रविवार, 1 जून 2014

विधायक को निलंबित कर मुश्किल में फंसी कांग्रेस!



जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भंवरलाल शर्मा को कांग्रेस पार्टी से निलंबित करने के बाद पार्टी की परेशानी बढ़ गई है। कांग्रेस के राज्य में सिर्फ 21 विधायक हैं, शर्मा का निष्कासन करने के बाद अब उसके पास महज 20 विधायक रह गए हैं। ऎसे में 20 विधायकों के साथ नेता प्रतिपक्ष का दावा संकट में पड़ जाएगा।

Rajasthan congress in trouble , mla bhanwar Lal Sharma suspended from party 
निलंबित विधायक शर्मा ने कहा कि अब राजस्थान भी कांग्रेस के लिए तमिलनाडु जैसा हो जाएगा। राजस्थान विधानसभा में अब नेता प्रतिपक्ष भी नहीं रहेगा तथा आगामी चुनावों में कांग्रेस को इसका खामियाजा उठाना पडेगा। शर्मा ने कहा कि मैं आज कांग्रेस की गुलामी से आजाद हो गया हूं।

उल्लेखनीय है कि शर्मा ने शनिवार को कहा था कि राहुल गांधी चापलूसों से घिरे हैं। वे पार्टी उपाध्यक्ष पद के लायक नहीं हैं। 3-4 जोकरों की टीम कांग्रेस चला रही है। इन पैराशूटी नेताओं के पास कार्यकर्ताओं के लिए समय नहीं है। उन्होंने मीडिया में बयानबाजी कर कांग्रेस के राष्ट्रीय एवं राज्य के कई और नेताओं को भी कोसा था।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी पुत्र मोह में धृतराष्ट्र नहीं बनने की सलाह भी दी थी। इस बयानबाजी पर शनिवार को पार्टी ने शर्मा से स्पष्टीकरण मांगा था और एक दिन बाद रविवार को उनको निलंबित करने की कार्रवाई की गई।

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती: परीक्षा का पेपर आउट!

उदयपुर। रविवार को हुई राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा का पेपर लीक होते होते बच गया। पुलिस ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही आरोपी को दबोच लिया है।
rajasthan police constable exam paper out 
गिरफ्तार आरोपी उदयपुर के सेन्ट्रल जेल में प्रहरी के पद कार्यरत है। वहीं, बाड़मेर से खबर मिल रही है कि वहां वाट्स एप पर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है।

इन पर आरोपह ैकि पेपर बदलने के फिराक में लेकिन इससे पहले ही उनको दबोच लिया। पूरे मामले तह तक जाने के लिए पुलिस इसकी जांच करने में जुट गई है। हांलाकि प्रशासन की तरफ अभी तक ऎसा कोई बयान नहीं आया है।

सिरोही जिले में पुलिस ने दो मुन्नाभाई को नकल करते हुए पकड़ा है। एसपी राजीव प्रकाश मौके पहुंच कर मामले की जानकारी ली। पकड़े गए अभ्यार्थी एक तो भरतपुर और दूसरा जोधपुर का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जेल प्रहरी ने परीक्षार्थियों से दावा किया था कि वह परीक्षा से दो घंटे पहले उनको पेपर उपलब्ध करा देगा। मुखबिर की सूचना पर सूरतपोल पुलिस ने सजगता दिखाई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को जयपुर, बीकानेर और जालोर में नकल कराने वाले गिरोह का भण्डाफोड हुआ था।

पुलिस ने जयपुर में जालौर के एक परीक्षा केन्द्र के अध्यक्ष समेत तीन को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि अभ्यर्थियों से तीन लाख रूपए ऎंठ कर उन्हें परीक्षा में पास कराने का झांसा दिया जा रहा था।

