गुरुवार, 31 मार्च 2016

200 रुपए में 75जीबी 4जी डेटा के साथ 4500 मिनट देगा रिलायंस जियो

200 रुपए में 75जीबी 4जी डेटा के साथ 4500 मिनट देगा रिलायंस जियो
200 रुपए में 75जीबी 4जी डेटा के साथ 4500 मिनट देगा रिलायंस जियो
रिलायंस जियो ने अपनी सस्ती 4जी सेवा से भारत में इंटरनेट की दुनिया बदलने की तैयारी पूरी कर ली है। इसका संकेत बुधवार को कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने यहां दिए। अंबानी ने दावा किया कि सेवा के पहले दिन से ही देश की 70 फीसदी आबादी इसके दायरे में आएगी और देश इंटरनेट रैंकिंग में 150वें से 10वें स्थान पर पहुंच जाएगा।

 फिक्की फ्रेम्स 2016 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने कहा कि उनके समूह ने इस पहल में 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा डिजिटल स्टार्टअप है। उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही इस सेवा के दायरे में 70 प्रतिशत आबादी आएगी। यह सेवा काफी सस्ती होगी।

वर्ष 2017 तक देश में करीब 90 प्रतिशत लोगों को इसके दायरे में लाया जाएगा। अंबानी ने इस बहुप्रतीक्षित सेवा की वाणिज्यिक शुरुआत की तारीख नहीं बताई। लेकिन उद्योग सूत्रों का कहना है कि इस साल अप्रैल में इसकी औपचारिक शुरुआत हो सकती है और साल के अंत तक इसे पूरी तरह वाणिज्यिक रूप से उपभोक्ताओं के लिए पेश किया जा सकता है। कंपनी की योजना पहले 4जी सेवा की वाणिज्यिक शुरुआत पिछले साल दिसंबर में करने की थी। बाद में कंपनी ने इसे टाल दिया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने कहा कि 1.3 अरब लोगों के जीवन में बदलाव लाने के अवसर ने उन्हें दूरसंचार क्षेत्र में फिर उतरने के लिए प्रेरित किया। उन्हांेने कहा कि इस सदी में डिजिटलीकरण एक दिशा देने वाला रुख होगा। यदि आपके पास वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी डिजिटल टूल नहीं है, तो आप इसमें टिक नहीं सकते। आप बाधित हो जाएंगे और पीछे छूट जाएंगे। उद्योग के जानकारों का कहना है कि रिलायंस जिओ के वाणिज्यिक शुरुआत करने से प्रतिस्पद्धा बढ़ेगी जिससे 4जी सेवाएं 30 से 40 फीसदी तक सस्ती हो सकती हैं।


200 रुपए में 75जीबी डाट!

रिलायंस जियो महज 200 रुपये में 75 जीबी डाटा के साथ 4जी सीम की पेशकश कर सकती है जो तीन माह के लिए वैद्य होगा। इसमें 4,500 मिनट का टॉकटॉइम भी होगा। कंपनी अपने कर्मचारियों को यह प्लान बीते वर्ष दिसंबर में ही पेश कर चुकी है। इसी आधार पर क्रेडिट सुईस का मानना है कि उपभोक्ताओं को भी शुरुआती दौर में ऐसी ही योजना मिलेगी। रिलायंस जियो 800 रुपये में वाईफाई डोंगल दे सकती है।




इनसे होगा मुकाबला

मौजूदा समय में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल और वोडफोन देश के चुनिंदा शहरों में 4जी सेवा दे रही है। रिलायंस जियो का मुकाबला इन्हीं से होगा।




मुकेश अंबानी, अध्यक्ष, रिलायंस इंडस्ट्री

दुनिया डिजिटल हो रही है और नए दौर में प्रवेश कर रही है तो ऐसे में देश के 1.3 अरब लोगांे को पीछे नहीं छोड़ा जा सकता।



बीगोद।नाकाबंदी तोड़ भाग रहे युवकों को धर दबोचा, बाइक की तलाशी ली सामने आया यह सच...



बीगोद।नाकाबंदी तोड़ भाग रहे युवकों को धर दबोचा, बाइक की तलाशी ली सामने आया यह सच...


पुलिस ने नाकाबंदी तोड़ भाग रही बाइक को पीछा कर दो आरोपितों को पकड़ा। तलाशी लेने पर इनकी बाइक की सीट में छिपा कर रखी तीन सौ ग्राम अफीम बरामद की।

जानकारी के अनुसार त्रिवेणी से बीगोद कस्बे की तरफ नाकाबंदी तोड़ बाइक पर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने धरदबोचा। बाइक की तलाशी लेने पर सीट के नीचे छिपाकर रखी गइ्र तीन सौ ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने बूंदी जिले के देई निवासी मंजीत सिंह व नैनवा के भवानी नगर कॉलोनी निवासी विनोद सैनी को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

डूंगरपुर पत्नी से अनबन, शराब पीकर फूंक दिया अपना घर



डूंगरपुर पत्नी से अनबन, शराब पीकर फूंक दिया अपना घर


डूंगरपुर जिले के समीपवर्ती मालपुर गांव में गृह क्लेश के बाद चलते एक युवक ने आपा खोते हुए अपना ही घर फूंक दिया।

जानकारी के अनुसार मालपुर निवासी देवीलाल पुत्र नाथू रावल और उसकी पत्नी हाकेर के बीच मंगलवार रात को झगड़ा हो गया। विवाद के चलते पत्नी बच्चों को लेकर घर से कहीं चली गई।




