सोमवार, 27 जून 2016

जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा ने रमसा गतिविधियों की समीक्षा की



जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा ने रमसा गतिविधियों की समीक्षा की

षिक्षा के गुणवता में सुधार लाने एवं विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष

जैसलमेर, 27 जून। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला स्तरीय निस्पादक समिति में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिए की वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिंए। उन्होंने रमसा के तहत विधालयों में हो रहे विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के निर्देेष दिए एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करने पर जोर दिया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में रमसा के अधिकारियों को निर्देष दिए की जो भी गतिविधियां की जा रहीं है उनमंे आंबटित बजट का शत प्रतिषत सही उपयोग हो। उन्हांेने बैठक में व्यावसायिक षिक्षा के अन्तर्गत विषेष जोर देने एवं इसकी भी प्रभावी माॅनेटरिंग करने, रेमेडियल टींचिग में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा आयोजित कराने, बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा के प्रषिक्षण प्रभावी ढंग से संचालन करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने विषेष योग्यजन विर्धाथियों को समय पर भुगतान कराने पर जोर दिया। उन्होंने ब्लाॅग षिक्षा अधिकारी को माॅडल स्कूल मे विधार्थियों के स्वास्थ्य की जांच करवा कर उनके हैल्थ कार्ड जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने अधिषाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी जैसलमेंर माॅडल स्कूल में एक सप्ताह में बिजली कनेक्षन कराने के साथ ही पानी के कनेक्षन के लिए तकमीना तैयार कर रमसा के जिला परियोजना समन्वयक को प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्होंने भादरिया शारदे छात्रावास का फिनिषिंग कार्य पूर्ण करके इसको चालू करने के निर्देष दिए।

उन्होंने आदर्ष विधालयों में खेल मैदानों को विकसित करने के लिए महानरेगा में प्रस्ताव लेकर जिला परिषद में प्रस्तुत कर उसकी स्वीकृति जारी कराने के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में जन सहयोग से विधालयों में विकास कार्य कराने के लिए प्रधानाध्यापकों को विषेष रुप से कार्य करने के निर्देष्ति करने पर जोर दिया।

बैठक में एडीपीसी रमसा दलपतसिंह ने विभागीय गतिविधियों की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी प्रतापसिंह कस्वां, जिला साक्षरता अधिकारी राजकुमार विष्नोई, ब्लाॅेक सीएमएचओ डाॅ बी.एल.बुनकर के साथ ही अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

-----00000-----

श्रमिकों के पंजीयन मंे बढोतरी लावें एवं योजनाओं से लाभान्वित करें-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 27 जून। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए की वे जिले में श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें एवं उन्हें श्रम हिताधिकारी बनावें। उन्होंने श्रमिकों को श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करनें के निर्देष दिए एवं कहा कि इसमें निर्माण से जुडे विभागों का भी सहयोग लेकर पात्र श्रमिकों का पंजीयन कराने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें।

जिला कलक्टर शर्मा सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के साथ की अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने संबधित अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे निर्माण ढेकेदारों से समय पर सैस कर की वसूली करने के निर्देष दिए। उन्होंने शहरी क्षेत्रों मंे निर्माण कार्यों की सैस कर वसूली करने के निर्देष दिए।

बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि माह अप्रैल से जून तक एक करोड,38 लाख 15 हजार 997 रुपये सैस कर के रुप में वसूले गए है। उन्हांेने बताया कि इस अवधि मे

केन्द्रीय राज्य मंत्राी हरीभाई पी. चैधरी मंगलवार को रानीवाडा आयेंगे


केन्द्रीय राज्य मंत्राी हरीभाई पी. चैधरी मंगलवार को रानीवाडा आयेंगे
जालोर 27 जून - केन्द्रीय राज्य मंत्राी हरीभाई पी. चैधरी 28 जून मंगलवार को रानीवाडा में राजाराम बालिका शिक्षा संस्थान माध्यमिक विद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि केन्द्रीय राज्य मंत्राी हरीभाई पी. चैधरी 28 जून मंगलवार को प्रातः 10 बजे राजाराम बालिका शिक्षा संस्थान माध्यमिक विद्यालय रानीवाडा के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा दोपहर रानीवाडा से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर वाया मण्डार, पांथावाडा-दांतीवाडा होते हुए बनासकांटा जायेंगे।

