्लंघन का बीएसएफ ने मंगलवार को करारा जवाब दिया। बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की 14 पोस्ट तबाह कर दिए। बीएसएफ की इस जवाबी से पाकिस्तान की तरफ भारी नुकसान होने की खबर है। पाकिस्तान ने आज संघर्षविराम तोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर भारी गोलीबारी की जिसमें 8 नागरिकों की मौत हो गई। जबकि सेना की कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए।

सीमा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का बार-बार उल्लंघन किए जाने और नागरिकों की मौत को देखते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

सीमा पर गोलीबारी को देखते हुए जम्मू के जिलाधिकारी ने सभी 174 स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं और इलाके में पाकिस्तान की ओर से जारी गोलीबारी को देखते हुए नागरिकों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया गया। पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी से लगे सांबा, जम्मू, पूंछ और राजौरी जिलो में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए मोर्टारों से भारी गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना की इस करतूत का सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने राजौरी, जम्मू एवं पूंछ जिलों में 82 और 120 एमएम मोर्टार से भारी गोलीबारी की। इस गोलीबारी में दो महिलाओं की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। सेना के सूत्रों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एलओसी के पार नौशेरा सेक्टर के विपरीत दिशा में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

सांबा के डिप्टी कमिश्नर शीतल नंदा ने कहा, 'सांबा जिले में के रामगढ़ सेक्टर में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो हए। इसी इलाके में गोलीबारी के दौरान सदमे के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई।' शीतल ने बताया कि तीन घायलों का उपचार रामगढ़ अस्पताल में हुआ, वहीं अन्य को जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजौरी के उपायुक्त शबीर अहमद भट्ट ने बताया कि राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके के पंजगरिया सीमा बस्तियों पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गयी गोलीबारी और मोर्टार बम दागे जाने से दो महिलाओं की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि नौशेरा सेक्टर में पड़ोसी देश की ओर से मोर्टार बम दागे जाने की घटना में सेना के तीन पोर्टर घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारत के लक्षित हमले के बाद से पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से अब तक 60 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है।

सोमवार को पुंछ और राजौरी जिलों में पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण के पार गोलीबारी की थी और गोले दागे थे जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया था, एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी और एक लड़की तथा दो सैनिक घायल हो गए थे।

किराये का मकान तलाश रही विवाहिता से गैंगरेप! सात अरेस्ट

किराये का मकान तलाश रही विवाहिता से गैंगरेप! सात अरेस्ट


मुंबई। मुंबई के अंबोली इलाके में एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, 28 साल की पीडिता अपने पति के साथ इलाके में किराये का मकान देखने आई थी। रात में वह अंधेरी पश्चिम के शामनगर में ही एक माहिला के घर रूक गई थी।


woman searching house on rent gangraped in mumbai - Crime News in Hindi

पीडित महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपियों में तीन लोग उसके पति को घर से बाहर ले गए जबकि चार लोग वहीं रूक गए और उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने मामले में सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दुष्कर्म के बाद 2 ने किया आत्महत्या का प्रयास, 1 की मौत

दुष्कर्म के बाद 2 ने किया आत्महत्या का प्रयास, 1 की मौत


कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में कथित रूप से पुरुष मित्रों द्वारा दुष्कर्म किए जाने के बाद दो किशोरियों ने जान देने की कोशिश की। इसमें एक की जान चली गई, जबकि दूसरी किशोरी की हालत गंभीर है। पुलिस ने कहा कि एक पीडि़ता ने रविवार को फांसी लगाकर जान दे दी, जबकि दूसरी ने कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश की। वह मताभंगा अनुमंडल अस्पताल में मौत से जूझ रही है।

After Rape, two attempted suicide, 1 death - Crime News in Hindi


कूच बिहार के मताभांगा के बेलदंगा गांव की निवासी नौवीं कक्षा की दोनों छात्राएं अपने पुरुष मित्रों के साथ शनिवार को काली पूजा के मौके पर पंडाल घूमने गई थीं।

