बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

35 आरडी पर सिंचाई पानी के लिए दिया गया धरना समाप्त,जैसलमेर की अन्य खबरे


जैसलमेर,उपभोक्ता पखवाडे में उपभोक्ताओं को आधार संख्या/आईडी के बिना राषन सामग्री नहीं दी जावेगी
जैसलमेर, 10 फरवरी/पीडीएस के अंतर्गत जिले में कुल राषन कार्ड की सीडिंग लगभग 51 प्रतिषत हुई है। जिसमें से खाद्य सुरक्षा पात्र परिवारों की सीडिंग मात्र 65 प्रतिषत हुई है। पीडीएस सीडिंग के लिए अनिवार्य है कि राषन कार्ड धारक का आधार कार्ड बना हुआ हो अथवा उस राषन कार्ड में से परिवार के कम से कम किसी एक सदस्य का आधार कार्ड बना हो। जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने बताया कि यह अनिवार्य है कि जिले के समस्त राषन कार्ड धारक जो नियंत्रित वस्तुए प्राप्त करते है एवं मुख्य रुप से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी सर्वोच्च प्राथमिकता देकर मुख्या अथवा परिवार की एक सदस्य का रजिस्र्टेषन करवाकर 12 अंको का आधार नम्बर या 28 नम्बर की आधार आईडी उपलब्ध करावे तभी इन परिवार की पीडीएस सीडिंग सभंव हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार/ग्राम सेवक/ईमित्र कियोष्क धारक पीडीएस सीडिंग के लिए आधार नम्बर के अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित होने की स्थिति में हां या नहीं को आवष्यक रुप से अंकित करेंगे।

उपभोक्ता पखवाडा सप्ताह 10 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा इस दौरान खाद्य सामग्री का वितरण किया जायेगा। जिन परिवार को पास आधार संख्या/आईडी नहीं है उन्हंे तब तक खाद्य एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराना सम्भव नहीं होगा। जब उपभोक्ता आधार संख्या/आईडी प्रस्तुत कर देगा तभी उसे बकाया सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी। सभी उपभोक्ताओ से अपेक्षा है कि इस उपभोक्ता पखवाडें में अपने परिवार के मुख्या अथवा राषन कार्ड में दर्ज सदस्यों में से कम से कम एक सदस्य का आधार नं./आईडी जमा करावे नहीं तो वे सामग्री से वंचित रहेगे।

---000---



35 आरडी पर सिंचाई पानी के लिए दिया गया धरना समाप्त

धरने पर अनषन पर बैठे लोगो को जूस पिलाकर कराया धरना समाप्त


जैसलमेर, 10 फरवरी/नहरों में सिंचाई पानी की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ रामगढ के बैनर तले पिछले तीस दिनों से रामदेव वितरिका की 35 आरडी पर चल रहा धरना समाप्त हो गया है। धरने पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, अधीक्षण अभियन्ता आईजीएनपी डूडी, तहसीलदार जैसलमेर धर्मराज गुर्जर ने धरने पर बैठे देवीलाल रिणवा, महिला किसान नेता गोमतीदेवी, प्रेमसिह, के साथ ही अन्य लोगो को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया।

---000---

जल स्वावलम्बन अभियान की प्रगति सुनिष्चित हो



जैसलमेर, 10 फरवरी/मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अन्तर्गत चयनित गांवो मंे प्रस्तावित डीपीआर अनुसार कार्यो की पूर्ण पारदर्षिता और गुणवता के साथ क्रियान्विति सुनिष्चित किये जाने हेतु राज्य स्तर से कड़े कदम उठाये जा रहे है। कार्यो की क्रियान्विति हेतु विभिन्न मदो में जारी की गई राषि के विरूद्ध स्वीकृत कार्यो में से मौके पर कितने कार्य वास्तव मंे प्रारम्भ हुए है, की ठोस अनुपालना चाही जा रही है। इसी सिलसिले में आज राज्य स्तर से पूरे प्रांत के सभी जिला एवं ब्लाॅक मुख्यालय से विडियों काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से संवाद कर आयुक्त जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग ने फीडबेक लिया। इस वीसी में सभी जिला स्तर पर एडीएम भागीरथ शर्मा, सीईओ नारायण सिंह चारण, डीएफओ डाॅ ख्याति माथूर, एसई वाटरषेड भागीरथ विष्नोई और जलदाय विभाग, उपनिदेषक कृषि एवं सभी लाईन डिपार्टमेंन्ट के अधिकारी शामिल हुए। प्रत्येक ब्लाॅक स्तर से भी सभी स्थानीय अधिकारियों ने वीसी में भाग लिया। वीसी मंे इस योजना में प्रस्तावित एवं स्वीकृत कार्यो की प्रगति की मोनेटरिंग हेतु आॅन लाईन व्यवस्था की जानकारी राज्य स्तर से दी गई। इस अभियान में कार्यो की प्रगति की सूचना महज औपचारिक माध्यम की सूचना न रह कर प्रत्येक कार्य की भौतिक प्रगति मोबाईल एप्प के माध्यम से इकट्ठा करने की भी व्यवस्था विकसित की गई है।

जिसमंे प्रत्येक फिल्ड स्तर का कर्मचारी कार्य की प्रगति का फोटोग्राफ मोैके पर खडा होकर रियल टाईम वैबसाईट पर भेज सकेगा एवं जिला एवं राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारी कार्यो की प्रगति की समीक्षा आॅन लाईन सीेधा मौैके से कर सकेगें। इस प्रकार की व्यवस्था राज्य मंे प्रथम बार लागू की गई है।

जैसलमेर जिले में प्रस्तावित कार्यो में स्थानीय पुलिस विभाग द्वारा सहभागिता निभाने एवं पुलिस विभाग के श्रमदान एवं अन्य संभव भागीदारी हेतु पहल की गई है। जिले के पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने चयनित क्षेत्रों से सम्बंधित पुलिस थाना अधिकारियेां से उपयुक्त कार्य चयन करने हेतु कहा गया है।

विष्नोई ने बताया कि शीघ्र ही स्थान चयन कर संभवतः किन्ही पांच गांवो मंे कोई पांच कार्य पुलिस विभाग अपनी सहभागिता से सम्पादित करने की दिषा में कार्य कर रहा है। इसी प्रकार सुजलाॅन एनर्जी के स्थानीय प्रतिनिधि भी अभियान अन्तर्गत चयनित क्षेत्रों में से गांव तेजुवा, पोहडा, आसदे की ढाणी देवा आदि में प्रस्तावित कार्यो की जानकारी लेकर किसी एक गांव में सामुदायिक उपयोग के मुख्य कार्यो मंे कम्पनी की भागीदारी सुनिष्चित किये जाने हेतु कम्पनी के सक्षम स्तर से निर्णय की प्रक्रिया में है। शीघ्र ही यह कम्पनी सीएसआर के तहत् अपनी सहभागिता स्वरूप कार्य प्रारम्भ करने जा रही है।

योजना अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो की सघन मोनेटरिंग के तहत् सभी कनिष्ठ अभियंता, पंचायत समिति के जेटीए, जलग्रहण विभाग के डब्ल्यूडीटी आदि आवंटित गांवो का नियमित भ्रमण कर कार्यो की प्रगति सुनिष्चित कर रहे हेै। कार्यो में स्थानीय स्तर पर प्राप्त होने वाले सहयोग एवं सहभागिता को भी पृथक से रिकोर्ड किया जा रहा है।

जैसलमेर। राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को दी कृमि मुक्ति दवा



जैसलमेर। राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को दी कृमि मुक्ति दवा
जैसलमेर। राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर शास्त्री कालोनी स्थित कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को कृमि निवारण दवा (एल्बेंडाजाॅल) खिलाई गई।

विद्यालय आयोजन प्रभारी श्रीमती मंजू ने बताया कि विद्यालय की वरिष्ठ षिक्षिकाओं की देखरेख में 3 से 9 वर्ष की आयु वर्ग के बालक - बालिकाओं को यह दवा दी गई। दवा से पूर्व बालक - बालिकाओं को इस दवा के बारे में जानकारी देते हुए पुष्पा शर्मा ने बताया कि यह दवा छोटे व बड़े बच्चों के पेट में होने वाले कृमि (कीड़े) मारने का कार्य करती है तथा चिकित्सा विभाग की देखरेख में दी जा रही यह दवा पूर्ण सुरक्षित है।

विद्यालय की षिक्षिका सुलोचना ने इससे पूर्व बालक - बालिकाओं से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा बताया कि यदि किसी बालक को सिरदर्द बुखार या अन्य कोई परेषानी या बीमारी है तो ये दवा न लें, विद्यालय में दीर्घ विश्राम के बाद बच्चों को दवा खिलाई गई।

इसके साथ ही बच्चों को सदैव सफाई स्वच्छता रखने के बारे में जानकारी देने के साथ ही सदैव साफ पानी पीने, खाने की वस्तुओं को ढक कर रखने खाना खाने से पूर्व हाथ धौने तथा खुले में शौच न करने की जानकारी दी गई।

------------------------------------------------------------

जैसलमेर महाविद्यालय के पूर्व छात्र सम्मेलन

जैसलमेर महाविद्यालय के पूर्व छात्र सम्मेलन

जैसलमेर महाविद्यालय के एल्यूमिनी एषोसिएसन (पूर्व छात्र) की बैठक दिनांक 17.02.2016 को प्रातः 12ः00 बजे महाविद्यालय में आयोजित की जा रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जे.के.पुरोहित ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के इस महाविद्यालय में षिक्षा प्राप्त कर चुके सभी पूर्व छात्र/छात्राएँ इस बैठक में उपस्थित होकर महाविद्यालय का गौरव बढायें। महाविद्यालय के पूर्व छात्र जो कि विभिन्न राजकीय गैर राजकीय व्यावसायिक क्षेत्रो में महाविद्यालय का मान-सम्मान बढा रहें है। वे इस अवसर पर उपस्थित होकर महाविद्यालय विकास में अमूल्य सुझाव दे सकते है।

पटवार भीर्ती परीक्षा में बोर्ड के निर्देशों का करें पालन- श्री सुरेश सिंधी



पटवार भीर्ती परीक्षा में बोर्ड के निर्देशों का करें पालन- श्री सुरेश सिंधी
अजमेर, 10 फरवरी। पटवार भीर्ती परीक्षा 2016 के जिला प्रभारी अधिकारी श्री सुरेश सिंधी ने बताया कि शनिवार 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में परीक्षार्थी राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालायीक सेवा चयन बोर्ड के निर्देशों की पालना करें।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड की वैबसाईट से ई प्रवेश पत्रा डाउनलोड करेंगे। प्रवेश पत्रा एवं एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्रा जो कि मतदाता पहचान कार्ड , पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस में से कोई एक होगा के आधार पर तलाशी उपरान्त परीक्षा केन्द्र में प्रातः 11 बजे प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को अपने साथ नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, नीला पारदर्शी बाॅल पेन एवं चीकनी सतह का एक गत्ता, बोर्ड या तख्ती लाने की अनुमति बोर्ड द्वारा प्रदान की गई है। बोर्ड द्वारा घड़ी, मोबाईल फोन, ब्ल्यूटूथ डिवाईस, संचार उपकरण, किताब, नोटबुक, पर्ची, केलकूलेटर, बेग एवं पर्स को परीक्षा केन्द्र में लाना प्रतिबन्धित किया है। परीक्षा के दौरान नकल करने के लिए अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाकर परीक्षा निरस्त की जाएगी तथा बोर्ड द्वारा भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के लिए रोक लगायी जा सकती है।

यह रहेगा ड्रेस कोड

श्री सिंधी ने बताया कि परीक्षार्थी साधे कपड़े पहनकर आएंगे। परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेबों वाली जर्सी या स्वेटर जिसके बटन छोटे हो पहनकर आ सकेंगे। सूट, टाई, मफलर, जाकेट, कोट, ब्लेजर, जरकीन तथा शाॅल का उपयोग करने वालों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे कपड़े जिनमें आपत्तिजनक सामग्री छुपाए जाने की संभावना हो पहनकर नहीं आवें। शर्ट पर किसी प्रकार का बैज लगा हुआ नहीं हो। महिलाएं अपने बालों में रबर बैंड या सादा किस्म की हैयर पिन लगा कर आ सकती है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय अपना स्वेटर, जर्सी, जुते, मोजे तथा स्कार्फ उतारकर तलाशी देनी होगी।