इसके बाद देवीलाल ने केरोसिन उड़ेल कर घर में आग लगा दी। हाकेर बुधवार सुबह घर लौटी तो देख कर हक्की बक्की रह गई। उसके रोने चिल्लाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए।




उपसरपंच मोहनलाल कटारा, हेमन्त कटारा आदि भी पहुंचे। पटवारी विप्रा भाटी ने मुआयना कर मौका पर्चा तैयार किया। मौका पर्चा के मुताबिक देवीलाल शराब पीने का आदी था।




मंगलवार रात को हाकेर बच्चों के साथ घर पर सोई थी। देर रात को देवीलाल शराब पीकर आया तथा पत्नी से मारपीट करने लगा। आग से घर का सारा सामान जल कर राख हो गया।

पलक्कड।हत्या के दोषी पांच आरएसएस कार्यकर्ताओं को उम्रकैद




पलक्कड।हत्या के दोषी पांच आरएसएस कार्यकर्ताओं को उम्रकैद


केरल में पलक्कड की अतिरिक्त जिला सत्र अदालत ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के दो कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल होने के जुर्म में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पांच कार्यकर्ताओं को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

अदालत ने पांचों दोषियों पर दो-दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना न भरने की स्थिति में इन्हें तीन वर्ष अतिरिक्त जेल की सजा काटनी होगी। अदालत ने मणिकांतन, राजेश, मुरुकदसन, सुरेश और गिरीश को उम्रकैद की सजा सुनाई।

गौरतलब है कि 29 अक्टूबर 2007 को मालमपुझा के समीप काडिनमकुलम में माकपा कार्यकर्ता गोपालकृष्णनन और रवींद्रन की हत्या कर दी गई थी।

बाड़मेर में डॉ सोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का आगाज़ हुआ महात्मा ईशरदास की पवन धरा भादरेश से

बाड़मेर। राजस्थान दिवस पर नंगे पेरो में पहनाए जुटे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने


बाड़मेर में डॉ सोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का आगाज़ हुआ महात्मा ईशरदास की पवन धरा भादरेश से

पहले चरण में दस हज़ार बच्चों को पहनाए जायेंगे जूते ग्रुप फॉर पीपुल्स आया आगे

बाड़मेर। राजस्थान के तत्कालीन जिला कलेक्टर और वर्तमान में झालावाड़ जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का आगाज़ राजस्थान दिवस पर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने महात्मा ईशर दास की पावन धरा से पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल के हाथो नंगे पाँव विकलांग बालक को जूते पहना कर किया ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय भादरेश परिवारों के करीब डेढ़ सौ बालक बालिकाओं को जूते पहनाए गए , इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष भामाशाह अक्षयदान बारहट ,विशिष्ठ अतिथि अनिल सुखानी ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश कड़वासरा ,कार्यक्रम अध्यक्ष जैसलमेर से आये समाजसेवी मनोहर पाबड़ा ,विशिष्ठ अतिथि महिला सदस्य सिनोफर अली ,देवेन्द्र परिहार उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मिश्रीमल मौर्य ,सहित गाँव के कई लोग उपस्थित थे ,




डेढ़ सौ छात्रों को चरण पादुकाएं पहनाई गयी

भादरेश स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भादरेश में अध्ययनरत गरीब तबके छात्रों को जिनके पैरो में जूते नहीं थे को आज जूते खुशियां दी ,विद्यालय में अनुसूचित जाती जनजाति के अधिकांश छात्र छात्राए नंगे पाँव विद्यालय आते थे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स ने राजस्थान दिवस के उपलक्ष में बाड़मेर जिले में चरण पादुका अभियान का आगाज़ पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल के हाथो कराया ,




ग्रुप के धरातल कार्यो से गौरवनित महसूस। उज्जवल

चरण पादुका अभियान का आगाज़ करते हुए पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल ने कहा की जालोर से शुरू हुई यह मार्मिक अभियान आज बाड़मेर में ग्रुप फॉर पीपुल्स की साहसिक टीम के कारण मूर्त रूप ले रही हैं ,उन्होंने कहा की यह काम भवन और निष्ठा से होता हैं ,समाज सेवा का तमगा लगन अलग हैं सेवा को धरातल पर करना अलग ,उन्होंने कहा की ग्रुप के कार्यो से मैं वाकई गौरवान्वित महसूस , युवाओं की सोच को सलाम ,उन्होंने ग्रुप का आभार जताते हुए कहा की इस पुनीत कार्य में हमारा पूरा सहयोग रहेगा।







विकलांग छात्र को पहना चरण पादुका पहनाई

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकश उज्जवल में विकलांग छात्र सुरेश कुमार को अपना सफा और माल पहना पहली चरण पादुका उसे पहनाई ,छात्र गदगद हो गया ,ग्रुप सदस्यों और ग्रामीणों ने मिलकर करीब डेढ़ सौ छात्र छात्रों को चरण पादकाे अपने हाथो से पहनाई।




एक दिन में चालीस नामांकन बढे


चरण पादुका अभियान के आगाज़ के साथ इस विद्यालय में चालीस नए नामांकन आज ही किये गए ,विद्यालय मुख्य अध्यापिका जया ने कहा की चरण पादुका अभियान से नंगे पांवों को जूते मिलने के साथ विद्यालयों में यक़ीनन नामांकन भी बढ़ेगा , शिक्षा के प्रति जागरूकता का आगाज़ होगा ,