थाने में हुई पति की पिटाई, पत्नी की हो गई मौत

थाने में हुई पति की पिटाई, पत्नी की हो गई मौत

Husband beating in the police station, was killed wife - Crime News in Hindi

कोटा। कशोरपुरा थाना ईलाके में तीन दिन पहले थानाधिकारी के कमरे में चोरी के मामले में पकडे गए एक युवक की मारपीट से सदमे में आई युवक की पत्नी की मौत के बाद परिजनो ने थाने पर जमकर हंगामा कर दिया। इस दौरान परिजनों ने स्थानीय लोगों की मौजुदगी में थाने का घेराव कर दोषी पुलिसकर्मीयों पर कार्रवाही की मांग की। जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले थाना परिसर में बने थानाधिकारी के कमरे में चोरी हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धडपकड शुरू कर दी। वहीं पुलिसकर्मीयों ने शक के आधार पर किशोरपुरा निवासी इमरान को पकडा ओर थाने में उसके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान इमरान की पत्नी वहां आ गई ओर अपने पति की हो रही मारपीट से सदमे में आ गई। वहीं परिजन महिला को अस्पताल लेकर गए जहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों का कहना है की पुलिस ने इमरान को जबरन परेशान किया है। वहीं परिजनो ने दोषी पुलिसकर्मीयों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है।

मंगलवार, 1 नवंबर 2016

बालोतरा दुष्कर्म में नाकाम रहे तो विवाहिता को मार दी गोली




बालोतरा दुष्कर्म में नाकाम रहे तो विवाहिता को मार दी गोली
दीपावली के पर्व पर जहां परिवारों में खुशियो का माहौल था, वहीं बाड़मेर जिले के सिवाना क्षेत्र में दीपावली के पर्व पर एक परिवार की खुशियो पर गोली चली हैं, सिवाना थाना क्षेत्र के खाखरलाई रोड पर एक बकरी चराने वाली संगीता नाम की एक महिला की चार लोगो ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी अनुसार ओमाराम भील निवासी सिवाना ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया की उसकी बहन संगीता पत्नी छगनाराम भील खेत में बकरिया चराने का काम करती थी, इस दौरान कुछ लोगो ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन विरोध करने व चिल्लाने पर बदमाशों ने अवैध व् टोपीदार बन्दूक से युसूफ खान सहित चार लोगो ने उसके सिर पर गोली मार दी,जिससे उसकी मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलने पर सिवाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

भाईयो को तिलक लगाकर बहनों ने की मंगलकामना

भाईयो को तिलक लगाकर बहनों ने की मंगलकामना 
बाड़मेर। बहन और भाई के प्रेम का प्रतीक भाईदूज का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। भाईदूज पर बहनों ने भाई के लिए मंगलकामनाएं की। बहनों ने भाइयों का तिलक वंदन किया एवं आरती उतारकर दीर्घायु की कामना की।
भाई दूज  उत्साह से मनाया के लिए चित्र परिणाम
मंगलवार को भाईदूज मनाने बड़ी संख्या में भाई अपनी बहनों के घर पहुंचे। बहनों ने अपने भाई की खुशहाली की कामना की। वहीं बड़ी बहनों से भाइयों ने जहां आशीर्वाद लिया। वहीं छोटी बहनों को उपहार दिये। भाईदूज के दिन भाई अपनी विवाहित बहनों के घर पहुंचे और बहनों के प्रति अपने प्यार और स्नेह व्यक्त किया। भाई दूज का कार्यक्रम दिनभर चलता रहा। बहनों के घर भाइयों का आना-जाना रहा। भाइयों के मस्तक पर कुमकुम का टीका शोभित होता रहा।  



रक्षाबंधन की तरह है पर्व
भाई दूज का पर्व रक्षाबंधन की तरह है। हालांकि भाई दूज में भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र नहीं बांधे जाते, लेकिन तिलक वंदन कर भाइयों की आरती उतारी जाती है। भाई-बहनों के बीच परस्पर प्रेम का यह पर्व धनतेरस, नरक चतुर्दशी, लक्ष्मी पूजा, गोवर्धन पूजा के बाद दीपावली के 5वें दिन मनाया जाता है। भाई दूज के साथ ही 5 दिवसीय दीवाली का पर्व पूरा होता है।

