मंगलवार, 1 सितंबर 2015

झीलों की नगरी में पर्यटकों के लिए शुरू हुई हेलिकॉप्टर राइड

झीलों की नगरी में पर्यटकों के लिए शुरू हुई हेलिकॉप्टर राइड

उदयपुर।उदयपुर आने वाले पर्यटकों को अब झीलों की नगरी में रोमांचकारी सफर करने का भी मौका मिलेगा। झीलों की नगरी उदयपुर में पहली बार अब इस शहर की खुबसुरती को हवाई मार्ग से भी निहारा जा सकेगा। इसके लिये मेवाड़ हेलीकॉप्टर ने शहर में हेलीकॉप्टर राईड शुरू की है। एयरपोर्ट से शुरू होने वाली यह राईड शहर के 12 पर्यटन स्थलों को दिखाती हुई पर्यटक को फिर से एयरपोर्ट पर ड्रोप करेगी।

udaipur-news-helicopter-rides-for-tourists-in-the-city-of-lakes-began-10901

इस राईड के दौरान हेलीकॉप्टर पिछोला, फतहसागर झील होता हुआ झील किनारे की खुबसुरती और मानसून पैलेस के नजारे को दिखाता हुए पर्यटकों को रोमांचित कर देगा। आज इस सेवा का शुभारम्भ राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने किया। इस मौके पर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, पुर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड, ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा सहित कई गणमान्य अतिथी मौजुद रहे। इस मौके पर गुलाबचंद कटारिया द्वारा लक्की ड्रॉ भी निकाला गया जिसके विजेता को फ्री हेलीकॉप्टर राईड की सुविधा उपलब्ध कराई गई।



एक बार में 6 लोग ले सकेंगे राइड का मज़ा

आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर राईड के दौरान एक बार में 6 पर्यटकों को राईड कराई जा सकेगी वहीं 15 मिनट की राईड में पूरे शहर का भ्रमण कराने की कोशिश की गई है। प्रारम्भीक बुकिंग से संचालकों में खासा उत्साह हैं और उन्हें उम्मीद हैं कि पर्यटकों के साथ शहरवासी भी इस रोमाचंकारी सफर का आनन्द ले सकेंगे।

अलवर में जहरीली गैस से तीन की मौत का मामला, 5 लाख मुआवजा देने की घोषणा

अलवर में जहरीली गैस से तीन की मौत का मामला, 5 लाख मुआवजा देने की घोषणा



अलवर| अलवर शहर में आरयूआईडीपी द्वारा डाली जा रही सीवरेज राइजिंग लाइन में कलिमोरी फाटक के पास सीवरेज में लिवर चेंज का काम करते वक्त जहरीली गैस से 3 लोगों की मौत हो गई थी| जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसको अलवर के सामान्य चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया|

3-found-dead-due-to-poisonous-gas-in-alwar-compensation-of-5-lakh-announced-56467

मृतक के परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था और प्रशानिक अधिकारियो के पास सीवरेज में फंसे लोगों को निकालने के लिए संसाधनो को आभाव दिखाई दिया, जिसकी वजह से जेसीबी से डेढ घंटे में शव निकाले जा सके| इस पुरे मामले में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है और अस्पताल में मृतकों के परिजन और पुलिस के बीच झड़प भी हुई| फ़िलहाल सरकार के मुआवजे के एलान के बाद परिजन शांत हुए और उन्होंने शव को उठाया|

नए साल में बिजली की दरें फिर बढ़ेंगी, 10 से 12 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव


नए साल में बिजली की दरें फिर बढ़ेंगी, 10 से 12 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव



जयपुर। प्रदेश में बिजली की दरें एक बार फिर बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। बिजली की दरें बढ़ाने के लिए बिजली कंपनियों ने राज्य विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर कर दी है। याचिका में 10 से 12 फीसदी दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। यह याचिका साल 2015—16 के लिए दायर की गई है।

electricity-rates-will-increase-again-in-the-new-year,-10-to-12-per-cent-increase-proposed-23759

