गुरुवार, 31 मार्च 2016

200 रुपए में 75जीबी 4जी डेटा के साथ 4500 मिनट देगा रिलायंस जियो

200 रुपए में 75जीबी 4जी डेटा के साथ 4500 मिनट देगा रिलायंस जियो
200 रुपए में 75जीबी 4जी डेटा के साथ 4500 मिनट देगा रिलायंस जियो
रिलायंस जियो ने अपनी सस्ती 4जी सेवा से भारत में इंटरनेट की दुनिया बदलने की तैयारी पूरी कर ली है। इसका संकेत बुधवार को कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने यहां दिए। अंबानी ने दावा किया कि सेवा के पहले दिन से ही देश की 70 फीसदी आबादी इसके दायरे में आएगी और देश इंटरनेट रैंकिंग में 150वें से 10वें स्थान पर पहुंच जाएगा।

 फिक्की फ्रेम्स 2016 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने कहा कि उनके समूह ने इस पहल में 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा डिजिटल स्टार्टअप है। उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही इस सेवा के दायरे में 70 प्रतिशत आबादी आएगी। यह सेवा काफी सस्ती होगी।

वर्ष 2017 तक देश में करीब 90 प्रतिशत लोगों को इसके दायरे में लाया जाएगा। अंबानी ने इस बहुप्रतीक्षित सेवा की वाणिज्यिक शुरुआत की तारीख नहीं बताई। लेकिन उद्योग सूत्रों का कहना है कि इस साल अप्रैल में इसकी औपचारिक शुरुआत हो सकती है और साल के अंत तक इसे पूरी तरह वाणिज्यिक रूप से उपभोक्ताओं के लिए पेश किया जा सकता है। कंपनी की योजना पहले 4जी सेवा की वाणिज्यिक शुरुआत पिछले साल दिसंबर में करने की थी। बाद में कंपनी ने इसे टाल दिया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने कहा कि 1.3 अरब लोगों के जीवन में बदलाव लाने के अवसर ने उन्हें दूरसंचार क्षेत्र में फिर उतरने के लिए प्रेरित किया। उन्हांेने कहा कि इस सदी में डिजिटलीकरण एक दिशा देने वाला रुख होगा। यदि आपके पास वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी डिजिटल टूल नहीं है, तो आप इसमें टिक नहीं सकते। आप बाधित हो जाएंगे और पीछे छूट जाएंगे। उद्योग के जानकारों का कहना है कि रिलायंस जिओ के वाणिज्यिक शुरुआत करने से प्रतिस्पद्धा बढ़ेगी जिससे 4जी सेवाएं 30 से 40 फीसदी तक सस्ती हो सकती हैं।


200 रुपए में 75जीबी डाट!

रिलायंस जियो महज 200 रुपये में 75 जीबी डाटा के साथ 4जी सीम की पेशकश कर सकती है जो तीन माह के लिए वैद्य होगा। इसमें 4,500 मिनट का टॉकटॉइम भी होगा। कंपनी अपने कर्मचारियों को यह प्लान बीते वर्ष दिसंबर में ही पेश कर चुकी है। इसी आधार पर क्रेडिट सुईस का मानना है कि उपभोक्ताओं को भी शुरुआती दौर में ऐसी ही योजना मिलेगी। रिलायंस जियो 800 रुपये में वाईफाई डोंगल दे सकती है।




इनसे होगा मुकाबला

मौजूदा समय में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल और वोडफोन देश के चुनिंदा शहरों में 4जी सेवा दे रही है। रिलायंस जियो का मुकाबला इन्हीं से होगा।




मुकेश अंबानी, अध्यक्ष, रिलायंस इंडस्ट्री

दुनिया डिजिटल हो रही है और नए दौर में प्रवेश कर रही है तो ऐसे में देश के 1.3 अरब लोगांे को पीछे नहीं छोड़ा जा सकता।



बीगोद।नाकाबंदी तोड़ भाग रहे युवकों को धर दबोचा, बाइक की तलाशी ली सामने आया यह सच...



बीगोद।नाकाबंदी तोड़ भाग रहे युवकों को धर दबोचा, बाइक की तलाशी ली सामने आया यह सच...


