सोमवार, 30 मई 2016

बाड़मेर में रोडवेज बुकिंग संचालक ने निजी बस ड्राइवर को मारा चाकू

बाड़मेर में रोडवेज बुकिंग संचालक ने निजी बस ड्राइवर को मारा चाकू


क्षेत्र के चौहटन चौराहे के पास सोमवार को रोडवेज बुकिंग संचालक और निजी वाहन चालक के बीच विवाद हो गया, जिसमें अनुबंधित बुकिंग संचालक ने निजी वाहन चालक पर चाकू से हमला कर दिया.
बाड़मेर में रोडवेज बुकिंग संचालक ने निजी बस ड्राइवर को मारा चाकू
जानकारी के मुताबिक बाड़मेर से चौहटन रूट पर चल रही अवैध सवारी गाड़ियों को लेकर रोडवेज प्रशासन काफी परेशान है. यही कारण रहा की सोमवार को एक तूफान गाड़ी चालक को रोडवेज बुकिंग संचालक ने सवारियां भरने से मना किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया..बात हाथापाई तक पहुंच गई. उस दौरान अनुबंधित रोडवेज संचालक ने पास ही स्थित एक सब्जी ठेले वाले से चाकू लेकर तूफान गाड़ी चालक को मार दिया, जिससे वो लहूलुहान हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को घायल अवस्था में राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

वहीं पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के लोगों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है.

जयपुर।NRHM घूसकांड मामला: IAS नीरज के पवन और RAS अनिल अग्रवाल गिरफ्तार



जयपुर।NRHM घूसकांड मामला: IAS नीरज के पवन और RAS अनिल अग्रवाल गिरफ्तारNRHM Scam: फिर शुरू पूछताछ का सिलसिला, नीरज पहुंचे ACB दफ्तर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे आईएएस अधिकारी नीरज के. पवन और आरएएस अनिल अग्रवाल को एसीबी ने सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। शाम को आईजी वी. के. सिंह ने दोनों को गिरफ्तारी होने की आधिकारिक घोषणा की। दोनों आरोपियों को अब एसीबी मेडिकल कराने के बाद मंगलवार सुबह एसीबी मामलों की विशेष अदालत में पेश करेगी।


गौरतलब है कि इससे पहले नीरज के पवन और अनिल अग्रवाल को सरकार ने एपीओ कर दिया था। उसके ठीक बाद एसीबी ने नीरज के पवन को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा दिया था।

एसीबी पिछले कुछ दिनों से नीरज के पवन से लगातार गहन पूछताछ कर रही थी। बताया जा रहा है कि एनआरएचएम घूसकांड में फंसे आईएएस नीरज के पवन के खिलाफ विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) से भी एसीबी को कई अहम सबूत मिले थे। एसीबी ने बिचौलिए अजीत सोनी के घर से एक पैन ड्राइव जब्त की थी, जिसमें रिश्वत की राशि प्रतिशत में बंटवारा करने का लेखा जोखा था। पैन ड्राइव को एफएसएल में जांच के लिए भेजा गया था, जहां से उसकी रिपोर्ट एसीबी को मिल गई थी ।




एसीबी सूत्रों के मुताबिक़ रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि रिश्वत की 17 प्रतिशत राशि में 7 प्रतिशत आईएएस नीरज के पवन और 5 प्रतिशत लेखाधिकारी दीपा गुप्ता लेती थी। जबकि शेष राशि अन्य संबंधित सभी लोगों में वितरित की जाती थी।

ये था पूरा मामला

एसीबी ने 18 मई को आईएएस नीजर के पवन सहित एनआरएचएम के तहत आईईसी में तैनात दो अफसर और एक कर्मचारी सहित दलाल के कुल 18 ठिकानों पर छापे मारे थे। एसीबी के एडीजीपी भूपेंद्र दक,आईजी वी.के.सिंह व दिनेश एम.एन ने बताया था कि आईईसी में फ्लैक्स व अन्य सामग्री प्रिंटिंग कर सप्लाई करने वाले एक कारोबारी ने 28 अक्टूबर,2014 को एसीबी को शिकायत दी थी। इसके अनुसार दलाल अजीत सोनी अपनी फर्म मैपल प्रोडक्शन के जरिए विभाग में काम करवाने के ठेके लेता है। सोनी की नीरज सहित विभाग में तैनात चीफ एकाउंटस ऑफिसर दीपा गुप्ता,अतिरिक्त निदेशक अनिल अग्रवाल और स्टोर कीपर जोजी वर्गिस से पूरी सांठ गांठ है।

प्रतापगढ़।पांच तस्करों को बीस-बीस साल की सजा



प्रतापगढ़।पांच तस्करों को बीस-बीस साल की सजा
एनडीपीएस न्यायालय के विशिष्ठ न्यायाधीश अश्विनी विज ने सोमवार को एनडीपीएस प्रकरण के पांच आरोपितों को बीस-बीस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही पांचों पर पांच-पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
Video:पांच तस्करों को बीस-बीस साल की सजा

विशिष्ठ लोक अभियोजक शिवशंकर भांड ने बताया कि 28 मार्च 2003 को प्रतापगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि गंधेर गांव में एक मकान में ब्राउन शुगर बनाई जा रही है। इस पर वे मय जाब्ते के गांव पहुंचे। गन्धेर में गायरियों के मोहल्ले में एक मकान में कुछ लोग दिखाई दिए। एक व्यक्ति चूल्हे को आंच दे रहा था। सभी व्यक्ति पुलिस जाप्ता देखकर भागे। पुलिस ने सभी का पीछा किया। अन्धेरे का फायदा उठा कर भाग गए।






सभी घरों के किवाड़ अन्दर से बन्द थे। एक व्यक्ति अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। भागे गए लोगों की पहचान गांव के दूल्हे सिंह पुत्र किशनलाल आंजना व शिवा पुत्र भंवरलाल आंजना, जसपालसिंह पुत्र भंवरलाल आंजना, दिनेश पुत्र गंगाजी आंजना एवं बद्रीलाल पुत्र किशनलाल गायरी के रूप में की गई।






सभी को बाद में पुलिस ने एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार किया। न्यायालय में चालान पेश किया गया। पुलिस ने मौके से वहां 4 किलो ब्राउन शुगर, 12 किलो अफीम, 47 किलो पावडर व 7.75 किलो चूना व 1.25 किलो अमोनियम क्लोराइट मिला। न्यायालय ने मामले में सोमवार को पांचों अभियुक्तों को 20-20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। साथ ही सभी को पांच-पांच लाख के जुर्माने की सजा सुनाई गई।

छोटीसादड़ी।महिला की बेरहमी से हत्या कर जंगल में फेंका शव



छोटीसादड़ी।महिला की बेरहमी से हत्या कर जंगल में फेंका शव

महिला की बेरहमी से हत्या कर जंगल में फेंका शव
गोमाना गांव के पास जंगल में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर अर्धनग्न अवस्था में शव को स्वरूपगंज की सीमा के जंगल में फेंक दिए जाने का मामला सामने आया है। महिला की ओढऩी घटना स्थल से करीब चार सौ फीट दूर मिली। महिला के दोनों पैर पूरी तरह से टूटे हुए थे तथा शरीर में चोटों के कई निशान पाए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






गोमाना निवासी गोवर्धनसिंह पुत्र गणपतलाल आंजना के कुएं पर मदुरा तालाब के जोड़मियां फलां निवासी केशुराम पुत्र मोतीलाल मीणा अपने परिवार के साथ रहता है। वह यहीं पर मजदूरी करता है। केशुराम रविवार शाम को पत्नी कमली (35) व बच्चों के साथ खेत पर ही था। केशुराम अपने पुत्र के साथ मोबाइल में व्यस्त था। रात करीब ग्यारह बजे वह सो गया। उसकी पत्नी और पुत्री कुएं पर बने मकान के बाहर सोई थीं।