ग्रामीणों ने सराहा


भद्रेश और आसपास के काफी ग्रामीण चरण पादुका अभियान में शिरकत करने पहुंचे ,नंगे पांवों में जूते पहनाते देख ग्रामीणों की आँखों में आंसू आ गए ,अभिभावक हमिरनाथ जोगी ने बताया की उनका परिवार मांग के रोटी लात हैं और अपने परिवार का गुजर बसर करता हैं ,बच्चों को मुस्किल से पढ़ने भेजते हैं ,घर से बिना चप्पलो के आते थे सर्दी हो या गर्मी ,आज बच्चों ने पहली बार बूट पहने हैं ,बहुत ख़ुशी हुई।




प्रथम चरण में दस हज़ार नंगे पांवों में होगी चरण पादुकाएं


ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भर्ती ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स दानदाताओं के सहयोग से प्रथम चरण में दस हजार नंगे पाँव छात्र छात्रों को चरण पहननएगा ,इसके लिए जिले में सघन अभियान चलेगा ,उन्होंने कहा कोई भी दानदाता इसमें सहयोग कर सकता हैं




ये थे उपस्थित


चरण पादुका अभियान के आगाज़ कार्यक्रम में ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर के देवेन्द्र परिहार , ,नविन वाधवानी सहित बाबू भाई शेख ,ललित छाजेड़ ,छोटू सिंह पंवार ,दिलीप सिंह गोगादेव ,करणीदान बारहट ,संजय जैन ,वीराराम ,फत्तूराम ,जयपाल दान ,मगराम कुम्हार ,राणाराम कुम्हार ,शोभाराम मेघवाल ,मदनदान विद्यालय प्रभारी दिलीप कुमार बारहठ जया कुमारी ,सरिता कुमारी ,सिंपल कुमारी ,यशवंत श्रृंगी ,सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे।

बुधवार, 30 मार्च 2016

झालावाड़ की ख़बरें झालावाड़ जिले से आज की ख़बरें

झालावाड़ की ख़बरें झालावाड़ जिले से आज की ख़बरें 
पालनहार लाभार्थियों की सूचना भामाशाह प्लेटफार्म से जोड़ी जायेगी
झालावाड़ 30 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित की जा रही पालनहार योजना के लाभार्थियों की सीडिंग भामाशाह प्लेटफार्म से करने के निर्देश दिये हैं।

उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग श्री आर एस बैरवा ने बताया कि जिला कलक्टर ने इस कार्य को त्वरित गति से सम्पन्न करने के लिये समस्त उपखण्ड अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग को निर्देश दिये हैं कि वे जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन की प्रगति से जिला कलक्टर को अवगत करायें।

---00---

राजस्थान दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन
झालावाड़ 30 मार्च। राजस्थान दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार 30 मार्च को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में किया गया।

प्रदर्शनी के उद्घाटन एवं अवलोकन के पश्चात जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान का निर्माण अपने आप मंे अद्भुत एवं बडी घटना थी जिसके पीछे हमारे देश के नेताओं का अतुल परिश्रम एवं बड़ी सोच निहित है। उन्होंने स्वतंत्राता सेनानियों को स्मरण करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी मंे उनके चित्रा भी सम्मिलित किये गये हैं जिससे हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्र्यांे के महत्वपूर्ण चित्रा प्रदर्शनी मंे सम्मिलित करने के लिये भी प्रशंसा की। ज्ञातव्य है कि सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में राजस्थान के निर्माण के विभिन्न चरण, राजस्थान उद्घाटन के चित्रा, स्वतंत्राता सेनानियों के चित्रा तथा झालावाड़ जिले में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी गई है। साथ ही राजस्थान के सम्बन्ध में विभिन्न तथ्यों की भी जानकारी दी गई है। प्रदर्शनी 5 अप्रेल तक प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आमजन के लिये खुली रहेगी।

इस अवसर पर पिड़ावा प्रधान श्री कन्हैया लाल पाटीदार, झालरापाटन प्रधान श्रीमती भारती नागर, एसबीबीजे के सहायक महाप्रबन्धक श्री एच पी सुमन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक जैन, जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर, असनावर तहसीलदार श्रीमती मनीषा तिवारी, जिला सांख्यिकी अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी, वित्तीय साक्षरता एवं परामर्श अधिकारी विजय माहेश्वरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

--00--

आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय मंे परिवर्तन
झालावाड़ 30 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती रमा गौतम ने बताया कि 1 अप्रेल से 30 सितम्बर 2016 तक जिले की समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।

------

पोलीटेक्निक महाविद्यालय के समय मंे परिवर्तन
झालावाड़ 30 मार्च। राजकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि संस्थान का ग्रीष्मकालीन समय 1 अप्रेल 2016 से अग्रिम आदेश तक प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया है।

उन्होंने बताया कि समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का समय संस्थान समय से आधा घण्टा पूर्व प्रातः 7.30 बजे रहेगा।

------

एसआरजी चिकित्सालय एवं जनाना अस्पताल के समय मंे परिवर्तन
झालावाड़ 30 मार्च। श्री राजेन्द्र सार्वजनिक चिकित्सालय झालावाड़ के अधीक्षक ने बताया कि एसआरजी चिकित्सालय एवं श्रीमती हीराकुंवर बा महिला चिकित्सालय झालावाड़ मंे आउटडोर मंे रोगियों को देखने का समय 1 अप्रेल 2016 से प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा एवं समस्त राजकीय अवकाशों के दिनों मंे प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा।