पुलिस ने नाकाबंदी तोड़ भाग रही बाइक को पीछा कर दो आरोपितों को पकड़ा। तलाशी लेने पर इनकी बाइक की सीट में छिपा कर रखी तीन सौ ग्राम अफीम बरामद की।

जानकारी के अनुसार त्रिवेणी से बीगोद कस्बे की तरफ नाकाबंदी तोड़ बाइक पर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने धरदबोचा। बाइक की तलाशी लेने पर सीट के नीचे छिपाकर रखी गइ्र तीन सौ ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने बूंदी जिले के देई निवासी मंजीत सिंह व नैनवा के भवानी नगर कॉलोनी निवासी विनोद सैनी को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

डूंगरपुर पत्नी से अनबन, शराब पीकर फूंक दिया अपना घर



डूंगरपुर पत्नी से अनबन, शराब पीकर फूंक दिया अपना घर


डूंगरपुर जिले के समीपवर्ती मालपुर गांव में गृह क्लेश के बाद चलते एक युवक ने आपा खोते हुए अपना ही घर फूंक दिया।

जानकारी के अनुसार मालपुर निवासी देवीलाल पुत्र नाथू रावल और उसकी पत्नी हाकेर के बीच मंगलवार रात को झगड़ा हो गया। विवाद के चलते पत्नी बच्चों को लेकर घर से कहीं चली गई।




इसके बाद देवीलाल ने केरोसिन उड़ेल कर घर में आग लगा दी। हाकेर बुधवार सुबह घर लौटी तो देख कर हक्की बक्की रह गई। उसके रोने चिल्लाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए।




उपसरपंच मोहनलाल कटारा, हेमन्त कटारा आदि भी पहुंचे। पटवारी विप्रा भाटी ने मुआयना कर मौका पर्चा तैयार किया। मौका पर्चा के मुताबिक देवीलाल शराब पीने का आदी था।




मंगलवार रात को हाकेर बच्चों के साथ घर पर सोई थी। देर रात को देवीलाल शराब पीकर आया तथा पत्नी से मारपीट करने लगा। आग से घर का सारा सामान जल कर राख हो गया।

पलक्कड।हत्या के दोषी पांच आरएसएस कार्यकर्ताओं को उम्रकैद




पलक्कड।हत्या के दोषी पांच आरएसएस कार्यकर्ताओं को उम्रकैद


केरल में पलक्कड की अतिरिक्त जिला सत्र अदालत ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के दो कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल होने के जुर्म में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पांच कार्यकर्ताओं को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

अदालत ने पांचों दोषियों पर दो-दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना न भरने की स्थिति में इन्हें तीन वर्ष अतिरिक्त जेल की सजा काटनी होगी। अदालत ने मणिकांतन, राजेश, मुरुकदसन, सुरेश और गिरीश को उम्रकैद की सजा सुनाई।

गौरतलब है कि 29 अक्टूबर 2007 को मालमपुझा के समीप काडिनमकुलम में माकपा कार्यकर्ता गोपालकृष्णनन और रवींद्रन की हत्या कर दी गई थी।

बाड़मेर में डॉ सोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का आगाज़ हुआ महात्मा ईशरदास की पवन धरा भादरेश से

बाड़मेर। राजस्थान दिवस पर नंगे पेरो में पहनाए जुटे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने


बाड़मेर में डॉ सोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का आगाज़ हुआ महात्मा ईशरदास की पवन धरा भादरेश से

पहले चरण में दस हज़ार बच्चों को पहनाए जायेंगे जूते ग्रुप फॉर पीपुल्स आया आगे

बाड़मेर। राजस्थान के तत्कालीन जिला कलेक्टर और वर्तमान में झालावाड़ जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का आगाज़ राजस्थान दिवस पर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने महात्मा ईशर दास की पावन धरा से पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल के हाथो नंगे पाँव विकलांग बालक को जूते पहना कर किया ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय भादरेश परिवारों के करीब डेढ़ सौ बालक बालिकाओं को जूते पहनाए गए , इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष भामाशाह अक्षयदान बारहट ,विशिष्ठ अतिथि अनिल सुखानी ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश कड़वासरा ,कार्यक्रम अध्यक्ष जैसलमेर से आये समाजसेवी मनोहर पाबड़ा ,विशिष्ठ अतिथि महिला सदस्य सिनोफर अली ,देवेन्द्र परिहार उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मिश्रीमल मौर्य ,सहित गाँव के कई लोग उपस्थित थे ,