---000---

जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की बैठक मंगल को

जालोर 27 जून - जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की त्रौमासिक बैठक 28 जून मंगलवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि बैठक में कार्यालय व पेंशन विभाग के स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। इस दौरान जोधपुर पेंशन विभाग के प्रतिनिधि एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

---000---

एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 30 को

जालोर 27 जून - रोजगार विभाग द्वारा एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन 30 जून को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर (आईटीआई) में किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग की वार्षिक कार्ययोजना के अन्तर्गत जिला प्रशासन के संरक्षण मंे रोजगार विभाग द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 30 जून को एक दिवसीय मासिक कौशल, रोजगार एवं उ़द्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार निजी क्षेत्रा के औद्योगिक संस्थानों से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना हैं तथा मौके पर ही स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्रा तैयार कर सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर स्वावलम्बी बनाना हैं। शिविर में भर्ती के अतिरिक्त बेरोजगार आशार्थियों को व्यावसायिक मार्गदर्शन तथा सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण की जानकारी एवं ऋण आवेदन पत्रा भरवाने के लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, अनुभव इत्यादि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित शिविर में आकर लाभान्वित हो सकते हैं।

---000---

मैट्रिक छात्रावृति आवेदन की तिथि बढी
जालोर 27 जून -सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राज्य व राज्य से बाहर अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए पेपर लेस उत्तर मैट्रिक छात्रावृत्ति के आवेदन की तिथि को बढाया गया है जिसके तहत 30 जून तक आवेदन किए जा सकेगें।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रावृति योजना के अन्तर्गत जिले के महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग,विशेष पिछडा वर्ग, डाॅ. अम्बेडकर आर्थिक पिछडा वर्ग (ईबीसी) , डाॅ. अम्बेडकर घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु एवं विमुक्त जाति, मुख्यमंत्राी सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रावृति योजना में छात्रावृति प्राप्त करने के लिए वर्ष 2015-16 मंे राज्य की मान्यता प्राप्त, संबद्धता प्राप्त या राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा आॅनलाईन पंजीकरण करने, आवेदन पत्रा आॅनलाईन लाॅक करने, सम्बन्धित शिक्षण संस्था द्वारा स्वीकृति योग्य आवेदन पत्रा को डिजीटिलाईज्ड कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालोर को आॅनलाईन फाॅरवर्ड करना होगा। वही राज्य से बाहर मान्यता प्राप्त, संबद्धता प्राप्त व राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों मंे अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा छात्रावृति वेबपोर्टल तंरचउेण्दपबण्पद पर पेपरलेस आॅनलाईन आवेदन करने के लिए पंजीकरण करने, आवेदन पत्रा लाॅक करने, शिक्षण संस्था द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालोर को डिजीलाईज्ड हस्ताक्षर कर आॅनलाईन फारवर्ड करना होगा।

उन्होंने बताया कि उक्त प्रक्रिया के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि को बढाया गया हैं जिसके तहत वर्ष 2015-16 की उत्तर मैट्रिक छात्रावृति योजनाओं में छात्रावृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थी द्वारा आॅनलाईन आवेदन पत्रा भरने एवं आवेदन पत्रा लाॅक करने व पोर्टल बन्द करने की अन्तिम तिथि को 6 जून से बढाकर 30 जून किया गया हैं। इसी प्रकार शिक्षण संस्था को प्राप्त समस्त आॅनलाईन आवेदन पत्रों की विस्तृत जांच उपरान्त स्वीकृत योग्य आवेदन पत्रा को संस्था प्रधान द्वारा डिजीलाईज्ड हस्ताक्षर कर आॅनलाईन फाॅरवर्ड करने की अन्तिम तिथि 1 जुलाई को बढाकर 10 जुलाई किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया एवं पात्राता की विस्तृत जानकारी विभाग वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती हैं।