------

झालावाड़ चिकित्सक कुपोषित बच्चों के इलाज पर समुचित ध्यान दें - जिला कलक्टर



झालावाड़ चिकित्सक कुपोषित बच्चों के इलाज पर समुचित ध्यान दें

- जिला कलक्टर

सीटी स्कैन मशीन तुरन्त ठीक करवाने के निर्देश


झालावाड़ 30 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में नियुक्त चिकित्सकों का आह्वान किया है कि वे कुपोषित बच्चों के उपचार पर ध्यान केन्द्रित करें।

जिला कलक्टर आज जिला कलक्ट्रेट सभागार में झालावाड हॉस्पीटल तथा मेडिकल कॉलेज सोसाइटी की एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर समाज को बहुत कुछ दे सकते हैं उनसे आशा की जाती है कि वे मरीजों के हित को सर्वोपरि ध्यान में रखकर सेवा करें। उन्होंने निर्देश दिये कि अस्पताल में विगत कुछ दिन से खराब पड़ी सीटी स्कैन मशीन को तुरंत ठीक करायें।

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि वे जिला मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र का उपयोग फील्ड में कार्यरत एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं के लिये प्रशिक्षण, व्याख्यान आदि के लिये करें तथा चिकित्सा क्षेत्र के अनुभवी विद्वानों, शिक्षकों एवं चिकित्सकों के व्याख्यान आयोजित करवायें। एएनएम तथा आशा कार्यकर्ता खण्ड मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र पर आकर ये व्याख्यान सुन सकती हैं।

जिला कलक्टर ने कहा कि अस्पतालों में सुलभ शौचालय अथवा अन्य संस्थाओं द्वारा चल रहे शौचालय एवं सुविधाएं 24 घण्टे चालू रहें। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि वे जिले के समस्त सरकारी अस्पतालों में प्रतिवर्ष होने वाले लगभग 36 हजार प्रसवों में बेबीकिट अनिवार्य रूप से दें। इसके लिये बाजार से कपड़ा खरीदकर महिला स्वयं सहायता समूहों से किट तैयार करवायें तथा उसे सरकारी अस्पताल में ही ऑटोक्लेव करायें।

जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिये जो बजट घोषणा की गई हैं तथा 28 मार्च को जिले में हुए उनकी यात्रा के दौरान जो निर्देश दिये गये हैं, उनकी अनुपालना के लिये त्वरित कदम उठायें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में एबीबीएस की 50 सीटें बढ़ाने की घोषणा की गई है। इसके लिये समस्त आवश्यक तैयारियां अभी से पूरी करें साथ ही पीजी हॉस्टल निर्माण, कॉटेज वार्ड निर्माण तथा रिहायशी क्वार्टरों के निर्माण के लिये बजट आवंटन हेतु सरकार को चिट्टी लिखें तथा बजट प्राप्त होते ही टेण्डर जारी करने की प्रक्रिया आरम्भ करें।

आज की बैठक में अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं के संचालन के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर. के. आसेरी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. के. के. शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर खजानसिंह तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, कोषाधिकारी गुप्ता सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे।

बाड़मेर, मोतीसरा के कलाकारांे ने देखी राजस्थान दिवस विकास प्रदर्शनी



बाड़मेर, मोतीसरा के कलाकारांे ने देखी  राजस्थान दिवस विकास प्रदर्शनी
बाड़मेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे आयोजित प्रदर्शनी का बुधवार को मोतीसरा से आए गेर दल के कलाकारांे ने अवलोकन किया। इस दौरान सहायक निदेशक प्रदीप चैधरी ने राजस्थान की स्थापना एवं विकास से जुड़े विविध पहलूआंे से अवगत कराया।

सूचना केन्द्र मंे मोतीसरा टीम लीडर तगाराम मेघवाल की अगुवाई मंे पहुंचे कलाकारांे ने राजस्थान की स्थापना, महापुरूषांे, ऐतिहासिक महत्व, महापुरूषांे एवं महानायकांे एवं अब तक हुए विकास के सफर के बारे मंे जानकारी ली। कलाकारांे ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए बताया कि उनको पहली बार एक स्थान पर राजस्थान से संबंधित जानकारी देखने को मिली।

पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक 5 अप्रेल को
बाड़मेर, 30 मार्च। जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 5 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे उनके चेम्बर मंे रखी गई है।

सहायक निदेशक ने बताया कि इस बैठक मंे पर्यटन विकास से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

जालोर भजन संध्या में लोक भजन गायकों ने बनाया भक्तिमय माहौल



जालोर भजन संध्या में लोक भजन गायकों ने बनाया भक्तिमय माहौल
जालोर 30 मार्च - राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य में मंगलवार को वीरम मंच पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित भजन संध्या में जालोर जिले के अनेक लोक भजन गायकों ने विभिन्न देवी देवताओं के लोक भजन तथा गुरू वन्दनाओं आदि की आकर्षक प्रस्तुतियाॅं देकर माहोल को भक्तिमय बना दिया।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, उप पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, नगर परिषद के आयुक्त अर्जुनदान देथा तथा उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी की उपस्थिति में आयोजित भजन संध्या में माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवल्लन कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारभ्भ किया गया तत्पश्चात जालोर जिले के ख्याति प्राप्त लोक भजन गायक जोग भारती ने गुरू की महिमा पर आधारित ‘‘ कुण गुरू, कुण चेला....... कुण है ठाकर कुण है चाकर...... पांच तत्व री बनी पोटली, एक दिन जासी आदि लोक भजन सुनाकर कार्यक्रम को ऊॅचाईयाॅ प्रदान की वही श्रीमती मधु शर्मा के साथ उन्होनें चैसठ जोगणी देवरिये रम जाये...... आकर्षकक युगल भजन की प्रस्तुती की।