भूतपूर्व सैनिकों को करवाना होगा ज्वाईन्ट नोटिफिकेशन

अजमेर, 10 फरवरी। भूतपूर्व सैनिक जो एक जनवरी 1986 से पूर्व सेवानिवृत हुए है को अपनी पत्नी अथवा आश्रित का नाम पारिवारिक पेंशन के लिए पी.पी.ओ में ज्वाईन्ट नोटिफिकेशन करवाना होगा। इससे संबंधित प्रपत्रा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त कर जमा करवाना होगा।

बाड़मेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज



बाड़मेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
बाड़मेर,10 फरवरी। बाड़मेर जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं के समाधान के लिए जन सुनवाई का आयोजन गुरूवार को प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे रखा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि माह के द्वितीय गुरूवार 11 फरवरी को जिला स्तर पर जन सुनवाई आयोजित होगी। इसमंे जिले के समस्त विधायकांे एवं जिला प्रमुख को आमंत्रित किया गया है। इसमंे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिले के उपखंड अधिकारी एवं उपखंड स्तरीय अन्य विभागीय अधिकारी भी भाग लेंगे। जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक भी इसके साथ आयोजित होगी। उनके मुताबिक परिवादियांे की संख्या के मददेनजर जन सुनवाई के समय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं स्थानीय निकाय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कोष एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे इस दौरान आवश्यक सूचनाआंे के साथ जन सुनवाई मंे उपस्थित हो।

बाड़मेर,जेब वाली शर्ट नहीं पहन सकेंगे पटवार परीक्षा के अभ्यर्थी



बाड़मेर,जेब वाली शर्ट नहीं पहन सकेंगे पटवार परीक्षा के अभ्यर्थी
बाड़मेर, 10 फरवरी। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया है। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी ऐसी शर्ट नहीं पहन सकेंगे, जिसमें जेब हो। इसके अलावा जेब वाले गर्म कपड़े स्वेटर-जर्सी के पहनने पर रोक रहेगी।

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा 13 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। बोर्ड ने यह स्ष्पट कर दिया है कि अभ्यर्थियों को सादे कपड़े पहन कर ही आना होगा। सूट, टाई, मफलर, जैकेट, कोट, ब्लेजर, जरकिन, शॉल आदि पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही ऐसे कपडे पहन कर आने होंगे, जिसमें बटन न लगे हों। ऐसे कपड़े पहन कर आने वाले परीक्षाथियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से रोक लिया जाएगा, जिनके कपडे देखकर ऐसा लगेगा कि इनमें कुछ आपत्तिजनक साम्रगी छुपाए जाने की आशंका हो। साथ ही शर्ट में किसी भी तरह का बैज और बड़े बटन वाले कपड़े भी नहीं पहन कर प्रवेश नहीं करने दिए जाएगा। महिलाआंे को अपने सिर में साधारण रबड़ बैंड और हेयर पिन लगाकर आने के निर्देश दिए गए है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश लेने से पहले परीक्षार्थी को जूते-मोजे खोलकर और स्कार्फ हटाकर भी तलाशी देनी होगी।

बाड़मेर, महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे जोब कार्ड नवीनीकरण को निर्देश जारी



बाड़मेर, महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे जोब कार्ड नवीनीकरण को निर्देश जारी
बाड़मेर, 10 फरवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जोब कार्डाें के नवीनीकरण करने के संबंध मंे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज ने निर्देश जारी किए है। जारी किए गए जोब कार्ड के पूर्णरूपेण भर जाने के उपरांत आवश्यकतानुसार नया जोब कार्ड जारी किया जा सकता है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने निर्देश जारी किए है कि जोब कार्ड भर जाने अथवा फट जाने की स्थिति मंे नया जोब कार्ड तुरंत जारी किया जाए। इस दौरान यह ध्यान रखना होगा कि जोब कार्ड का नंबर परिवर्तित नहीं हो। साथ ही इस प्रकार से जारी किए गए जोब कार्ड पर नवीनीकरण का इन्द्राज भी आवश्यक रूप से किया जाए। इसके अतिरिक्त जोब कार्ड मंे श्रमिकांे की भुगतान राशि मय तिथि समेत सभी प्रविष्टियां आवश्यक रूप से करने के लिए निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारियांे को जोब कार्ड मंे रोजगार की मांग का विवरण, कार्य का नाम जिस पर रोजगार उपलब्ध कराया गया तथा किए गए भुगतान का विवरण संबंधित इन्द्राज करने के निर्देश दिए गए है।

केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री कल बाड़मेर आएंगे



केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री कल बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 10 फरवरी। केन्द्रीय पर्यटन, संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार) एवं नागर विमानन राज्य मंत्री डा.महेश शर्मा गुरूवार को बाड़मेर के दौरे पर आएंगे। बाड़मेर प्रवास के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शिरकत करेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री पर्यटन, संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार) एवं नागर विमानन डा.महेश शर्मा गुरूवार रात्रि मंे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस मंे जन प्रतिनिधियांे एवं कार्यकर्ताआंे की बैठक लेंगे। इसके बाद प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेकर केन्द्रीय योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि केन्द्रीय राज्य मंत्री शुक्रवार प्रातः 11 बजे पत्रकारांे से रूबरू होंगे। इसके उपरांत 11.30 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

बाड़मेर जिले मंे 32 ग्राम पंचायतें होगी ओडीएफ



बाड़मेर जिले मंे 32 ग्राम पंचायतें होगी ओडीएफ
बाड़मेर, 10 फरवरी। बाड़मेर जिले की 17 पंचायत समितियांे की 32 ग्राम पंचायतंे 31 मार्च तक ओडीएफ घोषित होगी। इस संबंध मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने संबंधित विकास अधिकारियांे को इन ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्ति के लिए प्रत्येक घर मंे शौचालय बनवाने के निर्देश दिए है। बाड़मेर जिले मंे अब तक दो ग्राम पंचायतांे बेरीवाला तला एवं गुमाने का तला को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 8 फरवरी को आयोजित हुई समीक्षा बैठक के दौरान विकास अधिकारियांे की ओर से बाड़मेर जिले की 32 ग्राम पंचायतांे को ओडीएफ करवाना तय किया गया है। इसके तहत बालोतरा पंचायत समिति की बिठूजा, कनाना, बाड़मेर पंचायत समिति की मूढो की ढाणी,राणीगांव एवं भाड़खा, बायतू मंे कोसरिया एवं खीपर, चैहटन मंे बावड़ीकला, धनाउ मंे आलमसर, बुरहान का तला, धोरीमन्ना मंे खारी एवं धोरीमन्ना, गडरारोड़ मंे फोगेरा,गिड़ा मंे खोखसर पश्चिम, जाखड़ा,गुड़ामालानी मंे नगर एवं गुड़ा, कल्याणपुर मंे अराबा चैहान, पाटोदी मंे पाटोदी, बाणियावास, रामसर मंे पांधी का पार, रामसर, समदड़़ी मंे सरवड़ी, सेवाली, सेड़वा मंे सेड़वा, हरपालिया, शिव मंे झाफलीकला, निंबला, सिणधरी मंे चाडो की ढाणी, डंडाली, सिवाना मंे मोकलसर एवं पादरू को ओडीएफ घोषित करवाया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इन ग्राम पंचायतांे मंे वृहद स्तर शौचालय निर्माण करवाने एवं आमजन को प्रोत्साहित करने के लिए उपखंड एवं विकास अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है।

जैसलमेर की खबरें। कचहरी परिसर से आज की खबरें

जैसलमेर की खबरें। कचहरी परिसर से आज की खबरें 
बच्चों को एलबेण्डाजोल गोली खिलाकर किया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आगाज
जैसलमेर, 10 फरवरी/स्वर्णनगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, चैनपुरा जैसलमेर में विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी,जिला प्रमुख जैसलमेर अंजना मेधवाल, जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, सभापति नगर परिषद जैसलमेर कविता खत्री,पार्षद वार्ड नम्बर 6 रेखा देवी द्वारा किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय में अध्ययनरत विधार्थियों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिए अपने हाथ से एलबेण्डाजोल गोली खिलाकर कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया । जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि जिले मे बच्चो में शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए राष्ट्रीय कृमि नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चो एवं किषोरो को स्कुलों व आंगनवाडी केन्द्रो के माध्यम से एलबेण्डाजोल गोली दी जा रही है। उन्होने चिकित्सा विभाग, षिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को समन्वयक स्थापित कर कार्यक्रम का सफल संचालन करने के निर्देष दिये। जिला कलक्टर ने बताया कि ऐसे लक्षित बच्चे जो आज 10 फरवरी 2016 को बीमार होने, अनुपस्थित रहने अथवा अन्य किसी कारण से उक्त दवा से वंचित रह जाऐंगे उन्हे कृमि नियंत्रण औषधी (ऐलबेण्डाजोल) दिनांक 15 फरवरी 2016 को मोप-अप दिवस पर दी जावेगी।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के शुभारम्भ अवसर पर संयुक्त निदेषक डाॅ.राजा चांवला, स्टेट नोडल अधिकारी डोडा पोस्त षिविर डाॅ. जायसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ.आर.पी.गर्ग, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) डाॅ. मुरलीधर सोनी, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक प्रताप सिंह, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग स्नेहलता पंवार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, चैनपुरा के प्रधानाध्यापक जानकी वल्लभ पुरोहित, अध्यापक सुखदेव सिंह व चुन्नीलाल पंवार, शांतिलाल शर्मा व चिकित्सा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के शुभारम्भ समारोह का मंच संचालन उमेष आचार्यद द्वारा किया गया ।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों के शरीर व दिमाग का सम्पूर्ण विकास नही हो पाता है, कुपोषण व खून की कमी होती है व हमेषा थकावट रहती है। डिवार्मिग की दवाई लेने से कृमि रोग से मुक्ति हो जायेगी। उन्होने चिकित्सा विभाग, षिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को कृमि संक्रमण की दवाई से सभी विद्यालयों एवं आंगनवाडी केन्द्रो पर बच्चों को निःषुल्क आवष्यक रूप से प्रदान कर लाभान्वित करने की बात कही । जैसलमेर विधायक भाटी ने बच्चों को नाखून साफ रखने , जूते व चप्पल पहने रखने,स्वच्छ शौचालय का प्रयोग करने,खाने से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोने, साफ व शुद्ध पानी पीने के लिए डंडी वाले लोटे का प्रयोग करने के कृमि संक्रमण से बचने कंे प्रमुख तरीके के बारे में जानकारी दी ।

जिला प्रमुख जैसलमेर अंजना मेधवाल ने भी बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिए बच्चों को एलबेण्डाजोल गोली लेकर अभियान में सहयोग देने व अपने आस पास के बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के बारे में जानकारी प्रदान करने की बात कही ।

डाॅ.नायक द्वारा सभी मंचासीन अतिथियो का स्वागत किया गया । डाॅ. आर.पी.गर्ग, जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने कार्मकम में उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि जिले मे बच्चो में शारिरीक एवं मानसिक विकास के लिए राष्ट्रीय कृमि नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चो एवं किषोरो को स्कुलों व आंगनवाडी केन्द्रो के माध्यम से एलबेण्डाजोल गोली दी जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में आज दिनांक 10 फरवरी 2016 को सभी विधालयो व आंगनवाडी केन्द्रों पर राष्ट्रीय कृमि नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत गोली खिलाई जावेगी।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, चैनपुरा जैसलमेर में ही संचालित आॅगनवाडी केन्द्र वार्ड नम्बर 6 चैनपुरा में भी सभी अतिथियों जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी,जिला प्रमुख जैसलमेर अंजना मेधववाल, सभापति नगर परिषद जैसलमेर कविता खत्री,पार्षद वार्ड नम्बर 6 रेखा देवी द्वारा द्वारा उपस्थित 30 बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिए अपने हाथ से एलबेण्डाजोल सिरप पिलाई गई। इस अवसर पर आॅगनवाडी केन्द्र पर महिला पर्यवेक्षक कान्ता आचार्य , आॅगनवाडी कार्यकर्ता सुधा बल्लाणी उपस्थित थी ।