बिजली कंपनियों की याचिका दायर होने के बाद अब नियामक आयोग आम जनता से आपत्तियां मांग कर सुनवाई करेगा और फिर याचिका पर फैसला सुनाएगा। इस प्रक्रिया में तीन से चार माह का वक्त लग सकता है लेकिन इतना तय है कि नए साल के बाद कभी भी आयोग फैसला सुना सकता है और इसके बाद आम जनता पर करीब 10 फीसदी के आसपास बढ़े हुए बिजली बिल का भार आ सकता है। इस साल 20 फरवरी में ही नियामक आयोग ने दरें बढाने की मंजूरी दी थी।

सरकारी दफ्तरों में पांच की बजाय छह दिन कामकाज की व्यवस्था लागू करने की तैयारी

सरकारी दफ्तरों में पांच की बजाय छह दिन कामकाज की व्यवस्था लागू करने की तैयारी



जयपुर। सरकारी दफ्तरों में मौजूदा फाइव डे वीक सिस्टम को खत्म कर फिर से पहले की तरह सिक्स डे वीक करने की तैयारी चल रही है। पांच दिन की जगह सरकारी दफ्तरों में छह दिन कामकाज हो इसके लिए सरकार में कवायद शुरु हो गई है। मौजूदा व्यवस्था में बदलाव करने से पहले सरकार कर्मचारी नेताओं को विश्वास में लेना चाहती है।

6-instead-of-5-days-of-work-in-government-offices-soon-to-be-introduced-23410

जीएडी के प्रमुख सचिव ने इस मामले में चर्चा के लिए 3 सितंबर को शाम पांच बजे कर्मचारी संघों के अध्यक्षों के साथ बैठक बुलाई है। इस बैठक में छह दिन का सप्ताह करने के बारे में कर्मचारी नेताओं का मन टटोला जाएगा। अगर कर्मचारी नेता कोई विरोध नहीं करते हैं और छह दिन कामकाज के फैसले को खुशी खुशी मानने को तैयार होते हैं तो सरकार छह दिन सरकारी दफ्तरों मेंं कामकाज की व्यवस्था लागू कर सकती है।

केंद्र की 'राहत' पर राज्य का 'झटका', पैट्रोल-डीज़ल पर लगाया रोड सेस

जयपुर।केंद्र की 'राहत' पर राज्य का 'झटका', पैट्रोल-डीज़ल पर लगाया रोड सेस
petrol

पैट्रोल-डीज़ल की कीमतों पर केंद्र सरकार ने कटौती कर जनता को राहत दी ही थी कि कुछ ही घंटों के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर झटका दे डाला।
दरअसल, केंद्र सरकार ने सोमवार आधी रात से पेट्रोल-डीजल के दामोंं में कटौती करने का ऐलान किया था।
प्रदेश की जनता इस राहत को लेकर ख़ुशी मना ही रही थी कि कुछ ही घंटों के बाद मंगलवार सुबह राज्य सरकार ने पैट्रोल-डीज़ल के दामों में रोड सेस लगा दिया।
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल सस्ता होने के बाद जयपुर में पेट्रोल 2 रुपए 8 पैसे और डीजल 53 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया था।लेकिन राज्य सरकार ने सेस में वृद्धि कर आम जनता को झटका दिया। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर पेट्रोल और डीजल में 25-25 पैसे प्रति लीटर सेस लगा दिया है।जयपुर में अब यह भाव
पेट्रोल और डीजल में 25 पैसे सेस बढ़ोतरी के साथ ही अब जयपुर में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी हुई है। जयपुर में अब पेट्रोल 64 रुपए 28 पैसे और डीजल 47 रुपए 63 पैसे प्रति लीटर हो गया है।

बालोतरा। पंचायत समिति प्रधान ओमप्रकाश भील गिरफ्तार

बालोतरा। पंचायत समिति प्रधान ओमप्रकाश भील गिरफ्तार

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 

बालोतरा।बालोतरा पंचायत समिति के प्रधान ओमप्रकाश भील को आज बालोतरा पुलिस ने फर्जी शैक्षिक दस्तावेजो के प्रकरण में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार किया है।गोरतलब है कि प्रधान ओमप्रकाश भील के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले प्रत्यासी ने उनके खिलाफ फर्जी शैक्षिक दस्तावेजो से चुनाव लड़ने का मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद से प्रधान भूमिगत हो गए थे। छ माह तक भूमिगत रहने के बाद हाई कोर्ट ने सशर्त जमानत दी थी। थाना अधिकारी गौरव अमरावत ने बताया कि जमानत की अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने प्रधान ओमप्रकाश भील को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रधान से पूछ ताछ कर रही है।