---000---

हरियाली के आवासीय छात्रावास के छात्रा ने किया विधालय का नाम रोशन
जालोर 27 जून- जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आहोर तहसील क्षेत्रा के हरियाली ग्राम में संचालित राजकीय अम्बेडकर छात्रावास एवं निष्क्रमणीय पशुपालन आवासीय विद्यालय के छात्रा ने जिला स्तरीय मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त कर आवासीय विधालय का नाम रोशन किया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योति प्रकाश अरोडा ने बताया कि जिले में विभाग द्वारा हरियाली ग्राम में संचालित राजकीय अम्बेडकर छात्रावासों व निष्क्रमणीय आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल व पशुपालन करने वाली जातियों के विद्यार्थियों को अध्ययन करने एवं रहन-सहन की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि इस सत्रा में इन विद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों ने पूरे जिले में अपना नाम रोशन किया हैं जिसमें जोडा ग्राम निवासी विद्यार्थी प्रागाराम देवासी पुत्रा जोमाराम देवासी ने 12 वीं कला वर्ग में 88.40 प्रतिशत प्राप्त कर जिले की वरीयता सूची में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। प्रागाराम नियमित आवासीय विद्यालय में नियमों का पालन करता व नियमित अध्ययन करता था। प्रागाराम के पिता जोमाराम देवासी पशुपालन द्वारा अपना जीवन निर्वाह करते हैं। प्रागाराम ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय में कार्यरत गुरूजनों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को बताया।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार इसी सत्रा में राजकीय कन्या सावित्राी बाई फूल छात्रावास जालोर में अध्ययनरत छात्रा नारंगी कुमारी पुत्राी मगनाराम निवासी-सांचैर जो कि बीपीएल परिवार से होने के कारण छात्रावास में पिछले 2 वर्षो से अध्ययन कर रही हैं। छात्रा नारंगी कुमारी ने नियमित छः घण्टे अध्ययन कर छात्रावास अधीक्षक के उचित मार्गदर्शन से कक्षा 12 वीं कला वर्ग में 78.20 प्रतिशत प्राप्त किये तथा वर्तमान में उच्च शिक्षा के लिए काॅलेज स्तरीय कन्या छात्रावास में प्रवेश लिया हैं। छात्रा नारंगी कुमारी जीवन में स्वयं व अपने परिवार का नाम रोशन कर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं। छात्रा ने रेल दौड व बैडमिन्टन प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया।

---000---

शिक्षकों के लिए सेटेलाईट के माध्यम से होगी कार्यशालाएं प्रसारित
जालोर 27 जून - राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जिले में आईसीटी तृतीय चरण में उपलब्ध सेटेलाईट प्रसारण सुविधा के माध्यम से प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों के लिए 29-30 जून को कार्यशालाएं प्रसारित की जायेगी।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि जिले में आईसीटी तृतीय चरण में उपलब्ध सेटेलाईट प्रसारण सुविधा के माध्यम से एसआईक्यई विषय पर प्राथमिक कक्षाओं के लिए शिक्षकों के लिए कार्यशालाएं प्रसारित की जायेगी जिसके तहत शैक्षणिक सत्रा 2016-17 के प्रारम्भ में शिक्षकों के लिए सेटेलाईट प्रसारण किया जायेगा जिसमें 29 जून को प्रातः 10.30 बजे सायं 4 बजे तक कक्षा 1 से 5 हिन्दी व पर्यावरण विषय के शिक्षक भाग लेंगे तथा 30 जून को कक्षा 1 से 5 गणित व अंग्रेजी विषय के शिक्षक भाग लेंगे।

उन्होंने सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिये हैं कि प्रसारण के समय शिक्षकों के साथ हैड टीचर्स को उपस्थित होने के निर्देश दे तथा आईसीटी तृतीय चरण के संस्था प्रधान अपने विद्यालय के कम्प्यूटर लेब के प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

---000---

पंचायतीराज का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास हैं- चैधरी
जालोर 27 जून - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित पंचायत समिति स्तरीय 3 दिवसीय प्रशिक्षण में कहा कि पंचायतीराज का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास हैं।

चैधरी ने प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त विकास अधिकारियों, पंचायत प्रसार अधिकारियों, गैर सरकारी संस्थानों एवं लेखाधिकारियो को जानकारी देते हुए कहा कि चैदहवें केन्द्रीय वित्त आयोग प्रतिवेदन के अनुरूप आयोग की अवधि में लगभग 200 लाख करोड देश की ग्राम पंचायतों में हस्तान्तरित किया जाना अनुशंषित हैं। उन्होंने गांवों के चहुंमुखी विकास की कार्ययोजना बनाकर विकास कार्य करने पर जोर देने को कहा। इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्राम पंचायतों मंे बेहतर ढंग से कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिये । महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सूर्यप्रकाश शर्मा ने पंचायतीराज विकेन्द्रित विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

प्रशिक्षण मंे लेखाधिकारी चम्पालाल जीनगर ने विकास योजनाओं की निधियों और पंचायत की निजी आय बढाने के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी वही वाटरशेड के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चोटरानी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान व जल बचाव के उपाय बताते हुए वृक्षारोपण करने की बात कही। एमआईएस मैनेजर दिनेश चैधरी ने पाॅवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से विकास सम्बन्धित योजनाओं की फिल्म दिखाकर जानकारी दी। पंचायतीराज की कार्यशाला का संचालन आईईसी जिला समन्वयक वोराराम जीनगर ने किया।