बाड़मेर। बाड़मेर जिले में जारी है डेंगू का कहर

बाड़मेर। बाड़मेर जिले में जारी है डेंगू का कहर
बाड़मेर। जिले में एक तरफ डेंगू का दहशत है तो वहीं इसके मरीज और मर्ज अब शहर से निकल कर गांवों में भी अपना पांव पसारने लगे है। मौसम में बदलाव की वजह से बीमारियां फैलती जा रही हैं। पिछले साल डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या काफी कम थी लेकिन इस समय डेंगू मच्छरों ने सिटी और ग्रामीण इलाके में कहर बरपा रखा है। वहीं, जिम्मेदारों की लापरवाही का आलम ये है कि अलर्ट के बाद भी इन बीमारियों से निपटने के इंतजाम नाकाफी हैं। पहली बार डेंगू के केस इतने अधिक सामने आए हैं। बाड़मेर के बायतू उपखण्ड में डेंगू के कहर से हर कोई सहमा नजर आ रहा है। बायतु के खोखसर पूर्व गांव के करालिया बेरा गांव के तीन लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हो चुकी है इन तीनो डेंगू मरीजों का बालोतरा में इलाज चल रहा है। डेंगू से बायतु उपखण्ड में एक व्यक्ति की मौत पहले ही हो चुकी है वही दो दर्जन से अधिक लोगो को डेंगू से पीडि़त है। उपखण्ड में लगातार डेंगू के मरीजों में इजाफा होने से हर कोई सहम सा गया है।


बाड़मेर,समाज को बेहतरीन एवं निष्ठावान अधिकारियांे की जरूरतः अंजना



बाड़मेर,समाज को बेहतरीन एवं निष्ठावान अधिकारियांे की जरूरतः अंजना

-उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा को स्थानांतरण पर समारोहपूर्वक विदाई दी गई।


बाड़मेर, 01 नवंबर। मौजूदा समय में समाज को बेहतरीन कार्य करने वाले निष्ठावान अधिकारियों की जरूरत है। विदाई समारोह में उपस्थित लोगों को तादाद इस बात का परिचायक है कि आपने अपना काम निष्ठा एवं ईमानदारी से किया। जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने मंगलवार को मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान में आयोजित उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा के विदाई समारोह के दौरान यह बात कही। जिला प्रमुख मेघवाल ने कहा कि शिक्षा से जुडऩे के साथ हर क्षेत्र में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करें। कई बार गरीब तबका जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं से लाभांवित नहीं हो पाता। ऐसे में जन प्रतिनिधियो एवं जागरूक लोगों को इसके लिए विशेष तौर से कार्य करना होगा। 

ऐसे मंे जन प्रतिनिधियांे एवं जागरूक लोगांे को इसके लिए विशेष तौर से कार्य करना होगा। उन्हांेने कहा कि उपखंड अधिकारी मेहरा की सेवाएं दूसरे लोगांे के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। उन्हांेने मेहरा के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके अनुभव का लाभ समाज को सदैव मिलता रहेगा।

इस दौरान उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने अपने बाड़मेर कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक तबके विशेषकर गरीब तथा कमजोर लोगांे की मदद करवाने के लिए सदैव तत्पर रहे। उन्हांेने कहा कि वे जहां भी रहेंगे पिछड़े वर्ग की संवैधानिक रूप से यथासंभव मदद करने का प्रयास करेंगे। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर मंे बेहतरीन सेवाएं देने का प्रयास किया। जन प्रतिनिधियांे एवं कार्मिकांे के सहयोग न्याय आपके द्वार अभियान, भामाशाह सुविधा शिविरांे मंे कई लंबित प्रकरणांे के निस्तारण के साथ खाद्य सुरक्षा योजना मंे वास्तविक लोगांे को लाभांवित करवाया।

इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक अजा जजा सेल रतनलाल ने कहा कि बाड़मेर के लोग शिक्षा के प्रति बेहद जागरूक है। उन्हांेने कहा कि समाज के प्रति खरे उतरने के साथ आमजन को अपने अधिकारांे के प्रति जागरूक होना होगा। उन्हांेने उपखंड अधिकारी मेहरा के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान आदूराम मेघवाल ने कहा कि उपखंड अधिकारी मेहरा गरीब तबके की मदद के लिए सदैव तत्पर रहे। लक्ष्मण वडेरा ने मेहरा की सेवाआंे को सराहनीय बताते हुए कहा कि डा.आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने कहा कि उपखंड अधिकारी मेहरा ने बिना किसी दबाव एवं निष्पक्षता के साथ कानून की पालना करते हुए बेहतरीन सेवाएं दी। उन्हांेने उम्मीद जताई कि ये जहां पर भी जाएंगे गरीब तबके की मदद करेंगे। उन्हांेने कहा कि बेहतरीन कार्याें के लिए समाज सदैव इनका ऋणी रहेगा।

