बुधवार, 27 जनवरी 2016

बाड़मेर वायुसेना ने लडाकू विमानांे से गिराया था बेलून

बाड़मेर वायुसेना ने लडाकू विमानांे से गिराया था बेलून

बाड़मेर, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आसमान मंे बेलून उड़ते पाए जाने पर लड़ाकू विमान की मदद से नीचे गिराया गया था। इसके गिरे हुए अंशांे के विश्लेषण के दौरान इसमंे कोई भी खतरनाक वस्तु नहीं पाई गई।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टीनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि 26 जनवरी को जैसलमेर क्षेत्र भारतीय वायुसेना के राडार मंे पूर्वी दिशा से अज्ञात वस्तु उड़ने संबंधित जानकारी मिली। इसके बाद वायुसेना के फाइटर लडाकू विमानांे ने इस वस्तु को बीच मंे रोका। देखने पर पाया कि यह करीब 3 मीटर व्यास का गुब्बारा था। इस दौरान गणतंत्र दिवस के मददेनजर सुरक्षा व्यवस्था बढाई हुई थी। इसको सुरक्षा के लिहाज से खतरा मानते हुए वायुसेना के विमानांे ने नीचे गिराया। इसके बाद इसके गिरे हुए अंशांे का विश्लेषण करने पर यह पाया कि इसके अंदर कोई खतरनाक वस्तु नहीं थी।

जालोर समाचार ,जालोर जिले की आज की खबरे

जालोर समाचार ,जालोर जिले की आज की खबरे 

जालोर व भीनमाल में न्यायिक भवन के लिए 20 लाख रूपयों की स्वीकृति
जालोर 27 जनवरी - राज्य के विधि एवं विधिक कार्य विभाग द्वारा जालोर व भीनमाल में नवीन न्यायिक भवन के लिए चालू वित्तीय वर्ष के लिए 10-10 लाख रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी ने बताया कि राज्य के विधि एवं विधिक कार्य विभाग द्वारा राज्य में विभिन्न न्यायिक नवीन भवनों के निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है जिसमें जालोर व भीनमाल के लिए 10-10 लाख रूपयों की राशि स्वीकृत करते हुए राज्य के सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता (भवन) को आवश्यक निर्देश जारी किए गए है। उन्होनें बताया कि जालोर में नवीन न्यायिक भवन के लिए जारी स्वीकृति के तहत कुल लागत 802.82 लाख एवं भीनमाल में एडीजे कोर्ट के लिए कुल लागत 256.00 लाख रूपये है जिसमें राज्य व केन्द्र का 50-50 प्रतिशत हिस्सा राशि रहेगी। जालोर व भीनमाल में नवीन न्यायिक भवनों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति का जिला बार एसोसियेशन ने स्वागत किया है।

-----000---

फसल प्रयोग कटाई की जांच के लिए उप समितियों का किया गया गठन
जालोर 27 जनवरी - भारतीय किसान संघ द्वारा बागोडा उपखण्ड मुख्यालय पर दिए जा रहे धरने व प्रदर्शन को लेकर रविवार को बागोडा में जिला प्रशासन एवं किसान संघ के प्रतिनिधियों के साथ अलिखित समझौता हुआ जिसमें फसल कटाई प्रयोग की सत्यता की जांच अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किए जाने के निर्णय के तहत तहसीलवार उप समितियों का गठन किया गया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि भारतीय किसान संघ द्वारा बागोडा उपखण्ड मुख्यालय पर गत 15 जनवरी से धरना व प्रदर्शन आदि किए जा रहे थे जिसके अनुसरण में 24 जनवरी को बागोडा में जिला प्रशासन व भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों के मध्य अलिखित समझौता हुआ जिसमें फसल कटाई प्रयोग की सत्यता की जांच करने के लिए उनकी अध्यक्षता में बागोडा, सायला, भीनमाल, रानीवाडा व जसवन्तपुरा तहसील क्षैत्रों पर तहसील स्तरीय उप कमेठियों का गठन किया जाकर जांच अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होनें बताया कि गठित उप समितियों में सम्बन्धित क्षेत्रों के उपखण्ड अधिकारियों को सह अध्यक्ष एवं तहसीलदारों को सदस्य सचिव बनाया गया है वही अन्य सदस्यों में सम्बन्धित क्षेत्रों के जिला परिषद सदस्य, प्रधान, भू. अभिलेख निरीक्षक, कृषि विभाग के अधिकारी पटवारी तथा किसान संघ के दो स्थानीय प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।

उन्होनें बताया कि फसल कटाई प्रयोग वर्ष 2015 संवत् 2072 की सत्यता के जांच के लिए राजस्व मंडल अजमेर द्वारा प्रस्तावित ग्राम व जिन्स का विवरण, पटवारी हल्का द्वारा गिरदावरी पंजिका में दर्ज जिन्स का विवरण, फसल कटाई प्रयोगकत्र्ता व निरीक्षणकत्र्ता द्वारा निर्धारित प्रपत्रा, सम्बन्धित खेत के कृषक द्वारा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में ब्यान इत्यादि लिए जाकर मौके पर जाकर भौतिक रूप से फसल कटाई प्रयोग की सत्यता की जांच की जायेगी वही आगामी 22 फरवरी तक अनिवार्य रूप से उक्त तहसील स्तरीय जांच समितियाॅ अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर भू. अभिलेख शाखा को भिजवाना सुनिश्चित करेगे तथा उक्त कार्य में विलम्ब करने पर सम्बन्धित के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

