गुरुवार, 27 नवंबर 2014

सोते परिवार पर तेजाब फेंका

सूरत। प्रेम संबंध बनाने से इनकार करने को लेकर पनपी रंजिश में एक युवक और उसके दो साथियों ने गुरूवार रात कोयली खाड़ी इलाके में नींद में डूबे परिवार पर तेजाब से हमला कर दिया। इसमें दो बच्चों समेत छह जने बुरी तरह झुलस गए। उन्हें तुरंत स्मीमेर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक हेमू रामू राठौड़ (25) कोयली खाड़ी के निकट स्वामी विवेकानंदनगर मोहल्ले में रहती थी।
Thrown acid on sleeping family

इसी मोहल्ले में रहने वाले युवक असलम शेख ने उसके समक्ष प्रेम प्रस्ताव रखा था, लेकिन उसने इनकार कर दिया था। इसको लेकर हेमू के पति और असलम के बीच कहासुनी भी हुई थी। इसकी रंजिश में असलम अपने दो साथियों मकदूमनगर निवासी राजा विमल क्षत्रिय और सरफराज शेख के साथ गुरूवार रात करीब एक बजे हेमू के घर पहुंचा। उनके पास एक डिब्बे और जग में तेजाब था।उन्होंने किसी तरह कुंडी खोल दी तथा एक कतार में सो रहे हेमू, उसके दो पुत्रों राज (10), प्रेम (9), सास कौशल्या (48 ), मौसी सास धनु (50) और पति रामू (30) पर तेजाब फेंक दिया।

इससे पूरा परिवार झुलस गया और कोहराम मच गया। सामान्य रूप से झुलसे रामू ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह उसके साथ मारपीट कर फरार हो गए। सभी को स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया, जहां हेमू की मौत हो गई। पुलिस ने रामू की प्राथमिकी के आधार पर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ जारी है। 

बेटी ने पिता पर लगाया 5 साल से दुष्कर्म करने का आरोप -

सूरत। गुजरात के सूरत शहर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग बेटी को पांच साल से हवस का शिकार बनाने का मामला प्रकाश में आया है।
minor girl was allegedly molested and sexually harassment by father in surat

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सचिन क्षेत्र में मंगलवार को 10वीं की एक छात्रा ने अपने पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। उसका पिता पिछले पांच साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है।

कथित तौर पर वह एचआईवी रोग की दवा ले रहा है। उसकी दो पत्नी हैं। पीडिता उसकी दुसरी पत्नी की बेटी बताई गई है और वह माता पिता के साथ एक ही घर में रहती है। पीडिता और उसके पिता को सूरत के सिविल अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच जारी है। -

समस्याएं सुलझें तो जनता को मिले राहत

भरतपुर। नगर निगम का नया बोर्ड भी गठित हुआ। जनता ने अपने चुने प्रत्याशियों में भरोसा जताया। मेयर भी चुन लिए गए। अब बारी चुने जनसेवकों की है कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें और उन चुनौतियों को गंभीरता से लें, जो समस्याएं बन कब से निदान की बाट जोह रही हैं, लेकिन हर बार जनता को निराशा ही हाथ लगती रही है।

बदहाल सड़कें
शहर की सड़कों पर किसी भी आमजन से बात करें, उसके मुंह से इनकी बदहाली पर आह ही निकलती है। सड़कों की स्थिति के मद्देनजर यह शहर एक बड़े गांव सा लगता है। उड़ती धूल, कीचड़ से लथपथ गलियां और डंक मारते मच्छर इसे कहीं तो गांव से भी ज्यादा अव्यवस्थित बनाते हैं। नए बोर्ड के लिए सड़कें बड़ी चुनौंती हैं। 

bharatpur nagar nigam election result

ओवरफ्लो नालियां
शहर में नालियों की बदहाली बड़ी समस्या है। ज्यादातर जल निकासी को कहीं आउटलेट नहीं दिए जाने से आए दिन इनमें ओवरफ्लो होने की समस्या बनी रहती है। नियमित सफाई भी नहीं होती, जिससे बदबू और गंदगी की समस्या शहर को घेरे ही रहती है। कहीं तो खुले नाले दुर्घटनाओं को सीधे आमंत्रित करते हैं।