मेघवाल समाज एवं शैक्षणिक शोध संस्थान के अध्यक्ष बी.एल.मंसूरिया ने आभार जताते हुए कहा कि उपखंड अधिकारी मेहरा के कार्यकाल मंे हुए कई महत्वपूर्ण फैसलों की बदौलत आमजन को राहत मिली। उनकी सेवाएं सदैव स्मरणीय रहेगी। कार्यक्रम का संचालन चूनाराम पूनड़ ने किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी मेहरा को स्मृति चिन्ह देने के साथ माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। विदाई समारोह मंे कोषाधिकारी जसराज चौहान, भूराराम भील, श्रवण कुमार चंदेल, हजारीराम बांलवा, दीपाराम, रामदास सांगेला, रामचन्द्र बामणिया, बालाराम, अशोक बोस, भगवान बारूपाल, तिलाराम पन्नू समेत सैकड़ांे लोग उपस्थित थे

जैसलमेर दिपावली के उपलक्ष पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था का भ्रमण



जैसलमेर दिपावली के उपलक्ष पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था का भ्रमण
ड्यूटी पर तैनात पुलिस जाब्ते की हौसला अफजाई हेतु मिठाई बांट कर त्यौहार की बधाई दी
जैसलमेर दिपावली पर्व के दिन बाजार में कानून व्यवस्था की स्थिती देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव द्वारा शहर के मुख्य बाजार का भ्रमण किया तथा सुरक्षा के बंदौबस्त का जायजा लिया व तैनात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को मुस्तैद ड्यटी देने हेतु निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा मिठाई बांट कर दिपावली त्यौहार की बधाई दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में तैनात पुलिस कर्मियों के ड्यूटी पाॅईट गाॅधी चैक, मुख्य बाजार एवं गोपा चैक पहॅूच कर तैनात पुलिस कर्मियों हौसला अफजाई हेतु मिठाई बांटकर बधाई दी गई।

बाड़मेर पुलिस अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार



बाड़मेर पुलिस  अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार
पुलिस थाना बिजराड़:- श्री राजदिपेन्द्रसिंह उनि थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद सरूपे का तला मे मुलजिम गेमरसिंह पुत्र हंजेसिंह व चतरसिंह पुत्र हंजेसिंह राजपुत निवासी सरूपे का तला के कब्जा से अवैध हथकढी शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 70 व 71 दिनांक 29.10.16 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में अलग-अलग प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

एक ही दिन में 11 लोगो के विरूद्व अवैध व बिना लाईसेन्स के फटाखे रखने वालो पर कार्यवाही
पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण:- श्री रूपाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद रोहिली में मुलजिम केसाराम पुत्र पदमाराम कुमावत के कब्जा से 4 किलो अवैध व बिना लाईसेस के फटाखे बरामद कर प्रकरण संख्या 160 दिनांक 29.10.16 धारा विस्फोटक अधिनियम में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण:- श्री युसुफखां हैडकानि मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद रोहिली में मुलजिम दलपत पुत्र जेठाराम कुमावत के कब्जा से 4 किलो अवैध व बिना लाईसेस के फटाखे बरामद कर प्रकरण संख्या 161 दिनांक 29.10.16 धारा विस्फोटक अधिनियम में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गिड़ा:- श्री मगाराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद कानोड़ में मुलजिम रावताराम पुत्र विरमाराम सांसी के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेस के 5 किलो फटाखे बरामद कर प्रकरण संख्या 149 दिनांक 29.10.16 धारा विस्फोटक अधिनियम में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गुड़ामालानी:- श्री जेठाराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद रतनपुरा में मुलजिम 1 जेठाराम पुत्र मांगाराम देवासी 2 घमण्डाराम पुत्र लाखाराम प्रजापत 3 राणाराम पुत्र सवाराम देवासी के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेस के क्रमषः 4 किलो, 3 किलो व 3 किलो फटाखे बरामद कर प्रकरण संख्या 168, 169,170 दिनांक 29.10.16 धारा विस्फोटक अधिनियम में अलग-अलग दर्ज किये गये।

