बुधवार, 27 जनवरी 2016

बाड़मेर वायुसेना ने लडाकू विमानांे से गिराया था बेलून

बाड़मेर वायुसेना ने लडाकू विमानांे से गिराया था बेलून

बाड़मेर, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आसमान मंे बेलून उड़ते पाए जाने पर लड़ाकू विमान की मदद से नीचे गिराया गया था। इसके गिरे हुए अंशांे के विश्लेषण के दौरान इसमंे कोई भी खतरनाक वस्तु नहीं पाई गई।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टीनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि 26 जनवरी को जैसलमेर क्षेत्र भारतीय वायुसेना के राडार मंे पूर्वी दिशा से अज्ञात वस्तु उड़ने संबंधित जानकारी मिली। इसके बाद वायुसेना के फाइटर लडाकू विमानांे ने इस वस्तु को बीच मंे रोका। देखने पर पाया कि यह करीब 3 मीटर व्यास का गुब्बारा था। इस दौरान गणतंत्र दिवस के मददेनजर सुरक्षा व्यवस्था बढाई हुई थी। इसको सुरक्षा के लिहाज से खतरा मानते हुए वायुसेना के विमानांे ने नीचे गिराया। इसके बाद इसके गिरे हुए अंशांे का विश्लेषण करने पर यह पाया कि इसके अंदर कोई खतरनाक वस्तु नहीं थी।

जालोर समाचार ,जालोर जिले की आज की खबरे

जालोर समाचार ,जालोर जिले की आज की खबरे 

जालोर व भीनमाल में न्यायिक भवन के लिए 20 लाख रूपयों की स्वीकृति
जालोर 27 जनवरी - राज्य के विधि एवं विधिक कार्य विभाग द्वारा जालोर व भीनमाल में नवीन न्यायिक भवन के लिए चालू वित्तीय वर्ष के लिए 10-10 लाख रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी ने बताया कि राज्य के विधि एवं विधिक कार्य विभाग द्वारा राज्य में विभिन्न न्यायिक नवीन भवनों के निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है जिसमें जालोर व भीनमाल के लिए 10-10 लाख रूपयों की राशि स्वीकृत करते हुए राज्य के सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता (भवन) को आवश्यक निर्देश जारी किए गए है। उन्होनें बताया कि जालोर में नवीन न्यायिक भवन के लिए जारी स्वीकृति के तहत कुल लागत 802.82 लाख एवं भीनमाल में एडीजे कोर्ट के लिए कुल लागत 256.00 लाख रूपये है जिसमें राज्य व केन्द्र का 50-50 प्रतिशत हिस्सा राशि रहेगी। जालोर व भीनमाल में नवीन न्यायिक भवनों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति का जिला बार एसोसियेशन ने स्वागत किया है।

-----000---

फसल प्रयोग कटाई की जांच के लिए उप समितियों का किया गया गठन
जालोर 27 जनवरी - भारतीय किसान संघ द्वारा बागोडा उपखण्ड मुख्यालय पर दिए जा रहे धरने व प्रदर्शन को लेकर रविवार को बागोडा में जिला प्रशासन एवं किसान संघ के प्रतिनिधियों के साथ अलिखित समझौता हुआ जिसमें फसल कटाई प्रयोग की सत्यता की जांच अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किए जाने के निर्णय के तहत तहसीलवार उप समितियों का गठन किया गया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि भारतीय किसान संघ द्वारा बागोडा उपखण्ड मुख्यालय पर गत 15 जनवरी से धरना व प्रदर्शन आदि किए जा रहे थे जिसके अनुसरण में 24 जनवरी को बागोडा में जिला प्रशासन व भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों के मध्य अलिखित समझौता हुआ जिसमें फसल कटाई प्रयोग की सत्यता की जांच करने के लिए उनकी अध्यक्षता में बागोडा, सायला, भीनमाल, रानीवाडा व जसवन्तपुरा तहसील क्षैत्रों पर तहसील स्तरीय उप कमेठियों का गठन किया जाकर जांच अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होनें बताया कि गठित उप समितियों में सम्बन्धित क्षेत्रों के उपखण्ड अधिकारियों को सह अध्यक्ष एवं तहसीलदारों को सदस्य सचिव बनाया गया है वही अन्य सदस्यों में सम्बन्धित क्षेत्रों के जिला परिषद सदस्य, प्रधान, भू. अभिलेख निरीक्षक, कृषि विभाग के अधिकारी पटवारी तथा किसान संघ के दो स्थानीय प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।