कचरा पात्रों की उपेक्षा
शहर के बिगड़े स्वरूप में उपेक्षित कचरा पात्रों की भूमिका भी कम नहीं। इन्हें नियमित खाली नहीं किया जाता और भर जाने पर जानवर इनमें मुंह मारते हैं, जिससे मार्ग कचरे से अटे रहते हैं। कहीं ये जर्जर हाल में हैं और कहीं नदारद हैं।

कचरापात्र बने पार्क
कुछ पार्को की बात जाने दें तो शहर में कई पार्क हैं, जो आबाद होने की बाट जोह रहे हैं। स्टेशन रोड, बजरिया रेल्वे स्कूल के पास बना पार्क तो बरसों से बड़ा कचरा पात्र बना है। इस क्षेत्र का तमाम कचरा इसमें पटका जाता है। रात को यह जुआरियों शराबियों का अड्डा बनता है। गांधी पार्क धूल का मैदान है, जबकि यह कभी शहर का खूबसूरत पार्क था।

सुजानगंगा की बदहाली
सुजानगंगा उद्धार का सपना अब चुनौती रूप में सामने है। तमाम प्रयास और पैसा लगने के बावजूद यह जस की तस है। जबकि इसकी खुशहाली के किस्से पुरानी पीढ़ी की जुबां पर हैं। इसके लिए गंभीर प्रयास की जरूरत है।

आवारा पशु
बेकसूर जानवरों के लिए उचित व्यवस्था नहीं होने से वे शहर के लिए समस्या बने हैं। चौराहों पर लड़ते सांड, नालियों में लोट लगाते सूअर, कचरे में मुंह मारती गाएं और खौंखियाते बंदर। इस समस्या पर भी गंभीरता से काम करने की जरूरत है, लेकिन शहर में कभी ऎसा नहीं लगता कि यहां नगर निगम गंभीरता से काम करती है। जनता को उम्मीद है कि अब शायद कुछ राहत मिले।

बेलगाम अतिक्रमण
भरतपुर में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की समस्या काफी गंभीर है। सीएफसीडी पर इस हद तक अतिक्रमण हो चुके हैं कि कई स्थानों से उसका वजूद ही खत्म हो गया है। अन्य सरकारी जमीनों पर भी भूमाफियाओं की नजर है। सीएफसीडी पर अतिक्रमण हटाने का काम चुनौतीपूर्ण है, जिसे मजबूत इच्छाशक्ति से ही पूरा किया जा सकता है।

ये भी हैं दिक्कतें
स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुचारू नहीं है। सीवरेज कार्य अधरझूल में है और पुराने कुंड सड़ांध मार रहे हैं। कई स्थानों पर फैरोकवर नहीं होने से ये भी दुर्घटना के सबब बने हैं। इन्हें लेकर भी जनता को नए बोर्ड से आस हैं। 

फेसबुक पर महिला संग आई बाबा रामदेव की फोटो, बताई हकीकत -

फेसबुक पर महिला संग आई बाबा रामदेव की फोटो, बताई हकीकत - 

नई दिल्ली। योगगुरू बाबा रामदेव को लेकर सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर इन दिनों एक फोटो शेयर की जा रही है, जिसमें महिला के साथ संबंधों को लेकर उन पर भद्दे कमेंट किए जा रहे हैं।

इस बात से आहत बाबा रामदेव ने बुधवार को उस फोटो के पीछे छिपी सच्चाई के बारे में लोगों को बताया।

उन्होंने कडे शब्दों में इस फोटो को लेकर दुष्प्रचार करने वालों की निदंा की। उन्होंने कहा कि दुष्प्रचार करने वालों कुछ तो शर्म करो।

baba ramdev reveals his relation with lady which pic viral on facebook
यह है हकीकत
उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि वह युवती उनकी बहन के समान है और उसका नाम प्रीति है और उसकी उम्र 27 वर्ष है।

उन्होंने बताया कि वह कैसर की मरीज है और वह जीवन और मौत के लिए संघर्ष कर रही है। जब उसके बारे में उनको पता चला तो वह उससे मिलने वेदांता अस्पताल गए और उसे आर्शीवाद दिया।

उन्होंने कैंसर से लड़ने में उसकी मदद के लिए उसे प्राणायाम सिखाया और औषधियां भी दी। उन्होंने बताया कि वह बहन पतंजलि योगपीठ के संस्थापक सदस्य के परिवार की एक सदस्य है।

बाबा रामदेव के कडे तेवर
योगगुरू बाबा रामदेव ने कहा कि ऎसे रोगियों के बारे में दुष्प्रचार करने वालों कुछ तो शर्म करो।

उन्होंने भद्दे कमेंट लिखने वालों को लेकर बडे ही तीखे लहजे में लिखा है कि यदि यह महिला आपकी मां, बहन या बेटी होती तो क्या आप ऎसी ही कमेंट क रते। - 

क्या मानवेन्द्र के बिना रेगिस्तान भाजपा अधूरी है ?

