सोमवार, 27 जून 2016

जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा ने रमसा गतिविधियों की समीक्षा की



जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा ने रमसा गतिविधियों की समीक्षा की

षिक्षा के गुणवता में सुधार लाने एवं विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष

जैसलमेर, 27 जून। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला स्तरीय निस्पादक समिति में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिए की वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिंए। उन्होंने रमसा के तहत विधालयों में हो रहे विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के निर्देेष दिए एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करने पर जोर दिया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में रमसा के अधिकारियों को निर्देष दिए की जो भी गतिविधियां की जा रहीं है उनमंे आंबटित बजट का शत प्रतिषत सही उपयोग हो। उन्हांेने बैठक में व्यावसायिक षिक्षा के अन्तर्गत विषेष जोर देने एवं इसकी भी प्रभावी माॅनेटरिंग करने, रेमेडियल टींचिग में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा आयोजित कराने, बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा के प्रषिक्षण प्रभावी ढंग से संचालन करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने विषेष योग्यजन विर्धाथियों को समय पर भुगतान कराने पर जोर दिया। उन्होंने ब्लाॅग षिक्षा अधिकारी को माॅडल स्कूल मे विधार्थियों के स्वास्थ्य की जांच करवा कर उनके हैल्थ कार्ड जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने अधिषाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी जैसलमेंर माॅडल स्कूल में एक सप्ताह में बिजली कनेक्षन कराने के साथ ही पानी के कनेक्षन के लिए तकमीना तैयार कर रमसा के जिला परियोजना समन्वयक को प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्होंने भादरिया शारदे छात्रावास का फिनिषिंग कार्य पूर्ण करके इसको चालू करने के निर्देष दिए।

उन्होंने आदर्ष विधालयों में खेल मैदानों को विकसित करने के लिए महानरेगा में प्रस्ताव लेकर जिला परिषद में प्रस्तुत कर उसकी स्वीकृति जारी कराने के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में जन सहयोग से विधालयों में विकास कार्य कराने के लिए प्रधानाध्यापकों को विषेष रुप से कार्य करने के निर्देष्ति करने पर जोर दिया।

बैठक में एडीपीसी रमसा दलपतसिंह ने विभागीय गतिविधियों की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी प्रतापसिंह कस्वां, जिला साक्षरता अधिकारी राजकुमार विष्नोई, ब्लाॅेक सीएमएचओ डाॅ बी.एल.बुनकर के साथ ही अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

-----00000-----

श्रमिकों के पंजीयन मंे बढोतरी लावें एवं योजनाओं से लाभान्वित करें-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 27 जून। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए की वे जिले में श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें एवं उन्हें श्रम हिताधिकारी बनावें। उन्होंने श्रमिकों को श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करनें के निर्देष दिए एवं कहा कि इसमें निर्माण से जुडे विभागों का भी सहयोग लेकर पात्र श्रमिकों का पंजीयन कराने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें।

जिला कलक्टर शर्मा सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के साथ की अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने संबधित अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे निर्माण ढेकेदारों से समय पर सैस कर की वसूली करने के निर्देष दिए। उन्होंने शहरी क्षेत्रों मंे निर्माण कार्यों की सैस कर वसूली करने के निर्देष दिए।

बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि माह अप्रैल से जून तक एक करोड,38 लाख 15 हजार 997 रुपये सैस कर के रुप में वसूले गए है। उन्हांेने बताया कि इस अवधि मे

केन्द्रीय राज्य मंत्राी हरीभाई पी. चैधरी मंगलवार को रानीवाडा आयेंगे


केन्द्रीय राज्य मंत्राी हरीभाई पी. चैधरी मंगलवार को रानीवाडा आयेंगे
जालोर 27 जून - केन्द्रीय राज्य मंत्राी हरीभाई पी. चैधरी 28 जून मंगलवार को रानीवाडा में राजाराम बालिका शिक्षा संस्थान माध्यमिक विद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि केन्द्रीय राज्य मंत्राी हरीभाई पी. चैधरी 28 जून मंगलवार को प्रातः 10 बजे राजाराम बालिका शिक्षा संस्थान माध्यमिक विद्यालय रानीवाडा के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा दोपहर रानीवाडा से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर वाया मण्डार, पांथावाडा-दांतीवाडा होते हुए बनासकांटा जायेंगे।

---000---

जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की बैठक मंगल को

जालोर 27 जून - जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की त्रौमासिक बैठक 28 जून मंगलवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि बैठक में कार्यालय व पेंशन विभाग के स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। इस दौरान जोधपुर पेंशन विभाग के प्रतिनिधि एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

---000---

एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 30 को

जालोर 27 जून - रोजगार विभाग द्वारा एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन 30 जून को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर (आईटीआई) में किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग की वार्षिक कार्ययोजना के अन्तर्गत जिला प्रशासन के संरक्षण मंे रोजगार विभाग द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 30 जून को एक दिवसीय मासिक कौशल, रोजगार एवं उ़द्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार निजी क्षेत्रा के औद्योगिक संस्थानों से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना हैं तथा मौके पर ही स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्रा तैयार कर सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर स्वावलम्बी बनाना हैं। शिविर में भर्ती के अतिरिक्त बेरोजगार आशार्थियों को व्यावसायिक मार्गदर्शन तथा सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण की जानकारी एवं ऋण आवेदन पत्रा भरवाने के लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, अनुभव इत्यादि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित शिविर में आकर लाभान्वित हो सकते हैं।

---000---

मैट्रिक छात्रावृति आवेदन की तिथि बढी
जालोर 27 जून -सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राज्य व राज्य से बाहर अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए पेपर लेस उत्तर मैट्रिक छात्रावृत्ति के आवेदन की तिथि को बढाया गया है जिसके तहत 30 जून तक आवेदन किए जा सकेगें।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रावृति योजना के अन्तर्गत जिले के महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग,विशेष पिछडा वर्ग, डाॅ. अम्बेडकर आर्थिक पिछडा वर्ग (ईबीसी) , डाॅ. अम्बेडकर घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु एवं विमुक्त जाति, मुख्यमंत्राी सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रावृति योजना में छात्रावृति प्राप्त करने के लिए वर्ष 2015-16 मंे राज्य की मान्यता प्राप्त, संबद्धता प्राप्त या राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा आॅनलाईन पंजीकरण करने, आवेदन पत्रा आॅनलाईन लाॅक करने, सम्बन्धित शिक्षण संस्था द्वारा स्वीकृति योग्य आवेदन पत्रा को डिजीटिलाईज्ड कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालोर को आॅनलाईन फाॅरवर्ड करना होगा। वही राज्य से बाहर मान्यता प्राप्त, संबद्धता प्राप्त व राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों मंे अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा छात्रावृति वेबपोर्टल तंरचउेण्दपबण्पद पर पेपरलेस आॅनलाईन आवेदन करने के लिए पंजीकरण करने, आवेदन पत्रा लाॅक करने, शिक्षण संस्था द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालोर को डिजीलाईज्ड हस्ताक्षर कर आॅनलाईन फारवर्ड करना होगा।

उन्होंने बताया कि उक्त प्रक्रिया के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि को बढाया गया हैं जिसके तहत वर्ष 2015-16 की उत्तर मैट्रिक छात्रावृति योजनाओं में छात्रावृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थी द्वारा आॅनलाईन आवेदन पत्रा भरने एवं आवेदन पत्रा लाॅक करने व पोर्टल बन्द करने की अन्तिम तिथि को 6 जून से बढाकर 30 जून किया गया हैं। इसी प्रकार शिक्षण संस्था को प्राप्त समस्त आॅनलाईन आवेदन पत्रों की विस्तृत जांच उपरान्त स्वीकृत योग्य आवेदन पत्रा को संस्था प्रधान द्वारा डिजीलाईज्ड हस्ताक्षर कर आॅनलाईन फाॅरवर्ड करने की अन्तिम तिथि 1 जुलाई को बढाकर 10 जुलाई किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया एवं पात्राता की विस्तृत जानकारी विभाग वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती हैं।