उन्होनें बताया कि फसल कटाई प्रयोग वर्ष 2015 संवत् 2072 की सत्यता के जांच के लिए राजस्व मंडल अजमेर द्वारा प्रस्तावित ग्राम व जिन्स का विवरण, पटवारी हल्का द्वारा गिरदावरी पंजिका में दर्ज जिन्स का विवरण, फसल कटाई प्रयोगकत्र्ता व निरीक्षणकत्र्ता द्वारा निर्धारित प्रपत्रा, सम्बन्धित खेत के कृषक द्वारा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में ब्यान इत्यादि लिए जाकर मौके पर जाकर भौतिक रूप से फसल कटाई प्रयोग की सत्यता की जांच की जायेगी वही आगामी 22 फरवरी तक अनिवार्य रूप से उक्त तहसील स्तरीय जांच समितियाॅ अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर भू. अभिलेख शाखा को भिजवाना सुनिश्चित करेगे तथा उक्त कार्य में विलम्ब करने पर सम्बन्धित के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

----000----

एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 30 को
जालोर 27 जनवरी - रोजगार विभाग द्वारा 30 जनवरी को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता श्वििर का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर (आईटीआई) में किया जयेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग द्वारा 30 जनवरी को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में किया जायेगा जिसमें बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगे तथा विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार व प्रशिक्षण इत्यादि के आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे साथ ही बेरोजगार आशार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन से लाभान्वित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी शिविर में शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति व अनुभव आदि के दस्तावेज व पासपोर्ट साईज के फोटो साथ लेकर आवें।

---000---

अजा-जजा अत्याचार समिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को

जालोर 27 जनवरी - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों पर अत्याचार सम्बन्धी प्रकरणों की तिमाही समीक्षा बैठक 29 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

---000---

आठ दिवसीय डोडा पोस्त नशामुक्ति शिविर का समापन
जालोर 27 जनवरी - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर में बुधवार को नया सवेरा योजनान्तर्गत आठ दिवसीय आवासीय डोडा पोस्त नशामुक्ति शिविर का समापन समारोह सम्पन्न हुआ।

शिविर प्रभारी व जालोर बीसीएमओ डाॅ. रतनलाल मेघवाल ने बताया कि शिविर में कुल 88 व्यसनियों का उपचार किया गया। समापन अवसर पर आबकारी विभाग के उप अधीक्षक दुर्गपालसिंह ने व्यसनियों को भविष्य में नशा नहीं करने की बात कही साथ ही उन्हें नशा नहीं करने की शपथ भी दिलाई।

शिविर में डाॅ. वी.के.गुप्ता, डाॅ. हेमन्त जैन, डाॅ. दरगाराम चैधरी, डाॅ. दिनेश कुमार, डाॅ. पियुष शर्मा एवं नर्सिंगकर्मी पृथ्वीराज, जितेन्द्र, अनिल, इरफान, साजिद, मनोज एवं आबकारी विभाग के कार्मिक रामकिशोर व छगनलाल ने अपनी सेवाऐं दी।

---000---




बाड़मेर, मोतीसरा की जत्था गेर हुई सम्मानित



बाड़मेर, मोतीसरा की जत्था गेर हुई सम्मानित

बाड़मेर, 27 जनवरी। जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित मुख्य समारोह के दौरान उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए मोतीसरा की जत्था गेर दल को सम्मानित किया गया।

दल प्रभारी तगाराम मेघवाल ने बताया कि गेर नृत्यकला का उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने प्रशस्ति पत्र एवं 11 हजार रूपए नकद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।

बाड़मेर आगोर एवं विशाला मंे जल स्वावलंबन अभियान का शुभारंभ



बाड़मेर आगोर एवं विशाला मंे जल स्वावलंबन अभियान का शुभारंभ

बाड़मेर, 27 जनवरी। बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बाड़मेर आगोर, विशाला एवं राणीगांव मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का शुभारंभ हुआ। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, प्रधान पुष्पा चैधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि आमजन पानी की कीमत को पहचाने। अगर समय रहते हमने पानी की कीमत को नहीं पहचाना तो आने वाले समय मंे कई दिक्कतांे का सामना करना पड़ेगा। विधायक जैन ने जल संरक्षण के लिए आमजन से सहभागिता निभाने का अनुरोध किया। इस दौरान प्रधान पुष्पा चैधरी ने भी अभियान के बारे मंे जानकारी देते हुए जल संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि इस अभियान मंे आमजन की भागीदारी जरूरी है। उन्हांेने ग्रामीणांे से तन,मन एवं धन से यथासंभव सहयोग करने की अपील की। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे की ओर से श्रमदान भी किया गया।