---000---

बाड़मेर,डेल्टा प्रकरण को लेकर जोधपुर मे प्रदर्शन 30 को



बाड़मेर,डेल्टा प्रकरण को लेकर जोधपुर मे प्रदर्शन 30 को
बाड़मेर, 27 जून। त्रिमोही निवासी छात्रा डेल्टा मेघवाल की दुष्कर्म बाद निर्मम हत्या करने के मामले मे राज्य की मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन देने के बावजूद भी सीबीआई जांच नही करवाने के विरोध मे नाराज दलित समुदाय ने 30 जून को जोधपुर मे वृहद स्तर पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया हैं। इस बीच रविवार को बाड़मेर मे आयोजित एक सामाजिक बैठक मे इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया तथा सभी को अधिकाधिक संख्या मे उक्त प्रदर्शन मे भागीदारी सुनिश्चित करवाने की जिम्मेदारियां दी गई।

दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि डेल्टा प्रकरण मे नामजद आरोपियों को राजनीतिक सरंक्षण मिलने के कारण निष्पक्ष जांच नही हो रही हैं। एक एक कर आरोपी पुलिस की लापरवाही से छूट रहे हैं। मुख्यमंत्री ने डेल्टा के पिता को बुला कर सीबीआई जांच के आदेश करने का विश्वास दिलाया लेकिन आज तक न तो सीबीआई जांच हुई न प्रकरण दर्ज किया गया।

उन्होने बताया कि दलित उत्पीड़न के मामले लगातार बढ रहे हैं। रविवार को मेगवाल समाज शैक्षणिक संस्थान के बैनर पर आयोजित एक बैठक मे सरकारी रवैये की निंदा करते हुए आंदोलन करने का निर्णय लिया गया हैं। जोधपुर मे संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर एक दिन का धरना एवं प्रदर्शन 30 जून को रखा गया हैं। जिसमे जोधपुर, जैसलमेर, पाली, जालोर, बाड़मेर सहित विभिन्न जिलों, तहसील एवं उपखण्ड इलाकों के दलित समुदाय के लोग शिरकत करेंगे। प्रदर्शन दौरान कईं विशिष्ठजन एवं सामाजिक नेता भी अपना सम्बोधन देंगे।

जैसलमेर जिले मंे पेयजल आपूर्ति को सुचारु रुप से बनाए रखें-जिला कलक्टर शर्मा



जैसलमेर जिले मंे पेयजल आपूर्ति को सुचारु रुप से बनाए रखें-जिला कलक्टर शर्मा
बरसात से पूर्व शहर के नालों व नालियों सफाई करने के दिए निर्देष
जैसलमेर 27 जून। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारु रुप से बनाए रखें एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था की प्रभावी माॅनेटरिंग करें। उन्होंने सियाम्बर एवं धनाना नलकूप की मरम्मत कर शीघ्र चालू करनें, हैण्डपंप खराब होने की सूचना मिलते ही समय पर दुरुस्त कराने की कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने टैंकरों से किए जा रहें पेयजल परिवहन के बिल 15 दिवस के अन्तराल में भुगतान के लिए प्रस्तुत करनें के निर्देष दिए। उन्होंने पेयजल लाइनों से लिए गये अवैध कनेक्षनों को गंभीरता से हटाने के निर्देष दिए।

स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था सुधारें

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली एवं समसामयिक गतिविधियांे की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए की वे जुलाई में चालू हो रही पर्यटन सीजन को ध्यान मंे रखते हुए स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था में सुधार लावें वहीं बरसात से पूर्व शहर के सभी नालों एवं नालियों की सफाई सूचारु रुप से करवा दें। उन्होंने वार्ड वार सफाई व्यवस्था की प्रभावी माॅनेटरिंग के साथ ही शहर में प्लास्टिक एवं पोलिथीन उपयोग की प्रभावी ढंग से रोकथाम कराने के निर्देष दिए।

ढीले तारों को सही करावें

उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देष दिए कि वे बाहला गांव को दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत एक माह में विद्युतीकरण कराने की कार्यवाही करें। उन्होेंने बरसात से पूर्व ढीले एवं खुले विद्युत तारों को सही कराने के निर्देष दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के बकाया नलकूपों को शीघ्र बिजली से जोडने की कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ करें कार्यवाही