भजन संध्या में सांचैर तहसील क्षेत्रा के सरनाऊ के बाल कलाकर सुरेश लौहार ने अपनी बाल मंडली के साथ ‘‘ ओ मन मारूो कागा सरूपी.......भजन की बेहत्तर प्रस्तुती देकर उपस्थित श्रौताओं का मन मोह लिया वही सामतीपुरा से आये लोक गायक वालाराम चैधरी ने सतगुरू की आराधना, रामा ग्राम के भजन गायक सुखदेव सेन ने गणपति व गुरू वन्दना, जालोर के राजू वैष्णव ने चालो सतसंग में..... एवं जालोर के ही ललित वैष्णव ने कृष्ण भक्ति पर तथा फारूख शेख दीवाना ने खम्मा खम्मा म्हारी रूणिचे रा धणी.....आदि भजन सुनाये जबकि जालोर फुटरमल शर्मा ने भी लोक भजन की प्रस्तुति दी। भजन सन्ध्या के अन्त में लोक भजन गायकों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर जालोर के जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ, जालोर नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष मिश्रीमल गहलोत, पार्षद श्रीमती रेखा माली, साहित्यकार परमानन्द भट्ट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।

----000----

जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा ने ग्राम रिदवा मंे रत्रि चैपाल में सुने अभाव अभियोग

जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा ने ग्राम रिदवा मंे रत्रि चैपाल में सुने अभाव अभियोग
वंचित घरों में शौचालय निर्माण कराने की दी सीख


जैसलमेर, 30 मार्च/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत हमीरा के ग्राम रिदवा में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों के अभाव - अभियोग सुने एवं जन सम्सयाआंे से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किये एवं उनसे ही प्रार्थना पत्रों के संबंध क्या व कितने दिन में कार्यवाही हो सकती उसकी जानकारी ग्रामीणांे को मौकेे पर ही प्रदान कराई। उन्होंने क्षेत्र की पेयजल विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के साथ ही अन्य सरकारी सेवाओं की ग्रामीणों से जानकारी भी ली।
जिला कलक्टर शर्मा ने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए खुले में शौच से होने वाले दुष्परिणामों की ग्रामीणों को जानकारी दी एवं कहा कि जिन घरों में अभी शौचालय का नियमित नहीं कराया। उन लोगो को शौचालय की जीवन की आवष्यकता महसूस करते हुए शीध्र ही घरों में शौचालय का निर्माण की सीख दी एवं पूरी पंचायत को बेहतरीन बनाने की सलाह दी। रात्रि चैपाल मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, कैलाष चंद्र शर्मा, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई, सरपंच हमीरा आनंद सिंह के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर के समक्ष श्रीमती आरती पटिन स्वर्गीय दुर्जनराम जो की विद्युत वितरण निगम का कर्मचारी था एवं उसकी मृत्यु 19 जनवरी 2010 को हो गई। जिसके संबंध में उसके परिजनों ने विधवा आरती को अनुकम्पा नोकरी दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से जानकारी ली तो उसने बताया कि विधवा आरती अधीक्षण अभियंता विद्युत के कार्यालय में शैक्षणिक योेग्यता के साथ दस्तावेज पेष कर दे ताकि उसको अनुकम्पा नोकरी दिलाने के संबंध में कार्यवाही की जा सके।
इसी प्रकार बेलदार की ढाणी के वांसिदांे ने विद्युत पोल के ताण वाले तार में करंट आने की बात कही। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि एक सप्ताह इंसूलेंटर लगाने की व्यवस्था कर दी जायेगी बाद में यह समस्या नही आयेगी। वही मेघवालो के वास में लोगो ने वार्ती के बीच विद्युत ट्रांसर्फारमर को हटाने का प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इसकी जांच कर ट्रांसफार्मर षिफ्ट की कार्यवाही कराई जाएगी।
इन्हांेने रखी समस्याएं
जिला कलक्टर के समक्ष सवाई सिंह ने हमीरा से रिदवा सडक का नवीनीकरण कराने, बेलदारो की ढाणी के लोगो ने रिदवा से ढाणी तक सडक निर्माण कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता पीडब्लयूडी ने बताया कि हमीरा से रिदवा व राष्ट्रीय मार्ग तक सडक का नवीनीकरण क प्रस्ताव लिया गया है स्वीकृति मिलने पर इस सडक का नवीनीकरण करवा दिया जायेगा।
नकताराम मेधवाल ने घर के आगे बरसाती पानी के निकासी का स्थाई समाधान कराने, अगराराम व जीवणाराम ने बीपीएल सूची में नाम जुडवाने , रिदवा के ग्रामीणों ने उच्च प्राथमिक विधालय को माध्यमिक विधालय में क्रमोन्नत कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये। इस संबंध में विकास अधिकारी ने सरपंच को नाली के प्रस्ताव लेकर उसका निर्माण कर पाकर बरसाती पानी की निकासी का स्थाई समाधान कराने से कहा। जिला षिक्षा अधिकारी ने बताया कि रिदवा मंे माध्यमिक विधालय क्रमोन्नत का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जा चूका हैै।
अधिकारियों ने दी योजनाआंे की जानकारी
रात्रि चैपाल के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत एस.एल.सुखाडिया, पीडब्ल्यूडी हरीष माथूर , सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, डाॅ बृजलाल मीणा, जिला रसद अधिकारी औंकार सिंह कविया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास स्नेहलता चैहान, लीड बैंक अधिकारी आर.के.भवरायत, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा, डीईओ प्रारंभिक प्रतापसिंह कसवा ने अपने - अपने विभाग की संचालित जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उसका ग्रामीणों का लाभ उठाने का आग्रह किया।
---000---