रात को अज्ञात लोग कमली को उठाकर ले गए। महिला के साथ पहले तो निर्मम तरीके से मारपीट कर दोनों पैर तोड़ दिए। उसके बाद उसकी हत्या कर लाश को स्वरूपगंज की सीमा के जंगल में झाडिय़ों में फेंक दिया। केशुराम सोमवार सुबह उठा तो कमली कहीं नजर नहीं आई। इस पर उसने आवाज भी लगाई। केशुराम ने वहां कार्य कर रहे राजूखेड़ा निवासी चान्दमल पुत्र नाथू मीणा के कमरे की तरफ कमली को ढूंढने गया। वहां भी उसकी पत्नी नजर नहीं आई। इसके बाद वह बच्चों के साथ अपने गांव मदुरा तालाब के जोणमिया फलां गया। वहां अपने परिवारजनों से उसकी पत्नी के बारे में पूछा। वहां भी कमली नहीं थी।






इस पर केशुराम अपने गांव से परिजनों को लेकर दोपहर को जंगल में उसकी तलाश करने निकला। केशुराम ने खेरोट के पास आमलीखेड़ा में अपने ससुराल में साले को भी फोन लगाकर कमली के वहां से जाने के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कमली का शव पलाश के पेड़ के पास झाडिय़ों में नजर आई। इस पर केशुराम ने मालिक गोवर्धनसिंह आंंजना को घटना के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय, थानाधिकारी कैलाशचंद्र बोरीवाल, एसआई भगवतसिंह मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचे तथा मौका मुआयना कर शव को छोटीसादड़ी चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

हत्या कहीं ओर की

घटना स्थल पर ऐसा कोई निशान नजर नहीं आया कि महिला की हत्या वहीं पर हुई। कमलीबाई के साथ मारपीट दूसरी जगह की गई तथा निर्मम हत्या कर शव को दूसरी जगह फेंक दिया। मृतका कमली की चप्पल भी उसके शव के पास पड़े मिले। उसकी ओढऩी घटना स्थल से करीब चार सौ फीट दूर पड़ी मिली।

बाड़मेर, स्वच्छता की शपथ के साथ पखवाड़े का शुभारंभ



बाड़मेर, स्वच्छता की शपथ के साथ पखवाड़े का शुभारंभ
बाड़मेर, 30 मई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को

प्रातः स्वास्थ्य भवन में स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रथम स्वच्छता

पखवाड़े का शुभारम्भ किया तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वयं

सफाई व स्वच्छता रखने तथा कार्यालय स्थल में भी सफाई और स्वच्छता की शपथ

दिलायी।

सीएमएचओ डॉ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

विभाग में 13 जून तक प्रथम स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा। इसके बाद

1 फरवरी से 15 फरवरी 2017 तक द्वितीय स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित कर समस्त

चिकित्सा संस्थानों की स्वच्छता की गुणवत्ता में सुधार लाया जायेगा।

प्रदेश के राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं चिकित्सा विभाग के कार्यालयों

में आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम, सहित सभी वार्डों व सम्पूर्ण

चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई व स्वच्छता सुनिश्चित की जायेगी। स्वच्छता

की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रतिस्पर्द्धा होगी एवं सफाई व स्वच्छता की

दृष्टि से श्रेष्ठ पाये गये चिकित्सा संस्थानों व स्वास्थ्य विभाग के

कार्यालयों को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के राजकीय

चिकित्सा संस्थानों में सघन निरीक्षण अभियान के तहत साफ-सफाई व स्वच्छता

को विशेष महत्व दिया जा रहा है और परिणामस्वरूप चिकित्सा संस्थानों की

साफ-सफाई में निरन्तर सुधार हो रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को

देशभर में स्वच्छता अभियान शुभारम्भ कर राष्ट्रवासियों को सफाई के प्रति

सजगता बरतने के लिए प्रेरित किया है।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबधंक श्री सचिन भार्गव, सहित स्वास्थ्य

विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद थे।

--------

जालोर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 12 हजार से अधिक मामलों का निस्तारण


जालोर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 12 हजार से अधिक मामलों का निस्तारण

जालोर 30 मई - जिले में राजस्व प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए चलायें जा रहे राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार के तहत अब तक 80 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाकर 12004 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गत 9 जून से जिले में राजस्व प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण के लिए राजस्व लोक अदालत अभियान- न्याय आपके द्वार-2016 अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अब तक जिले में 80 स्थानों पर राजस्व शिविरों का आयोजन किया जाकर 12 हजार 4 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिसमें तहसीलदार न्यायालय स्तर के 11 हजार 294 प्रकरण एवं उपखण्ड न्यायालय स्तर पर 710 मामलों का निपटारा किया गया।

उन्होनें निस्तारित राजस्व प्रकरणों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में उपखण्ड न्यायालयों द्वारा अब तक 710 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिसमें भू. राजस्व अधिनियम की धारा 136 के तहत 550 प्रकरण निस्तारित किए गए वही राजस्थान काश्तकार अधिनियम की धारा 53 के तहत 28 मामलें, धारा 88 के तहत 39 मामलें एवं धारा 188 के अन्तर्गत 17 मामलों का निपटारा किया गया जबकि शिविरों में नामान्तरण अपील के 11 मामले, इजराय का एक मामला, रास्तों के 16 मामले, पत्थरगढी के 6 मामले एवं अधिनियम 83, 183, 212 (आरटीएक्ट) के तहत 40 मामलों का निस्तारण किया गया।

जिला कलेक्टर ने बताया कि इसी प्रकार राजस्व लोक अदालतों के तहत जिले के 9 तहसीलदार न्यायालयों द्वारा 11 हजार 294 मामलों का निस्तारण किया गया जिनमें सर्वाधिक धारा 135 के तहत 4 हजार 620 मामले, खाता दुरूस्ती के 2 हजार 926, सीमाज्ञान के 47, गैर खातेदारी के 3 एवं धारा 251 के तहत 4 मामलों का निपटारा किया गया वही 1 हजार 780 किसानों को राजस्व प्रतिलिपियाॅं तथा 1 हजार 678 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त अतिरिक्त कलेक्टर न्यायालय द्वार नामान्तकरण अपील के 3 मामले, धारा 91 में अपील के 6 मामलों सहित 12 अन्य राजस्व प्रकरणों का भी निपटारा किया गया।

---000---

मेगा विधिक चेतना शिविर की तैयारियों के लिए 1 को बैठक
जालोर 30 मई - जिले में भीनमाल मुख्यालय पर 19 जून को आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर की तैयारियों के सम्बन्ध में जिला एवं सत्रा न्यायाधीश कमलचन्द नाहर की अध्यक्षता में 1 जून को दोपहर 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर योजना के तहत 19 जून को विकास भवन भीनमाल में शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसके तैयारियों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श के लिए 1 जून को दोपहर 4 बजे जिला एवं सत्रा न्यायाधीश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी।

