शुक्रवार, 1 अप्रैल 2016

सबके सिर चढ़कर बोला झालावाड़ का गमछा जयपुर में आयोजित फैशन परेड में छाया झालावाड़



सबके सिर चढ़कर बोला झालावाड़ का गमछा जयपुर में आयोजित फैशन परेड में छाया झालावाड़
झालावाड़ 1 अप्रेल। झालावाड़ जिले के असनावर कस्बे के बुनकरों द्वारा बुना गया हरे रंग का गमछा इस वर्ष राजस्थान दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित फैशन परेड में सबके सिर चढ़कर बोला।

अल्बर्ट हॉल में आयोजित इस फैशन परेड में जब मॉडल्स झालावाड़ के गमछों से बने दुपट्टे, कुर्ते, सलवार तथा साफे बांधकर रैम्प पर उतरे तो मंत्रमुग्ध दर्शक देर तक तालियां बजाते रहे। हरे रंग के मैचिंग में झालावाड़ में बुने इस कपड़े ने पूरे हॉल में समा बांध दिया। इसके लिये सहायक कपड़ों के रूप में तालछापर सेंचुरी तथा गमछे काम में लिये गये थे। झालावाड़ के गमछों को ग्रीन फिनाले के रूप में प्रदर्शित किया गया। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे सहित प्रदेश के प्रमुख एवं गणमान्य व्यक्तियों ने झालावाड़ में बने गमछे की प्रशंसा की।

ज्ञातव्य है कि बंगलादेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की सलाह पर अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर बीबी रसेल ने 7 मार्च को झालावाड़ जिले का दौरा किया। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी उन्हें फील्ड में उन बुनकरों के घरों तक लेकर गये जिन बुनकरों का जादू बाजार में तो दिखाई देता है किंतु न तो उनको न उनके घरों को कोई जानता है। बीबी रसेल ने झालावाड़ के इन बुनकरों से आग्रह किया कि वे उन्हें हरे रंग की डिजाइन में कुछ गमछों के थान बनाकर दें। बुनकरों ने केवल सात दिन में बीबी रसेल की मांग पूरी कर दी। बीबी रसेल ने इन गमछों से पुरुष एवं महिला वस्त्रों का जादुई रूप दिया।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि झालावाड़ के कलाकारों एवं बुनकरों की कला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा एक वैबसाईट भी तैयार की गई है जिसे शीघ्र ही ऑपरेटिव किया जायेगा।

पोकरण मे रविवार को आयोजित होगा मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर



पोकरण मे रविवार को आयोजित होगा मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर
जरुरममंद लोगों से अधिकाधिक संख्या में लाभ उठाने के लिए किया गया हैं आह्वान


जैसलमेर ,01 अप्रेल। जैसलमेर जिले के पोकरण में आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोककल्याणकारी शिविर के बारे में जिला एवं सेशन न्यायाधीश नरसिंहदास व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज के कमजोर वर्ग के मध्य विधिक जागरूकता पैदा करने, उन्हें सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का तुरंत लाभ दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर व जिला प्रशासन जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन रविवार 03 अप्रेल को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पोकरण प्रांगण में सुबह 10.00 बजे से किया जायेगा। यह जानकारी जिला एवं सेशन न्यायाधीश नरसिंहदास व्यास ने देते हुए कहा कि इस शिविर की अध्यक्षता माननीय न्यायाधिपति श्री गोविन्द माथुर, राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा की जायेगी।

उन्होंने बताया कि आयोजित शिविर में ऐसे विकलांग व्यक्ति जिन्हें ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, या उनकी स्थिति के अनुरूप देय साधन नहीं मिल पाए हैं उन्हें लाभान्वित किया जाएगा तथा ऐसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से असक्षम व्यक्ति जिन्हें पेंशन, उपचार एवं अन्य देय लाभ नहीं मिल पाए हैं उनको लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में पढाई छोड़ देने वाले बालक जिनकी शिक्षा के अधिकार के तहत पुनः शिक्षा प्रारम्भ कराना आवश्यक है तथा देखभाल व संरक्षण वाले बालकों को लाभान्वित किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन व अन्य लाभ से वंचित रहने वाले लोगों के साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं आदिवासी वर्गों के ऐसे छात्र जिन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिली है उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। इस अवसर पर अल्प संख्यक, अनुजा निगम ,एम पावर परियोजना पोकरण ,महिला एवं बाल विकास आदि विविध कल्याणकारी विभाग आमजन को लाभान्वित करेगें। कैम्प में एचएलएफपीपीटी ट्रस्ट द्वारा मोबाईल यूनिट मेडिकल एम्बूलेंस सहित चिकितर सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