राजस्थान दिवस के उपलक्ष में आयोजित की गई विविध प्रतियोगिताएं
जैसलमेर, 30 मार्च/राजस्थान स्थापना दिवस 2016 के अवसर पर अमर षहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर में भाषण एवं ड्राईंग-पेटिंग और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 18 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में महेषदान प्रथम व जितेन्द्र माली द्वितीय रहे। महिला वर्ग में रोनक व्यास प्रथम व पुजा सारस्वत द्वितीय रहे। चित्रकला (ड्राईंग-पेटिंग) महिला वर्ग में आफरीन प्रथम व हस्तु द्वितीय। क्विज प्रतियोगिता मे तुलसीदास प्रथम व बलदेव द्वितीय स्थान पर रहें। सयोजक एवं प्रधानाचार्य श्री नवलकिषोर गोयल ने सभी संयोगियों केा राजस्थान स्थापना दिवस की बधाई देते हुए प्रतियोगिता सम्बन्धी विस्तृत जानकारी देते हुए प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया।
---000---

बाड़मेर। मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार की सहायता स्वीकृत

बाड़मेर। मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार की सहायता स्वीकृत

बाड़मेर। सिधासवा हरनियान निवासी रमेश कुमार की विद्युत हादसे में  मौत के बाद उसके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री सहायता कोष से उसके आश्रितो को 50 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि विभिन्न दुर्घटनाओ मंे व्यक्तियांे की मृत्यु होने अथवा घायल होने पर उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना प्रकट करते हुए मृतकांे के परिवारांे को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता जारी की जाती है। ऐसे ही एक मामले मंे विद्युत हादसे मंे सिंधासवा हरनियान निवासी रमेश कुमार की मौत होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक कल

बाड़मेर। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक कल 

बाड़मेर। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को रखी गई है।जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एवं सदस्य सचिव घनश्याम गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को शाम चार बजे आयोजित होने वाली जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में विभिन्न प्रकरणो  पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर।श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला 3 अप्रैल से

बाड़मेर।श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला 3 अप्रैल से


बाड़मेर। श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले का विधिवत शुभारंभ 3 अप्रैल को प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा। पशुपालन विभाग ने पशुओ  की आवक एवं पशुपालको  के ठहराव के साथ विभिन्न व्यवस्थाओ  के लिए तैयारी पूरी कर ली है। मेला स्थल पर पशुओ की आवक भी शुरू हो गई है।

bnt के लिए चित्र परिणाम

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.बी.आर.जैदिया ने बताया कि तिलवाड़ा पशु मेले के लिए 31 मार्च गुरूवार को चैकियां स्थापित की जाएगी। उन्हांेने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार पशु खरीदने के लिए क्रेता को स्वयं के नाम की जमाबंदी की नकल, कृषि भूमि होने के दस्तावेज एवं पहचान पत्र की प्रतिलिपि उपलब्ध करानी होगी। इसके अलावा पशुआंे को कृषि कार्य या दूग्ध उत्पादन मंे उपयोग मंे लेने का शपथ पत्र, क्रय किए गए पशु को ईयर टैग लगवाना तथा पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करवाना आवश्यक है। उन्हांेने बताया कि पशु परिवहन के उपयोग मंे आने वाले ट्रक मंे बड़े पशु 6 से अधिक नहीं होने चाहिए। परिवहन के दौरान पशुआंे की चमड़ी नहीं छिले इसके लिए उचित प्रबंध संबंधित वाहन मंे किया जाना चाहिए। उन्हांेने बताया कि पशु परिवहन के समय वाहन के साथ पशुआंे की देखभाल के लिए चारा-पानी के लिए श्रमिक सहायक के रूप मंे चलना होगा। साथ ही 3 वर्ष से कम उम्र के गोवंश को राज्य से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उनके अनुसार सभी परिवहन नियमांे का पालन पशुपालक एवं परिवहनकर्ताआंे को आवश्यक रूप से करना होगा।

बाड़मेर। जिला कलेक्टर की अप्रैल माह में होने वाली रात्रि चैपालो का कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर। जिला कलेक्टर की अप्रैल माह में होने वाली रात्रि चैपालो  का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर। बाड़मेर जिले में अप्रैल माह के दौरान जिला कलक्टर के ग्राम पंचायतो  के भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चैपालो  का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियो  को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजन की समस्याओ के समाधान करने के निर्देश दिए गए है।

bnt के लिए चित्र परिणाम

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 1 अप्रैल को सरवड़ी, छाछरलाई कला ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए सरवड़ी मंे रात्रि चैपाल का आयोजन होगा। इसी तरह 5 अप्रैल को पायलाकला एवं सड़ा ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए पायलाकला, ढोक एवं धारासर ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए ढोक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 12 अप्रैल को रात्रि चैपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि कुंडल एवं कांखी ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए 22 अप्रैल को कुंडल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर, पाटोदी एवं रिछोली ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए 26 अप्रैल को पाटोदी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चैपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि सवाउ मूलराज एवं सवाउ पदमसिंह ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए 29 अप्रैल को सवाउ मूलराज ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चैपाल का आयोजन होगा। इस दौरान जिला कलक्टर आमजन की समस्याएं सुनकर समाधान करेंगे। प्रत्येक रात्रि चैपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चैपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि चैपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चैपाल की समाप्ति पर खुली चैपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी, पेयजल एवं विद्यृत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्याआंे की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम क्षेत्र मंे पदस्थापित कर्मचारियांे के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतांे की सुनवाई की जाएगी।