---000---

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात
जालोर 30 मई - जवाहर नवोदय विद्यालय जसवन्तपुरा द्वारा कक्षा 11 के विज्ञान व कला वर्ग में रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय जसवन्तपुरा में सत्रा 2016-17 के लिए कक्षा 11 में विज्ञान व कला वर्ग के लिए रिक्त स्थानों पर आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं । आवेदन पत्रा नवोदय विद्याल समिति की वेबसाईट ीजजचरूध्ध्दअेतवरचतण्हवअण्पद से डाउनलोड किये जा सकेंगे साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय जसवन्तपुरा व जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जालोर से प्राप्त किये जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्रा मय अंकतालिका की फोटो प्रति के साथ कार्यालय समय में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक 20 जून, 2016 तक जमा करवाये जा सकेंगे। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई, 2016 को 14 से 18 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा अभ्यर्थी द्वारा कक्षा 10 की परीक्षा सत्रा 2015-16 में उसी जिले मंे स्थित केन्द्रीय या राज्य माध्यमिक शिक्षाबोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से उत्तीर्ण होनी चाहिए जहां पर जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित हैं। अभ्यर्थी का चयन कक्षा 10 के प्राप्तांकों के आधार पर किया जायेगा। जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में उपलब्ध रिक्तियां जिले की वरीयता सूची से भरी जायेंगी तथा इस प्रक्रिया के पश्चात् शेष रिक्तियां राज्य वरीयता सूची से भरी जायेगी इसलिए उम्मीदवार आवेदन पत्रा में राजस्थान के कोई आठ विद्यालयों के नाम अपनी पसन्द के अनुसार अंकित करें। आवेदन से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 02990-243234 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।

---000---

एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर मंगलवार को
जालोर 30 मई - रोजगार विभाग द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 31 मई मंगलवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर (आईटीआई) मे किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी पी.आर.नागौरा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 31 मई को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मे किया जायेगा। शिविर का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवकों को उनकी योग्यता के अनुसार निजी क्षेत्रा के औद्योगिक संस्थानों से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना एवं मौके पर ही स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्रा तैयार कर सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर स्वावलम्बी बनाना हैं।

उन्होंने बताया कि शिविर में भर्ती के अतिरिक्त बेरोजगार आशार्थियों को व्यवसायिक मार्गदर्शन तथा सरकार द्वारा संचालित स्वारोजगार येाजनाओं, प्रशिक्षण की जानकारी एवं ऋण आवेदन पत्रा भरवाने के लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे। इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, अनुभव इत्यादि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित शिविर में आकर लाभान्वित हो सकते हैं।

--000---

 

बाड़मेर,मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत



बाड़मेर,मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 30 मई। विभिन्न दुर्घटनाआें में कुछ व्यक्तियां की मौत होने पर उनके परिवारां की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना प्रकट करते हुए मृतकां के परिवारां को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बिशाला निवासी धनाराम पुत्र पोकरराम, सुरेश पुत्र किशनाराम की जहरीली शराब पीने से मौत होने पर 75-75 हजार एवं दरूड़ा निवासी खीमाराम पुत्र शिवजीराम, तारातरा निवासी रतनाराम पुत्र तेजाराम, खेड़ निवासी बींजाराम पुत्र रूपाराम, भवानीसिंह पुत्र कानसिंह निवासी भूकाथानसिंह की सड़क हादसे में मौत होने पर उनके परिजनां को सहायता राशि के रूप में 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

आज होगा कई स्थानां पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन

बाड़मेर, 30 मई। बाड़मेर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 31 मई मंगलवार को विभिन्न स्थानां पर राजस्व लोक अदालतां का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणां का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मंगलवार 31 मई को उपखंड क्षेत्र बाड़मेर में अटल सेवा केन्द्र नांद, अटलसेवा केन्द्र झाफलीकला, बायतू में कूंपलिया, सिणधरी में ग्राम पंचायत नाकोड़ा एवं सिणधरी चारणान के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय सिणधरी चारणान, बालोतरा में सिमरखिया, दुर्गापुरा के लिए अटल सेवा केन्द्र सिमरखिया, धोरीमन्ना में कोजा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र कोजा, सिवाना में ग्राम पंचायत देवंदी में राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। उन्हांने बताया कि 1 मई को बाड़मेर उपखंड में अटल सेवा केन्द्र रावतसर, शिव में राणासर एवं खुडाणी के लिए राणासर, बायतू में माधासर,रामसर में खारिया राठौड़ान ग्राम पंचायत के लिए राउप्रावि खारिया राठौड़ान, गुड़ामालानी में पीपराली एवं रामजी गोल फांटा के लिए अटल सेवा केन्द्र पीपराली, बालोतरा में किटनोद एवं आसोतरा के लिए अटल सेवा केन्द्र किटनोद, सिवाना में पउ एवं कांखी ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय कांखी, चौहटन में ग्राम पंचायत पनोरिया, बोली, तरला, सांवलासी के लिए अटल सेवा केन्द्र पनोरिया में राजस्व लोक अदालत आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकाधिक लोगां से राजस्व लोक अदालतां में शामिल होकर लंबित प्रकरणां का निस्तारण करवाने की अपील की है।

373 प्रकरण निस्तारितः न्याय आपके द्वार अभियान के तहत तहसीलदार बाड़मेर की ओर से बूठ जेतमाल में आयोजित राजस्व लोक अदालत में 373 प्रकरणां का निस्तारण किया गया।

Attachments area

बाड़मेर,60 स्थानां पर टैंकरां से जलापूर्ति की स्वीकृति जारी



बाड़मेर,60 स्थानां पर टैंकरां से जलापूर्ति की स्वीकृति जारी
बाड़मेर, 30 मई। बाड़मेर जिले में बालोतरा एवं सिवाना उपखंड क्षेत्र में 60 स्थानां पर आगामी 30 दिन तक टैंकरां के जरिए पेयजल परिवहन की स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बालोतरा के 3 एवं सिवाना के 57 स्थानां पर जलापूर्ति करने की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांने बताया कि संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारियां को निर्धारित नार्म्स के अनुसार जलापूर्ति एवं हाइडेंट रजिस्टर का निरीक्षण कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए है। पेयजल परिवहन के लिए उपखंड अधिकारी की ओर से साप्ताहिक कलेंडर जारी कर उसकी प्रति संबंधित को दी जाएगी। साप्ताहिक कलेंडर के अनुसार साप्ताहिक ट्रिप्स के हिसाब से अनुमत पेयजल मात्रा की पर्ची संबंधित निर्धारित स्थल के लिए जारी की जाएगी। प्रत्येक सप्ताह निर्धारित स्थानां पर आवश्यक रूप से जलापूर्ति करनी होगी।

बाड़मेर, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह 21 जून को



बाड़मेर, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह 21 जून को

बाड़मेर, 30 मई। जिले में 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिला,पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयां पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियां,संस्थाआें एवं जन प्रतिनिधियां से समन्वय स्थापित कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का संकल्प पारित किया था। इसके तहत राज्य में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। समारोह में केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के विभागां, उपक्रमां, संस्थानां, निगमां, बोर्ड एवं स्वयंसेवी संगठनां की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांने बताया कि 21 जून को जिला स्तर पर योग प्रदर्शनी, व्याख्यान, कार्यशाला, विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस दौरान 33 मिनट तक योगाभ्यास कराया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठन किया गया है। इसमें पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, समस्त उपखंड अधिकारी, समस्त विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक, जिला खेल अधिकारी, कोषाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, भारत स्काउट गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना, आयुक्त नगर निगम, नगर परिषद, निजी महाविद्यालय एवं निजी विद्यालय प्रतिनिधि, भारत सरकार द्वारा योग कार्यक्रम के लिए नामित स्वयंसेवी संगठन, योग क्षेत्र में कार्यरत जिले के स्वयंसेवी संगठन, सामाजिक संगठनां के प्रतिनिधि, योग क्षेत्र में कार्यरत अन्य कोई आवश्यक संस्थान, व्यक्ति एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी को सदस्य सचिव एवं जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जैसलमेर , जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारु बनाय रखें - जिला कलक्टर पानी केे सेम्पल की जांच करने के निर्देष