---000---

हरियाली के आवासीय छात्रावास के छात्रा ने किया विधालय का नाम रोशन
जालोर 27 जून- जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आहोर तहसील क्षेत्रा के हरियाली ग्राम में संचालित राजकीय अम्बेडकर छात्रावास एवं निष्क्रमणीय पशुपालन आवासीय विद्यालय के छात्रा ने जिला स्तरीय मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त कर आवासीय विधालय का नाम रोशन किया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योति प्रकाश अरोडा ने बताया कि जिले में विभाग द्वारा हरियाली ग्राम में संचालित राजकीय अम्बेडकर छात्रावासों व निष्क्रमणीय आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल व पशुपालन करने वाली जातियों के विद्यार्थियों को अध्ययन करने एवं रहन-सहन की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि इस सत्रा में इन विद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों ने पूरे जिले में अपना नाम रोशन किया हैं जिसमें जोडा ग्राम निवासी विद्यार्थी प्रागाराम देवासी पुत्रा जोमाराम देवासी ने 12 वीं कला वर्ग में 88.40 प्रतिशत प्राप्त कर जिले की वरीयता सूची में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। प्रागाराम नियमित आवासीय विद्यालय में नियमों का पालन करता व नियमित अध्ययन करता था। प्रागाराम के पिता जोमाराम देवासी पशुपालन द्वारा अपना जीवन निर्वाह करते हैं। प्रागाराम ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय में कार्यरत गुरूजनों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को बताया।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार इसी सत्रा में राजकीय कन्या सावित्राी बाई फूल छात्रावास जालोर में अध्ययनरत छात्रा नारंगी कुमारी पुत्राी मगनाराम निवासी-सांचैर जो कि बीपीएल परिवार से होने के कारण छात्रावास में पिछले 2 वर्षो से अध्ययन कर रही हैं। छात्रा नारंगी कुमारी ने नियमित छः घण्टे अध्ययन कर छात्रावास अधीक्षक के उचित मार्गदर्शन से कक्षा 12 वीं कला वर्ग में 78.20 प्रतिशत प्राप्त किये तथा वर्तमान में उच्च शिक्षा के लिए काॅलेज स्तरीय कन्या छात्रावास में प्रवेश लिया हैं। छात्रा नारंगी कुमारी जीवन में स्वयं व अपने परिवार का नाम रोशन कर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं। छात्रा ने रेल दौड व बैडमिन्टन प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया।

---000---

शिक्षकों के लिए सेटेलाईट के माध्यम से होगी कार्यशालाएं प्रसारित
जालोर 27 जून - राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जिले में आईसीटी तृतीय चरण में उपलब्ध सेटेलाईट प्रसारण सुविधा के माध्यम से प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों के लिए 29-30 जून को कार्यशालाएं प्रसारित की जायेगी।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि जिले में आईसीटी तृतीय चरण में उपलब्ध सेटेलाईट प्रसारण सुविधा के माध्यम से एसआईक्यई विषय पर प्राथमिक कक्षाओं के लिए शिक्षकों के लिए कार्यशालाएं प्रसारित की जायेगी जिसके तहत शैक्षणिक सत्रा 2016-17 के प्रारम्भ में शिक्षकों के लिए सेटेलाईट प्रसारण किया जायेगा जिसमें 29 जून को प्रातः 10.30 बजे सायं 4 बजे तक कक्षा 1 से 5 हिन्दी व पर्यावरण विषय के शिक्षक भाग लेंगे तथा 30 जून को कक्षा 1 से 5 गणित व अंग्रेजी विषय के शिक्षक भाग लेंगे।

उन्होंने सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिये हैं कि प्रसारण के समय शिक्षकों के साथ हैड टीचर्स को उपस्थित होने के निर्देश दे तथा आईसीटी तृतीय चरण के संस्था प्रधान अपने विद्यालय के कम्प्यूटर लेब के प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

---000---

पंचायतीराज का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास हैं- चैधरी
जालोर 27 जून - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित पंचायत समिति स्तरीय 3 दिवसीय प्रशिक्षण में कहा कि पंचायतीराज का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास हैं।

चैधरी ने प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त विकास अधिकारियों, पंचायत प्रसार अधिकारियों, गैर सरकारी संस्थानों एवं लेखाधिकारियो को जानकारी देते हुए कहा कि चैदहवें केन्द्रीय वित्त आयोग प्रतिवेदन के अनुरूप आयोग की अवधि में लगभग 200 लाख करोड देश की ग्राम पंचायतों में हस्तान्तरित किया जाना अनुशंषित हैं। उन्होंने गांवों के चहुंमुखी विकास की कार्ययोजना बनाकर विकास कार्य करने पर जोर देने को कहा। इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्राम पंचायतों मंे बेहतर ढंग से कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिये । महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सूर्यप्रकाश शर्मा ने पंचायतीराज विकेन्द्रित विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

प्रशिक्षण मंे लेखाधिकारी चम्पालाल जीनगर ने विकास योजनाओं की निधियों और पंचायत की निजी आय बढाने के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी वही वाटरशेड के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चोटरानी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान व जल बचाव के उपाय बताते हुए वृक्षारोपण करने की बात कही। एमआईएस मैनेजर दिनेश चैधरी ने पाॅवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से विकास सम्बन्धित योजनाओं की फिल्म दिखाकर जानकारी दी। पंचायतीराज की कार्यशाला का संचालन आईईसी जिला समन्वयक वोराराम जीनगर ने किया।

---000---

बाड़मेर,डेल्टा प्रकरण को लेकर जोधपुर मे प्रदर्शन 30 को



बाड़मेर,डेल्टा प्रकरण को लेकर जोधपुर मे प्रदर्शन 30 को
बाड़मेर, 27 जून। त्रिमोही निवासी छात्रा डेल्टा मेघवाल की दुष्कर्म बाद निर्मम हत्या करने के मामले मे राज्य की मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन देने के बावजूद भी सीबीआई जांच नही करवाने के विरोध मे नाराज दलित समुदाय ने 30 जून को जोधपुर मे वृहद स्तर पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया हैं। इस बीच रविवार को बाड़मेर मे आयोजित एक सामाजिक बैठक मे इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया तथा सभी को अधिकाधिक संख्या मे उक्त प्रदर्शन मे भागीदारी सुनिश्चित करवाने की जिम्मेदारियां दी गई।

दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि डेल्टा प्रकरण मे नामजद आरोपियों को राजनीतिक सरंक्षण मिलने के कारण निष्पक्ष जांच नही हो रही हैं। एक एक कर आरोपी पुलिस की लापरवाही से छूट रहे हैं। मुख्यमंत्री ने डेल्टा के पिता को बुला कर सीबीआई जांच के आदेश करने का विश्वास दिलाया लेकिन आज तक न तो सीबीआई जांच हुई न प्रकरण दर्ज किया गया।

उन्होने बताया कि दलित उत्पीड़न के मामले लगातार बढ रहे हैं। रविवार को मेगवाल समाज शैक्षणिक संस्थान के बैनर पर आयोजित एक बैठक मे सरकारी रवैये की निंदा करते हुए आंदोलन करने का निर्णय लिया गया हैं। जोधपुर मे संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर एक दिन का धरना एवं प्रदर्शन 30 जून को रखा गया हैं। जिसमे जोधपुर, जैसलमेर, पाली, जालोर, बाड़मेर सहित विभिन्न जिलों, तहसील एवं उपखण्ड इलाकों के दलित समुदाय के लोग शिरकत करेंगे। प्रदर्शन दौरान कईं विशिष्ठजन एवं सामाजिक नेता भी अपना सम्बोधन देंगे।

जैसलमेर जिले मंे पेयजल आपूर्ति को सुचारु रुप से बनाए रखें-जिला कलक्टर शर्मा



जैसलमेर जिले मंे पेयजल आपूर्ति को सुचारु रुप से बनाए रखें-जिला कलक्टर शर्मा
बरसात से पूर्व शहर के नालों व नालियों सफाई करने के दिए निर्देष
जैसलमेर 27 जून। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारु रुप से बनाए रखें एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था की प्रभावी माॅनेटरिंग करें। उन्होंने सियाम्बर एवं धनाना नलकूप की मरम्मत कर शीघ्र चालू करनें, हैण्डपंप खराब होने की सूचना मिलते ही समय पर दुरुस्त कराने की कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने टैंकरों से किए जा रहें पेयजल परिवहन के बिल 15 दिवस के अन्तराल में भुगतान के लिए प्रस्तुत करनें के निर्देष दिए। उन्होंने पेयजल लाइनों से लिए गये अवैध कनेक्षनों को गंभीरता से हटाने के निर्देष दिए।

स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था सुधारें

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली एवं समसामयिक गतिविधियांे की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए की वे जुलाई में चालू हो रही पर्यटन सीजन को ध्यान मंे रखते हुए स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था में सुधार लावें वहीं बरसात से पूर्व शहर के सभी नालों एवं नालियों की सफाई सूचारु रुप से करवा दें। उन्होंने वार्ड वार सफाई व्यवस्था की प्रभावी माॅनेटरिंग के साथ ही शहर में प्लास्टिक एवं पोलिथीन उपयोग की प्रभावी ढंग से रोकथाम कराने के निर्देष दिए।

ढीले तारों को सही करावें

उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देष दिए कि वे बाहला गांव को दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत एक माह में विद्युतीकरण कराने की कार्यवाही करें। उन्होेंने बरसात से पूर्व ढीले एवं खुले विद्युत तारों को सही कराने के निर्देष दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के बकाया नलकूपों को शीघ्र बिजली से जोडने की कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ करें कार्यवाही