रजिस्टर मंे दर्ज होगी समस्याएं: जिला कलक्टर के रात्रि चैपाल मंे प्रस्तुत की जाने वाली शिकायतांे एवं समस्याआंे की मोनेटरिंग उपखंड अधिकारी के निर्देशन मंे होगी। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारियांे को निर्धारित प्रपत्र मंे रजिस्टर तैयार करने एवं जिला कलक्टर के पहुंचने से पहले नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी द्वारा प्रार्थियांे के विवरण की पूर्ति करवाकर प्रत्येक पार्थना पत्र पर रजिस्टर की क्रम संख्या दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रमांक के अनुसार जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि चैपाल आयोजित होने के बाद संबंधित अधिकारियांे को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इन प्रार्थना पत्रांे पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा संबंधित उपखंड क्षेत्र मंे आगामी तिथि को होने वाली रात्रि चैपाल के दौरान प्रार्थना पत्रांे पर की गई कार्यवाही से जिला कलक्टर को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

बाड़मेर। राजस्थान दिवस पर बाड़मेर में अनूठा सांस्कृतिक संगम

बाड़मेर। राजस्थान दिवस पर बाड़मेर में अनूठा सांस्कृतिक संगम

बाड़मेर। राजस्थान दिवस का मुख्य समारोह बुधवार को जिला मुख्यालय पर शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। गांधी चैक से प्रारंभ हुई शोभायात्रा बेहद आकर्षक का केन्द्र रही। वहीं आदर्श स्टेडियम में  कला एवं संस्कृति से जुड़ी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ  का आयोजन किया गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानो  ने केमल टेटू शो के जरिए दर्शको  को देर तक तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं सेना के पाइप बैंड एवं गेर दलो  तथा स्थानीय कलाकारो  की प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित समारोह के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी बाड़मेर एच.आर.मेहरा के साथ सीमा सुरक्षा बल, सेना समेत विभिन्न विभागांे के अधिकारी, कर्मचारी एवं जन प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

bnt के लिए चित्र परिणाम

जिला मुख्यालय पर गांधी चैक से अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बुधवार प्रातः 9 बजे शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस शोभायात्रा मंे सबसे आगे जिले के विभिन्न स्थानांे से आए गेर दलांे मंे शामिल कलाकार नृत्य करते हुए चल रहे थे। इनके पीछे प्रशासनिक अधिकारियांे एवं गणमान्य नागरिकांे के साथ ढोल वादक प्रस्तुतियां दे रहे थे। शोभायात्रा मंे ऊंटांे पर सवार सीमा सुरक्षा बल के जवान, परंपरागत राजस्थानी वेशभूषा मंे सजे धजे धोड़ांे पर सवार ग्रामीणांे के साथ कलश लिए सैकड़ांे महिलाएं शामिल थी। इसके अलावा बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानांे से आए लोक कलाकार, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नर्सिग स्टूडेंट, स्कूली छात्र-छात्राएं शोभायात्रा मंे शामिल थे। शोभायात्रा स्टेशन रोड़, अहिंसा सर्किल से नेहरू नगर होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुंची। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानांे से आए लोक कलाकार, गेर दल, कालबेलिया समेत विभिन्न प्रकार के नृत्यांे की प्रस्तुति देते रहे। इसको लेकर आमजन मंे खासा आकर्षण देखा गया । यह कलाकार कई स्थानांे पर रूक-रूक कर प्रस्तुतियां देते रहे। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे। आदर्श स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम की शुरूआत बिहारी पंवार द्वारा प्रस्तुत लोक गीत से हुई। इसके बाद बालिकाओं द्वारा आकर्षक घूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

आदर्श स्टेडियम मंे हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं: राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे बुघवार को आदर्श स्टेडियम में दादा-पोता दौड़, पणिहारी दौड़, मूंछ प्रतियोगिता, साफा बांधने की प्रतियोगिता, पारंपरिक श्रृंगार एवं वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित हुई। राजस्थान की कला एवं संस्कृति से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताआंे मंे आमजन ने खासा उत्साह दिखाया।

केमल टेटू शो एवं सेना के बैंड की प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र: आदर्श स्टेडियम मंे सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा प्रस्तुत केमल टेटू शो आकर्षण का केन्द्र रहा। टेटू शो के दौरान ऊंटों पर सवार सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने विभिन्न प्रकार के हैरतअंगेज करतब दिखाए। उंटांे पर सवार जवान के करतबांे को देखकर दर्शक देर तक तालियां बजाते रहे। वहीं सेना के पाइप बैंड की प्रस्तुति ने भी दर्शकांे को खासा प्रभावित किया।

गेर दलांे की प्रस्तुतियांे ने बांधा समां: राजस्थान दिवस समारोह मंे जिले के सनावड़ा, मोतीसरा, जसोल, कमों का बाडा समेत विभिन्न स्थानांे से आए गेर दलांे मंे शामिल कलाकारों ने शानदार गैर नृत्य की प्रस्तुति दी। ढोल पर थाप एवं थाली की टंकार पर कलाकारांे ने देर तक प्रस्तुति देकर दर्शकांे को रोमांचित कर दिया।

