शनिवार, 28 जून 2014

बाड़मेर मेल के जरिये नाइजीरियन ने ठगे दस लाख ,हुआ गिरफ्तार

बाड़मेर मेल के जरिये नाइजीरियन ने ठगे दस लाख ,हुआ गिरफ्तार 

कहते हैं ना लालच बुरी बला हैं, विदेष से आये एक फर्जी मेल में 9.4 मिलियन डालर के इनाम के झांसे में आये बाड़मेर के व्यक्ति साढ़े 10 लाख रुपये गवा दिए।

ग्रामीण इलाको में भोले भाले लोगो को विदेष से संचालित ठगो के गिरोह द्वारा मेन नेटवर्किंग के जरिये करके लाॅटरी इनाम आदि निकलने का झांसा देकर लाखो रुपये धोखाधड़ी के जरिये हड़पने में सक्रिय एक बहुत बड़े अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का राजस्थान की बाड़मेर पुलिस ने भंडाफोड़ किया हैं। बाड़मेर पुलिस हेमन्त शर्मा के निर्देषन में गठित स्पेषल टीम द्वारा कड़ी मेहनत व प्रयास से इस गिरोह के नाजिरिया के रहने वाले विदेषी नागरिक रेमंड एम्वू को शुक्रवार को जयपुर से पकड़ कर बाड़मेर लाया गया हैं। उसे बाड़मेर कोतवाली में दर्ज एक मामले में स्वरुप राम सुथार को 9.4 मिलियन डाॅलर का इनाम निकलने की बात कहकर करीब साढ़े 10 लाख रुपये बैंक अकाऊंट में धोखाधड़ी से जमा करवा दिये थे।

"पुलिसवालों ने नंगाकर एक दूसरे से सेक्स करने के लिए कहा" -



मुंबई। मुंबई पुलिस के एक ही थाने में तैनात दस पुलिसवालों के खिलाफ अपहरण, यौन शोषण और हिरासत में एक युवक की हत्या का आरोप लगा है। इन सभी पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। हालांकि,अभी तक किसी भी पुलिसवाले को गिरफ्तार नहीं किया गया है। अप्रेल में 25 वर्षीय एग्नेलो वालदरी नाम का युवक सेंट्रल मुंबई में वडाला रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइनों पर मृत पाया गया था। युवक को तीन दोस्तों के साथ एक चोरी के केस में तीन दिन पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने बुधवार देर रात पूरे पुलिसथाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
FIR Charges 10 Cops With Murder, Sexual Assault in mumbai
पुलिस ने उस वक्त दावा किया था कि वह जेल तोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। लेकिन उसके पिता और उसके साथ गिरफ्तार किए गए तीन दोस्तों का कहना है कि पुलिसवालों उसके मरते दम तक उसका यौन शोषण और अत्याचार किया। पुलिस ने शुरूआत में दावा किया था कि उनके पास वे सीसीटीवी फुटेज हैं जिसमें एग्नेलो जेल तोड़कर भाग रहा है। लेकिन जब उनसे वीडियो मांगा गया तो वे वीडियो नहीं दे पाए।

एग्नेलो के साथ गिरफ्तार किए गए युवकों का कहना है कि पुलिसवालों ने उन्हें नंगा कर कई घंटों तक पीटा और एक दूसरे के साथ सेक्स करने के दबाव बनाया। मुंबई हाईकोर्ट ने इस सप्ताह की शुरूआत में मामले को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था। पहले केस की जांच राज्य पुलिस कर रही थी। लेकिन एग्नेलो के साथ गिरफ्तार किए गए उसके दोस्तों और पिता ने पुलिस अधिकारियों के पक्षपाती होने की बात कही थी।