----000----

एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 30 को
जालोर 27 जनवरी - रोजगार विभाग द्वारा 30 जनवरी को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता श्वििर का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर (आईटीआई) में किया जयेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग द्वारा 30 जनवरी को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में किया जायेगा जिसमें बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगे तथा विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार व प्रशिक्षण इत्यादि के आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे साथ ही बेरोजगार आशार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन से लाभान्वित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी शिविर में शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति व अनुभव आदि के दस्तावेज व पासपोर्ट साईज के फोटो साथ लेकर आवें।

---000---

अजा-जजा अत्याचार समिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को

जालोर 27 जनवरी - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों पर अत्याचार सम्बन्धी प्रकरणों की तिमाही समीक्षा बैठक 29 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

---000---

आठ दिवसीय डोडा पोस्त नशामुक्ति शिविर का समापन
जालोर 27 जनवरी - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर में बुधवार को नया सवेरा योजनान्तर्गत आठ दिवसीय आवासीय डोडा पोस्त नशामुक्ति शिविर का समापन समारोह सम्पन्न हुआ।

शिविर प्रभारी व जालोर बीसीएमओ डाॅ. रतनलाल मेघवाल ने बताया कि शिविर में कुल 88 व्यसनियों का उपचार किया गया। समापन अवसर पर आबकारी विभाग के उप अधीक्षक दुर्गपालसिंह ने व्यसनियों को भविष्य में नशा नहीं करने की बात कही साथ ही उन्हें नशा नहीं करने की शपथ भी दिलाई।

शिविर में डाॅ. वी.के.गुप्ता, डाॅ. हेमन्त जैन, डाॅ. दरगाराम चैधरी, डाॅ. दिनेश कुमार, डाॅ. पियुष शर्मा एवं नर्सिंगकर्मी पृथ्वीराज, जितेन्द्र, अनिल, इरफान, साजिद, मनोज एवं आबकारी विभाग के कार्मिक रामकिशोर व छगनलाल ने अपनी सेवाऐं दी।

---000---




बाड़मेर, मोतीसरा की जत्था गेर हुई सम्मानित



बाड़मेर, मोतीसरा की जत्था गेर हुई सम्मानित

बाड़मेर, 27 जनवरी। जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित मुख्य समारोह के दौरान उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए मोतीसरा की जत्था गेर दल को सम्मानित किया गया।

दल प्रभारी तगाराम मेघवाल ने बताया कि गेर नृत्यकला का उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने प्रशस्ति पत्र एवं 11 हजार रूपए नकद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।

बाड़मेर आगोर एवं विशाला मंे जल स्वावलंबन अभियान का शुभारंभ



बाड़मेर आगोर एवं विशाला मंे जल स्वावलंबन अभियान का शुभारंभ

बाड़मेर, 27 जनवरी। बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बाड़मेर आगोर, विशाला एवं राणीगांव मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का शुभारंभ हुआ। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, प्रधान पुष्पा चैधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि आमजन पानी की कीमत को पहचाने। अगर समय रहते हमने पानी की कीमत को नहीं पहचाना तो आने वाले समय मंे कई दिक्कतांे का सामना करना पड़ेगा। विधायक जैन ने जल संरक्षण के लिए आमजन से सहभागिता निभाने का अनुरोध किया। इस दौरान प्रधान पुष्पा चैधरी ने भी अभियान के बारे मंे जानकारी देते हुए जल संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि इस अभियान मंे आमजन की भागीदारी जरूरी है। उन्हांेने ग्रामीणांे से तन,मन एवं धन से यथासंभव सहयोग करने की अपील की। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे की ओर से श्रमदान भी किया गया।

बाड़मेर, श्रमदान की अनूठी पहल, 207 ट्रेक्टर रचेंगे कीर्तिमान



बाड़मेर, श्रमदान की अनूठी पहल, 207 ट्रेक्टर रचेंगे कीर्तिमान

-राजस्व राज्य मंत्री एवं जिला प्रशासन के प्रयास रंग लाए।


बाड़मेर, 27 जनवरी। अनार की खेती के लिए देश भर मंे विख्यात बाड़मेर जिले की बुड़ीवाड़ा एवं जागसा ग्राम पंचायत मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के जरिए नया कीर्तिमान रचेगी। प्रदेश मंे शायद बुड़ीवाड़ा पहली ग्राम पंचायत होगी, जहां इस अभियान मंे 207 ट्रेक्टर मालिक एक दिन का सहयोग करेंगे। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी एवं जिला प्रशासन के प्रयासांे की बदौलत इन सभी लोगांे ने 207 ट्रेक्टरांे की सूची सौंपने के साथ जल संरक्षण के अनूठे अभियान मंे यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