बाड़मेर, श्रमदान की अनूठी पहल, 207 ट्रेक्टर रचेंगे कीर्तिमान



बाड़मेर, श्रमदान की अनूठी पहल, 207 ट्रेक्टर रचेंगे कीर्तिमान

-राजस्व राज्य मंत्री एवं जिला प्रशासन के प्रयास रंग लाए।


बाड़मेर, 27 जनवरी। अनार की खेती के लिए देश भर मंे विख्यात बाड़मेर जिले की बुड़ीवाड़ा एवं जागसा ग्राम पंचायत मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के जरिए नया कीर्तिमान रचेगी। प्रदेश मंे शायद बुड़ीवाड़ा पहली ग्राम पंचायत होगी, जहां इस अभियान मंे 207 ट्रेक्टर मालिक एक दिन का सहयोग करेंगे। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी एवं जिला प्रशासन के प्रयासांे की बदौलत इन सभी लोगांे ने 207 ट्रेक्टरांे की सूची सौंपने के साथ जल संरक्षण के अनूठे अभियान मंे यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

बाड़मेर जिले की बुड़ीवाड़ा ग्राम पंचायत मंे बुधवार को राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चैधरी, सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने इस अभियान की शुरूआत की। इसके साथ सैकड़ांे लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बुड़ीवाड़ा का तालाब कुछ साल पूर्व आई बाढ़ से तबाह हो गया। इसकी वजह से तालाब के आगोर में रेत भर गई। मौजूदा समय मंे बड़ी तादाद मंे बबुल उगे हुए है। इसके जीर्णाेद्वार का मामला कई मर्तबा उठा, लेकिन अधिक बजट की मांग के चलते कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया। कुछ समय पूर्व ग्रामीणांे को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का पता चला तो उन्हांेने इस अभियान मंे इस तालाब के जीर्णाेद्वार कराने का निर्णय लिया। ग्राम सभा मंे प्रस्ताव भी पारित किया गया। राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चैधरी, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं विकास अधिकारी गोपीकिशन पालीवाल के साथ सहायक अभियंता आईडब्ल्यूएमपी गोरधनसिंह ने ग्रामीणांे से इस अभियान मंे अधिकाधिक सहयोग करने का अनुरोध किया। ग्रामीणांे ने जल संरक्षण के इस अनूठे अभियान मंे हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। जिला प्रशासन के प्रयासांे का यह नतीजा निकला कि बुड़ीवाड़ा से श्रम एवं नकद के रूप मंे 7 लाख रूपए का सहयोग देने का ग्रामीणांे ने संकल्प लिया। इसी तरह जागसा निवासी डिस्काम कार्यालय बालोतरा मंे कार्यरत अधिशाषी अभियंता सोनाराम चैधरी ने अपने एक माह का वेतन 71 हजार रूपए इस अभियान मंे देने की घोषणा की। जागसा के ग्रामीणांे ने भी ग्रामीणांे की तरफ से 5 लाख रूपए का सहयोग करने का संकल्प लिया।

प्रत्येक व्यक्ति की अभियान मंे भागीदारीः जिला प्रशासन के सक्रिय प्रयासांे का नतीजा है कि बुड़ीवाड़ा एवं जागसा ग्राम पंचायत का प्रत्येक निवासी इस अभियान मंे अपनी भागीदारी निभाने के तत्पर है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे, धार्मिक संतांे ने भी यथासंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

बूड़ीवाड़ा बनेगा दूसरी ग्राम पंचायतांे के लिए उदाहरणः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि बाड़मेर जिले की दूसरी ग्राम पंचायतांे के लिए बूड़ीवाड़ा एक नजीर का काम करेगा। वे दूसरी ग्राम पंचायतांे मंे बुड़ीवाड़ा ग्राम पंचायत मंे इस अभियान को लेकर मिले सहयोग का जिक्र करेंगे। यह ग्राम पंचायत दूसरी ग्राम पंचायतांे को प्रेरित करने के लिए एक उदाहरण की भूमिका निभाएगी।

14.64 करोड़ के कार्य होंगेः ग्राम पंचायत बुड़ीवाड़ा एवं जागसा मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 14 करोड़ 64 लाख 95 हजार के विकास कार्य कराए जाने है।