जैसलमेर , जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारु बनाय रखें - जिला कलक्टर

पानी केे सेम्पल की जांच करने के निर्देष

फलसूंड क्षेत्र में झोलाछाप डाॅक्टरों एवं नीम हकीमों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष

जैसलमेर , 30 मई/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियोे को निर्देष दिये कि वे पेयजल आपूर्ति सुचारु बनाए रखे एवं जहां से पानी समस्या आती है वहां टैंकरो से पेयजल परिवहन कर लोगो को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावे। उन्हांेने हिदायत दी कि कनिष्ठ अभियंताओं को अधिक से अधिक फिल्ड में भ्रमण पर रखकर पयेजल आपूर्ति का प्राथमिकता दे। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की कोताही को बर्दाष्त नहीं किया जायेगा। उन्हांेने पेयजल स्कीम पर विद्युत आपूर्ति अधिक घंटे करने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पानी , बिजली एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में उपखंड अधिकारी संजय कुमार के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने अधीक्षण अभिंयता जलदाय से जिले में टैंकरोे से किये जा रहे परिवहन की साप्ताहिक रिपोर्ट ली एवं निर्देष दिये कि वे इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग कराने एवं पाक्षिक बिल समय पर पेष करावे। उन्होने पानी समस्या की सूचना मिलते ही टैंकरो से समय पर लोगो को पीने का पानी उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे पानी सैम्पल जांच गंभीरता से लेवे। उन्होंने आरोग्य राजस्थान का सर्वे शत प्रतिषत नहीं करने को गंभीरता से लिया एवं कडे निर्देष दिये कि मोबाइल चिकित्सा यूनिट को फिल्ड में भेजकर शत प्रतिषत सर्वे शीध्र करावे एवं उसका फिडिंग करावे। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति पर भी असंतोष व्यक्त किया एवं इसमें रेफर किये गये कैसेज का फोलोअप करने एवं राजस्थान अस्पताल द्वारा कम रोगियो का निःषुल्क उपचार करने पर उसकी जांच करने के निर्देष दिये। उन्होंने खाद्य सेम्पल जांच की समीक्षा की एवं निर्देष दिये कि जिसके सेम्पल जांच सही नहीं पाये गये उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे फलसूंड क्षेत्र में झोलाछाप डाक्टरों एवं नीम हकीमों के खिलाफ आकस्मिक कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर शर्मा ने मोहनगढ से आ रही पेयजल मैन लाईन जहां वाॅल लीकेज है उनकी मरम्मत कराने के साथ ही जो लोग इसको क्षतिपूर्ति पंहुचाते है उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने केे साथ ही इस पेयजल लाईन की प्रभावी पेट्रोलिंग कराने के निर्देष दिये। उन्हांेने इसके साथ ही जो विद्यत लाई जा रही है उसकी भी पेट्रोलिंग कराने के निर्देष दिये। उन्होने विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देष दिये कि मोहनगढ में स्टैंड बाई जो बडे पावर ट्रांसफोर्मर तथा रुडीप द्वारा 6.6 केवीए के जो ट्रांसफोर्मर की राषि जमा की है लेकिन अभी तक ट्रांसफोर्मर उपलब्ध नहीं कराए हैं उसकी क्या स्थिति है की वास्तविक रिपोर्ट पेष करने के निर्देष दिये। उन्होंने 4 आरओ प्लांट को विद्युत कनेक्षन कराने के साथ ही जलदाय विभाग के विद्युत कनेक्षन से बकाया नलकूपों को शीध्र विद्युत कनेक्षन करने के निर्देष दिये।

उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारु करावे, इसमें कोताही नहीं बरते। उन्होंने शहर में पोलीथीन रोकथाम के लिए अभियान चलाकर इसकी धरपकड कराने के निर्देष दिये। उन्होंने अधीषाषी अभियंता आरयूआईडीपी को निर्देष दिये कि वे कैम्प लगाकर अधिक से अधिक घरेलू सीवरेज कनेक्षन करावे। उन्हांेने वार्डवार स्वच्छता कमेटी बनाकर उनको सफाई कर्मचारियों के नाम एवं मोबाइल की सूची उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।

बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी.व्यास, अधिषाषी अभियंता जलदाय कुमुद माथूर,ए.के. पाण्डे, रुडीप डी.के.मितल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक , आयुक्त पी.के.छाबडा उपस्थित थे।

जिले में आगामी मानसून में संभावित बाढ बचाव की तैयारी के संबंध में विस्तार से समीक्षा

जिला कलक्टर शर्मा ने आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों करने के दिये निर्देष

जैसलमेर , 30 मई/ जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने आगामी मानसून में संभावित बाढ एवं आपदा को ध्यान में रखते हुए उसके बचाव एवं उपायों के संबंध में सभी संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देष दिये कि वे अभी से ही आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी कर लें वहीं आपदा प्रबंधन कार्य योजना को अपडेट कर पूरी सूचना तैयार रखे। उन्हांेने जिले में पूर्व में संभावित बाढ प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए वहां बाढ बचाव के संबंध में किये जाने वाले उपायों की चर्चा की एवं निर्देष दिये कि सभी अधिकारियों को बाढ बचाव के लिए संसाधनों सहित तैयार रहना है। उन्होंने सबंधित विभागोे को 15 जून से ही बाढ नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर उसको रांउड दी क्लाॅक संचालित करने के निर्देष दिये। उन्हांेने सिंचाई विभाग के अभियंता को बाढ या जल भराव की संभावना में प्रत्येेक जिले के संवेदनषील एवं संकटग्रस्त क्षेत्रों का सामना कराने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देष दिये एवं साथ ही उपलब्ध वायरलैस सैटो को कार्यषील रखने तथा नावों, रक्षा पेटियों, रस्सों, मषालों एवं टाॅर्चो, पम्प सेट एवं अन्य बचाव सामग्री के उपकरण सही हालात में उपलब्ध रखे।

उपलब्ध संसाधनों को चिन्हित करेन के निर्देष
जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बाढ बचाव एवं आपदा प्रबंधन की तैयारी के लिए आयोजित बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, उपखंड अधिकारी संजय कुमार के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्हांेने जिले में उपलब्ध संसाधनोें को चिन्हित करनें, स्वयंसेवी संगठनों की पहचान कर उनके पास उपलब्ध संसाधनों, समाग्री की जानकारी प्रदान करने के निर्देष दिये। उन्होंने वर्षाकाल में नदियों , नहरों, तालाबों, आदि पर निरंतर भ्रमण की व्यवस्था कराने, नदियों की रपट पर लोहे के एंेगल लगाकर चैन लगाने की व्यवस्था कराने, संभावित जल भराव स्थलों पर पानी के खतरे के गैज के संकेत लगाने के निर्देष दिये । उन्होंने उपखंड अधिकारी को सिविल डिफेंस में बाढ बचाव के उपकरणों एवं होमगार्ड स्वंय सेवको, तैराको के नामों की सूची की जानकारी प्राप्त करने के निर्देष दिये।

खाद्य सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिष्चित हो
जिला कलक्टर ने रसद अधिकारी को निर्देष दिये कि वे बाढ एवं आपदा की अतिवृष्टि के समय खाद्य साम्र्रगी के साथ ही पेट्रोल, डीजल के रिजर्व स्टाॅक की व्यवस्था करने के निर्देष दिये। उन्हांेने आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर एंव अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण को निर्देष दिये कि वे बरसात से पूर्व शहर के सभी नालों एवं नालियों की सफाई करवा लें। उन्होेने सिंचाई विभाग द्वारा नगरपरिषद को जो मोटर बोट उपलब्ध करवाई है उसको सही हालात में चालू करके गडीसर में रखने के निर्देष दिये। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग वर्षाकाल में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर उचित मूल्य की दुकानों पर गेंहु, केरोसिन एवं अन्य खाद्य सामग्री के भंडारण तथा उसके वितरण की व्यवस्था, वितरण के स्थान का उल्लेख आदि सूचनाएं जिला रसद अधिकारी पारदर्षिता के साथ उपलब्ध कराएगें।

दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता रखें

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे बाढ की स्थिति में आवष्यकतानुसार मोबाइल चिकित्सा दल लगाने की तैयारी के साथ ही बाढ के दौरान फैलने वाली बीमारीयों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध रखने के निर्देष दिये । उन्होंने पषुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे भी मृत पषुओं के नष्टीकरण के लिए अभी से ही कार्य योजना बना लेे।

विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी करे
जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये िकवे बाढ की स्थिति होने पर विद्युत व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए आवष्यक उपकरण , पोल, कंडक्टर आदि की व्यवस्था अभी से ही सुनिष्चित कर ले। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे उस स्थिति में पेयजल स्त्रोतो के क्वारोफिकेषन की समुचित व्यवस्था की तैयारी कर ले।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने नदी नाले ओवरफ्लो वाले क्षेत्रो पर लोहे के एंेगल एवं चैन की व्यवस्था कराने के साथ ही बाढ बचाव के लिए किन - किन स्थानों पर क्या सामग्री रहेगी उसकी सूचना पुलिस को उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।



---000---

जिला कलक्टर शर्मा ने अन्नपूर्णा भंडार संचालकों को प्रोत्साहन स्वरुप चांदी के सिक्के प्रदान किये


जैसलमेर , 30 मई/मुख्यमंत्री फ्लेगषीप योजना के तहत आमजन को अच्छी गुणवता की खाद्य सामग्री के साथ ही अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए संचालित अन्न्पूर्णा भंडार योजना में जिले में संचालित 38 अन्नपूर्णा भंडार के संचालकों को प्रोत्साहन के रुप में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने एक - एक चांदी का सिक्का प्रदान किया। यह चांदी का सिक्का फोरच्यून ग्रुप द्वारा इन उपभोक्ता भंडार संचालको को प्रदत किया गया है। इस दौरान जिला रसद अधिकारी औंकार सिंह कविया के साथ ही भंडार संचालक उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने उपभोक्ता भंडार संचालको को कहा कि वे इस महत्वपूर्ण योजना की ग्रामीण क्षेत्र तक अमिट पहचान बनावें एवं बाजार दर से कम दर पर उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवता की सामग्री उपलब्ध करावे ताकि लोगो का विष्वास सहकारिता की ओर अधिक बढे। उन्होेने सभी संचालकों को प्रोत्साहन के रुप में चांदी का सिक्का मिलने पर बधाई दी एवं कहा कि वे उचित मूल्य दुकानो एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवता की सामग्री उपलब्ध करावे ताकि उनको यह सामग्री बाजार लाने के लिए उपखंड एवं जिला मुख्यालयो पर नहीं आना पडे।

जिला रसद अधिकारी कविया ने बताया कि जिले में अन्नपूर्णा भंडार की 70 दुकाने चिन्हित की गई है जिसमें से 38 अन्नपूर्णा भंडार द्वारा खाद्य सामग्री का विक्रय प्रारंभ कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि शेष अन्नपूर्णा भंडारों को शीध्र ही चालू कर दिया जायेगा। उन्होेने बताया कि लगभग 150 प्रकार की खाद्य एवं अन्य सामग्री इन दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर अच्छी गुणवता की सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। इस दौरान खादी नागरिक आपूर्ति निगम के जैसलमेर जिले मे मैनेजर संदीप सिंह भाटी भी उपस्थित थे एवं उन्हांेने शेष चिन्हित उचित मूल्य दुकानदारों को अन्नपूर्णा भंडार का कार्य शीध्र चालू करने के निर्देष दिये।

---000---

मंगलवार को पारेवर ,बुधवार को देवा, भणियांणा और

देवड़ा में लगेगे राजस्व लोक अदालत षिविर


जैसलमेर , 30 मई/राज्य सरकार के निर्देषानुसार जैसलमेर जिले में संचालित किए जा राजस्व लोक अदालत ’’ न्याय आपके द्वार -2016 ’’ राजस्व षिविर आयोजन कार्यक्रमों की कड़ी में मंगलवार 31 मई को उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर के ग्रामपंचायत मुख्यालय पारेवर जिसमें काठौड़ी पंचायत शामिल है। ,बुधवार 01 जून को ग्रामपंचायत देवा जिसमें बोहा पंचायत सम्मिलित है। इसी प्रकर ग्रामपंचायत मुख्यालय भणियाणा जिसमें पन्नासर, भणियांणा व सरदारसिंह की ढांणी और देवड़ा ग्रामपंचायत मुख्यालय जिसमें देवड़ा पंचायत शामिल है,में राजस्व षिविरों का आयोजन रखा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इन षिविरों दौरान त्वरित गति से ग्रामीणजनों के बकाया मामलों पर आवष्यक कार्यवाही की जाकर हाथोहाथ निस्तारण किया जाएगा। इन क्षेत्रों के समस्त ग्रामीणजनों से विषेष आग्रह किया हैं कि वे इन निर्धारित की गई षिविर तिथियों में संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर यथासमय पहुंच कर अपने बकाया मामलों का निस्तारण करवा कर इसका पूरा-पूरा लाभ उठाएं

---000---

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को

समय पर योग दिवस की सभी तैयारी चालू करे - जिला कलक्टर


जैसलमेर , 30 मई/ अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को किया जा रहा है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने जिले में जिला स्तरीय , उपखंड ब्लाॅक , ग्राम पंचायत स्तरीय योग दिवस की तैयारी के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे अभी से आयोजन स्थल योग षिक्षा की व्यवस्था के साथ - साथ जो भी तैयारी करनी है उसको चालू कर दे। उन्होंने जिला स्तरीय योग दिवस का कार्यक्रम शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में करने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की तैयारी एवं व्यवस्था की बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह, उपखंड अधिकारी संजय कुमार के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने जिला आयुर्वेद अधिकारी को निर्देष दिये कि वे षिक्षा विभाग से योगाभ्यास कराने के लिए जो शारीरिक षिक्षक लगाने है उनके आदेष जारी कराये। पंतजंलि योग पीठ के योग षिक्षको नाम प्रस्तुत कर उनको 1 से 7 जून के मध्य प्रषिक्षण दिलाने की व्यवस्था कराने के निर्देष दिये। उन्होंने इससे संबंधित जिन विभागो का सहयोग एवं कार्य सौंपने है उसके भी आदेष जारी कराने के निर्देष दिये।

उन्होेने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि योग दिवस से पूर्व शहीद पूनमसिंह स्टेडियम की सप्लाई व्यवस्था के साथ ही अन्य जो बैठक स्टेज, माईक इत्यादि की व्यवस्था करने ही है वे उच्च स्तरीय की करावे। उन्होनंे पेयजल की उचित व्यवस्था के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होेने कहा कि सभी विभाग येाग दिवस को अपनी सहभागिता दर्ज कराऐगे। उनहोेने ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत पर किये जाने वाले योग दिवस कार्यक्रम के स्थल पर चयन करने के साथ ही सरपंचो का भी इस संबंध में प्रषिक्षण आयोजित कराने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय योग दिवस का कार्यक्रम भव्य कराने के साथ ही सभी के सहयोग से अच्छी संस्था में लोगो के भागीदारी सुनिष्चित करने पर जोर दिया। उन्होेने रोटरी, लाॅयन्स क्लब का भी इसमें पूरा सहयोग लेने पर जोर दिया। उन्होंने योग दिवस के संबंध में जो भी प्रचार सामग्री छपवानी है उसका प्रकाषन भी समय पर करने के निर्देष दिये।