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी को झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में निःषुल्क दवाइयों की उपलब्धता सुनिष्चिित कर मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक पात्र रोगियों का निःषुल्क उपचार करानें के निर्देष दिए वहीं बैठक में साप्ताहिक प्रगति प्रस्तुत करने पर बल दिया। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को श्री जवाहिर चिकित्सालय में ट्रोमा सेन्टर में ओपीडी चालू कराने के निर्देष दिए।

गौरव पथ के साथ नालियों का निर्माण करावें।

उन्हांेने अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को निर्देष दिए कि वे सभी गौरव पथ के साथ नालियों का निर्माण करावें। उन्होंने आंधियों के कारण जिन सडक मार्गो पर मिटटी आई है उनको तत्काल ही हटाने की कार्यवाही करावें। उन्होंने रुडीप के अभियन्ता को निर्देष दिए कि वे बरसात से पूर्व सिवरेज सिस्टम को चालू करने की कार्यवाहीें करावें। उन्होंने घरेलू सिवरेज को जोडने के कार्य में नगर परिषद के सहयोग से गति लाने के निर्देष दिए।

बीमार पषुओं का समय पर हो उपचार

जिला कलक्टर ने संयुक्त निदेषक को निर्देष दिए कि वे बीमार पषुओं की उपचार की पषु चिकित्सालयों पर समुचित व्यवस्था रखें एव पषुं चिकित्सा अधिकारियों को पाबंद करें कि वे मूक पषुओं के उपचार के प्रति पूरी मानवीयता रखें। उन्होंने जहंा से भी पषुओं में बीमारी की सूचना मिलें वहां तत्काल पषुचिकित्सा टीम भेजकर उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करें।

ये थे उपस्थित, दी जानकारी

बैठक में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत एम.एल.जाट, पीडब्लयूडी एस.के.कालानी,अधिषाषी अभियन्ता जलदाय कुमुद माथुर, ए.के.पांडे, विद्युत जे.आर.गर्ग, रुडीप डी.के.मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, पीएमओं डाॅ जे.आर.पंवार, आयुर्वेद अधिकारी डाॅ गजेन्द्र प्रसाद शर्मा,आयुक्त नगर परिषद एस.के.चावडा उपस्थित थे एवं अपने विभागीय गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की।

--उचित मूल्य दुकानदारों की बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित
जैसलमेर: 27 जून / जिला रसद अधिकारी ओंकार सिंह कविया ने बताया की उचित मूल्य दुकानदारों की बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया की तहसील पोकरण/भणियाणा के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की आवष्यक बैठक 07जुलाई, को दोपहर 12 बजे पंचायत समिति सांकड़ा के सभागार मुख्यालय पोकरण में रखी गई है। इसी प्रकार तहसील जैसलमेर/फतेहगढ़ के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की मासिक बैठक 05जुलाई, को दोपहर 12 बजे पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में रखी गयी है।

उन्होंने बैठक में समस्त उचित मूल्य दुकानदार को निर्देषित किया की वे अपनी पीओएस मषीन के साथ एवं निरस्त राषन कार्डो की सुची के साथ उपस्थित होना सुनिष्चित करें। इस बैठक में भाग न लेने वाले उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

झालावाड़ खानपुर में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिये 11 हजार रुपये के खलौने एकत्रित हुए भाटखेड़ी गांव की पांच महिलाओं ने की पहल


ग्राम पंचायत विकास नियोजन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ
झालावाड़ 27 जून। ग्राम पंचायत विकास नियोजन पर पंचायत समिति स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज जिला परिषद् मुख्यालय में आरंभ हुआ।

जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान पंचायती राज प्रशिक्षण विकेन्द्रीयकृत अभियान 2016-17 के अन्तर्गत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया जा रहा है जो कि चौदहवें केन्द्रीय वित्त आयोग की अनुशंसाओं से अभिप्रेरित है। इस प्रशिक्षण के बाद पंचायत समिति स्तरीय संन्दर्भ समूह पंचायती राज क्षमता विकास की विकेन्द्रित सुनियोजित व्यवस्था को स्पष्ट रूप से समझ सकेंगे तथा 73 वें सविधान संषोधन के मूल तत्वों एवं पंचायती राज की वैधानिक व्यवस्था के अनुसार ग्राम स्वराज की विकेन्द्रित के नियोजन की सोच को अपना सकेंगे। ग्राम पंचायतों को अपनी निजी आय बढाने के तरीके भी प्लान करने का अवसर मिलेगा। यह प्रशिक्षण 29 जून तक चलेगा तथा इसके बाद 30 जून को जिला परिषद के तत्वावधान के एक दिवसीय अतिरिक्त प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

आज आरंभ हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमार भील ने किया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा एवं विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान एवं विकास अधिकारी उपस्थित थे। जिला आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी, अधिषाषी अभियन्ता इन्द्रजीत निमेश, रघुवीर सिंह हाडा, सत्यनारायण शर्मा, इस्लामुद्वीन, मानसिंह, मनोज मीणा, रत्तीराम मीणा, मुकेश शर्मा आदि ने सन्दर्भ वक्ता के रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया।

-------00------

आवष्यक सेवाओं की साप्ताहिक जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
झालावाड 27 जून। आवष्यक सेवाओं की साप्ताहिक जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। आज की बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अशोक कुमार जैन, एसआरजी हॉस्पिटल के अधीक्षक कर्नल के. के. शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह गौड़, श्रम अधिकारी सुनील शर्मा, आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियन्ता पी.सी. मीणा, सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

-------00------

बेरोजगार युवा विभिन्न रोजगार प्रशिक्षणों के लिए पीएनबी आरसेटी से सम्पर्क कर सकते हैं
झालावाड़ 27 जून। आरसेटी के निदेशक वैभव निकम ने कहा है कि झालावाड़ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवा विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पंजाब नेषनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि विद्युत मोटर वाइण्डिंग एवं पम्प सेट रख-रखाव, दुपहिया वाहन मरम्मत, मल्टीफोन सर्विस (मोबाईल मरम्मत), ब्यूटी पारर्लर प्रबंधन कम्प्यूटर टेली, कम्प्यूटर बेसिक, कम्प्यूटर डाटा एन्ट्री ऑपरेषन, कृतिम ज्वैलरी निर्माण में 30-30 दिन का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी प्रकार कम्प्यूटर डेस्कटॉप पब्लिकेषन (डाीटीपी) का 45 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रकार सोफ्ट टॉय निर्माण, कशीदाकारी एवं बुनाई, खाद्य प्रसंस्करण एवं बेकरी उत्पादन (अचार, मुरब्बा, जेम) तथा अगरबत्ती, इत्र व मोमबत्ती बनाने का 15-15 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डेयरी फार्मिक, व्यावसायिक फूलों की खेती, उन्नत तकनीक से संतरे की खेती एवं मधुमक्खी पालन के लिए 6-6 दिन का एवं डेयरी व वर्मी कम्पोस्ट बनाने का 10 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है, भोजन एवं छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है तथा प्रशिक्षण के उपरान्त 2 साल तक प्रशिक्षणार्थी का मार्गदर्शन किया जाता है। झालावाड़ जिले का रहने वाला हो, 18 से 35 साल तक का कोई भी युवक अथवा युवती इस प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकता है।

------00------

खानपुर में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिये 11 हजार रुपये के खलौने एकत्रित हुए

भाटखेड़ी गांव की पांच महिलाओं ने की पहल


झालावाड़ 27 जून। खानुपर उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित एक समारोह में आज आंगनवाड़ियों में आने वाले बच्चों के लिये 11 हजार रुपये के खिलौने एवं शिक्षण सामग्री एकत्रित किये गये।

समारोह की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह गुर्जर ने की। इस अवसर पर सर्वप्रथम भाटखेड़ी गांव की पांच ग्रामीण महिलाओं ने स्वेच्छा से आगे आकर आंगनवाड़ी के बच्चों के लिये खिलौने दिये। उपखण्ड अधिकारी द्वारा इन महिलाओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इन महिलाओं से प्रेरणा लेकर गांव के अन्य लोगों ने भी उपखण्ड अधिकारी को खिलौने एवं शिक्षण सामग्री प्रदान की जिससे 11 हजार रुपये के खिलौने एवं शिक्षण सामग्री मौके पर ही एकत्रित हो गई। इस अवसर पर तहसीलदार खानपुर, सरपंच मरायता तथा लोक कलाकार रूपचंद गुर्जर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने रविवार को जिले के समस्त अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं जन सामान्य से अपील की थी कि वे आंगनवाड़ी में खेलने एवं पढ़ने के लिये आने वाले 3 से 6 साल तक की आयु के बच्चों के लिये खिलौने एवं शिक्षण सामग्री उपलब्ध करायें। इस अपील के बाद आज खानपुर में यह सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ।