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी को झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में निःषुल्क दवाइयों की उपलब्धता सुनिष्चिित कर मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक पात्र रोगियों का निःषुल्क उपचार करानें के निर्देष दिए वहीं बैठक में साप्ताहिक प्रगति प्रस्तुत करने पर बल दिया। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को श्री जवाहिर चिकित्सालय में ट्रोमा सेन्टर में ओपीडी चालू कराने के निर्देष दिए।

गौरव पथ के साथ नालियों का निर्माण करावें।

उन्हांेने अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को निर्देष दिए कि वे सभी गौरव पथ के साथ नालियों का निर्माण करावें। उन्होंने आंधियों के कारण जिन सडक मार्गो पर मिटटी आई है उनको तत्काल ही हटाने की कार्यवाही करावें। उन्होंने रुडीप के अभियन्ता को निर्देष दिए कि वे बरसात से पूर्व सिवरेज सिस्टम को चालू करने की कार्यवाहीें करावें। उन्होंने घरेलू सिवरेज को जोडने के कार्य में नगर परिषद के सहयोग से गति लाने के निर्देष दिए।

बीमार पषुओं का समय पर हो उपचार

जिला कलक्टर ने संयुक्त निदेषक को निर्देष दिए कि वे बीमार पषुओं की उपचार की पषु चिकित्सालयों पर समुचित व्यवस्था रखें एव पषुं चिकित्सा अधिकारियों को पाबंद करें कि वे मूक पषुओं के उपचार के प्रति पूरी मानवीयता रखें। उन्होंने जहंा से भी पषुओं में बीमारी की सूचना मिलें वहां तत्काल पषुचिकित्सा टीम भेजकर उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करें।

ये थे उपस्थित, दी जानकारी

बैठक में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत एम.एल.जाट, पीडब्लयूडी एस.के.कालानी,अधिषाषी अभियन्ता जलदाय कुमुद माथुर, ए.के.पांडे, विद्युत जे.आर.गर्ग, रुडीप डी.के.मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, पीएमओं डाॅ जे.आर.पंवार, आयुर्वेद अधिकारी डाॅ गजेन्द्र प्रसाद शर्मा,आयुक्त नगर परिषद एस.के.चावडा उपस्थित थे एवं अपने विभागीय गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की।

--उचित मूल्य दुकानदारों की बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित
जैसलमेर: 27 जून / जिला रसद अधिकारी ओंकार सिंह कविया ने बताया की उचित मूल्य दुकानदारों की बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया की तहसील पोकरण/भणियाणा के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की आवष्यक बैठक 07जुलाई, को दोपहर 12 बजे पंचायत समिति सांकड़ा के सभागार मुख्यालय पोकरण में रखी गई है। इसी प्रकार तहसील जैसलमेर/फतेहगढ़ के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की मासिक बैठक 05जुलाई, को दोपहर 12 बजे पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में रखी गयी है।

उन्होंने बैठक में समस्त उचित मूल्य दुकानदार को निर्देषित किया की वे अपनी पीओएस मषीन के साथ एवं निरस्त राषन कार्डो की सुची के साथ उपस्थित होना सुनिष्चित करें। इस बैठक में भाग न लेने वाले उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

झालावाड़ खानपुर में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिये 11 हजार रुपये के खलौने एकत्रित हुए भाटखेड़ी गांव की पांच महिलाओं ने की पहल


ग्राम पंचायत विकास नियोजन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ
झालावाड़ 27 जून। ग्राम पंचायत विकास नियोजन पर पंचायत समिति स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज जिला परिषद् मुख्यालय में आरंभ हुआ।

जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान पंचायती राज प्रशिक्षण विकेन्द्रीयकृत अभियान 2016-17 के अन्तर्गत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया जा रहा है जो कि चौदहवें केन्द्रीय वित्त आयोग की अनुशंसाओं से अभिप्रेरित है। इस प्रशिक्षण के बाद पंचायत समिति स्तरीय संन्दर्भ समूह पंचायती राज क्षमता विकास की विकेन्द्रित सुनियोजित व्यवस्था को स्पष्ट रूप से समझ सकेंगे तथा 73 वें सविधान संषोधन के मूल तत्वों एवं पंचायती राज की वैधानिक व्यवस्था के अनुसार ग्राम स्वराज की विकेन्द्रित के नियोजन की सोच को अपना सकेंगे। ग्राम पंचायतों को अपनी निजी आय बढाने के तरीके भी प्लान करने का अवसर मिलेगा। यह प्रशिक्षण 29 जून तक चलेगा तथा इसके बाद 30 जून को जिला परिषद के तत्वावधान के एक दिवसीय अतिरिक्त प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

