शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

सिणधरी। छुट्टी के बाद ढही संस्कृत विद्यालय भवन की छत

सिणधरी। छुट्टी के बाद ढही संस्कृत विद्यालय भवन की छत


सिणधरी। नाकोड़ा ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय फौजोणियों की ढाणी के बरामदे की छत बुधवार शाम भरभरा ढह गई। यह भवन लम्बे अर्से से जर्जर हाल था। इसको लेकर संस्था प्रधान ने वर्ष 2010 में संस्कृत शिक्षा विभाग को विद्यालय की स्थिति से अवगत करवा दिया था।

इसके 6 वर्ष बाद भी विद्यालय भवन मरम्मत करने को लेकर विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार शाम विद्यालय बरामदे की छत ढह गई तो दो कक्षाकक्ष एवं एक हॉल की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई।

छुट्टी के बाद ढही संस्कृत विद्यालय भवन की छत

अवगत करवा दिया था
राउप्रावि संस्कृत विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार ने बताया कि जर्जर विद्यालय भवन की सूचना वर्ष 2010 से संस्कृत शिक्षा के विभागीय शिक्षा अधिकारी को भिजवाई जा रही है। लेकिन विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

चुतरसिंह हत्याकांड: शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने मुख्यमंत्री एंव गृह मंत्री को लिखा पत्र मामले की जांच सीबाआई से कराने की मांग

चुतरसिंह हत्याकांड: शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने मुख्यमंत्री एंव गृह मंत्री को लिखा पत्र मामले की जांच सीबाआई से कराने की मांग



बाड़मेर। शिव से भाजपा विधायक मानवेन्द्रसिंह ने जैसलमेर पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत के मामलें की जांच सीबाआई से करवाने की पैरवी करते हुए कहा कि पुलिस के बयानों में विरोधाभास की स्थिति है। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को लिखे पत्र में मानवेन्द्रसिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा उनकों दी गयी जानकारी और इस मामलें में दर्ज मुकदमें में वर्णित तथ्यों में जमीन आसमान का अंतर है। मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि इस व्यवहार से मामलें में पुलिस का दोहरा चरित्र स्पष्ट झलकता है।




मानवेन्द्रसिंह ने लिखा कि उनकी जानकारी के अनुसार मृतक चुतरसिंह के विरूद्ध चोरी जैसे सामान्य प्रवृति के अपराधिक मामले दर्ज थे। घटना के दिन भी चुतरसिंह और उसके साथियों द्वारा पुलिस दल पर हमला किया गया हो या क्रास फायरिंग हुई हो, ऐसी कोई बात ना तो सामने आयी है और ना ही पुलिस द्वारा कोई ऐसी कोई जानकारी दी गयी है। पुलिस ने इस मामलें में चुतरसिंह और उसके साथियों के पास से कोई हथियार भी बरामद किया है।




मानवेन्द्रसिंह ने लिखा कि उपरोक्त तथ्यों के आधार पर उक्त घटना में पुलिस द्वारा फायरिंग करना एक गैर जिम्मेदारना कृत्य है और हत्या का विषय बनता है।


मानवेन्द्रसिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया वर्तमान माहौल में यह एक यक्ष प्रश्न है कि जब कानून के रक्षक ही हत्यारें बन जाए, तो आम नागरिक और लोक शांति का क्या होगा। उन्होनें कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों में पुलिस के आला अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैयें के प्रदेश के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में तनाव की स्थितियां उत्पन्न हो गयी है।


मानवेन्द्रसिंह ने पत्र में लिखा कि इस प्रकरण में पुलिस के दोहरे रवैये के कारण आम जनमानस इस प्रकरण की जांच की स्वतंत्र एंजेसी से करवाना चाहता है। ऐसे में जनभावनाओ को देखते हुए मामलें की जांच सीबीआई को सौंपी जाए।

ढाका।बांग्लादेश: हिन्दू पुजारी की चाकूओं से गोदकर निर्मम ह्त्या, तीन हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम



ढाका।बांग्लादेश: हिन्दू पुजारी की चाकूओं से गोदकर निर्मम ह्त्या, तीन हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
बांग्लादेश: हिन्दू पुजारी की चाकूओं से गोदकर निर्मम ह्त्या, तीन हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

