शनिवार, 28 नवंबर 2015

ब्रेकिंग न्यूज़ :- बाड़मेर। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

ब्रेकिंग न्यूज़ :- बाड़मेर। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह हाई स्कुल मैदान में एक युवक का शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। वहीं सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये राजकीय चिकित्सालय भेज दिया।मृतक युवक की शिनाख्त अजय वाल्मीकि के रूप में की गई। पुलिस ने जताई हत्या की आशंका मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।


मंगलवार, 24 नवंबर 2015

ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा कचरा बीनने वाले गरीब परिवारो को कम्बल वितरित।



ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा कचरा बीनने वाले गरीब परिवारो को कम्बल वितरित।
बाड़मेर सर्दी में ठिठुरते खुले आकास तले सो रहे असहाय गरीब परिवारो को मंगलवार रात ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ द्वारा संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में सर्किट हाउस के पीछे खुले आकास तले रह रहे गरीब परिवारो को कम्बल वितरित कर उन्हें राहत देने का प्रतास किया।इस अवसर पर विजय कुमार शर्मा ,हितेश मूंदड़ा ,रमेश सिंह इंदा, ललित छाजेड़। बाबू भाई शेख, दिग्विजय सिंह चुली मगाराम माली सुरेश डाभी छगन सिंह चौहान ,धीरज गोठी सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।।इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की गरीब परिवारो को राहत देने जेसा और कोई पुनीत कार्य नही।उन्होंने वह सर्दी से ठिठुरते परिवारो को ग्रुप के युवा सदस्यों द्वारा ओम्बल वितरण का अनुकरणीय कार्य किया जा रहा हैं।।।उन्होंने कहा की पुनीत कार्य की कोई सीमा नही होती ,परोपकार से बड़ा कोई धर्म नही ,इस अवसर पर कचरा बीनने वाले परिवारो को कम्बल उपलब्ध कराये गए ,