गुरुवार, 28 अप्रैल 2016

अजमेर ये हैं अजमेर के नए कलक्टर, जानें अजमेर के लिए क्या है उनका TARGET



अजमेर ये हैं अजमेर के नए कलक्टर, जानें अजमेर के लिए क्या है उनका TARGETये हैं अजमेर के नए कलक्टर, जानें अजमेर के लिए क्या है उनका TARGET


जिले के नए कलक्टर गौरव गोयल ने कहा कि अजमेर में सुशासन देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। अजमेर का शहरी एवं ग्रामीण विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा। गोयल शुक्रवार को पदभार ग्रहण करेंगे।

गोयल ने फोन पर बातचीत में बताया कि अजमेर में शहरी एवं ग्रामीण विकास की आवश्यकता है। पर्यटन, कला एवं संस्कृति की दृष्टि से अजमेर महत्वपूर्ण जिला है। उनका प्रयास रहेगा कि टीम वर्क के साथ अजमेर में सभी क्षेत्रों में अच्छा से अच्छा काम हो। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समाधान करना, स्वच्छ भारत मिशन, भामाशाह योजना सहित सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जाएगा

शोलापुर, महाराष्ट्र महाराष्ट्र के शोलापुर में रहता है एशिया का सबसे लंबा लड़का



शोलापुर, महाराष्ट्र महाराष्ट्र के शोलापुर में रहता है एशिया का सबसे लंबा लड़कामहाराष्ट्र के शोलापुर में रहता है एशिया का सबसे लंबा लड़का


महाराष्ट्र के शोलापुर में रहने वाले यशवंत राउत की लंबाई 6 फीट 7 इंच है। जब ये सड़क पर निकलता है, तब लोग इसे एक अजूबा की तरह देखते है और की तरह के कमेंट भी सुनने को मिलते है।

यशवंत की लंबाई ने उसे फिलहाल एशिया का सबसे लंबा लड़का बना दिया है। उसकी उम्र अभी महज 14 साल है। साल 2001 में जब यशवंत का जन्म हुआ था, तब भी इसकी लंबाई सामान्य बच्चों से बहुत ज्यादा थी। धीरे-धीरे यशवंत की लंबाई सामान्य बच्चों के मुकाबले ज्यादा और ज्यादा बढ़ती गई।




अब यशवंत के साइज के कपड़े और जूते तक मिलने मुश्किल हो गए हैं। 14 साल की उम्र में ही यशवंत 15 नंबर का जूता पहनता है।यशवंत को सिर्फ भारत का ही नहीं एशिया के सबसे लंबे लड़के के खिताब से नवाजा गया है और अब यशवंत की कोशिश है कि वो गिनीज रिकॉर्ड के लिए भी अपना नाम भेजे।

अजमेर जूते और पूरी बांह की शर्ट भी नहीं ALLOW, AIPMT 1 मई को



अजमेर जूते और पूरी बांह की शर्ट भी नहीं ALLOW, AIPMT 1 मई को
जूते और पूरी बांह की शर्ट भी  नहीं  ALLOW, AIPMT 1 मई को

ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) में अभ्यर्थियों को जूते और पूरी बांह की शर्ट पहनने की इजाजत नहीं होगी। पिछले साल की तरह कोई भी सामान लाने पर पाबंदी रहेगी। अलबत्ता धर्म विशेष के अभ्यर्थी पारम्परिक परिधान पहन सकेंगे।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के विशेषाधिकारी संयम भारद्वाज के अनुसार अभ्यर्थियों को सुबह 7.30 बजे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना जरूरी होगा। विद्यार्थियों को धूप के चश्मे (गॉगल्स), पर्स/ वॉलेट, बैग, पैन-पेंसिल, मोबाइल फोन, गंडे-ताबीज, टोपी, बेल्ट, स्कार्फ, हेयर पिन, हेयर बैंड, अंगूठी, चेन, ब्रेसलेट, कानों की बालियां, लौंग, हाथ घड़ी, ब्लूटुथ, ईयर फोन, माइक्रोफोन, पेजर, हैल्थ बैंड, ज्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, केलक्यूलेटर और अन्य सामान लाने की इजाजत नहीं होगी। पूरी बांह की शर्ट और जूतों की बजाय आधी बांह की शर्ट/ टीशर्ट और सैंडल/ चप्पल पहननी होगी।

धार्मिक परिधान की इजाजत

पिछले साल ईसाई नन और मुस्लिम छात्राओं को बुर्का और स्कार्फ पहनने की इजाजत नहीं दी गई। इसका देशभर में जबरदस्त विरोध हुआ। इसके चलते सीबीएसई ने धार्मिक परिधान पहनने की इजाजत दी है। विशेषाधिकारी भारद्वाज के अनुसार धार्मिक/पारम्परिक परिधान पहनने वाले विद्यार्थियों को जांच के लिए सुबह 8.30 तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। यहां पुख्ता जांच के बाद उन्हें प्रवेश करने दिया जाएगा।

5 जून को निकलेगा परिणाम

तयशुदा कार्यक्रम के तहत एआईपीएमटी का परिणाम 5 जून को घोषित होगा। इसके आधार विद्यार्थियों को मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा।

जोधपुर ब्रेकिंग न्यूज: पुलिस की दबंगई का जनता ने एेसे दिया जवाब, मांगनी पड़ी माफी



जोधपुर ब्रेकिंग न्यूज: पुलिस की दबंगई का जनता ने एेसे दिया जवाब, मांगनी पड़ी माफी
ब्रेकिंग न्यूज: पुलिस की दबंगई का जनता ने एेसे दिया जवाब, मांगनी पड़ी माफी

जोधपुर शहर की सब्जी मंडी के बाहर खड़े एक मोटरसाइकिल सवार को फ्लाइंग पुलिस की एक वैन ने चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने जब इस बात का विरोध किया तो पुलिस ने दबंगई करते हुए जनता पर डंडे बरसाए और उन्हें वहां से खदेड़ दिया। लेकिन पुलिस की इस हरकत से आक्रोशित जनता दुगुनी संख्या में आई और वैन में सवार चारों पुलिसकर्मियों को गाड़ी सहित घेर लिया। कुछ लोगों ने घायल को एमजीएच अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत कुछ गंभीर बताई जा रही है। गुस्साई जनता उदयमंदिर थाने में पुलिसकर्मियों की शिकायत करने पहुंची है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रसाला ओवरब्रिज से नीचे उतरते समय पुलिस की फ्लाइंग वैन ने पावटा सब्जी मंडी के बाहर खड़े मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया।

हालांकि घायल युवक को एमजीएच अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने रक्षक से भक्षक बनी पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए विरोध प्रकट किया। पुलिस ने यहां उन्हें शांत करने के बजाए डंडे बरसा कर खदेड़ दिया, जो जनता को बिल्कुल रास नहीं आया। वे भारी संख्या में मौके पर दुबारा पहुंचे और पुलिस वैन के साथ ही उसमें सवार चारों पुलिसकर्मियों को घेर लिया।







पुलिस की दबंगई का जवाब देते हुए क्षेत्रवासियों ने पुलिस के साथ मारपीट की। इस हमले में एक पुलिस अधिकारी और तीन सिपाहियों पर जनता टूट पड़ी। खुद को बचाते हुए दो सिपाही तो भाग खड़े हुए, जिन्होंने अतिरिक्त पुलिस जाप्ते को मौके पर बुलाया। उन्हीं की समझाइश के बाद लोगों ने पुलिस वालों को छोड़ा।

इसके बाद पुलिस वालों ने जनता से एेसी हरकत के लिए माफी भी मांगी। हालांकि मामला यहीं शांत नहीं हुआ, जनता उदयमंदिर थाने में दोषी पुलिस वालों की शिकायत करने पहुंची है। थाने के बाहर लोगों का हुजूम है। घायल युवक जेडीए में कर्मचारी बताया जा रहा है।

बाड़मेर। : बाड़मेर में नवजात भू्रण मिला



बाड़मेर। : बाड़मेर में नवजात भू्रण मिला


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पंद्रह पर जिला ट्रक यूनियन के सामने स्थित एक खाली भूखण्ड में गुरुवार सुबह एक नवजात कन्या भू्रण मृत अवस्था में मिला, जिसे बरामद कर पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया।

कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली कि हाईवे पर खाली भूखण्ड में झाडिय़ों के पीछे नवजात भू्रण पड़ा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृत अवस्था में भू्रण बरामद किया। जिसे मोर्चरी ले जाया गया। पोस्टमार्टम करवाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस संबंध कोतवाली थाने में धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया गया।