सोमवार, 26 जनवरी 2015

कानून के रखवाले अपने ही मुख्यालय पर ध्वजारोहण के बाद भूल गए राष्ट्र गान

कानून के रखवाले अपने ही मुख्यालय पर ध्वजारोहण के बाद भूल गए राष्ट्र गान



— गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के समय राष्ट्र गान भूली पुलिस
— पुलिस मुख्यालय पर हुए ध्वजारोहण के समय सामने आई चूक
— मौके पर मौजूद अफसर सकपकाए
— गलती का अहसास होने पर चुपचाप खिसक गए अफसर


जयपुर जिस पुलिस पर देश के कानून और राष्ट्रीय प्रतीकों के सम्मान की पालना की जिम्मेदारी है वही पुलिस गणतंत्र दिवस समारोह पर इसका खुला उल्लंघन करती नजर आई। पुलिस मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण केे बाद राष्ट्रगान ही नहीं गाया गया। पुलिस मुख्यालय पर सुबह 9 बजे सेंटर स्टोर के एसपी मदन मेघवाल ने ध्वजारोहण किया, लेकिन ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाना भूल गए। जब पुलिस मुख्यालय में ही इस तरह की गंभीर चूक हो जाए तो सवाल उठना लाजमी है।


ध्वजारोहण होने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस के जिम्मेदार अफसरों को गलती का अहसास हुआ तो सब सकपका गए। जब मीडिया ने इस चूक की तरफ मौके पर मौजूद अफसरों को ध्यान दिलाया तो अफसर बगलें झांकने लगे। इस गलती पर कोई भी पुलिस अफसर मुंह खोलने को तैयार नहीं है।


पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण के समय कोई बड़ा पुलिस अधिकारी नहीं आया, सुबह से पहले तो इसे लेकर गफलत थी कि ध्वजारोहण कौन करेगा। डीजीपी सहित आला अफसर तो राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के कारण स्टेडियम में और प्रोटोकॉल में व्यस्त थे, इस वजह से मुख्यालय पर हुए ध्वजारोहण में नहीं आ सके।