-जिन विधालयों खेल मैदान की भूमि नहीं है वहां भूमि चिन्हित कर आंबटन के लिए प्रस्ताव पेष करे - जिला कलक्टर

विधालयों को विद्युत कनेक्षन के लिए विधायक एवं सांसद कोष से कराने के प्रयास करने के दिये निर्देष


जैसलमेर, 10 फरवरी/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने रमसा गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देष दिये कि जिन विधालयों के संस्थाप्रधानों द्वारा विधालय विकास कोष की राषि खर्च नहीं की जाती है उनकी बैठक लेकर विधालय विकास कार्य के लिए वे पैसे खर्च कराने के निर्देष प्रदान करावें एवं उसके उपरान्त भी वे पैसे खर्च नहीं करते है तो उनको कारण बताओ नोटिस जारी करे। उन्होंने विधालय विकास कोष से किस - किस मद में पैसे खर्च किए जा सकते है उसकी चैक लिस्ट बनाकर संबंधित संस्थाप्रधानों को उपलब्ध करावें।

उन्होंने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिन विधालयों में खेल मैदान के लिए भूमि नहीं है उन संस्था प्रधानों को निर्देष करें कि वे खसरे का चयन कर खेल मैदान के लिए भूमि आंबटन के प्रस्ताव संबंधित तहसीलदार एवं उपखण्ड अधिकारी को तत्काल ही पेष करे ताकि विधालयों के लिए खेल मैदान के लिए भूमि आंवटित करवाई जा सके। उन्होंने जिन 8 माध्यमिक विधालयों में विद्युत कनेक्षन नहीं है उनके लिए अधीक्षण अभियन्ता को पत्र भेजकर विद्युत कनेक्षन की कार्यवाही शीध्र करावे। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक से विधालयांे के विद्युत कनेक्षन की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि 870 उच्च प्राथमिक/प्राथमिक विधालायों में विद्युत कनेक्षन नहीं है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने प्रारंभिक जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये परिपत्र की सूचना सहित जिले के दोनो सांसद एवं विधायकों को उनके विकास मद से विधालयों को विद्युत कनेक्षन के लिए आग्रह करावे।

जिला कलक्टर शर्मा ने बुधवार को रमसा की गतिविधि के लिए गठित जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर, प्रारंभिक प्रताप सिंह कसवा, एडीपीसी दलपत सिंह के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने बैठक में विधालयों में बालिकाओं को दी जा रही ट्रांस्पोर्ट सुविधा, विधालय विकास कोष, विधालयों में फर्नीचर की उपलब्धता, विद्युत कनेक्षन, कम्प्यूटर लैब की स्थिति, के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने विधालयों में खेेल मैदानों को महानरेगा के तहत विकसित कराने के लिए प्रस्ताव पंचायत के माध्यम से पेष करवाकर उसको स्वीकृत कराने के निर्देष दिये।

उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि जिन विधालयों में फर्नीचर की उपलब्धता कम है वहां पर जन सहयोग से फर्नीचर क्रय करावें एवं साथ ही ऐसे विधालयों की सूची बनाकर संबंधित सांसद व विधायकों से भी उनके फंड से फर्नीचर खरीद के लिए आग्रह करावे। उन्होंने माॅडल विधालय में सभी षिक्षकों को आरकेसीएल के माध्यम से आईटी का प्रषिक्षण दिलावें एवं इस प्रकार से व्यवस्था करें कि इन विधालयों के साथ माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विधालय के 50 - 50 षिक्षकों का बैच बनाकर चिन्हित करे ताकि उनको नजदीकी केन्द्र से आरकेसीएल के माध्यम से प्रषिक्षण दिलाने की व्यवस्था की जा सके।

उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जो 25 गांव चिन्हित किये गये है उनमें स्काउट, गाइड द्वारा जल संरक्षण के कार्यो में अवकाष के दिन श्रमदान भी करावे। उन्होंने जैसलमेर माॅडल विधालय में फर्नीचर क्रय की कार्यवाही शीध्र कराने के निर्देष दिये। उन्होंने शारदे बालिका छात्रावास भादरिया, नाचना एवं सोनू का कार्य शीध्र ही पूरा कराने के निर्देष दिये। उन्होंने सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विधालयों में ग्रीन बोर्ड उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।

बैठक में एडीपीसी दलपत सिंह ने रमसा की विभिन्न गतिविधियों की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला।

---000---

बलिकाओं के आत्म रक्षा के लिए प्रषिक्षण चालू करावें - जिला कलक्टर

जैसलमेर, 10 फरवरी/मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2015-16 में बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्म रक्षा प्रषिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उनको आत्मरक्षा का प्रषिक्षण दिया जाना है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने इस संबंध में राजकीय बालिका महाविधालय के साथ ही राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर एवं पोकरण के साथ ही बडे़ - बड़े कस्बें नाचना, मोहनगढ़, रामगढ़ में भी बालिकाओं की आत्म रक्षा के लिए प्रषिक्षण कराने पर विषेष जोर दिया।

जिला कलक्टर शर्मा ने बालिकाओं के आत्म रक्षा प्रषिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन के संबंध में आयोजित बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर, प्रारंभिक प्रताप सिंह कसवा, एडीपीसी दलपत सिंह, खेल अधिकारी लक्षमण सिंह तंवर, उपनिदेषक महिला एवं बालविकास स्नेहलता चैहान, शहर कोतवाल देवीदान बारहठ, मैसर्स स्पोर्टस कंस्लटेंट के जिला र्कोडिनेटर वीरसिंह भी उपस्थित थे। खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इसके अंतर्गत जिन माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विधालय में कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाएं है एवं महाविधालय की बालिकाओं को आत्म रक्षा का प्रषिक्षण प्रदान किया जाएगा।

वीरसिंह ने बताया कि राजकीय बालिका महाविधालय में 321 एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में 698 बालिकाओं का आत्म रक्षा प्रषिक्षण के लिए पंजीयन किया गया हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रषिक्षण 15 फरवरी से 26 फरवरी तक दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने इस प्रषिक्षण के लिए महिला कोच एवं उनके सहयोगी की व्यवस्था प्राथमिकता से करने के निर्देष दिये। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक को कहा जाये कि उनके वहां महिला एसआई एवं कास्टेंबल है तो उनको भी इस प्रषिक्षण में शामिल करावे। उन्होंने षिक्षा विभाग के अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे भी महिला शारीरिक षिक्षिकाओं को भी इसमें शामिल करें ताकि वे आगे मास्टर टेªनर के रुप में काम कर सके। ---000---

बाड़मेर,जालीपा मंे गौरव सैनानी रैली आज



बाड़मेर,जालीपा मंे गौरव सैनानी रैली आज
बाड़मेर, 10 फरवरी। गौरव सेनानियांे एवं विरांगनाओं के लिए जालीपा सैन्य मुख्यालय मंे गुरूवार को प्रातः 10 बजे से गौरव सैनानी रैली का आयोजन किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर से.नि. हरदत्त शर्मा ने बताया कि रैली में सैनिकों से संबंधित समस्याओं का निराकरण एवं ई जीवित प्रमाण पत्र का पंजीकरण किया जाएगा। इसके लिए सभी गौरव सैनानियों को अपनी डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पहचान पत्र, पीपीओ, आधार कार्ड की फोटो प्रति साथ लाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि रैली के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से कैन्टीन सुविधा, ईसीएचएस रिकार्ड तथा अन्य समस्याओं का निवारण किया जाएगा।

सरकार का फैसला, मंत्रियों से छिनेगा गृह जिले का प्रभार!

सरकार का फैसला, मंत्रियों से छिनेगा गृह जिले का प्रभार!

गृह जिले में प्रभारी लगे मंत्रियों के दिन अब लदने वाले हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के चलते राज्य सरकार ने निर्णय किया है कि जिस मंत्री का विधानसभा क्षेत्र उसके प्रभार वाले जिले में ही आ रहा है, उसका जिला बदला जाएगा।

उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक सरकार की ओर से लिए गए फीडबैक मंे सामने आया कि इन मंत्रियों को ज्यादा जोर खुद के विधानसभा क्षेत्र का काम करवाने में ही रहता है। इसको लेकर कुछ जिलों से अधिकारियों पर दबाव डालने की शिकायतें भी मुख्यमंत्री कार्यालय को मिली हैं। पंचायत और निकाय चुनावों में भी पार्टी गृह जिले में लगे एक मंत्री की मनमानी से हार चुकी है।

जिले के दूसरे विधायक भी गृह जिले में लगे मंत्रियों की मनमानी की कई बार शिकायत कर चुके हैं। करीब एक माह पहले इसे लेकर मुख्यमंत्री स्तर पर हुई बैठक के बाद मंत्रियों को नए जिले का प्रभार सौंपने का काम शुरू हो गया है। जल्द ही नई सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। राज्य सरकार ने मंत्रिमण्डल विस्तार के बाद दिसम्बर, 2014 में ही जिलों के प्रभारी मंत्री लगाए थे।

तीन पहले ही हटाए जा चुके

बारां के प्रभारी कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी को कुछ समय पहले कोटा तथा सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान को नागौर से हटाकर झालावाड़ और बूंदी जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया था। बूंदी के प्रभारी परिवहन राज्यमंत्री को बारां का प्रभारी मंत्री बनाया जा चुका है।

उठते रहे हैं सवाल

राजस्थान भाजपा के संगठन प्रभारी रह चुके सौदान सिंह ने भी एक बैठक में कहा था कि प्रभारी मंत्री जिलों में जाने के बाद लोगों से मिलते ही नहीं है। नजदीकी तीन-चार लोग ही उन्हें घेरे रहते हैं। मंत्रियों को पूरे जिले के लोगों से मिलना चाहिए।

इनसे वापस होगी जिम्मेदारी

गुलाब चंद कटारिया- उदयपुर

कालीचरण सराफ-जयपुर

नन्द लाल मीणा- प्रतापगढ़

राजेन्द्र राठौड़- चूरू, झुंझुनूं

गजेन्द्र सिंह खींवसर- जोधपुर, जालोर

सुरेन्द्र गोयल- पाली

डॉ. रामप्रताप- हनुमानगढ़

किरण माहेश्वरी- राजसमंद

हेम सिंह भडाना- अलवर

अजय सिंह किलक-नागौर, सीकर

अमराराम- बाड़मेर, जैसलमेर

कृष्णेन्द्र कौर दीपा- भरतपुर

वासुदेव देवनानी- अजमेर

सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी- श्रीगंगानगर

जीतमल खांट- बांसवाड़ा

ओटाराम देवासी- सिरोही

शर्ट में जेब तो पटवारी परीक्षा से बाहर, ये रहेगा ड्रेस कोड

शर्ट में जेब तो पटवारी परीक्षा से बाहर, ये रहेगा ड्रेस कोड


पिछले दिनों कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल के मामले सामने आने के बाद राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने पटवारी परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया है। नकल और पेपर आउट होने से रोकने में असफल रह रहे प्रशासन ने अभ्यर्थियों पर सख्ती शुरू कर दी हैं। पटवारी भर्ती परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थी ऐसी शर्ट नहीं पहन सकेंगे, जिसमें जेब हो। साथ ही ऐसे गर्म कपड़े स्वेटर-जर्सी भी नहीं पहन सकेंगे, जिनमें जेब लगी हो।

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में पटवारी भर्ती परीक्षा 13 फरवरी को प्रदेश भर में दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। बोर्ड ने यह स्ष्पट कर दिया है कि अभ्यर्थियों को सादे कपड़े पहन कर ही आना होगा। सूट, टाई, मफलर, जैकेट, कोट, ब्लेजर, जरकिन, शॉल आदि पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