बीकानेर डंडे से पीटकर बेटे ने की मां की हत्या



बीकानेर डंडे से पीटकर बेटे ने की मां की हत्या

डंडे से पीटकर बेटे ने की मां की हत्या
नया शहर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की सरिए और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मां का कसूर बस इतना था कि उसने बेटे को एक महिला से अवैध संबंध रखने पर टोका था।

इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और तैश में आकर उसने देर रात मां की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

सीआई महेन्द्रदत्त शर्मा ने बताया कि नत्थूसर गेट स्थित बेणीसर बारी के अंदर चूनाभट्टा के पास रहने वाली मनभरी (52) पत्नी हसन खां की रविवार रात उसी के बेटे मोहम्मद ईशाक ने सिर पर लाठी और लोहे के सरिए से वार कर हत्या कर दी।

वारदात के बाद आरोपित कमरे को बंद कर मौके से फरार हो गया। पुलिस को वारदात की जानकारी रात पौने ग्यारह बजे मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तब मनभरी का खून से लथपथ शव औंधे मुंह कमरे में फर्श पर पड़ा था।

बेटे की आदतों से थी परेशान

सीआई शर्मा ने बताया कि मनभरी विधवा थी और बेटे की आदतों से परेशान थी। शराब, नशाखोरी और झगड़े की आदतों के चलते उसकी पत्नी भी छोड़ गई। उसका पत्नी से तलाक हो चुका है। दो बच्चों के पिता ईशाक के एक महिला से अवैध संबंध भी हैं।
इसी के चलते घर में अक्सर झगड़ा होता रहता है। इकलौते पुत्र की इन हरकतों से परेशान मनभरी पोते-पोती (ईशाक के बच्चों) की देखभाल करती थी। वारदात के समय दोनों बच्चे घर में मौजूद थे। उन्होंने ही पड़ोसियों को वारदात की जानकारी दी।

मोहल्ले में ही आया पकड़ में : वारदात के बाद ईशाक मोहल्ले में ही एक गली में छुपा हुआ था। एएसआई ओमप्रकाश और कानिस्टेबल सोमवीर ने उसकी तलाश कर दबोच लिया। देर रात पुलिस मामला दर्ज करने की कार्रवाई कर रही थी।

खूब किया संघर्ष

प्रारम्भिक पड़ताल में पता चला कि मनभरी का रविवार रात बेटे ईशाक से झगड़ा हुआ था। वारदात के बाद वह फरार हो गया लेकिन पुलिस ने नाकाबंदी कर राउंडअप कर लिया। पड़ोसियों ने बताया कि चीखने-चिल्लाने की आवाजें अचानक बंद होने के बाद बच्चे रोने लगे तो वह मनभरी के घर पहुंचे।







वहां कमरे में खून से लथपथ शव देखकर उनके होश उड़ गए। महिला के कपड़े फटे हुए थे। एेसा प्रतीत हो रहा था कि बेटे से बचने के लिए उसने खूब संघर्ष किया। वारदात स्थल पर पुलिस को एक लाठी भी मिली है।

नई दिल्ली।खुशखबरी! 20 फीसदी तक बढ़ सकता है 98 लाख केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन



नई दिल्ली।खुशखबरी! 20 फीसदी तक बढ़ सकता है 98 लाख केंद्रीय कर्मचारियों का वेतनखुशखबरी! 20 फीसदी तक बढ़ सकता है 98 लाख केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन

केंद्रीय कर्मचारियों की सैलेरी जल्द ही 15 से 20 फीसदी तक बढ़ने की संभावना है। पीएम मोदी ने इस संबंध में वित्त मंत्रालय से सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट मांगी है। केबिनेट बैठक में इस पर फैसला किया जा सकता है।

सूत्रों ने बताया कि 29 जून को होने वाली केबिनेट बैठक में इस रिपोर्ट पर चर्चा हो सकती है। इसमें मोदी सरकार 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे सकती है। इससे 98.4 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इसमें 52 लाख पेंशनभोगी भी शामिल हैं।

जनवरी में सरकार ने केबिनेट सचिव पीके सिन्हा की अध्यक्षता में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर प्रक्रिया के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था। सूत्रों के अनुसार, मोदी सरकार जल्दी ही आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे सकती है।

बताया जा रहा है कि जुलाई में यह रिपोर्ट लागू कर दी जाएगी और जनवरी, 2016 से कर्मचारियों को एरियर दिया जाएगा। छठा वेतन आयोग 1 जनवरी, 2006 से लागू हुआ था। माना जा रहा है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी, 2016 से लागू होंगी

दौसा/ जयपुर।मेडिकल जांच के दौरान डॉक्टर ने की अश्लील हरकत, पति ने चप्पल से की धुनाई, यहां देखें



दौसा/ जयपुर।मेडिकल जांच के दौरान डॉक्टर ने की अश्लील हरकत, पति ने चप्पल से की धुनाई, यहां देखें




दौसा में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर को महिला मरीज़ से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करना भारी पड़ गया। डॉक्टर के ऐसा करने की बात सामने आने के बाद महिला के पति ने डॉक्टर की जमकर धुनाई कर डाली। ख़ास बात ये है कि डॉक्टर की धुनाई वाला पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।




जानकारी के मुताबिक़ एक विवाहिता मेडिकल जांच के लिए एक निजी क्लिनिक के डॉक्टर के पास पहुंची। बताया जा रहा है कि यहां जांच के दौरान डॉक्टर ने महिला के साथ छेड़खानी की और अश्लील हरकतें करने लगा।




डॉक्टर की इस करतूत का पता जब क्लिनिक में ही मौजूद महिला के पति को लगा तब मामला ज़्यादा बिगड़ गया। पति ने चप्पल उतारकर डॉक्टर की जमकर धुनाई कर डाली। पिटाई करते-करते डॉक्टर को बाहर तक घसीटते हुए ले जाया गया। ये पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।




इस वाकये के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली थाना इलाके में हुए इस घटनाक्रम की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने क्लिनिक में लगे सीसीटीवी फुटेज से पूरा घटनाक्रम देखा है। डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है।

दहेज नहीं मिलने पर पति ने करवाया पत्नी का बलात्कार, सिर पर लिख दिया


दहेज नहीं मिलने पर पति ने करवाया पत्नी का बलात्कार, सिर पर लिख दिया

जयपुर | लांगडियावास पंचायत की बागरियों की ढाणी निवासी भागोती का विवाह 2015 में अलवर जिले के राजगढ़ रैणी में हुआ था| शादी के कुछ समय बाद ही भगोती के पति ने 51 हजार रूपये और एक मोटर साइकिल की मांग की| दहेज ना मिलने पर भगोती के पति ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया| उसके पति ने उसे दवा से बेहोश करके उसके ललाट पर पर लिख दिया 'मेरा बाप चोर है'| यहां तक की शरीर पर कई जगह गंदी-गंदी गलियां भी लिख दी| हद तो तब हुई जब भगोती के शरीर पर जगह-जगह चाकू चुभा दिए|



कब हुआ खुलासा:इस घटना का पता तब चला जब पीड़िता के पिता अपनी बेटी से मिलने गया| पिता के पहुंचने से पहले ही पीड़िता के पति ने भगोती के शरीर पर लिखे शब्द और गलियां, कैमिकल व चूने से मिटा दिए| पिता के पहुंचने पर पीड़िता ने पिता को आप-बीती सुनाई| बेटी की दुःख भरी दास्तां सुनकर पिता पीड़िता को अपने घर लेकर आ गया और समाज के मुखियाओं से ही न्याय की मांग की| लेकिन भगोती के ससुराल वाले पंचायत में आए ही नहीं। पिता ने हार मान कर महिला थाना उत्तर में कोर्ट से इस्तकासे के द्वारा केस दर्ज करवाया|



भगोती का बयान:पीड़िता ने बताया, मेरा पति मुझे बोलता था कि अपने पिता से 51 हजार रूपये और एक मोटर साइकिल लेकर आ, नहीं लाएगी तो तुझे मार दूंगा। पति काम धंधा करने के लिए मद्रास लेकर गया और वहां 4 महीने रखा| वहां पर पति व उसके तीन साथियों ने मिलकर मेरा बलात्कार किया और मुझे घर लाकर कमरे में बन्द रखा| मेरे साथ मारपीट की और मुझे दवा सुंघाकर बेहोश करके मेरे ललाट पर लिख दिया कि 'मेरा बाप चोर है'| मेरे शरीर पर जगह-जगह गलियां लिख दी| लेकिन पापा के आने कि खबर सुनकर कैमिकल से लिखा हुआ मिटा दिया। किसी को बताने से भी मना किया और जान से मारने की धमकी दी।

जैसलमेर | पुलिस फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया साजिशन हत्या का आरोप




जैसलमेर | पुलिस फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया साजिशन हत्या का आरोप