उन्होंने उपखंड अधिकारी जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे योग दिवस की तैयारी चालू करावे। उन्हांेने अधिकारियों को निर्देष दिये कि जो कार्य एवं दायित्व योग दिवस के संबंध में उनको सौंपे गये है उनको समय पर जिम्मेदार के साथ सम्पन्न करावे। उन्होेंने जनप्रतिनिधियों को भी इसमें सहयोग लेने की बात कही।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ गजेन्द्र शर्मा ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही उपखंड स्तर व ब्लाॅक स्तर पर किये जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विभागों द्वारा योग दिवस में क्या - क्या कार्य किये जाने ही उसकी भी जानकारी प्रदान की।

जोधपुर, विद्युतिकृत क्षेत्रों में घरेलू कनेक्षन के लिए बिजली सबके लिए षिविर 19 जून से

जोधपुर, विद्युतिकृत क्षेत्रों में घरेलू कनेक्षन के लिए बिजली सबके लिए षिविर 19 जून से

जोधपुर, 30 मई। जोधपुर डिस्काॅम द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतिकृत क्षेत्रों में घरेलू कनेक्षन के लिए बिजली सबके लिए योजना 19 जून से शुरू की जायेगी। इसमें प्रत्येक पंचायत समिति क्षेत्र में षिविर आयोजित होंगे।


जोधपुर डिस्काॅम प्रबन्ध निदेषक आरती डोगरा ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में गांवों व ढाणियों के विद्युतिकरण सघन विद्युतिकरण के साथ ही विद्युत से वंचित आवासों को विद्युत कनेक्षन प्राथमिकता से दिया जाना है। उन्होंने बताया कि ऐसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतिकरण के बाद भी विद्युत कनेक्षन से वंचित है उन सभी को भी विद्युत कनेक्षन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के निर्देषानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 19 जून 16 से षिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें एपीएल व बीपीएल परिवारों को मौके पर ही कनेक्षन देने की कार्यवाही की जायेगी।




प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि ग्रामीण उपखण्डों में जहां डीडीयूजीजेवाई ने कार्यपूर्ण हो गये, उन पंचायतों की सभी गांव-ढाणियों में सभी घरेलू आवासों को षिविरों में कनेक्षन देने में प्राथमिकता रहेगी ताकि यहां के वंचित आवासों केा शीघ्रता से कनेक्षन दिये जा सके।




उन्होने बताया कि जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से नये विद्युतिकृत गांवों व ढाणियों के अलावा पहले से ही विद्युतिकृत गांव व ढाणियों के क्षेत्र, ग्रामीण काॅलोनियों को चिन्हित किया जायेगा, जहां वितरण तंत्र होने पर भी कनेक्षन अभी तक नहीं है या कम है।



उन्होनंे बताया कि प्रत्येक प्रथम व तृतीय रविवार को प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक षिविर आयोजित किए जायेंगे।

बाड़मेर,मदरसां में जुटाई जाएगी आधारभूत सुविधाएंः मेहरूनिसा टाक



बाड़मेर,मदरसां में जुटाई जाएगी आधारभूत सुविधाएंः मेहरूनिसा टाक

बाड़मेर, 29 मई। मदरसां में आधारभूत सुविधाएं जुटाई जाएगी। इसके लिए राजस्थान मदरसा बोर्ड की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे है। मदरसां में कंप्यूटर लेब स्थापित करने के लिए प्रस्ताव मांगे गए है। राज्य सरकार एवं मदरसा बोर्ड की मंशा है कि प्रत्येक मदरसे में आधारभूत सुविधाआें के साथ दीनी एवं दुनियावी तालीम देने के लिए पुख्ता इंतजाम हो। राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मदरसां के अवलोकन के दौरान यह बात कही।

राजस्थान बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर दारूल उलूम जियाउल मुस्तफा बाड़मेर का अवलोकन किया। उन्हांने मदरसां में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाआें के बारे में जानकारी ली। उन्हांने कहा कि मदरसों के लिए बजट की कमी नहीं है। उन्हांने बेटियां को बचाने एवं पढाने के लिए राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासां का जिक्र करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज की बेटियां एवं बहूएं शिक्षा से जुड़ने के लिए आगे आ रही है, यह बेहद काबिलेतारीफ है। उन्हांने सीमावर्ती इलाकां में शिक्षा के विकास के लिहाज से किए गए प्रयासां की सराहना की। इस दौरान मदरसा प्रबंधन की ओर से राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक का अभिनंदन किया गया। मदरसे के अध्यक्ष सदर गुलाम रसूल, सचिव मोहम्मद रफी कुरैशी, शौकत अली, मोहम्मद मंजूर, हाजी मुख्यतार, लियाकत अली पठान समेत कई लोगां ने मदरसा संचालन एवं शैक्षणिक गतिविधियां के बारे में जानकारी दी।उन्हांने बताया कि इस मदरसे में 100 बच्चे अध्ययनरत है।

जिला मुख्यालय पर मदरसा बोर्ड अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक ने दारूल उलूम गुलशन बालिका आवासीय मदरसे का अवलोकन किया। इस दौरान मौलवी अब्दुल करीम, सदर निसार मोहम्मद, आदिल भाई ने मदरसे की गतिविधियां की जानकारी दी। अभिनंदन समारोह में मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि विपरीत परिस्थितियां के बावजूद बालिकाआें को शिक्षा से जोड़ने की सराहनीय पहल की गई है। उन्हांने मदरसा संचालन के लिए तत्पर रहने वाले भामाशाहां का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे लोगां का कार्य काबिलेतारीफ है जो तन,मन एवं धन से शिक्षण संस्थाआें में सहयोग के लिए सदैव तैयार रहते है। उन्हांने मदरसे के लिए पांच कंप्यूटर सेट भिजवाने एवं अन्य सुविधाआें के लिए मदरसा बोर्ड की ओर से पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर समाजसेवी कैलाश कोटड़िया ने मुस्लिम समाज को शिक्षा से जुड़कर विकास की धारा में शामिल होने की बात कही। उन्हांने कहा कि विशेषकर महिला शिक्षा पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। समाजसेवी आदिल भाई ने मदरसो के उत्थान के लिए विशेष पैकेज एवं विशेष माडल बनाकर क्रियान्वित करने की जरूरत जताई। समारोह में मदरसा बोर्ड अध्यक्ष को बताया गया कि इस मदरसे के संचालन के लिए भामाशाह निसार मोहम्मद की ओर से निःशुल्क जमीन भेंट करने के साथ भवन निर्माण एवं अध्ययनरत बालिकाआें के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। बोर्ड अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक ने ऐसे भामाशाहां को राज्य स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए जिला अल्संख्यक कल्याण अधिकारी लियाकत अली को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान मदरसा पैराटीचर्स की ओर से भी मदरसा बोर्ड अध्यक्ष का अभिनंदन किया गया। इस दौरान समाजसेवी मोहन कुर्डिया, तनेराजसिंह समेत कई जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बाड़मेर, मुस्लिम समाज बेटियां को तालिम से जोड़ेः मेहरूनिसा टाक


बाड़मेर, मुस्लिम समाज बेटियां को तालिम से जोड़ेः मेहरूनिसा टाक

-राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक ने दारूल उलूम फैजे सिद्दिकिया सूजो का निवाण मदरसा एवं सीनियर सैकंडरी स्कूल में छात्रावास का शुभारंभ कर मुस्लिम समाज से शिक्षा से जोड़ने का आहवान किया।