क्या मानवेन्द्र के बिना रेगिस्तान भाजपा अधूरी है ?

Dinesh bohra View 

मेरे मन में यह सवाल इस लिए आया है कि निकायों चुनावो पुरे राजस्थान कमल का फूल खिल गया लेकिन रेगिस्तान में फूल मुरझा गया है एक बार हाथ ने धामकेदार वापसी कर ली है यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि जब साल भर पहले विधानसभा चुनावो की बागडोर मानवेन्द्र के हाथो थी तो रेगिस्तान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो गया था सिर्फ बाड़मेर विधानसभा सीट पर भाजपा को मात खानी पड़ी थी वो भी भाजपा में आपसी लड़ाई के चलते लेकिन उस समय पार्टी ने मानवेन्द्र को बाड़मेर जिले के लिए पूरा फ्री हैंड कर रखा था उसके कुछ महीने बाद लोकसभा चुनावो में राजे के कहने पर जसवंत सिंह का टिकट काट कांग्रेस से आए जाट नेता सोनाराम चौधरी को थमा दी तो जसवंत सिंह ने निर्दलीय ताल थोक दी तो राजे ने इस सीट पर अपना पूरी ताकत झोक दी। 


बाड़मेर जिले में लोकसभा चुनावो में पहली मर्तबा सारे जातिगत समीकरण बदल गए लोकसभा चुनावो में भाजपा का मुकाबला भाजपा से हुआ कांग्रेस को तो मुक़बले में ही नहीं माना जा रहा था जसवंत सिंह ने भाजपा को कड़ी टककर दी लेकिन अंत में जीत भाजपा के सोनाराम चौधरी की हुई लेकिन जसवंत ने निर्दलीय होते हुए भी करीब चार लाख के आस पास वोट लिए उसी दिन से बाड़मेर जिले की भाजपा की राजनीती रेगिस्तान में बदल गई पार्टी ने मानवेन्द्र सिंह को एक बार फिर साइड लाइन कर दिया रेगिस्तान भाजपा की कमान पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत ,प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका चौधरी ही अन्य लोगो को सोप दी लोकसभा चुनावो के बाद रेगिस्तान में बिना मानवेन्द्र सिंह भाजपा का पहला टेस्ट निकाय चुनावो में हुआ तो पुरे प्रदेश में तो भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया लेकिन रेगिस्तान में बाड़मेर और बालोतरा में निकायों चुनावो में कमल मुरझा गया दरसअल यह कांग्रेस की जीत नहीं यह पर भाजपा में गट बाजी इतनी हावी थी कोई भी गुट अपने को कम मानाने को तैयार नहीं था पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने भी रेगिस्तान में अपनी पूरी ताकत झोक दी थी इसके लिए स्टारप्रचारक गुलाब चंद कटारिया की दोनों जगह पर चुनावी रैली भी करवाई लेकिन गुटबाजी इतनी हावी कोई भी किस को अपना नेता मानाने को तैयार नहीं था भाजपा का कमल रेगिस्तान में खिलाने पांच विधायक ,एक मंत्री ,एक सांसद ,प्रदेश प्रवक्ता ,एक पूर्व सांसद सहित पूरा अमला लगा हुआ था इस चुनावो में जसवंत सिंह समर्थको ने कांग्रेस को आगे कर अपनी पूरी रणनीति पर काम किया इसलिए भाजपा को दोनों जगहों पर मात खानी पड़ी ऐसे में अब यह सवाल उठना भी लाजमी है कि आखिर पार्टी इन नेताओ के भरोशे आगे कैसे अपनी नइया पार करेगी। कुछ ही महीनो में राजस्थान के साथ ही रेगिस्तान में भी पंचायती राज चुनाव है और इन परिणामो भाजपा के नेताओ के साथ प्रदेश लीडरसीप को इस बात का डर अब से सताना शरू हो गया है कि जसवंत सिंह समर्थक कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर भाजपा को फिर कोई बड़ा झटका न दे। मेरा यह कहना कि भाजपा रेगिस्तान में मानवेन्द्र सिंह के बिना अधूरी है इसलिए सही है कि मानवेन्द्र सिंह पिछले करीब दशक से भाजपा की और से रेगिस्तान में बागडोर संभाल रहे है पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि राज्य में भाजपा की सरकार हो और बाड़मेर और बालोतरा में भाजपा का बोर्ड न बना हो । इन चुनावो के बाद एक बात साफ़ है कि इस बार रेगिस्तान आने वाले चुनाव और ज्यादा मजेदार होगे

