रविवार, 1 नवंबर 2015

अहमदाबाद ।हार्दिक पटेल के पिता कांग्रेस में शामिल, निकाय चुनाव में करेंगे पार्टी का समर्थन



अहमदाबाद ।हार्दिक पटेल के पिता कांग्रेस में शामिल, निकाय चुनाव में करेंगे पार्टी का समर्थन


पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के पिता भरत पटेल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। भरत पटेल के इस कदम से सत्तारूढ़ भाजपा को झटका लग सकता है। आगामी निकाय चुनाव में पटेल समुदाय छिटकरकर कांग्रेस के पाले में में जा सकता है।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद भरत पटेल ने कहा कि गुजरात में आगामी स्थानीय निकाय के चुनाव में पटेल समुदाय के लोग कांग्रेस का समर्थन करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और पुलिस ने मेरे बेटे के के खिलाफ अत्याचार कर रही है।उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'हम इस समय कांग्रेस के साथ हैं। इससे पहले भरत पटेल साबरकांठा में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे तथा इस मौके कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह वाघेला भी मौजूद थे। गौरतलब है कि पटेल आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले हार्दिक पर देशद्रोह का मामला चल रहा है। आरक्षण आंदोलन केे दौरान राज्य के कई जिलों में हिंसा हुई थी जिसमें कई लोग मारे गए थे।

जयपुर।महिला शराब तस्कर से मात खाई पुलिस



जयपुर।महिला शराब तस्कर से मात खाई पुलिस


जयपुर के करधनी थाना इलाके में खुले में शाराब बेच रही महिला पुलिस को चकमा देकर भाग गई। महिला की ओर से अवैध रूप से शराब बेचने की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची,लेकिन महिला अंधेरे का फायदा उठकार पुलिस को चकमा देकर भाग निकली। पुलिस को मौके पर शराब के 60 पव्वों से ही सतुष्ट होना पड़ा।

पुलिस के अनुसार करधनी में तैनात एसआई रामलाल ने मामला दर्ज करवाया कि उन्हें एक महिला द्वारा अवैध रुप से शराब बिक्री करने की सूचना मिली थी।

इस पर वह अपने दल के साथ कदंम्ब सर्किल पहुंचा तो एक महिला शराब बेचती मिली। पुलिस ने महिला को पकडऩे का प्रयास किया तो महिला अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकली।

अब पुलिस अवैध शराब बिक्री में लिप्त राजूडी पत्नी सोनू की तलाश करने में जुटी है। शराब बिक्री में लिप्त महिला चकमा देकर भागने के मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खोलकर रख दी। अगर पुलिस एक सामान्य महिला शराब तस्कर को नहीं पकड़ पाती है तो बड़े बदमाशों को कैसे पकड़ेगी।