जैसलमेर | जैसलमेर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोकळा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा थाना के सिपाही का अपहरण कर ले जाने के मामले पर शनिवार रात पुलिस और हिस्ट्रीशीटर गैंग के बीच फायरिंग हो गई| फायरिंग के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई|





मृतक परिजनों का कहना है कि पुलिस ने सोची समझी रणनीति के तहत हत्या की है| पुलिस पर आरोप है कि उसने बिना कोई चेतावनी दिए फायरिंग कर दी| जिसमें चतुर सिंह निवासी बचिया बाड़मेर की मौत हो गई| फायरिंग में गणपत सिंह और बैण सिंह घायल हुए हैं| सूत्रों के मुताबिक ये लोग रामगढ की ओर अपने रिश्तेदारो के पास जा रहे थे| मोकला गांव के पास शराब की दुकान पर पानी की बोतल खरीदी, वहीं रामगढ पुलिस की गाड़ी ने फायर कर दिया|

जैसलमेर.गोली मरने वाला सिपाही निलम्बित ,हत्या का मामला दर्ज



जैसलमेर.गोली मरने वाला सिपाही निलम्बित ,हत्या का मामला दर्ज
जैसलमेर-रामगढ़ मार्ग पर मोकला फांटा के पास शनिवार देर रात पुलिस की गोली से युवक चतुरसिंह (22) पुत्र नरपतसिंह सोढ़ा की मौत से हालात तनावपूर्ण हो गए। पुलिस के अनुसार बाड़मेर जिले के गिराबथानान्तर्गत गांव बच्चिया हाल दरियानाथ की बावड़ी जैसलमेर निवासी चतुरसिंह हिस्ट्रीशीटर था और जैसलमेर सदर समेत रामगढ़, मोहनगढ़, सांगड़ व जोधपुर थानों में चोरी, आम्र्स एक्ट व मारपीट के कई मामलों में आरोपित था। वह अपने साथियों के साथ शनिवार रात जिला मुख्यालय पर मारपीट कर वाहन में भाग रहा था।

पुलिस के पीछा करने के दौरान उन्होंने एक सिपाही के अपहरण का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने उनके वाहन पर गोली चलाई जो आरोपित को लगी। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से समाज विशेष के लोग रविवार सुबह जवाहर चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर जमा हो गए।



उन्होंने गोली चलाने वाले रामगढ़ पुलिस थाना के पुलिसकर्मी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करने और उसके साथ मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पूरी होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। मृतक के परिजन का कहना था कि जब युवकों के पास कोई हथियार नहीं था तो पुलिस को गोली चलाने की कोई जरूरत नहीं थी। ग्रामीणों के अनुसार युवक पानी की बोतल लेने रुके, तब पुलिस ने उन्हें निशाना बनाया।

जानकारी मिलने पर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी समेत कई जनप्रतिनिधि मोर्चरी स्थल पर पहुंचे। बाद में पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर के निर्देश पर गोली चलाने के आरोपित पुलिसकर्मी राजेंद्र कुमार के विरुद्ध घटना में घायल गणपतसिंह की ओर से मृतक के पिता नरपतसिंह की रिपोर्ट पर सदर पुलिस थाना में भादसं. की धारा 302 व 307 के अंतर्गत मामला दर्ज किए जाने के पश्चात शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मामले की जांच पुलिस उपअधीक्षक वृत बाड़मेर ओमप्रकाश उज्जवल को सौंपी गई है।


यह था मामला

पुलिस के अनुसार जैसलमेर के गफूरभ_ा में शनिवार रात मारपीट की घटना के बाद आरोपितों के वाहन में भागने की सूचना मिली। इस पर आरोपितों को दो तरफ से घेरने की रणनीति के अंतर्गत पुलिस के दो दलों ने जैसलमेर से उनका पीछा शुरू किया और रामगढ़ थाना पुलिस का दल सामने से आया।


आरोपों के मुताबिक मोकला फांटा के पास आरोपितों ने रामगढ़ थाना के एक पुलिस कांस्टेबल के अपहरण का प्रयास किया इस पर कांस्टेबल राजेंद्र कुमार ने गोली चला दी, जिससे चतुरसिंह सोढ़ा की मौत हो गई। उसके साथी बाड़मेर जिले के सांखली गिराब निवासी गणपतसिंह और हरसाणी निवासी बैणसिंह घायल हो गए।




उनका उपचार जवाहर चिकित्सालय में किया जा रहा है। एक्स-रे में उनके शरीर में गोली के छर्रे पाए जाने की बात सामने आई है। उनके आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

रविवार, 26 जून 2016

बेंगलुरु।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को महिला ने सरेआम किया KISS

बेंगलुरु।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को महिला ने सरेआम किया KISS
कोरबा समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ रविवार को अजीब वाक्या हुआ। पुरस्कार वितरण के दौरान एक महिला इतनी उत्साहित हो गई कि उन्होंने सिद्धारमैया के गाल पर चुंबन दे दिया और वहां से गायब हो गई। सिद्धारमैया अचानक हुए इस वाक्ये से घबरा गए। हालांकि महिला ने बाद में साफ किया कि सिद्धारमैया उनके पिता तुल्य हैं।


कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को महिला ने सरेआम किया KISS


घटना दोपहर को बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में हुई। यहां मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कोरबा समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे। इसी दौरान पुरस्कार लेने आई तालुक पंचायत सदस्य गिरिजा श्रीनिवास नाम की महिला पुरस्कार लेने के बाद इतनी उत्साहित हो गई कि उन्होंने सिद्धारमैया के चुंबन ले लिया। गिरिजा का संबंध मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र वरुणा से है जो कि मैसूर का हिस्सा है।

सिद्धारमैया पिता समान

इस घटना के बाद गिरिजा ने बताया कि वह भी कोरबा समाज से है जिससे मुख्यमंत्री आते हैं। सिद्धारमैया को इतने नजदीक से देखकर वह इतनी उत्साहित हो गई कि उसने उनका चुम्बन ले लिया। महिला ने सफाई भी दी की यह चुंबन उसने अपने पिता सामान मुख्यमंत्री का किया और इसके दूसरे मायने नहीं निकाले जाने चाहिए।

सरहद से शहर तक जवानों ने नशे के विरद्ध सायकिल रेल्ली से जागरूकता का अभियान छेड़ा

सरहद से शहर तक जवानों ने नशे के विरद्ध सायकिल रेल्ली से जागरूकता का अभियान छेड़ा


बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर की पाकिस्तान से सटी सीमाओं से लेकर बाड़मेर शहर तक आज विश्व नशा विरोध दिवस पर सीमा सुरक्षा बल ने सायकिल रैलियां निकाल आम जन को नशे के विरुद्ध चेताया ,देश की सुरक्षा में सरहद पर बन्दुके ताने खड़े बल के जवानों ने सामजिक सरोकार बखूबी निभाया ,रविवार प्रातः बाड़मेर के महावीर टाउन हाल के आगे से सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बल के जवानों की सायकिल जागरूकता रेल्ली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ,सीमा सुरक्षा बल के जवान सायकिल के आगे नशा विरोधी नारे लगी पटियों जन को सरहद पर शराब दुखान्तिका की याद दिला रहे थे की नशा जहर होता हैं जो जान भी लेता हैं ,उल्लेखनीय हे विगत माह बाड़मेर में जहरीली शराब पीने से सीमा सुरक्षा बल के जवानों की मौत हो गयी थी ,बल के जवानों ने भारत पाक सरहद स्थित गडरा फॉरवर्ड सीमा चौकी से भी सायकिल रैली निकाली ,इस रैली ने सरहदी गाँवो सज्जन का पार ,चांदी का पार ,तिमाही ,तामलोर सहित दर्जनों गाँवो में नशे के विरुद्ध आम लोगो में समझाईस की ,जवानों की सामाजिक सरोकार की इस अनूठी पहल को आम जन ने सराहा ,सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बताया की युवा पीढ़ी को नशे से बचना हमारा दायित्व हैं ,हमारे जवानों के माध्यम से आज समाज में सन्देश दिया की नशा कोई भी हो खराब हैं ,उन्होंने कहा की देश की सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार भी हम निभाने का प्रयास करते हैं ,218 किलोमीटर लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सरहद पर जवानों ने सायकिल रैली के माध्यम से नशे के विरुद्ध जनजागरण का सतत प्रयास किया ,रैली में कमांडिंग अफसर रविंद्र ठाकुर ,डी सी जी मनोज मीणा ,निरीक्षक रमेश कुमार ,सहित सीमा सुरक्षा बल के कई अधिकारी और जवां मौजूद थे ,वही गडरा में अतिरिक्त कमन्दिन अफसर भूपेंद्र सिंह भाटी की अगुवाई में जवानों ने जन जागरण का शंखनाद किया