जालोर। अब ऊंटगाड़ी का भी होगा पंजीकरण -

जालोर।  अब ऊंटगाड़ी का भी होगा पंजीकरण 

जालोर। राज्य पशु ऊंट को संरक्षण व संवर्द्धन देने के लिए सरकार ने अनूठी पहल की है।

इसके तहत अब पशुपालन विभाग की ओर से प्रदेशभर में ऊंट पालक सहकारी समितियों का गठन करने के साथ ही ऊंट गाडियों का पंजीकरण किया जाएगा।

इसके तहत प्रदेश में ऊंट एवं ऊंट पालकों के विकास के लिए ऊंट पालक सहकारी समितियों का गठन किया गया जाएगा। साथ ही, ऊंट गाडियों का पंजीकरण किया जाएगा। इसके लिए पशु पालन विभाग के निदेशक ने प्रदेशभर में इस कार्य को शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं।
camel cart will be registration in rajasthan

पंजीयन से पहले सर्वे
प्रदेश के सभी जिलों में ऊंट गाडियों के पंजीयन से पहले सर्वे किया जाएगा। इसमें ऊंट मालिक का नाम, पता व मोबाइल नम्बर लिया जाएगा। वहीं नस्ल, उम्र एवं लिंग के अनुसार ऊंटों की संख्या, ऊंट गाडियों का सामान्य रहवास, चराई क्षेत्र तथा चराई के लिए ले जाने वाले स्थान के संबंध में पूर्ण जानकारी ली जाएगी।

जिला स्तर पर होगी बैठक
चूंकि ऊंट गाडियों के पंजीयन के लिए प्रदेश के सभी जिलों में सर्वे किया जाएगा। लिहाजा एक माह में सभी जिलों में ऊंट व उनके पालकों की सभी जानकारी की सर्वे रिपोर्ट एकत्रित करनी होगी। इसके बाद जिला स्तर पर बैठक आयोजित होगी।

इसमें सर्वेकर्ता संस्था के प्रभारी व जिले के विभिन्न अंचलों के प्रगतिशील ऊंट पालक भाग लेंगे। बैठक में प्राप्त सूचना की विवेचना करने के बाद सर्वे को अन्तिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद ऊंट पालकों व ऊंट टोलों की सूचना को कम्प्यूटीकृत किया जाएगा।

यह भी रहेगी सुविधा
ऊंट व ऊंट पालकों के सर्वे के दौरान ऊंटों की जानकारी जुड़वाने के इच्छुक ऊंट पालक अपने निकटतम पशु चिकित्सा में जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

मिलेगी विशेष पहचान
राज्य पशु ऊंट की घटती संख्या एवं उनके संरक्षण देने के लिए यह कवायद शुरू की गई है। सरकार की ओर से शुरू की गई इस कवायद से जहां ऊंट पालन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं ऊंट गाडियों की भी विशेष पहचान बनेगी। साथ ही सर्वे के बाद उनके विकास के लिए योजनाएं लागू की जाएगी।

सर्वे की कवायद शुरू
जिले में ऊंट व ऊट पालकों के सर्वे के लिए निर्देश मिले हंै। जिले की सभी पशु चिकिसा संस्थाओं को निर्देशित कर शीघ्र ही सर्वे शुरू करवाया जाएगा। ताकि ऊंट गाडियों का पंजीयन हो सके। इससे ऊंटों के संरक्षण व संवर्द्धन को बढ़ावा मिलेगा।
- मूलसिंह राठौड़ , संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग जालोर -

समदड़ी। बूंद-बूंद पानी को तरसे पारलू गाँव के बाशिदे

समदड़ी। बूंद-बूंद पानी को तरसे पारलू गाँव के बाशिदे

रिपोर्टर :- सुनिल दवे / समदड़ी

राजस्थान सरकार पानी की  योजनाओ को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है मगर ये हकीकत से परे है। पारलू गाँव के बाशिदे पिछले एक साल से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं।पारलू गाँव के बाशिदे को पीने के पानी की बात तो दूर घरेलू काम व स्नान के लिए भी पानी टेंकर से खरीदने को मजबूर हैं।



सरकार की अनदेखी का आलम यह के घरों पर पेयजल की किल्लत पिछले एक साल से बनी हुई है। कई बार शिकायतें हुईं, मौके पर पहुंचे अधिकारियों से लोगों ने समस्या निस्तारण की गुहार लगायी, किंतु हालात में सुधार नहीं हो पाये।








धोरीमन्ना। घर में लगी आग,आग में महिला जिन्दा जली

धोरीमन्ना। घर में लगी आग,आग में महिला जिन्दा जली 
प्रकाश चन्द बिशनोई / धोरीमन्ना 


बाड़मेर/धोरीमन्ना क्षेत्र के खरड गांव में एक घर में अचानक आग लगने से एक महिला की मोत हो गई तथा घर में रखा सामान जल कर राख हो गया। पुलिस सुत्रो के अनुसार फगलुराम पुत्र श्री धनाराम जाती मेघवाल निवासी खरड़ ने रिपोर्ट पेश करके बताया की मेरी पत्नी कमला घर पर सुबह साढ़े दस बजे खाना बना रही थी इस दौरान झोपे में अचानक आग लग गई जिस से मेरी पत्नी झोपे से बाहर नही आ पाई तब तक झोपे का उपरी भाग जलकर कमला के उपर गीर गया जिससे कमला की मौके पर ही मोत हो गई। ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबु पाया गया लेकिन तब तक अनहोनी को होने से कोई नही रोक पाया। सुचना मिलने पर धोरीमना थानाधिकरी देवीचन्द ढाका ,धोरीमन्ना एसडीएम गुडामालानी नाथूसिह राठोड, तहसीलदार धोरीमना देशलाराम, पटवारी धोरीमना हनुमानराम व धोरीमना सरपच सुखराम विश्रोई ने पहुच कर यथा स्थिति का जायजा लिया मोके पर पहुच कर घटना की जानकारी प्राप्त की तथा परिवार को सहायता राशी का आश्वासन दिया।


अग्निशमन की दरकार

क्षेत्र में पिछले दस दिनो मे यह दुसरी घटना है लेकिन इन घटनाओं पर काबु पाना ग्रामीणो के लिए टेढ़ी खीर है अगर आज पंचायत समिति मुख्यालय पर अग्निशमन की व्यवस्था होती तो आज यह घटना नही होती। ग्रामीणो ने प्रशासन से आज एक बार दुबारा इस समस्या के सम्बन्ध में अवगत करवाया है।

सांचौर। नहर में मिली अज्ञात युवक - युवती की लाश , मचा हड़कंप

राजस्थान जालोर जिले की सांचोर तहसील के डेडवा गाँव की सरहद में नर्मदा नहर में युवक युवती की लाश मिली है । पुलिस ने लाशो को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया है । अभी तक लड़के लड़की की शिनाख्त नहीं हो पाई ।


कमर से बंधी हुई दोनों लाश
युवक युवती दोनों की लाश को कमर पर से आपस में एक दुपट्टे की सहायता से आपस में बाँधा गया हैं जिस समय दोनों की लाश को नहर से बाहर निकाला गया तब भी दोनों आपस में बंधे हुए थे शव काफी पुराने हो चुके हैं लड़की का चेहरा
पूरी तरह से ख़राब हो चूका हैं जिससे पहचान पाना भी मुश्किल लग रहा हैं।


जल्द खुलेगी गुत्थी
पुलिस जुटी जाँच में ,पुलिस उपाधीक्षक सुनील पंवार ने बताया की मौत की गुथी को जल्दी ही सुलझा लिया जायेगा । इसके पीछे साजिश या हकीकत क्या कारण रहे है उनका पर्दा जरुर जल्द ही उठ जायेगा ।

बुधवार, 26 नवंबर 2014

बालोतरा जनता के फेसले पर खरा उतरने का करेंगे प्रयास-सभापती रतन खत्री।

बालोतरा जनता के फेसले पर खरा उतरने का करेंगे प्रयास-सभापती रतन खत्री।

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा नगरपरिषद में आज सभापती के पद के लिये चुनाव का आयोजन हुआ। चुनाव में भाजपा से एक ओर कांग्रेस से दो प्रत्याशियो ने पर्चे दाखिल किये थे। चुनाव में कांग्रेस के रतन खत्री ने 18 पार्षदो के मत हासिल कर भाजपा के सभापती पद के प्रत्याशी मदन चोपड़ा को एक मत से हराया। रतन खत्री दो बार पार्षद व विगत बोर्ड में प्रतिपक्ष नेता रह चुके है। रतन खत्री के नगरपरिषद के सभापती बनने से कांग्रेस के खेमे में खुशी की लहर फेल गई। नवनिर्वाचित सभापती रतनखत्री ने बताया कि शहर की मूल भूत समस्याओ का निवारण प्राथमिकता से करवाना उनका उद्देश्य रहेगा। उन्होने बताया उनको नगरपरिष्द में काम करने का लंबा अनुभव है, उस अनुभव ओर साथी पार्षदो के साथ मिलकर वे बालोतरा की समस्याओ के हल निकालने में तत्पर रहेगंे। रतनखत्री ने बताया कि बालोतरा की जनता ने 20 वर्षो के लंबे अंतराल के बाद मे कांग्रेस पर विष्वाश जताया है वे जनता के उस विश्वाश पर खरा उतरने के प्रयास करेगंे। वही कांग्रेस की चुनावी बागडोर संभालने वाले पुर्व विधाये मदन प्रतापत ने बताया कि 20 वर्षो के बाद कांग्रेस की नगरपरिषद में जीत आम आवाम की जीत है।

बाड़मेर निर्दलीयों के बलबूते शहर में कांग्रेस का बोर्ड ,बोथरा बने सभापति

बाड़मेर निर्दलीयों के बलबूते शहर में कांग्रेस का बोर्ड ,बोथरा बने सभापति 
सभापति के चुनावो में भाजपा के दिलीप पालीवाल को चार वोटो से हराकर लूणकरण बोथरा बने शहर के नए सभापति
बाड़मेर ! नगर परिषद चुनावो में करारी हार झेल चुकी बीजेपी को एक हार का सामना करना पड़ा है बुधवार को सभापति के चुनावो में कांग्रेस के उम्मीदवार लूणकरण बोथरा ने भाजपा के दिलीप पालीवाल को 4 वोटो से हराकर शहर में कांग्रेस ने सभापति की कुर्सी पर कब्जा जमा दिया है लूणकरण बोथरा को 40 में 22 वोट मिले जबकि दिलीप पालीवाल को 40 में 18 वोट मिले कांग्रेस की जीत में तीन निर्दलीयों का अहम योगदान रहा गौरतलब है की कांग्रेस को 19 सीट हाथ लगी थी और शहर में बोर्ड बनाने के लिए 21 सीटो की जरूरत थी ऐसे में कांग्रेस को बोर्ड बनाने के लिए 2 अन्य साथियो की जरूरत थी निर्दलीय पार्षद सुरतान सिंह ,रेणु दर्जी और एक अन्य निर्दलीय पार्षद का साथ कांग्रेस को मिलने से शहर में कांग्रेस का बोर्ड और सभापति बन गए

कांग्रेस का सुरक्षित खेल

कांग्रेस के अंदर विरोध के स्वर उठते देख मेवाराम जैन रिड़मलसिंह दाता की धर्मपत्नी को लाख चाहते हुए भी बुधवार को सभापति पद के दावेदार के रूप में नही ला सके इससे दाता ग्रुप के दबाव के चलते सभापति या उपसभापति का पद राजपूत समाज को मिलने की संभावना जताई थी सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार मंगलवार को मनोहरकंवर का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस के अन्य पार्षद लूणकरण जैन ने बगावत कर ली इस बगावत और निर्दलीयों पार्षदो की संख्या को देखकर भाजपा मंगलवार को जोड़ तोड़ के आधार पर भरकस प्रयास किया एक तरफ जहाँ भाजपा के सारे प्रत्यासियो की बाड़े बंदी की हुई वही दूसरी तरफ बीजेपी ने जोड़ तोड़ करने के लिए बलवंतसिंह भाटी और दिलीप पालीवाल को शहर में खुला रखा गया इन दोनों ने मिलकर कई निर्दलीयों से सम्पर्क किया और कुछ निर्दलीयों को रिझाने में कामयाब रहे इसकी भनक लगते ही मेवाराम जी को अपना प्लान बदलना पड़ा और लूणकरण को सभापति प्रत्यासी बनाकर सेफ गेम खेल लिया !

भाजपा ने देर से किया पालीवाल पर भरोसा

भाजपा ने दिग्गज दिलीप पालीवाल को सभापति का प्रत्यासी बनाया भाजपा को उम्मीद थी की दिलीप पालीवाल के नाम पर कांग्रेस में फुट पड़ेगी और शहर में अपना सभापति बना लेंगे लेकिन दिलीप पालीवाल का चेहरा आगे करने के बावजूद भी 2 निर्दलीयों का ही साथ मिला पालीवाल को कुल 18 वोट मिले जबकि भाजपा के पास 16 सीट थी ऐसे में निर्दलीय अनिल कुमार और बांकराम ने भाजपा के पक्ष में वोट डाला

बालोतरा। निर्दलीय की जीत पर वार्ड में ख़ुशी का माहौल

बालोतरा। निर्दलीय की जीत पर वार्ड में ख़ुशी का माहौल



रिपोर्टर :- सुनिल दवे  

बालोतरा बालोतरा के वार्ड न 22 से हड्मान राम मेघवाल के निर्दलिए से जीत पहले भी 3 बार जीत हासिल कर चुके हैं।वार्ड में ख़ुशी का मोहल सभी पार्टीयो ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की मगर हड्मान राम का साथ वार्ड की जनता ने दिया वार्ड वासियों का कहना है की बहुत ही इमानदार छवि रही हैं। 



 इनकी और कोई भी अगर वार्ड की समस्या हो या इनके प्रति कोई काम हो यह ना तो दिन देखते हैं ना ही रात और जनता की सेवा में पूर्ण सहयोग देते हे इस लिए भारी मतों से इनकी जीत हुई हैं।हडमानराम ने कहा हैं की बहुमत वार्ड की जनता पर डाला हैं जो जनता जनार्दन कहेगी उसीको बहुमत देगे।

श्रीमाधोपुर। रेलवे स्टेशन पर मिली लावारिस बालिका

Estación de tren abandonada encontrado Chicaश्रीमाधोपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बालिका मिली है। जीआरपी पुलिस रींगस के हिम्मत सिंह ने बताया कि यह बच्ची शाम सात बजे फूलेरा से चलकर रेवाड़ी की ओर जाने वाले शटल से 13-14 साल की बालिका आई है, जो अपना नाम सपना कंवर बता रही है। वह खुद को कभी कोटा तो कभी अलवर में दादी-नानी के पास रहने वाली बता रही है। जीआरपी पुलिस बच्ची को अपनी साथ रींगस ले गई।

दिन ब दिन खुल रहे है रामपाल की पोल, सतलोक में था गर्भपात केंद्र

हिसार। रामपाल की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद मंगलवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड अवधि बढ़ाने का आग्रह किया। अदालत ने पुलिस की बात मानते हुए रामपाल को और छह दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया। 

इस बीच कोर्ट ने आश्रम से प्राप्त खाद्य सामग्री को नीलाम करने की अनुमति भी दे दी। इससे पूर्व बरवाला थाने के बाहर खड़े तीन वाहनों को शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया।

illegal nursing home was run by rampal in satlok ashram

आश्रम में होता था कन्या भ्रूण हत्या
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे रामपाल के सतलोक आश्रम में होने वाली करतूतों की परत दर परत सामने आ रही है। ऎसा बताया जा रहा है कि 
रामपाल अपने आश्रम में प्रवचन के अलावा नि:संतानों को संतान प्राप्ति की दवा भी देता था।

उसने आश्रम के अंदर ही बिना लाइसेंस का नर्सिग होम चला रखा था, जहां अल्ट्रासाउंड और एक्सरे आदि सुविधाएं थीं।

रामपाल जिन महिलाओं को पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद देता था उनकी अल्ट्रासाउंड जांच आश्रम में ही कराई जाती थी। यदि गर्भ में कन्या भ्रूण होता था तो गर्भपात क रवा दिया जाता था।

पुलिस के खिलाफ मुकदमा
रामपाल की गिरफ्तारी ऑपरेशन के दौरान जिन पुलिस अफसरों ने पत्रकारों पर हमला बोला उनके खिलाफ बरवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पांच पत्रकारों ने शिकायत की थी। - 

जोधपुर। जीत भाजपा की, जश्न कांग्रेस का!

जोधपुर। नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बावजूद शहर की सड़कों पर जश्न कांग्रेस का ही नजर आया। कांग्रेस के झण्डे और कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर राहगीरों को तो यही लग रहा था कि निगम चुनाव में फिर से कांग्रेस काबिज हो गई है, लेकिन सच्चाई इसके उलट थी।

दरअसल बीजेपी के चार-पांच प्रत्याशियों को छोड़ सभी प्रत्याशी खींवसर फोर्ट में थे। ऎसे में बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया जश्न फीका नजर आया। वैसे कांग्रेस के प्रत्याशियों ने पार्टी की हार के बजाय व्यक्तिगत जीत को प्रमुखता देते हुए जुलूस निकाले और पटाखे फोड़े।
Victoria del BJP, Partido del Congreso!

विवि चौराहे पर कांग्रेस के ही झण्डे
सुबह दस बजे तक कई प्रत्याशियों का भविष्य तय होने के बाद जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय मुख्य कार्यालय स्थित चौराहे पर कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया था।

विवि के मुख्य कार्यालय से पीडब्ल्यूडी चौराहे जाने वाली सड़क पर कांग्रेस के ही बैनर व झण्डे नजर आ रहे थे। दुपहिया वाहनों, टैक्सी, लोडिंग टैक्सी और कार-जीप पर हाथ के निशान लगे झण्डे जैसे कांग्रेस की जीत का संकेत दे रहे थे, जबकि स्थिति इसके उलट थी।

बग्गी पर सवार हुई किस्मत
वार्ड संख्या 49 से जीत दर्ज करने वाली कांगे्रस की किस्मत बानो ने काफी लम्बा जुलूस निकाला। बानो खुद बग्गी पर सवार हुई। जुलूस में चार पांच फॉर व्हीलर, जिसमें एक सजी हुई खुली बड़ी गाड़ी थी।

दुपहिया वाहनों का तो रैला था। रिक्तियां भैरूजी चौराहे पर करीब दो घण्टे तक डीजे की धुनों पर जश्न चलता रहा। समर्थक डीजे की फिल्मी धुनों पर लगातार डांस कर रहे थे। इससे यातायात भी बाधित हुआ।

10-10 के नोट हवा में उछाले
किस्मत बानो के जुलूस में उत्साही समर्थकों ने हवा में कई बार दस दस रूपए के कड़क नोट उछाले। ऎसा तीन से चार बार किया गया। नोट उछालने के बाद उन्हें लेने के लिए भी लोग टूट पड़ते।

गौरी के जुलूस में रैला
किस्मत बानो के पीछे कांग्रेस के ही वार्ड 46 से विजयी प्रत्याशी मजीद गौरी का जुलूस था। इनके जुलूस में भी डीजे और बड़ी संख्या में वाहनों का रैला था।

बीजेपी में केवल वंदना
वार्ड संख्या 43 से जीत दर्ज करने वाली बीजेपी की वंदना राठौड़ ने भी बड़ा सा जुलूस निकाला। विवि चौराहे से लेकर रातानाडा तक ऎसा लग रहा था मानो वंदना ही बीजेपी का प्रतिनिधित्व कर रही थी।

निर्दलीयों के जुलूस में उत्साह
वार्ड 58 से भाजपा नैनकंवर को हराने वाले निर्दलीय चैनसिंह ईन्दा और वार्ड 19 से रमजान खां ने भी जुलूस निकाले। चैनसिंह का जुलूस काफी लम्बा था। जीपों, कारोे और दुपहिया वाहनों पर सवार समर्थक गुलाल उड़ाते चल रहे थे। रमजान ने लोडिंग टैक्सियों में अपने बैनर लगाकर रिक्तियां भैरूजी चौराहे से जुलूस निकाला।