गौरतलब हैं कि शिविर में विधवा महिलाएं जिन्हें विधवा पेंशन नहीं मिली है, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि से वंचित व्यक्तियों के साथ आवेदन करने के बावजूद आबादी भूमि के पट्टे से वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में रोजगार जनित बीमारियों जैसे सिलीकोसिस, एस्बेसटोसिलस, टीबी आदि से पीड़ित श्रमिक या मृतक श्रमिकों के परिवार जो नियमानुसार देय लाभ से वंचित हैं, गाडिया लोहारों को आवास उपलब्ध कराने हेतु पालनहार योजना, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्गों की विभिन्न योजनाओं में दिऐ जाने वाले लाभों तथा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है उन सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर का आमजन से अनुरोध है कि वे विभिन्न सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु पात्र व्यक्ति संबंधित विभागों में तुरंत आवेदन पेश करें। संबंधित विभागों द्वारा पात्र आवेदकों को योजना का लाभ शिविर में प्रदान कराने का प्रयास किया जाएगा।

अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर नरसिंहदास व्यास ने इस क्षेत्र के कमजोर वर्ग के तथा पात्र लोगों से आह्वाहन किया किया हैं कि इस कैम्प में राज्य शासन द्वारा संचालित सभी जनोपयोगी लोककल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लाभदायी जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने ऐसे पात्र लोगों से अपेक्षा की गई हैं कि वे इस एक दिवसीय षिविर में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर इसका पूरा-पूरा लाभ उठावें।



स्वतंत्रता सेनानी शहीद सागरमल गोपा का 70 वां बलिदान दिवस समारोहपूर्वक सोमवार 4 अप्रेल को मनाया जाएगा



स्वतंत्रता सेनानी शहीद सागरमल गोपा का 70 वां

बलिदान दिवस समारोहपूर्वक सोमवार 4 अप्रेल को मनाया जाएगा



जैसलमेर, 01 अप्रेल। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में भारत के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के इतिहास में अपना नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित कराने वाले जैसलमेर के शहीद सागरमल गोपा का 70 वां बलिदान दिवस 4 अप्रेल सोमवार को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा।

शहीद गोपा परिवार के सदस्य बालकृष्ण गोपा ने बताया कि यह समारोह शहीद स्मारक गड़सीसर प्रोल पर प्रातः 8ः30 बजे मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर महान् शहीद गोपा जी श्रृद्धा सहित श्रृद्धाजंलि अर्पित करने के लिए जैसलमेर नगर के प्रबुद्धजन जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण को इस समारोह में सादर सहित आमंत्रित किया गया हैं।

मुंबई.सगी बहन से 6 साल तक किया रेप, दो भाई अरेस्ट

मुंबई.सगी बहन से 6 साल तक किया रेप, दो भाई अरेस्ट

सगी बहन से रेप, मारपीट और जान से मारने के आरोप में पुलिस ने दो भाइयों को अरेस्ट कर दिया है। मालवणी पुलिस ने बताया कि पीडि़त बहन की उम्र 17 साल है। आरोपी भाइयों की उम्र 25 और 22 साल है।
पीडि़ता ने पुलिस के सामने दर्ज बयान में कहा कि उसके भाई पिछले 6 साल से उसका बलात्कार कर रहे थे। उसने बताया कि जब वह पांचवीं कक्षा में पढ़ती थी, तब उसके बड़े भाई ने पहली बार उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद से यह सिलसिला शुरू हो गया और बड़ा भाई आए दिन उस पर जुल्म ढाता और बलात्कार करता।
छोटे भाई ने भी किया रेप
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बड़े भाई के इस कुकृत्य की खबर किसी को नहीं थी। बड़ा भाई अकेले में मौका पाकर दिन में भी बहन के साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा। कुछ महीने पहले भी वह एक दिन दुष्कर्म कर रहा था, तभी उसका छोटा भाई घर पर पहुंच गया और उसने उन्हें देख लिया। बहन की इज्जत बचाने के बजाय छोटे भाई ने भी उसका रेप किया। उसने कहा कि यदि वह ऐसा नहीं करने देगी तो वह सभी को बता देगा। बदनामी के डर से बहन ने उसके सामने सरेंडर कर दिया।
आर्थिक स्थिति ठीक नहीं
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। परिवार में पीडि़ता के अलावा दो भाई और मां-बाप कुल पांच लोग हैं, जो मजदूरी कर पेट पाल रहे हैं। परिवार की स्थिति को देखते हुए दोनों बेटों की शादियां नहीं हो रही हैं।
कैसे हुआ खुलासा
पीडि़ता द्वारा पुलिस को दिए बयान के मुताबिक, दोनों भाइयों की करतूतों से परेशान होकर उसने सारी बातें अपनी मां को बताईं, जिसे सुनकर पहले तो मां सन्न रह गई। मगर, सबूत दिखाने के बाद मां तुरंत पीडि़ता को लेकर मालवणी पुलिस पहुंची और अपने दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। युवती मानसिक रूप से परेशान है और वह बीमार भी है। एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