बंगलादेश की राजधानी ढाका से लगभग तीन सौ किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित झिनयीदाह जिला मुख्यालय के पास शुक्रवार को एक हिन्दू पुजारी की मंदिर के बाहर कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी।




झिनयीदाह जिला प्रशासन के प्रमुख महबूबुर रहमान के मुताबिक़ मृतक की पहचान 45 वर्षीय श्यामनंदा दास के तौर पर हुई है। जानकारी में सामने आया है कि पुजारी श्यामनंदा दास सुबह मंदिर में पूजा की तैयारी कर रहा था तभी अचानक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों ने उन पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी।




16 करोड़ की मुस्लिम बहुल आबादी वाले बंगलादेश में पिछले कुछ महीनों से इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा उदारवादी कार्यकर्ताओं, मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले किए जा रहे हैं।




पुलिस ने बताया कि हिन्दू पुजारी की हत्या के पीछे का कारण अभी तक साफ़ नहीं हो सका है और न ही इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार किया गया है। महबूबुर रहमान ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि हमले की प्रकृति स्थानीय आतंकवादियों से मिलती जुलती है।




गौरतलब है कि अभी हाल ही में हुई कई हत्याओं की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है, हालांकि सरकार ने इस बात का खंडन किया है।

गुजरात में सेक्स वर्कर्स की जिंदगी बदल रही झुंझुनूं की आईपीएस बेटी सरोज कुमारी

गुजरात में सेक्स वर्कर्स की जिंदगी बदल रही झुंझुनूं की आईपीएस बेटी सरोज कुमारी


सीकर. वे कई साल से जिस्मफरोशी के दलदल में फंसी थीं। ना बेटियां बच पा रहीं थीं ना बहुएं। अफसर और नेता तो कई बदले। किसी ने उन्हें 'धंधे' से छुटकारा नहीं दिलाया, मगर गुजरात के बोटाद जिले की एसपी बनकर आईं राजस्थान की आईपीएस बेटी सरोज कुमारी इनके लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं, जो डंडे के दम पर नहीं बल्कि प्यार और समझाइश से इनकी जिंदगी बदल रही हैं। अब तक 30 महिला सेक्स वर्कर्स 'गंदा काम' छोड़ चुकी हैं। ऐसी ही 15 और महिलाएं हैं, जो बदलाव की इस राह पर चल पड़ी हैं।

महिलाएं इसलिए अपना रही यह रास्ता


-गांव में अशिक्षा व गरीबी अधिक है।

-यहां शादियां देरी से होती हैं।

-लिंगानुपात में अंतर अधिक है।

-परिवार के पुरुष सदस्यों की मौन स्वीकृति।

-फैक्ट्रियों/कपास के खेतों में काम करने आते बाहर के श्रमिक।

-----




कौन हैं आईपीएस सरोज कुमारी

सरोज कुमारी वर्ष 2011 की गुजरात कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनूं जिले की चिड़ावा तहसील के गांव बुडानिया की रहने वाली हैं। बोटाद में इनकी छवि लेडी सिंघम की है। फिरौती व वसूली करने वाले कई अपराधियों को ये जेल भिजवा चुकी हैं। पिछले साल से माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने निकले भारतीय लोक सेवा अधिकारियों के दल सरोज कुमारी एकमात्र महिला अधिकारी थीं।

बाड़मेर जैसलमेर के एस पी सहित 51 आईपीएस के तबादले गगनदीप सिंगला बाड़मेर गौरव यादव जैसलमेर के नए एस पी



बाड़मेर जैसलमेर के एस पी सहित 51 आईपीएस के तबादले


गगनदीप सिंगला बाड़मेर गौरव यादव जैसलमेर के नए एस पी






जयपुर राज्य सरकार ने देर रात्रि आधेश जारी कर 51 आईपीएस के तबादले किये।बहुप्रतीक्षित सूचि आज देर रात जारी की गयी जिसमे बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक पद पर गगनदीप सिंगला और जैसलमेर में गौरव यादव को लगाया।वहीं बाड़मेर एस पी परिस देशमुख को नागौर और डॉ राजीव पचार को हनुमानगढ़ लगाया गया हे।0