शुक्रवार, 3 अक्तूबर 2014

foto...बाड़मेर फिर हो गया रावण दहन,

बाड़मेर फिर हो गया रावण दहन, 













बाड़मेर बुराई पर अच्छाई के प्रतिक रावण दहन एक बार फिर हुआ ,बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में भव्य आतिशबाजी के बाद भगवन श्रीराम के हाथो रावण का दहन सम्पन हुआ ,नगर परिषद बाड़मेर द्वारा रावण दहन का आकर्षक कार्यक्रम रखा गया ,रावण के साथ मेगनाद और कुम्भकर्ण के भी पुतले जलाए ,दर्शको को आकर्षक आतिशबाज़ी देखने को मिली ,आयुक्त जोधाराम विश्नोई ,जिला कलेक्टर  राजेंद्र कुमार सहित पुलिस अधीक्षक सभापति सहित जान प्रतिनिधि उपस्थित थे ,इस दौरान गरबा नृत्य का भी आयोजन किया गया 

संघ प्रमुख भागवत का भाषण दूरदर्शन पर दिखाने पर विवाद



आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत के विजयादशमी संबोधन को राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन पर प्रसारित किए जाने पर विवाद हो गया है। कांग्रेस और वामपंथी दलों ने दूरदर्शन पर भाषण के सीधे प्रसारण के निर्णय की निंदा करते हुए मोदी सरकार पर राष्ट्रीय प्रसारक का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उधर, दूरदर्शन ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि इसे अन्य समाचार कार्यक्रमों की तरह ही प्रसारित किया गया और इसके लिए कोई खास इंतजाम नहीं किया गया था। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दूरदर्शन पर भागवत के भाषण को दिखाए जाने को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि न्यूज वाली चीजों का दूरदर्शन पर प्रसारण किया जाता रहेगा।





दूरदर्शन की महानिदेशक (समाचार) अर्चना दत्त ने कहा, 'यह हमारे लिए महज किसी अन्य समाचार से जुड़े कार्यक्रम की तरह ही था, इसलिए हमने इसे कवर किया।' दत्त ने कहा कि इस समारोह के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई थी और राज्य में चुनाव को कवर करने के लिए उपयोग किए जा रहे कई डिजिटल सैटलाइट न्यूज गैदरिंग वैन (डीएसएनजी) में से एक का उपयोग इस समारोह के लिए किया गया।कांग्रेस के प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने दूरदर्शन पर भागवत का एक घंटा लंबा भाषण लाइव दिखाने को खतरनाक परंपरा की शुरुआत करार दिय। दूसरी तरफ सीपीएम पोलित ब्यूरो ने एक बयान में कहा, 'आरएसएस इस अवसर का इस्तेमाल अपनी हिन्दुत्व की विचारधारा को फैलाने के लिए करती है। राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक को आरएसएस जैसे संगठन के प्रमुख के भाषण को सीधा प्रसारित नहीं करना चाहिए था।'
पार्टी ने दूरदर्शन के निर्णय की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई जाहिर करती है कि मोदी सरकार द्वारा सार्वजनिक प्रसारक का किस तरह दुरुपयोग किया जा रहा है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी भागवत के भाषण को सीधा प्रसारित किए जाने की निंदा की और कहा कि यह सरकारी प्रसारक का दुरुपयोग है। वहीं समाजवादी पार्टी ने इस पर कहा कि दूरदर्शन पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का भाषण दिखाया जाना खतरनाक प्रवृत्ति है। पार्टी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की मांग की है।

मॉडल सुसाइड केस: ब्वॉयफ्रेंड पर लगाया था शोषण का आरोप, हुई गिरफ्तारी -



मुंबई। साउथ एक्ट्रेस, मॉडल अर्चना पांडे के एक्स ब्वॉयफ्रेंड को उमर आसीफ पठान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उमर की गिरफ्तारी मॉडल के मृत पाए जाने के दो दिन बाद हुई। अर्चना पांडे मुंबई के वर्सोवा इलाके में सोमवार को अपने फ्लैट में मृत पाई गई थी।
Model Archana Pandey`s former boyfriend Omar arrested



पुलिस सूत्रों के अनुसार, अर्चना का एक्स ब्वॉयफ्रेंड पुलिस कस्टडी में है। उसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि अर्चना के फ्लैट से पुलिस को सुसाइड नोट मिला था जिसमे मॉडल ने अपने ब्वॉयफ्रेंड उमर पठान को इस कठोर कदम दोषी ठहराया था। मॉडल ने आरोप लगाया था कि ब्वॉयफ्रेंड ने उसका शारीरिक शोषण किया और दूसरी महिला के लिए उसे छोड़ दिया। यह दोनों कथित रूप से 3 से 4 साल तक लिव इन रिलेशन में थे और कुछ महिने पहले इनका ब्रेकअप हो गया था।




उल्लेखनीय है कि अर्चना सोमवार अपने फ्लैट पर मृत पाई गई थी। जबकि उसने सुसाइड कुछ दिन पहले ही कर ली थी। मामले का पता तब चला था जब सोमवार को पांडे के पड़ोसियों को उसके फ्लैट से बदबू आई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी और पुलिस मॉडल के घर पहुंची थी। अर्चना मॉडलिंग इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है और वह कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम कर चुकी है। - 

बीकानेर। जैतून के तेल का उत्पादन करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य होगा

बीकानेर। जैतून के तेल का उत्पादन करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य होगा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को बीकानेर जिले के लूनकरणसर में रिफाइनरी का उद्घाटन करेंगी। रिफाइनरी शुरू कराने के लिए इजरायल से विशेषज्ञों की टीम भी पहुंच गई है।
rajasthan will be first state of the olive oil refinery in the country
प्रदेश में इस समय नागौर, श्रीगंगानगर, अलवर, बीकानेर जिले की 282 हैक्टेयर भूमि पर जैतून की खेती हो रही है, जिसे बढ़ाकर अब पांच हजार हैक्टेयर करने का लक्ष्य है। 

जैतून के फल रिफाइनरी में भेजे जाएंगे, जहां तेल निकाला जाएगा। इस तेल को प्रदेश में राज ऑलिव ब्रांड नाम से बेचा जाएगा। इसके उत्पादन से लेकर पैकेजिंग का काम प्रदेश में ही होगा। इस समय जैतून का तेल विदेशों से आयात किया जा रहा है। यह तेल ह्वदय रोग और डायबिटीज के लिए उपयोगी है। 

स्पेन में सर्वाधिक उत्पादन
विश्व में सबसे ज्यादा 41 प्रतिशत जैतून तेल का उत्पादन स्पेन में हो रहा है। इजरायल, इटली, ग्रीस, पुर्तगाल, लीबिया, सीरिया, टर्की, मोरक्को, टयूनिशिया, अल्जीरिया व जोर्डन समेत अन्य देशों में भी जैतून तेल का उत्पादन किया जा रहा है।

रात तक तैयारियों में जुटा रहा प्रशासन
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार दोपहर 12:45 बजे श्रीमाधोपुर (सीकर) से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 2 बजे लूनकरनसर पहुंचेंगी। यहां जैतून संग्रहण संयंत्र का लोकार्पण करेंगी। दोपहर 3 बजे राजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। 

इधर, जैतून तेल की रिफायनरी के लोकार्पण की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कृषि विभाग एवं जिला प्रशासन रात तक जुटा रहा। 
3 करोड़ 57 लाख की लागत से इटली से मंगवाएं गए संयंत्र को औषधीय पेड़ों से देश में तेल उत्पादन की दिशा में बड़ा क दम माना जा रहा है। राज्य में इस वर्ष 80 टन जैतून की पैदावार हुई है। 

देश में जैतून की पहली रिफायनरी बीकानेर के लूणकरनसर क्षेत्र में लगी है। यहां जैतून गुणवत्ता की दृष्टि से अच्छा उत्पाद है।

बाड़मेर। माँ के भक्तो ने108 दीपो की महाआरती। महाअष्टमी को गरबों की धुन पर थिरके कदम

बाड़मेर। माँ के भक्तो ने108 दीपो की महाआरती। महाअष्टमी को गरबों की धुन पर थिरके कदम


रिपोर्टर :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर - शक्ति आराधना के महापर्व नवरात्रि के अष्टमी पर हमीरपुरा में गरबो की धूम मची रही। जय माँ अम्बे युवा ग्रुप द्वारा हमीरपुरा आयोजित गरबा महोत्सव में होम अष्टमी को लेकर108 दीपको की महाआरती आयोजन किया गया महा आरती का लाभ लेने के श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में
श्रद्धालुओं ने माता का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर प्रसाद का वितरण भी हुआ। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे-धजे बालक -बालिकाओ व महिलाएं गुजराती गरबों की धूम पर मस्त होकर झूमते रहे। एक बार चले कदम रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।डांडियों की गूंज देर रात तक फिजाओं  में गूंजती रही।नवरात्रि के गरबो का उत्साह अपने पूर्ण यौवन पर है। गरबों की धुन और वाद्य यंत्रों की ताल पर युवा झूम रहे है। ‘केसरियो रंग तने लाग्यो रुढ़ा गरबा..., आवो मारी अंबा जग जननी जगदंबा..., मारे महिषासुर ने आरे ढोल वागे छे...’ जैसे गरबो की गूंज देर रात तक वातावरण को धर्ममयी बना रही है। गरबा प्रांगण में बने देवी के मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

बालोतरा। मियो के बाड़ा गोली प्रकरण में आरोपी पुलिस पहुंच से बाहर

बालोतरा। मियो के बाड़ा गोली प्रकरण में आरोपी पुलिस पहुंच से बाहर


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। बालोतरा वृत के समदड़ी थाना इलाके के मियो के बाड़ा में 27 सितंबर की रात को एक दलित के घर में घुसकर उस पर जान से मारने की नियत से गोली चलाने ओर तलवारो से हमला करने के मामले में पांच दिन भी समदड़ी पुलिस आरोपियो को नही गिरफ्तार कर पाई है। 