बीकानेर में पुलिस ने गिरोह की कमान संभाले चाचा-भतीजे को गिरफ्तार किया था। - 

'पेयजल की पहली प्राथमिकता रहेगी' गजेन्द्रसिंह


'पेयजल की पहली प्राथमिकता रहेगी' गजेन्द्रसिंह




  पोकरण
जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेन्द्रसिंह शनिवार को पोकरण प्रवास के दौरान जोधपुर रोड स्थित निजी होटल में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पोकरण क्षेत्र में पेयजल की पहली प्राथमिकता रहेगी। केन्द्र व प्रदेश में विकास कार्यों का एजेंडा तैयार किया जा रहा है। विकास कार्यों का एजेंडा तैयार होते ही केन्द्र व प्रदेश में विकास कार्य जल्द ही शुरू किए जाएंगे। जिसमें पोकरण क्षेत्र में पेयजल की समस्या का तत्काल निस्तारण करवाया जाएगा। पूर्व सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं को तत्काल क्रियान्वयन कर उस योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में रह रहे लोगों को अलग बजट दिया जाएगा। जिससे सीमावर्ती क्षेत्र में रहे हैं लोगों को राहत पहुंचे। मैने भी 14 साल तक सीमाजन कल्याण समिति के सदस्य के रूप कार्य किया है, मुझे सब कुछ पता बताने की कोई जरूरत नहीं है। वसुंधरा सरकार ने साठ दिवसीय योजना को लागू कर प्रदेश में सफाई जैसी पहली प्राथमिकता दी तथा प्रदेश में महंगाई को देखते हुए सरकार द्वारा भी इस संबंध में जल्द से जल्द कदम उठाकर जनता को राहत पहुंचाई जाएगी। 

बाड़मेर दफनाए शव को बाहर निकाल किया पोस्टमार्टम



बाड़मेर दफनाए शव को बाहर निकाल किया पोस्टमार्टम



बाड़मेर सिवाना. क्षेत्र के कांखी गांव में मृत्यु के बाद दफनाए गए चार माह के मासूम का शव पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मृत्यु के चौथे दिन शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए बाहर निकाला।
थानाधिकारी सुमेरसिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक के पिता ईसाराम पुत्र टापराराम मेघवाल निवासी सायला की ओर से दर्ज करवाया गए मामले के तहत शनिवार को कांखी गांव में दफनाए गए चार माह के मासूम का शव तहसीलदार प्रकाशचंद्र अग्रवाल की उपस्थिति में बाहर निकाला गया। मौके पर मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दर्ज मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ईसाराम पुत्र टापराराम मेघवाल निवासी सायला ने मामला दर्ज करवाया था कि उनकी शादी दो साल पूर्व संूगीदेवी मेघवाल निवासी कांखी के साथ हुई थी। उनकी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया। जिसका नाम जगदीश था। गत 19 मई को पत्नी सूंगीदेवी व हजाराज सायला से पुत्र को कांखी ले गए थे। 28 मई को उसे समाचार मिले कि उसके पुत्र की मृत्यु हो गई है और शव को भी दफना दिया गया। इस पर शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।

बॉर्डर मुद्दों पर भारत-पाक अफसरों ने की मंत्रणा



मुनाबाव में मासिक बैठक आयोजित, सौहार्दपूर्ण माहौल पर की चर्चा
 

बॉर्डर मुद्दों पर भारत-पाक अफसरों ने की मंत्रणा




  बाड़मेर पाक रेंजर्स व बीएसएफ की शनिवार को मुनाबाव स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में बॉर्डर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। दोनों मुल्कों के अफसरों ने सरहद पर सौहार्दपूर्ण माहौल पर मंत्रणा करते हुए कई सुझाव भी दिए। भारत की अगुवाई कमाडेंट एम.एल. गर्ग व पाकिस्तान की तरफ से कमांडर मोहम्मद सिद्दीक ने की। इस मौके पर पाक रेंजर्स का स्वागत किया गया।
पाक रेंजर्स व बीएसएफ अधिकारियों की मासिक बैठक शनिवार को मुनाबाव कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई। जिसमें फ्लड लाइटें, पशुओं का आवागमन, सुरक्षा समेत तमाम मुद्दों पर सिलसिलेवार चर्चा की गई। पाक रेंजर्स ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सुझाव दिए। वहीं बीएसएफ अधिकारियों ने भी कई पहलुओं पर विचार विमर्श करते हुए अपनी बात रखी। दोनों मुल्क के अधिकारियों ने बॉर्डर पर सौहार्दपूर्ण माहौल पर मंत्रणा की। भारत की तरफ से बीएसएफ के कमांडेंट एम.एल. गर्ग के नेतृत्व में सैकंड कमाडेंट ए.के. तिवारी, डिप्टी कमांडेंट सुरेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट आर.एस. प्रसाद, एन.एल. चौधरी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मासिक बैठक एक बार भारत में तो दूसरी बार पाक क्षेत्र में आयोजित होती है, जिसमें दोनों देशों के अधिकारी बॉर्डर से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श करते हैं।