पुलिस थाना चैहटन:- श्री खेताराम हैडकानि मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा चैहटऩ में मुलजिम अभयकुमार पुत्र शीषपाल महेष्वरी नि. आजाद नगर चैहटन के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेस के 6 किलो फटाखे बरामद कर प्रकरण संख्या 233 दिनांक 29.10.16 धारा विस्फोटक अधिनियम में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना पचपदरा:- श्री राजुसिंह सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद रामसी में मुलजिम गोतमचंद पुत्र मांगीलाल पालीवाल के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेस के 3 किलो फटाखे बरामद कर प्रकरण संख्या 217 दिनांक 29.10.16 धारा विस्फोटक अधिनियम में अलग-अलग दर्ज किये गये।

पुलिस थाना पचपदरा:- श्री जयकिषन सोनी उनि थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद सराना में मुलजिम द्वारकाराम पुत्र आम्बाराम प्रजापत के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेस के 3 किलो फटाखे बरामद कर प्रकरण संख्या 218 दिनांक 29.10.16 धारा विस्फोटक अधिनियम में अलग-अलग दर्ज किये गये।

पुलिस थाना समदड़ी:- श्री तामलराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद करमावास में मुलजिम प्रकाष पुत्र घेवरचंद प्रजापत नि समदड़ी के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेस के 3 किलो फटाखे बरामद कर प्रकरण संख्या 155 दिनांक 29.10.16 धारा विस्फोटक अधिनियम में अलग-अलग दर्ज किये गये।

पुलिस थाना समदड़ी:- श्री महेष पंवार सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद बरकतखां का धोरा में मुलजिम जोगाराम पुत्र पुनमचंद जीनगर नि समदड़ी के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेस के 3 किलो फटाखे बरामद कर प्रकरण संख्या 156 दिनांक 29.10.16 धारा विस्फोटक अधिनियम में अलग-अलग दर्ज किये गये।



अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार

पुलिस थाना सदऱ:- श्री सांवलराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद राणीगांव मे मुलजिम भगवानसिंह पुत्र हाकमसिंह जाति राजपूत निवासी दुधवा पुलिस थाना चैहटन हाल राणीगांव के कब्जा से अवैध शराब के 48 पव्वे बरामद कर प्रकरण संख्या 243 दिनांक 30.10.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 2 गिरफतार 2020 जुआ राषी बरामद

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री मदरूपसिंह हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा महावीर पार्क में मुलजिम 1.इमरानखां पुत्र जीमलखां 2. ऐजादखां पुत्र इकबालखां जाती मुसलमान निवासी इन्द्राकाॅलोनी को अंको पर दाव राषी लगाकर एक को लाभ व अन्य को हानि हेतु जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उनके कब्जे से कुल 2020 रूपये की जुआ राषी बरामद कर प्रकरण संख्या 427 दिनांक 30.10.16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

दिपावली के दिन 11 लोगो के विरूद्व अवैध व बिना लाईसेन्स के फटाखे रखने वालो पर कार्यवाही

पुलिस थाना सदर:- श्री सांवलराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद राणीगांव में मुलजिम किषनलाल पुत्र सुरतानमल जाति जैन निवासी राणीगांव के कब्जा से 5 किलो अवैध व बिना लाईसेस के फटाखे बरामद कर प्रकरण संख्या 242 दिनांक 30.10.16 धारा विस्फोटक अधिनियम में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सदर:- श्री सवाईसिंह हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद गंगाई नगर बाड़मेर में मुलजिम रमेष कुमार पुत्र नानगाराम जाति माली निवासी गंगाईनगर बाड़मेर के कब्जा से 2.500 किलो अवैध व बिना लाईसेस के फटाखे बरामद कर प्रकरण संख्या 244 दिनांक 30.10.16 धारा विस्फोटक अधिनियम में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना षिव:- श्री हनुमानराम उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा षिव़ में मुलजिम नरपतराम पुत्र. सगताराम जाति माली निवासी षिव के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेस के 02 किलो फटाखे बरामद कर प्रकरण संख्या 208 दिनांक 30.10.16 धारा विस्फोटक अधिनियम में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना पचपदरा:- श्री धन्नाराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद चांदेसरा में मुलजिम पीरसिंह पुत्र भंवरसिंह के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेस 2.600 किलो फटाखे बरामद कर प्रकरण संख्या 219 दिनांक 30.10.16 धारा विस्फोटक अधिनियम में अलग-अलग दर्ज किये गये।