बाड़मेर जिले की बुड़ीवाड़ा ग्राम पंचायत मंे बुधवार को राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चैधरी, सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने इस अभियान की शुरूआत की। इसके साथ सैकड़ांे लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बुड़ीवाड़ा का तालाब कुछ साल पूर्व आई बाढ़ से तबाह हो गया। इसकी वजह से तालाब के आगोर में रेत भर गई। मौजूदा समय मंे बड़ी तादाद मंे बबुल उगे हुए है। इसके जीर्णाेद्वार का मामला कई मर्तबा उठा, लेकिन अधिक बजट की मांग के चलते कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया। कुछ समय पूर्व ग्रामीणांे को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का पता चला तो उन्हांेने इस अभियान मंे इस तालाब के जीर्णाेद्वार कराने का निर्णय लिया। ग्राम सभा मंे प्रस्ताव भी पारित किया गया। राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चैधरी, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं विकास अधिकारी गोपीकिशन पालीवाल के साथ सहायक अभियंता आईडब्ल्यूएमपी गोरधनसिंह ने ग्रामीणांे से इस अभियान मंे अधिकाधिक सहयोग करने का अनुरोध किया। ग्रामीणांे ने जल संरक्षण के इस अनूठे अभियान मंे हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। जिला प्रशासन के प्रयासांे का यह नतीजा निकला कि बुड़ीवाड़ा से श्रम एवं नकद के रूप मंे 7 लाख रूपए का सहयोग देने का ग्रामीणांे ने संकल्प लिया। इसी तरह जागसा निवासी डिस्काम कार्यालय बालोतरा मंे कार्यरत अधिशाषी अभियंता सोनाराम चैधरी ने अपने एक माह का वेतन 71 हजार रूपए इस अभियान मंे देने की घोषणा की। जागसा के ग्रामीणांे ने भी ग्रामीणांे की तरफ से 5 लाख रूपए का सहयोग करने का संकल्प लिया।

प्रत्येक व्यक्ति की अभियान मंे भागीदारीः जिला प्रशासन के सक्रिय प्रयासांे का नतीजा है कि बुड़ीवाड़ा एवं जागसा ग्राम पंचायत का प्रत्येक निवासी इस अभियान मंे अपनी भागीदारी निभाने के तत्पर है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे, धार्मिक संतांे ने भी यथासंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

बूड़ीवाड़ा बनेगा दूसरी ग्राम पंचायतांे के लिए उदाहरणः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि बाड़मेर जिले की दूसरी ग्राम पंचायतांे के लिए बूड़ीवाड़ा एक नजीर का काम करेगा। वे दूसरी ग्राम पंचायतांे मंे बुड़ीवाड़ा ग्राम पंचायत मंे इस अभियान को लेकर मिले सहयोग का जिक्र करेंगे। यह ग्राम पंचायत दूसरी ग्राम पंचायतांे को प्रेरित करने के लिए एक उदाहरण की भूमिका निभाएगी।

14.64 करोड़ के कार्य होंगेः ग्राम पंचायत बुड़ीवाड़ा एवं जागसा मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 14 करोड़ 64 लाख 95 हजार के विकास कार्य कराए जाने है।

बाड़मेर,आपका जिला-आपकी सरकार पुस्तक का विमोचन



बाड़मेर,आपका जिला-आपकी सरकार पुस्तक का विमोचन

-मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान हुए घटनाक्रम को पुस्तक मंे संकलित करने का प्रयास।
बाड़मेर, 27 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के तीन दिवसीय बाड़मेर प्रवास के विविध पहलूआंे पर आधारित आपका जिला-आपकी सरकार पुस्तक का विमोचन मंगलवार को सर्किट हाउस मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया। इस पुस्तिका मंे आपका जिला-आपकी सरकार अभियान के दौरान दिए गए निर्देशांे के साथ मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के तीन दिवसीय प्रवास को चित्रांे के जरिए दर्शाया गया है।

सर्किट हाउस मंे राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, आदूराम मेघवाल एवं रूपसिंह राठौड़ ने आपका जिला-आपकी सरकार पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान राजस्व राज्यमंत्री चौधरी ने पुस्तिका प्रकाशन की सराहना करते हुए कहा कि इसके जरिए राज्य सरकार के जन कल्याणकारी निर्णयांे एवं विकास योजनाआंे की जानकारी आमजन तक पहुंचेगी। जिला प्रशासन के निर्देशन मंे प्रकाशित की गई इस पुस्तक का संपादन सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल ने किया है।

बाड़मेर। मुनि के नगर प्रवेश में उमडा जन सैलाब ,बाड़मेर विधायक जैन ने शिरकत




बाड़मेर।  मुनि के नगर प्रवेश में उमडा जन सैलाब ,बाड़मेर विधायक जैन ने शिरकत

रिपोर्ट :- कपिल मालू / बाड़मेर 
बाड़मेर।श्री जिन कान्तिसागर सूरिष्वर म.सा. के विद्वान षिष्य वसी मालाणी रत्न शिरोमणि ब्रह्मसर तीर्थोद्वारक मुनि मनोज्ञ सागर जी म.सा. व बाल मुनि नयज्ञ सागर श्री जी म.सा. का भव्य नगर प्रवेष बुधवार को सम्पन्न हुआ।खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा ने बताया कि प.पू. मुनि मनोज्ञ सागर जी म.सा. का नगर प्रवेष स्थानीय जैन भोजनषाला से कुषल वाटिका महिला परिषद के द्वारा सामैया कर बैण्ड-बाजों व ढोल-ढमाके के साथ हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
पूज्य श्री का मंगल प्रवेष शहर के गांधी चोक,पुराणी सब्जी मण्डी,सदर बाजार,जवाहर 
चो, पीपली चोक  , दरियागंज,प्रताप जी प्रोल होते हुए जिन कान्तिसागर सूरि आराधना भवन सैकडों जैन धर्मालम्बियों के साथ पहुंचे।जहां पर गुरूदेव मनोज्ञ सागर जी म.सा. का स्वागत व अभिनन्दन कर धर्म सभा में परिवर्तित हुई।