जालोर जिला कलक्टर ने विभिन्न चिकित्सालयों का किया औचक निरीक्षण



जालोर जिला कलक्टर ने विभिन्न चिकित्सालयों का किया औचक निरीक्षण



जालोर 26 जून - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जसवन्तपुरा, केशवणा एवं मांडवला राजकीय चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया तथा चिकित्सालय द्वारा मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सेवाओं एवं चिकित्सा परिसर की स्वच्छता को जांचा तथा मरीजों से रूबरू होते हुए उनकी पीडाओं को भी सुना।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता रविवार को प्रातः लगभग 11.00 बजे अचानक जसवन्तपुरा में स्थित सामुदायिक चिकित्सालय केन्द्र पहुचें तथा चिकित्सालय में जनरल वार्ड, मेल वार्ड एवं फिमेल वार्ड को देखा तत्पश्चात ओपीडी में मरीजों की लम्बी कतार को देखते हुए मरीजों से भी रूबरू हुए एवं उन्हें उपलब्ध करवाई जा रही दवाईयों आदि के सम्बन्ध में भी पूछताछ की। उन्होनें प्रभारी चिकित्सक डा. समुरेसिंह भाटी से ओपीडी में मरीजों की संख्या एवं प्रसूति महिलाओं के लिए उपलब्ध सेवाओं आदि के सम्बन्ध में संधारित रजिस्ट्ररों को भी देखा तथा उपलब्ध करवाई जा रही व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। उन्होनें चिकित्सालय में सोनोग्राफी कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा पीसीपीएनडी के तहत संचालित कार्य को भी जांचा। उन्होनें चिकित्सालय परिसर में स्थित शौचालयों आदि का भी बारीकी से निरीक्षण किया तथा डाॅ.भाटी को इनकी व्यवस्थित रूप से नियमित सफाई करवाने के सख्त निर्देश देते हुए इनकी प्रभावी माॅनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने इसी प्रकार शनिवार को केशवणा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा मांडवला में स्थित सी.एस.सी का भी औचक निरीक्षण किया। केशवणा में निरीक्षण के वक्त चिकित्सक अनुपस्थित पायें गये वही मांडवला में चिकित्सक डे-आॅफ पर थें। उन्होनें केशवणा व मांडवला में चिकित्सको एवं अन्य कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्ट्रर को जंाचा तथा चिकित्सालय में उपलब्ध दवाईयों को देखा वही उपस्थित चिकित्सा कर्मियों को परिसर में यथेष्ट साफ सफाई रखने के भी सख्त निर्देश दिए।

----000----

जिला कलक्टर ने जसवन्तपुरा तहसील का भी किया निरीक्षण




जालोर 26 जून- जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने रविवार को जसवन्तपुरा तहसील कार्यालय का भी अकस्मात् निरीक्षण किया जहां पर तहसीलदार अर्जुनदान देथा ने संचालित कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी दी। जिला कलक्टर ने तहसील परिसर में स्वच्छता अभियान के साथ ही वर्षाकाल में वृक्षारोपण किये जाने के भी निर्देश दिए।

----000---

बाडमेर समाज को नई दिशा देने मंे पत्रकारांे की भूमिका महत्वपूर्णःमंडल



बाडमेर समाज को नई दिशा देने मंे पत्रकारांे की भूमिका महत्वपूर्णःमंडल

बाडमेर, 26 जून। समाज को नई दिशा देने मंे पत्रकारांे की भूमिका महत्वपूर्ण है। निसंदेह समय के साथ पत्रकारिता मंे बदलाव आया है। लेकिन आज भी समाज का बड़ा तबका पत्रकारांे से विशेष अपेक्षा रखता है। सीनियर जर्नलिस्ट एवं भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार से सम्मानित दिलीप मंडल ने रविवार को स्थानीय सूचना केन्द्र मंे बाड़मेर के पत्रकारांे की ओर से आयोजित स्वागत समारोह के दौरान कही।

इस दौरान वरिष्ठ जर्नलिस्ट दिलीप मंडल ने कहा कि पत्रकारिता मंे होते हुए भी सभी पत्रकार समाज का हिस्सा है। हमने बचपन मंे सब कुछ समाज से सीखा है, इसके बाद भले ही हमने पत्रकारिता को अपना लिया है। उन्हांेने कहा कि समय के साथ पत्रकारिता मंे कुछ हद तक गिरावट भी आई है। लेकिन स्वतंत्र, निर्भिक एवं निष्पक्ष पत्रकारिता की बदौलत आज भी पत्रकारांे की अच्छी छवि है। समय-समय पर पत्रकारांे ने कई महत्वपूर्ण मामलांे मंे निष्पक्ष एवं निर्भिकता के साथ पत्रकारिता करते हुए अनूठे उदाहरण पेश किए है। सूचना केन्द्र मंे आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सीनियर जर्नलिस्ट दिलीप मंडल, इतिहासकार एवं संशोधक ताराराम गौतम का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चैधरी, वरिष्ठ पत्रकार चंदनसिंह भाटी, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल, सुरेश जाटव, विजय कुमार, प्रेम परिहार, प्रवीण बोथरा, अक्षयदान बारहठ, ठाकराराम मेघवाल, प्रहलाद प्रजापत, मगाराम माली, भेराराम चैधरी, अश्विनी रामावत समेत कई पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान दिलीप मंडल ने अपने पत्रकारिता के अनुभव भी साझा किए। उल्लेखनीय है कि दिलीप मंडल इंडिया टूडे, ईटी हिंदी.कॉम, सीएनबीसी दृ आवाज और स्टार न्यूज जैसे बड़े संस्थानों के साथ भी काम कर चुके है। वे स्वतंत्र लेखन के अलावा आईआईएमसी में अध्यापन कार्य भी किया। वर्ष 2009 में उन्हें कारपोरेट लोकतंत्र एवं पेड न्यूज किताब लिखने के लिए भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार भी मिल चुका है।

बाडमेर,अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस सीमा सुरक्षा बल ने कई आयोजन



बाडमेर,अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस सीमा सुरक्षा बल ने    कई आयोजन

-सीमा सुरक्षा ने विभिन्न स्थानांे पर साइकिल रैली आयोजन के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को नशा मुक्ति का संदेश दिया।

बाडमेर, 26 जून। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर रविवार को बाड़मेर जिले मंे विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर सीमा सुरक्षा बल ने आमजन मंे नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली। वहीं सीमावर्ती इलाकांे मंे सीमा सुरक्षा बल की ओर से विभिन्न आयोजन किए गए।

जिला मुख्यालय पर रविवार को प्रातः 7.45 बजे भगवान महावीर टाउन हाल से सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने जवानांे की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस साइकिल रैली मंे बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय के अलावा विभिन्न वाहिनियांे के अधिकारी एवं जवान शामिल थे। यह साइकिल रैली भगवान महावीर टाउन हाल से रवाना होकर चैहटन चैराहा, सिणधरी चैराहे, सर्किट हाउस होते हुए बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय मंे संपन्न हुई। रैली को हरी झंडी दिखाने से पूर्व बीएसएफ के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने नशे की वजह से स्वास्थ्य, चरित्र एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावांे के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने जवानांे एवं उपस्थित लोगांे से किसी भी तरह का नशा नहीं करने का आहवान किया। इस अवसर पर बाड़मेर सेक्टर के मुख्यालय आफिसिंग कमाडंेट श्याम कपूर, डिप्टी कमाडेंट रविन्द्र ठाकुर समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। इसी तरह 63 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने नशे के विरुद्ध सीमावर्ती क्षेत्र में जन जागरुकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया। जो सीमा चैकी गडरा फॉरवर्ड से शुरू होकर गडरा बाजार,गडरा तहसील होते हुए सीमा चैकी गडरा रीयर में समाप्त हुई। इस रैली मंे द्वितीय कमान अधिकारी आर.एस.मिनज, सहायक समादेष्टा शंशाक, जगदीश प्रसाद, बी.एस.भाटी समेत कई अधिकारी एवं जवान शामिल हुए। साथ ही 37 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल मुख्यलय में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमंे सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों और महिलाओं ने नियमित रूप से योग करने तथा जीवन भर नशा नहीं करने की शपथ ली। जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह के दौरान गु्रप फोर पीपुल्स के चंदनसिंह भाटी, ललित छाजेड़,मगाराम माली समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बाडमेर, शिक्षा से जुड़कर समाज को नई दिशा देंः मंडल



बाडमेर, शिक्षा से जुड़कर समाज को नई दिशा देंः मंडल
बाडमेर, 26 जून। षिक्षा से जुड़कर समाज को नई दिषा दें। प्रतियोगी परीक्षाआंे मंे अधिकाधिक भागीदारी के साथ आईएएस एवं आईपीएस बनकर समाज के विकास मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं षोध संस्थान, बाड़मेर के वार्षिक अधिवेषन के दौरान इंडिया टूडे के पूर्व संपादक तथा वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने मुख्य वक्ता के रूप मंे कही।