जोधपुर जोधपुर में 9 साल बाद वायुसैनिकों की भर्ती रैली : पंजीकरण 14 से



जोधपुर जोधपुर में 9 साल बाद वायुसैनिकों की भर्ती रैली : पंजीकरण 14 से


भारतीय वायुसेना की ओर से 5 वायुसैनिक चयन केन्द्र जोधपुर में आगामी दिसम्बर में आयोजित भर्ती रैली के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 14 सितम्बर से शुरू हो जाएगी। यह भर्ती रैली वायुसेना के ग्रुप एक्स व वायु के पदों के लिए आयोजित की जा रही है।

पंजीकरण के बाद 1 दिसम्बर 2015 से लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो कि दस दिसम्बर तक होगी। कमाण्डिंग अफसर, विंग कमाण्डर सौरभ चक्रवर्ती ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि 14 सितम्बर से 18 सितम्बर तक 2015 से सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक पंजीकरण किया जाएगा। भर्ती रैली के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है।

विंग कमाण्डर चक्रवर्ती ने बताया कि भर्ती में हर दिन करीब दस हजार अभ्यर्थियों के भाग लेने की उम्मीद है। इसके लिए वायुसेना स्टेशन रूट पर देर रात तक अतिरिक्त बसें संचालित की जाएंगी। साथ ही बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए भर्ती से संबंधित बैनर आदि लगाए जाएंगे।

इन 22 जिलों के युवा कर सकेंगे आवेदन

विंग कमाण्डर चक्रवर्ती ने बताया कि जोधपुर समेत प्रदेश के जयपुर, बीकानेर, डूंगरपुर, टोंक, भीलवाड़ा, धौलपुर, करौली, बांसवाड़ा, बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़, दौसा, चित्तौडग़ढ़, राजसमन्द, झालावाड़, बूंदी, बारां व कोटा के युवा इस रैली में भाग ले सकेंगे।

तीन चरण में होगी भर्ती

रैली का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा व एडेप्टैबलिटी परीक्षा, दूसरे चरण में शारीरिक परीक्षा (दो भागों), तीसरे चरण में साक्षात्कार होगा।

पद व योग्यता

शिक्षा अनुदेशक (स्नातकोत्तर)- आयु सीमा-1 अगस्त 1988 से 31 मई 1996

शिक्षा अनुदेशक (स्नातक)-आयु सीमा-1 अगस्त 1991 से 31 मई 1996

वायु सेना सुरक्षा/ गरुणा कमाण्डोज (अंगे्रजी विषय में 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं/किसी भी वर्ग में)-आयु सीमा-1 फरवरी 1996 से 31मई 1999

जयपुर।जयपुर: फार्म हाउस में चल रही थी रेव पार्टी, विदेशी महिला सहित 27 गिरफ्तार



जयपुर।जयपुर: फार्म हाउस में चल रही थी रेव पार्टी, विदेशी महिला सहित 27 गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने शहर के एक प्राइवेट फ़ार्म हाउस में चल रही रेव पार्टी का देर रात भंडाफोड़ किया। पुलिस की यह कार्यवाई हरमाड़ा इलाके के जयरामपुरा रोड स्थित एक निजी फार्म हाउस पर हुई।



रेव पार्टी पर दबिश देकर पुलिस ने यहां से एक विदेशी महिला सहित 27 लोगों को गिरफ्त में लिया। पुलिस ने मौके से शराब, ड्रग्स सहित अन्य नशीले पदार्थ, साउंड सिस्टम सहित अन्य सामान भी जब्त किया है।



पुलिस के अनुसार देर रात नींदड़-जयरामपुरा रोड स्थित एक फार्म हाउस पर तेज आवाज में म्युज़िक चलने व डांस पार्टी चलने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस पर पुलिस ने फार्म हाउस की घेराबंदी की।







पुलिस के पहुंचने की खबर फैलते ही रेव पार्टी में भगदड़ मच गई। पार्टी में शामिल लोग भागने लगे। लेकिन पुलिस ने पार्टी में शामिल एक विदेशी महिला सहित 27 जनों को पकड़कर वहां से शराब, ड्रग्स सहित अन्य नशीले पदार्थ जब्त कर लिए गए। इस मामले में पुलिस ने भवानी सपेरा नाम के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है।







