रविवार, 1 जून 2014

बाड़मेर दफनाए शव को बाहर निकाल किया पोस्टमार्टम



बाड़मेर दफनाए शव को बाहर निकाल किया पोस्टमार्टम



बाड़मेर सिवाना. क्षेत्र के कांखी गांव में मृत्यु के बाद दफनाए गए चार माह के मासूम का शव पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मृत्यु के चौथे दिन शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए बाहर निकाला।
थानाधिकारी सुमेरसिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक के पिता ईसाराम पुत्र टापराराम मेघवाल निवासी सायला की ओर से दर्ज करवाया गए मामले के तहत शनिवार को कांखी गांव में दफनाए गए चार माह के मासूम का शव तहसीलदार प्रकाशचंद्र अग्रवाल की उपस्थिति में बाहर निकाला गया। मौके पर मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दर्ज मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ईसाराम पुत्र टापराराम मेघवाल निवासी सायला ने मामला दर्ज करवाया था कि उनकी शादी दो साल पूर्व संूगीदेवी मेघवाल निवासी कांखी के साथ हुई थी। उनकी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया। जिसका नाम जगदीश था। गत 19 मई को पत्नी सूंगीदेवी व हजाराज सायला से पुत्र को कांखी ले गए थे। 28 मई को उसे समाचार मिले कि उसके पुत्र की मृत्यु हो गई है और शव को भी दफना दिया गया। इस पर शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।

बॉर्डर मुद्दों पर भारत-पाक अफसरों ने की मंत्रणा



मुनाबाव में मासिक बैठक आयोजित, सौहार्दपूर्ण माहौल पर की चर्चा
 

बॉर्डर मुद्दों पर भारत-पाक अफसरों ने की मंत्रणा




  बाड़मेर पाक रेंजर्स व बीएसएफ की शनिवार को मुनाबाव स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में बॉर्डर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। दोनों मुल्कों के अफसरों ने सरहद पर सौहार्दपूर्ण माहौल पर मंत्रणा करते हुए कई सुझाव भी दिए। भारत की अगुवाई कमाडेंट एम.एल. गर्ग व पाकिस्तान की तरफ से कमांडर मोहम्मद सिद्दीक ने की। इस मौके पर पाक रेंजर्स का स्वागत किया गया।
पाक रेंजर्स व बीएसएफ अधिकारियों की मासिक बैठक शनिवार को मुनाबाव कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई। जिसमें फ्लड लाइटें, पशुओं का आवागमन, सुरक्षा समेत तमाम मुद्दों पर सिलसिलेवार चर्चा की गई। पाक रेंजर्स ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सुझाव दिए। वहीं बीएसएफ अधिकारियों ने भी कई पहलुओं पर विचार विमर्श करते हुए अपनी बात रखी। दोनों मुल्क के अधिकारियों ने बॉर्डर पर सौहार्दपूर्ण माहौल पर मंत्रणा की। भारत की तरफ से बीएसएफ के कमांडेंट एम.एल. गर्ग के नेतृत्व में सैकंड कमाडेंट ए.के. तिवारी, डिप्टी कमांडेंट सुरेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट आर.एस. प्रसाद, एन.एल. चौधरी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मासिक बैठक एक बार भारत में तो दूसरी बार पाक क्षेत्र में आयोजित होती है, जिसमें दोनों देशों के अधिकारी बॉर्डर से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श करते हैं।