समदड़ी। स्वर्णकार समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ने का किया ऐलान

समदड़ी। स्वर्णकार समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ने का किया ऐलान 


रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी 


समदड़ी। स्वर्णकार समाज के लोगों ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्य्क्ष ज्ञापन सोप भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ने का किया ऐलान।। सराफा व्यपारियो ने जिला अध्य्क्ष कानसिंह कोटडी को ज्ञापन देते हुए बताया की सरकार ने जो एक्ससाइज डयूटी के साथ ही कई प्रकार के कानून थोपे हे।जिसको वापस लेने की मांग को लेकर करीब एक महीने से धरना पर्दशन कर रहे हे।मगर सरकार तो जेसे कुम्भ करण की नींद में सोई हे।जिससे हमारे परिवार वालो के लिए रोजी रोटी पर संकट मंडरा रहा हे ।और हमारा रोजगार भी बन्द हे।हममे जिस पार्टी के लिए एक राय होकर मतदान किया अछे दिनों की उम्मीद से मगर अब मुसीबत के समय पार्टी की और से कोई आस्वासन नही मील रहा हे ।व्यपारी आत्म हत्या करने जेसी स्थिति बन गयी हे।इसलिए अध्य्क्ष साहब की मोजुदगी में हम सराफा व्यपारी पार्टी से हर तरह का नाता तोड़ते हे।

बाड़मेर। सरपंच संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन, 1 अप्रैल को करेगें विधानसभा का घेराव

बाड़मेर। सरपंच संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन, 1 अप्रैल को करेगें विधानसभा का घेराव



बाड़मेर। सरपंच संघ बाड़मेर द्वारा ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो में आ रही समस्याओं के निराकरण को लेकर सरपंच संघ जिलाध्यक्ष उगमसिंह राणीगांव के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। स्थानीय महावीर पार्क में एकत्रित हुए जहां पर जिलाध्यक्ष उगमसिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पाईप लाईन में फीड सामग्री बिलों का भुगतान 31 मार्च 2016 तक करवाया जाय ताकि अगले वितीय वर्ष में श्रम सामग्री का अनुपात बना रहे, नरेगा में ग्रेवल सड़क निर्माण के लिए भूमि का समर्पण राज्य सरकार के पक्ष में अनिवार्य किया गया है इसको तत्काल हटाया जाये, इसकी जगह (वर्ष 2006-07 नरेगा शुरूआत से) पूर्व वर्षो की भांति काष्तकारों व ग्राम पंचायत के बीच (एमओयू) सहमति के आधार पर ग्रेवल सड़कों की वित्तीय स्वीकृति के आदेष जारी किये जाये, पूर्व वर्षो की भांति ग्राम पंचायतों में यूपीवीसी पाईप लाईन बिछाने की अनुमति प्रदान की जाये, वर्ष 2016-17 से एचडीपीई पाईप लाईन बिछाने के आदेष को निरस्त किया जाये, ग्राम पंचायतों द्वारा स्थानीय जल समस्याओं के समाधान हेतू बिछाई जाने वाली यूपीवीसी पाईप लाईन हेतू पीएचईडी विभाग से अनापति प्रमाण पत्र जारी करने के तत्काल आदेष करवाये जाये, पिछले एक-डेढ साल से पीएचईडी विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों को पाईप लाईने बिछाने हेतू अनापति प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जा रहे है। तत्काल समाधान किया जाये। नई पंचायतों में वर्तमान में किसी प्रकार की बैठक व्यवस्था हेतू भवन नहीं है लगभग डेढ साल के बीत जाने के बावजूद किसी भी प्रकार का बजट प्राप्त नहंी हुआ है। भूमि के नामान्तरण के किसानों के पक्ष में जमीन हक परित्याग करने पर सरकार द्वारा कीमत की डेढ प्रतिषत स्टाम्प ड्यूटी लगाई गई है जो आम जनता के लिए किसी प्रकार से उपयुक्त नहीं है। अतः इसे निरस्त करवाकर पुर्व की भांति हकर्तक करवाने की व्यवस्था के आदेष करवाये जाये। 


1 अप्रैल को करेगें विधानसभा का घेराव सरपंच संघ प्रवक्ता हिन्दूसिंह तामलोर ने बताया कि पंचायतों में टेंडर प्रक्रिया के विरोध के मामले को लेकर सरकार सरपंच संघ बाड़मेर से जयपुर कुच करेगा। 1 अप्रैल को सरपंच संघ के 24 सूत्री मांग पत्र को लेकर प्रदेष के समस्त सरपंच विधानसभा का घेराव करेगें। बाड़मेर से जिले के समस्त सरपंच 31 मार्च को शाम को जयपुर के लिए रवाना होगें। 
bnt के लिए चित्र परिणाम

इस दौरान ग्रामसेवक संघ जिलाध्यक्ष तनदान चारण, देवाराम जाणी, नाथूराम जांगिड़, कमलसिंह खारिया, आईदानराम सेंवर, आसुराम बेरड़, हनुमान बेनिवाल, रमेष गोलिया, रामसिंह बोथिया, महिपालसिंह जालीपा, मनोज थोरी, मगराज गोदारा, बाबुलाल मेघवाल घेवरचंद जैन, गौतम जैन, रहमान खां, हेराजराम सउ, जितेन्द्रसिंह मुंगडा, जगमालसिंह थोब, कानसिंह भाटी, अमरे खां, डूंगराराम, रणजीत कुमार, आरब खां, सहित उपस्थित रहे।