बाड़मेर, 29 मई। मुस्लिम समाज अधिकाधिक बेटियां को शिक्षा से जोड़े। दूरस्थ इलाके में बालक एवं बालिकाआें को शिक्षा से जोड़ने के लिए मदरसे के साथ सीनियर सैकंडरी विद्यालय का संचालन करने का सराहनीय कार्य किया गया है। इसकी बदौलत दीनी के साथ दुनियावी तालिम से जुड़ने का सुनहरा मौका मिल रहा है। राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक ने यह बात रविवार को सूजो का निवाण मदरसा एवं सीनियर सैकंडरी स्कूल में छात्रावास के शुभारंभ तथा दरगाह शरीफ के सालाना उर्स के अवसर पर कही। छात्रावास का निर्माण मौलाना आजाद एज्यूकेशन फाउंडेशन, अल्प संख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार, स्थानीय जन प्रतिनिधियां तथा मुस्लिम समाज के सहयोग से किया गया है।

इस दौरान राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक ने कहा कि सरहद पर इस तरह के कौमी एकता के जलसे के साथ गरीब तबके को शिक्षा से जोड़ने के प्रयासां को लेकर मदरसा बोर्ड की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी। उन्हांने कहा कि शिक्षा ही विकास का मूल मंत्र है। उन्हांने कहा कि मुस्लिम समाज के बालक-बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ प्रतियोगी परीक्षाआें में भी शामिल हो। उन्हांने सूजो का निवाण में पीर सैय्यद गुलाम हुसैन शाह जीलानी की ओर शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासां का जिक्र करते हुए कहा कि यहां आने वाले समय में विश्व विद्यालय स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जाए।

मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती टाक ने कहा कि यह बेहद खुशी की है कि बेटियां के साथ बहुएं भी तालीम से जुड़ रही है। उन्हांने मदरसों के पुलिस सत्यापन के मामले में कहा कि यह महज सत्यापन की कार्रवाई है। राज्य सरकार की ओर से पुलिस विभाग को पाबंद किया गया है कि सत्यापन को लेकर किसी मदरसा संचालक को परेशान नहीं किया जाएगा। उन्हांने इस दौरान मदरसे एवं विद्यालय के लिए कंप्यूटर लेब, आधुनिक भोजनशाला एवं खेल मैदान के लिए मदरसा बोर्ड की ओर से यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत में मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक ने फीता काटकर छात्रावास का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्था संचालक पीर सैय्यद गुलाम हुसैन शाह जीलानी, पीर सैय्यद असरफ शाह जीलानी, सचिव अब्दुल रशीद,राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के सदस्य अफरोज जैदी, सेड़वा प्रधान पदमाराम मेघवाल, पूर्व उप जिला प्रमुख गफूर अहमद, सुखराम विश्नोई, हरीराम, देदाराम, भरतदान, एम.आर.गढवीर, कारूखान भंवार, सैयद रमजान अली समेत कई जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस दौरान पीर सैय्यद गुलाम हुसैन शाह जीलानी ने कहा कि बाड़मेर जिले में मदरसे मुस्लिम समाज को शिक्षा से जोड़ने के लिए सराहनीय कार्य कर रहे है। उन्हांने कहा कि सारे मदरसे मुल्क के वफादार है। उन्हांने हिन्दी है हम वतन हिन्दुस्तान हमारा का नारा देते हुए कहा कि जिले में मदरसां एवं मस्जिदां में किसी भी तरह की देश विरोधी गतिविधियां नहीं पाई जाती है। वे कौमी एकता को बढ़ावा देने के साथ तालीम से जोड़ने का कार्य कर रहे है। इसमें छतीस कौम की भागीदारी देखी जा सकती है। समारोह के दौरान सेड़वा प्रधान पदमाराम मेघवाल ने कहा कि पिछड़े क्षेत्र में दीनी एवं दुनियावी तालीम से जोड़ने के लिए मदरसा निर्माण के जरिए शानदार प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को विकास की मुख्य धारा में शामिल होने के लिए शिक्षा से जुड़ना होगा। उन्हांने कहा कि जो भी बच्चे शिक्ष से वंचित है उनको शिक्षा से जोड़ा जाए। समारोह की शुरूआत में संस्थान के सचिव अब्दुल रशीद ने मदरसा बोर्ड अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक का चूनड़ी ओढाकर स्वागत किया। उन्हांने संस्थान के गठन से अब तक की विभिन्न गतिविधियां के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने सूजो का निवाण प्रवास के दौरान मदरसा एवं विद्यालय परिसर, कंप्यूटर लेब का निरीक्षण किया। साथ ही रोजगारपरक लघू अवधि कौशल कार्यक्रम का अवलोकन कर अधिकाधिक लोगां को इससे लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्हांने पीर सैय्यद कुत्बैआलम शाह जीलानी की दरगाह एवं मां साहिबा किबला की मजार पर अकीदत के फुल अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन गुलाम रसूल टाक ने किया। इस दौरान भारी तादाद में जायरीन उपस्थित रहे।

बाड़मेर मेरी झोली को भर दो..................कुत्बे आलम शाह दरगाह का उर्स सम्पन्न



बाड़मेर मेरी झोली को भर दो..................कुत्बे आलम शाह दरगाह का उर्स सम्पन्न

बाड़मेर 30 मई।

पीर सैय्यद कुत्बे आलम शाह जीलानी दरगाह शरीफ के रविवार को सालाना उर्स में हजारों जायरीनों ने आस्ताना पर हाजिरी देकर मेरी झोली को भर दो की मन्नते मांगी। इस मौके पर खास दुआ पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी ने की। हजारों जायरीनों ने हाथ उपर उठा अपनी मन की मुराद पुरी होने की इल्तिजा अकीदत के फूल इत्र पेष कर की। दो दिन निरन्तर हाजिरी देने वालों का तांता लगा रहा। शनिवार दोपहर को उर्स का आगाज हुआ और रविवार सुबह 8 बजे दुआ पर समापन हुआ।

उर्स के मौके पर शनिवार रात्रि को तकरीरी कार्यक्रम हुआ जिसमें जाने माने उल्माए किराम के नूरानी बयानात हुए। जायरीन लोग अलसुबह तक तकरीर कार्यक्रम में बैठे रहे। इस दौरान नाते पाक के कार्यक्रम भी हुआ। रविवार अलसुबह दारूल उलूम फैजे सिद्धिकिया के सफल तुलबाओ का दस्तारबंदी की गई। इस वर्ष 12 कारी व 12 आलिम की धार्मिक सनद तुलबा को दी गई। बालोतरा के मदरसा फैजाने मुस्तफा के 1 कारी व एक हाफिज की सनद भी जलसे में दी गई।

दस्तारबंदी कार्यक्रम में सरपरस्त पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी, पीर सैयद अषरफ शाह जीलानी, पीर सैयद अहमद शाह जीलानी, पीर सैयद फारूक शाह जीलानी, पीर सैयद मासुम शाह जीलानी व दीगर सादाते किराम सहित जाने माने विदवान मौलाना सैयद कलीम अषरफ शाह जीलानी, मुफ्ती मौलाना मोहमद अयूब, मौलाना शमीमुदीन, मौलाना मोहम्मद मिस्बाही, मौलाना मोहमद यासीन अख्तर इत्यादि मौजूद थे।

रंग बिरंगी रोषन से चमका दरगाह परिसर - उर्स के मौके पर दरगाह परिसर को रंग बिरंगी रोषनी से सजाया गया। जो बरबस आकर्षण का केन्द्र रहा। जायरीनो के लिए भव्य शामियाना टेन्ट, पीने का पानी की व्यवस्था व लंगर का माकूल इंतजाम था।

