बुधवार, 28 मई 2014

बाड़मेर महिला ने तीन बच्चो सहित आत्महत्या की

बाड़मेर महिला ने तीन बच्चो सहित  आत्महत्या की

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के पचपदरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहलाने वाले घटनाक्रम में  एक विवाहित ने अपनी तीन मासूम बच्चियों को साथ लेकर टांके में कूद आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रानुसार पचपदरा के रेवड़ा जेतमाल गांव में रबारी जाती की एक विवाहित ने बुधवार दोपहर को अपनी तीन मासूम बच्चियों को साथ लेकर पानी से भरे टांके में कूद गयी। जिससे चारो की दर्दनाक मौत हो गयी।  जानकारी मिलने पर पुलिस दल मौके  पहुँच जायजा ले।  शवो को टांके से बहार निकला गया हैं। उन्होंने बताया की आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं। घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया।

दंपती पर पत्थरों से हमला, महिला की मौत



जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले के फागी थाना इलाके में कुछ बदमाशों ने मंगलवार देर रात दंपती पर हमला कर दिया। बदमाशों ने पति-पत्नी पर पत्थरों से वार किए, इससे महिला की मौत हो गई। जबकि पुरूश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दंपती बाइक से अपने घर लौट रहे थे।

Goons attack on Married couple, wife killedपुलिस के अनुसार फागी थाना क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुरा निवासी राजू कुमार अपनी पत्नी ममता के साथ बाइक पर सवार होकर रेनवाल स्थित अपने ससुराल से घर लौट रहा था। रात करीब साढ़े नौ बजे गांव से करीब दो किलोमीटर पहले राजू ने बाइक रोकी और अपनी पत्नी ममता के साथ समीपवर्ती खेत में पहुंचा। यहां घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने दंपती से जमकर मारपीट करते हुए पत्थर मारना शुरू कर दिया।

घटना में ममता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस दौरान राजू ने फोन के जरिए घटनाक्रम की जानकारी अपने पिता को दी। पिता की ओर से पुलिस को जानकारी देते हुए घटना स्थल पर बुला लिया। यहां पुलिस ने ममता को मृत पाया व राजू को गंभीर घायलावस्था में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

परिचित पर शक की सुई
दंपती पर हमले के मामले में आरोपियों के परिचित होने की आशंका जताई है। पुलिस ने बताया कि जिस तरह वारदात को अंजाम दिया गया है, इसमें किसी परिचि