मुख्य वक्ता दिलीप मंडल ने कहा कि षिक्षा के बिना किसी भी समाज के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्हांेने बाड़मेर मंे षिक्षा के लिहाज से किए गए प्रयासांे की सराहना करते हुए कहा कि इस दिषा मंे अभी काफी कुछ काम करने की जरूरत है। समाज मंे जागृति के साथ विषेषकर बालिका षिक्षा को भी प्राथमिकता देनी होगी। उन्हांेने कहा कि असंभव कुछ भी नहीं बषर्ते सुनियोजित ढ़ग से मेहनत की जाए, तो निसंदेह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाआंे मंे उच्च स्थान प्राप्त करने वालांे मंे स्थानीय लोगांे की तादाद ज्यादा होगी। उन्हांेने युवाआंे को नादेड़ मंे लगातार कई घंटांे तक चलने वाले प्रतियोगिता का जिक्र करते हुए कहा कि वहां प्रतियोगी परीक्षाआंे मंे शामिल होने एवं सफलता प्राप्त करने के लिए कई बार लगातार चैबीस घंटे तक प्रयास किए जाते है। उन्हांेने ऐसा प्रयास बाड़मेर जिले मंे करने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि समाज एकजुटता दिखाते हुए सामाजिक बुराइयांे को छोड़ने का प्रण लें। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर मंे शमाषाहांे की कमी नहीं है ऐसे मंे गरीब एवं प्रतिभावान छात्रांे को उच्च षिक्षा दिलाने के लिए पूर्ण सहयोग किया जाए।

इस दौरान इतिहासकार ताराराम गौतम ने विभिन्न ऐतिहासिक पहलूआंे का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा समय की जरूरत है कि हम स्वयं को पहचाने। समाज के विकास के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। उन्हांेने दलित समाज के साथ होने वाले विभिन्न घटनाक्रमांे का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे निपटने के लिए समाज को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। उन्हांेने समाज के गौरवषाली इतिहास का जिक्र करते हुए उससे प्रेरणा लेने की अपील की।

इस अवसर सामाजिक कार्यकर्ता भंवर मेघवंषी ने समाज मंे फैली कुरीतियांे पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सामाजिक कुरीतियांे एवं नषे ने समाज को खोखला कर दिया है। उन्हांेने सामाजिक कुरीतियांे को छोड़कर समाज के सक्रिय विकास मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आहवान किया। समारोह के दौरान चैहटन विधायक तरूणराय कागा ने समाज के विकास मंे हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे समय-समय पर समाज के विकास के मुददे विधानसभा के साथ हर मंच पर उठाते रहे है। इस अवसर समाजसेवी रूपाराम धनदे, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल समेत विभिन्न अतिथियांे ने संबोधित किया। समारोह के दौरान मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष डा.बी.एल.मंसूरिया ने संस्थान की गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। समारोह का संचालन चूनाराम पूनड़ ने किया। समारोह के दौरान विभिन्न सेवाआंे मंे चयनित होने वाले अधिकारियांे एवं कार्मिकांे, प्रतिभावान छात्र-छात्राआंे एवं भामाषाहांे को सम्मानित किया गया। इस दौरान भामाषाह डा.राहुल बम्मानिया एवं हरखाराम वानर ने 1-1 लाख एवं डा.दिनेष परमार ने 50 हजार रूपए देने की घोषणा की। इनका समारोह के दौरान सम्मान किया गया। समारोह के दौरान प्रधान पदमाराम मेघवाल, प्रधान भगवती मेघवाल, तेजाराम कोडेचा, मूलाराम मेघवाल, आसूराम मेघवाल, लक्ष्मण वडेरा, आदूराम बोसिया, भूराराम भील, कन्हैयालाल मेघवाल, निर्भयसिंह मेघवाल,कालूराम सोनेल समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अजमेर, हुनरमंद हाथ करेंगे देश का विकास - श्री पासवान



अजमेर, हुनरमंद हाथ करेंगे देश का विकास - श्री पासवान

केन्द्र सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर विकास पर्व के तहत अजमेर आए केन्द्रीय मंत्राी

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास केन्द्र का अवलोकन

कौशल,रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में भी लिया भाग, मुद्रा योजना के लाभार्थियों को चैक वितरण


अजमेर, 26 जून। केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्राी श्री रामविलास पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि हुनरमंद युवा ही देश का विकास कर सकता है। यही सोच हमें विकसित राष्ट्रों के समकक्ष खड़ा करेगी। राजस्थान में युवाओं को हुनरमंद बनाने की दिशा में विभिन्न माध्यमों से शानदार काम हो रहा है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे इसके लिए सत्त प्रयास कर रही हैं।

केन्द्रीय उपभोक्ता मामले मंत्राी श्री रामविलास पासवान ने केन्द्र सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आज अजमेर के सरस्वती स्कूल में चल रहे दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास केन्द्र का अवलोकन किया एवं रोजगार शिविर में भी भाग लिया। उनके साथ केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्राी श्री गिरीराज सिंह, जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भड़ाना, राज्य के शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, राज्य सभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव, खादी बोर्ड के अध्यक्ष श्री शम्भू दयाल बड़गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम मंे शामिल हुए।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री पासवान ने कहा कि समाज और राष्ट्र के विकास के लिए युवाओं का हुनरमंद होना अतिआवश्यक है। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि युवाओं को रोजगार देना है तो हमें उन्हें किसी ना किसी कौशल से जोड़ना होगा। स्किल डवलपमेंट की विभिन्न योजनाओं के जरिए युवाओं को कौशल सिखाया जा रहा है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्राी श्री मोदी ने युवाओं को सिखाए हुनर का लाभ दिलाने के लिए मुद्रा योजना जैसी अभिनव पहल भी की है। इसके तहत युवाओं को बैंकों से ऋण दिलवाया जाता है।

उन्हांेने कहा कि मुद्रा, स्टार्टअप जैसी योजनाएं समाज के प्रतिभावान युवाओं को आगे लाने के लिए शुरू की गई हैं। हमें प्रतिभाओं की तलाश कर उन्हें अवसर उपलब्ध कराना चाहिए। श्री पासवान ने कहा कि जितना ध्यान हम अपने बेटे की उन्नति पर देते है, उतना ही ध्यान हमें बेटियों की उन्नति पर भी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिल कर काम करें तो हर तरह का विकास संभव है।

केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्यम राज्य मंत्राी श्री गिरीराज सिंह ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। दूसरी ओर यूरोप जो कि विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में आता है, अब बूढ़ा होता जा रहा है। हम युवाओं की इस आबादी को देश के विकास में लगा रहे है। उन्हें विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। विश्व के 70 प्रतिशत विकसित राष्ट्र युवाओं के बल पर विकसित है। ऐसे में भारत का भविष्य बेहद उज्जवल है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे युवाओं को रोजगार देने के लिए उन्हें विभिन्न व्यवसायों में हुनरमंद करने का बीड़ा उठाए हुए हैं। मुख्यमंत्राी ने इस योजना को जिस तरह लागू किया है वह अपने आप में मिसाल है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि आप नौकरी करने के बजाए नौकरी देने वाले बने । उन्होंने सुझाव दिया कि कौशल विकास केन्द्रों पर बैच की समाप्ति पर विशेषज्ञों को बुलाकर काउंसलिंग करायी जाए ताकि युवाओं को प्रेरणा मिले।

जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भड़ाना ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान अभूतपूर्व प्रगति की ओर अग्रसर है। हमने प्रदेश में 15 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। कौशल विकास केन्द्रों के जरिए इससे कही ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। पिछले साल आयोजित रिसर्जेट राजस्थान में प्रदेश में 3.20 लाख करोड़ के निवेश के एम.ओ.यू. हुए है। यह प्रदेश की तकदीर बदल देगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे हर वर्ग की उन्नति के लिए लगातार प्रयासरत हैं। राजस्थान में पानी की कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान राजस्थान को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाएगा। इसी तरह भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, भामाशाह योजना एवं श्रमिक कल्याण की विभिन्न योजनाओं से भी प्रदेशवासी लाभान्वित हो रहे हैं।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान में कौशल विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों में शिक्षा विभाग भी पीछे नहीं है। राजस्थान के 670 विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। इनका लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है। यह प्रयास और तेज किए जाएंगे ताकि काॅलेज जाने वाले युवाओं को आगे भविष्य में किए जाने वाले व्यवसाय की राह मिल जाए।

उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्रा में सफल होने के लिए मर्यादा, अनुशासन और समर्पण की आवश्यकता होती है। युवाओं को इस मूलमंत्रा को ध्यान में रखकर भविष्य की तैयारी करनी चाहिए। राजस्थान आज हर क्षेत्रा में तरक्की कर रहा है। यह रफ्तार और तेज होगी।