स्टालो पर जमकर खरीददारी - उर्स में सैकड़ों स्टॉल सजाई गई। इत्र टोपी, तस्वीरे, खिलौने, ठण्डे पेय पदार्थ, मिठाईयां इत्यादि की जमकर खरीददारी हुई।

जायरीनों की सेवा में कई गांवों के नवयुवक सेवा में जुटे - जायरीनो की भारी तादाद को मध्यनजर करीबी गांवों के सैकड़ों नवयुवको के जायरीनो को अपनी सेवाएं दी। हजारों जायरीनों ने ठण्डा पानी शर्बत, चाय, भोजन खिलाने में नवयुवकों ने तत्परता दिखाई और व्यवस्था संभाले हुए थे। सेड़वा तहसील के कई गांवों के रास्ते में जायरीनों के लिए शामियाना व शर्बत की व्यवस्था की गई।

मैदान में लगाए टीवी स्कीम - जायरीनो की हजारों की तादाद को देख उर्स प्रबंधक कमेटी ने शामियाना के बाहर विषाल टी.वी. स्क्रीम लगाए। हजारों जायरीनों ने खुले मैदान में स्क्रीन पर उल्माओं के बयानात देखे। इस दौरान शामियाना भी खचाखच भरा हुआ था।

दरगाह पर पेष हुई चादर मुबारक - रविवार को उर्स के समापन पर हजारों लोगों ने पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी की ओर चादर मुबारक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर रो-रोकर दुआए मांगी। इस मौके पर मुल्क में अमनो-अमान, शांति व भाईचारा की दुआ के साथ जलसा सम्पन्न हुआ। पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी ने जिला प्रषासन व पुलिस प्रषासन द्वारा सराहनीय योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

झालावाड़ ई-मित्र केन्द्रों पर हो रहा है सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियांे का भौतिक सत्यापन



झालावाड़ ई-मित्र केन्द्रों पर हो रहा है सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियांे का भौतिक सत्यापन

झालावाड़ 30 मई। जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियांे का भौतिक सत्यापन ई-मित्र केन्द्रों पर किया जा रहा है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियांे का भौतिक सत्यापन के साथ नरेगा के लाभार्थी ई-मित्र के केन्द्र से एटीएम, डेबिट कार्ड, रूपे कार्ड के माध्यम से पैसा भी निकलवा सकेंगे। इसके लिए ई-मित्र केन्द्रों को माईक्रो एटीएम दिये गये हैं। किसी भी तरह की अनियमितता नहीं हो इसके लिए सभी बैंकों बी.सी. व ई-मित्र बी.सी. का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जायेगा।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि पेंशन लाभार्थी भौतिक सत्यापन हेतु पीपीओ नम्बर की प्रति, आधार कार्ड की प्रति एवं बैंक खाते की प्रति ई-मित्र केन्द्र धारक को उपलब्ध कराना होगा। ई-मित्र केन्द्र धारक द्वारा बायोमेट्रिक के आधार पर लाभार्थी का सत्यापन किया जावेगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार लाभार्थीयों को भौतिक सत्यापन हेतु 10 रुपये का शुल्क कियोस्क धारक को अदा करना होगा।

---00---

राशन सामग्री वितरण के उपभोक्ता पखवाड़ा की अवधि 31 मई तक बढ़ाई

झालावाड़ 30 मई। पोस मशीन में कनैक्टिविटी की गति धीमी होने एवं मशीन द्वारा उपभोक्ताओं के अंगूठे से मिलान में आ रही समस्या को देखते हुए झालावाड़ जिले में राशन सामग्री वितरण के उपभोक्ता पखवाड़ा की अवधि 24 मई के स्थान पर 31 मई तक बढ़ाई गई है।

जिला रसद अधिकारी श्री नरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि इस महीने से सम्पूर्ण राशन सामग्री का वितरण पोस मशीनों के माध्यम से ही किया जाना है।

---00---

जिले में आज 5 पंचायतों में राजस्व लोक अदालत आयोजित होंगी
झालावाड़ 30 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार 31 मई को झालावाड़ जिले में 5 ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

उपखण्ड झालावाड़ में गागरोन, उपखण्ड पिड़ावा में कालीतलाई, उपखण्ड खानपुर में करनवास, उपखण्ड भवानीमण्डी में मिश्रोली तथा उपखण्ड अकलेरा में गेंहूखेड़ी ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

---00---

ग्रामीण उत्सव के तीसरे दिन भी युवाओं में दिखा उत्साह
झालावाड 30 मई। बकानी पंचायत समिति की झिकडिया ग्राम पंचायत के मेलकी गांव में आज ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत तीसरेे दिन सोमवार को राजमाता विजया राजे सिंधिया ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेन्ट प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाईनल रिछवा एवं रिझोन, द्वितीय देवनगर व गुराड़खेड़ा के बीच आयोजित हुआ जिसमें रिछवा तथा देवनगर विजेता रही।

प्रतियोगिता का पहला सेमीफाईनल रिछवा व रटलाई तथा द्वितीय सेमीफाईनल मैच देवनगर एवं नसीराबाद के बीच आयोजित हुआ। इनमें रिछवा एवं नसीराबाद विजेता रही। दोनों सेमीफाईनल की विजेता टीमों के बीच मंगलवार को प्रातः फाईनल मैच का आयोजन होगा।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य एवं टूर्नामेन्ट प्रभारी इन्द्रजीत सिंह झाला, कमल पाटीदार, रामेश्वर गुप्ता, ओमप्रकाश लोधा, लक्ष्मीनारायण पाठक, फूलचंद मीणा, हेमन्त शर्मा राधेश्याम मेहर, इन्द्रसिंह गुर्जर, लक्ष्मीनारायण लोधा आदि कॉमेन्ट्री बॉक्स में मौजूद रहे। प्रतियोगिता में स्थानीय ग्रामीण, युवा तथा खेलप्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी में भी युवाओं, महिलाओं एवं ग्रामीणो ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। इसी प्रकार रोजगार कार्यालय द्वारा स्वयं रोजगार के लिये 12 व्यक्तियों को तथा उद्योग विभाग द्वारा 56 व्यक्तियों को मागदर्शन प्रदान किया गया। कौशल आजीविका मिशन द्वारा 20 लोगों का पंजीयन किया गया एवं सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के तहत 4 पालनहार के आवेदन तैयार कराये गये।

---00---

आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें
झालावाड़ 30 मई। जिला कलक्टर डॉ0 जितेन्द्र कुमार सोनी ने आज साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर मुस्तेदी से कार्य करना सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर ने आयूआईडीपी एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने नन्दघर योजना में अधिक से अधिक एमओयू कराने, नरेगा योजना में आंगनबाडी भवन बनाने के प्रस्ताव तैयार कराने, खाद्य सामाग्री का वितरण पोस मिशीनों से कराने, बाल वाहिनियों को नियमों के मुताबिक संचालित कराने एवं शेष बची टेक्ट्रर ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगवाने तथा श्रमकों के पंजीयन में ओर गति लाने के संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

जिला कलक्टर ने झालावाड़ व झालरापाटन की ऐतिहासिक बावड़ियों को टेकअप करने तथा मूडलिया खेडी तालाब के गहरीकरण को लेकर भी निर्देश दिये। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर निर्धारित समयावधि में समाधान करने के निर्देश दिये। बैठक में जलदाय, सार्वजनिक निर्माण, नगरपरिषद्, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कोष, चिकित्सा, कृषि इत्यादि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।