पुलिस की लापरवाही ओर शह के चलते आरोपी पिडि़तो को लगातार धमकिया दे रहे है। साथ ही पुलिस ने आरोपियो को बचाने के लिए पीडि़त पक्ष की ओेर से दर्ज करवाई गई एफ.आई.आर को दरकिनार कर मनमर्जी से धाराए जोड़ दी है। मियो के बाड़ा ईलाके में दबंगो की तानाषाही से परेषान ग्रामीणे ने अतिरक्ति पुलिस अधिक्षक महेष मीणा ओर उप पुलिस अधिक्षक अमृत जीनगर को ज्ञापन देकर नामजद आरोपियो को गिरफ्तार कर गांव में भय मुक्त वातावरण मुहेया करवाने की मांग की है। ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि सिवाना विधायक द्वारा आरोपियो को बचाने के लिये पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है। वही समदड़ी थाने के अधिकारी भी आरोपियो को बचाने के लिए एफ.आई. आर में हेराफेरी कर रहे है। ग्रामीणो ने उप पुलिस अधिक्षक को सोपे ज्ञापन में बताया कि मामला जान से मारने के प्रयास का र्है पर समदड़ी पुलिस ने महज अवैध हथियार रखने का मामला बना कर आरोपियो को शह दी है। मियो के बाड़ा के लोगो ने थाना अधिकारी को हटाने ओर मामले की जांच निष्पक्ष अधिकारी से करवाने की मांग की है । उप पुलिस अधिक्षक अमृत जीनगर ने बताया कि मामले की पुरी तरह से निष्पक्षता से जांच की जा रही है।

पाकिस्तान के कोट गुलाम में ग्यारह वर्षीय हिन्दू बालिका का जबरन धर्म परिवर्तन के बाद यौन शोषण

पाकिस्तान के कोट गुलाम में ग्यारह वर्षीय हिन्दू बालिका का जबरन धर्म परिवर्तन के बाद यौन शोषण 

पुलिस आरोपियों को दे रही शाह ,पीड़िता की माँ को धमकाया 



बाड़मेर भारत पाकिस्तान की पश्चिमी सरहद से लगते सिंध सूबे के कोट गुलाम कसबे में ह्रदयविदारक घटना को अंजाम देते हुए दो कट्टरपंथियों में एक ग्यारह वर्षीय नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करा एक माह तक बलात्कार करने का सनसनी खेज मामला सामने आया ,


किसी तरह कैद से आज़ाद होकर बालिका न्यायलय की शरण में गयी तो सिंध पुलिस ने पीड़िता की माँ को ठाणे में बुला कर डराया धमकाया ,बालिका को पुलिस ने फिर आरोपियों को सौंप दिया ,


पाकिस्तान में सिंध के शहर कोट ग़ुलाम मोहमंद में एक ११ साल की हिन्दू लड़की  नीलाँ को दो मुस्लिम व्यक्तियों  अकबर खोखर ओर्र जावेद खोखर ने जबरदस्ती अगवा कर के मीरपुरखास के एक मदरसे में जाकर इस्लाम धर्म क़बूल करवाया और उस के बाद उससे एक महीने तक कोट गुलाम मोहमद के एक घर में कैद कर के जबरदस्ती इस नाबालिग बची की इज्जत लूटते रहे ओर्र इस बालिका  पर बोहत तशद्दुद भी किया i ऐसा सब कुछ इस बालिका  ने मीरपुरखास की एक कोर्ट में तब बताया जब वो मौक़ा  मिलते कैद से भाग निकली और जब उसे कोर्ट में पेश किया गया। बच्ची के इस बियान पे कोर्ट ने तो बची को उस की माता सीता के हवाले किया लेकिन सिंध के वरिष्ठ पत्रकार  असद चांडियो ने अपने फेसबुक वाल पेशुक्रवार सुबह लिखा हे के कोट गुलाम मोहमंद पुलिस नेबालिका  और उस की माँ सीता  को पुलिस स्टेशन बुलाकर वहां माँ सीता को डरा धमका कर थाने से बाहर निकाल दिया और नाबालिग बालिका  को चार घंटे तक उन्हीं आरोपी  व्यक्तियों के साथ  बिठाए रखा ,जिन्होंने  ने इसबालिका  को जबरदस्ती मुसलमान बनाकर, शादी का ड्रामा कर की एक महीने तक इज्जत लूटी थी i चांडियो ने ये भी लिखा हे क इतला क अनुसार पुलिस ने इस नाबालिग बालिका  क साथ एक महीने तक बलात्कार करने वाले दोनों जवाबदारों को रिहा भी  कर दिया हे.

जासूसी एजेंसियों को शक: यूपी का रहने वाला है नया अल कायदा चीफ, दारुल उलूम से ले चुका है तालीम

नई दिल्‍ली: भारतीय उपमहाद्वीप में आतंकवादी संगठन अल कायदा की ब्रांच खुलने के बाद खबरें आई थीं कि इसका चीफ मौलाना आसिम उमर पाकिस्‍तानी मूल का शख्‍स है, लेकिन इस मामले में मिली नई जानकारी से भारतीय जासूसी एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। एजें‍सियों को शक है भारतीय उपमहाद्वीप का अल कायदा चीफ उत्‍तर प्रदेश का रहने वाला है। यह भी माना जा रहा है कि यह शख्‍स देवबंद स्थित दारुल उलूम से तालीम लेने के बाद 1990 में भारत से बाहर चला गया था। 
 जासूसी एजेंसियों को शक: यूपी का रहने वाला है नया अल कायदा चीफ, दारुल उलूम से ले चुका है तालीम
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्‍सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, यूपी पुलिस और इंटेलिजेंस ब्‍यूरो ने भारत में 1990 के दशक में आतंकी संगठन सिमी से जुड़े कई लोगों से इस बारे में पूछताछ की है। एजेंसियां इन लोगों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्‍या उस वक्‍त कोई भारतीय नागरिक विदेश गया था? एक इंटेलिजेंस अधिकारी के मुताबिक, अभी तक एजेंसी को कोई ठोस सूचना नहीं मिली है, लेकिन टुकड़ों में जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, मौलाना आसिम उमर भारतीय हो सकता है। 

90 के दशक में पहुंचा पाकिस्‍तान 
अखबार ने पाकिस्‍तानी सूत्रों के हवाले से बताया है कि मौलाना उमर 90 के दशक में पाकिस्‍तान पहुंचा था। इसके बाद उसने कराची स्थित मजहबी तालीम देने वाली संस्‍था जामिया उलूम-ए- इस्‍लामिया में पढ़ाई शुरू की। इस संस्‍था से मौलाना मसूद अजहर और दूसरे बड़े आतंकवादी निकल चुके हैं। संस्‍था की वेबसाइट पर दावा किया गया है कि भारत समेत करीब 60 देशों के स्‍टूडेंट्स यहां तालीम ले चुके हैं। मौलाना आसिम उमर को आतंकवाद का ककहरा निजामुद्दीन शमजई नाम के धर्मगुरु ने सिखाया, जिसे तालिबान का करीबी माना जाता है। 

और गहराया शक 
पाकिस्‍तान के बहुत सारे पत्रकार @Pak_witness नाम का टि्वटर हैंडल फॉलो करते हैं। यह पाकिस्‍तान में चल रहे इस्‍लामिक आंदोलनों से जुड़ी जानकारी हासिल करने का एक प्रभावी जरिया माना जाता है। उमर के नए अल कायदा चीफ घोषित होने के बाद इस अकाउंट से ट्वीट करके उसके बारे में बताया गया था कि वह भारत में दारुल उलूम देवबंद से ग्रैजुएट है और कराची के कई मदरसों में भी पढ़ा चुका है। 

क्‍या कहना है दारुल उलूम का 
दारुल उलूम के प्रवक्‍ता मौलाना अशरफ उस्‍मानी ने कहा कि तस्‍वीरों की गैरमौजूदगी और उस शख्‍स की यहां रहने की संभावित तारीख की जानकारी न होने से इस बारे में पुष्टि या इनकार करना मुश्‍क‍िल है कि वह कभी स्‍टूडेंट था या नहीं। उस्‍मानी के मुताबिक, उनके यहां हजारों स्‍टूडेंट आते हैं। इसके अलावा, जो बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं, उनकी भी पूरी जानकारी दर्ज नहीं होती।   

यहां रावण ने काटा था अपना सिर, भगवान शिव से पहले होती है रावण की पूजा



राजस्थान का धर्म और आस्था से बहुत ही गहरा नाता है। लेक सिटी के नाम से फेमस उदयपुर में एक ऐसी जगह है जहां भगवान शिव से पहले रावण की पूजा की जाती है। यह स्थान है भगवान कमलनाथ महादेव, जो झीलों की नगरी उदयपुर से 80 किमी दूर झाड़ोल तहसील में स्थित है। कहा जाता है, इस मंदिर की स्थापना स्वयं लंकापति रावण ने की थी।



यह वह स्थान है जहां भगवान शिव को खुश करने के लिए रावण ने अपना सिर काट कर अग्नि कुण्ड में अर्पित कर दिया था। इस स्थान के साथ ऐसी मान्यता है कि यदि भगवान शिव की पूजा से पहले रावण की पूजा ना की जाये तो सारा कर्म काण्ड व्यर्थ जाता है अर्थात पूजा का कोई फल नहीं मिलता। कहा जाता है कि मेवाड़पति और वीर योद्धा महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी की लड़ाई के बाद कुछ समय इस स्थान पर व्यतीत किया था।
भगवान कमलनाथ महादेव के इस अद्भुत मंदिर से सम्बंधित एक कथा प्रचलित है- एक बार लंकापति रावण भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए कैलाश पर्वत पर पहुंचा और तपस्या करने लगा, उसके कठोर तप से प्रसन्न हो भगवान शिव ने रावण से वरदान मांगने को कहा। रावण ने भगवान शिव से लंका चलने का वरदान मांग डाला। भगवान शिव लिंग के रूप में उसके साथ जाने को तैयार हो गए, उन्होंने रावण को एक शिव लिंग दिया और यह शर्त रखी कि यदि लंका पहुंचने से पहले तुमने शिव लिंग को धरती पर कहीं भी रखा तो मैं वहीं स्थापित हो जाऊंगा। कैलाश पर्वत से लंका का रास्ता काफी लम्बा था, रास्ते में रावण को थकावट महसूस हुई और वह आराम करने के लिए एक स्थान पर रुक गया। और ना चाहते हुए भी शिव लिंग को धरती पर रखना पड़ा।आराम करने के बाद रावण ने शिव लिंग उठाना चाहा लेकिन वह टस से मस ना हुआ, तब रावण को अपनी गलती का एहसास हुआ और पश्चाताप करने के लिए वह वहीं पर पुनः तपस्या करने लगे। वह भगवान को खुश करने के लिए दिन में एक बार शिव का 100 कमल के फूलों के साथ पूजन करते थे। ऐसा करते-करते रावण को साढ़े बारह साल बीत गए। उधर जब ब्रह्मा जी को लगा कि रावण की तपस्या सफल होने वाली है तो उन्होंने उसकी तपस्या विफल करने के उद्देश्य से एक दिन पूजा के समय एक कमल चुरा लिया।एक कमल के कम होने के कारण रावण के सामने विकट स्थिती उत्पन्न हो गई। इस पर रावण ने कमल की जगह भगवान भोले बाबा को खुद का सिर काट कर अग्नि कुण्ड में समर्पित कर दिया। भगवान शिव रावण की इस कठोर भक्ति से फिर प्रसन्न हुए और वरदान स्वरुप उसकी नाभि में अमृत कुण्ड की स्थापना कर दी। साथ ही इस स्थान को कमलनाथ महादेव के नाम से घोषित कर दिया। उसी समय से यहां रावण की पूजा भगवान शिव से पहले की जाती है।इसी जगह पर भगवान राम ने भी अपने वनवास का कुछ समय बिताया था। यह मंदिर रामायण कालीन है। इस मंदिर की सबसे बड़ी बात यह हे की इस मंदिर में रावण की मूर्ति भी बाबा कमलनाथ भगवान के पास ही लगी है। भक्त गण आते हैं और शिव के साथ यह इस मूर्ति की भी करते हैं। मंदिर में रामायण कालीन भी मुर्तिया लगी हुई है और बाहर बने चित्रों में रावण के सिर चढ़ाते हुए कहानी रूप में चित्रित किया गया है। यहां एक गोमुखी कुण्ड भी है जहां हजारों भक्त अपनी प्यास निर्मल और प्राकृतिक जल से तृप्त करते है। इस गोमुख के जल का प्रवाह भी अति प्राचीन है।


सन 1576 में महाराणा प्रताप और अकबर की सेनाओं के मध्य हल्दी घाटी का संग्राम हुआ था। हल्दीघाटी की लड़ाई के बाद महाराणा प्रताप ने भी यहां अपने पुत्र व पत्नी का साथ समय बिताया था। यहीं पर महाराणा प्रताप ने होली जलाई थी। उसी समय से समस्त झालौड़ में सर्वप्रथम इसी जगह होलिका दहन होता है। आज भी प्रतिवर्ष महाराण प्रताप के अनुयायी झालौड़ के लोग होली के अवसर पर पहाड़ी पर एकत्र होते है जहां कमलनाथ महादेव मंदिर के पुजारी होलिका दहन करते है। जिसकी अग्नि की रौशनी को देख आसपास के 100 से अधिक गावों में होलिका दहन किया जाता है।

सवाईमाधोपुर युवती की नहाते हुए बनाया एमएमएस, धर्म परिवर्तन का दबाव

सवाईमाधोपुर। एक युवती ने गुरूवार को दो युवकों के खिलाफ अश्लील क्लिपिंग बनाकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी में आरोपित रज्जाक व रफीक को नामजद किया है। 

girl made porn clippings in sawai madhopur rajasthan


आरोपित युवकों ने पीडित युवती को चार दिन पहले उसकी बहन के ससुराल गंगानगर गांव से अपहरण कर लिया था। वे उसे जयपुर ले गए। वहां दरगाह में रज्जाक ने उससे निकाह कर लिया। 


दोनों ने नहाते समय उसकी अश्लील क्लिपिंग बना ली। अगले दिन उसे टोंक ले आए। वहां उसे कमरे में बंद कर दिया और उसके नशीले इंजेक्शन लगाए। होश आने पर मिर्च का पानी पिलाया। 

उन्होंने इस दौरान युवती पर बार-बार धर्म परिवर्तन करने के लिए दवाब डाला। विरोध करने पर मारपीट की। खिड़की से कूद, बाइक सवार से ली लिफ्ट पुलिस ने बताया कि पीडित युवती बुधवार सुबह जैसे-तैसे कमरे की खिड़की से कूदकर भाग निकली। -  

यहां रावण नहीं है बुराई का प्रतीक, धूमधाम से होती है पूजा -



नई दिल्ली। बुराई पर अच्छाई की जीत, यानी दशहरा शुक्रवार को पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। हालांकि रावण को बुराईयों का प्रतीक माना जाता है, लेकिन हमारे देश में कई जगह ऎसी भी है, जहां रावण को जलाया नहीं बल्कि उसकी पूजा की जाती है। इतना ही नहीं मध्यप्रदेश में तो बकायदा रावण का ससुराल भी है।
Here Ravana is not the symbol of evil





मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मंदसौर में रावण की पूजा की जाती है। मंदसौर नगर के खानपुरा क्षेत्र में रावण रूण्डी नामक स्थान पर रावण की विशालकाय मूर्ति है। कहा जाता है कि रावण दशपुर (मंदसौर) का दामाद था। रावण की धर्मपत्नी मंदोदरी मंदसौर की निवासी थीं। मंदोदरी के कारण ही दशपुर का नाम मंदसौर माना जाता है। उत्तरप्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख गांव में भी रावण का मंदिर निर्माणाधीन है। मान्यता है कि गाजियाबाद शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर गांव बिसरख रावण का ननिहाल था। नोएडा के शासकीय गजट में रावण के पैतृक गांव बिसरख के साक्ष्य मौजूद नजर आते हैं। इस गांव का नाम पहले विश्वेशरा था, जो रावण के पिता विश्रवा के नाम पर पड़ा। कालांतर में इसे बिसरख कहा जाने लगा।

जोधपुर शहर में भी लंकाधिपति रावण का मंदिर है, जहां दवे, गोधा एव श्रीमाली समाज के लोग रावण की पूजा-अर्चना करते हैं। ये लोग मानते हैं कि जोधपुर रावण की ससुराल थी। रावण के वध के बाद रावण के वंशज यहां आकर बस गए थे। उक्त समाज के लोग स्वयं को रावण का वंशज मानते हैं।

महाराष्ट्र के अमरावती और गढ़चिरौली जिले में कोरकू और गोंड आदिवासी रावण और उसके पुत्र मेघनाद को अपना देवता मानते हैं। अपने एक खास पर्व फागुन के अवसर पर वे इसकी विशेष पूजा करते हैं। इसके अलावा, दक्षिण भारत के कई शहरों और गांवों में भी रावण की पूजा होती है। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के चिखली ग्राम में ऎसी मान्यता है कि यदि रावण को पूजा नहीं गया तो पूरा गांव जलकर भस्म हो जाएगा इसीलिए वहां भी रावण का दहन नहीं किया जाता बल्कि दशहरे पर रावण की पूजा होती है। गांव में ही रावण की विशालकाय मूर्ति स्थापित है। -

गुरुवार, 2 अक्तूबर 2014

गाडियों के लिए वीआईपी धार्मिक नंबर लेना हुआ महंगा

वाहनों के लिए वीआईपी और मनचाहे नंबर जैसे 101, 111 और 786 लेना अब महंगा हो गया है। सरकार ने ऎसे नंबरों की दरें बढ़ा दी हैं। राजस्थान सरकार ने वीआईपी वाहन नंबरों की दरें दो से तीन गुणा तक बढ़ा दी हैं। अब यह पहले के पांच हजार की बजाए न्यूनतम 10 हजार रूपए से शुरू होंगे। उन्हीं नंबरों की दरें बढ़ाई गई है जो धार्मिक आधार पर लिए जाते हैं। 
Taking VIP numbers on vehicles becomes expensive
चौपहिए के लिए एक और 786 नंबर लेने के लिए 31 हजार की बजाए एक लाख एक हजार रूपए देने होंगे। दो या अधिक आवेदनकर्ता होने पर नम्ब्ारों की बोली भी लगाई जा सकती है। जिला परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर ने बताया कि नई दरें बुधवार यानि एक अक्टूबर से लागू हो गई। इसके अनुसार सबसे महंगे नंबर की न्यूनतम कीमत 21 हजार और सबसे सस्ते नंबर की न्यूनतम राशि 2100 रूपये हो गए है। 

नई दरों पर एक नजर
वाहन - विशिष्ट नंबर - पुरानी दरें - नई दरें 
दुपहिया - 1,9,786 एवं 9999 - 5000 - 10000
दुपहिया अन्य क्रमांक एडवांस श्रेणी - 1000 - 5000
दुपहिया नए वाहन केलिए पुराने नंबर - 1000 - 5000
चौपहिया - 1 एवं 786 - 31000 - 101000
चौपहिया 2 से 9, 11, 101, 1111,9999 - 21000 - 51000
चौपहिया तीन या चार समान अंक के लिए - 11000 - 21000
चौपहिया शेष्ा क्रमांक - 5000 - 11000
चौपहिया नए वाहन के लिए पुराने नंबर - 11000 - 21000 -  

यहां देवी माता का भी होता है "बीमा", चढ़ते हैं करोड़ों के गहने -



जबलपुर। अब अब आपने कई तरह के बीमों के बारे में सुना होगा, लेकिन शायद ऎसे बीमा के बारे में नहीं, क्योंकि यह कोई इंसान या वस्तु का नहीं बल्कि भगवान का बीमा है। जी हां, मध्यप्रदेश के जबलपुर में कई ऎसे देवी मंदिर है जहां देवियों की प्रतिमाओं का भी बीमा कराया जाता है।
Rare mata statues in MP which get insured


यहां के नगर सेठानियां सुनरहाई, नुनहाई वाली माता के नाम से प्रसिद्ध इन देवी प्रतिमाओं बीमा किया गया है। इसके अलावा नवरात्रों के मौके पर इनका करोड़ों रूपए के असली हीरे-जवाहरातों से श्ृंगार किया गया है। बुंदेलखंडी प्रतिमाएं दिखने में एक जैसी लगती हैं, किंतु इनके श्ृंगार में विविधता देखने को मिलती है। इन दोनों देवियों के श्रृंगार को लेकर अघोçष्ात प्रतियोगिता चलती है।




सुनरहाई माता ने इस बार पन्ना माइंस वाले दस हीरे जडित नथ पहनी है। इसके अलावा करीब तीन किलो सोने तथा पचास किलो से अधिक चांदी के हार, चूड़ी, पायल आदि दर्जनों गहनों से श्ृंगार किया है। इनके गहनों की कीमत 1.7 क रोड़ रूपए है वहीं बीमा 25 लाख रूपए का किया गया है।




मां नुनहाई बुंदेलखंडी संस्कृति को दर्शाती है। माता ने इस बार तीस नग हीरों से सुशोभित नथ-बैंदी पहनी है। इसके अलावा करीब सवा दो किलो सोना व तीस किलो से अधिक चांदी, मोती, माणिक, नीलम के आभूषण धारण किए हैं। 20 लाख का बीमा है वहीं गहनों की कीमत 1.3 करोड़ रूपए है।




ये हैं गहने-

दोनों ही प्रतिमाओं का श्ृंगार बुंदेलखंडी पारंपरिक आभूषणों से किया होता है। इनमें माता के गले में बिचोहरी, पांजणीं, मंगलसूत्र, झुमका, कनछड़ी, सीतारामी तीन, रामीहार दो, हीरे जडित नथ-बेंदी, गुलुबंध, मोतियों की माला दमकती है। हाथों में गजरागेंदा, बंगरी, दोहरी, ककना, अंगूठी, बाजूबंध शोभायमान होते हैं। कमर बंध, लच्छा एवं पैरों में पायजेब, तोड़ल, बिजौरीदार, पैजना, बिछिया और पायलें होती हैं। माता की तलवार, चक्र, छत्र, आरती की थाल भी चांदी की होती है। यही नहीं सेठानियों के शेर भी सोने का मुकुट, हार और चांदी की पायल व छत्र धारण करते हैं। साथ ही जवारों में चांदी के छत्र और विमानों को स्वर्ण व रजत पत्रों से सजाया जाता है, जो इस वर्ष भी तैयार हो चुका है। 

पाकिस्तान एयरलाइंस हैरान, इंटरनेशनल फ्लाइट्स से गायब हो रही हैं एयर होस्टेस -

कराची। पाकिस्तान की सरकारी विमान सेवा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) इन दिनों बेहद परेशान है। परेशानी का कारण भी वाजिब है, एयरलाइंस की कम से कम 16 एयर होस्टेस और क्रू मेंबर्स पिछले पांच महीनों में लापता हो चुके हैं। पिछले महीने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की चार एयर होस्टेस उस होटल से गायब होने के बाद अपनी वापसी की उड़ान में नहीं पहुंच सकीं थीं, जिसमें विमान के चालक दल के सदस्य ठहरे थे।16 air hostesses, crew of Pak airline disappear in Canada

एक मुताबिक पीआईए के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि पिछले पांच महीने में पीआईए की उड़ानों में कनाडा जाने के बाद एयर होस्टेस और चालक दल की महिला सदस्य लापता हो गई हैं। प्रवक्ता का मानना है कि ये एयर होस्टेस जानबूझकर कहीं निकल गई हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एक चैनल ने प्रवक्ता के हवाले से बताया कि कनाडा जाकर वापस न आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, इन मेंबर्स के खिलाफ इंटरनेशनल एविएशन कानूनों के तहत भी कार्रवाई होगी।
इन महिला कर्मचारियों के कनाडा जाकर गायब होने के पीछे आर्थिक तंगी से जूझती पीआईए को वजह माना जा रहा है। इस एविएशन कंपनी के 17 हजार कर्मचारी हैं, लेकिन इनके पास महज 36 एयरक्राफ्ट ही हैं, जिनमें से 10 कल-पुजोंü की कमी की वजह से उड़ान भरने में असमर्थ हैं। सूत्रों का कहना है कि पीआईए के कर्मचारियों का गायब होना उनमें अनुशासन और उचित ट्रेनिंग की कमी की ओर भी इशारा करता है। ऎसे में मुमकिन है कि वे आर्थिक तंगी की वजह से कनाडा में दूसरे विकल्पों की तलाश के लिए रूक गए हों।

देखे सूचि। राजस्थान निकाय चुनाव के कांग्रेस ने जिला प्रभारी नियुक्त किये

देखे सूचि। राजस्थान निकाय चुनाव के कांग्रेस ने जिला प्रभारी नियुक्त किये 



प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि...जयपुर नगर निगम हेतु पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, पूर्व विधायक श्री संयम लोढ़ा, श्री हाजी कय्यूम खान, श्री खुशवीर सिंह एवं श्री टीका राम जूली...

जोधपुर नगर निगम हेतु पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, प्रदेश कांग्रेस सचिव डॉ. खानू खाँ बुधवाली, श्री वेद प्रकाश सोलंकी एवं श्री अनूप ठाकुर...

उदयपुर नगर निगम हेतु पूर्व मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया, श्री रामकेश मीणा, श्री पवन गोदारा एवं श्री सुरेश मिश्रा...

कोटा नगर निगम हेतु पूर्व सांसद श्री रघुवीर मीणा, विधायक श्री दर्शन सिंह, प्रदेश कांग्रेेस सचिव श्री गिरि राज गर्ग, श्री अजीज मंसूरी एवं श्री राजीव शुक्ला (सुरोट)...

बीकानेर नगर निगम हेतु पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मण सिंह रावत, पूर्व विधायक श्री भगवान सहाय सैनी, श्री जाकिर हुसैन गैसावत एवं श्री कृष्ण मुरारी गंगावत...

और

भरतपुर नगर निगम हेतु पूर्व मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, श्री भरोसी लाल जाटव एवं श्री के.के. हरितवाल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार...

भिवाड़ी (अलवर) में पूर्व मंत्री श्री अशोक बैरवा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष (धौलपुर) श्री रोहित बोहरा, श्री कमल चौधरी व श्री बिरदी चन्द शर्मा...

नीम का थाना (सीकर) में श्री सुरज्ञान घोसल्या व श्रीमती रमा बजाज...

झुन्झुनू में पूर्व विधायक श्री जुबेर खान व पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष श्री राम नारायण मीणा...
अलवर में विधायक श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व विधायक श्रीमती ममता भूपेेश, प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री आदित्य शर्मा व वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमेन श्री लियाकत अली...

सीकर में पूर्व मंत्री श्री मुरारी लाल मीणा, श्री विनोद चौधरी, श्री अयूब खान व श्रीमती शारदा साद...

बिसाऊ (झुन्झुनू) में पूर्व प्रधान श्री हरसहाय यादव व श्री इन्द्राज गुर्जर...

पिलानी (झुन्झुनू) में श्री हरजीन्द्र प्रधान व श्री दिनेश शर्मा (जयपुर)...

माउण्ट आबू (सिरोही) में श्री सोमेन्द्र फालना व श्री गोरधन कोठारी...

बाड़मेर में पूर्व विधायक श्री अलाउद्दीन आजाद व प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री नीरज डांगी...

सिरोही में पूर्व विधायक श्री रामचन्द्र जारौड़ा व श्री राजेन्द्र पारीक (प्रागपुरा)...

पिण्डवाडा (सिरोही) में पूर्व मंत्री श्री मांगीलाल गरासिया व प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री दिनेश यादव,

शिवंगज (सिरोही) में पूर्व विधायक श्री भीमराज भाटी, श्री दानिश अबरार व श्री ललित जड़वाल...

पाली में पूर्व मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा, N.S.U.I. के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकेश भाकर एवं श्री जगदीप गुर्जर...

सुमेरपुर (पाली) में पूर्व मंत्री श्री परसराम मोरदिया, अजमेर शहर जिलाध्यक्ष श्री महेन्द्र रलावता व श्री चेतन डूडी...

जालौर में पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी व श्री महेश शर्मा (दौलतपुरा)...

भीनमाल (जालौर) में श्री राकेश पारीक व श्री प्रशांत बैरवा...

फलौदी (जोधपुर) में विधायक श्री सुखराम विश्नोई, पूर्व विधायक श्री गंगा सहाय शर्मा व श्री फूल सिंह ओला...

जैसलमेर में पूर्व मंत्री मास्टर भँवर लाल मेघवाल व श्री कर्ण सिंह उचियाड़ा...

बालोतरा (बाड़मेर) में पूर्व सांसद श्री खिलाड़ी लाल बैरवा व श्री पूसाराम गोदारा...

नाथद्वारा (राजसमन्द) में पूर्व मंत्री श्री हरि मोहन शर्मा व श्री विवेक धाकड़...

कानोड (उदयपुर) में पूर्व विधायक श्री रमेश खींची व श्री भंवर बहादुर चीता...

निम्बाहेड़ा (चित्तौडग़ढ़) में विधायक श्री गिर्राज सिंह मलिंगा व पूर्व विधायक श्री रतन देवासी...

रावतभाटा में विधायक श्री रमेश मीणा व प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री सुशील शर्मा...

आमेट में श्री पी.आर. मीणा व श्री महेश शर्मा (बुनकर संघ)...

बांसवाड़ा में पूर्व विधायक श्री उदयलाल आंजना, विधायक श्री अशोक चांदना व श्री कमल मीणा...

चित्तौडग़ढ़ में पूर्व मंत्री श्री महेन्द्र जीत सिंह मालवीय व श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत...

कैथून (कोटा) में विधायक श्रीमती शकुंतला रावत व श्री जौहरी लाल मीणा...

सांगोद (कोटा) में पूर्व विधायक श्री मंगला राम गोदारा एवं श्रीमती गंगा देवी...

मांगरोल (बारां) में पूर्व विधायक श्री नवल मीणा व प्रधान श्री नरेन्द्र सिंह बडबेल...

छबड़ा (बारां) में प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री पंकज मेहता व जिला प्रमुख श्री राकेश बोयत...

ब्यावर (अजमेर) में श्री रूपाराम मेघवाल, श्री समर्थ शर्मा (बूंदी) व श्री श्रवण रावत...

डीडवाना (नागौर) में पूर्व मंत्री श्री जसराज जयपाल व श्री अमित मुदगल...

मकराना (नागौर) में प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री अजीत सिंह शेखावत व पूर्व प्रधान श्री हरगोविन्द कटारिया...

टोंक में पूर्व मंत्री श्री रामगोपाल बैरवा, विधायक श्री घनश्याम मेहर, श्री राजू गुप्ता व श्री महेश चौहान...

पुष्कर (अजमेर) में पूर्व विधायक श्री महेन्द्र चौधरी व श्री राजेश नागौरा...

चूरू में विधायक श्री धीरज गुर्जर, पूर्व प्रधान श्रीमती साबो मीणा व प्रधान श्री महेन्द्र तिवाड़ी...

राजगढ़ (चूरू) में पूर्व सांसद श्री भरत मेघवाल व पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर...

श्रीगंगानगर में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह शेखावत, श्री राजेन्द्र शर्मा (बड़ के बालाजी) व श्री राजेश कुमावत (जैतारण)...

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) में विधायक श्री श्रवण कुमार, पूर्व विधायक श्री सालेह मोहम्मद व श्री संदीप शर्मा (दौसा)

और

हनुमानगढ़ में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री दीपेन्द्र सिंह शेखावत, श्री गोपाल कैशावत व श्री धूप सिंह पूनियां को... पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

घूस लेते कनिष्ठ अभियन्ता, दो तकनीकी सहायक अरेस्ट

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरूवार को बिजली विभाग सैपऊ जिला धौलपुर के कनिष्ठ अभियन्ता राहुल सोनी, तकनकी सहायक हेमकान्त त्यागी और दोजीराम को नौ हजार रूपए की रिवत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। three electricity board official employee arrested for taking bribe in dholpur
ब्यूरो ही महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तवने बताया कि परिवादी महेन्द्र सिंह ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर पर कुछ दिन पहले बिजलीघर सैपऊ का कनिष्ठ अभियन्ता एवं उसका स्टाफ आकर फोटो खींच कर ले गए थे। इसके उपरान्त परिवादी सैपऊ बिजली घर के कनिष्ठ अभियन्ता से मिला तो उसने तकनीकी सहायक हेमकान्त त्यागी से मिलने को कहा।

तकनकी सहायक ने परिवादी से वीसीआर नहीं भरने की एवज में दस हजार रूपए रिश्वत की मांग की। मामला नौ हजार में तय हुआ। ब्यूरो टीम धौलपुर द्वारा शिकायत के सत्यापन के उपरांत टेप का आयोजन कर बिजली विभाग सैपऊ जिला धौलपुर के कनिष्ठ अभियन्ता राहुल सोनी, तकनकी सहायक हेमकान्त त्यागी और दोजीराम को नौ हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

नौ हजार रूपए में से तीन हजार रूपए तकनीकी सहायक हेमकान्त त्यागी, तीन हजार रूपए दोजीराम के पास तथा तीन हजार रूपए कनिष्ठ अभियन्ता राहुल सोनी के कमरे की पत्रावली में से बरामद किए गए। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं। -  

बाड़मेर छ दिवसीय राजीव गांधी खेल अभियान चार ओक्टुबर से आदर्श स्टेडियम में

बाड़मेर छ दिवसीय राजीव गांधी खेल अभियान चार ओक्टुबर से आदर्श स्टेडियम में 

बाड़मेर युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ,राजस्थान सरकार और राज्य क्रीड़ा परिषद के सौजन्य से बाड़मेर में राजीव गांधी खेल अभियान के अंतर्गत छ दिवसीय  जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चार अक्टूबर से आरम्भ होगा ,आयोजनजिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र  बाड़मेर द्वारा कराया जायेगा। 

जिला खेल अधिकारी रामकरण विश्नोई ने बताया की शनिवार को एथेलवेटिक ,बैडमिंटन रविवार को हैंडबॉल कबड्डी सोमवार को खो खो ,टेबल टेनिस ,मंगलवार को बास्केट बॉल वॉलीबॉल बुधवार को जिम्नास्टिक और गुरूवार को टेनिस खेलो के आयोजन आदर्श स्टेडियम और इनडोर स्टेडियम में आयोजित होंगे ,

उन्होंने बताया की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की ऊपरी आयु सीमा पचीस वर्ष से  होनी चाहिए ,इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पात्र पेश करना होगा ,उन्होंने बताया की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एक खिलाडी दो खेलो में भाग ले सकेंगे ,उनके अनुसार खिलाडियों को दैनिक भत्ते के रूप में  पिचहतर रुपये एयर ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाले खिलाड़ियों को एक सौ पचास रुपये नकद भुगतान किया जायेगा ,उन्होंने बताया की  प्रतियोगिता  प्रथम स्थान प्राप्त करने वालो को साढ़े तीन सौ द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को क्रमशः ढाई सौ और डेढ़ सौ रुपये की नकद राशि राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा सीधे खिलाड़ियों के खाते में जमा कराई जाएगी ,

उन्होंने बताया की प्रतियोगिताओ में सफल टीम राज्य स्तर पर जोधपुर ,उदैपुर पाली और जयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ में प्रतिनिधित्व करेगी 

वीडियो, लड़की 4 मिनट में नवजात से बन गई जवान!

लंदन। पिछले महीने रिलीज हुआ एक बच्ची का वीडियो इंटरनेट पर काफी देखा गया है। केवल चार दिनों में ही 10 लाख लोगों ने इस वीडियो के नए वर्जन को देखा।
a new born becomes a minor girl in just 4 minutes
वीडियो में एक नवजात बच्ची को 14 साल की एक नाबालिगा बनते दिखाया गया है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि यह सब केवल 4 मिनट में ही हो जाता है।

असल में डच फोटोग्राफर फ्रांस हॉफमीस्टर ने अपनी बेटी को जन्म से लेकर उसके 14 वें साल तक फिल्माया और फिर उसका मॉन्टेज वीडियो बनाकर इंटरनेट पर रिलीज कर दिया।

फ्रांस इस वीडियो को हर साल एडिट कर रिलीज करते हैं। वह हर हफ्ते अपनी बेटी के कई मुमेंट कैप्च्योर करना नहीं भूलते थे। 

एशियन गेम्स, हॉकी: भारत ने पाकिस्तान को हरा जीता सोना

इंचियोन। एशियन गेम्स हॉकी फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 4-2 से हराकर 16 साल से स्वर्ण के इंतजार को खत्म कर पाकिस्तान से 32 साल पुराना बदला भी चुका लिया। 
india beat pakistan by 4-2 in asian games hockey final
भारत ने यह करिश्मा पेनाल्टी शूट आउट में कर दिखाया। इस जीत के साथ ही भारत ने रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत ने एशियाड में तीसरी बार गोल्ड जीता है।

"स्वच्छ भारत": सीएम राजे ने रेलवे स्टेशन पर की सफाई

जयपुर। राजस्थान में गांधी जयंती पर गुरूवार को केंद्र सरकार के "स्वच्छता अभियान" के अनुसरण में राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में सरकारी कर्मचारियों एवं सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने झाडू हाथ में लेकर साफ-सफाई करने के साथ स्वच्छता की शपथ ली। 
cm vasundhara raje participates in swachh rharat abhiyan
जनसंघ के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली धानक्या में गुरूवार को राज्यपाल कल्याण सिंह ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राजे सहित कई जनप्रतिनिधियों ने झाडू हाथ में लेकर धानक्या रेलवे स्टेशन पर सफाई की। 

वसुंधरा राजे ने कहा कि जब तक हमारे आसपास स्वच्छता नहीं होगी तब तक प्रदेश स्वच्छ नहीं होगा और जब तक प्रदेश स्वच्छ नहीं होगा तब तक वह आगे नहीं बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश आगे बढ़ेगा तो देश भी आगे नहीं बढ़ेगा। यह कार्य कोई एक व्यक्ति नहीं कर सकता, इसके लिए सबको साथ चलना होगा।

जबसब साथ चलेंगे तो आने वाले समय में हमें चमकता हुआ राजस्थान मिलेगा। राजे ने कहा कि जेडीए के क्षेत्राधिकार में आने वाले 120 ग्राम पंचायतों को 50-50 लाख रूपए, चौमूं व बगरू नगरपालिका को ढाई-ढाई करोड़ रूपए एवं जयपुर नगर निगम को 5 करोड़ रूपए की राशि स्वच्छता अभियान के लिए दी जाएगी। स्वच्छता अभियान के कुल 70 करोड़ रूपए इन संस्थाओं को दी जाएगी। 

वसुंधरा राजे साथ धरोहर प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत भी थे। इससे पहले आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा कि इस अभियान से आमजन में सफाई के महत्व का अहसास होगा। 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि इस अभियान से देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी। इस अवसर पर उन्होंने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को भी याद किया।

मुस्लिम महिलाओं ने नवरात्र में पेश की अनूठी मिसाल

जयपुर। जेल में रहने वाली महिलाओं के लिए भले ही लोगों का अलग नजरिया हो, लेकिन ये बंदी महिलाएं समाज को आईना दिखा रही हैं। 

घाटगेट स्थित महिला बंदी सुधार गृह की कैदी महिलाओं ने साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की है। captive muslim women navratri fasting in jaipur

जेल में अस्मीना, शरीफन, रिहाना, शहनाज सहित आठ मुस्लिम महिलाओं ने नवरात्र का व्रत रखा है। वहीं, रमजान के महीने में कई हिन्दू महिलाएं भी रोजे रखती हैं।

सुबह मुस्लिम महिलाएं भी मंदिर में माता की पूजा करती हैं और शाम को बैरकों में ढोल-मजीरों के साथ भजन में मशगूल रहती हैं। 

कैदी अस्मीना ने बताया कि यहां आने के बाद अनुभव हुआ कि सभी धर्म एक ही हैं। कैदी शरीफन का कहना था कि समाज में सभी लोग मिलजुल कर रहेंगे तो हिन्दुस्तान स्वर्ग बन जाएगा। 

उपाधीक्षक, महिला जेल मोनिका अग्रवाल ने बताया कि जेल में सभी धर्मो की बंदी हैं। सभी स्वेच्छा से व्रत रख रही हैं। दीपावली, ईद, क्रिसमस सभी त्योहार सब मिलजुल कर मनाते हैं। 
-  

रघुनाथ धाम विश्व का एकमात्र मंदिर जहां 33 करोड़ देवी-देवता एक साथ विराजते हैं

जम्मू के मध्य में स्थित है प्रसिद्ध हिंदू मंदिर रघुनाथ धाम जहां एक दो नहीं बल्कि 33 करोड़ देवी-देवताओं से एक साथ भेंट कर आप उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर भारत के मुख्य मंदिरों में इसे महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है।
विश्व का एकमात्र मंदिर जहां 33 करोड़ देवी-देवता एक साथ विराजते हैं
इस मंदिर को 1857 में महाराजा गुलाब सिंह और उनके पुत्र रणवीर सिंह ने बनवाया था। श्री राम के मुख्य मंदिर के समीप ही बहुत सारे मंदिर हैं, जिसमें पृथ्क-पृथ्क देवी-देवताओं का पूजन होता है और यह ऐतिहासिक धार्मिक स्‍थल कहलाता है। मंदिर की खूबसूरत नक्काशी को देखकर कोई भी उसके सम्मोहन से बच नहीं सकता।


मंदिर के गृह में कई क्विंटल स्वर्ण जड़ा हुआ है जो तेज का रूप है। श्री राम के इस धाम में जितनी प्रतिष्ठा उनके पूजन की है, उतनी ही भोले शंकर के रूद्र पूजन की भी है। यहां आने वाले श्रद्भालु सर्व प्रथम श्री राम के इष्ट भोले शंकर का पूजन करते हैं तत्पश्चात उनके दर्शनों को आते हैं।

रघुनाथ मंदिर के बाहर बहुत ही सुंदर बाजार सजा हुआ है। जिनमें बनिया सुपर मार्किट, मुगल कश्मीर एम्पोरियम, बादाम और अखरोट की प्रसिद्ध दुकानें हैं।

रघुनाथ मंदिर से कुछ ही कदमों की दूरी पर स्थित है पैसों वाला मंदिर। जिसका निर्माण देश भक्त सेठ द्वारा करवाया गया था। उस समय इंग्लैण्ड के राजे रानियां भारतियों पर अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए चांदी के सिक्कों पर अपने चित्र अंकित करवाते थे। उन लोगों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए सेठ जी ने चांदी के सिक्कों को मंदिर की जमीन पर जड़वाया था।

काल भैरव के उपाय: शत्रु, संकट और मुकदमों पर विजय दिलाएं



मान्यता है की काल भैरव शिव शंभु का रुद्रावतार हैं। भैरव रूप की आराधना से जातक शत्रु से मुक्ति, संकट, कोर्ट-कचहरी के मुकदमों में विजय हासिल करता है। बहुत से समाज ऐसे हैं जहां यह कुल देवता के रूप में पूजे जाते हैं और इन्हें पूजने का प्रचलन भी भिन्न-भिन्न है, जो कि विधिवत न होकर स्थानीय परम्परा का हिस्सा है।
काल भैरव के उपाय: शत्रु, संकट और मुकदमों पर विजय दिलाएं
उपाय

1 रोज सुबह सूर्योदय से एक घंटा पहले उठें। नित्य कार्यों से निवृत होकर भैरव जी के दर्शन करने मंदिर जाएं और तेल का दीपक जलाएं। प्रतिदिन ऐसा करने से भैैरव बाबा से जो चाहें सो पाएं।




2 लोहबान, गूगल, कपूर, तुलसी, नीम, सरसों के पत्ते मिक्स करके सुबह-शाम घर में धूनी दें।




3 भैरू जी के मंदिर में इमरती व मदिरा का भोग लगाएं।




4 भैरू मंदिर में उड़द व सिद्ध एकाक्षी श्रीफल भैरू बाबा के समक्ष मन्नत मांग कर चढ़ाएं।




4 काले कुत्ते को इमरती खिलाएं व कच्चा दूध पिलाएं।




5 शुभ कामों में बार-बार बाधा आती हो या विलम्ब होता हो तो रविवार के दिन भैरों जी के मंदिर में सिंदूर का चोला चढ़ाएं और बटुक भैरव स्तोत्र का एक पाठ करें।




6 महाकाल भैरव मंदिर में चढ़ाए गए काले धागे को गले या बाजू में बांधने से भूत-प्रेत और जादू-टोने का असर नहीं होता।




7 रोली, सिन्दूर, रक्तचन्दन का चूर्ण, लाल फूल, गुड़, उड़द का बड़ा, धान का लावा, ईख का रस, तिल का तेल, लोहबान, लाल वस्त्र, भुना केला, सरसों का तेल भैरव जी की प्रिय वस्तुएं हैं। इन्हें भैरव जी पर अर्पित करने से मुंह मांगा फल प्राप्त किया जा सकता है।




8 प्रतिदिन भैरव मंदिर की आठ बार प्रदक्षिणा करने से पापों का नाश होता है।







9 भगवान भैरव का वाहन कुत्ता है इसलिए इस दिन कुत्ते की भी पूजा की जाती है। कहते हैं कि अगर कुत्ता काले रंग का हो तो पूजा का माहात्म्य और बढ़ जाता है। कुछ भक्त तो उसे प्रसन्न करने के लिए दूध पिलाते हैं और मिठाई खिलाते हैं।

सास ने कराया बड़े बेटों से छोटी बहू का गैंगरेप

मुजपफरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पति की गैरमौजूदगी में एक महिला के साथ उसके दो रिश्तेदारों द्वारा सामूहिक बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। इस कृत्य में पीडिता की सास ने दोनों आरोपियों को सहयोग करा। पीडिता ने न्यायालय की मदद से कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराया है। 
married woman allegedly gangraped by relatives
पुलिस के अनुसार कृष्णापुरी निवासी महिला की शादी कृष्णापुरी निवासी जुल्फकार के साथ कई साल पहले हुई थी। उसका पति काम के सिलसिले में घर से बाहर रहता है। 

गत दो सितम्बर को उसके पति की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए उसके जेठ आफताब और सरताज ने उसके साथ दुष्कर्म कर डाला और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इस घिनौने काम में पीडिता की सास ने भी आरोपियों को सहयोग दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। - See more at:  

फिरोजपुर 25 करोड़ की हैरोइन बरामद



फिरोजपुर : फिरोजपुर अंतर्राष्ट्रीय बार्डर पर बी.एस.एफ. ने तस्करों के इरादों को नाकाम करते हुए 5 किलो हैरोइन, एक मोबाइल फोन और 3 पाकिस्तानी मोबाइल फोन के सिम कार्ड बरामद किए हैं। यह जानकारी देते हुए डी.आई.जी. बी.एस.एफ. फिरोजपुर आर.के. थापा ने बताया कि बी.एस.एफ. को यह गुप्त सूचना मिली थी कि पाक तस्कर नशीले पदार्थों की खेप भारत में भेजने के लिए सीमा पर रेकी करते हैं।
25 करोड़ की हैरोइन बरामद
उन्होंने बताया कि गत मध्य रात्रि करीब 1 बजे सरहद पर तैनात एडहॉक-पा.पा.-2 बटालियन के जवानों को पाकिस्तान की ओर से 3 तस्कर भारतीय सीमा की ओर बढ़ते दिखाई दिए जबकि भारतीय सीमा में फैंसिंग के पास एक व्यक्ति नशीले पदार्थों की डिलीवरी लेने के लिए खड़ा था। बी.एस.एफ. द्वारा तस्करों को ललकारा गया तो उन्होंने बी.एस.एफ. जवानों पर गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग करने पर समान फैंक तस्कर भाग गए।

थापा ने बताया कि कमांङ्क्षडग ऑफिसर वी.पी. सिंह के नेतृत्व में जब बी.एस.एफ. जवानों ने इस एरिया का स्पैशल सर्च आप्रेशन किया तो बी.एस.एफ. को खड़े सरकंडे में से 1-1 किलो के 5 पैकेट हैरोइन, एक मोबाइल फोन और पाक मोबाइल के 3 सिम कार्ड मिले। श्री थापा ने बताया कि उक्त पकड़ी गई हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 करोड़ रुपए है।

पीएम मोदी ने झाडू लगाकर "स्वच्छ भारत" अभियान को किया शुरू -



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती में अपने हाथों में झाडू लगाकर "स्वच्छ भारत" अभियान की शुरूआत की। इस तरह मोदी ने देशभर में साफ-सफाई का संदेश दिया।
pm modi clean india campaign launch

वाल्मीकि बस्ती में मोदी ने स्कूल के बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिया। वाल्मीकि बस्ती जाने के दौरान प्रधानमंत्री ने मंदिर मार्ग थाने का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने वहां पर साफ-सफाई का भी जायजा लिया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान वहां पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और शीला दीक्षित भी राजघाट पर मौजूद थे। इसके बाद पीएम मोदी विजयघाट पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

-  

बुधवार, 1 अक्तूबर 2014

रीवा।गर्भवती से क्रूरता करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार






रीवा।झाड़फूंक की आड़ में गर्भवती से दुराचार करने वाले कथित तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उधर, अस्पताल में भर्ती महिला की हालत में सुधार हो रहा है। गौरतलब है, बीते शुक्रवार को चोरहटा थाना अंतर्गत सकरवट निवासी 22 वर्षीय गर्भवती से जोकिहा निवासी कथित तांत्रिक दिलीप मिश्रा ने कू्ररता की थी।
The Tantrik arrested for cruelty to pregnant

झाड़फूंक के बहाने मिश्रा पीडिता को रात करीब 12 बजे मंदिर के भीतर ले गया और परिजनों को बाहर ही रोक दिया था। उस दौरान कथित तौर पर महिला की करंट लगाकर पिटाई की गई थी। उसके अचेत होने पर तांत्रिक ने बलात्कार किया था।


इसके बाद पीडिता को मंदिर में छोड़कर फरार हो गया था। पीडिता की हालत बिगड़ने पर रविवार को संजय अस्पताल रीवा लाया गया था, जहां से जीएमएच शिफ्ट कर दिया गया था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर बलात्कार व मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तांत्रिक दिलीप मिश्रा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।


मामला दर्ज



महिला की शिकायत पर आरोपी तांत्रिक को पकड़ लिया गया है। उसके खिलाफ बलात्कार, मारपीट और हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती महिला की हालत अब ठीक है। सरोज शर्मा, थाना प्रभारी, बैकुंठपुर

पति की हत्यारिन पत्नी और उसके प्रेमी को उम्रकैद

कैथल। हरियाणा में कैथल की अदालत ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त जिला जज जयवीर सिंह ने बुधवार को यह फैसला सुनाया। प्रत्येक को 850 रूपए जुर्माना देना होगा।woman and lover get life sentence penalty for killing husband
पुलिस ने बताया कि यह घटना 27 जुलाई 2012 की है। राजबीर का शव 28 जुलाई को गांव के तालाब से बरामद किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी और 11 अगस्त को मृतक के पड़ोसी सुरिंदर उर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया था।

जांच के दौरान मृतक की पत्नी सीमा को भी गिरफ्तार कर लिया। बाद में पता चला कि महिला का पति दोनों के प्रेम के आड़े आ रहा था।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू तथा अन्य वस्तुओं को बरामद कर लिया। तभी से मामला अदालत में था। अदालत ने सबूतों तथा गवाहों की बिनाह पर सीमा तथा उसके प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

बरेली में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सेना के 3 अधिकारियों की मौत -

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के कैन्ट क्षेत्र में गुरूवार को सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पायलट समेत सेना के तीन अधिकारियों की मौत हो गई। बरेली क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार मीणा ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। IAF helicopter crashes in UP, three killed
एविएशन सेन्टर से उड़ान भरने के बाद ही आग लगने से हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त होकर नकटिया इलाके में जाट रेजीमेन्टल सेन्टर (जेआरसी) के परिसर में गिर गया।

इस पांच सीटर हेलीकॉप्टर ने गुरूवार सुबह बरेली एयरबेस से नियमित उड़ान भरी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भरतौल इलाके के ऊपर चक्कर लगाने के बाद पहले हेलीकॉप्टर का पंख टूटकर गिरा। इसके बाद, हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर जेआरसी परिसर में गिर गया और उसमें आग लग गई।

इस हादसे में सेना के हेलीकॉप्टर पर सवार मुख्य पायलट मेजर अभिजीत सिंह थापा, इंजीनियर मेजर विकास विरयानी और सह पायलट कैप्टन अविनाश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके परपहुंच गए हैं। -  

बाड़मेर अनवर खान ने गुनगुनाया ओ रंगरसिया....

केतना मेहता के फिल्म में कैलाश खेर के साथ दी आवाज
- रणदीप हुडा,नंदना सेन है लिड रोल मे


बाड़मेर के लोक गायन नए सात समंदर पार तक अपनी पहचान बनाऊ है लेकिन मुम्बईया संगीत से यह के फनकारों का नाता दूर ही रहा है लेकिन बाड़मेर के ख्यातनाम लोक गायक अनवर खान नए अब अपनी पुरकश आवाज का डंका मुम्बई फिल्म इंड्रस्ट्रीज मे बजा ही दिया। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर रणदीप हुड्डा की फिल्म 'रंग रसिया' छह साल के इंतजार के बाद अब रिलीज की जाएगी इस फिल्म मे बाड़मेर के ख्यातनाम लोक गायक अनवर खान ने फिल्म का लीड सांग गाया है उनके इस गीत मे उनके साथ आवाज कैलाश खेर ने दी है। पिछले दिनों मुम्बई मे फिल्म का म्युजिक लॉन्च किया गया जिसमे फिल्म की टीम केतन मेहता , दीपा साही, रणदीप हुड्डा , नंदना सेन और त्रिपता पारासर के अलावा सोनू निगम,सुनिधि चौहान, सतीश कौशिक , अनवर खान , स्वरूप खान और कैलाश खेर सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां नजर आईं। जानकारी के मुताबित रणदीप हुड्डा और नंदना सेन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रंगरसिया वर्ष 2008 में ही बनकर तैयार हो गई थी लेकिन फिल्म और ट्रेलर पर विवाद के कारण उस समय फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सका था।इसके बाद वर्ष 2011 में भी फिल्म को रिलीज करने का प्लान बनाया गया था लेकिन बात नहीं बन सकी थी। अब यह फिल्म इस वर्ष दीपावली के अवसर पर 23 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। इसी दिन शाहरूख की फिल्म हैप्पी न्यू इयर भी प्रदर्शित होने वाली है। बताया जाता है कि रंगरसिया 19वीं सदी के मशहूर चित्रकार राजा रवि वर्मा और उनकी प्रेमिका सुगंधा पर आधरित है। फिल्म का निर्देशन केतन मेहता ने किया है। मुंबई में बीते रोज अपकमिंग फिल्म ‘रंग रसिया’ का म्यूजिक लॉन्च किया गया। इस मौके पर इस दौरान बाड़मेर के अनवर खान और स्वरूप खान ने सूफी संगीत और राजस्थान के तरानों ने ऑडियंस का खूब मनोरंजन किया। इस फिल्म का बीते पांच सालो से बाड़मेर के अनवर खान को इन्तजार था।बाड़मेर के लोक गायन के इतिहास मे यह पहली मर्तबा है की बाड़मेर के लोक गायक नए किसी बॉलीवुड फिल्म के मुख्य गाने मे अपनी आवाज दी है फिल्म के संगीत के आने के बाद कई लोगो ने अनवर खान को बधाईया दी है।

बाड़मेर 74 लाख की लूट का पर्दाफास, 45 लाख बरामद

बाड़मेर 74 लाख की लूट का पर्दाफास, 45 लाख बरामद


बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर एन एच 15 पर स्थित महेन्द्रा ओ एस शो रूम में शनिवार को फ़िल्मी स्टाइल में चौकीदार को बधक बनाकर 74 लाख की लूट का पुलिस ने पर्दाफास करते हुए 45 लाख बरामद कर तीन लोगो को गिरफतार कर लिया है और तीन आरोपियों को गिरफतार करने के लिए खोजबीन तेज कर दी है। 
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए बताया की ओ एस शो रूम से 74 लाख लूटने वालो में से एक पहले यहाँ पर कर्मचारी रहा हुआ था जिसने लूट की साजिस रची थी। एसपी हेमंत शर्मा के निर्देशन में उपाधीक्षक बाड़मेर ओम प्रकाश गौतम सदर थानाधिकारी आनन्द सिंह कोतवाल कैलाश चन्द्र मीणा ग्रामीण एसएचओ मिट्ठूलाल समेत अन्य दक्ष अधिकारीयों की टीम की ने चार दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और जिसमे पुलिस ने तीन लोगो को गिरफतार करते हुए उनसे 45 लाख बरामद किये।

बालोतरा।अस्पताल के बाहर ईलाज को मोहताज जिंदगी

बालोतरा।अस्पताल के बाहर ईलाज को मोहताज जिंदगी


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। सिवाना उपखंड के समदड़ी कस्बे में इंसानियत,मानवता ओर धर्म को झकझोरने वाला मामला सामने आया है। एक ओर प्रदेष सरकार राज्य में बेहतरीन चिकित्सा सुविधाए मुहैया करवान के दावे कर रही है पर अस्पतालो में आम लोगो के लिए चिकित्सकीय सेवाए सुलभ नही है। अस्पताल में आने वाले गरीब ओर जरूरतमंद लोगो को अस्पताल के कार्मिक बोझ समझकर अस्पताल से बाहर कर देते है। ऐसा ही मामला समदड़ी के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के बाहर देखने को मिल रहा है। अस्पताल के बाहर पिछले पन्द्रह दिनो से एक बुजुर्ग बीमार हालात में पड़ा है पर चंद कदमो की दूरी पर स्थित अस्पताल की सेवाए उसे नसीब नही हो रही है। लोगो का कहना है कि 108 एंबुलेंस ने बुजुर्ग को आस पास के ग्रामीण ईलाके से उसको समदड़ी के अस्पताल में लाया था। तीन दिन उसे अस्पताल मे रखने के बाद उसे बाहर कर दिया गया। अस्पताल परिसर के बाहर बुजुर्ग जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है। आस पास के लोग बीमार बुजुर्ग की सेवा कर रहे है। लोगो ओर जनप्रतिनिधियो का कहना है कि प्रषासन ओर अस्पताल प्रषासन बुजुर्ग की सुध नही ले रहा है। बुजुर्ग के बोलने में असमर्थ होने के कारण उसके घर ओर परिजनो के बारे मे भी जानकारी नही मिल पा रही है। बुजुर्ग के जालोर जिले के रानीवाड़ा के होने की संभावनाए जताई जा रही है। पंचायत समिति सदस्य पुरूषोतम सोनी ने बताया कि चंद कदमो की दूरी पर प्रषासन ओर चिकित्सा सेवा है पर बुजुर्ग की सुध लेने वालो कोई नही है। वही समदडी सामुदायिक केन्द्र के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर शिवमंगल नांगल का कहना है कि बुजुर्ग खुद ही अस्पताल के बाहर चला आया है पर उसकी चिकित्सा अस्पताल के बाहर भी हो रही है है।

फेसबुक पर प्यार, शादी और धोखा



फेसबुक पर नाम बदलकर एक युवती से पहले दोस्ती और फिर प्रेम जाल बिछाकर धोखे से शादी। असल जिंदगी में एक साथ छोटे एवं बड़े भाई का किरदार निभा युवती के भरोसे को छलने वाले अधेड़ व्यक्ति को हौजखास पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी की पहचान गाजियाबाद के साहिबाबाद निवासी सुरेंद्र चौहान (48) के रूप में हुई है। छह माह तक युवती को धोखे में रखकर उसके साथ वह दुष्कर्म करता रहा था।

दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त प्रेमनाथ के अनुसार आरोपी शादीशुदा होने के साथ दो बच्चों का पिता है। ग्रीन पार्क निवासी युवती से फरवरी 2013 में उसने विशाल राजपूत बनकर फेसबुक पर दोस्ती की थी। खुद को मॉडल बता उसने युवती को प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद युवती का फेसबुक अकाउंट बंद कराकर उससे विशाल बनकर फोन पर बात करना शुरू कर दिया। दोनों आपस में घंटों एक दूसरे से बात करने लगे। दोनों में शादी की बात चलने लगी। युवती जब उसे मिलने के लिए बुलाती तो वह कहीं शूटिंग में व्यस्त होने का बहाना बना देता।

साथ रहने के दौरान हुआ शक

युवती और आरोपी इसके बाद दिल्ली में आकर पति पत्‍‌नी की तरह रहने लगे। युवती जब भी उससे विशाल के बारे में पूछती तो वह टाल देता। एक दिन आरोपी ने बताया कि विशाल विदेश में ही बस गया है। अब कभी वापस नहीं आएगा। जब युवती ने उससे विशाल का फोन नंबर मांगा तो वह आनाकानी करने लगा। इसके अलावा आरोपी के कई दिन तक गायब रहने से भी युवती को शक होने लगा। युवती ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने युवती के घरवालों को उसकी अश्लील तस्वीर भेज दीं। जिसके बाद युवती ने 24 जुलाई को हौजखास थाने में दुष्कर्म समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। इसका पता लगने पर युवती का मोबाइल फोन छीनकर वह फरार हो गया था।

एसएसओ हौज खास सतिंदर सांगवान व इंस्पेक्टर जसमोहिंदर की टीम ने कई जगह दबिश देने के बाद आरोपी को धर दबोचा। जांच में पता चला सुरेंद्र चौहान ही विशाल और वंश बनकर युवती से बात करता था। वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। युवती से छीने गए फोन में ही उसका नंबर व फोटो था। युवती के पास आरोपी का फोन नंबर नहीं था। पुलिस को आरोपी को खोजने में इसलिए इतना समय लगा।

प्रेमी का बड़ा भाई बनकर मिला

दिसंबर 2013 में युवती को आरोपी ने शादी की बात करने नेहरू प्लेस बुलाया। युवती रास्ते में थी तभी उसके फोन पर मैसेज भेज कहा कि वह जरूरी काम में फंस गया है। बड़ा भाई वंश वहां मिलेगा। वंश बनकर सुरेंद्र वहां मौजूद था। वह काफी समय तक युवती से सवाल पूछता रहा था। बाद में आरोपी ने कहा कि उसके भाई एवं युवती की शादी में काफी बाधाएं हैं।

हरिद्वार ले जाकर रचाई शादी

विशाल और युवती की शादी की अड़चन दूर करवाने के लिए अपने खानदारी गुरु के पास जाने का बहाना बनाकर सुरेंद्र चौहान इस साल जनवरी में युवती को हरिद्वार ले गया। इस दौरान उसने विशाल के गुरुजी के पास होने की बात कही। हरिद्वार जाने पर उसने बहाना बना दिया कि विशाल तो अचानक विदेश चला गया। उसने कहा कि युवती उसे और विशाल को एक जैसा ही समझे। आरोपी ने एक मंदिर में ले जाकर युवती की मांग में सिंदूर भर दिया। उसका कहना था कि गुरुजी का आदेश है कि जब तक विशाल के साथ शादी की बाधाएं दूर न हो जाएं युवती को छह माह तक उसकी पत्नी बन कर रहना होगा।

 
 

गोरखपुर में बरौनी एक्सप्रेस से भिड़ी कृषक, 12 मरे



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बरौनी एक्सप्रेस के पटरी से उतरे डिब्बों को बगल की पटरी से गुजर रही कृषक एक्सप्रेस के इंजन ने टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई तथा 45 अन्य जख्मी हो गये। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि कल रात 10 बजकर 47 मिनट पर गोरखपुर तथा कैंट रेलवे स्टेशनों के बीच नन्दानगर रेलवे क्रॉसिंग के पास लखनऊ से बरौनी जा रही एक्सप्रेस के पीछे के तीन डिब्बे दुर्घटनावश पटरी से उतर गये थे। बरौनी एक्सप्रेस के इन डिब्बों को बगल की पटरी से गुजर रही कृषक एक्सप्रेस के इंजन ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर से बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

सिंह के अनुसार, दुर्घटना में 45 लोग जख्मी हुए है, जिनमें से 12 की हालत नाजुक बतायी जाती है, लिहाजा मृतकों की संख्या बढने की आशंका है। सिंह ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स, गोरखा रेजीमेंट तथा रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए डिब्बों से घायल यात्रियों को निकालने का काम शुरू किया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जानकारी देने और पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नम्बर शुरू किये गये हैं। जो गोरखपुर के लिए 05513303365 और 09794846980, लखनऊ के लिए 05222233042, छपरा के लिए 09006693233 तथा बनारस के लिए 09919041978 हैं।






दुर्घटना के बाद राहत कार्य के लिए गोरखपुर से दुर्घटना चिकित्सा राहत वाहन, दुर्घटना राहत वाहन घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं तथा बचाव कार्य पूरी तेजी से चल रहा है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं। सिंह ने बताया कि कृषक एक्सप्रेस के लोको पायलट राम बहादुर एवं सहायक लोको पायलट सत्यजीत को निलंबित कर दिया गया है। दुर्घटना के फलस्वरूप रेलमार्ग बाधित होने के कारण कई रेलगाड़ियों का संचालन निरस्त कर दिया गया है और अनेक ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।







रात ढाई बजे तक का मंजर इस तरह था कि बरौनी की दो बोगियों को गैस कटर से काटने का काम शुरू नहीं हो पाया था। दोनों बोगियों में काफी यात्रियों के फंसे होने की आशंका है। कृषक एक्सप्रेस को पीछे से इंजन लगाकर कुसुम्ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचा दिया गया था। हादसे के वक्त तेज आवाज हुई। आवाज सुन इलाकाई लोगों के साथ ही पास के एयरफोर्स, गोरखा भर्ती डिपो के जवान और पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। राहत कार्य तुरन्त शुरू कर दिया गया।







मंगलवार रात करीब 11 बजे गोरखपुर जंक्शन से बरौनी एक्सप्रेस खुली। ट्रेन नंदानगर के आगे कैंची क्रॉसिंग पार कर रही थी। यहां होम सिग्नल पर कृषक एक्सप्रेस को रुकना था, लेकिन ड्राइवर लाल सिग्नल को नजरअंदाज करते आगे बढ़ गया। सिग्नल से करीब दो सौ मीटर आगे कैंची क्रॉसिंग को बरौनी एक्सप्रेस पार कर रही थी। कृषक के इंजन ने बरौनी एक्सप्रेस के आगे से पांचवें अनारक्षित कोच को टक्कर मारी। इंजन कोच को बीचोबीच चीरते हुए बढ़ गया। इस दौरान बरौनी की छठवीं, सातवीं और आठवीं अराक्षित बोगियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गईं।







यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। टक्कर की तेज आवाज सुनकर इलाकाई लोग दौड़ पड़े। पुलिस भी पहुंच गई। इस बीच पास स्थित एयरफोर्स स्टेशन का साइरन बजा और वायुसैनिक घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। गोरखा भर्ती डिपो के जवान भी पहुंच गए और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। सबसे बाद में रेलवे की टीम पहुंची। कृषक एक्सप्रेस से वाराणसी से आ रहे गोरखपुर शहर के कारोबारी भीष्म चौधरी ने बताया कि नन्दानगर क्रॉसिंग के पास अचानक ट्रेन दो बार झटका खाई। बर्थ पर बैठे और लेटे यात्री नीचे गिर गए। तभी तेज धमाका हुआ। बाहर निकलने पर पता चला कि कृषक की बरौनी एक्सप्रेस से टक्कर हो गई है।







रेलवे ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर
डीएम रंजन कुमार को नंदानगर रेलवे क्रॉसिंग पर दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर की जानकारी मिली, तो वे अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य में उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को लगा दिया। उन्होंने तत्काल हेल्प लाइन नम्बर 0551-2201796 जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि रेल हादसे सम्बंधित कोई भी सूचना इस नम्बर पर दी जा सकती है। इस नम्बर से लोग घटना के बारे में जानकारी भी कर सकेंगे।







खटाक की आवाज के साथ मचा कोहराम
वाराणसी से गोरखपुर आ रहे पादरी बाजार के मानस विहार निवासी मोहित कृषक एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार थे। उनका कहना है कि वे सो रहे थे। अचानक खटाक की आवाज हुई। झटका लगा। कुछ यात्री बर्थ से गिर गए। वे लोग कोच से निकले तो मंजर देख कलेजा दहल उठा। सामने तीन बोगियां पलटी थीं। बुरी तरह क्षतिग्रस्त बोगियों में चीख-पुकार मची थी। कई यात्री बोगियों के नीचे बुरी तरह पिस गए थे। कुछ ही देर में आसपास के लोग जुट गए। दोनों ट्रेनों के यात्री भी निकल गए और बचाव कार्य में जुट गए। करीब 10 मिनट में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अंधेरे में दिक्कत के बावजूद पब्लिक और पुलिस बचाव कार्य में जुट गए।