खरतरगच्छ संघ के महामंत्री केवलचन्द छाजेड ने बताया कि नगर प्रवेष के भव्य वरघोडे का जगह-जगह पर चावलों की रंगोली ,पुष्प वर्षा, संे स्वागत किया गया व नगर प्रवेष के दौरान ष्षहर को होडिंग,बैनर,स्वागत द्वार लगाकर सजाया गया।प्रवेष का कार्यक्रम की षुरूवात में पवन संखलेचा द्वारा गुरूदेव का स्वागत कविता के माध्यम से किया ,जगदीष पडाईया ने ‘बाडमेर नगर में म्हारा गुरूदेव पधारया‘ गीत के साथ स्वागत किया गया।इसी स्वाग की कडी में डां रणजीतमल जैन ने पूज्य गुरूदेव द्वारा भादरेष मन्दिर निर्माण,ब्रह्मसर दादावाडी का निर्माण आदि आपकी देन है ,आपके पिताजी ने व भाई ने भी साधु जीवन में जिनषासन की प्रभावना कर रहे है।

जैन श्री संघ के अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा ने कहा कि सकल बाडमेर संघ की और से स्वागत करते हुए कहा कि आप समस्त मालाणी क्षेत्र सहित छतीसगढ,गुजरात,महाराष्ट जैसे महानगरों में ऐतिहासिक चातुर्मासों का वर्णन हुए कहा कि पूज्य श्री छोटे से बडे व्यक्ति को एक समन व सहजता पूर्वक व्यवहार से मिलते है।

बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि पूज्य गुरूदेव का स्वागत अभिनन्दन कर युवा पीढी को सुसंस्कारित करने का आग्रह किया।समाज को नई दिषा देने की बात कही ।



खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा ने गुरूदेव मनाज्ञ सागर जी म.सा. का संघ की ओर से स्वागत कर बाहर से पधारे गुरूभक्तों का स्वागत व पालीतणा महासम्मेलन की जानकारी दी।इस अवसर पर पालीतणा टिकट बुक का विमोचन नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा,रतनलाल संखलेचा,द्वारकादास डोसी,बाबूलाल टी बोथरा,राणामल देवडा,सम्पतराज बोथरा,किषनलाल छाजेड भादरेष द्वारा किया गया।अन्त में नगर प्रवेष में पधारे हुए मेहमानों व कुषल दर्षन मित्र मण्डल,कुषल भक्ति मण्डल,कुषल वाटिका महिला परिषद,सम्बोधि बालिका मण्डल,पाष्र्व मण्डल,आदि कई मण्डल व बहार कई गावों से पधारे सैकडो भक्त का स्वागत किया ।

मुनि मनोज्ञसागर म.सा. धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए की युवा समाज के कर्णधार है। उन्होने कहा कि जैन होना अपने आप में गर्व की बात है,उन्होने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि मेंने पिछले कुछ समय में अनुभव किया है आज का युवा नषे और र्दृव्यसनो की ओर जा रहा है। मुनिश्री ने कहा कि नषा नरक का द्वार है। उन्होने कई उदाहरणो के देते हुए युवाओं और समाज से नषे से दुर रहने का आवाहन किया। मुनिश्री ने कहा कि हमारा धर्म अहिंसा परमो धर्म के आधार पर बनाया गया है,उस परम्परा का निवार्हन करना समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। सभा को सम्बोधित करते हुए मुनि नयज्ञ सागर म.सा. ने गुरू की महिमा का व्याख्या करते हुए कहा कि गुरू बने बिना तो कई मोक्ष गये मगर गुरू बनाये बिना किसी को मोक्ष नही मिला। उन्होने अपने गुरू मुनि मनोज्ञ सागर का आभार जताते हुए कहा कि जीवन की मझधार में भटक गया था और मुझे इस मझधार से किनारे पर लाने वाले मे अपने गुरूदेव का सदा ऋणि रहुगा।

आज होगें कार्यक्रम

जिन कान्तिसागर सूरि आराधना भवन में प्रातः 9.15 बजे प्रवचन व दोपहर में कल्याणपुरा मन्दिर में महापूजन का आयोजन किया गया है।यह जानकारी खरतरगच्छ संघ के उपाध्यक्ष ओमप्रकाष भन्साली ने दी।

जयपुर। खुफिया अलर्ट के बाद सचिवालय की सुरक्षा में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

जयपुर। खुफिया अलर्ट के बाद सचिवालय की सुरक्षा में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे



— हर गलियारे में हाई रिजोल्यूशन वाले कैमरे
— सचिवालय मंदिर में हो चुकी है चोरी की घटना
— सुरक्षा कारणों से सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला
— खुफिया एजेंसियों ने खतरे की आशंका जताई थी



जयपुर। खुफिया एजेंसियों से मिले अलर्ट के बाद सचिवालय की सुरक्षा की मॉनिटरिंग के लिए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया गया है। पूरे सचिवालय परिसर में 174 हाई रिजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। सीसीटीवी लगाने का काम शुरू हो चुका है और मुख्य भवन के गलियारों में सीसीटीवी लगा दिए गए हैं।

cctv-cameras-in-secretariat-after-intelligence-alerts-23569

सीसीटीवी लगाने पर चार करोड़ का बजट रखा गया है। सचिवालय के एंट्री गेट से लेकर हर गलियारे, सीढी और बाहर के दरवाजों, बाहर के परिसर के चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी की निगाह रहेगी। सीसीटीवी की मॉनिटरिंग के लिए 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम बन रहा है, कंट्रोल रूम में हर समय चार कर्मचारी राउंड द क्लॉक काम करेंगे। खुफिया एजेंसियों ने सचिवालय की सुरक्षा को खतरा बताते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया था। पुलिस की तरफ से भी यही सुझाव आया था। इसके बाद सरकार ने सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया।

अलवर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का तुगलकी फरमान, रीट परीक्षा देने वाली महिलाएं नहीं पहने मंगलसूत्र

अलवर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का तुगलकी फरमान, रीट परीक्षा देने वाली महिलाएं नहीं पहने मंगलसूत्र


अलवर। राजस्थान में महिलाओं के रीट परीक्षा में बैठने से पूर्व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तुगलकी फरमान जारी कर दिया है। बता दें कि उनकी सुहाग की निशानी माना जाने वाला मंगलसूत्र, कानों में टॉप्स, अंगूठी और चेन को परीक्षा कक्ष में वर्जित कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नकल रोकने के इस तुगलकी फरमान को महिलाओं ने बेतुका करार दिया है। अधिकारियों के इस तुगलकी फरमान की वजह से राजस्थान में इस वर्ष 7 फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा-2016 में दाखिल होने वाली महिलाओं को सुहाग की निशानी मंगलसूत्र नहीं पहनने दिया जाएगा।

women-are-not-allowed-in-reet-2016-with-necklace-and-other-jewellery-23567

रीट परीक्षा को लेकर प्रशासन व शिक्षा अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी तैयारियों की समीक्षा की गई। जिसमें अलवर जिले के रीट परीक्षा प्रभारी एनएल शर्मा ने भी भाग लिया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से अलवर जिले के पर्यवेक्षक एनएल शर्मा ने बताया कि परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की अंगूठी, कानों में टॉप्स,चेन और मंगलसूत्र भी नहीं पहनने दी जाएगी। ऐसी कोई चीज का इस्तेमाल वर्जित रहेगा जिसमें डिवाइस लगाई जा सके।



इसी प्रकार महिलाएं मंगलसूत्र भी नहीं पहन सकेंगी। रीट परीक्षा दो पारियों में होगी इसमें प्रथम पारी लेवल-2 में 48 हजार 874 तथा दूसरी पारी में लेवल-1 के परीक्षार्थियों की संख्या 15500 है। उन्होंने बताया की इस वर्ष परीक्षार्थी गृह जिले में परीक्षा नही दे पाएंगे। अलवर जिले के परीक्षार्थी अन्य जिलों में परीक्षा देने जाएंगे, लेकिन वे अपने सम्भाग के ही अन्य जिलों में परीक्षा देने जाएंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा देते समय अपने साथ दो फोटो भी लाने होंगे।

बाडमेर। मदरसा जियाउल मुस्तफा में गणतन्त्र दिवस हषोल्लास के साथ मनाया

बाडमेर। मदरसा जियाउल मुस्तफा में गणतन्त्र दिवस हषोल्लास के साथ मनाया


बाडमेर। गणतन्त्र दिवस मदरसा दारुल उलूम जियाउल मुस्तफा उच्च प्राथमिक विधालय रेल्वे कुआ नम्बर 3 में हषोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यालय सचिव लुकमान अली ने बताया समारोह के मुख्य अतिथि मोहम्मद बसीर कुरैशी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद श्रीमती समीम शेख द्वारा बच्चों से व्यायाम करवाया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति के गीतों से मदरसा गूज उठा। कमेटी के सचिव मौहम्मद रफीक कुरैशी ने बताया कि आप अपने बच्चों व बच्चियों को दीन व दुनिया का इल्म हासिल करवायों, इन्सान को इल्म की रोशनी से ही कामयाबी मिलती है। अगरचे तुम्हे चीन भी जाना क्यों ना पड़े, बिगर इल्म के इन्सान अन्धा है। उन्होंने बताया कि हर इन्सान को अपने वतन से मोहब्बत रखनी चाहिए वतन से मोहब्बत रखना ईमान का एक हिस्सा है।

news के लिए चित्र परिणाम

इस अवसर पर मदरसे के तमाम कमेटी के सदस्य मौलाना स्टाफ, अध्यापकगण एवं मौहल्लें के मौजिज लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन में कमेटी के सचिव मौहम्मद रफीक कुरैशी ने सभी लोगों को गणतन्त्र दिवस पर हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दी।

जैसलमेर।क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की टीम रही विजेता


जैसलमेर।क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की टीम रही विजेता



जैसलमेर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंण्डोर स्टेडियम के खेल मैदान पर खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में जिला प्रषासन की टीम ने पत्रकार एकादेष को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की।



जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने बताया कि विजेता रहीं प्रषासन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में पत्रकार एकादेष को 49 रन पर रोक दिया। जवाब में जिला प्रषासन की टीम ने सातवें ओवर में यह मैच जीत लिया। नगर परिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री ने विजेता टीम के कप्तान जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा और टीम मैनेजर एडीएम भागीरथ शर्मा सहित सभी खिलाडियों को पुरुस्कार प्रदान किए। खत्री ने उपविजेता रही पत्रकार एकादेष की टीम को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर अम्पायर भंवर सिंह व विजय वैष्णव स्कोरर षिव दान राम व कमेन्टेटर विजय बल्लाणी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह बास्केट बाॅल मैच का आयोजन राजस्थान बास्केट बाॅल अकादमी और शेष राजस्थान के बीच बाॅलीबाॅल मैच खेला गया। अकादमी की टीम ने शेष राजस्थान को हराया। मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका देवकी नन्दन शर्मा और मनीष तंवर ने निभाई। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने खिलाडियो को अच्छे प्रदर्षन के लिए शुभकामनाएं दी। एडीएम भागीरथ शर्मा ने विजेता टीम के खिलाडियो को पुरुस्कृत करते हुए बास्केट बाॅल मे गेंद को अपने पास रखने के बजाय पास करने की प्रवृति अपनाने और धेर्य रखकर खेलने की सीख दी। उपसभापति जीनगर ने उपविजेता टीम को पुरुस्कृत किया। विदेषी कोच जार्को मार्को विच ने जैसलमेर प्रवास को यादगार बताते हुए पुनः लौटने की इच्छा जाहिर की। कार्यक्रम का सफल संचालन रंगंकर्मी विजय बल्लाणी ने किया।

जैसलमेर। गणतंत्र दिवस पर झाँकियों के लिए पुरस्कार वितरण

जैसलमेर। गणतंत्र दिवस पर झाँकियों के लिए पुरस्कार वितरण



जैसलमेर।  गणतंत्र दिवस की सायं शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित साँस्कृतिक संध्या के अवसर पर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा एवं नगर परिषद् की सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, एडीएम भागीरथ शर्मा ने विजेता रही झांकियों को पुरूस्कार प्रदान किये।

इस अवसर पर गणतंत्र दिवस समारोह के प्रातःकालीन समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों एवं शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रस्तुत की गई साँस्कृतिक एवं विकासात्मक गतिविधियों से सम्बन्धित झाँकियों में प्रथम स्थान पर विजेता रही सेन्टपाॅल विधालय की झांकी ‘‘स्वच्छ सषक्त एवं उन्नत भारत‘‘, द्वितीय विजेता उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी ‘‘आदर्ष आंगनवाडी‘‘ तथा तृतीय परियोजना मैनेजर आरएसएलडीसी जैसलमेर की झांकी ‘‘रोजगार पाओं भारत निर्माण में भागीदारी निभाआंे ‘‘ विजेता का पुरूस्कार प्रदान किये गये। गणतंत्र दिवस झांकी के प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के निर्देषन मंे कुल 17 झांकियों का प्रदर्षन किया गया। झांकी प्रदर्षन में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर ने सहयोग दिया।

जैसलमेर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सम्पन्न हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में


जैसलमेर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सम्पन्न हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में


जैसलमेर।जिला प्रशासन एवं नगरपरिषद जैसलमेर के तत्वावधान में शिक्षा विभाग के सौजन्य से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित साँस्कृतिक संध्या के अवसर पर विद्यालयी बाल कलाकारों ने संगीत की स्वर लहरियाँ बिखेर कर दर्शकों को भाव विभोर सा कर दिया। बाल कलाकारों ने देष भक्ति से परिपूर्ण गीतों को प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध सा कर दिया।



जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती अजंना मेघवाल ने की। इस अवसर पर नगर परिष्द की सभापति कविता खत्री, पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, उपवन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, विषिष्ट आतिथ्य के रूप में उपस्थित थे। तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डेण्डोर, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रताप सिंह कसवा के साथ ही अच्छी संख्या में नगरवासी मौजूद थे। 
03.jpg दिखाया जा रहा है

जिला कलक्टर के निर्देषानुसार इस बार सभी कार्यक्रम एक ही गीत पर आधारित थे। विद्यालयी कलाकारों ने जहाँ देशभक्ति से परिपूर्ण गीतों की धूनों पर बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ रंगारंग कार्यक्रम पेश किए वहीं उन्होंने राजस्थानी लोक गीतों की धूनों पर परम्परागत संगीत की मिठास बिखेरी। ंसांस्कृतिक संध्या में नन्हें-मुन्हें बाल कलाकारों ने अपनी रंग-बिरंगी पोषाकों में देषभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर पूरे माहौल को राष्ट्र प्रेमी बना दिया। इन बाल कलाकारों की प्रस्तुती से पूरा स्टेडियम मैदान तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती विद्या मंदिर की बालिकाओं ने विद्यादायनी माॅं सरस्वती की वंदना ‘‘हिवडा में आखर ज्ञान दे ’’ द्वारा की गई।

सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर माॅंन्टेंसरी बाल निकेतन की छात्राओं द्वारा जय गणेषा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। सेंट पाॅल विद्यालय की प्रस्तुति माॅं तुझे सलाम द्वारा देष भक्ति की महक बिखेरी गई। चाणक्य विद्यापीठ की प्रस्तुति प्रे फाॅर इण्डिया जिसमें उजळो जैसाणों स्वच्छ गंगा आदि संदेष समाहित थें को सराहा गया।

इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय पुलिस लाईन के विधार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘‘एक बार तू इण्डिया आकर देखले‘‘ द्वारा अतूल्य भारत के दिग दर्षन की अपील की गई। मिषन स्कूल द्वारा प्रस्तुत वंन्दे मातरम पर पेष किये गये नृत्य से देष भक्ति की भावना का संचार हुआ। रा.उ.प्रा.वि नं. 4 की प्रस्तुति ‘‘नगाडा संग ढोल बाजे’’ भी सराही गई। गांधी बाल मंदिर द्वारा प्रस्तुत ‘‘अब की बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे ’’ नृत्य ने देषभक्ति की छटा बिखेरी और भारत माता के गुणगान और आंतकवादियों के सफायें के दृष्य विषेष रुप से सराहये गये। लिटील हार्ट माध्यमिक विधालय द्वारा प्रस्तुत ‘‘हमंे ईष्क है सरजमी से’’ द्वारा राष्ट्र प्रेम का संदेष दिया गया।

मालन बाल मंदिर की प्रस्तुति ‘‘सून मितवा’’ एवं सरस्वती विद्या मंदिर की ‘‘चक दे इण्डिया’’ प्रस्तुतियां सफल रही। रा.मा.वि सूथार पाडा द्वारा आंतकवाद के खिलाफ आम आदमी की जागरुकता पर आधारित नाटक की प्रस्तुति विषेष रुप से सराही गई। राजीव गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा प्रस्तुत नृत्य ‘‘जय हो’’ कार्यक्रम की सर्वाधिक लोकप्रिय प्रस्तुति रही।

सांस्कृतिक संध्या में बीईओं उम्मेदसिंह व विभिन्न विधालय के गुरूजनों ने अपनी अहम भूमिका निभाई वही षिक्षक जेठूसिंह माली की भूमिका भी सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन मनोहर महेचा, रंगकर्मी विजय बल्लाणी एवं वरिष्ठ षिक्षिका आरती मिश्रा ने किया। समारोह में श्रीमती अंजना मेघवाल, सुदीप कौर, हरिप्रकाष डिण्डोर, निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। उनके द्वारा निर्णय के अनुसार राजीव गांधी उच्च प्राथमिक विधालय प्रथम स्थान पर रहा वही गांधी बाल मंदिर द्वितीय व चाणक्य विद्यापीठ विद्यालय तृतीय स्थान पर रही।

जिला कलक्टर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद् की सभापति श्रीमती कविता खत्री, उपवन संरक्षक सुदीप कौर, एडीएम भागीरथ शर्मा ने विजेता रही विधालयों को पुरूस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर प्रतिभागी समस्त विद्यालयों के बालक - बालिकओं और प्रभारियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये। इस सांस्कृतिक संध्या में पूनम स्टेडियम का पूरा पवेलियन दर्षको से खचाखच भर गया एवं उन्होंने पूरे आनन्द के साथ बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए देष भक्ति एवं राजस्थानी गीतो को सुना एवं उनका तालियों से हौसला अफजाई भी किया।

बाड़मेर। हैफा हिरो मेजर दलपतसिंह की जयंति मनाई


बाड़मेर। हैफा हिरो मेजर दलपतसिंह की जयंति मनाई


बाड़मेर। स्थानीय रावणा राजपूत छात्रावास में गणतंत्र दिवस व हैफा हिरो विक्ट्रोरिया क्रोस अमर शहीद मेजर दलपतसिंह देवली की 123 वी  जयंति का कार्यक्रम समाज के जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ के मुख्य अतिथि, अमोलखसिंह दईया नगर अध्यक्ष, राष्ट्रीय कवि डाॅ. गोरधनसिंह जहरीला, नगर महामंत्री हरिसिंह राठौड़, युवा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दईया, मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार, व्यवस्थापक शंकरसिंह सौलंकी के विषिष्ठ आतिथ्य एवं छात्रावास अध्यक्ष मुकनसिंह परमार की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया।



मेजर दलपत शक्ति संगठन के नगर अध्यक्ष गोविन्दसिंह सोढा ने बताया कि छात्रावास कार्यक्रम के बाद मेजर दलपतसिंह देवली की जयंति को लेकर जितेन्द्रसिंह मेड़तीया निरक्षक एसीबी व समाज के जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ नगर अध्यक्ष अमोलखसिंह दईया, वरिष्ठ समाजसेवी नाथुसिंह राठौड़, पार्षद बादलंिसह दईया के सानिध्य एवं संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार के नेतृत्व में राजकीय चिकित्सालय में फल वितरण किये गये एवं उसके बाद सत्य साई अंध एवं मुक बधिर विद्यालय में फल व बिस्किट वितरण किये गये तथा संगठन कि तरफ से मेजर दलपतसिंह देवली की जयंति पर संगोष्ठी का आयेाजन किया गया, जिसमें गोरधनसिंह राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि दलपतसिंह हमारे समाज के ही नहीं पुरे देष के गर्व थे। उन्होनें हैफा नगर पर विजय फताका लेहरा के पुरे देष का नाम रोषन किया है। हमें आज गौरव है, कि ऐसे वीर सपूत ने हमारे समाज में जन्म लिया। हमें उनकी जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। राष्ट्रीय कवि गोरधनसिंह जहरीला ने मेजर साहब की जीवनी पर प्रकाष डाला एवं युवाओं को संगठित रहने की बात कही। मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार ने कहा कि मेजर दलपत सिंह ने राष्ट्र हित के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था, हमे उनसे प्रेरणा लेकर संगठन को मजबूत करना है व कुरितियों एवं बुराईयों को समाज से दूर करना है युवाओं को षिक्षा पर जोर देकर समाज को नई उचाईयों प्रदान करनी है। कानसिंह कोटड़ा ने कहा कि महिला षिक्षा को बढावा देना होगा।

कार्यक्रम में बाबूसिंह चैहान, नरपतसिंह भाटी, दुर्जनसिंह गुडीसर, लिखमसिंह गोयल, कमलसिंह देवड़ा, जितेन्द्रसिंह राठौड़, जववंतसिंह आगौर, आसुसिंह परमार, सवाईसिंह सोढा, रमेसिंह पडिहार, शंभूसिंह सोलंकी, मांगसिंह, भवानीसिंह राठौड़, पार्षद दिलीपसिंह गोगादे, सांगसिंह, ओमसिंह दईया, हाथीसिंह, ललितसिंह, छोटूंिसह पंवार, भाखरसिंह सोनड़ी, आदि कई समाज के गणमान्य लोग व संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाडमेर।जल स्वावलम्बन के लिए सबकी सहभागिता जरूरी - चौधरी