कई दिनों से मिल रही थी सूचनाएं

पुलिस ने यह कार्रवाई करीब तड़के तीन बजे की। पुलिस मौके से पकड़े गए लोगों से जानकारी जुटा रही है। पुलिस को इस फार्म हाउस में कुछ दिनों के पार्टियां होने की सूचनाएं मिल रही थीं। देर रात पार्टी की सूचना मिलने पर दो-तीन टीमें बनाकर फार्म हाउस पर दबिश दी गई।







पुलिस कर रही पूछताछ

एडीसीपी पश्चिम करण शर्मा ने बताया कि देर रात फार्म हाउस पर रेव पार्टी चलने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई कर मौके से बड़ी संख्या में लोगों को पकड़कर ड्रग्स, शराब सहित अन्य नशीले पदार्थ जब्त किया गया।



फार्म हाउस पर लोग शराब पीकर झूमते नजर आए। मौके से फिनलैंड की तारू (25) और एक नेपाली युवक को भी पकड़ा है। विदेशी महिला यहां पर मेहमान बनकर आई थी। पकड़े गए लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है।







डेढ़ दर्जन हाईस्पीड बाइक्स भी जब्त

एडीसीपी करण शर्मा ने बताया कि रेव पार्टी में आए लोग महंगी और हाईस्पीड मोटरसाइकिल लेकर आए थे। एेसी डेढ़ दर्जन बाइक्स जब्त की हैं। कुछ चौपहिया वाहन भी मिले हैं। मौके पर कुछ आपत्तिजनक सामान और कुछ टेबलेट्स भी मिली हैं।







इसके अलावा अफीम-गांजा और महंगी शराब की एक दर्जनों बोतलें मिली हैं। एडीसीपी करण शर्मा ने बताया कि रेव पार्टी में शामिल लोगों से कुछ नकद भी मिली है। राशि का आंकलन किया जा रहा है।

उदयपुर पति पहुंचता है मिलने, पत्नी काट रही कन्नी!



उदयपुर पति पहुंचता है मिलने, पत्नी काट रही कन्नी! 


सपना (काल्पनिक नाम) की शादी हुई तब वह दसवीं पास थी। ससुराल में रहकर वह बारहवीं तक पढ़ी। फिर एक सुरक्षा एजेंसी में कार्मिक क्या बनी, पति को तो भूली ही, बच्चों तक को बिसरा दिया। उसका जहां-जहां तबादला हुआ, पति वहां-वहां पहुंचा लेकिन सपना मिलने से कन्नी काटती रही।

पिछले दिनों पति को पता चला कि वह उदयपुर में तैनात है तो अपने तीनों बच्चों को ले यहां आ पहुंचा। खासी गुहार और मशक्कत के बाद उसके हाथ आया तो एक कागज, जिस पर लिखा था कि सपना का तो उससे तलाक हो चुका है।

महू (उत्तरप्रदेश) के छपरा बंगी निवासी सपना के पति ने तलाक के कागजात को फर्जी बताते हुए यहां डबोक थाना पुलिस के समक्ष उक्त पीड़ा बयान की है। सोलह और चौदह वर्ष की दो बेटियों, पांच वर्ष के बेटे के साथ यहां आए सपना के पति ने पुलिस को बताया कि सपना से उसका विवाह 28 जून 1998 को हुआ था।

दसवीं पास सपना को उसने 12 वीं तक पढ़ाया और नौकरी का आवेदन भरवाया। नियुक्ति के बाद सपना 3 वर्ष तक छत्तीसगढ़ के बरवाड़ा, कोरबा में तैनात रही। वर्ष 2003 में उसका दिल्ली तबादला हो गया। इस बीच उसके तीन बच्चे हुए। एक नौकरी से परिवार नहीं चलने का बहाना बनाकर सपना ने उसे और बच्चों को गांव भेज दिया।

हालांकि वह दिल्ली आता-जाता रहा लेकिन सपना उससे दूरी बढ़ाती गई। वर्ष 2008 में सपना इन्दौर व वड़ोदरा में रही। पिछले कई वर्षों से वह सपना से मिलने के लिए चक्कर काट रहा है, लेकिन सपना उससे कन्नी काटती रही। पिछले दिनों उसे पता चला कि सपना उदयपुर में है तो वह बच्चों को लेकर यहां पहुंचा लेकिन सपना से मिलने नहीं दिया गया। इस बीच सपना छुट्टी लेकर यहां से निकल गई। सपना के पति का आरोप है कि तलाक कब और कैसे हुआ, उसे पता ही नहीं है। तलाक एकतरफा है, कागजात में सपना के पिता का नाम भी कुछ और लिखा है।

मां से मिलने की उम्मीद लिए पिता के साथ आए तीनों बच्चों की आंखों में मायूसी है। तलाक के कागजात देख बड़ी बेटी भी सन्न रह गई। तीनों बच्चे मां से मिलने पर अड़े हैं जबकि पिता इस बात को लेकर चिन्तित है कि गांव लौटकर बच्चों का पेट पाले या पत्नी के पीछे चक्कर काटता रहे। डबोक थानाधिकारी बद्रीलाल व अन्य ने उसके भोजन-आवास की व्यवस्था कराई। सोमवार को वह तीनों बच्चों के साथ एक निर्माणाधीन मकान में डेरा डाले रहा।

परिवादी थाने में पेश हुआ था। उसने अपनी पत्नी से मिलवाने के लिए लिखित में गुहार की है। उसका आरोप है कि उसे पत्नी से नहीं मिलने दिया जा रहा। हमने सूचना भेजी है, लेकिन संबंधित महिला छुट्टी पर है इसलिए जांच नहीं हो पाई है।

बद्रीलाल राव, थानाधिकारी, डबोक

तलाक के कागज देख हुआ सन्न

सपना से मिलने के लिए उसके पति ने यहां डबोक थाने में परिवाद दिया। इस पर थानाधिकारी बद्रीलाल राव ने जांच के लिए सपना को बुलवाया तो पता चला कि वह छुट्टी पर चली गई है। इस बीच, सपना का सहकर्मी थाने आया और तलाक के कागजात दे गया। कागजात के मुताबिक सपना ने अदालत में आरोप लगाया था कि पति उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करता, नशे में धुत होकर बेरहमी से पीटता था। इस बारे में उसने यूपी के द्वारका एसडीएम कार्यालय को लिखित भी दी थी।

आरोपित पुत्र रिमांड पर, मां न्यायिक अभिरक्षा में

आरोपित पुत्र रिमांड पर, मां न्यायिक अभिरक्षा में

सेन्दड़ा सेन्दड़ा. चिताड़ ग्राम पंचायत के सेमला का चौडा बाडिय़ा में जमीन विवाद संबन्धी विवाद से जुड़े हमले के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया। अदालत ने दो अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में सौंपा है, जबकि उनकी मां को न्यायालय अभिरक्षा में भेजा है।

थाना प्रभारी भंवरसिंह राठौड़ ने बताया कि पुश्तैनी बाड़े पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में शनिवार शाम एक पक्ष के लोगों ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिल कर दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया।

इस घटना में घायल लोगों को अजमेर के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां भर्ती गंभीर घायल सेमला का चौड़ा कानपुरा चिताड सायर काठात की हालात स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में सेमला का चौडा कानपुरा चिताड़ हाल मांडेडा ब्यावर निवासी कप्तान काठात व मस्तान काठात 30 साल पुत्र हरदीन तथा उनकी मां हाजरीदेवी 50 साल को गिरफ्तार किया था।

तीनों आरोपितों को पुलिस ने आज न्यायालय में पेश किया था, जहां से कप्तान व मस्तान को पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया, जबकि उनकी मांक हाजरीदेवी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

नागौर हमले के विरोध में नागौर आंशिक बंद

नागौर  हमले के विरोध में नागौर आंशिक बंद

शहर के व्यवसायी कमल रंगवाला पर जानलेवा हमले के विरोध में सोमवार को शहर के बाजार आंशिक रूप से बंद रहे। दोपहर तक बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर बाद धीरे-धीरे बाजार खुल गए।
दूसरी तरफ, एसपी गौरव श्रीवास्तव द्वारा गठित की गई चार टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिन भर दबिश देती रही। लेकिन कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।
शनिवार देर शाम को कमल रंगवाला का अपहरण व जानलेवा हमले के मामले में रखा गया बंद आंशिक रहा । कृषि मंडी में दिन भर कामकाज नहीं हुआ। बाजार में दोपहर तक दुकानें बंद रही। चाय की दुकानों, होटलों व मेडिकल स्टोर खुले रहे। इस दौरान शहर के व्यापारियों ने नेहरू पार्क में सभा की और सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।
इस तरह की वारदात से जाता है गलत संदेश-मिर्धा
ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में हरेन्द्र मिर्धा ने कहा कि समारोह में जाने के दौरान व्यवसायी का अपहरण कर हमला करना गलत बात है। इससे जनता में गलत संदेश जाता है। अगर चुनाव के दौरान कोई विवाद हुआ था तो उसे चुनाव तक ही रखना था। विवाद बढ़ाना ठीक बात नहीं। मिर्धा ने बताया कि प्रशासन ने व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सभापति कृपाराम सोंलकी ने कहा कि प्रशासन ने उनकी पूरी बात सुनी है।
व्यापारियों की मांग, मिले सुरक्षा
नेहरू पार्क में सभा के दौरान व्यापारियों ने मांग रखी कि उन्हें सुरक्षा मिलनी चाहिए। इस तरह व्यवसायी का सरे आम अपहरण कर हमला किया जाएगा तो वे व्यापार कैसे करेंगे। व्यापारियों न हमले के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
एसपी ने किया आश्वस्त
कलक्टर को ज्ञापन देने के बाद मिर्धा, सभापति सहित अन्य लोगों ने एसपी गौरव श्रीवास्तव को भी ज्ञापन दिया। इस दौरान एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही व्यवसायी पर हमला करने के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
मिर्धा पहली बार गए ज्ञापन देने
किसी मामले को लेकर पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा पहली बार ज्ञापन देने कलक्टर व एसपी के पाए गए हैं। जिले में कई बड़े विवादों के बावजूद मिर्धा ज्ञापन देने नहीं गए। ऐसे में इस मामले में मिर्धा द्वारा ज्ञापन देने जाना भी चर्चा का विषय बना।
आरोपियों की तलाश में जिले के बाहर भी पुलिस की दबिश
नागौर। व्यवसायी कमल रंगवाला का अपहरण कर जान से मारने के प्रयास में हाथ-पैर तोडऩे के मुख्य आरोपी नारायण सिंह भाटी सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जिले के बाहर भी दबिश दी है। जायल व नागौर वृत पुलिस ने इस मामले को लेकर दिन भर कई गांवों में दबिश दी और चार से छह युवकों को हिरासत में लिया है।
वृताधिकारियों को भी लगाया
पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहती है। इसके चलते थानाधिकारियों की बनाई गई चार टीमों के अलावा वृताधिकारियों को भी इसमें लगाया गया है। इसी के चलते गांवों में टीमों द्वारा दबिश देने की कार्रवाई की जा रही है।
एसपी ने की दिन भर मॉनिटरिंग
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी गौरव श्रीवास्तव ने देर रात से ही दबिश का दौर शुरू करवा दिया। आरोपी के जिले के बाहर जाने की संभावना को देखते हुए कई जगहों पर दबिश दी गई। इस दौरान सभी अधिकारी एसपी की मॉनिटरिंग में रहे।
अन्य आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी
रंगवाला का अपहरण करने के मामले में नारायण सिंह के साथ दो गाडिय़ों में सवार अन्य पांच-सात जनों की पहचान के लिए पुलिस मुखबिरी कर रही है। कई लोगो से इस बारे में पूछताछ भी की गई है। लेकिन फिलहाल कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
घटना स्थल का फिर किया मौका मुआयना
कोतवाली पुलिस ने सोमवार को भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। वहां से पुलिस ने कुछ बरामदगी भी की है। लेकिन पुलिस ने यह तस्दीक नहीं किया कि उन्होंने हवाई फायर किए गोली का खोल बरामद किया या कुछ अन्य। फिलहाल पुलिस मामले में गोपनियता बरतते हुए आगे बढ़ रही है।
एसपी पांच घण्टे बैठे रहे कोतवाली
रंगवाला पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी के मामले को लेकर एसपी गौरव श्रीवास्तव पांच घण्टे तक कोतवाली में रहे और मुख्य आरोपी सहित अन्य नामजद किए आरोपियों की तलाशी के निर्देश दिए। इससे पहले एएसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान भी दिनभर कोतवाली में मौजूद रहे और गठित टीमों के संपर्क साधे रहे।
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद
चार टीमों सहित अन्य पुलिस अधिकारी दबिश दे रहे हैं। चुरू, बीकानेर सहित कई जिलों में दबिश देकर पूछताछ की गई है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।
गौरव श्रीवास्तव, एसपी, नागौर

सात समंदर पार से पहुंचे पावणे

बाड़मेर सात समंदर पार से पहुंचे पावणे

सात समंदर का हवाई फासला तय कर शीतकालीन प्रवास के लिए प्रवासी परिन्दे कुरजां के पहले जत्थे ने जिले के पचपदरा, रैवाड़ा आदि इलाकों में दस्तक दी है।
यहां सोमवार को भोर की पहली किरण के साथ कलरव और आसमान में उड़ान भरते प्रवासी परिन्दों के समूह ने माहौल में नई जान फूंक दी। इन्हें निहारने के लिए लोग छतों पर खड़े नजर आए।
पचपदरा के तालर मैदान, इमरतिया, हरजी, गुलाबसागर तालाब के साथ ही गोपड़ी रोड पर खेतों में दिन भर कुरजां की अठखेलियां जारी रही। हर वर्ष की तरह इस बार भी तय समय पर साइबेरिया सहित ठंडे मुल्कों से शीतकालीन प्रवास के लिए विभिन्न प्रजातियों के विदेशी पखेरू अपनी मुआफिक ठौर पचपदरा पहुंच चुके हैं।
इनमें सबसे ज्यादा तादाद कुरजां की है। लगभग छह माह तक ये परिन्दे शीतकालीन प्रवास पर इस इलाके में रहेंगे। फरवरी माह के आखिर या मार्च माह के पहले सप्ताह में ये विदेशी मेहमान स्वदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।
अनुशासन की बानगी
विदेशी परिंदे कुरजां में अनुशासन इनकी खास पहचान है। कतारबद्ध उड़ान भरते इन पक्षियों की यह खासियत लोगों का मन मोह लेती है। उड़ान में नवजात परिंदे सबसे आगे रहते हैं। यहां प्रवास के बाद स्वदेश रवानगी के वक्त भी दल का नेतृत्व नवजात परिन्दे ही करते हैं।
अनुकूल आबोहवा
इस बार क्षेत्र में अच्छी बारिश से तालाब लबालब हैं। कुरजां व अन्य परिन्दों के लिए चुग्गे-पानी की कोई कमी नहीं है। ऐसे में इन पक्षियों के लिए इस बार का प्रवास काफी सहूलियत भरा रहेगा।
धरातल पर साकार नहीं हुई योजना
कुरजां सहित विदेशी परिंदों की तादाद व इनके छह माह तक प्रवास को लेकर पचपदरा में पर्यटन विकास को लेकर बनी योजना अभी तक धरातल पर साकार रूप नहीं ले पाई है। भारतीय पर्यटन विभाग की ओर से सर्वे भी हो चुका है। जिला कलक्टर ने भी गत माह पचपदरा में भ्रमण कर पर्यटन विकास की संभावनाओं को नजदीकी से देखा था।
संरक्षण व पर्यटन विकास हो
कुरजां सहित विभिन्न प्रजातियों के प्रवासी परिन्दों को संरक्षण की जरूरत है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बनी योजना पर अमल हो। इसके लिए पंचायत समिति की बैठक में भी मांग रखी जाएगी।
गायत्री जागरवाल, पंचायत समिति सदस्य

प्रेमिका की गला रेतकर हत्या

प्रेमिका की गला रेतकर हत्या


अबोहर. एक युवक ने प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद ने भी कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक को उपचार के लिए श्रीगंगानगर के लालगढिय़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि खुईयां सरवर पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अबेाहर के सरकारी अस्पताल में रखवाया है। मृतका के पिता के बयानों पर आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार मौजगढ़ निवासी मृतका पूजा रानी मौजगढ़ गांव में ही स्थित एक टॉफियों की फैक्ट्री में मजदूरी करती थी। गांव का ही युवक राजू पुत्र बनवारी लाल उसे काफी समय से परेशान कर रहा था। पूजा सोमवार को जब रोज की भांति फैक्ट्री में काम पर जा रही थी तो सुबह करीब साढ़े 8 बजे राजू ने उसे रास्ते में रोककर अपने प्यार का इजहार किया तो पूजा के इनकार करने पर गुस्साए राजू ने उस पर हमला कर दिया। लहूलुहान हुई पूजा ने शोर मचाया, जब तक लोग पहुंचे वह दम तोड़ चुकी थी।

वारदात के बाद राजू ने पास के ही खेत में जाकर कीटनाशक का सेवन कर लिया। उसे लोगों ने तुरंत उपचार के लिए श्रीगंगानगर के अस्पताल में भर्ती करवाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतका के पिता प्रेम कुमार के बयानों पर राजू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

यहां बनेगा राजस्थान का पहला टेम्पल टाउन, बनेगी संतो की नगरी

यहां बनेगा राजस्थान का पहला टेम्पल टाउन, बनेगी संतो की नगरी


अजमेर तीर्थ गुरु पुष्कर को टेम्पल टाउन के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण ने देश के साधु-संतों के लिए पुष्कर के पास संत नगरी के नाम से आध्यात्मिक स्थल बसाने की योजना बनाई है। जिला प्रशासन ने संत नगरी के लिए पुष्कर के निकट होकरा और कानस में जमीन की तलाश शुरू की है।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गत 13 जून को बूढ़ा पुष्कर फीडर के शिलान्यास समारोह में पुष्कर को टेम्पल टाउन के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने टेम्पल टाउन के लिए पुष्कर, मध्य पुष्कर और बूढ़ा पुष्कर को जोड़ते हुए योजना बनाने को कहा था।

गत दिनों आयोजित बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने प्रशासन को पुष्कर के पास देश के सभी मठ और पीठों के साधु संतों के लिए संत नगरी बसाने को कहा। संत नगरी में केवल साधु-संतों को ही भूखंड दिए जाएंगे जहां वे अपने मंदिर और आश्रम बना सकेंगे। संत नगरी में साधु संत और महात्मा अपने योग और तपस्या के साथ आध्यात्मिक शिक्षा का कार्य भी कर सकेंगे।

पुष्कर साधु-संतों की पहली पसंद

देश के साधु-संतों की पहली पसंद पुष्कर है। बड़ी संख्या में साधु-संतों ने पुष्कर और उसके आसपास के गांवों में जमीन लेकर अपने आश्रम और मंदिर बना रखे हैं। साधु-संत आश्रम बनाने के लिए अक्सर आसपास जमीन तलाश रहते हैं। जिन साधु-संतों के आश्रम नहीं हैं वे यहां धर्मशालाओं या मंदिरों की शरण लेते हैं। प्राधिकरण की इस पहल से न केवल साधु-संतों को सुविधा होगा बल्कि पुष्कर का आध्यात्मिक महत्व भी और बढ़ेगा।

बूढ़ा पुष्कर का महत्व बढ़ेगा

कानस और होकरा में अजमेर विकास प्राधिकरण की सैकड़ों बीघा जमीन है। जिला प्रशासन चिह्नित करने के बाद एडीए से जमीन ली जाएगी। होकरा और कानस में संत नगरी बसने से बूढ़ा पुष्कर सरोवर पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित हो सकेगा।

इनका कहना है

पुष्कर के पास संत नगरी बसाने की योजना है। जमीन की तलाश कर रहे हैं। कानस और होकरा में एडीए की जमीन है।

हीरालाल मीणा, उपखंड अधिकारी पुष्कर

बीकानेर ट्रेफिक हैड कांस्टेबल निलंबित



बीकानेर ट्रेफिक हैड कांस्टेबल निलंबित


चालान फर्द की छाया प्रति पर जुर्माना वसूलने पर यातायात पुलिस के हैड कांस्टेबल अमरचंद को निलंबित कर दिया गया है।

उसे ट्रेफिक पुलिस से हटा कर पुलिस लाइन में उपस्थिति देने के आदेश किए गए हैं और 16सीसीए में आरोप पत्र थमा कर विभागीय जांच शुरु की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक संतोषकुमार चालके ने एक शिकायत के आधार पर पहले प्राथमिक जांच कराई और फिर निलंबन आदेश जारी किए।

प्रारंभिक जांच टीआई सुरेश शर्मा ने ही की। रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई शुरु की गई। हेडकांस्टेबल के पास जो फर्द उपलब्ध थी उसे जांच के लिए जब्त किया गया है।