पुलिस थाना गुड़ामालानी:- श्री पुनमाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा गुड़ामालानी़ में मुलजिम चेलसिंह पुत्र पहाड़सिंह जाति राजपूत निवासी बारासण के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेस के 03 किलो फटाखे बरामद कर प्रकरण संख्या 171 दिनांक 30.10.16 धारा विस्फोटक अधिनियम में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गुड़ामालानी:- श्री पुनमाराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद सिंधासवा हरनियान में मुलजिम आसुराम पुत्र पीराराम जाति नाई निवासी सिंधासवा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेस के 2.500 किलो फटाखे बरामद कर प्रकरण संख्या 172 दिनांक 30.10.16 धारा विस्फोटक अधिनियम में अलग-अलग दर्ज किये गये।

पुलिस थाना धोरीमना:- श्री भाखरसिंह स.उ..िन मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद धोरीमना में मुलजिम कैलाष पुत्र भगवानाराम जाति जटीया के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेस के 2 किलो फटाखे बरामद कर प्रकरण संख्या 334 दिनांक 30.10.16 धारा विस्फोटक अधिनियम में अलग-अलग दर्ज किये गये।

पुलिस थाना धोरीमना:- श्री रावताराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद धोरीमना में मुलजिम श्री उर्जाराम पुत्र भुराराम जाति मेगवाल निवासी धोरीमना के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेस के 2 किलो फटाखे बरामद कर प्रकरण संख्या 335 दिनांक 30.10.16 धारा विस्फोटक अधिनियम में अलग-अलग दर्ज किये गये।

पुलिस थाना धोरीमना:- श्री सुरेष सारण उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद धोरीमना में मुलजिम महेन्द्र पुत्र रिकबाराम जाति जटिया निवासी धोरीमना के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेस के 2 किलो फटाखे बरामद कर प्रकरण संख्या 336 दिनांक 30.10.16 धारा विस्फोटक अधिनियम में अलग-अलग दर्ज किये गये।

पुलिस थाना समदड़ी:- श्री महेष पंवार स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद करमावास में मुलजिम ढलुदान पुत्र प्रतापदान जाति चारण निवासी करमावास के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेस के 4 किलो फटाखे बरामद कर प्रकरण संख्या 157 दिनांक 30.10.16 धारा विस्फोटक अधिनियम में अलग-अलग दर्ज किये गये।

पुलिस थाना समदड़ी:- श्री तामलराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद राखी में मुलजिम उम्मेदाराम पुत्र तगाराम चैधरी निवासी राखी के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेस के 3 किलो फटाखे बरामद कर प्रकरण संख्या 158 दिनांक 30.10.16 धारा विस्फोटक अधिनियम में अलग-अलग दर्ज किये गये।

सार्वजनिक स्थान पर अवैध तलवार लेकर घुमते हुए को किया गिरफ्तारः-
पुलिस थाना षिव:- श्री मोहनलाला उ.नि. प्रभारी पुलिस चोकी भीयाड़ पुलिस थाना षिव मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा मौखाब खुर्द में मुलजिम पीराराम पुत्र तिलोकाराम जाति प्रजापत निवासी मौखाब खुर्द को सार्वजनिक स्थान पर बिना लाईसेन्स तलवार लेकर धुमते हुए को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तलवार बरामद कर प्रकरण संख्या 210 दिनांक 31.10.16 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट अधिनियम में दर्ज किया गया।

बाड़मेर। हर शुक्रवार लगेंगे जन कल्याण शिविर

बाड़मेर। हर शुक्रवार लगेंगे जन कल्याण शिविर


बाड़मेर। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगने वाले पं दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर में भाग लेने के लिए पाबंद किया गया है। जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशक डॉ. समित शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, कि समेकित बाल विकास सेवाएं कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से समुदाय को पोषण, स्वास्थ्य व अन्य रैफरल सेवाओं द्वारा लाभांवित किया जाता है। 
camp will take place every Friday welfare - News in Hindi
समुदाय को और अधिक बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने जिलों में पदस्थापित सभी उपनिदेशक एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को पंचायत स्तर पर लग रहे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में नियमित भाग लेने के लिए पाबंद किया है। इन शिविरों में पंचायत स्तर पर आमजन की समस्याओं के निवारण के साथ-साथ सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में आमजन को अवगत करवाया जाता है। डॉ. शर्मा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के जिलों में पदस्थापित अधिकारियों द्वारा इन पंचायत शिविरों में नियमित भाग नहीं लेने की शिकायत मिलने पर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत शिविरों में अधिकारियों के नियमित भाग लेने से राज्य के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मानदेय कार्मिकों के रिक्त पदों पर भर्ती, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भूमि पट्टा हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र, मनरेगा एवं अन्य योजनान्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, नियमित पूरक पोषाहार वितरण व्यवस्था, किराये के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को राजकीय भवनों में स्थानान्तरित करने में प्रभावी प्रगति दिखेगी।