साथ ही ऐसे कपडे पहन कर आने होंगे, जिसमें बटन न लगे हों। ऐसे कपड़े पहन कर आने वाले परीक्षाथियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से रोक लिया जाएगा, जिनके कपडे देखकर ऐसा लगेगा कि इनमें कुछ आपत्तिजनक साम्रगी छुपाए जाने की आशंका हो। साथ ही शर्ट में किसी भी तरह का बैज और बड़े बटन वाले कपड़े भी नहीं पहन कर प्रवेश नहीं करने दिए जाएगा। महिलाएं भी अपने सिर में साधारण रबड़ बैंड और हेयर पिन लगाकर ही आएं। इसके अलावा परीक्षा केंद्र में प्रवेश लेने से पहले परीक्षार्थी को जूते-मोजे खोलकर और स्कार्फ हटाकर भी तलाशी देनी होगी।

जयपुर।पत्नी के हत्यारे को मिली उम्र कैद की सजा



जयपुर।पत्नी के हत्यारे को मिली उम्र कैद की सजा



नशे में पत्नी को जलाकर मारने के प्रकरण में एडीजे-5 ने मंगलवार को आरोपित को उम्रकैद की सजा सुनाई।

अभियोजन पक्ष के अनुसार 25 अप्रेल 2014 को गंभीर रूप से झुलसी बगराना निवासी हनीफा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

प्रकरण की जांच में सामने आया कि नशे में धुत पति नूर इस्लाम ने पत्नी से झगड़े के बाद उस पर जलता हुआ लैंप फेंक दिया था। इससे हनीफा गंभीर रूप से झुलस गई थी।

यायिक कर्मचारी आज से आंदोलन पर

राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ ने प्रदेश सरकार से शेट्टी आयोग की सिफारिशें लागू न किए जाने पर बुधवार से आंदोलन पर जाने का फैसला किया है।

संगठन के प्रवक्ता योगेश महर्षि, महामंत्री बद्रीलाल चौधरी ने बताया कि बुधवार को कलेक्ट्रेट सर्किल से लेकर शहीद स्मारक तक रैली निकाली जाएगी। फिर वापस यहां कलेक्ट्रेट सर्किल पर धरना दिया जाएगा। उच्च न्यायालय ने 9 फरवरी तक सिफारिशें लागू कराने का आश्वासन दिया था।

राम ने हनुमान पर चलाया था ब्रह्मास्त्र, इस कवच से बचे थे प्राण

राम ने हनुमान पर चलाया था ब्रह्मास्त्र, इस कवच से बचे थे प्राण

पवनपुत्र हनुमान भगवान श्रीराम के महान भक्त हैं। राम की लंका पर विजय में हनुमान का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके समान भगवान राम का भक्त मिलना दुर्लभ है। चाहे राम-रावण का युद्ध हो या मां सीता की खोज अथवा लक्ष्मण के लिए संजीवनी बूटी लाने का काम, वीर हनुमान सब में आगे रहे।

पद्म पुराण में वर्णित एक कथा के अनुसार, एक बार श्रीराम ने हनुमानजी पर ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया था। भगवान ने अपने प्रिय भक्त पर ब्रह्मास्त्र क्यों चलाया? इसके पीछे भी एक कथा है। माना जाता है कि नारद मुनि के मन में हनुमान को लेकर असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई कि वे उनसे भी बड़े भक्त हैं।

- ऐसे करें सरस्वती का पूजन, सब काम हो जाएंगे सिद्ध

उन्होंने हनुमानजी की परीक्षा लेने की योजना बनाई। कुछ दिनों बाद श्रीराम ने एक भोज का आयोजन किया। उसमें अनेक ऋषियों-तपस्वियों को निमंत्रण दिया गया। विश्वामित्र भी वहां उपस्थित थे। तब नारद ने हनुमानजी को यह सुझाव दिया कि विश्वामित्र को बहुत ज्यादा आदर-सत्कार पसंद नहीं है। दूसरी ओर उन्होंने विश्वामित्र को उकसाया कि हनुमान आपकी अनदेखी कर रहे हैं।

रुष्ट होकर विश्वामित्र ने श्रीराम से शिकायत की कि वे हनुमानजी को दंडित करें। श्रीराम अपने गुरु की आज्ञा का उल्लंघन नहीं कर सकते थे, इसलिए उन्होंने हनुमानजी पर अनेक तीरों का प्रहार किया। उस समय हनुमानजी ध्यानमग्न थे।

उन पर श्रीराम के किसी भी अस्त्र का कोई असर नहीं हुआ। तब श्रीराम ने उन पर ब्रह्मास्त्र चलाया परंतु हनुमान पूर्ववत ध्यानमग्न बैठे रहे। उन पर ब्रह्मास्त्र का भी कोई प्रभाव नहीं हुआ। नारद समेत हर कोई चकित था। आखिर ब्रह्मास्त्र भी हनुमान का कुछ नहीं बिगाड़ सका?

तब नारद उनके समीप गए और उनसे प्रश्न किया कि वे ब्रह्मास्त्र के प्रहार से भी सुरक्षित क्यों हैं। हनुमानजी ने जवाब दिया- मैं उस समय भगवान श्रीराम का नाम जप रहा था। अत: ब्रह्मांड की कोई भी शक्ति मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती थी। जिसके पास राम नाम का कवच हो, अस्त्र-शस्त्र उसे क्या हानि पहुंचा सकते हैं?

यह उत्तर सुनकर नारद भी हनुमान के चरणों में नतमस्तक हो गए। अब उन्हें समझ में आ गया कि हनुमान श्रीराम के सबसे बड़े भक्त क्यों हैं। इस कथा एक का मर्म यह भी है कि जो समर्पित होकर भगवान की भक्ति करता है, बड़े से बड़ा संकट भी उसे हानि नहीं पहुंचा सकता।

ये हैं बसंत पंचमी के 2 श्रेष्ठ योग, जानिए कब है पूजन का शुभ समय

ये हैं बसंत पंचमी के 2 श्रेष्ठ योग, जानिए कब है पूजन का शुभ समय


बसंत पंचमी मां सरस्वती की आराधना का महापर्व है जो ज्ञान, सद्बुद्धि, विवेक और यश प्रदान करने वाली देवी हैं। 12 फरवरी 2016 को बसंत पंचमी अनेक शुभ योग लेकर आ रही है जो आपके समस्त श्रेष्ठ कार्य सफल बनाएंगे।

इस दिन सर्वार्थ सिद्धि व अमृत योग का निर्माण हो रहा है। ये दोनों ही योग शुभ कार्यों के लिए अतिश्रेष्ठ होते हैं। इनमें किया गया कार्य निर्विघ्न संपन्न होता है।

बसंत पंचमी को देवी सरस्वती का पूजन कर शुभ कार्यों का श्रीगणेश करने से आपको सफलता मिलेगी। पौराणिक मान्यता के अनुसार, माघ मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी को देवी सरस्वती का उद्भव हुआ था। अत: हर साल यह दिन उन्हीं की वंदना करते हुए उनके शुभ गुणों को समर्पित किया जाता है।

बसंत पंचमी के दौरान मौसम भी सुहावना होता है। न ज्यादा सर्दी होती है और न गर्मी। तन और मन की प्रसन्नता के लिए यह मौसम बहुत श्रेष्ठ माना जाता है। इसी समय प्रकृति भी अपने विविध रंगों से शृंगार करती है।

कब करें शुभ काम

पंडितों के अनुसार, पंचमी तिथि 12 फरवरी की मध्य रात्रि 2.32 तक रहेगी। 13 फरवरी को तिथि का क्षय हो रहा है। अत: शुभ कार्य व अनुष्ठान आदि 12 फरवरी को ही करने चाहिए।

दूसरी ओर, बसंत पंचमी के दिन सूर्योदय से लेकर प्रात: 9.16 बजे तक भद्रा रहेगी। भद्रा में पूजन व शुभ कार्यों का निषेध किया जाता है। इसलिए मां सरस्वती का पूजन भद्रा समाप्ति के पश्चात ही करना चाहिए। पूजन के लिए श्रेष्ठ समय 9.30 बजे से होगा जो संपूर्ण दिन रहेगा।

बसंत पंचमी से कुछ और परंपराएं भी जुड़ी हैं। इसी दिन से होलिका निर्माण किया जाता है और फाल्गुन के गीत शुरू हो जाते हैं। यह दिन विद्या की देवी को समर्पित है। इसलिए बसंत पंचमी से बच्चों को अक्षर ज्ञान भी दिया जाता है।

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016

सिवाना। अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

सिवाना। अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

सिवाना। सिवाणा क्षेत्र में अज्ञात युवक के शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे के मोकलसर चोराये पर एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। इसके पश्चात सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई व शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनख्त नही हो पाई थी। मामले की विस्तृत जानकारी आना शेष।

जैसलमेर अवैध देह व्यापार में लिप्त हाउसिंग बोर्ड से एक महिला व पुरूष गिरफतार



जैसलमेर अवैध देह व्यापार में लिप्त हाउसिंग बोर्ड से एक महिला व पुरूष गिरफतार
दोनो को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने शहर में देह व्यापर का भन्दा फोड़ करते हुए दो  किया पुलिस अधीक्षक   की  नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत जैसलमेर को जरिये मुखबिर ईतला मिली कि हाउसिंग बोर्ड स्थित क्वाटर संख्या टी 7 में एक आदमी और एक औरत किराये पर रह रहे है, जो अवैध देह व्यापार करते है। जिस पर नरेन्द्र कुमार दवे वृताधिकारी वृत जैसलमेर मय महिला पुलिस थाना स्टाॅफ द्वारा दिनंाक 08.02.2016 को सांय 4 बजे हाउसिंग बोर्ड स्थित क्वाटर संख्या टी 7 पर ंडेकोय (बोगस ग्राहक) मामुर कर भेजा गया, जिस पर डेकोय (बोगस ग्राहक) द्वारा ईशारा करने पर वृताधिकारी वृत जैसलमेर मय स्टाॅफ द्वारा संयुक्त दबिश दी जाकर मौका पर पहॅूच देह व्यापार में लिप्त जसपालसिंह पुत्र दर्शेनसिंह जाति सिख निवासी गली सं. 4 दशमेश नगर, जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब व उसकी सहयोगी महिला को दस्तयाब कर महिला पुलिस थाना जैसलमेर लाकर पुछताछ की गई, दौराने पुछताछ आरोपियान ने बताया कि वह लोग अवैध देह व्यापार करते है तथा जो आमदनी होती है उसको बराबर बांट देते है। आरोपी जसपालसिंह पिछले 04 वर्षो से रिको काॅलोनी जैसलमेर में मजदूरी करता है तथा बताया कि करिब 5-6 महिने पूर्व उसका महिला से सम्पर्क हुआ था। जिससे दोस्ती हो गई तथा जैसलमेर में अच्छी आमदनी होने महिला को अवैध देह व्यापार के लिये हाउसिंग बोर्ड स्थित क्वार्टर संख्या टी 7 किराये पर लेकर बुलाया। जिसके बाद लगातार अवैध देह व्यापार शुरू कर दिया। दोनो आरोपियान को गिरफतार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। मुकदमा का अनुसंधान जेठाराम निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर द्वारा किया जा रहा है।

 

बाड़मेर भामाषाह योजना के अन्तर्गत वार्ड सं. 18 में षिविर में 1 भी नहीं हुआ पंयीयन



बाड़मेर भामाषाह योजना के अन्तर्गत वार्ड सं. 18 में षिविर में 1 भी नहीं हुआ पंयीयन
बाड़मेर:- 09 फरवरी 2016

पार्षद दिलीपसिंह गोगादे ने बताया कि मंगलवार को वार्ड संख्या 18 में भामाषाह षिविर में 1 भी भामाषाह का पंजीयन नहीं हुआ वार्ड में षिविर के दौरान न तो कोई आधार कार्ड बनाने वाले न कोई बैंक वाले, न कोई रसद विभाग आॅफिस से, मात्र एक भामाषाह कार्ड बनाने वाला व एक नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित था। आयुक्त को कई फोन करने पर भी रिसिव नहीं किया और न ही हीरालाल मालू सांख्यकी विभाग को फोन करने पर रिसिव किया।

नगर पालिका द्वारा नियुक्ति षिविर प्रभारी को फोन करने पर फोन स्विच आॅफ मिला। वार्ड की जनता तीन चार घंटे इंतजार करती रहीे। किसी भी सदस्य का पंजीयन नहीं हो पाया। नगर परिषद आयुक्त सरकार की महती योजना की धज्जिया उड़ाने में लगे है। उनकी षिविरों में किसी प्रकार की माॅनीटरिंग नहीं है। वार्ड में 1 भी पंजीयन नहीं होने पर वार्डवासियों में भारी रोष है। इसकी षिकायत वार्डवासियों द्वारा मुख्यमंत्री को की जायेगी।

पार्षद ने बताया कि आयुक्त इन षिविरों में सरकारी पैसे का चूना लगाने में लगे है। इन षिविरों में रिजल्ट शून्य है।

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा मेगा सुपर स्पेसलिटी मेडिकल शिविर का आयोजन।।2300 से अधिक मरीज देखे




जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा मेगा सुपर स्पेसलिटी मेडिकल शिविर का आयोजन।।2300  से अधिक मरीज देखे 


आम जन को स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध करा सराहनीय कार्य।।कलेक्टर।

जैसलमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा की जैसलमेर में आम जन के लिए चिकित्सा विशेषज्ञो द्वारा स्वास्थ्य सेवाओ में सराहनीय सेवाए दी वो जैसलमेर याद रखेगा।निकट भविष्य में जिला प्रशासन ऐसे कार्यक्रमों के लिए पूरा सहयोग करेंगे।आप काम करिये हम आपके साथ हैं।शर्मा ग्रुप फॉर पीपुल्स और चौखाराम धनदे स्मृति सेवा संसथान के तत्वाधान में थार हॉस्पिटल बाड़मेर के सहयोग से आयोजित मेगा सुपर स्पेसलिटी निशुल्क मेडिकल केम्प के समापन समारोह में बोल रहे थे।उन्होंने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स एक एनर्जी के साथ काम करती हैं।जैसल्मेर की मुलभुत सुविधाए चिकित्सा क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा उपलब्ध कराई।उन्होने कहा की एक दिन में 23 सौ मरीजो को लाभान्वित करना बड़ी उपलब्धि हे।खास बात की शिविर में उच्च स्तरीय जाँचे निशुल्क उपलब्ध कराई।।उन्होंने कहा की टीम के साथ विकलांगो के लिए विशेष शिविर लगाने के प्रयास करेंगे।।




इससे पूर्व रविवार सुबह नो बजे जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने फीता काट कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।इस दौरान चिल्त्सको की पूरी टीम और ग्रुप के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।राणी दान सिंह तंवर ,पूर्व सभापति अशोक तंवर सहित कई प्रमुख जन उपस्थित थे।।




समापन समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने कहा की मैं जंहा जाता हूँ चिकित्सको की कमी प्रमुखता से सामने आती हैं।मुद्दे उठते रहते हैं विभिन्न मंचो पर ।मगर ग्रुप ने ग्राउंड लेवल पर मेगा शिविर का आयोजन कर इसे साकार कर दिखाया।उन्होंने कहा की जैसलमेर में जनहित कार्यो की असीम संभावनाएं हैं।युवा वर्ग सकारात्मक सोच के साथ समाज हित में काम करे।।उन्होंने कहा की स्वास्थ्य के साथ शिक्षा ,में भी काम की जरुरत हैं। इन्होंने ग्रुप फॉर पीपुल्स की तारीफ करते हुए कहा की बाड़मेर जैसलमेर में जिसतरह ग्रुप काम कर रहा हैं जल्द ग्रुप राजस्थान स्तर पर होगा।जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा की ग्रुप का आभार की उन्होंने सेवा का अवसर दिए।स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से अल्पकालीन ही सही मगर लोगो को बड़ी राहत दी।नगर परिषद सभापति कविता खत्री ने कहा की ग्रुप के कार्य की जितनी सराहना की जाए कम हैं उन्होंने कहा की सकारात्मक सोच के साथ काम करने वालो का सदा स्वागत। आप कार्य करे।।नगर परिषद हर संभव सहायता और सहयोग उपलब्ध कराएगी।।उपाध्यक्ष रमेश जीनगर,जैसलमेर से ग्रुप प्रभारी दलवीर सिंह भाटी,विवेक भाटिया,ग्रुप के इंद्र प्रकाश पुरोहित,हरीश धनदे,ने भी संबोधित किया।इससे पूर्व डॉ विकास चौधरी ने कहा की जिस तरह की सुविधा और उत्साह जैसलमेर ने शिविर में उप्लब्श कराया ।हम बार बार सेवा करने आने को तैयार हैं।उन्होंने कहा कीजैसल्मेर में स्वास्थ्य क्षेत्र में जब भी याद करेंगे साथ खड़े रहेंगे।।




इससे पूर्व शिविर में विभिन्न चिकित्सको ने 23 सौ से अधिक मरीजो के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें राहत प्रदान की।शिविर में उच्च स्तरीय जाँचे निशुल्क उपलब्ध कराई गयी साथ ही निःउलक दवाईयां जरुरत मन्दो को उपलब्ध कराई। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की जैसलमेर में कार्यकरने का पहला अवसर हे।सभी साथियो के सहयोग ने शिविर को सफल बना लोगो को राहत प्रदान दी।।




ये थे उपस्थित।




मुकेश गज़्ज़ा, अनिल शर्मा,मूलशंकर व्यास,दीन मोहमनद,आसाराम सिंधी,अखे दान बरहट,बाबू भाई शेख ,ताराचन्द सेवक,मदन लायचा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जैसलमेर केन्द्रीय पर्यटन, कला, संस्कृति एवं नागरिक उड्डयन मंत्री एक दिवसीय दौरे पर



जैसलमेर केन्द्रीय पर्यटन, कला, संस्कृति एवं नागरिक उड्डयन मंत्री एक दिवसीय दौरे पर
जैसलमेर केंद्र सरकार के संस्कृति, पर्यटन एवं नागर विमानन राज्यमंत्री डाॅ. महेश शर्मा गुरूवार जैसलमेर क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री शर्मा 11 फरवरी को जैसलमेर दौरे पर रहेगें तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेगें तथा पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियो के साथ ही आमजन से रुबरु होंगे।

बाड़मेर जैसलमेर सांसद निजी प्रवक्ता अरुण पुरोहित ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गुरुवार को जाेधपुर पहुंचने के बाद सुबह सड़क मार्ग से जैसलमेर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12.30 बजे जैसलमेर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में भाजपा एवं एनडीए के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक लेगें। दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट में में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित केंद्र प्रवृतित येाजनाओं की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे। उसके बाद होटल डेजर्ट टुलिप में क्षेत्र के प्रबुद्धजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी एवं समाजसेवी संस्थाओं के साथ चाय पर चर्चा के तहत आगामी केंद्रीय आम बजट पर सुझाव के लिए चर्चा करेंगे। शाम 5 बजे जैसलमेर के हवाई अड्डे का निरीक्षण के साथ ही सोनार किला, हवेलियों, सांस्कृतिक कला केंद्रों एवं सम का भ्रमण करेंगे तथा रात 8 बजे बाड़मेर के लिए रवाना होंगे।

बाड़मेर इलेक्ट्रोनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क - ;ई-विनद्ध मोबाइल एप से अपडेड होंगी वैक्सीन रिपोर्ट



बाड़मेर इलेक्ट्रोनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क - ;ई-विनद्ध मोबाइल एप से अपडेड होंगी वैक्सीन रिपोर्ट

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान द्वारा प्रदेष में नवजात षिषु को लगाये जाने वाले जीवन रक्षक वैक्सीन के लिए रियल टाईम टेम्प्रेचर एवं स्टॅाक की जानकारी मोबाइल एप के माध्यम से भी अपडेट की जाएगी। चिकित्सा विभाग, राजस्थान के तत्वाधान में एवं युनाईटेड नेषन्स डवलपमेन्ट प्रोग्राम ;न्छक्च्द्ध के सौजन्य से एक नया मोबाइल एप ई-विन तैयार किया गया है। यह मोबाइल एप जिले के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत कोल्ड चेन हैन्डलर्स को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें वे प्रतिदिन वैक्सीन की उपलब्धता एवं वितरित की गई वैक्सीन की मात्रा को दर्ज करेंगे। इसके लिए बाड़मेर जिले के सभी कोल्ड चेन हैण्डलर को एक दिवसीय प्रषिक्षण देने के लिए दिनांक 09-10 व 12-13 फरवरी को होटल वेदांत में ई-विन ;इलेक्ट्रोनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्कद्ध प्रषिक्षण का आयोजन होगा। इसमें सभी कोल्ड चेन हैन्डलर्स को ।दकतवपक डवइपसम च्ीवदम वितरित किये जायंेगे। यह प्रषिक्षण युनाईटेड नेषन्स डवलपमेन्ट प्रोजेक्ट आफिसर डा. सुबोध माहेष्वरी की की देख रेख में सम्पन्न हो रहा है। प्रषिक्षण के दौरान बाड़मेर के सी.एम.एच.ओ. डा. सुनील सिंह बिष्ट, आर.सी.एच.ओ डा. महेष कुमार गौतम ने प्रषिक्षण सत्र का जायजा लिया व कोल्ड चेन हैन्डलर्स को मोबाईल फोन वितरित कर उचित दिषा निर्देष दिये।

मिशन निदेशक महोदय श्री नविन जैन के नेतृत्व में यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित कराया जा रहा है।

इस प्रषिक्षण के पष्चात सभी टीकों की जानकारी मोबाइल एप के जरिए अपडेट होगी। किस सेंटर पर किस बिमारी के कितने टीके मौजूद हैं, किस हालत में हैं, उनका कोल्ड चेन मेनटेन है या नहीं। पूरा विवरण अपडेट होता रहेगा।

वैक्सीन के सही रखरखाव व गुणवत्ता बनाये रखने के लिए कोल्ड चैन मेनटेन होना बेहद जरूरी है। इसको देखते हुए एप में कोल्ड चैन पर भी नजर रखने की व्यवस्था की गयी है। वैक्सीन रखे जाने वाले आईएलआर ;आइस लाईण्ड रेफ्रिजरेटरद्ध में एक सिम व टैम्प लाॅगर मषीन लगयी हुई है। वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए 2 से 8 डिग्री का तापमान जरूरी है। जैसे ही यह तापमान इससे कम व अधिक होगा मोबाइल व इंटरनेट के जरीये स्टाॅक व अन्य विवरण के साथ ही कोल्ड चैन की भी जानकारी संबंधित अधिकारियों तक पहुंच जायेगी।



जैसलमेर वाहन चोर गैंग का एक ओर चोर गुजरात से गिरफतार





जैसलमेर वाहन चोर गैंग का एक ओर चोर गुजरात से गिरफतार

 

गुजरात के सुरत, भडूच, धानेरा एवं जैसलमेर राजस्थान से वाहन चोरी किये
जैसलमेर माह अक्टूम्बर एवं नवम्बर में शहर जैसलमेर के गाॅधी काॅलोनी एवं इन्दिरा काॅलोनी से 02 बोलेरो कैमर चोरी होने की घटना हुई थी। उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए एक विशेष गठित टीम हैड कानि. बस्ताराम, अचलाराम, कानि. दिनेश चारण, जगदीशदान, मलकेश, कैलाश एवं प्रेमराम की गई। उक्त टीम द्वारा चैपहियाॅ वाहनों एवं चोरों की जिला बाडमेर, जोधपुर, जालोर, सिरोही एवं गुजरात के कई शहरों में सघन तलाश की। उक्त तलाश के दौरान टीम द्वारा पूर्व में चैपहिया वाहन चोरी का शातिर चोर शैतान गोदारा को गिरफतार करने में काम्याबी हासिल की थी। शैतानाराम की गिरफतारी के बाद राजस्थान एवं गुजरात के वाहनों की चोरी में सक्रिय गैंग का पर्दाफाश हुआ। जिसके बाद टीम द्वारा अन्य वांछित चोरों की तलाश जारी रखी। इसी दौरान टीम को जरिये मुखबीर ईतला मिली कि नरपसिंह जोकि शैतानाराम एवं निम्बाराम गैंग का सक्रिय चोर है। जिसने वाहनों को गैंग के साथ मिलकर चोरी किया एवं आगे दलालों को बैच दिया। जो कि जालोर में है। जिस पर विशेष टीम द्वारा जालोर जिले में तलाश कर पता किया तो नरपतसिंह गुजरात में है। जिस पर टीम द्वारा गुजरात पहॅूच कर नरपसिंह पुत्र रामसिंह निवासी सिया, धाणेरा गुजरात को धाणेरा से गिरफतार किया गया। जोकि जैसलमेर शहर से चैपहियाॅ वाहन चोरी की वारदातों में लिप्त होने से पुछताछ की जाने पर उसने शहर जैसलमेर से 02 वाहन चोरी करना स्वीकार किया।

झालावाड़। मिट्टी ढ़हने से 3 महिलाएं दबी, दो की मौत

झालावाड़। मिट्टी ढ़हने से 3 महिलाएं दबी, दो की मौत


झालावाड़। झालावाड़ जिले में मनोहर थाना के देकड़िया खेड़ी में मिट्टी ढ़हने से 3 महिलाएं मिट्टी के ​नीचे दब गई, जिसमें 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य मिट्टी के नीचे दबी महिला की हालात गंभीर होने के चलते झालावाड़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

2-women-died-in-jhalawar-23587

पूरा मामला दांगीपुरा थाना क्षेत्र का है, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिलाओं को मिट्टी से बाहर निकाला और 1 महिला को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया। मिट्टी के नीचे दबकर मरने वाली महिलाओं में 16 साल की बालिका राजू बाई व सम्पत बाई शामिल हैं। पुलिस ने महिलाओं के शवों का मनोहर थाना अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।गौरतलब है कि दुघर्टना का कारण गांवों में आज भी महिलाएं घरों को पोतने के लिए मिट्टी का इस्तेमाल करती हैं और इसी को लेने ये महिलाएं गई थी।

अलवर। रेप के बाद 10 साल की मासूम को छत से फेंका

अलवर। रेप के बाद 10 साल की मासूम को छत से फेंका


अलवर। अलवर के टपुकड़ा इलाके में एक 10 वर्षीय बच्ची का खून में सना शव बरामद हुआ है। पोस्टमॉर्टन रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची को मौत के घाट उतारने से पहले मारपीट की गई फिर उसके साथ बलात्कार किया गया जिसके पश्चात बच्ची को बहुमंजिला ईमारत से नीचे फ़ेंक दिया गया। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर काफी रोष में हैं और आरोपी को तुरंत तलाश कर फांसी पर चढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

10-year-innocent-girl-thrown-to-roof-after-rape-56895

पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के शरीर पर कई सारे चोट के घाव थे जो नीचे गिरने से नही बल्कि मारने और जबरदस्ती करने से हुए है। पुलिस के अनुसार खून में लथपथ बच्ची को जब अस्पताल पहुंचाया गया तो सिर में चोट लगने कि वजह से बच्ची ने दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद बच्ची का शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। बच्ची के पिता एक मजदुर है जो कि मूलरूप से मध्यप्रदेश के निवासी है।

जयपुर। बुधवार को देशभर के सर्राफा व्यापारी करेंगे हड़ताल

जयपुर। बुधवार को देशभर के सर्राफा व्यापारी करेंगे हड़ताल


जयपुर। 10 फरवरी को देशभर में ज्वैलर्स और सर्राफा व्यापारी हड़ताल पर रहेंगे। प्रदेश में भी सर्राफा व्यापारियों ने 10 फरवरी को हड़ताल की घोषणा की है। राजधानी जयपुर में जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी और जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन इस हड़ताल में शामिल होंगे। यह हड़ताल दो लाख या उससे ज्यादा कीमत की ज्वैलरी खरीदने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य करने के विरोध में की जा रही है।

national-level-strike-called-by-jewelers-on-wednesday-80616

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने ज्वैलरी ट्रेड में काले धन के प्रवाह को रोकने के लिए 1 जनवरी से यह नया नियम लागू किया था। लेकिन ज्वैलर्स इसका विरोध कर रहे हैं। ज्वैलर्स का कहना है कि अभी देश में पैन कार्ड बेहद कम लोगों के पास हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में तो पैनकार्ड की लोगों को जानकारी ही नहीं है। इसलिए अभी यह नियम लागू करना व्यवहारिक नहीं है। हालांकि सरकार ज्वैलर्स के तर्क से सहमत नजर नहीं आ रही है। अब ज्वैलर्स ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए 10फरवरी को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की है।

भीलवाड़ा। 12वीं के छात्र ने नाबालिग को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

भीलवाड़ा। 12वीं के छात्र ने नाबालिग को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में एक नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर बंधक बनाकर एक छात्र द्वारा दुष्कर्म करने के मामले का खुलासा हुआ है। पीड़िता अपने परिजनों के साथ शम्भूगढ़ थाने पहुंची जहां पर उसने घटना की जानकारी देकर आरोपी नारायण गुर्जर निवासी परा के खिलाफ पोस्को में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल हेतु भीलवाड़ा चिकित्सालय ले गई।

student-of-12-class-raped-a-underage-girl-in-bhilwara-23578

पूरा मामला भीलवाड़ा जिले की ग्रामपंचायत जगपुरा के गुलखेड़ा गांव का है, जहां तीन फ़रवरी को पीड़िता दूध डेयरी पर दूध देने गई थी। वापिस लौटते समय आरोपी नारायण गुर्जर उसे बहला फुसलाकर खेत पर ले गया। जहां उसको एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस आरोपी नारायण गुर्जर की सरगर्मी से तलाश कर रही है। आरोपी छात्र नारायण गुर्जर आसीन्द में कक्षा 12 का छात्र बताया जा रहा है।

भीलवाड़ा। गौमूत्र से दो ट्यूब लाईट को 48 घंटे तक चलाने में पाई सफलता

भीलवाड़ा। गौमूत्र से दो ट्यूब लाईट को 48 घंटे तक चलाने में पाई सफलता

भीलवाड़ा। देश में बिजली संकट को दूर करने व गाय को बचाने के उद्देश्य को लेकर भीलवाडा कृषि मंडी सचिव विष्णुदत शर्मा ने गौमूत्र से बिजली जलाने का अनुठा प्रयोग किया। विष्णुदत्त ने गौमूत्र से 12 वोल्ट की बैटरी को छह घंटे तक चार्ज करने के बाद दो ट्यूब लाईट और दीपक को 48 घंटे तक चलाने में सफलता पाई है।

new-invention-for-electricity-by-cow-urine-in-bhilwara-23574

बता दें कि भीलवाडा कृषि मंडी सचिव विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि उन्होंने गाय को बचाने के लिए यह प्रयोग किया जिसमें 12 वोल्ट की बैटरी में सिरिज (सुई) से गौमूत्र डालकर उसको छह घंटे चार्ज किया जाता है व छः घंटे चार्ज करने के बाद उस 12 वोल्ट की बैटरी से दो ट्यूब लाईट व दीपक 48 घंटे तक चलाए जा सकते हैं। साथ ही मण्डी सचिव ने यह भी बताया कि इससे हम घातक रसायन का उपयोग करने से भी बच सकते हैं व जहां किसानों के खेतों में रात को लाईट नहीं हो वहां भी इससे लाईट जला सकते हैं।

बाड़मेर। जेठ से अनैतिक संबंध बनाने से किया इंकार, पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान

बाड़मेर। जेठ से अनैतिक संबंध बनाने से किया इंकार, पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान

बाड़मेर। देश में न्याय व्यवस्था होने के बाद भी आज भी कही न कही खाफ पंचायत बरकार है.आए दिन खाफ पंचायत की फैसलों की खबर आती रहती है.। बाड़मेर जिले के पचपदरा तहसील के सराणा गाँव में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पंचायत के तुगलकी फरमान विवाहिता और उसके पुरे परिवार को भारी पड़ गया। पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए एक विवाहिता पर 21 लाख का जुर्माना लगाने का हुक्म सुनाया है। साथ ही पीहर पक्ष का भी समाज में हुक्का-पानी भी बंद कर दिया गया है। वहीं, पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है। पंचायत ने जिस विवाहिता के खिलाफ ये फैसला सुनाया है। उस विवाहिता का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने अपने जेठ के खिलाफ अवैध संबध के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया तो मामले से नाराज जातीय पंचो ने विवाहिता के पीहर वालो को समाज से बहिस्कृत कर हुक्का-पानी भी बंद कर 21 लाख रूपये का जुर्माना लगा दिया। पीड़ित परिवार ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश कर निष्पक्ष जाँच करने की मांग की । पीड़ित विवाहिता ने 14 जातीय पंचो के खिलाफ समाज से बहिस्कृत करने का मामला पुलिस थाना पचपदरा दर्ज करवाया है।



जब इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख से बात की तो उन्होने कहा की पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी। बरहाल अब देखना यह होगा की पुलिस के उच्चाधिकारी इस मामले को कितना गंभीरता से लेकर इस पीड़िता को न्याय दिलाते है यह आने वाला वक्त बताएगा।

मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

बालोतरा। पाकिस्तानी ISI को सेना की जानकारी लिक करने के आरोप में तीन लोग पकड़े गए

बालोतरा। पाकिस्तानी ISI को सेना की जानकारी लिक करने के आरोप में तीन लोग पकड़े गए

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा

बालोतरा। जासूसी के मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो ने कार्रवाई कर डाकघर बालोतरा के 3 लोगो को हिरासत में लिया है।मेल आईडी के जरिए पाकिस्तान सूचना भेजने की आशंका जताई जा रही है। बालोतरा में हिरासत में लिए तीन कार्मिकों में एक महिला भी शामिल है।पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। इनके कब्जे से पुलिस ने एक लेपटॉप भी बरामद किया है।एसपी अनिल परिस देशमुख ने बताया कि सोमवार को एसएसबी टीम बालोतरा पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से टीम ने पोस्ट ऑफिस में जाकर जांच की तो पाया कि बालोतरा पोस्ट ऑफिस में कार्यरत पोस्टमास्टर चिमनाराम दईया डाक सहायक इस्लामुद्दीन ने पोस्ट ऑफिस के कंप्यूटर से सामरिक महत्व की जानकारी ई-मेल से संदिग्ध व्यक्तियों को भेजी है। जांच के आधार पर एसएसबी टीम ने चिमनाराम दईया इस्लामुद्दीन के विरुद्ध धारा 3, 3/9 शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 में प्रकरण दर्ज करवाया। एसएसबी टीम ने जब डाक सहायक इस्लामुद्दीन के नीलम सिनेमा के पीछे स्थित किराए के आवास पर दबिश दी तो वहां से तीन लाख दस हजार रुपए नगदी मिली। इसके अलावा इस्लामुद्दीन का लेपटॉप अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की गई। हिरासत में लिए कार्मिकों में से एक भीलवाड़ा तथा दो बालोतरा के निवासी हैं।


पाली। पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य

पाली। पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य

पाली।कोतवाली पुलिस ने सोमवार को अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो समस्यों को बाड़मेर से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सदस्यों पर राजस्थान व गुजरात के कई क्षेत्रों के थानों में वाहन चोरी, पुलिस पर फायरिंग व मादक पदार्थों की तस्करी के मामले दर्ज हैं।कोतवाली थाना प्रभारी देरावरसिंह सोढ़ा ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को जालोर के जिलादरा क्षेत्र के ढाव गांव निवासी रघुनाथ पुत्र भीयाराम विश्नोई व बाड़मेर के धोरीमना क्षेत्र के माणकी गांव निवासी हनुमान पुत्र राजूराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है।कोतवाली पुलिस के एएसआई रामकुमार, कांस्टेबल हरकेश, रामनिवास व जयप्रकाश ने आरोपितों को मोबाइल की लोकेशन के आधार पर बाड़मेर से गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से नया गांव क्षेत्र से चोरी की गई बोलेरो गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस अब इस गिरोह के जालोर के धोरीमना निवासी कमलेश व जोधपुर के धवा गांव निवासी मनोहर की तलाश कर रही है।


कई वारदातों में लिप्त
गिरोह ने गुजरात व राजस्थान में एक दर्जन से अधिक वाहन चुराए हैं। आरोपितों के खिलाफ बाड़मेर क्षेत्र में नहर के किनारे सिंचाई के लिए लगी मोटर चुराने एवं मादक पदार्थों की तश्करी के कई मामले दर्ज हैं। जनवरी माह में गिरोह ने पाली व धोरीमना से एक बोलेरो व बालोतरा से एक पिकअप चुराई थी।



