मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

जयपुर। लग्जरी बाइक्स लेकर फरार हुए दो शातिरों को पुलिस ने लिया हिरासत में

जयपुर। लग्जरी बाइक्स लेकर फरार हुए दो शातिरों को पुलिस ने लिया हिरासत में


जयपुर। राजधानी के बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महंगी बाइक के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है। पुलिस के मुताबिक जयपुर के बजाज नगर इलाके में किराए पर मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने का काम करने वाली एक कंपनी से दोनों शातिर चोरों ने ऑनलाइन बाइक बुक कराई और उसे किराए पर लेकर फरार हो गए। जिसपर पीड़ित दुकानदार ने मामला दर्ज कराया। इस पर बजाज नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस ने दो बाइक बरामद की है। एक बाइक 8 लाख और दूसरी दो लाख की बताई जा रही है। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।

jaipur-police-detained-two-thieves-with-two-luxury-bikes-in-jaipur-23897

जयपुर। अब बिजली विभाग काटेगा बकाया राशि होने पर सरकारी विभागों के कनेक्शन

जयपुर। अब बिजली विभाग काटेगा बकाया राशि होने पर सरकारी विभागों के कनेक्शन



जयपुर। घाटे से जूझ रहा जयपुर डिस्कॉम अब सख्ती बरतने जा रहा है, डिस्कॉम समय पर बिल जमा नहीं कराने वाले विभागों की बिजली काटेगा। जयपुर डिस्कॉम का जिले में बिजली का बकाया लगातार बढ़ रहा है। जयपुर सिटी व जिला सर्किल में सरकारी विभागों पर बकाया राशि होने पर कनेक्शन काटने की कवायद तेज कर दी है। जलदाय विभाग पर बिजली बिल की सबसे ज्यादा बकाया राशि है। जलदाय विभाग पर दो करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है। जयपुर डिस्कॉम ने जलदाय विभाग को 15 दिन में बकाया राशि जमा करवाने का नोटिस दिया है।

now-electricity-connection-cut-if-department-found-due-payments-of-electricity-23569

बिजली कंपनी ने लगातार बढ़ते बकाया को देख वसूली के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया। बकाया वसूली के लिए शनिवार व रविवार को छुट्टी के दिन भी बिजली कंपनी के दफ्तर खोले जा रहे हैं। वहीं सब डिविजन वाइज टीमें गठित की गई हैं। टीमें उपभोक्ताओं से संपर्क कर वसूली कर रही हैं। बकाया राशि जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं।



अधीक्षण अभियंता ने इंजीनियरों को चालू माह के साथ पिछले बकाया की वसूली के निर्देश भी दिए हैं। जयपुर डिस्कॉम के आला अधिकारियों ने सभी सरकारी विभागों के अधीक्षकों को बकाया राशि जमा करवाने का नोटिस थमा दिया है। जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एसके माथुर का कहना है कि जलदाय विभाग सहित अन्य विभागों को 15 दिन का नोटिस दिया है।

दौसा। मासूम की स्कूल के पानी टैंक में गिरकर हुई मौत, दौसा के पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

दौसा। मासूम की स्कूल के पानी टैंक में गिरकर हुई मौत, दौसा के पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार


दौसा। ​दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में मासूम बच्चे के पानी के टैंक में गिरकर मौत होने का मामला। दिल्ली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 6 साल के बच्चे की मौत हुई थी। परिजनों ने पैतृक गावं दौसा के बसवा थाना क्षेत्र के मुही गुढ़ा में किया बच्चे का अंतिम संस्कार।

innocent-boy-dead-found-in-water-tank-of-ryan-international-school-of-delhi-85647

दिल्ली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल वसंत कुंज में पानी के टैंक में गिर कर हुई स्कूली बच्चे की मौत की खबर से परिजनों सहित बच्चे के पैतृक गांव बसवा थाना क्षेत्र के मुही गुढा में शोक का माहौल हो गया। आज सुबह मृतक बच्चे दिव्यांश 6 वर्ष का शव लेकर जब बच्चे के परिजन गांव पहुंचें तो माहौल गमगीन हो गया, हर किसी की आंखों में बच्चे के खोने का डर था तो वहीं स्कूल प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट रहा था।



जानकारी के अनुसार कक्षा प्रथम में पढने वाले बच्चा दिव्यांश की उसी के स्कूल रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई थी। वहीं बच्चे के पिता रामहेत मीना का कहना था कि स्कूल प्रशासन ने उसके बच्चे की हत्या कर उसे सूचना दी। वहीं उनका कहना था कि सरकार से मांग है कि पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच की जानी चाहिए।गौरतलब है कि बच्चे के शव का आज सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। जहां हर किसी की आंखें नम थी।

चूरू। धर्म परिवर्तन का मामला, वार्ड के लोगों ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

चूरू। धर्म परिवर्तन का मामला, वार्ड के लोगों ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने का आरोप



चूरू। सरदारशहर में वार्ड 13 में ईसाई मिशनरी से संबंधित कुछ लोग गरीब लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड 12 के एक घर में एक महिला व एक पुरूष किराए पर रहते थे। इनके पास मणीपुर के 9 लोग आए थे। जिनपर स्थानीय लोगों को धर्म परिवर्तन कराने का शक हुआ जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

conversion-matter-in-sardarshahar-churu-23789

बता दें कि वार्ड 13 के एक घर में एक लड़की बीमार थी। उस बीमार लड़की को देखने के लिए ये लोग उसके घर पर गए और उसको देखकर उसके सर पर हाथ रखकर कुछ मंत्र पढ़कर उसको कुछ कहने लगे। जिसके बाद वार्ड के लोगों को बात का पता चलने पर लोगों ने उनको घेर लिया और धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।



वार्ड के लोगों ने बताया कि ये लोग वार्ड के घरों में जाकर कुछ ईसाई धर्म की पुस्तकें वितरित करते थे। इसके साथ ही वे अपने धर्म के बारे में भी बताते थे। इस दौरान ये लोग सामने वाले आदमी के दिमाग में धर्म को ग्रहण करने के लिए प्रेरित होने की कोशिश करते थे। पुलिस ने जहां पर ये किराए के मकान में रहते थे, घर की तलाशी ली तो ईसाई धर्म से जुड़ी हुई सामग्री मिली है। जब पुलिस की गाड़ी किराए के मकान की तलाशी लेने आई तो घर के आगे लोगों का हुजूम देखने के लिए उमड़ पड़ा। हालांकि अभी तक पुलिस थाने में इस बात को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

खुश खबरी :- राजस्थान पटवारी भर्ती एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करे

खुश खबरी :- राजस्थान पटवारी भर्ती एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करे


राजस्थान पटवारी भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के इस लिंक पर क्लिक करे

Link 1 :- http://www.rajasthanpatwari2015recruitment.in/…/rsmssbrajas…
Link 2 :- http://www.patwari.rajasthan-govnic.in/patwari-admit-card-d…