डेढ़ सौ छात्रों को चरण पादुकाएं पहनाई गयी

भादरेश स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भादरेश में अध्ययनरत गरीब तबके छात्रों को जिनके पैरो में जूते नहीं थे को आज जूते खुशियां दी ,विद्यालय में अनुसूचित जाती जनजाति के अधिकांश छात्र छात्राए नंगे पाँव विद्यालय आते थे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स ने राजस्थान दिवस के उपलक्ष में बाड़मेर जिले में चरण पादुका अभियान का आगाज़ पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल के हाथो कराया ,




ग्रुप के धरातल कार्यो से गौरवनित महसूस। उज्जवल

चरण पादुका अभियान का आगाज़ करते हुए पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल ने कहा की जालोर से शुरू हुई यह मार्मिक अभियान आज बाड़मेर में ग्रुप फॉर पीपुल्स की साहसिक टीम के कारण मूर्त रूप ले रही हैं ,उन्होंने कहा की यह काम भवन और निष्ठा से होता हैं ,समाज सेवा का तमगा लगन अलग हैं सेवा को धरातल पर करना अलग ,उन्होंने कहा की ग्रुप के कार्यो से मैं वाकई गौरवान्वित महसूस , युवाओं की सोच को सलाम ,उन्होंने ग्रुप का आभार जताते हुए कहा की इस पुनीत कार्य में हमारा पूरा सहयोग रहेगा।







विकलांग छात्र को पहना चरण पादुका पहनाई

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकश उज्जवल में विकलांग छात्र सुरेश कुमार को अपना सफा और माल पहना पहली चरण पादुका उसे पहनाई ,छात्र गदगद हो गया ,ग्रुप सदस्यों और ग्रामीणों ने मिलकर करीब डेढ़ सौ छात्र छात्रों को चरण पादकाे अपने हाथो से पहनाई।




एक दिन में चालीस नामांकन बढे


चरण पादुका अभियान के आगाज़ के साथ इस विद्यालय में चालीस नए नामांकन आज ही किये गए ,विद्यालय मुख्य अध्यापिका जया ने कहा की चरण पादुका अभियान से नंगे पांवों को जूते मिलने के साथ विद्यालयों में यक़ीनन नामांकन भी बढ़ेगा , शिक्षा के प्रति जागरूकता का आगाज़ होगा ,




ग्रामीणों ने सराहा


भद्रेश और आसपास के काफी ग्रामीण चरण पादुका अभियान में शिरकत करने पहुंचे ,नंगे पांवों में जूते पहनाते देख ग्रामीणों की आँखों में आंसू आ गए ,अभिभावक हमिरनाथ जोगी ने बताया की उनका परिवार मांग के रोटी लात हैं और अपने परिवार का गुजर बसर करता हैं ,बच्चों को मुस्किल से पढ़ने भेजते हैं ,घर से बिना चप्पलो के आते थे सर्दी हो या गर्मी ,आज बच्चों ने पहली बार बूट पहने हैं ,बहुत ख़ुशी हुई।




प्रथम चरण में दस हज़ार नंगे पांवों में होगी चरण पादुकाएं


ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भर्ती ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स दानदाताओं के सहयोग से प्रथम चरण में दस हजार नंगे पाँव छात्र छात्रों को चरण पहननएगा ,इसके लिए जिले में सघन अभियान चलेगा ,उन्होंने कहा कोई भी दानदाता इसमें सहयोग कर सकता हैं




ये थे उपस्थित


चरण पादुका अभियान के आगाज़ कार्यक्रम में ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर के देवेन्द्र परिहार , ,नविन वाधवानी सहित बाबू भाई शेख ,ललित छाजेड़ ,छोटू सिंह पंवार ,दिलीप सिंह गोगादेव ,करणीदान बारहट ,संजय जैन ,वीराराम ,फत्तूराम ,जयपाल दान ,मगराम कुम्हार ,राणाराम कुम्हार ,शोभाराम मेघवाल ,मदनदान विद्यालय प्रभारी दिलीप कुमार बारहठ जया कुमारी ,सरिता कुमारी ,सिंपल कुमारी ,यशवंत श्रृंगी ,सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे।