शनिवार, 2 जनवरी 2016

जैसलमेर निजी बस की डीजल टैंकर से भिड़ंत में पांच जनों की मौत

जैसलमेर निजी बस की डीजल टैंकर से भिड़ंत में पांच जनों की मौत


जैसलमेर रोड पर बम्बोर गांव के पास एक निजी बस की डीजल टैंकर से भिड़ंत में पांच जनों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। इस दुर्घटना में तेरह अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से टैंकर चालक सहित चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। ये बस जोधपुर से भणियाणा व भैंसड़ा गांव जा रही थी।मृतकों व घायलों को एक अन्य बस में सवार यात्रियों की मदद से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। सूचना पर झंवर व बालेसर पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की रिपोर्ट पर झंवर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बस में करीब 35 लोग सवार थे।झंवर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि जोधपुर से एक निजी बस सुबह सात बजे भणियाणा व भैंसड़ा गांव के लिए निकली। जैसलमेर रोड पर बम्बोर गांव के नजदीक सामने से एक डीजल टैंकर आ रहा था। रफ्तार तेज होने की वजह से सामने से आ रहे डीजल टैंकर से बस की जोरदार टक्कर हो गई।टैंकर चालक ने दिशा बदलकर दुर्घटना से बचने का प्रयास भीकिया, लेकिन सड़क पर चल रहे मरम्मत कार्य से उसका संतुलन नहीं बन पाया। संतुलन खोने से बस सड़क से उतरकर बिजली के पोल से जा टकराई और खेत में जा कर दायीं ओर को पलट गई। वहीं टैंकर दूसरी ओर मिट्टी में धंस गया।बस और टैंकर की टक्कर इतनी जोरदार और भयावह थी कि दोनों वाहन चकनाचूर हो गए। बस तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और टैंकर का अगला हिस्सा भी चकनाचूर हो गया। बस के सभी कांच टूट गए। बस बॉडी के परखच्चे उड़ गए। दायीं ओर के हिस्से की हालत देख कर ही समझा जा सकता है कि टक्कर कितनीखतरनाक रही होगी।अन्य बस सवार यात्रियों ने की मददजोधपुर की तरफ आ रही एक अन्य बस इस हादसे का गवाह बनी। अन्य बस यात्रियों की मदद से क्षतिग्रस्त बस के कांच तोड़ कर लोगों को बाहर निकाला गया। इस दौरान बस में सवार पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लोगों ने प्राइवेट वाहनों और 108 एंबुलेंस की सहायता से मृतकों और घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया।अस्पताल में मचा हाहाकार, रोने लगे परिजनघायल और मृतकों के अस्पताल पहुंचने पर वहां हाहाकार मच गया। अस्पताल के आंगन में चारों ओर खून ही खून नजर आ रहा था। सभी डॉक्टर्स घायलों के उपचार में लग गए। अस्पताल प्रशासन की ओर से जब दुर्घटना से आहत लोगों के परिजनों को सूचित किया गया, तो बौखलाए हुए से वे हॉस्पिटल पहुंचे। मृतकों के परिजन खुद को संभाल नहीं पाए और रोने लगे। अस्पताल में मातम का सा माहौल छा गया।पुलिस अधिकारी पहुंचे अस्पतालसड़क दुर्घटना की सूचना पर पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ और पुलिस उपायुक्त वेस्ट समीर कुमार सिंह मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे। यहां वे मृतकों के परिजनों से मिले और उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया, वहीं घायलों के बारे में जानकारी ली। सब इंस्पेक्टर गोविंद व्यास और एएसआई उम्मेद सिंह मृतकों की शिनाख्त कर शव परिजनों को सुपुर्द करने की कार्रवाई कर रहे हैं। पांच मृतकों में से चार शव की शिनाख्त हो चुकी है। एक मृतक की पहचान की जा रही है।इन्होंने तोड़ा दम1. धन्नाराम (28)पुत्र बिरमाराम, निवासी बलाड़ फलसूंड गांव जैसलमेर2. मनोहर जहां (48) पत्नी बिलाल खान निवासी बरकतुल्लाह खान कॉलोनी आखलिया चौराहा जोधपुर3. रूपाराम (50) पुत्र रुघनाथ गोदारा निवासी ढांढणिया गांव बालेसर4. शिवसिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी चांदसमा जैसलमेर5. शव की शिनाख्त जारी है।ये हुए घायलसड़क दुर्घटना में कुल तेरह लोगों के घायल होने की सूचनाहै। जिसमें से 11 लोगों की पहचान हो गई है। दो लोगों की पहचान के प्रयास चल रहे हैं।तुलछाराम मेघवाल (24) निवासी पोकरणमाधाराम (28) निवासी जेठानियाटैंकर ड्राइवर देवी सिंह (50) निवासी भीमजी का गांव, बापगोरधन सिंह (35) निवासी सूरसागरमांगीलाल विश्नोई (29) निवासी खारा गांव, फलोदीविकास विश्नोई (15) निवासी सांवरीजमाणक राम (29) निवासी खोखसर गिडा, बाड़मेरमदनलाल (23) निवासी बापमहेश माली (32) निवासी सूरसागरबिरमाराम (57) निवासी बलाड़ फलसूंड गांव जैसलमेरराजकुमार विश्नोईकोई काम कर के लौट रहा था, कोई काम से जा रहा थामृतकों में शामिल धन्नाराम अपने पिता बिरमाराम के साथ जोधपुर से चैक अप करवा के जैसलमेर स्थित अपने गांव फलसूंड जा रहा था। वह बीमार था, लेकिन ठीक होने की उम्मीदसड़क हादसे ने लील ली। महिला मृतक मनोहर जहां पेशे से नर्स है।बाड़मेर जिले के गंगावास गांव की डिस्पेंसरी में ड्यूटीदेने जा रही थी। नहीं मालूम था कि मरीजों की सेवा करने काअब उसे एक भी मौका नहीं मिलेगा। एक अन्य मृतक रूपाराम अपने गांव लौट रहा था, लेकिन इस हादसे ने उसके घरवालों कोहमेशा के लिए रूपाराम के इंतजार में छोड़ दिया।बस के दायीं हिस्से में बैठे लोग हुए चोटिलसभी मृतकों की मौत सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से हुई।ये सभी ड्राइवर की तरफ वाली दायीं सीटों पर बैठे थे। टैंकर से टक्कर के बाद बस दायीं ओर पलटी खा गई थी। इसी वजह से बस के दायीं हिस्से में बैठे लोग बुरी तरह घायल होगए और मरने वाले भी बस के इसी हिस्से में बैठे थे।बस चालक का सुराग नहीं, मामला दर्जझंवर पुलिस ने बताया कि बस चालक का अब तक कुछ पता नहीं लग पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक फरार है।लेकिन एक मृतक और दो घायलों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसलिए कुछ भी कहना मुश्किल है।फिलहाल मृतक धन्नाराम के पिता बिरमाराम की शिकायत पर झंवर थाने में केस दर्ज किया गया है। बिरमाराम हादसे मेंअपना बेटा गंवा चुका है। पेशे से रेवेन्यू इंस्पेक्टर बिरमाराम खुद भी इस हादसें में घायल हुआ है।

बाड़मेर खबरों की चौपाल. आज की ताज़ा सरकारी खबरे


बाड़मेर खबरों की चौपाल. आज की ताज़ा सरकारी खबरे  
विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 21 जनवरी को
बाड़मेर, 01 जनवरी। जिला परिषद बाड़मेर द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की माह दिसंबर 2015 तक की प्रगति के संबंध मंे 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे समीक्षात्मक बैठक आयोजित होगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि समीक्षात्मक बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, महात्मा गांधी नरेगा, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना, स्व विवेक, अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना, विधानसभा प्रश्न के साथ विभिन्न विकास योजनाआंे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत चार पंचायतांे के विशेष प्लान के प्रस्ताव, प्रत्येक योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, कार्यवार जारी स्वीकृति, वर्तमान स्थिति, पंचायतीराज की समस्त योजनाआंे मंे आदिनांक आवंटन राशि, आवंटन राशि, उपलब्ध राशि, कार्यवार स्वीकृति, वर्तमान स्थिति एवं अवशेष राशि की स्वीकृति जारी करने की कार्य योजना के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0-

तिलवाड़ा पशु मेले की तैयारियां संबंधित बैठक 4 को
बाडमेर, 01 जनवरी। श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा की प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता मंे 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.बी.आर.जैदिया ने बताया कि इस बैठक मंे जन प्रतिनिधियांे एवं संबंधित अधिकारियांे को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान मेले की तिथि निर्धारण, कानून व्यवस्था, परिवहन सुविधा, राशन, चारा व्यवस्था, उप समितियांे के गठन, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के आयोजन, बैंक एवं पोस्ट आफिस की व्यवस्था, पशु प्रदर्शनी आयोजित करने संबंधित विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

-0-

भामाशाह रोजगार सृजन योजना के शिविर 6 से
बाडमेर, 01 जनवरी। जिले मंे पंचायत समिति स्तर पर भामाशाह रोजगार सृजन शिविरांे का आयोजन 6 जनवरी से किया जाएगा। इस दौरान ऋण के लिए आवेदन तैयार करने के साथ योजनाआंे की जानकारी दी जाएगी।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि पंचायत समिति रामसर मुख्यालय पर 6 जनवरी , 12 को बालोतरा एवं 13 जनवरी को चैहटन मंे प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक भामाशाह सृजन योजनान्तर्गत शिविरांे का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इन शिविरांे मंे पंजीकृत बेरोजगार युवाआंे, महिलाआंे एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति वर्ग के व्यक्तियांे को स्वयं का व्यापार,उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण आवेदन पत्र तैयार करवाए जाएंगे। इसके अलावा उद्योग विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाआंे की जानकारी दी जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर की जनवरी माह मंे होने वाली

रात्रि चैपालांे का कार्यक्रम घोषित


बाड़मेर, 01 जनवरी। जनवरी माह के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर के ग्राम पंचायतांे के भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चैपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजन की समस्याआंे के समाधान करने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 6 जनवरी को हाथमा, सियाणी, इन्द्रोई, देरासर, खड़ीन, गंगाला, खारा राठौड़ान कलक्टर के लिए हाथमा ग्राम पंचायत मंे रात्रि चैपाल, 13 जनवरी को सनाउ, केननाडा, आकोड़ा, तारातरा मठ, तारातरा, आंटिया, चैहटन एवं गोलिया कलस्टर के लिए तारातरा ग्राम पंचायत, 20 जनवरी को कलस्टर ताणुमानजी, झणकली, हरसाणी, आसाड़ी, गिराब, बंधड़ा, खबड़ाला, रतरेड़ी, चेतरोड़ी के लिए ग्राम पंचायत आसाड़ी मंे रात्रि चैपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि ग्राम पंचायत सोनड़ी, केकड़, कारटिया, गंगासरा, गोड़ा, औगाला, फागलिया, पनोरिया, सांवलासी, बोली, भैरूड़ी, शेरपुर, बामरला कलस्टर के लिए बामड़ला ग्राम पंचायत मंे रात्रि चैपाल का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की समस्याएं सुनकर समाधान किया जाएगा। बिश्नोई ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चैपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चैपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चैपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चैपाल की समाप्ति पर खुली चैपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी, पेयजल एवं विद्यृत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्याआंे की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम क्षेत्र मंे पदस्थापित कर्मचारियांे के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतांे की सुनवाई की जाएगी।

रजिस्टर मंे दर्ज होगी समस्याएं: अतिरिक्त जिला कलक्टर के रात्रि चैपाल मंे प्रस्तुत की जाने वाली शिकायतांे एवं समस्याआंे की मोनेटरिंग उपखंड अधिकारी के निर्देशन मंे होगी। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारियांे को निर्धारित प्रपत्र मंे रजिस्टर तैयार करने एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर के पहुंचने से पहले नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी द्वारा प्रार्थियांे के विवरण की पूर्ति करवाकर प्रत्येक पार्थना पत्र पर रजिस्टर की क्रम संख्या दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रमांक के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि चैपाल के बाद संबंधित अधिकारियांे को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इन प्रार्थना पत्रांे पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

-0-

एसडीएम की रात्रि चैपालांे का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 01 जनवरी। बाड़मेर उपखंड अधिकारी की जनवरी माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चैपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बताया कि 5 जनवरी को आदर्श चवा ग्राम पंचायत मंे जन सुनवाई, रात्रि चैपाल का आयोजन होगा। जनवरी माह के प्रथम गुरूवार 7 जनवरी को पंचायत समिति मुख्यालय बाड़मेर मंे जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 12 जनवरी को रामसर का कुआ एवं 19 जनवरी को शिवकर मंे जन सुनवाई एवं रात्रि चैपाल आयोजित होगी। जनवरी माह के चतुर्थ गुरूवार को रोहिली ग्राम पंचायत मंे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं उपखंड अधिकारी जन सुनवाई करेंगे।

राजकीय चिकित्सालय मंे नशा मुक्ति शिविर आज से
बाडमेर, 01 जनवरी। डोडा पोस्त के व्यसनियांे को नशा मुक्त करने के लिए जिला मुख्यालय पर आठ दिवसीय शिविर का आयोजन शनिवार से होगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.सुनील कुमारसिंह बिष्ट ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय मंे 2 से 9 जनवरी, 17 से 24 जनवरी, 12 से 19 फरवरी, 20 से 27 फरवरी, 8 से 15 मार्च तथा 16 से 23 मार्च के मध्य शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिणधरी मंे 20 से 27 जनवरी, 11 से 18 फरवरी, 6 से 13 मार्च तथा 14 से 21 मार्च के मध्य शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि सीएचसी चैहटन, बायतू, पाटोदी, बाटाडू, धोरीमन्ना, शिव, गडरारोड़, सिवाना, समदड़ी, कल्याणपुर, राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा मंे भी शिविरांे का आयोजन किया जाएगा।

-0-

जनवरी माह मंे होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित
बाड़मेर, 01 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे जनवरी माह आयोजित मंे होने वाली जिला स्तरीय बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इन बैठकांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि 4 जनवरी को प्रातः 11 बजे ई मित्र सोसायटी, दोपहर 12 बजे तिलवाड़ा पशु मेले संबंधित तैयारियांे के लिए बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, दोपहर 1 बजे सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक होगी। द्वितीय गुरूवार 14 जनवरी को जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे होगा। उन्हांेने बताया कि 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति तथा सायं 4 बजे जिला पर्यटन समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला परिषद द्वारा संचालित समस्त विकास योजनाआंे, संपूर्ण स्वच्छता अभियान, सांसद, विधायक क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण तथा दोपहर 3 बजे अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण समिति, महिलाआंे पर अत्याचार तथा जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। सायं 5 बजे यातायात सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 28 जनवरी को प्रातः 11 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित एवं सायं 4 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति की बैठक आयोजित होगी।

-भामाशाह रोजगार सृजन योजना के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
बाडमेर, 01 जनवरी। पंजीकृत बेरोजगार नवयुवकों, महिलाओं एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत निर्धारित आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है ।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि सेवा क्षेत्र व व्यापार के लिए अधिकतम 5 लाख व उद्योग के लिए अधिकतम 10 लाख रूपए का ऋण राष्ट्रीयकृत, कोआॅपरेटिव तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऋणी को नियमित भुगतान करने पर 4 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बेरोजगार व्यक्ति अपना व्यवसाय, पशुपालन, डेयरी, टेक्सी वाहन, उद्योग, सेवा व्यापार क्षेत्र के लिए आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर 2015 के बाद मुद्रा बैंक योजना में लाभान्वित व्यक्ति भी इस योजना में छूट प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे व्यक्ति जो 18 से 50 वर्ष की उम्र के हो, राजस्थान के निवासी हो, जिनके परिवार की सालाना आय 6 लाख से अधिक नहीं है तथा केन्द्र एवं राज्य की रोजगार मूलक अनुदान योजना, गत 5 वर्षों में लाभान्वित नहीं हो, योजना में आवेदन करने के लिए जिला उद्योग केन्द्र, राजसमन्द कार्यालय में अथवा वेब साइट ूूूण्पदकनेजतपमेण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर संपर्क कर सकते हैं।

-0-

मुख्यमंत्री के निर्देशांे की पालना की समीक्षात्मक बैठक 6 को
बाडमेर, 01 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की क्रियान्विति के लिए संबंधित अधिकारियांे की समीक्षात्मक बैठक 6 जनवरी को कलक्टर चैम्बर मंे दोपहर 3 बजे रखी गई है।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि इस बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशांे की क्रियान्विति रिपोर्ट, क्रियान्विति नहीं होने की स्थिति मंे कारण एवं आपका जिला-आपकी सरकार के तहत प्राप्त परिवेदनाआंे एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे संबंधित रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
 

जलोरनामा जालोर जिले की आज की खबरे

जलोरनामा जालोर जिले की आज की खबरे 

जालोर श्रमदान में स्वंयसेवी संस्थायें भी लेगी बढचढ कर हिस्सा
जालोर 1 जनवरी - जालोर के प्रसिद्व सुन्देलाव तालाब को स्वच्छ व सुन्दर बनाये जाने के लिए रविवार को आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में जालोर नगर वासियों सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएॅ भी अपना अग्रणी योगदान देंगी ।

जालोर विकास समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा जालोर के सुन्देलाव तालाब के लिए 3 जनवरी रविवार को प्रातः 9.00 बजे से आयोजित होने वाले श्रमदान करने की वाॅटस्अप अपील का व्यापक असर हुआ है तथा जालोर नगर परिषद सहित शहर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएॅ एवं प्रबुद्व नागरिक बढचढ कर हिस्सा लेगें।

समिति के सचिव मोहन पाराशर ने बताया कि रविवार को प्रातः 9.00 बजे से आयोजित होने वाले श्रमदान कार्यक्रम में अब तक जालोर नगर परिषद, भारत विकास परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रोटरी क्लब, जालोर ग्रेनाईट एसोसियेशन, लायन्स क्लब, सीनियर सिटीजन एवं जालोर नागरिक बैंक सहित अनेक संगठनों ने अपनी सहमति व्यक्त की है तथा इसके अतिरिक्त नगर के प्रबुद्वजन एवं समाजसेवी में इसमें प्रमुखता से भाग लेगें।

-----0000---

पशु कल्याण पखवाडा 14 जनवरी से
जालोर 1 जनवरी - पशुओं के प्रति प्रेम व दया भाव जागृत करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 से 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाडा मनाया जायेगा ।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जीव जन्तुओं के प्रति पे्रम व दया भावना जागृत करने की दृष्टि से विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीयो द्वारा अपने अपने क्षेत्रा में¬ बांझ निवारण एवं शल्य पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक संख्या में¬ पशुओं को लाभाविन्त करने के साथ पशु क्रूरता के संबंध म¬ें पशुपालको को जानकारी भी दी जायेगी।

उन्होंने जिले की समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओ को अपने क्षेत्रा की ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाआंे एवं गौशालाओं में¬ चेतना शिविर व गोष्ठियाॅं तथा पशु कल्याण जन जागृति रैली आयोजित करने के साथ क्षेत्रा की शिक्षण संस्थाओं म¬ें जीव जन्तुओं के प्रति क्रूरता निवारण के व्याख्यानों के माध्यम से जानकारी देने¬ तथा संबंधित विषय पर बालको की चित्राकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित करवाने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि पखवाडे के दौरान 26 जनवरी को गणतन्त्रा दिवस एवं 30 जनवरी को सर्वोदय दिवस के रूप में¬ मनाया जायेगा इन दिवसो पर¬ पशु पक्षियों का वध रोकना एवं मांस आदि की बिक्री सम्पूर्ण जिले में पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

----000---

जनवरी में 4 स्थानों पर होगी रात्रि चैपाल
जालोर 1 जनवरी - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी जनवरी माह में चार ग्रामों मंे रात्रि चैपाल कार्यक्रम करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रत के तहत जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी 7 जनवरी को भीनमाल पंचायत समिति के भागलभीम, 14 जनवरी को आहोर पंचायत समिति के बिठूडा, 21 जनवरी को जालोर पंचायत समिति के मडगांव व 28 जनवरी को सांचैर पंचायत समिति के भडवल ग्राम में सायं 7 बजे से रात्रि चैपाल कार्यक्रम करेंगे।

---000---

1 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 1 जनवरी - जिला कलेक्टर ( सहायता ) डा. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर तहसील क्षेत्रा के 2 व्यक्तियों की रेल व सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर मुख्य मंत्राी सहायता कोष से 1 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जालोर के रमनलाल पुत्रा जैसाराम मेघवाल उम्र 55 वर्ष की गत 16 जुलाई को रेल दुर्घटना में तथा पहाडपुरा ग्राम के पपाराम पुत्रा आडाराम मेघवाल उम्र 30 वर्ष की गत 30 अगस्त को सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी । उन्होनें बताया कि जालोर तहसीलदार व उपखण्ड अधिकारी की अनुशंषा पर मृत्तक के परिवार की आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य मंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की राशि स्वीकृत की गई है।

---000---

दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में उपस्थित होनें के निर्देश
जालोर 1 जनवरी - राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विधालयों में कार्यरत गणित व विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापकों के शुक्रवार से प्रारभ्भ हुए दस दिवसीय प्रशिक्षण में जिन अध्यापकों ने अपनी उपस्थिति नही दी है वें 2 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे निर्धारित स्थानों पर देवे अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि शीतकालीन अवकाश में राजकीय माध्यमिक एवं उच्च् माध्यमिक विधालयों में कार्यरत गणित व विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापकों का 1 जनवरी शुक्रवार को निर्धारित स्थानों पर दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारभ्भ हो चुके है जहां पर अधिकांश वरिष्ठ अध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है तथापि शेष रहे अध्यापक भी 2 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण मे अनुपस्थित रहने वाले अध्यापकों के विरूद्व विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

-----000---

विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी

जालोर 1 जनवरी - जोधपुर विधुत वितरण निगम द्वारा शनिवार को जालोर नर्मदा स्थित जीएसएस एवं रीकों द्वितीय चरण के जीएसएस पर विधुत लाईनों की मरम्मत एवं रख-रखाव के कारण प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जालोर डिस्कांम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर नगर में स्थित 33 /11 केवी नर्मदा जीएसएस एवं रिकों द्वितीय चरण जीएसएस की विधुत लाईनों की मरम्मत एवं रख-रखाव का कार्य होने के कारण शनिवार को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक रिको प्रथम व द्वितीय चरण, बागोडा रोड, सिरे मंदिर रोड, लाल पोल व बडी पोल के अन्दर आदि क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।

-----000---

चारण/दवे/010116

बाड़मेर युवा राष्ट्रिय धरोहर सेमिनार 2016 रविवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स ने युवाओं को तैयार करने का बीड़ा उठाया



बाड़मेर युवा राष्ट्रिय धरोहर सेमिनार 2016 रविवार को,ग्रुप फॉर पीपुल्स ने युवाओं को तैयार करने का बीड़ा उठाया

बाड़मेर युवा सशक्तिकरण. लोकल गवर्नेंस कैरियर काउन्सेलिंग. जेंडर स्टडीज़लाइफ स्किल एडुकेशन विषयक ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा रविवार को आयोजित होने वाले सेमीनार में विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे ,साथ ही युवाओ के सर्वांगीण विकास और कॅरियर पर पूरा सेमिनार केंरित होगा ,ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा आज डाक बंगलो में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया में पुलिस उप महानिरीक्षक महेंद्र सिंह चौधरी ,डॉ जीतेन्द्र कुमार सोनी जिला कलेक्टर जालोर ,परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ,डॉ राजीव पचार पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ,एम एल नेहरा मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,ओम प्रकश उज्जवल पुलिस उप अधीक्षक , रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,डॉ विकास चौधरी ,अयोध्या प्रसाद गौड़ ,विनोद विट्ठल ,जोगेन्द्र सिंह चौहान ,ललित किरी ,धन सिंह मौसेरी ,आईएएस में चयनित भगवाना राम ,आर ऐ एस में चयनित अनिल जैन ,सहित कई वक्त शिरकर ,करेंगे




उन्होंने बताया की किसी भी देश के सर्वांगीण विकास में वहां के युवाओं की भूमिका सबसे अहम होती है। सन 2020 तक भारत विश्व में सबसे युवा देश होगा। अत: युवा विकास के क्षेत्र में भी कैरियर के सुनहरे विकल्प सामने आ रहे हैं। ग्रुप फॉर पीपुल्स ने युवाओं को तैयार करने का बीड़ा उठाया है।




इंद्र प्रकाश पुरोहित ने बताया की आज देश की एक बड़ी समस्या युवाओ द्वरा सही करियर चयन न कर पाना है हमारे देश में सिर्फ कुछ बच्चे या युवा ही खास नहीं है अपितु हमारे देश के प्रत्येक बच्चे में प्रचुर मात्रा में बौद्धिक छमता ,कर्मठता, लगनशीलता, एकाग्रता आदी ऐसे तमाम गुण है जिससे वे स्वयं को कही भी व किसी भी परिस्थिति में सिद्ध कर सकते है पर इन्हें उचित करियर गाइडेंस प्राप्त न होने के कारण ये वहा नहीं पहुच पातें है जहां तक पहुचने की इनमे छमता है और परिणाम स्वरूप इनमे हीनता आने लगती है और आगे चाल कर ये डिप्रेशन में चले जाते है जो की इनके ,इनके परिवार व देश तीनो के लिए ही कष्ट व पीड़ा का विषय है |




पत्रकार वार्ता में किशन सिंह राठोड ,मदन बारुपाल ,अखेदान बारहट , हिन्दू सिंह तामलोर ,रमेश सिंह इन्दा ,बाबू भाई ,शेख ललित छाजेड़ ,दुर्जन सिंह गड़ीसर ,हितेश मूंदड़ा ,भोम सिंह बलाई छगन सिंह चौहान , कार्यकर्ता उपस्थित थे ,

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जैसलमेर जिले की आज की ताज़ा खबरे

जैसलमेर  खबरों की चौपाल। जैसलमेर जिले की आज की ताज़ा खबरे 
जैसलमेर  माह जनवरी मे जनसुनवाई कार्यक्रम निर्धारित


जैसलमेर 01 जनवरी/जिले के ग्रामीण अंचलों मे लोगो की जनसम्सयाओं के त्वरीत निराकरण की कार्यवाही को लेकर माह जनवरी मे जिले कि आंवटित 5 ग्राम पंचायतो मे भ्रमण निरिक्षण एवं जनसुनवाई के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 जनवरी को सांकडा समिति की ग्राम पंचायत पन्नासर स्थित अटल सेवा केन्द्र /पंचायत कार्यालय जनसुनवाई कार्यक्रम नियत किया गया है। इसी प्रकार 13 जनवरी को जालोडा पोकरणा तथा 14 जनवरी को सम पंचायत समिति सम के बीदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर, 20 जनवरी को सांकडा पंचायत समिति के बाॅंधेवा तथा 28 जनवरी को सुभाष नगर में जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया है।

आदेषानुसार संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देषित किया जाता है कि वे जन सुनवाई स्थल पर अपने विभाग से सबंधित अधिकारियों को नियत तिथि व समय पर विभागीय प्रगति, क्षेत्र की समस्याओ को दृष्टिगत रखते हुए समाधान संबंधित सूचनाओं सहित अनिवार्य रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें। जनसुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी।

---000---

जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ने आगामी पल्स पोलियों के सफल

आयोजन के लिए समस्त नोडल प्रधानों को दिये निर्देष



जैसलमेर 01 जनवरी/जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रताप सिंह कसवा ने जिले के समस्त षिक्षण संस्थानो ंके समस्त नोडल प्रधानों राउप्रावि/राप्रावि को पत्र पे्रषित कर निर्देषित किया है कि वे जिले मे सगन पल्स पोलियो अभियान 2015-16 के अन्तर्गत आगामी 17 जनवरी ( रविवार ) को पल्स पोलियो की वैक्सीन पिलाए जाने के लिए निर्धारित किए कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न पोलियो बूथों पर प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक रखा गया है। इस दौरान संबंधित समस्त नोडल संस्था प्रधान प्रत्येक विद्यालय में करीब दस - दस छात्राओ का दल गठित कर उनके द्वारा प्रचार प्रसार एवं बूथ पर अधकाधिक बच्चों को दवा पिलाने मे सहायोग प्रदान करेेंगे एवं प्रतिदिन प्रार्थना सभा एवं बाल सभा के समय टीकाकरण / पल्स पोलियो की अधिकाधिक जानकारी एव विद्यालय के छात्रों एवं अध्यापको द्वारा आगामी 16 जनवरी को रैली आयोजित कर व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देष दिये।

जिला षिक्षा अधिकारी कसवा ने बताया िकइस पुनित एवं राष्ट्रीय महत्व के कार्य में हम सभी का सहयोग होना अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि दूसरे व तीसरे दीन की गतिविधियों का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। उल्लेखनीय है कि 1 से दो बजे तक लंच, 2 से सांय 5 बजे तक एक्स चिन्हित घरों को पी मे ंपरिवर्तित का कार्य टीमों द्वारा किया जायेगा। जिले के समस्त संस्था प्रधानों को इस महा अभियान के लिए प्रातः 7 बजे से विधालय खुले रखने के निर्देष दिये है तथा पोलियो बूथो पर पीने के पानी एवं छाया की व्यवस्था की जाये। समस्त नोडल प्रधानाध्यापको को निर्देषित किया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र के समस्त संस्था प्रधानों की एक बैठक बुलाकर इस निर्देषो की पालना सुनिष्चित करावें।

---000---

माह जनवरी मे चारो तहसीलो मे पषुधन आरोग्य चल

इकाई का प्रस्तावित षिविर कार्यक्रम निर्धारित

जैसलमेर 01 जनवरी/जिले मे संयुक्त निदेषक पषुपालन विभाग जैसलमेर के तत्वाधान मे माह जनवरी के लिए जिले की चारो तहसीलो जैसलमेर, पोकरण, भणियाना तथा फतेहगढ के लिए पषुधन आरोग्य चल इकाई का 1 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रस्तावित षिविर कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

संयुक्त निदेषक पषुपालन विभाग ने बताया कि 1 जनवरी को धनाना, उण्डा, पांचे का तला, सरदार सिंह की ढाणी मे षिविर लगाया गया। इसी प्रकार 4 जनवरी को लूणार, मंडाई, षक्ति नगर तथा जेमला मे, 5 जनवरी को बैरिसियाला, रीवडी, सनावडा, धोलासर मे, तथा 6 जनवरी को मिठाराउ, कपूरिया, माधोपुरा, पन्नासर मे, 7 जनवरी को खीवंसर, कीता, केलाव, बलाड में, 8 जनवरी को जवाहर नगर, रासला, अवाय, स्वामीजी की ढाणी मे, 11 को दामोदरा, चेलक, चिन्नू, सुभाष नगर मे पषु षिविर रखे गयेे है।

इसी तरह से 12 को कनोई, सीतोडाई, बोडाना व बांधेवा मे, 13 को बांकलसर, रामा, भारेवाला, रातडिया मे, 14 को काणोद, देवडा, उजला, व झाबरा मे, 15 जनवरी को बांधा, कोठडी, चोक, बारठ का गांव, 18 को खुईयाला, अडबाला, सादा, जालोडा मे, 19 को सियाम्बर, छंतागढ, टावरीवाला, लूणाकला में, 20 को हरनाउ, बईया, जालूवाला, भैसडा मे, 21 को सोनू, तेजरावा, ओढाणियां, व भुजर्गढ में, 22 को तनोट, मोढा, महेषों की ढाणी, पदमपुरा में, 25 को धायसर, कुण्डा, छायण, स्वामी जी की ढाणी, 27 को तेजपाला, तेजमालता, चिन्नू, भुजर्गढ में प्रस्तावित पषु षिविर का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

षिविर कार्यक्रम के अनुसार 28 को राघवा, तेजरावा, पांचे का तला, पदमपुरा मे , 29 जनवरी को नेतसी, अडबाला, ष्षक्ति नगर, बारठ का गांव के साथ ही 30 जनवरी को रायमला, कपूरिया, डिढाणियां और रातडिया में षिविर आयोजित होंगे। उन्होने इन क्षेत्रो के पषु पालकों से आग्रह किया है िकवे अधिकाधिक संख्या मे षिविर स्थलों पर पहुॅंच कर अपने बीमार पषुधन का आवष्यक उपचार करावें।



---000---

शुक्रवार, 1 जनवरी 2016

बाडमेर।मुख्यमंत्री के निर्देशो की पालना की समीक्षात्मक बैठक 6 को

बाडमेर।मुख्यमंत्री के निर्देशो की पालना की समीक्षात्मक बैठक 6 को


बाडमेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की क्रियान्विति के लिए संबंधित अधिकारियांे की समीक्षात्मक बैठक 6 जनवरी को कलक्टर चैम्बर मंे दोपहर 3 बजे रखी गई है।जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि इस बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशांे की क्रियान्विति रिपोर्ट, क्रियान्विति नहीं होने की स्थिति मंे कारण एवं आपका जिला-आपकी सरकार के तहत प्राप्त परिवेदनाआंे एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे संबंधित रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाडमेर। भामाशाह रोजगार सृजन योजना के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

बाडमेर। भामाशाह रोजगार सृजन योजना के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित


बाडमेर। पंजीकृत बेरोजगार नवयुवकों, महिलाओं एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत निर्धारित आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है । 


जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि सेवा क्षेत्र व व्यापार के लिए अधिकतम 5 लाख व उद्योग के लिए अधिकतम 10 लाख रूपए का ऋण राष्ट्रीयकृत, कोआॅपरेटिव तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऋणी को नियमित भुगतान करने पर 4 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बेरोजगार व्यक्ति अपना व्यवसाय, पशुपालन, डेयरी, टेक्सी वाहन, उद्योग, सेवा व्यापार क्षेत्र के लिए आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर 2015 के बाद मुद्रा बैंक योजना में लाभान्वित व्यक्ति भी इस योजना में छूट प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे व्यक्ति जो 18 से 50 वर्ष की उम्र के हो, राजस्थान के निवासी हो, जिनके परिवार की सालाना आय 6 लाख से अधिक नहीं है तथा केन्द्र एवं राज्य की रोजगार मूलक अनुदान योजना, गत 5 वर्षों में लाभान्वित नहीं हो, योजना में आवेदन करने के लिए जिला उद्योग केन्द्र, राजसमन्द कार्यालय में अथवा वेब साइट
www.industries.rajasthan.gov.in  पर संपर्क कर सकते हैं

बाडमेर। राजकीय चिकित्सालय में नशा मुक्ति शिविर कल से

बाडमेर। राजकीय चिकित्सालय में नशा मुक्ति शिविर कल से 

बाडमेर। डोडा पोस्त के व्यसनियो  को नशा मुक्त करने के लिए जिला मुख्यालय पर आठ दिवसीय शिविर का आयोजन शनिवार से होगा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.सुनील कुमारसिंह बिष्ट ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय मंे 2 से 9 जनवरी, 17 से 24 जनवरी, 12 से 19 फरवरी, 20 से 27 फरवरी, 8 से 15 मार्च तथा 16 से 23 मार्च के मध्य शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिणधरी मंे 20 से 27 जनवरी, 11 से 18 फरवरी, 6 से 13 मार्च तथा 14 से 21 मार्च के मध्य शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि सीएचसी चैहटन, बायतू, पाटोदी, बाटाडू, धोरीमन्ना, शिव, गडरारोड़, सिवाना, समदड़ी, कल्याणपुर, राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा मंे भी शिविरांे का आयोजन किया जाएगा।

बाड़मेर। एसडीएम की रात्रि चौपालो का कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर। एसडीएम की रात्रि चौपालो का कार्यक्रम घोषित


बाड़मेर। बाड़मेर उपखंड अधिकारी की जनवरी माह में आयोजित होने वाली रात्रि चौपालो  का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।


उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बताया कि 5 जनवरी को आदर्श चवा ग्राम पंचायत मंे जन सुनवाई, रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। जनवरी माह के प्रथम गुरूवार 7 जनवरी को पंचायत समिति मुख्यालय बाड़मेर मंे जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 12 जनवरी को रामसर का कुआ एवं 19 जनवरी को शिवकर मंे जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल आयोजित होगी। जनवरी माह के चतुर्थ गुरूवार को रोहिली ग्राम पंचायत मंे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं उपखंड अधिकारी जन सुनवाई करेंगे।

news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर की जनवरी माह में होने वाली रात्रि चौपालो का कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर की जनवरी माह में होने वाली रात्रि चौपालो  का कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर। जनवरी माह के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर के ग्राम पंचायतो के भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चौपालो  का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियो  को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजन की समस्याओ  के समाधान करने के निर्देश दिए गए है।

news के लिए चित्र परिणाम
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 6 जनवरी को हाथमा, सियाणी, इन्द्रोई, देरासर, खड़ीन, गंगाला, खारा राठौड़ान कलक्टर के लिए हाथमा ग्राम पंचायत मंे रात्रि चौपाल, 13 जनवरी को सनाउ, केननाडा, आकोड़ा, तारातरा मठ, तारातरा, आंटिया, चौहटन एवं गोलिया कलस्टर के लिए तारातरा ग्राम पंचायत, 20 जनवरी को कलस्टर ताणुमानजी, झणकली, हरसाणी, आसाड़ी, गिराब, बंधड़ा, खबड़ाला, रतरेड़ी, चेतरोड़ी के लिए ग्राम पंचायत आसाड़ी मंे रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि ग्राम पंचायत सोनड़ी, केकड़, कारटिया, गंगासरा, गोड़ा, औगाला, फागलिया, पनोरिया, सांवलासी, बोली, भैरूड़ी, शेरपुर, बामरला कलस्टर के लिए बामड़ला ग्राम पंचायत मंे रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की समस्याएं सुनकर समाधान किया जाएगा। बिश्नोई ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चैपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चैपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी, पेयजल एवं विद्यृत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्याआंे की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम क्षेत्र मंे पदस्थापित कर्मचारियांे के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतांे की सुनवाई की जाएगी।
रजिस्टर मंे दर्ज होगी समस्याएं अतिरिक्त जिला कलक्टर के रात्रि चौपाल मंे प्रस्तुत की जाने वाली शिकायतांे एवं समस्याआंे की मोनेटरिंग उपखंड अधिकारी के निर्देशन मंे होगी। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारियांे को निर्धारित प्रपत्र मंे रजिस्टर तैयार करने एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर के पहुंचने से पहले नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी द्वारा प्रार्थियांे के विवरण की पूर्ति करवाकर प्रत्येक पार्थना पत्र पर रजिस्टर की क्रम संख्या दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रमांक के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि चौपाल के बाद संबंधित अधिकारियांे को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इन प्रार्थना पत्रांे पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर। जनवरी माह आयोजित में होने वाली जिला स्तरीय बैठको का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर। जनवरी माह आयोजित में होने वाली जिला स्तरीय बैठको  का कार्यक्रम निर्धारित




बाड़मेर। बाड़मेर जिले में  जनवरी माह आयोजित में  होने वाली जिला स्तरीय बैठको  का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इन बैठको में  संबंधित अधिकारियो को आवश्यक सूचनाओ के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

news के लिए चित्र परिणाम

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि 4 जनवरी को प्रातः 11 बजे ई मित्र सोसायटी, दोपहर 12 बजे तिलवाड़ा पशु मेले संबंधित तैयारियांे के लिए बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, दोपहर 1 बजे सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक होगी। द्वितीय गुरूवार 14 जनवरी को जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे होगा। उन्हांेने बताया कि 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति तथा सायं 4 बजे जिला पर्यटन समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला परिषद द्वारा संचालित समस्त विकास योजनाआंे, संपूर्ण स्वच्छता अभियान, सांसद, विधायक क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण तथा दोपहर 3 बजे अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण समिति, महिलाआंे पर अत्याचार तथा जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। सायं 5 बजे यातायात सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी।
जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 28 जनवरी को प्रातः 11 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित एवं सायं 4 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति की बैठक आयोजित होगी।

बाड़मेर। विकास योजनाओ की समीक्षात्मक बैठक 21 जनवरी को

बाड़मेर। विकास योजनाओ  की समीक्षात्मक बैठक 21 जनवरी को


बाड़मेर। जिला परिषद बाड़मेर द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओ  की माह दिसंबर 2015 तक की प्रगति के संबंध में  21 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में  समीक्षात्मक बैठक आयोजित होगी।

news के लिए चित्र परिणाम

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि समीक्षात्मक बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, महात्मा गांधी नरेगा, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना, स्व विवेक, अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना, विधानसभा प्रश्न के साथ विभिन्न विकास योजनाआंे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत चार पंचायतांे के विशेष प्लान के प्रस्ताव, प्रत्येक योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, कार्यवार जारी स्वीकृति, वर्तमान स्थिति, पंचायतीराज की समस्त योजनाआंे मंे आदिनांक आवंटन राशि, आवंटन राशि, उपलब्ध राशि, कार्यवार स्वीकृति, वर्तमान स्थिति एवं अवशेष राशि की स्वीकृति जारी करने की कार्य योजना के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाडमेर। भामाशाह रोजगार सृजन योजना के शिविर 6 से

बाडमेर। भामाशाह रोजगार सृजन योजना के शिविर 6 से



बाडमेर। जिले में  पंचायत समिति स्तर पर भामाशाह रोजगार सृजन शिविरो  का आयोजन 6 जनवरी से किया जाएगा। इस दौरान ऋण के लिए आवेदन तैयार करने के साथ योजनाओ की जानकारी दी जाएगी।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि पंचायत समिति रामसर मुख्यालय पर 6 जनवरी , 12 को बालोतरा एवं 13 जनवरी को चोहटन में  प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक भामाशाह सृजन योजनान्तर्गत शिविरो  का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन शिविरो में  पंजीकृत बेरोजगार युवाओ , महिलाओ  एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति वर्ग के व्यक्तिययो  को स्वयं का व्यापार, उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण आवेदन पत्र तैयार करवाए जाएंगे। इसके अलावा उद्योग विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाआंे की जानकारी दी जाएगी।
news के लिए चित्र परिणाम

बाडमेर। तिलवाड़ा पशु मेले की तैयारियां संबंधित बैठक 4 को

बाडमेर। तिलवाड़ा पशु मेले की तैयारियां संबंधित बैठक 4 को

बाडमेर। श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा की प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में रखी गई है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.बी.आर.जैदिया ने बताया कि इस बैठक में जन प्रतिनिधियो  एवं संबंधित अधिकारियो को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान मेले की तिथि निर्धारण, कानून व्यवस्था, परिवहन सुविधा, राशन, चारा व्यवस्था, उप समितियो  के गठन, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो  के आयोजन, बैंक एवं पोस्ट आफिस की व्यवस्था, पशु प्रदर्शनी आयोजित करने संबंधित विभिन्न मुददो  पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

news के लिए चित्र परिणाम

अजमेर। शौचालय निर्माण में अजमेर राजस्थान में प्रथम

अजमेर। शौचालय निर्माण में अजमेर राजस्थान में प्रथम


अजमेर। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत अजमेर जिले ने प्रदेश में सर्वाधिक शौचालयों का निर्माण कराया है। जिले में अब तक 85 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने सभी से अभियान में सक्रिय सहयोग का आग्रह किया है।

news के लिए चित्र परिणाम
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत अजमेर जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक अजमेर जिले में एक लाख 81 हजार एक शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है। यह संख्या प्रदेश में सर्वाधिक है। अजमेर जिले में अब तक 85 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है। शेष ग्राम पंचायतों में तेजी से कार्य चल रहा है।
जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने बताया कि अजमेर जिले में किशनगढ़ ब्लाॅक में 13, अंराई में 11, भिनाय में 5, जवाजा में 5, केकड़ी में 9, मसूदा में 7, पीसांगन में 11, श्रीनगर में 17 एवं सरवाड़ में 7 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है। इन ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने में जिले के जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों सहित प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों का सक्रिय सहयोग रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि जिले में शेष रही ग्राम पंचायतों को खुले मंे शौच से मुक्त करने में समाज के सभी वर्ग सक्रिय सहयोग करे। सरकार द्वारा शौचालय निर्माण कराने वाले परिवारों को आर्थिक सहयोग भी दिया जा रहा है। प्रत्येक परिवार को 12 हजार रूपये शौचालय निर्माण पर दिए जा रहे है।
डाॅ. मलिक ने कहा कि खुले में शौच एक अभिशाप है। बालिकाओं और महिलाओं को खुले में शौच के कारण कई तरह की परेशानियों से रोजाना जूझना पड़ता है। इससे उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ता है। बुजुर्गो को भी परेशानी होती है। हम सब मिलकर इस अभिशाप से मुक्ति के लिए प्रयास करे तो निश्चित सफलता हासिल होगी।