दीपावली पर ही छूटा था रघुनाथपुलिस ने बताया कि आरोपित रघुनाथ के खिलाफ राजस्थान व गुजरात में वाहन चोरी के 8 मामले दर्ज हैं। वह दीपावली पर जमानत पर छूटा था। आरोपित हनुमान के खिलाफ भी बाड़मेर में चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के फरार दो आरोपितों में से धोरीमरा के कमलेश के खिलाफ पुलिस पर फायरिंग करने व वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं। धवागांव का मनोहर वाहन चोरी के मामले में पुलिस हिरासत से फरार चल रहा है।

बाड़मेर। शिव सेना के बैनर तले बाड़मेर बंद सफल रहा

बाड़मेर। शिव सेना के बैनर तले बाड़मेर बंद सफल रहा

बाड़मेर। शहर में बढ़ रहे आवारा पशुओं के आतंक और बार-बार हो रहे हादसों को देखते हुए शिव सेना के बैनर तले बाड़मेर बंद सफल रहा। दोपहर 2 बजे तक शहर में व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर समर्थन दिया। शिव सैनिकों ने रैली निकाल प्रतिष्ठानों को बंद करवाया। बंद के मध्य नजर बाजार में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। शहर में लगातार आवारा पशुओं की संख्या बढ़ रही है। नगर परिषद के पास आवारा पशुओं से शहर को निजात दिलाने के लिए कोई प्लानिंग नहीं है। आवारा पशुओं के आतंक से राहगीर, वाहन चालक सब परेशान है। शहर में सड़कों पर हर जगह आवारा पशुओं के झुंड नजर आते है। कई बार हुए हादसों में लोग जान तक गवां चुके है। इतना ही नहीं बच्चों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल है। शिव सेना ने कुछ दिन पूर्व कलेक्टर नगर परिषद को ज्ञापन देकर शहर को आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग रखी थी। इसके बावजूद प्रशासन की अनदेखी के कारण शिव सैनिकों ने सोमवार को बाड़मेर बंद करवाया और मांग की है कि शहर आवारा पशुओं से मुक्त किया जाए। आवारा पशुओं संरक्षण देने के लिए नगर परिषद व्यवस्था करें, ताकि शहर में आमजन सुरक्षित सफर कर सके। बंद के दौरान कुछ जगह व्यापारियों और शिव सैनिकों में बहस हुई। खुले प्रतिष्ठान देख शिव सैनिकों ने विरोध किया तो व्यापारी भी उनसे उलझ गए। इस दौरान काफी तीखी नोकझोंक भी हुई। व्यापारियों ने कहा कि आवारा पशुओं के लिए आम जनता को परेशान करना कहां उचित है, इसके लिए प्रशासन के साथ बातचीत के जरिए भी समाधान हो सकता है।



भारी पुलिस जाब्ता तैनात
बंद के मध्य नजर शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात रहा। अहिंसा चौराहा, गांधी चौक, चौहटन चौराहा, सिणधरी चौराहा, किसान बोर्डिंग, विवेकानंद सर्किल, कलेक्ट्रेट सहित शहर में जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात रहा। वहीं मोबाइल पार्टियां ने भी शहर का भ्रमण किया।


जयपुर। पंचायतों में महिलाओं को दोबारा उसी सीट से चुनाव लड़ने का प्रावधान होगा, लॉटरी सिस्टम बदलेगा

जयपुर। पंचायतों में महिलाओं को दोबारा उसी सीट से चुनाव लड़ने का प्रावधान होगा, लॉटरी सिस्टम बदलेगा


— केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने की घोषणा
— महिला दुबारा उसी सीट से लड़ सकेगी, बजट सत्र में संशोधन बिल लाया जा रहा
— हर पंचायत का वार्षिक प्लान बनेगा
— 28 फरवरी को केरल से लॉन्च होगा रर्बन योजना
— रर्बन योजना में 25 से 50 हजार की आबादी के 20 गांवों के कलस्टर बनेंगे
— रर्बन कलस्टर के गावों में शहरों के समान सुविधाएं विकसित की जाएंगी
— तीन साल में 300 कलस्टर बनेंगे, इस साल 100 कलस्टर
— नरेगा को पहले राष्ट्रीय शर्म और अब राष्ट्रीय गौरव बताने के फर्स्ट इंडिया के सवाल पर कहा
— एनडीए सरकार ने नरेगा की कमियों को दूर किया, 60 फीसदी किसानों का काम करने का प्रावधान किया
— राजस्थान सरकार को ग्रामीण पेयजल योजनाओं में पूरा सहयोग करेगा केंद्र



जयपुर। पंचायतीराज संस्थाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाली महिला जनप्रतिनिधियों को अब दुबारा उसी सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। इसके लिए लॉटरी व्यवस्था के प्रावधान में बदलाव होगा। केंद्र सरकार बजट सत्र में पंचायतीराज काननू में संशोधन का बिल लेकर आ रही है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने एडीटर्स कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। चौधरी वीरेंद्र ने कहा कि हर पचांयत का वार्षिक प्लान बनेगा। 28 फरवरी से केरल से रर्बन योजना लॉन्च होगी, इस योजना के तहत 25 से 50 हजार की आबादी वाले 20 गावों को मिलाकर एक कलस्टर बनाया जाएगा। कलस्टर में शामिल गांवों में शहरोंं के समान सुविधाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार के साधन विकसित किए जाएंगे।

union-rural-development-minister-choudhary-virendra-singh-announced-rrbn-scheme-in-editors-conference-23569

पीएम मोदी ने राज में आते ही जिस नरेगा को यूपीए सरकार की राष्ट्रीय शर्म करार दिया आज वही सरकार इसे राष्ट्रीय गौरव बता रही है। फर्स्ट इंडिया संवाददाता ने चौधरी वीरेंद्र से नरेगा के प्रति सरकार के रुख में बदलाव पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने नरेगा के खड्डों को भरने का काम किया है। नरेगा की जो कमियां थीं उनमें सुधार किया है। नरेगा में किसानों के काम हो सकने का प्रावधान किया है। नरेगा में भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए डाइरेक्ट फंड ट्रासफर का प्रावधान किया है।

जयपुर। अवाप्त भूमि का बाजार भाव से मुआवजा देने के आदेश

जयपुर।  अवाप्त भूमि का बाजार भाव से मुआवजा देने के आदेश

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने रिंग रोड भूमि अवाप्ति प्रकरण में 24 याचिकाकर्ता को आंशिक राहत देते हुए शेष 62 याचिकाओं को खारिज कर दिया है। अदालत ने राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि इन 24 याचिकाकर्ताओं को जमीन का कब्जा लेने की तारीख के दिन प्रचलित बाजार दर से मुआवजा दिया जाए। अदालत ने कहा कि प्रभावित यदि 27 अक्टूबर 2005 के परिपत्र के अनुसार 25 फीसदी विकसित भूमि लेना चाहते हैं तो पन्द्रह दिन में इसका विकल्प पेश कर दें। न्यायाधीश बेला एम. त्रिवेदी की एकलपीठ ने यह आदेश वीरेन्द्रसिंह कटेवा व 85 अन्य की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिए। 24 याचिकाकर्ता उस श्रेणी में हैं जिनका अवार्ड 1 जनवरी 2009 से पहले जारी हो गया था, लेकिन भूमि का कब्जा नए भूमि अवाप्ति कानून के बाद लिया गया।

rajasthan-high-court-on-land-accession-case-in-ring-road-project-jaipur-23569

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि राज्य सरकार प्राजेक्ट को पूरा करने के लिए करोडों रुपए के कॉन्ट्रेक्ट कर चुकी है और भूमि का कब्जा लेकर मुआवजा भी जारी हो चुका है। रिंग रोड प्रोजेक्ट का उद्देश्य जनहितकारी है। ऐसे में अवाप्ति प्रक्रिया को समाप्त करना उचित नहीं है।
प्रकरण के अनुसार अदालत में पूर्व में 34 याचिकाएं दायर हुई थी। जिस पर एकलपीठ ने 24 सितंबर 2014 को राहत देने से इंकार कर दिया था। वहीं 29 अक्टूबर 2014 को खंडपीठ ने प्रकरण में यथा स्थिति बनाए रखते हुए मामला एकलपीठ में भेजा था। इस आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय से एसएलपी भी खारिज हो गई थी।



गौरतलब है कि रिंग रोड के लिए 15 जुलाई 2005 को भूमि अवाप्ति की अधिसूचना जारी हुई थी। आगरा रोड से अजमेर रोड तक इस योजना में 47 गांवों की 1578.95 हैक्टेयर भूमि आ रही है। याचिकाओं में कहा गया था कि रिंग रोड के लिए 90 मीटर चौडी सड़क प्रस्तावित है, लेकिन किसानों से 360 मीटर चौडाई में भूमि अवाप्त की जा रही है। वहीं नए भूमि अवाप्ति कानून के तहत यदि पांच साल पूर्व अवार्ड होने के बाद आगे की कार्रवाई नहीं की गई तो अवाप्ति अवैध हो जाती है।

चूरू। नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला, तीन आरोपियों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

चूरू। नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला, तीन आरोपियों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज



चूरू। चूरू जिले के सरदार शहर में एक नाबालिग लड़की के साथ दो युवकों द्वारा सामूहिक बलात्कार के मामले का खुलासा हुआ है। मामले में नाबालिग पड़ोसी खेत पर अपना मोबाइल चार्ज करने गई थी जब वह कमरे में गई तो मौके पर मौजूद दो युवकों ने कमरे का दरवाजा बंद करवाकर इस गुनाह को अंजाम दिया। नाबालिग ने सरदारशहर थाने में एक महिला समेत दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

minor-girl-gang-raped-in-sardarshahar-churu-23567

पुलिस के अनुसार चूरू जिले के सरदारशहर में पाबूसर गांव की रहने वाली एक नाबालिक जो हाल रूपलीसर की रोही में अपने खेत पर रहती है। तीन दिन पहले अपने पड़ोसी के खेत पर मोबाईल चार्ज करने के लिए गई थी। पड़ोसी के खेत पर रहने वाली औरत ने उसे कहा कि मोबाईल कमरें में चार्ज लगाओ। जब वह कमरें में गई तो पीछे से दो जने जो वहां पर पहले से मौजूद थे। अन्दर आ गए और जो महिला बाहर थी उसने कमरें को बाहर से लाॅक कर दिया। उसके बाद दोनों युवकों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया उसके शोर मचाने पर महिला ने बाहर से कमरा खोला और उसको बाहर निकाल कर धमकी दी की अगर किसी को बताया तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे। लड़की ने तीन दिन तक अपने घरवालों को कुछ नहीं बताया। लड़की के पिता ने जब पूछा तो लड़की ने सारी बात बताई। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ और लड़की के पिता ने थाना जाकर सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जैसलमेर। मोर्टार व एमएमजी के धमाकों से गूंजा किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज

जैसलमेर। मोर्टार व एमएमजी के धमाकों से गूंजा किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज



जैसलमेर। जैसलमेर देश में विषम परिस्थितियों में देश की सुरक्षा के लिए मुस्तैद जवानों के मनोरंजन तथा नए हथियारों के लिए प्रशिक्षित करने के लिए सीमा सुरक्षा बल द्वारा जिले के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में बटालियन सपोर्ट वैपन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में देश भर के 11 सीमांत मुख्यालयों के करीब 700 फ्रंटियर भाग ले रहे है।

battalion-support-weapon-competition-in-jaisalmer-10116

46वीं अंतर सीमांत सपोर्ट वैपन प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अतिरिक्त महानिदेशक एम के सिघंला ने कार्यक्रम के शुभांरभ की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले दो जवानों को सभी ने नम आंखो से श्रद्धांजली दी।मुख्य अतिथि सिघंला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास करते दो जवान शहीद व दो को गंभीर चोटे आई है। यह अत्यधिक दुखद है लेकिन प्रतियोगिता भी जरुरी है। सभी जवान अपने साथ काम करने वाले उन दो आत्माओं को याद कर प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग ले।