जयपुर।सुसाइड नोट ने खोले चौंकाने वाले राज़, पुलिस को भी है GANGSTERS का खौफ !



जयपुर।सुसाइड नोट ने खोले चौंकाने वाले राज़, पुलिस को भी है GANGSTERS का खौफ !


पुलिस पर गैंगस्टरों का खौफ साफ नजर आ रहा है। एक तरफ जहां पुलिस प्रदेश के चर्चित आनंदपाल और राजू ठेहट गिरोह को लेकर हाथ पैर मार रही है। वहीं इन गैंगस्टरों की कारगुजारी की चपेट में आम आदमी भी आ गए हैं।

चौमूं थाना इलाके में राजू ठेहट गैंग से प्रताडि़त प्रहलाद नाम के एक व्यक्ति ने बीती रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

ये लिखा सुसाइड नोट में

चौमूं के अणतपुरा गांव निवासी प्रहलाद शर्मा ने बीती रात पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह जब पुलिस ने उसके कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया तो कई राज खुले।

प्रहलाद ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि पुलिस पूरी तरह से राजू ठेहट गैंग के खौफ में है। उसने लिखा कि पिछले साल विद्याधर नगर में हिम्मत सिंह की हत्या भी रोकी जा सकती थी।



प्रहलाद ने सुसाइड नोट में हरमाड़ा निवासी कालू सैनी उर्फ शंकर पर रुपयों के लेनदेन का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि कालू ने प्रहलाद से एक भूखंड को उसके नाम करने की एवज में साढ़े 7 लाख रुपए लिए थे।

लेकिन न तो भूखंड मिला और न ही रुपए वापस मिले। प्रहलाद ने आरोप लगाते हुए लिखा कि पुलिस और कालू की मिलीभगत है। क्योंकि कालू राजू ठेहट का आदमी है। इस कारण से मैं ही नहीं और भी लोग सुसाइड कर सकते हैं।

कई लोगों को जमीनों का लालच देकर राजू ठेहट की गैंग ने रुपए वसूले हैं। पुलिस भी उनका ही साथ देती है। प्रहलाद ने नोट में 'हरमाड़ा पुलिस मुर्दाबाद' भी लिखा है। उसने लिखा कि जनता पुलिस को सबक सिखाए।

नहीं होता हिम्मत हत्याकांड

प्रहलाद ने लिखा कि अगर हरमाड़ा पुलिस कालू सैनी को गिरफ्तार कर लेती तो पिछले साल मई में विद्याधर नगर में हुआ हिम्मत सिंह हत्याकांड भी नहीं होता।




गौरतलब है कि मई, 2015 में विद्याधर नगर में एक मल्टीप्लेक्स के बाहर अपनी एसयूवी गाड़ी में बैठे हिम्मत सिंह की सिर पर गोली मारकर दिन दहाड़े हत्या कर दी थी। तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस हत्यारों को नहीं पकड़ पाई थी।

''सुसाइड नोट में पुलिस पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। सुसाइड नोट में कालू पर राजू ठेहट गैंग का सदस्य होना बताया है। मामले में आरोपी के खिलाफ दर्ज परिवादों का रिकॉर्ड निकलवाया जा रहा है। पिछले दो साल में आरोपी के खिलाफ एक भी परिवाद दर्ज नहीं है। आरोपी को पकड़ लिया गया है।'' राहुल जैन, डीसीपी पश्चिम, जयपुर शहर