आज आरंभ हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमार भील ने किया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा एवं विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान एवं विकास अधिकारी उपस्थित थे। जिला आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी, अधिषाषी अभियन्ता इन्द्रजीत निमेश, रघुवीर सिंह हाडा, सत्यनारायण शर्मा, इस्लामुद्वीन, मानसिंह, मनोज मीणा, रत्तीराम मीणा, मुकेश शर्मा आदि ने सन्दर्भ वक्ता के रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया।

-------00------

आवष्यक सेवाओं की साप्ताहिक जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
झालावाड 27 जून। आवष्यक सेवाओं की साप्ताहिक जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। आज की बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अशोक कुमार जैन, एसआरजी हॉस्पिटल के अधीक्षक कर्नल के. के. शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह गौड़, श्रम अधिकारी सुनील शर्मा, आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियन्ता पी.सी. मीणा, सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

-------00------

बेरोजगार युवा विभिन्न रोजगार प्रशिक्षणों के लिए पीएनबी आरसेटी से सम्पर्क कर सकते हैं
झालावाड़ 27 जून। आरसेटी के निदेशक वैभव निकम ने कहा है कि झालावाड़ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवा विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पंजाब नेषनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि विद्युत मोटर वाइण्डिंग एवं पम्प सेट रख-रखाव, दुपहिया वाहन मरम्मत, मल्टीफोन सर्विस (मोबाईल मरम्मत), ब्यूटी पारर्लर प्रबंधन कम्प्यूटर टेली, कम्प्यूटर बेसिक, कम्प्यूटर डाटा एन्ट्री ऑपरेषन, कृतिम ज्वैलरी निर्माण में 30-30 दिन का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी प्रकार कम्प्यूटर डेस्कटॉप पब्लिकेषन (डाीटीपी) का 45 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रकार सोफ्ट टॉय निर्माण, कशीदाकारी एवं बुनाई, खाद्य प्रसंस्करण एवं बेकरी उत्पादन (अचार, मुरब्बा, जेम) तथा अगरबत्ती, इत्र व मोमबत्ती बनाने का 15-15 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डेयरी फार्मिक, व्यावसायिक फूलों की खेती, उन्नत तकनीक से संतरे की खेती एवं मधुमक्खी पालन के लिए 6-6 दिन का एवं डेयरी व वर्मी कम्पोस्ट बनाने का 10 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है, भोजन एवं छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है तथा प्रशिक्षण के उपरान्त 2 साल तक प्रशिक्षणार्थी का मार्गदर्शन किया जाता है। झालावाड़ जिले का रहने वाला हो, 18 से 35 साल तक का कोई भी युवक अथवा युवती इस प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकता है।

------00------

खानपुर में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिये 11 हजार रुपये के खलौने एकत्रित हुए

भाटखेड़ी गांव की पांच महिलाओं ने की पहल


झालावाड़ 27 जून। खानुपर उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित एक समारोह में आज आंगनवाड़ियों में आने वाले बच्चों के लिये 11 हजार रुपये के खिलौने एवं शिक्षण सामग्री एकत्रित किये गये।

समारोह की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह गुर्जर ने की। इस अवसर पर सर्वप्रथम भाटखेड़ी गांव की पांच ग्रामीण महिलाओं ने स्वेच्छा से आगे आकर आंगनवाड़ी के बच्चों के लिये खिलौने दिये। उपखण्ड अधिकारी द्वारा इन महिलाओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इन महिलाओं से प्रेरणा लेकर गांव के अन्य लोगों ने भी उपखण्ड अधिकारी को खिलौने एवं शिक्षण सामग्री प्रदान की जिससे 11 हजार रुपये के खिलौने एवं शिक्षण सामग्री मौके पर ही एकत्रित हो गई। इस अवसर पर तहसीलदार खानपुर, सरपंच मरायता तथा लोक कलाकार रूपचंद गुर्जर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने रविवार को जिले के समस्त अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं जन सामान्य से अपील की थी कि वे आंगनवाड़ी में खेलने एवं पढ़ने के लिये आने वाले 3 से 6 साल तक की आयु के बच्चों के लिये खिलौने एवं शिक्षण सामग्री उपलब्ध करायें। इस अपील के बाद आज खानपुर में यह सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ।