शनिवार, 28 जून 2014

बाड़मेर मेल के जरिये नाइजीरियन ने ठगे दस लाख ,हुआ गिरफ्तार

बाड़मेर मेल के जरिये नाइजीरियन ने ठगे दस लाख ,हुआ गिरफ्तार 

कहते हैं ना लालच बुरी बला हैं, विदेष से आये एक फर्जी मेल में 9.4 मिलियन डालर के इनाम के झांसे में आये बाड़मेर के व्यक्ति साढ़े 10 लाख रुपये गवा दिए।

ग्रामीण इलाको में भोले भाले लोगो को विदेष से संचालित ठगो के गिरोह द्वारा मेन नेटवर्किंग के जरिये करके लाॅटरी इनाम आदि निकलने का झांसा देकर लाखो रुपये धोखाधड़ी के जरिये हड़पने में सक्रिय एक बहुत बड़े अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का राजस्थान की बाड़मेर पुलिस ने भंडाफोड़ किया हैं। बाड़मेर पुलिस हेमन्त शर्मा के निर्देषन में गठित स्पेषल टीम द्वारा कड़ी मेहनत व प्रयास से इस गिरोह के नाजिरिया के रहने वाले विदेषी नागरिक रेमंड एम्वू को शुक्रवार को जयपुर से पकड़ कर बाड़मेर लाया गया हैं। उसे बाड़मेर कोतवाली में दर्ज एक मामले में स्वरुप राम सुथार को 9.4 मिलियन डाॅलर का इनाम निकलने की बात कहकर करीब साढ़े 10 लाख रुपये बैंक अकाऊंट में धोखाधड़ी से जमा करवा दिये थे।

"पुलिसवालों ने नंगाकर एक दूसरे से सेक्स करने के लिए कहा" -



मुंबई। मुंबई पुलिस के एक ही थाने में तैनात दस पुलिसवालों के खिलाफ अपहरण, यौन शोषण और हिरासत में एक युवक की हत्या का आरोप लगा है। इन सभी पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। हालांकि,अभी तक किसी भी पुलिसवाले को गिरफ्तार नहीं किया गया है। अप्रेल में 25 वर्षीय एग्नेलो वालदरी नाम का युवक सेंट्रल मुंबई में वडाला रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइनों पर मृत पाया गया था। युवक को तीन दोस्तों के साथ एक चोरी के केस में तीन दिन पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने बुधवार देर रात पूरे पुलिसथाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
FIR Charges 10 Cops With Murder, Sexual Assault in mumbai
पुलिस ने उस वक्त दावा किया था कि वह जेल तोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। लेकिन उसके पिता और उसके साथ गिरफ्तार किए गए तीन दोस्तों का कहना है कि पुलिसवालों उसके मरते दम तक उसका यौन शोषण और अत्याचार किया। पुलिस ने शुरूआत में दावा किया था कि उनके पास वे सीसीटीवी फुटेज हैं जिसमें एग्नेलो जेल तोड़कर भाग रहा है। लेकिन जब उनसे वीडियो मांगा गया तो वे वीडियो नहीं दे पाए।

एग्नेलो के साथ गिरफ्तार किए गए युवकों का कहना है कि पुलिसवालों ने उन्हें नंगा कर कई घंटों तक पीटा और एक दूसरे के साथ सेक्स करने के दबाव बनाया। मुंबई हाईकोर्ट ने इस सप्ताह की शुरूआत में मामले को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था। पहले केस की जांच राज्य पुलिस कर रही थी। लेकिन एग्नेलो के साथ गिरफ्तार किए गए उसके दोस्तों और पिता ने पुलिस अधिकारियों के पक्षपाती होने की बात कही थी।

रमजान के लिए सजने लगी मस्जिदें, चांद का इंतजार

मजान के चांद का निष्कर्ष निकालने के लिए हिलाल कमेटी राजस्थान की बैठक शनिवार शाम 7:30 बजे होगी। शनिवार को चांद दिखाई दिया तो रमजान का पहला रोजा 29 जून को होगा।Dates to be tad sweeter for Ramzan Roza


इस्लाम धर्म के पवित्र माह रमजान की तैयारियां इन दिनों मुस्लिम समाज ने शुरू कर दी है। रमजान माह में इबादतों का दौर कुछ अधिक ही बढ़ जाता है। इबादतगाहों (मस्जिदों) की रंगाई पुताई का काम तेजी से चल रहा है।

दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने बताया कि, 28 जून को चांद दिखाई देने पर इसी दिन से रमजान माह शुरू हो जाएगा और पहला रोजा 29 जून को रखा जाएगा। चांद दिखाई नहीं देने पर पहला रोजा 30 जून का होगा।

रमजान माह में मुस्लिम समाज एक माह के रोजे रखते हैं। रोजे रखने के साथ-साथ इबादतों में भी इजाफा हो जाता है। ऎसी मान्यता है कि इस माह में कुरआन को लोहे महफूज से जमीन पर उतारा गया था इसलिए इस माह कुरआन पढ़ने का भी सवाब बढ़ जाता है।

घरों और मस्जिदों में दिन रात कुरआन की तिलावत होती है। वैसे तो मुस्लिम समाज के लोग पांच वक्त की नमाज पूरे साल अदा करते हैं लेकिन रमजान माह में विशेष नमाज (तराबीह) भी अदा की जाती है।

इस नमाज को कुरआन हाफिज अदा कराते हैं। रात में पढ़ी जाने वाली इस नमाज का बड़ा महत्व है।

अहमद बुखारी ने मुस्लिम समाज से अपील की है कि वो रमजान के माह में रोजे रखने के साथ-साथ खूब इबादत करें। इस माह में जितना हो सके टीवी, सिनेमा व अन्य मनोरंजन के साधन से बचें। उनके स्थान पर जब भी वक्त मिले कुरआन की तिलाबत करें। ये माह बड़ा मुबारक माह है। इस एक माह में जिदंगी भर के गुनाहों की माफी हो सकती है। -  

अमिताभ को पैसा देते हो, राजस्थान सरकार को क्यों नहीं?

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने राजस्थान सरकार के करोड़ों रूपए का बकाया टैक्स देने में आनाकानी करने को लेकर सीमेंट निर्माता कंपनी बिनानी सीमेंट को शुक्रवार को आड़े हाथों लिया।

न्यायाधीश विक्रमजीत सेन और न्यायाधीश शिवकीर्ति सिंह की अवकाशकालीन खंडपीठ ने कहा कि आप अमिताभ बच्चन से विज्ञापन कराने केलिए करोड़ों रूपए खर्च करते हैं, लेकिन राज्य सरकार का बकाया कर देने के लिए आपके पास पैसे नहीं हैं। खंडपीठ ने इस मामले में सीमेंट कंपनी के खिलाफ राज्य सरकार की कार्रवाई को वाजिब ठहराते हुए इस पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया।
supreme court questions binani cement for not paying sales taxes to rajasthan govt


न्यायाधीश सेन ने कहा कि अमिताभ बच्चन को एक बार विज्ञापन में शामिल करने पर आप कितनी रकम खर्च करते हैं। इसके लिए आप करोड़ों रूपए खर्च कर सकते हैं, लेकिन राज्य सरकार का बकाया कर देने के लिए आपके पास पैसा नहीं है। न्यायालय ने कहा कि ऎसी स्थिति में यदि राज्य सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो उसके पास और क्या उपाय है।

सीमेंट कंपनी ने 1 अरब 54 करोड़ रूपए के कर बकाये की वसूली के लिए भुगतान का तरीका बदलने का राज्य सरकार से आग्रह किया था, लेकिन सरकार ने इसे इनकार कर दिया। बाद में कंपनी ने राजस्थान उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन वहां से भी उसे राहत नहीं मिली थी। तत्पश्चात उसने शीर्ष अदालत का रूख किया था।

न्यायालय ने कहा कि यदि औद्योगिक कंपनियां सरकार को टैक्स नहीं देंगी तो सरकार कैसे चलेगी। औद्योगिक कंपनियों की जिम्मेदारी केवल रोजगार सृजन करना ही नहीं, बल्कि कर देकर सरकार चलाने में सहयोग करना भी है।

कोर्ट के इस रूख के बाद राजस्थान सरकार को उम्मीदर बंधी है कि उसे इतनी बड़ी बकाया रकम अब मिल सकती है। -  

बाड़मेर ३५ लाख की शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार

बाड़मेर ३५ लाख की शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार
पाटोदी. पुलिस की गिरफ्त में अवैध शराब से भरा ट्रेलर।
मेगा हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान बरामद की ट्रेलर में शराब, एक आरोपी फरार   बालोतरा



पचपदरा पुलिस ने शुक्रवार को फलौदी से रामजी की गोल जाने वाले मेगा हाइवे पर नेवाई सरहद में नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब से भरा ट्रेलर पकड़ा। ट्रेलर में भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए, वहीं एक शराब तस्कर फरार हो गया। पकड़ी गई हरियाणा निर्मित अवैध शराब की बाजार कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी जा रही है। उल्लेखनीय है कि पचपदरा पुलिस की एसएचओ महेश श्रीमाली के नेतृत्व में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है।

पचपदरा थानाधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि बाड़मेर एसपी हेमंत शर्मा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत मुखबिर से इत्तला मिलने पर नेवाई गांव सरहद में नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान वाहनों की तलाशी लेना शुरू किया। इस दरम्यान शेरगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रेलर नंबर पीबी 05 एल 9840 को रुकवाने की कोशिश की। ट्रेलर ड्राइवर ने नाकाबंदी से थोड़ा पहले ट्रेलर को रोका और भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने पीछा किया और दो तस्कर को गिरफ्तार किया, वहीं एक तस्कर भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए आरोपी पंजाब क हैं, उनमें ड्राइवर तरसीमसिंह पुत्र कुलदीपसिंह जट सिक्ख निवासी अमृतसर व कैप्टन सिंह पुत्र दिलीपसिंह जट सिक्ख निवासी पटाला को गिरफ्तार कर ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर पाटोदी चौकी ले जाकर खड़ा किया। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर में कुल 1555 कार्टन भरे थे, जिनकी बाजार कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्टन में इंपैफ्ट व्हिस्की, ड्राइजिन, रॉयल स्टेज व 5 हजार बीयर के कार्टन भरे थे।
सप्ताह में पुलिस की दूसरी कार्रवाई
इसी सप्ताह में पचपदरा पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब पकडऩे की सफलता हासिल की है। दोनों कार्रवाई पचपदरा एसएचओ महेश श्रीमाली के नेतृत्व में की गई है। जहां एक ओर शराब तस्कर पचपदरा थाने से लगने वाले विभिन्न मार्गों से भारी मात्रा में शराब गुजरात तस्करी के लिए लेकर जाने की फिराक में रहते हैं, वहीं दूसरी ओर सतर्क पुलिस उनके इरादों को पटखनी देने में कामयाब हो रही है।