बाडमेर।जल स्वावलम्बन के लिए सबकी सहभागिता जरूरी - चौधरी 
बाडमेर। राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी ने कहा है कि जल स्वावलम्न के लिए सभी की सहभागिता बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान प्रदेश में जल संरक्षण की दिशा में क्रान्तिकारी कदम साबित होगा।

बुडीवाडा एवं जागसा में बुधवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का शुभारम्भ करते हुए राजस्व राज्यमंत्री 
चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों के साथ समस्त वर्गो के सर्वागीण विकास के लिए प्रयासरत है। गांवों को जल के लिहाज से आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान प्रारम्भ किया गया है, ताकि पानी की प्रत्येक बूद का सदुपयोग किया जा सकें। इस अभियान के तहत पूूरे प्रदेश में आज से जल संरक्षण कार्यो की आधारशिला रखी जा रही है। उन्होने इस अभियान के लिए ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सहभागिता से यह अभियान गांवों के विकास में कारगर साबित होगा।

उन्होने कहा कि सभी नदियों को जोडने की योजना के तहत लूनी नदी को भी शामिल कराने के प्रयास किए जा रहे है। राजस्व राज्यमंत्री ने किसानों से आहवान किया कि वे पानी की प्रत्येक बून्द का सही इस्तेमाल करें, इसको व्यर्थ नहीं बहाए। उन्होने इस अवसर पर बुडीवाडा एवं जागसा में हुए विकास कार्यो पर प्रकाश डालते हुए आगामी समय में भी विकास कार्य कराने का भरोसा दिलाया।


इस अवसर पर सांसद कर्नल सोनाराम 
चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने जल संरक्षण के लिए बहुत बडा अभियान हाथ में लिया है। सबको मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है। जल संरक्षण के लिए राज्य सरकार बेहद गम्भीर है, पानी की कमी को पूरा करने के उदृेश्य से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को इस अभियान से जोडा जा रहा है। उन्होने कहा कि बाडमेर जिले का यह पहला गांव है जिसमें सभी ग्रामीणों ने इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाने का भरोसा दिलाया है। उन्होने गुणवता पूर्ण कार्य कराने के निर्देश भी दिए।

प्रभारी सचिव कुजींलाल मीणा ने कहा कि प्रदेश में आज सबसे बडा दिन है जब 33 जिलों में एक साथ जल संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की शुरूआत हुई है। उन्होने कहा कि बाडमेर जिले में बुडीवाडा ग्राम पंचायत में सबसे पहले अभियान प्रारम्भ हुआ है। उन्होने बताया कि बाडमेर जिले की 17 पंचायत समितियों की 53 ग्राम पंचायतों के 142 गांवों में 7105 विकास कार्य कराये जाएगें। इन कार्यो पर 175 करोड रूपये व्यय होंगे। यह कार्य 30 जून तक पूरे कराये जाएगें। उन्होने कहा कि समस्त कार्यो में गुणवता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमें किसी प्रकार की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि इन विकास कार्यो की बदौलत वृहद स्तर पर पानी रूकेगा और इसका फायदा किसानों को मिलेगा।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 3000 गांवों में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जल संरक्षण कार्य कराये जा रहे है। उन्होने आम जन से सहयोग की अपील करते हुए बुडीवाडा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का इस अभियान में सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होने कहा कि जल है तो कल है इस भावना के साथ शुरू हुआ यह अभियान जल संरक्षण के साथ प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


समाजसेवी किशनसिंह जसोल ने कहा कि यह अभियान दूरदर्शी सोच के साथ प्रारम्भ किया गया है। उन्होने जन सहभागिता के साथ पुराने जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार एवं चारे पानी के प्रबन्धन की जरूरत जताई। उन्होने राजस्व राज्यमंत्री से लूनी नदी के प्रदूषण के संबंध में समाधान कराने का अनुरोध भी किया।

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के शुभारम्भ समारोहों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, उपखण्ड अधिकारी उदयभानु चारण, बालोतरा प्रधान ओमाराम भील, उप प्रधान श्रीमती रूपल कंवर, पीपलीया मठ के मंहत सताईनाथ, बुडीवाडा सरपंच संतोष देवी, जागसा सरपंच मंजू 
चौधरी, महन्त हरिदास महाराज, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधीक्षण अभियन्ता हीरालाल अहीर, विकास अधिकारी गोपीकिशन पालीवाल एवं गोरधनसिंह समेत जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कानसिंह ने किया।

कार्यक्रम के दौरान बुडीवाडा में राजस्व राज्यमंत्री अमराराम 
चौधरी ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 30 लाख की लागत के बुडीवाडा तालाब के पुनरोत्थान कार्य का पट्टिका अनावरण कर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होने टेक्टरो  को श्रमदान के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने बुडीवाडा में जल संरक्षण के लिए एनीकट कार्य का भी शिलान्यास किया। इसी तरह उन्होने जागसा में 50 लाख की लागत के सोडिया तालाब कार्य के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। साथ ही कार्यस्थल पट्टिका का अनावरण कर श्रमदान के लिए टेक्टरो को हरी झण्डी दिखाई।