बाड़मेर मुख्यमंत्री ने ग्रुप फ़ॉर पीपल को पच्चीस हज़ार निशुल्क पौधे उपलब्ध कराने के आदेश दिए।।

बाड़मेर मुख्यमंत्री ने ग्रुप फ़ॉर पीपल को पच्चीस हज़ार निशुल्क पौधे उपलब्ध कराने के आदेश दिए।।

सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के साथ लगाये जायेंगे पौधे।


बाड़मेर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बाड़मेर जैसलमेर अंतराष्ट्रीय सरहद पर पच्चीस हजार पौधे लगाने के लिए निशुल्क उपलब्ध कराने के आदेश दिए।।

ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन सरंक्षक ने मुख्य वन सरंक्षक जोधपुर और उप वन सरंक्षक जैसलमेर को पत्र भेज ग्रुप फ़ॉर पीपल को सीमा सुरक्षा बल के साथ मिलकर पच्चीस हज़ार पौधे निशुल्क उपलब्ध कराने का आदेश दिया।यह आदेश मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश पे जारी किया।।अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन सरंक्षक ने लिखा है कि पच्चीस हजार पौधे उपलब्ध कराये ताकि मुख्यमंत्री महोदय को अवगत कराया जा सके।।इसकी एक प्रति ग्रुप संयोजक को भी भेजी हैं।।बाड़मेर में पौधे उपलब्ध नही होने के कारण जैसलमेर उप वन सरंक्षक से पच्चीस हजार पौधे प्राप्त करने का लिखा हैं।।उल्लेखनीय है ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा नीम महोत्सव के तहत पचीस हज़ार पौधे सीमा सुरक्षा बल के साथ अंतराष्ट्रीय सरहद पर लगाने का निर्णय किया था मगर बाड़मेर नर्सरी में पौधे उपलब्ध नही थे जिसके चलते ग्रुप ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से सहयोग की अपील की थी।।

बाड़मेर आच्छो बाढ़ाण एक दिया स्वच्छता के नाम।।ग्रुप ने दीपमाला सजाई।।

बाड़मेर आच्छो बाढ़ाण  एक दिया स्वच्छता के नाम।।ग्रुप ने दीपमाला सजाई।।








बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर द्वारा विशेष स्वच्छता नगर अभियान के तहत आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से आच्छो बाढ़ाणो के तहत एक दिया स्वच्छता के नाम से दीपमाला सजाई।अहिंसा सर्किल के पास रेलवे स्टेशन परिसर में एक हज़ार दीप हिन्दू मुस्लिम भाइयो ने प्रज्वलित कर कोमी एकता का परिचय दिया।कार्यक्रम संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़,आयुक्त श्रवण कुमार ,यातायात प्रभारी आनंद कुमार,महेश पनपालिया,तारा चौधरी, छगन लाल जाटोल ,बहादुर अली,आदिल भाई ने दीप प्रज्ज्वलित कर सामूहिक रूप से दीपोत्सव आयोजित किया।।ग्रुप फ़ॉर पीपल और नगर परिषद बाड़मेर द्वारा आयोजित स्वच्छता दीपमाला में महिला समूहों सहित गणमान्य नागरिकों और युवाओ ने शिरकत की।।रमेश सिंह इंदा,मदन बारूपाल,ललित छाजेड़,सुरेश जाटोल,अनिल व्यास,छगन सिंह चौहान,नरेन्द्र खत्री ,दिग्विजय सिंह चुली ,जसपाल सिंह डाभी,स्वरुप वासु,राजाराम,धीरज गोटी,हितेश मूंदड़ा,डॉ हितेश चौधरी,आसाराम,सहित सेकड़ो कार्यक्रता उपस्थित थे।।