सोमवार, 1 दिसंबर 2014

पति को तलवार से मारा, बहन का गला काटा

पति को तलवार से मारा, बहन का गला काटा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में अनुसूचित जाति के युवक और उसकी मुस्लिम पत्नी की शनिवार को सरेआम हत्या कर दी गई।

बताया जाता है कि युवती के भाई ने कथित तौर पर इसलिए इन दोनों की जान ले ली क्योंकि उन्होंने शादी तोड़ने के पंचायत के फरमान को नहीं माना।


brother killed his sister and her lover in hapur

सोनू (22) व दानिश्ता (21) ने चार महीने पहले शादी की थी। दोनों दिल्ली से करीब 75 किलोमीटर दूर फतेहरपुर गांव में रह रहे थे। उनके परिवार करीब 13 साल से पड़ोसी थे।

पुलिस ने हत्या के आरोप में तालिब और उसकी मां नूरजहां को गिरफ्तार कर लिया।

पति के घर लौटने पर गुस्साए
दानिश्ता कुछ समय के लिए मां-बाप के घर लौट आई, लेकिन हाल ही में वह अपने पति से पास चली गई। इससे गुस्साए दानिश्ता के भाई ने शनिवार को सरे आम सोनू की तलवार से हमला कर हत्या कर दी।

बीचबचाव में आई दानिश्ता को भी तालिब ने गला काटकर मार डाला। - 

रोडवेज बस में कॉलेज छात्रों से छेड़छाड़। दो बहनो ने दिखाई बहादुरी आरोपियों को किया पुलिस के हवाले

रोडवेज बस में कॉलेज छात्रों से छेड़छाड़। दो बहनो ने दिखाई बहादुरी आरोपियों को किया पुलिस के हवाले  

रोहतक। रोडवेज बस में दो लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों का सेना ने आवेदन रद्द कर दिया। आरोपियों ने सेना की परीक्षा पास कर ली थी। सेना ने यह कदम छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद उठाया है।

साहसी लड़कियों के पिता ने आरोप लगाया था कि आरोपी लड़कों के घरवाले उन पर केस वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं क्योंकि उनमें से दो ने सेना में प्रवेश की परीक्षा पास कर ली है और उनको डर है कि उनकी नियुक्ति पर तलवार लटक जाए।

army canceled the applicactions of  eveteasing accused

इस घटना के सामने आने के बाद सेना ने सोमवार को आरोपी लड़कों का आवेदन रद्द कर दिया।

गौरतलब है कि शुक्रवार को रोहतक से अपने घर लौट रही दो कॉलेज छात्रों से चलती बस में लड़कों ने छेड़छाड की थी। लड़कियों के विरोध करने पर लड़के उनसे मारपीट पर उतारू हो गए। इस पर लड़कियों ने भी बेल्ट से उनकी धुनाई कर दी।

इसी दौरान बस में बैठी एक महिला ने घटना का वीडियो बना लिया और पूरा मामला राष्ट्रीय मीडिया पर आ गया। चैनलों पर खबर चलने केे बाद हरियाणा सरकार ने बहादुरी का परिचय देने वाली दो बहिनों को 31-31 हजार रूपए के ईनाम की घोषणा कर दी ।

लड़कियों के साथ हुई इस घटना को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी गंभीरता से लिया था। महिला आयोग ने हरियाणा सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी।

वहीं दूसरी ओर लड़कियों के पिता का कहना है कि आरोपी लड़कों के घरवाले उन पर इस मामले को ज्यादा तूल न देने के लिए दबाव डाल रहे हैं। -

बाड़मेर। शम्मा बानो के प्रदेश सचिव बनने पर कांग्रेस में खुशी

बाड़मेर। शम्मा बानो के प्रदेश सचिव बनने पर कांग्रेस में खुशी

बाड़मेर। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष यज्ञदत जोशी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की टीम में बाड़मेर के शरहदी क्षेत्र चैहटन प्रधान शम्मा बानो को शामिल करने पर जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की। 


वहीं शम्मा खां के प्रदेश सचिव बनने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनराज जोशी, पूर्व अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, जिला प्रमुख मदन कौर, उप जिला प्रमुख गफूर अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष यज्ञदत जोशी, नगर परिषद बाड़मेर की पूर्व सभापति उषा जैन, अनुसुचित जाति कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव छगनलाल जाटव,युथ कांगेस बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली, नगर परिषद बाड़मेर के पूर्व प्रतिपक्ष नेता एडवोकेट मुकेश जैन, नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हरीश चन्द्र सोलंकी, पूर्व पार्षद मेवाराम सोनी, सुनिल रामावत, सोहन लाल चैधरी, सुखदेव वैष्णव, पीरचंद जैन, देवीचंद गोलेच्छा, सेवादल के मुख्य संगठक नरसिंग मेघवाल, मूलाराम मेघवाल, मिश्रीमल मालू, जगदीश जाखड़, संतोष चैधरी, ओमप्रकाश चैधरी, अबरार मोहम्मद, मोहम्मद रफीक, रमेश आचार्य, अशोक गोलेच्छा सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने खुशी जाहिर की।

बायतु। मोटरसाईकिल फिसलने ने एक की मौके पर मौत

बायतु। मोटरसाईकिल फिसलने ने एक की मौके पर मौत

जगदीश सैन पनावड़ा

बाड़मेर बाड़मेर जिले के सिणधरी थानान्तर्गत कमठाई गांव के पास रविवार को एक मोटरसाईकल फिसलने से मोटर साईकल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक अमृतलाल लौहार बायतु निवासी बताया जा रहा हैं । सम्भयता मोटरसाईकल तेज रफ़्तार में होगी जिससे संतुलन बिगड़ गया होगा और मोटरसाईकल सड़क से दूर उछल कर आक की टहनियों में टकराती हुई खेत में जाकर गिरी ।

बालोतरा। चालीस ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

बालोतरा। चालीस ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
रिपोटर्र :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा
बाड़मेर ज़िले के बालोतरा थानांतर्गत 40 ग्राम स्मैक के साथ दो जनो को गिरफतार किया और उनसे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक रविवार की रोज पुलिस ने एसपी देशमुख परिस अनिल के निर्देश पर पिछले कुछ समय से बढ़ रहे स्मैक के करोबार के मदनजर कार्रवाई करते हुए 40 ग्राम स्मैक के साथ दो जनो गिरफ्तार किया और पुलिस को सदेह है की इनके साथ पूरी गेंग है जिसके चलते पुलिस ने गहन पूछताछ शुरू कर दी है। 


बताया जा रहा है की पकड़ने वाले आरोपी पूर्व में चोरी की वारदात में पकडे जा चुके है। सूत्रों के मुताबिक पकडे जाने वाले आरोपी रवि उर्फ़ रविन्द्र चारण पुत्र किशनदान चारण निवासी नेहरू कॉलोनी बालोतरा और पुखराज सिंह राजपुरोहित पुत्र मोहन सिंह राजपुरोहित निवासी किसनासर हाल बालोतरा में रहते है।