प्रतियोगिता में जम्मू, कश्मीर, पंजाब, गुजरात, गुवाहाटी, बंगाल, दक्षिण बंगाल, शिलॉन्ग, मणिपुर कच्छार, त्रिपुरा व राजस्थान के सीमांत मुख्यालयों से करीब 700 फ्रंटीयर हिस्सा ले रहे है। बटालियन सपोर्ट वैपन प्रतियोगिता में 81 एमएम मोर्टार व 7.62 एमएम एमएमजी गनों से प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। पांच दिवसीय प्रतियोगिता में इन दो बंदुकों का ही अभ्यास व प्रतियोगिता करवाई जाएगी। 81 एमएम मोर्टार की मारक क्षमता 5200 मीटर है तथा यह गन पूरे कैंप को बरबार करने की क्षमता रखती है। वहीं 7.62 एमए एमएमजी की 1800 मीटर मारक क्षमता है। एमएमजी फायर गन अत्यधिक तेजी से फायर करती है। यह बंदुक 360 डिग्री पर घुमकर 1 मिनट में 220 से ज्यादा फायर करती है। जिससे दुश्मन की टुकड़ी को जल्दी ही नेस्तनाबूत करने में सक्षम है।प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को दोनों हथियारों के अचूक निशानों का नमूना बताया गया। जवानों द्वारा दोनो हथियारों से विभिन्न निशाने साधकर उपस्थित सभी को रोमांचित कर दिया।

करौली। ढाई साल के मासूम के साथ किया कुकर्म

करौली। ढाई साल के मासूम के साथ किया कुकर्म



करौली। हिण्डौन सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में ढाई वर्षीय मासूम से एक युवक द्वारा कुकर्म करने का मामला सामने आया है। बच्चे के पिता ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले मे तत्परता दिखाते हुए आरोपी ईनुस खान पुत्र युसुफ खान निवासी खन्ना काॅलोनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बच्चे का मेडिकल बोर्ड से चिकित्सकीय परीक्षण कराया।

now-two-and-half-years-innocent-is-victim-of-sexual-relations-23567

एएसआई के अनुसार एक पीड़ित ने प्राथमिकी में बताया कि करीब ढाई बजे वह निजी विद्यालय में अध्यापन करा रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी पास ही एक चिकित्सक से दवा लेने गई और ढाई वर्षीय पुत्र को पड़ोसी के घर छोड़ कई थी। वापस आने पर बालक के कपड़ों पर रक्त लगा हुआ मिला। आरोप लगाया कि पडोसी युवक ईनुस बच्चे को छत पर ले गया और उससे कुकर्म किया। सूचना पर पिता विद्यालय से घर पहुंचा और बच्चे को चिकित्सालय लाया साथ ही पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर अन्य लोग चिकित्सालय में एकत्र हो गए। इधर मेडिकल ज्यूरिस्ट डाॅ डी सी कोली ने बताया कि अभी उस बारें में कुछ नहीं कहा जा सकता है। नमूनों की एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

अजमेर। पहले अधेड़ को चाय पिलाई, फिर जमकर पीटा

अजमेर। पहले अधेड़ को चाय पिलाई, फिर जमकर पीटा



अजमेर। अजमेर जिले में एक अधेड़ की कुछ लोगों द्वारा जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। घायल अवस्था में अधेड़ को ब्यावर से रेफर कर अजमेर जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां अधेड़ का उपचार किया जा रहा है। अधेड़ पर हुए हमले से पूरा परिवार सहमा हुआ है। जानकारी के अनुसार अधेड़ अब्दुल सत्तार की बेटी का विवाद उसके पति और सुसराल वालों से चल रहा था। मामला थाने और कचहरी तक पहुंच गया था।

old-man-brutally-beaten-in-beawar-ajmer-52587

अब्दुल सत्तार के परिजनों का कहना है कि बेटी के ससुराल वाले लगातार उन्हें थाने से मामला वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे। उनका आरोप है कि अब्दुल सत्तार को आज बातचीत के लिए सुसराल पक्ष के लोगों ने बुलाया था। उसके बाद दोनों पक्ष ने एक चाय की थड़ी पर चाय पी। इस दौरान ही नासिर, सोन, दामाद असलम और नासिर की पत्नी ने अब्दुल सत्तार को पीटना शुरू कर दिया। इस मामले की शिकायत ब्यावर पुलिस से भी की। मगर शांति भंग में आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने छोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस पर आरोपी पक्ष से मिली भगत का आरोप लगाया है।

धौलपुर। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, शव खेत में फेंक आरोपी हुए फरार

धौलपुर। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, शव खेत में फेंक आरोपी हुए फरार


धौलपुर। धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे के नायला गांव के पास एक खेत में नाबालिग बालिका का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना मिलने पर राजाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने धौलपुर राजाखेड़ा मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। जिसके बाद उपाधीक्षक मनिया सहित कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाने के प्रयास कर रही है लेकिन ग्रामीण पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

unknown-murderer-thrown-dead-body-of-innocent-girl-after-misdemeanor-in-dholpur-23897

जानकारी के मुताबिक़ आज दोपहर को राजाखेड़ा निवासी एक बालिका अपने परिजनों को खाना देने के लिए खेत पर जा रही थी। तभी अज्ञात लोग उसे उठाकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी ह्त्या कर दी तथा शव को खेत में फैंक कर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद राजाखेड़ा थाना पुलिस और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है। प्रथम दृष्टया पुलिस बलात्कार के बाद ह्त्या का मामला मान रही है।

जयपुर। लग्जरी बाइक्स लेकर फरार हुए दो शातिरों को पुलिस ने लिया हिरासत में

जयपुर। लग्जरी बाइक्स लेकर फरार हुए दो शातिरों को पुलिस ने लिया हिरासत में


जयपुर। राजधानी के बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महंगी बाइक के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है। पुलिस के मुताबिक जयपुर के बजाज नगर इलाके में किराए पर मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने का काम करने वाली एक कंपनी से दोनों शातिर चोरों ने ऑनलाइन बाइक बुक कराई और उसे किराए पर लेकर फरार हो गए। जिसपर पीड़ित दुकानदार ने मामला दर्ज कराया। इस पर बजाज नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस ने दो बाइक बरामद की है। एक बाइक 8 लाख और दूसरी दो लाख की बताई जा रही है। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।

jaipur-police-detained-two-thieves-with-two-luxury-bikes-in-jaipur-23897

जयपुर। अब बिजली विभाग काटेगा बकाया राशि होने पर सरकारी विभागों के कनेक्शन

जयपुर। अब बिजली विभाग काटेगा बकाया राशि होने पर सरकारी विभागों के कनेक्शन



जयपुर। घाटे से जूझ रहा जयपुर डिस्कॉम अब सख्ती बरतने जा रहा है, डिस्कॉम समय पर बिल जमा नहीं कराने वाले विभागों की बिजली काटेगा। जयपुर डिस्कॉम का जिले में बिजली का बकाया लगातार बढ़ रहा है। जयपुर सिटी व जिला सर्किल में सरकारी विभागों पर बकाया राशि होने पर कनेक्शन काटने की कवायद तेज कर दी है। जलदाय विभाग पर बिजली बिल की सबसे ज्यादा बकाया राशि है। जलदाय विभाग पर दो करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है। जयपुर डिस्कॉम ने जलदाय विभाग को 15 दिन में बकाया राशि जमा करवाने का नोटिस दिया है।

now-electricity-connection-cut-if-department-found-due-payments-of-electricity-23569

बिजली कंपनी ने लगातार बढ़ते बकाया को देख वसूली के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया। बकाया वसूली के लिए शनिवार व रविवार को छुट्टी के दिन भी बिजली कंपनी के दफ्तर खोले जा रहे हैं। वहीं सब डिविजन वाइज टीमें गठित की गई हैं। टीमें उपभोक्ताओं से संपर्क कर वसूली कर रही हैं। बकाया राशि जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं।



अधीक्षण अभियंता ने इंजीनियरों को चालू माह के साथ पिछले बकाया की वसूली के निर्देश भी दिए हैं। जयपुर डिस्कॉम के आला अधिकारियों ने सभी सरकारी विभागों के अधीक्षकों को बकाया राशि जमा करवाने का नोटिस थमा दिया है। जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एसके माथुर का कहना है कि जलदाय विभाग सहित अन्य विभागों को 15 दिन का नोटिस दिया है।

दौसा। मासूम की स्कूल के पानी टैंक में गिरकर हुई मौत, दौसा के पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

दौसा। मासूम की स्कूल के पानी टैंक में गिरकर हुई मौत, दौसा के पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार


दौसा। ​दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में मासूम बच्चे के पानी के टैंक में गिरकर मौत होने का मामला। दिल्ली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 6 साल के बच्चे की मौत हुई थी। परिजनों ने पैतृक गावं दौसा के बसवा थाना क्षेत्र के मुही गुढ़ा में किया बच्चे का अंतिम संस्कार।

innocent-boy-dead-found-in-water-tank-of-ryan-international-school-of-delhi-85647

दिल्ली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल वसंत कुंज में पानी के टैंक में गिर कर हुई स्कूली बच्चे की मौत की खबर से परिजनों सहित बच्चे के पैतृक गांव बसवा थाना क्षेत्र के मुही गुढा में शोक का माहौल हो गया। आज सुबह मृतक बच्चे दिव्यांश 6 वर्ष का शव लेकर जब बच्चे के परिजन गांव पहुंचें तो माहौल गमगीन हो गया, हर किसी की आंखों में बच्चे के खोने का डर था तो वहीं स्कूल प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट रहा था।



जानकारी के अनुसार कक्षा प्रथम में पढने वाले बच्चा दिव्यांश की उसी के स्कूल रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई थी। वहीं बच्चे के पिता रामहेत मीना का कहना था कि स्कूल प्रशासन ने उसके बच्चे की हत्या कर उसे सूचना दी। वहीं उनका कहना था कि सरकार से मांग है कि पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच की जानी चाहिए।गौरतलब है कि बच्चे के शव का आज सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। जहां हर किसी की आंखें नम थी।

चूरू। धर्म परिवर्तन का मामला, वार्ड के लोगों ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

चूरू। धर्म परिवर्तन का मामला, वार्ड के लोगों ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने का आरोप



चूरू। सरदारशहर में वार्ड 13 में ईसाई मिशनरी से संबंधित कुछ लोग गरीब लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड 12 के एक घर में एक महिला व एक पुरूष किराए पर रहते थे। इनके पास मणीपुर के 9 लोग आए थे। जिनपर स्थानीय लोगों को धर्म परिवर्तन कराने का शक हुआ जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

conversion-matter-in-sardarshahar-churu-23789

बता दें कि वार्ड 13 के एक घर में एक लड़की बीमार थी। उस बीमार लड़की को देखने के लिए ये लोग उसके घर पर गए और उसको देखकर उसके सर पर हाथ रखकर कुछ मंत्र पढ़कर उसको कुछ कहने लगे। जिसके बाद वार्ड के लोगों को बात का पता चलने पर लोगों ने उनको घेर लिया और धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।



वार्ड के लोगों ने बताया कि ये लोग वार्ड के घरों में जाकर कुछ ईसाई धर्म की पुस्तकें वितरित करते थे। इसके साथ ही वे अपने धर्म के बारे में भी बताते थे। इस दौरान ये लोग सामने वाले आदमी के दिमाग में धर्म को ग्रहण करने के लिए प्रेरित होने की कोशिश करते थे। पुलिस ने जहां पर ये किराए के मकान में रहते थे, घर की तलाशी ली तो ईसाई धर्म से जुड़ी हुई सामग्री मिली है। जब पुलिस की गाड़ी किराए के मकान की तलाशी लेने आई तो घर के आगे लोगों का हुजूम देखने के लिए उमड़ पड़ा। हालांकि अभी तक पुलिस थाने में इस बात को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

खुश खबरी :- राजस्थान पटवारी भर्ती एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करे

खुश खबरी :- राजस्थान पटवारी भर्ती एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करे


राजस्थान पटवारी भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के इस लिंक पर क्लिक करे

Link 1 :- http://www.rajasthanpatwari2015recruitment.in/…/rsmssbrajas…
Link 2 :- http://www.patwari.rajasthan-govnic.in/patwari-admit-card-d…