राज्य सभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में देश और प्रदेश शानदार तरक्की कर रहा है। प्रधानमंत्राी श्री मोदी की सोच है कि युवाओं के हाथ में हुनर है तभी उन्हें रोजगार मिल सकेगा, सिर्फ डिग्री से रोजगार मिलना मुश्किल है। रोजगार में सफलता के लिए युवाओं का समर्पित भाव से तैयारी करनी होगी।

उन्होंने कहा कि रोजगार से जुड़े विभिन्न पाठ्यक्रमों को स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर तैयार किया जाना चाहिए। आई.टी.आई. जैसे संस्थानों को भी नये पाठ्यक्रमों से जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने स्वामी रामदेव के पतंजलि संस्थान का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर व्यापार शुरू किया और बड़ी कम्पनियांे को टक्कर दी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान में स्किल डवलपमेंट के क्षेत्रा में शानदार कार्य हो रहा है। वर्ष 2004 में आरमोल शुरू की गई और 2014 में इसे वृहद रूप देकर कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के जरिए राजस्थान में स्किल डवलपमेंट को आगे बढ़ाया गया। इस वर्ष विभिन्न केन्द्रों पर 1.62 लाख युवाओं को स्किल डवलपमेंट के तहत प्रशिक्षित करने के लिए रजिस्टर्ड किया गया है। राजस्थान में विभिन्न सेक्टर में सेन्टर फाॅर एक्सीलेंस स्थापित कर युवाआंे को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में स्किल डवलपमेंट सेन्टर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पाने वाले युवाओं ने अपनी सफलता की कहानी सुनायी। इसके तहत अल्का शर्मा, कृष्णकांत खारोल, अब्बास अली, लीला देवी एवं भारती कुमावत ने बताया कि कैसे उन्होंने बैंकिंग, ब्यूटीशन, टेलरिंग एवं अन्य व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त किया और आज वे हजारों रूपये महीने कमा रहे हैं। कार्यक्रम में मुद्रा योजना के तहत ऋण प्राप्त करने वाले उद्यमियों को चैक वितरित किए गए।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख वंदना नोगिया, एडीए अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, प्रो. बी.पी. सारस्वत, श्री अरविन्द यादव, पूर्व विधायक श्री रणवीर सिंह गुढ़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।




केन्द्रीय मंत्रियों ने की समाज के विभिन्न वर्गों से चर्चा

केन्द्र सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर विकास पर्व के तहत हुआ आयोजन


अजमेर, 26 जून। केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्राी श्री रामविलास पासवान, केन्द्रीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्ययम राज्य मंत्राी श्री गिरीराज सिंह एवं राज्य सभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव ने आज समाज के विभिन्न वर्गों से केन्द्र सरकार की नीतियोें एवं अपेक्षाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम आपके बीच आपके विचार जानने आए है ताकि आपकी सोच के आधार पर विकास की गति को और बढ़ाया जा सके।

नसीराबाद रोड़ स्थित जांगिड बैंक में आयोजित कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। केन्द्र सरकार की ओर से बोलते हुए राज्य सभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि आपकी बात सुनने आपके बीच आए हैं। यह बड़ा परिवर्तन है। हम जनता की बात सुनकर काम करते है। हम लगातार संवाद कर रहे है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में 1800 से अधिक गैर जरूरी कानूनों को समाप्त किया है। श्रम, उद्योग, पी.एफ., पर्यावरण एवं अन्य विषयों से जुड़े कई महत्वपूर्ण केन्द्र सरकार ने किए है। इनके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है। बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिली है। राजस्थान में राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत लाखों राजस्व मुकदमों का निस्तारण किया गया है। पंचायती राज संस्थानों को केन्द्र सरकार द्वारा सशक्त किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हम अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय को हेरीटेज काॅलेज का दर्जा दिलाने का प्रयास कर रहे है। अजमेर में स्मार्ट सिटी, हवाई अड्डा, रेल्वे, एच.एम.टी., सहित अन्य विकास के मुद्दों पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा समुचित कार्यवाही की जाएगी।

इससे पूर्व कार्यक्रम में रूपाली यादव ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना पर अपने विचार व्यक्त किए। वकीलों की तरफ से श्री दीपक शर्मा ने मोटर व्हीकल एक्ट, आर्थिक अपराध से जुड़े कानूनों में संशोधन, श्री मुकेश दाधीच ने भूमि सुधार, श्री घनश्याम जांगिड ने भू राजस्व रिकाॅर्ड में सुधार, चाटर्ड अकाउन्टेंट श्री भारत भूषण बंसल ने स्मार्ट सिटी, पर्यटन विकास, तारागढ़ विकास, यातायात, सफाई और ओद्यौगिक विकास, श्री पंकज सिंघल ने युवा उद्ययमिता प्रोत्साहन, डाॅ. कमलकान्त ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, श्री सुनील जैन ने निर्माण से जुड़े कार्यों की प्रकिया में सुधार, श्री रामचरण बंसल ने व्यापारियों को सुविधा देने, श्री अशोक यादव ने चीनी माल की बिक्री पर रोक, श्री सतीश बंसल ने रेल्वे एवं एच.एम.टी. के सशक्तिकरण तथा श्री राजेश शर्मा ने औद्योगिक विकास आदि विषयों पर विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भड़ाना, राज्य के शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, खादी बोर्ड के अध्यक्ष श्री शम्भू दयाल बड़गुर्जर, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, एडीए अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, प्रो. बी.पी. सारस्वत, श्री अरविन्द यादव, पूर्व विधायक श्री रणवीर सिंह गुढ़ा, उप महापौर श्री सम्पत सांखला सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम मंे शामिल हुए।

बूढ़ादीत (कोटा). 16 हजार की रिश्वत लेते बूढ़ादीत थानाधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार



बूढ़ादीत (कोटा). 16 हजार की रिश्वत लेते बूढ़ादीत थानाधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार
बूंदी एसीबी ने रविवार सुबह कोटा ग्रामीण क्षेत्र के बूढ़ादीत थानाधिकारी को 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।


bribery case : 16 हजार की रिश्वत लेते बूढ़ादीत थानाधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार बूढ़ादीत थानाधिकारी धनराज मीना ने राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह (चंदा बना) से शराब व्यवसाय करने के लिए 16 हजार रुपए मांगे थे।




रवि ने इसकी शिकायत बूंदी एसबी के डीएसपी तरुणकांत सोमानी से की। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। जिसमें मामला सही पाए जाने पर एसीबी ने बूढ़ादीत थाने में छापा मारकर एसएचओ धनराज मीना को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।




एसीबी सीआई नीरज गुप्ता ने बताया कि आरोपी एसएचओ मीना इससे पहले देवलीमांझी के थानाधिकारी थे। कुछ समय पहले ही वे बूढ़ादीत थाने में लगे हैं। वहां भी उन पर कई संगीन आरोप लगे थे। फिलहाल मीना को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। साथ ही कई बड़े मामलों के ख़ुलासों की उम्मीद जताई जा रही है।

big breaking जैसलमेर फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत ,मचा बवाल ,चप्पे चप्पे पुलिस तैनात

big breaking जैसलमेर फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत ,मचा बवाल ,चप्पे चप्पे  पुलिस तैनात


जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोकळा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा थाना के सिपाही का अपहरण कर ले जाने के मामले पर देर रात पुलिस और हिस्ट्रीशीटर गेंग के बीच हुई फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गयी , खबर फैलते  शहर में असमाजिक तत्वों ने कच्ची बस्तियों और स्थानी ढाबों और होटलों पर मारपीट कर बवाल मकझना शुरू कर दिया ,

जानकारी के अनुसार मोकळा गांव में हिस्ट्रीशीटर चुतर सिंह सोढ़ा तरह मामलो में वंचित था ,कल देर रात उसने रामगढ़ थाना में नियुक्त सिपाही का अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया जिस पर पुलिस और उसकी मुठभेड़ हो गयी ,आत्मरक्षा में चलाई पुलिस की गोली से उसकी मौत हो गयी ,हिस्ट्रीशीटर की मौत के बाद बवाल शुरू हो गया ,जैसलमेर में बलवे की आसंका के चलते पुलिस अधीक्षक डॉ राजिव पचार ने चप्पे चप्पे पर पुलिस के दल तैनात कर दिए ,शहर और ग्रामीण अंचलो में स्थति तनावपूर्ण बनी हैं ,कल देर रात घटना के बाद कच्ची बस्ती गफूर भट्टा और मरुधर होटल पर असमाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया ,जिससे कई लोग चोटिल हो गए ,वाहनों के आग लगने की ख़बरें भी आ रही हैं ,सूत्रानुसार पुलिस को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बड़ी तादाद में तैनात कर दिया ,आसरी मठ पर पुलिस तैनात कर दी गयी हैं। पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता जैसलमेर पहुँच गया हैं